✴️मोबाइल पर कॉलर ट्यून में आज से अमिताभ बच्चन की आवाज़ नहीं सुनाई देगी, आज से सुनाई देगी टीकाकरण से संबंधित कॉलर ट्यून ।
✴️फिरोजाबाद : टूंडला में एक युवती ने किया हाई वोल्टेज ड्रामा । नशे की हालत में युवती ने किया हाई वोल्टेज ड्रामा ।
फिरोजाबाद की तरफ से आ रहा था ऑटो जिसमें सवार थी युवती । नशे की हालत में जब युवती ने ऑटो ड्राइवर से की बदतमीजी ।
युवती से परेशान होकर ऑटो ड्राइवर ने टोल प्लाजा के पास खड़े पुलिसकर्मियों से सहायता मांगी ।
युवती का नशा कुछ इस हद तक था कि उसने पुलिसकर्मियों को भी नहीं छोड़ा ।
नशे की हालत में युवती ने कि पुलिस कर्मियों से अभद्रता ।
लोगों को और पुलिसकर्मियों को परेशान करता देख कर युवती को एक रहा चलती महिला ने सिखाया सबक ।
महिला द्वारा सबक सिखाए जाने पर भी युवती का नशा नहीं उतरा युवती का हाई वोल्टेज ड्रामा काफी देर तक चला पूरा मामला टूंडला टोल प्लाजा के पास का है ।
✴️ आगरा : सिकंदरा से ताजपूर्वी गेट तक पहले कॉरिडोर पर चलने वाली ट्रेनों का संचालन के लिए पीएसी मैदान में डिपो कंट्रोल सेंटर बनेगा। यहां से ट्रेनों पर निगरानी होगी। कंट्रोल सेंटर में स्वचालित बोर्ड पर ट्रैक पर ट्रेन की लोकेशन व गतिविधि पर नजर रखी जाएगी।
पीएसी मैदान में 112 करोड़ लागत से मेट्रो डिपो निर्माण शुरू हो चुका है। उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (यूपीएमआरसी) अधिकारी ने बताया सबसे पहले स्वचालित डिपो कमांड कंट्रोल रूम बनेगा। जैसे ही ट्रेन डिपो में आएगी या डिपो से ट्रैक पर जाएगी कंट्रोल रूम में डिस्प्ले बोर्ड पर दिखी जा सकेगी। पीएसी मैदान में ही दूसरी तरफ ट्रेन मेंटेनेंस के लिए शेड बनेंगे। यहां एक बार में 10 ट्रेन खड़ी हो सकेंगी। इसके बराबर से ही वर्कशॉप प्लेटफार्म बनेगा। ट्रेन संचालन के लिए तैयार होने के बाद वर्कशॉप से निकल कर ताजमहल स्टेशन आएगी। यहां से सिकंदरा व ताजपूर्वी गेट स्टेशन के लिए संचालित होगी।
16 घंटे चलेगी ट्रेन, 8 घंटे डिपो में रहेगी
मेट्रो ट्रेन सेवा 24 घंटे नहीं मिलेगी। सुबह 6 बजे से रात 10 बजे तक मेट्रो ट्रैक पर चलेंगी। जबकि रात 10 बजे के बाद डिपो में मेंटेनेंस व अन्य कार्यों के लिए जाएगी। आठ घंटे ट्रेन डिपो में रहेंगी। यहां प्रतिदिन इनकी सफाई, धुलाई व मरम्मत होगी। फिर इन्हें ट्रैक पर संचालित किया जाएगा।
✴️ लखनऊ : आयोग की गाइडलाइंस जारी, हर गांव से ग्राम प्रधान पद के लिए कितने लोग भरेंगे पर्चा, हुआ ये बदलाव ।
इस बार पंचायत चुनाव में हर गांव से प्रधान पद के लिए 57 लोग पर्चा भर सकेंगे। पहले प्रधान पद की दावेदारी के लिए 47 ´पर्चे ही भरे जा सकते थे। जिला निर्वाचन पंचायत को शासन से त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव कराने के लिये गाइड लाइन मिल गई है। पंचायत चुनाव में ग्राम प्रधान, बीडीसी सदस्य, वार्ड मेंम्बर, जिला पंचायत सदस्य के लिये अलग-अलग चुनाव प्रक्रिया आई है। जिसमें सबसे बड़ी राहतभरी खबर दावेदारों के लिये हैं वह जल्दबाजी न करें और तय तारीख पर अपना नामांकन करायें।
बता दें कि गांव-गांव पदों के साथ उनकी संख्या भी निर्वाचन आयोग ने भरपूर की है। इसमें एक वार्ड से सदस्य के लिए 18 पर्चा भरे जा सकेंगे। वहीं बीडीसी के लिये 36 पर्चा, ग्राम प्रधान के लिये 57 व जिला पंचायत सदस्य के लिये 53 लोग पर्चा भर सकेंगे। अधिकारियों ने बताया कि पिछले वर्षों में संख्या 45 से 47 रहती थी लेकिन इस बार बढ़ा दी गई है। अब लोगों का मौका खाली न जायेगा वह भी अपनी दावेदारी कर सकेंगे और चुनाव लड़ सकेंगे।
एक पद पर चार से ज्यादा नहीं भरा जायेगा पर्चा
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को निर्वाचन आयोग की गाइड लाइन जारी हो गई है। जिसमें साफ कर दिया है कि इस बार चाहे ग्राम प्रधान पद का चुनाव हो चाहे बीडीसी व ग्राम पंचायत सदस्य का चुनाव हो। इसमें एक व्यक्ति चार से ज्यादा पर्चा नहीं भर सकेगा। ज्यादा पर्चा भरे तो सभी पर्चाे को निरस्त कर दिये जायेंगे।
✴️लव जिहाद मामले में यूपी सरकार को बड़ा झटका
इलाहाबाद HC ने अंतर-धार्मिक जोड़ों की शादी पर आदेश देते हुए कहा कि इस तरह की शादी के लिए नोटिस लगाना अनिवार्य नहीं होगा
अदालत ने इसे स्वतंत्रता और निजता के मौलिक अधिकारों का हनन बताया।
इलाहाबाद HC ने कहा कि किसी की दखल के बिना पसंद का जीवन साथी चुनना व्यक्ति का मौलिक अधिकार है
HC ने विशेष विवाह अधिनियम की धारा 6 और 7 को भी गलत बताया
HC ने कहा कि अगर शादी कर रहे लोग नहीं चाहते तो उनका ब्यौरा सार्वजनिक न किया जाए।
HC ने कहा कि इस तरह का कदम सदियों पुराना है, जो युवा पीढ़ी पर क्रूरता और अन्याय करने जैसा है
HC ने कहा कि विवाह कराने वाले अधिकारी के सामने यह विकल्प रहेगा कि वह दोनों पक्षों की पहचान, उम्र और अन्य तथ्यों को सत्यापित कर ले।
दरअसल HC की लखनऊ बेंच ने यह फैसला साफ़िया सुलतान की बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका पर कोर्ट ने यह आदेश दिया
साफिया सुल्तान ने हिंदू धर्म अपनाकर अभिषेक कुमार पांडेय से शादी की है, साफिया सुल्तान ने अपना नाम बदलकर सिमरन कर लिया है।
Comments
Post a Comment
सच्ची पहल समाचार में आपका स्वागत है आप अपने सुझाव विचार एवं शिकायत हमें व्हाट्सएप करें : 8273195247
आप हमें ईमेल भी कर सकते हैं - sachchipahal@gmail.com