समाचार पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें
07 जनवरी 2021
- Get link
- X
- Other Apps
👉लखनऊ : पंचायत चुनाव से पहले मोदी सरकार की UP को बड़ी सौगात, चमकेंगी ग्रामीण सड़कें ।
उत्तर प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारियां जोरों पर हैं. इस बीच एक बड़ी खबर सामने आई है. प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत उत्तर प्रदेश की ग्रामीण सड़कों को मजबूत करने के लिए मोदी सरकार द्वारा करीब 6353 किलोमीटर की सड़कों को बनाने की स्वीकृति प्रदान की गई है. केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय द्वारा उत्तर प्रदेश के लिए वित्तीय वर्ष 2020-21 के लिए प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना-3, बैच-1 के तहत 4225.27 करोड़ रुपये की लागत से 6352.97 किमी लम्बाई की सड़कों का कार्य स्वीकृत किया गया है. इसके जरिये ग्रामीण क्षेत्रों के 906 मार्गों के साथ 5 पुल को भी अपग्रेड किया जाएगा ।
अपर मुख्य सचिव (ग्रामीण विकास) मनोज कुमार सिंह ने बताया कि इस बजट में से 2534.81 करोड़ रुपये की धनराशि केन्द्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय प्रदान करेगा, जबकि 1690.46 करोड़ रुपये राज्य सरकार की ओर से दी जाएगी. PMGSY-3 के अन्तर्गत ग्रामीण सड़कों को अपग्रेड करते हुए 3.75 मीटर और 5.50 मीटर तक चौड़ा किया जाएगा. साथ ही 2430.12 किमी लम्बाई की 300 सड़कें नई तकनीक से बनेंगी. इस तकनीक से मार्ग पर मौजूद सामग्री के साथ सीमेंट का प्रयोग कर मार्ग का निर्माण होगा. इस पर करीब 3063.12 करोड़ का खर्च आएगा ।
■एफडीआर तकनीक से बनेगी सड़क
एफडीआर तकनीक से बनने वाली सड़कें मजबूत होने के चलते उनकी उम्र भी बढ़ जाती है. इस नई तकनीक में सड़क में पहले से प्रयुक्त गिट्टी आदि को फिर से प्रयोग में लाया जाता है. जिससे लागत कम हो जाने के साथ समय की बचत होती है ।
■फरवरी से शुरू हो जाएगा निर्माण कार्य
ACS मनोज सिंह आगे बताते हैं कि उत्तर प्रदेश ग्रामीण सड़क विकास अभिकरण द्वारा सड़कों को बनाने की तैयारी पूरी की जा चुकी है. जल्द ही इन सड़कों की निविदा प्रक्रिया प्रारम्भ कर फरवरी से निर्माण कार्य भी शुरू करा दिया जाएगा. बीते दिनों जिला पंचायत तथा सांसदों की सहमति के बाद जिन सड़कों के निर्माण के संस्तुति केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय को भेजी गई थी, उस पर भारत सरकार द्वारा सहर्ष स्वीकृति प्रदान कर दी गई है. इस परियोजना की स्वीकृति प्रदेश के लिए एक बड़ी उपलब्धि है. इससे UP की ग्रामीण सड़कों का नेटवर्क काफी मजबूत हो जाएगा और दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों में आवागमन की सुविधा में बढ़ोत्तरी होगी ।
■सड़क चयन में कॉलेज, मंडी, अस्पताल को विशेष वरीयता
PMGSY-3 के अन्तर्गत सड़कों के चयन के लिए जनसुविधाओं पर अंक निर्धारित किये गये थे, उसी आधार पर ऑनलाइन सड़कों का चयन हुआ है. सड़कों के चयन में कृषि मंडी, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, प्राथमिक विद्यालय तथा बालिका इंटर कॉलेज को विशेष वरीयता दी गई है. ACS मनोज सिंह के मुताबिक PMGSY-1 (2000-2013) के अन्तर्गत प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में 49315.91 किमी की सड़क 12946.24 करोड़ की लागत से तथा PMGSY-2 (2014-2019) के अन्तर्गत 7508.67 किमी का कार्य 3952.85 करोड़ की लागत से पूरा हुआ था ।
➡लखनऊ- राजधानी लखनऊ में ताबड़तोड़ फायरिंग, पूर्व ब्लॉक प्रमुख अजीत सिंह की हत्या, मऊ का पूर्व ब्लॉक प्रमुख था अजीत सिंह, कठौता में 25-30 राउंड फायरिंग-डीके ठाकुर, फायरिंग में मोहर सिंह घायल- डीके ठाकुर, अजीत सिंह पर 12 से अधिक केस-डीके ठाकुर, बीच चौराहे पर दौड़ा कर मारी गई गोली, कठौता चौराहे पर पूरी सड़क पर खून बिखरा, लखनऊ के विभूतिखंड इलाके में फायरिंग।
➡लखनऊ- 24 घंटे में यूपी में 742 नए कोरोना मरीज, 24 घंटे में कोरोना से 9 मरीजों की हुई मौत, यूपी में कोरोना मरीजों की संख्या 590339, यूपी में कोरोना से अबतक 8441 मौतें हुई, लखनऊ में 118, वाराणसी में 55 नए केस, प्रयागराज में 50, गाजियाबाद में 30 मरीज, गोरखपुर में 31,बरेली में 30 कोरोना मरीज।
➡लखनऊ- राजधानी लखनऊ में ताबड़तोड़ फायरिंग, अजीत सिंह की गोली मारकर की हत्या, फायरिंग में एक की हत्या, एक घायल, बीच चौराहे पर दौड़ा कर मारी गई गोली, कठौता चौराहे पर पूरी सड़क पर खून बिखरा, ताबड़तोड़ फायरिंग से इलाके में हड़कंप, लखनऊ के विभूतिखंड इलाके में फायरिंग, विभूतिखंड के कठौता चौराहे पर फायरिंग।
➡लखनऊ- राज्यपाल आनंदीबेन पटेल का 3 दिवसीय दौरा, 3 दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचीं राज्यपाल, वाराणसी के केंद्रीय कारागार निरीक्षण किया, शहीद चंद्रशेखर की प्रतिमा पर श्रद्धासुमन अर्पित, जेल में बनी गौशाला का भी किया निरीक्ष , राज्यपाल ने गायों को केला और गुड़ खिलाया
➡लखनऊ- पूर्व IAS सूर्यप्रताप सिंह को पुलिस ने रोका, बदायूं जा रहे थे पूर्व IAS सूर्य प्रताप सिंह, बदायूं में पीड़ित परिवार से मिलने जा रहे थे, रोजा थाना क्षेत्र में रोके गए सूर्य प्रताप सिंह, पूर्व IAS को गेस्टहाउस ले जा रही पुलिस।
➡लखनऊ- 15 चिकित्सा शिक्षकों की सेवाएं समाप्त, लंबे समय से अनुपस्थित चल रहे थे सभी, आगरा, कन्नौज, गोरखपुर, कानपुर में थे तैनात, लम्बे समय से मेडिकल कॉलेज से गायब थे।
➡लखनऊ- 11 जनवरी को कोरोना वैक्सीन का ड्राई रन, प्रदेश के सभी जिलों में चलेगा पूर्वाभ्यास, वैक्सीन का ये ड्राइ रन फ़ाइनल होगा, जिसके बाद कोरोना टीकाकरण का इंतजार।
➡लखनऊ- कृषि कानून को लेकर राजधानी में होर्डिंग, आरएलडी ने राजधानी में लगवाए होर्डिंग, होर्डिंग में प्रवक्ता रोहित अग्रवाल की तस्वीर, होर्डिंग में लिखा कृषि कानून को वापस लो।
➡लखनऊ- DCP मुख्यालय ने जारी की ट्रांसफर लिस्ट, 30 दारोगा की ट्रांसफर लिस्ट हुई जारी , कई दारोगा के कार्यक्षेत्र में हुआ बदलाव।
➡लखनऊ- राजभवन में कंबल, फल-सब्जी का वितरण, गवर्नर आनंदीबेन पटेल ने वितरण किया, दैनिक,आउटसोर्सिंग कर्मियों को किया वितरण
➡लखनऊ- पीएम स्वनिधि योजना की समीक्षा बैठक, मुख्य सचिव की अध्यक्षता में हुई बैठक, ऋण वितरण में प्रदेश प्रथम स्थान पर, प्रदेश के 6 शहरों में लगेगा विशेष कैंप, विशेष कैम्प लगाकर होगा ऋण वितरण, बैंक,नगर निकाय नामित करेंगे नोडल अधिकारी।
➡लखनऊ- साइबर अपराधियों की रडार पर पुलिस कर्मी, पुलिस कर्मियों का फेसबुक एकाउंट कर रहे हैंक, वजीरगंज के दारोगा पीएन सिंह का एकाउंट हैक, फ्रेंड लिस्ट में मैसेज भेजकर मांग रहे रकम, जानकारी होने पर दारोगा पीएन सिंह के उड़े होश, शिकायत पर साइबर सेल पड़ताल में जुटी।
➡वाराणसी- काशी विद्यापीठ में लोकार्पण समारोह कार्यक्रम, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने किया संबोधित, गांव के विकास से देश का विकास होगा-गवर्नर, 'गांवों में किसानों को नई तकनीकी सिखाई जाए', 'कृषि व पशुपालन सबसे ज्यादा रोजगार देती है', राज्यपाल ने ऑर्गेनिक खेती पर जोर दिया।
➡कानपुर - 4 मंजिला अपार्टमेंट में लगी भीषण आग, हादसे में 1 की दर्दनाक मौक, कई लोग झुलसे, अपार्टमेंट के तीसरे फ्लोर में भीषण आग, विकराल आग से इलाके में दहशत का माहौल, घायलों को जिला अस्पताल भेजा गया, दमकल विभाग ने पाया आग पर काबू, गोविंदनगर क्षेत्र सी-ब्लॉक का मामला
➡मुरादाबाद- घर में घुसकर युवती से दुष्कर्म की वारदात, विरोध करने पर युवती को छत से नीचे फेंका, आरोपी ने युवती को 2 मंजिला छत से फेंका, घायल युवती जिला अस्पताल रेफर की गई, परिजनों ने आरोपी के खिलाफ थाने में तहरीर दी, पुलिस ने एक आरोपी अरविंद को अरेस्ट किया, मुरादाबाद के डिलारी थाना क्षेत्र का मामला।
➡प्रयागराज- लॉकडाउन में बड़े सभी अंतरिम आदेश हुए खत्म, हाईकोर्ट ने जनहित याचिका की निस्तारित, प्रदेश की अदालतो में कामकाज शुरू हो चुका-कोर्ट, जस्टिस एम एन भंडारी ने दिया आदेश, जस्टिस आर.आर अग्रवाल की खंडपीठ ने दिया आदेश।
➡ग्रेटर नोएडा- युवक की गोली मारकर हत्या से हड़कंप, जंगल में मिला युवक का गोली लगा शव, पैसे के लेनेदेन में युवक की गई हत्या, फोन आने के बाद घर से निकला था, ईकोटेक वन के चुहड़पुर अंडर के पास की घटना
➡कानपुर- घर के तीसरे माले में लगी भीषण आग, आग लगने से पूरे घर में मचा हड़कंप, चौथे माले में महिला के फंसे होने की सूचना, लोगों ने फायर ब्रिगेड को दी आग की सूचना, गोविंदनगर थाने के सी ब्लॉक की घटना
➡प्रतापगढ़- शहीद जवान का पार्थिव शरीर पहुंचा बेल्हा, पूर्व राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी ने श्रद्धांजलि दी, हजारों की संख्या में पहुंचकर लोगों ने दी श्रद्धांजलि, कल राजकीय सम्मान के साथ होगा अंतिम संस्कार, असम में बॉर्डर पर हार्ट अटैक से हुई थी मौत।
➡कन्नौज- तेज रफ्तार रोडवेज ने बाइक सवार को रौंदा, रोडवेज की टक्कर से बाइक सवार की मौत, सदर कोतवाली के नवीन मंडी समिति का मामला।
➡मुरादाबाद- सब इंस्पेक्टर आदेश कुमार निलंबित, महिला की शिकायत पर कार्रवाई, पीड़िता से 15 हजार की रिश्वत मांगी थी, नागफनी क्षेत्र की चौकी दांग तैनात है प्रभारी।
➡कानपुर देहात - कानपुर जोन के एडीजी जे.एन सिंह पहुंचे कानपुर देहात, पुलिस लाइन माती सभागार में की बैठक, पुलिस प्रबंध-कोरोना को लेकर समीक्षा की।
➡हरदोई- शराब माफिया की सम्पति कुर्क, 7 लाख से अधिक की सम्पति कुर्क, गैंगेस्टर एक्ट का आरोपित है माफिया, DM के आदेश पर कुर्क की गई सम्पति।
➡प्रयागराज- रोजवेज की टक्कर से बाइक सवार महिला की मौत, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, करछना थाना के भीरपुर चौकी के पास की घटना।
➡कौशाम्बी- 2 बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत, हादसे में 4 लोग गंभीर घायल हुए, कौशाम्बी के मंझनपुर कोतवाली की घटना।
- Get link
- X
- Other Apps
Comments
Post a Comment
सच्ची पहल समाचार में आपका स्वागत है आप अपने सुझाव विचार एवं शिकायत हमें व्हाट्सएप करें : 8273195247
आप हमें ईमेल भी कर सकते हैं - sachchipahal@gmail.com