समाचार पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें

23 मार्च 2024

Image
➡लखनऊ- सूत्रों के हवाले से खबर,एक दर्जन सीटों पर चुनाव लड़ेगी अपना दल (K),सपा से गठबंधन टूटने के बाद लिया बड़ा फैसला,11 बजे प्रेसवार्ता में पल्लवी पटेल कर सकती हैं घोषणा,अभी तक अपना दल (K) ने 3 सीटों पर प्रत्याशी उतारे,प्रतापगढ़, बांदा, भदोही, प्रयागराज में प्रत्याशी उतार सकती हैं,वाराणसी, चंदौली, राबर्ट्सगंज में प्रत्याशी दे सकती है पार्टी. ➡लखनऊ- भाजपा लगभग 300 रैलियां और सभाएं करेगी,भाजपा चुनाव संचालन समिति में तय हुई जिम्मेदारी,स्वतंत्रदेव सिंह को मिली रैलियों की जिम्मेदारी,जितिन प्रसाद अन्य व्यवस्थाओं पर रखेंगे नजर,मंत्री जेपीएस राठौर बाकी चुनाव प्रबंधन देखेंगे,पीएम मोदी, सीएम योगी की रैली हर क्षेत्र में होगी. ➡ग़ाज़ियाबाद- शातिर चेन स्नेचर मुठभेड़ में हुआ घायल,साहिबाबाद इलाके में महिला से की थी चेन स्नेचिंग,गिरफ्तारी के बाद भागने की कोशिश की थी,असलहा बरामदगी के दौरान भागने की कोशिश की थी,पुलिस की जवाबी कार्रवाई में लगी गोली,साहिबाबाद थाना क्षेत्र में हुई मुठभेड़. ➡ग्रेटर नोएडा- एल्विश यादव के मामले में आज सुनवाई होगी,एल्विश की जमानत याचिका पर आज सुनवाई,NDPS कोर्ट में जमानत याचिका पर आ

13 जनवरी 2021

➡दिल्ली - SC के फैसले के बाद किसान संगठनों का बयान, SC की कमेटी हमें मंजूर नहीं-किसान संगठन,हम कमेटी के सामने पेश नहीं होंगे-किसान, कमेटी में सरकार के ही लोग हैं- किसान, 'सरकार हमारी मांगे ठंडे बस्ते में डालना चाहती', 26 जनवरी को शांतिपूर्ण प्रदर्शन करेंगे -किसान, 26 जनवरी को प्रदर्शन करेंगे- किसान संगठन, 26 जनवरी को ऐतिहासिक कार्यक्रम होगा-किसान, 'प्रदर्शन की रूपरेखा 15 जनवरी को तैयार करेंगे'

लालकिले पर जाने की कोई योजना नहीं-किसान, संसद के घेराव की कोई योजना नहीं-किसान, हमारा आंदोलन शांतिपूर्ण चलेगा- किसान, हमारी लड़ाई सरकार से है- किसान संगठन, हमारे खिलाफ भ्रम फैलाया जा रहा- किसान.


➡दिल्ली- कांग्रेस सांसद डॉ एल हनुमन्थैया का बयान- 'कमेटी की बात सरकार ने पहली बैठक में कही थी, इतना समय क्यों लगाया गया है- हनुमन्थैया, किसानों की जान चली गई- एल हनुमन्थैया, जो बात सरकार कह रही थी वही SC ने कहा, हमारी आज क़ानून रद्द करने की मां- हनुमन्थैया, सभी की सहमति से नया क़ानून बनाया जाना चाहिए।      

 

➡दिल्ली- कोरोना वैक्सीन की पहली खेप दिल्ली पहुंची, राजीव गांधी सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल पहुंची, कोरोना वैक्सीन की पहली खेप दिल्ली पहुंची, कोरोना वैक्सीन का तालियों से स्वागत किया , 16 जनवरी से वैक्सीनेशन का अभियान शूरू होगा।    


➡दिल्ली - अमित शाह से मिलने पहुंचे खट्टर, सीएम खट्टर, दुष्यंत चौटाला पहुंचे, गृह मंत्री अमित शाह से मिलने पहुंचे.


➡दिल्ली - मुंबई में कल संयुक्त किसान मोर्चा की प्रेस वार्ता, भाकियू प्रवक्ता राकेश टिकैत करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस, कल दोपहर एक बजे मुंबई में करेंगे प्रेस वार्ता, जन जागरण अभियान के तहत होगी प्रेस वार्ता.


➡दिल्ली- ब्राजील को कोरोना वैक्सीन सप्लाई करने के लिए भारत बायोटेक ने Precisa Medicamentos  के साथ करार किया.


➡लखनऊ - स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह का बयान, वैक्सीन की पहली खेप मिली है, 1.60 हजार डोज वैक्सीन हमें मिली, हमें 11 लाख के करीब वैक्सीन मिलेगी, पूरे प्रदेश में 16 जनवरी से होगा वैक्सीनेशन, 18 मंडलो के लिए स्टेट सेंटर है, पहले 9 लाख हेल्थ वर्कर को दी जाएगी वैक्सीन, वैक्सीनेशन के लिए 3 कमरे बनाए गए हैं, एक वेटिंग, वैक्सीन और ऑब्जर्वेशन रूम है, वैक्सीन देने के बाद 30 मिनट वेट करना होगा, 

जहां तमाम व्यवस्थाएं रहेगी, ऑक्सीजेंन सिलेंडर,ब्लेड प्रेशर की मशीन रहेंगी, 24 घण्टे में कोई रिएक्शन होता है तो उसे देखेंगे.


➡लखनऊ- भाकियू नेता राकेश टिकैत का ट्वीट, SC की बनाई गई कमेटी पर ट्वीट, देश का किसान इस फैसले से निराश है-टिकैत, कमेटी के सभी सदस्य कानून समर्थक रहे हैं-टिकैत, ये सदस्य खुली बाजार व्यवस्था के समर्थक रहे हैं', इन कानूनों को लाए जाने की सिफारिश भी की थी, अशोक गुलाटी की अध्यक्षता में कमेटी थी- टिकैत।   


➡लखनऊ - ठाकुरगंज में युवक की हत्या का मामला, हत्या का मुख्य आरोपी गिरफ़्तार किया, हत्या का मुख्य आरोपी शुभम यादव अरेस्ट, ठाकुरगंज के रिंग रोड पर हुई थी हत्या.


➡लखनऊ- लखनऊ एयरपोर्ट से कोरोना वैक्सीन रवाना, कंटेनर में लोड कर वैक्सीन को रवाना किया, स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप ने दिखाई झंडी, वैक्सीन से लोड कन्टेनर को किया रवाना, पुणे से लखनऊ पहुंची है कोरोना वैक्सीन।  


➡लखनऊ- गाजीपुर मुर्गा मंडी में अवैध कटान पर रोक की मांग, पक्षियों की अवैध तरीके से कटाई पर प्रतिबंध की मांग, सुनवाई में एग्रीकल्चर बोर्ड ने दिल्ली HC में कहा कि, फिलहाल गाजीपुर मंडी बंद है- एग्रीकल्चर बोर्ड, HC में मामले पर 19 जनवरी को सुनवाई होगी, HC में गौरी मौलोखि ने याचिका दाखिल की।   

 

➡लखनऊ- पीस पार्टी के यूपी प्रभारी इरफान की प्रेस वार्ता, AAP नेता रहे एमएफ अंसारी पीस पार्टी में शामिल, मोहम्मद इस्लाम को पूर्वांचल अध्यक्ष का बनाया, मोहम्मद गौस खान सीमांचल का अध्यक्ष बने, पीस पार्टी 2022 की तैयारी शुरू कर चुकी- इरफान, पीस पार्टी 2022 में चुनाव लड़ेगी और जीतेगी।


➡लखनऊ- सपाइयों ने मनाई स्वामी विवेकानंद की जयंती, सपा युवजन सभा ने मनाई विवेकानंद जयंती, अखिलेश यादव के आह्वान पर संगोष्ठि की, युवा घेरा कार्यक्रम के तहत संगोष्ठी की गई।       


➡शाहजहांपुर- रेप पीड़िता बच्ची की हालत बिगड़ी, बच्ची को बिना इलाज के घर भेजने से नाराज, विधायक रोशन लाल वर्मा ने किया हंगामा, रेप के बाद गला दबाकर हत्या की कोशिश हुई थी, मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंचे बीजेपी विधायक, विधायक ने डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई की मांग, थाना निगोही छेत्र का था मामला।


➡फतेहपुर- महिला शिक्षिक ने लगाए गंभीर आरोप, खंड शिक्षा अधिकारी पर लगाए गंभीर आरोप, लीव देने के लिए अकेले में आने की कही बात, अधिकारी पर जातिवाद का भी लगाया आरोप, शिक्षकों ने कार्यालय में किया हंगामा।     


➡बुलंदशहर- नाबालिग लड़की के साथ दबंग युवकों ने किया रेप, लड़की को घर से अगवा कर घेर में की दरिंदगी, नाबालिग लड़की को जान से मारने की धमकी, मेडिकल के लिए जिला अस्पताल बुलंदशहर भेजा, बुलंदशहर के रामघाट थाना क्षेत्र की घटना। 


➡बदायूं - पुलिसकर्मी की गुंडई का वीडियो वायरल, घूस ना देने पर पुलिसकर्मी ने युवक को पिटाई, युवक को घसीट कर पुलिस चौकी ले जा रहे, हाथ जोड़कर पैर पकड़ गिडगिड़ाता रहा युवक, वजीरगंज की बगरैन पुलिस चौकी का मामला।


➡अमरोहा- गन पॉइंट पर बंधक बनाकर लाखों की लूट, बदमाशों ने लाखों रुपए की लूट को दिया अंजाम, नगदी सहित लाखों रुपए,जेवर लूट ले गए बदमाश, लूट के बाद चाय बनाकर पीकर घर से गए बदमाश, मंडी धनोरा इलाके के शेरपुर गांव का मामला। 


➡हरदोई- ओवैसी,ओमप्रकाश गठबंधन से BJP को नुकसान नहीं, हरदोई में सलोन से भाजपा विधायक का बयान, सब अपनी विचारधारा पर राजनीति करते हैं, आप पार्टी यूपी की बात दिल्ली में नहीं करती, स्याही छिड़कने के अलावा जेल जा सकते हैं, जिला भाजपा कार्यालय पर प्रेस वार्ता में बोले।     

 

➡शाहजहांपुर- ट्रैक्टर-ट्राली ने बाइक को टक्कर मारी, बाइक सवार महिला और बच्ची की मौत,  महिला का पति गंभीर रूप से घायल,  अंतिम संस्कार से वापस लौट रहे थे दंपति, थाना खुटार के बंडा रोड की घटना।      

➡चित्रकूट- ओवैसी और अखिलेश के दौरे पर मंत्री का हमला, कैबिनेट मंत्री नन्दगोपाल गुप्ता नंदी का हमला,  जनता इनको नकार चुकी है- नंदी, ये लोगों को बांटने का काम करते हैं-नंदी।          


➡हमीरपुर- जिले में कौवों की मौत से मचा हड़कंप, वर्ड फ्लू के चलते हो सकती है मौत, सुमेरपुर और राठ इलाके में कौवो की मौत, सर्दी के चलते हुई मौत- विभाग के अधिकारी, मृत पाए कौवो को दफनाया गया।     


➡उन्नाव - शार्ट सर्किट से जाइलो कार में लगी आग, ड्राइवर और सवारी ने कूदकर बचाई जान, लखनऊ से उन्नाव वापस लौटते समय लगी आग, आग लगने की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस, चलती कार में आग लगने से लगा लंबा जाम, अजगैन के कानपुर लखनऊ हाईवे का मामला.


➡अमेठी - विद्युत विभाग का 126 करोड़ का बिल बकाया, बकाएदारों की सूची में शामिल हैं सरकारी विभाग, विद्युत विभाग नें बड़े बकाएदारों को बिल जमा कराने के लिए भेजा नोटिस, सूची में शामिल तिलोई सीएचसी का 84 लाख, तिलोई तहसील का 76,बीईओ आफिस का 44 लाख, थाना फायर, ब्लाक, का 80 लाख रूपये बिल बकाया, मोहनगंज विद्युत उपकेंद्र इलाके का मामला .


➡नोएडा - मेट्रो स्टेशन के पास मिली युवक की लाश, शव पर धारदार हथियार के निशान, हत्या कर शव को फेके जाने की आशंका, शव मिलने से पूरे इलाके में दहशत का माहौल, सेक्टर 39 थाना क्षेत्र बोटेनिकल गार्डेन की घटना.


➡कानपुर - अखिलेश यादव का कानपुर कार्यक्रम रद्द, खराब मौसम के चलते कार्यक्रम रद्द हुआ, हेलीकॉप्टर लैंडिंग कराने में जताई असमर्थता, एयरपोर्ट अथॉरिटी ने लैंडिंग में जताई असमर्थता, धुंध के चलते लैंडिंग कराने में जताई असमर्थता, सपा विधायक अमिता बाजपेयी ने दी जानकारी.


➡चंदौली - SC के फैसले पर सपा नेता धर्मेंद्र यादव का बयान, सर्वोच्च न्यायालय को धन्यवाद, मजबूर होकर सर्वोच्च न्यायालय ने फैसला सुनाया, सरकार को इस तरह की जिद नहीं करनी चाहिए,  जिससे पूरे देश के किसान परेशान हों, भीषण ठंड में भी किसान दिल्ली बॉर्डर पर है, किसानों, नौजवानों,बेरोजगारी, मजदूरों की चिंता करिए.


➡अमेठी - बच्चों के विवाद में जमकर हुई मारपीट, दोनों पक्षों में जमकर हुई मारपीट, दोनों पक्षों की मारपीट में 5 घायल, घायलों को ईलाज के लिए भेजा, जामो के पूरे निधि गांव का मामला.


➡अमेठी - खूनी संघर्ष में युवक की हत्या का मामला, घटना को अंजाम देने वाले 4 आरोपी गिरफ्तार, मुसाफिरखाना पुलिस ने सभी को किया गिरफ्तार, अवैध तंमचा, लाइसेंसी बंदूक, धारदार हथियार बरामद, सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल, मुसाफिरखाना के नारा अढ़नपुर में हुई थी मारपीट.


➡जौनपुर - सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव का बयान, कृषि कानून पर SC के फैसले का स्वागत, सरकार को कोर्ट,किसान की बात माननी चाहिए, काले कानून को वापस लेना चाहिए, हम सभी धर्मों को साथ लेकर चलने वाले, सबको साथ लेकर चलने वाले हिंदू हैं, गरीबों को फ्री में वैक्सीन मिलनी चाहिए, जनता ने BJP को हटाने का मन बनाया- अखिलेश.


➡गोंडा - पुलिस कर्मी ने महिला सिपाही से रेप किया, महिला पुलिसकर्मी को बनाया हवस का शिकार, कमरा दिखाने के बहाने महिला सिपाही से रेप, पुलिस लाइन में तैनात है 18 बैच का सिपाही, पुलिस अधीक्षक से लगाई इंसाफ की गुहार, पीड़िता की शिकायत पर अब तक नहीं FIR, पीड़िता ने आईजीआरएस पर भी की शिकायत, एसपी ने पूरे मामले की जांच के लिए आदेश.


➡महराजगंज - 5 साइबर अपराधियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के नाम पर ठगी, अवैध मोबाइल, सिम,आधार कार्ड, और बाइक बरामद, साइबर सेल और पनियरा पुलिस को मिली सफलता.


➡बांदा - 4 माह की अविकसित बच्ची का शव मिला, नाले में बच्ची का शव मिलने से सनसनी, जिला महिला अस्पताल के बाहर मिला शव, नगर के जिला महिला हॉस्पिटल का मामला.


➡ललितपुर - अवैध खाद्य पदार्थ की फैक्ट्रियां धड़ल्ले से चल रहीं, तेल साबुन,तंबाकूगुटखा की अवैध फैक्ट्रियां, यूपी से मध्यप्रदेश भेजा जा रहा माल, स्थानीय पुलिस और प्रशासन जानकर भी मौन, चौकी तेरईफाटक क्षेत्र में चल रहीं अवैध फैक्ट्रियां.


➡हरदोई - इनामिया अपराधी के साथ 5 चोर गिरफ्तार, चोरों के पास से लाखों का माल हुआ बरामद, कोतवाली पुलिस ने 25 हजार ईनामी को पकड़ा, 5 साथी चोरों को भी पुलिस ने किया गिरफ्तार, चोरी का करीब 5 लाख का माल बरामद किया.


➡गाजियाबाद - मुरादनगर के श्मशानघाट कांड से जुड़ी खबर, एसआईटी टीम ने एक अलग FIR दर्ज कराई, SIT ने एक अलग FIR लखनऊ में दर्ज कराई, पूरे मामले की सुनवाई लखनऊ कोर्ट में होगी, मुरादनगर पालिका ईओ के वकील ने दी जानकारी.


➡हाथरस - मुखबिर सूचना पर 10 किलो अवैध गांजा बरामद, सादाबाद पुलिस ने 2 गांजा तस्करों को भी पकड़ा, 10 किलो गांजे के कीमत 1 लाख 50 हजार रुपये, तस्करी करने वाले तस्करों के खिलाफ की कार्रवाई.


➡कानपुर - पति ने पत्नी को चाकू मारकर किया घायल, घायल करने के बाद पति ने काटी हाथ की नस, पुलिस ने दंपति को जिला अस्पताल में कराया भर्ती, गोविंदनगर थानाक्षेत्र के दबौली गांव की घटना.


➡कानपुर देहात - संदिग्ध हालत में फांसी पर लटका मिला किसान का शव, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, थाना रुरा क्षेत्र गांव गहलो के पास मिला शव, पत्नी ने भी कुएं में कूदकर जान देने का किया प्रयास, मृतक के बेटे ने ग्राम प्रधान पर लगाया आरोप, जमीनी रंजिश के चलते दबंग प्रधान ने धमकाया था, डेरापुर के मझगांव का रहने वाला था मृतक किसान.


➡वाराणसी - महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में मारपीट, एक छात्र को मनबढ़ छात्रों ने जमकर पीटा, छेड़खानी का विरोध करने पर छात्रों ने पीटा, पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, सिगरा के महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ का मामला.


➡जालौन - जहरीली शराब को लेकर आबकारी विभाग का छापा, अवैध शराब के ठिकानों पर पुलिस ने की छापेमारी, 5 हजार लीटर,800 लीटर कच्ची को किया बरामद, ऐट थाना के कबूतरा डेरा का मामला.


➡सहारनपुर - वन विभाग की टीम ने गुलदार को पकड़ा, टीम ने गांव बुड्ढाखेड़ा से गुलदार को पकड़ा, 10 दिनों से गुलदार ने मचा रखा था आतंक, फतेहपुर क्षेत्र के गांव बुड्ढाखेड़ा पुंडीर का मामला.

Comments

संवाददाता / ब्यूरो चीफ भर्ती प्रक्रिया साक्षात्कार हेतु आवेदन 👉 https://bit.ly/35fVFRt

28 जून 2022

01 अगस्त 2022

08 जून 2022

21 जून 2022

15 जून 2022

06 अगस्त 2022

17 जून 2022

27 जुलाई 2022

03 जून 2022

समाजशास्त्र विभाग ने किया श्रमिक दिवस का आयोजन