समाचार पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें

प्रधानमंत्री बीमा सखी योजना में भर्ती प्रारंभ

Image
➡️J oin LIC as WOMAN CAREER AGENT at LIC OF INDIA and   earn attractive comission income , Bonus and other benefits on every LIC POLICY you complete .  Job involves, selling of LIC POLICY to the customers. Training and support will be given. यदि आप न्यूनतम हाई स्कूल पास हैं और अपनी आय बढ़ाना चाहती हैं तो भारतीय जीवन बीमा निगम में लेडी केयर एजेंट बनकर अपने-सपने साकार कर सकती हैं । 👉🏿Click to Apply   पंचायत/ वार्ड स्तर पर LIC दीदी ( बीमा सखी / फीमेल LCA ) की भर्ती 🪷🪷🪷🪷🪷 ➡️ मानदेय + कमीशन + बोनस + अन्य लाभ अतिरिक्त ➡️3 वर्ष बाद सरकारी नौकरी के लिए आरक्षण 👉🏿आवेदन करने के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष  ✅न्यूनतम योग्यता हाई स्कूल होना अनिवार्य ✅कोई ड्यूटी नहीं, कोई समय की बाध्यता नहीं, स्वतंत्र करियर  ✳️✳️✳️✳️✳️ अधिक जानकारी के लिए अति शीघ्र संपर्क करें -        डॉ. सर्वेश सुधाकर        विकास अधिकारी    Call: 9927292925 ➡️आवेदन हेतु क्लिक करें LIC of India | LIC Recruitment | LIC agent Bharti | Insurance company | ब...

04 जनवरी 2021


👉लखनऊ :  उत्तर प्रदेश में अब इस प्रकार से होगा लंबित जमीनी मामलों का निस्तारण

उत्तर प्रदेश में अब जमीनी विवाद को समाप्त करने के लिए योगी सरकार ने शुरू किया है यह अभियान आइए जानते हैं प्रदेश सरकार की क्या है योजनाएं जैसा की आप लोगों को पता है उत्तर प्रदेश में जमीनी विवाद के मामले काफी ज्यादा है

आंकड़ों की माने तो उत्तर प्रदेश में अकेले 50% जमीनी मुकदमे न्यायालयों में लंबित है योगी सरकार इन मामलों का निस्तारण करने के लिए काफी समय से प्रयास रत है जिसके तहत सरकार ने यह कदम उठाया है उत्तर प्रदेश में जमीन के झगड़ों को खत्म करने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर वरासत अभियान शुरू किया गया है। उत्तर प्रदेश में बिना किसी विवाद के उत्तराधिकार को खतौनियों में दर्ज करने के लिए सभी ग्राम सभाओं में इस अभियान की शुरुआत की गई है। आपकी जमीन, आपका अधिकार, सबको मिले अपना उत्तराधिकार के संकल्प के साथ दो महीने तक यह विशेष अभियान चलेगा। इसके तहत प्रदेश के एक लाख आठ हजार राजस्व गांवों में कई सालों से अटके हुए वरासत के मामलों का निस्तारण किया जाएगा।

अभियान के तहत कोई भूलचूक न होने पाए इसके लिए सीएम योगी आदित्यनाथ ने अभियान के तहत विवादों के निपटाने के बाद शासन के वरिष्ठ अधिकारी द्वारा इनका सत्यापन कराने का भी निर्देश दिया है।

कब से शुरू किया गया है अभियान
उत्तर प्रदेश में वरासत अभियान की शुरुआत 15 दिसंबर से की गई है। इससे जहां तहसील कर्मियों की मनमानी पर रोक लगेगी, वहीं भूमि विवादों पर भी काफी हद तक अंकुश लग सकेगा।

ऐसे कर सकते हैं आवेदन
वरासत अभियान के तहत वरासत दर्ज कराने के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह की सुविधा है। यदि आपकी जमीन गांव में और आप कहीं और रह रहे हैं तो आपके लिए हर तहसील स्तर पर एक काउंटर भी खोला गया है।

ये है हेल्पलाइन नंबर और ईमेल आईडी
सरकार ने हेल्पलाइन नबंर 0522-2620477 इस अभियान के लिए जारी किया है। इस पर फोन कर आप आवेदन में सहायता और पूरी जानकारी मांग सकते हैं। सीएम हेल्पलाइन नंबर 1076 पर भी आप कॉल कर सकते हैं। इसके अलावा ईमेल आईडी abhiyanvarasat@gmail.com भी जारी की गई है।

ऑनलाइन आवेदन के लिए लें लेखपाल की मदद
वरासत अभियान के तहत राजस्व तहसील अधिकारियों द्वारा राजस्व ग्रामों में खतौनियों को पढ़ने की प्रक्रिया और लेखपाल द्वारा ग्रामवार कार्यक्रम बनाकर सर्वे कर लोगों से प्रार्थनापत्र प्राप्त कर उन्हें ऑनलाइन भरा जाएगा।

इसके अलावा आप स्वयं भी ऑनलाइन राजस्व परिषद की वेबसाइट के लिंक http://vaad.up.nic.in/ पर जाकर या जनसेवा केंद्र पर राजस्व परिषद की वेबसाइट के लिंक के जरिए पंजीकरण कर सकते हैं।

लेखपाल लगाएंगे जांच आख्या
– दर्ज किए गए प्रकरणों या प्राप्त आवेदन पत्रों के संबंध में लेखपाल खुद स्थलीय और अभिलेखीय जांच के बाद विधिक उत्तराधिकारियों के नाम और विवरण के संबंध में अपनी स्पष्ट जांच आख्या पोर्टल पर अंकित करेंगे।
– यदि वारिसान में कोई गलत विवरण अंकित है और लेखपाल उससे असहमत है तो उसके कारण का स्पष्ट उल्लेख करना होगा।
– लेखपाल विवाद का स्पष्ट कारण अंकित करते हुए अपनी आख्या राजस्व निरीक्षक को पांच कार्य दिवस में ऑनलाइन भेजेंगे।
-यदि लेखपाल सहमत हैं तो सहमति का बटन दबाकर अपनी बिंदुवार आख्या राजस्व निरीक्षक को अग्रसारित करेंगे।

अभियान में 16 जनवरी से 31 जनवरी तक यह होगा
-ग्राम राजस्व समिति की खुली बैठक का आयोजन होगा। इस बैठक के लिए डीएम प्रचार-प्रसार करेंगे।
-इस खुली बैठक में आवेदक की ओर से भरे गए और लेखपाल की दी गई जांच आख्या का विवरण सार्वजनिक रूप से पढ़ा जाएगा। यदि कोई आपत्ति या वसीयत आदि की जानकारी मिलती है तो प्राप्त सूचनाओं या आपत्तियों का पूरा विवरण अपनी ऑनलाइन आख्या में अंकित करते हुए यथानियम उत्तराधिकार सम्बन्धी आदेश पारित किया जाएगा।
-संबंधित प्रकरण में राजस्व निरीक्षक अपनी स्वतः पूर्ण जांच आख्या की प्रविष्टि पोर्टल पर करने के बाद नियम के अनुसार आदेश पारित करेंगे।

एक फरवरी से 15 फरवरी तक यह होगा
-यह सुनिश्चित किया जाएगा कि बिना विवाद उत्तराधिकार का कोई भी प्रकरण दर्ज होना बाकी नहीं रह गया है।
-डीएम, एडीएम, एसडीएम या दूसरे जिले के स्तरीय अधिकारियों की ओर से निर्विवाद उत्तराधिकार के सभी लंबित प्रकरणों को पूरा किया जाएगा। गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में ज्यादातर मामले इसी प्रकार के लंबित है इन मामलों को योगी सरकार जल्द से जल्द निस्तारित करना चाहती है इसके लिए सरकार ने यह सराहनीय कदम उठाया है।


👉जाकिर नाईक ने किया पाकिस्तान में मंदिर तोड़ने का समर्थन, बोला- इस्लामिक देश में इजाजत नहीं ।

नई दिल्ली : भगोड़े जाकिर नाईक (Zakir Naik) ने पाकिस्तान  में मंदिर तोड़े जाने की वारदात का समर्थन किया है । विवादित चेहरे ने इस बार अपने विवादित बयान में कहा कि इस्लामिक देश में मंदिर नहीं होने चाहिए । और अगर इस्लामिक देश में कोई मंदिर है तो उसे भी तोड़ देना चाहिए । वांटेड इस्लामिक टेलीविजनिस्ट जाकिर नाइक ने एक बार फिर मंदिरों और मूर्ती पूजा पर आपत्तिजनक बयान दिया है । जाकिर नाइक ने मूर्तियों के विध्वंस का समर्थन करते हुए कहा कि इस्लामिक देश में मूर्तियों की इजाजत नहीं दी जानी चाहिए ।

भगोड़े जाकिर नाइक का पूरा विवादित बयान - जाकिर नाइक ने कहा कि इस्लाम में यह छवि बनाना मना है फिर चाहे वो पेंटिंग हो, ड्रॉइंग हो, या फिर किसी जीवित पशु पक्षी की मूर्तिकारी हो या फिर इंसानों की मूर्ति हो या फिर पक्षियों या फिर कीड़े मकौड़ों की. ये सब कुछ इस्लाम में मना है और इसके कई सारे सबूत हैं. जाकिर नाइक ने अपनी बात को साबित करने के लिए पैगम्बर मोहम्मद से जुड़े एक किस्से का उदाहरण दिया । कुरान की एक आयत सुनाते हुए जाकिर ने कहा कि मूर्ति कहीं भी नहीं बनाई जानी चाहिए और अगर ऐसा कुछ है तो इसे तोड़ दिया जाना चाहिए । एक इस्लामिक देश में कोई भी मूर्ति नहीं होनी चाहिए और अगर वह कहीं है तो उसे तोड़ दिया जाना चाहिए । पाकिस्तान के खैबर पख्तूनवा में चरमपंथियों ने तोड़ा था हिंदू मंदिर- गौरतलब है कि पाकिस्तान (Pakistan) के खैबर पख्तूनख्वा में हाल ही में कट्टरपंथियों की बेकाबू भीड़ ने हिंदुओं के एक मंदिर को तोड़ कर उसमें आग लगा दी । शर्मनाक घटना की दुनिया के कई मानवाधिकार कार्यकर्ताओं ने निंदा की लेकिन इस्लामिक प्रचारक जाकिर नाइक (Zakir Naik) इस घटना का समर्थन किया है । स्थानीय मौलवी और जमीयत उलेमा-ए-इस्लाम पार्टी के समर्थकों की अगुवाई में भीड़ ने पुराने मंदिर के साथ एक नए मंदिर का निर्माण कार्य भी ध्वस्त कर दिया । हालांकि स्थानीय लोगों के विरोध के बाद सूबे के एक मंत्री ने घटना की निंदा की और पुलिस ने इस मामले में करीब 45 लोगों को गिरफ्तार किया है , भारत में इसकी करतूतों का खुलासा होने के बाद से जाकिर के खिलाफ कई केस दर्ज हैं और वो दूसरे देश में छिपा बैठा है l


👉कासगंज पुलिस को मिली बडी सफलता, अपने अपहरण की साजिश करने वाला शातिर अभियुक्त गिरफ्तार, विगत 5 वर्षों से आम जनमानस से ठगी कर विभिन्न अभियोगों में चल रहा था फरार ।

25.01.2015 को वादी श्री राजबहादुर नि0 शान्तापुरी थाना कोतवाली जनपद कासगंज द्वारा उपस्थित थाना हाजा आकर एक लिखित तहरीर प्रस्तुत कर अवगत कराया कि उनके पुत्र सुनील का अभियुक्तगण मुनखिर दयाल मिश्रा, शैलेन्द्र, तिलक सिह,सन्तोष द्वारा अपहरण कर लिया गया है । उक्त सम्बन्ध में थाना कोतवाली कासगंज पर अभियोग संख्या 61/ धारा 364/506 भादवि बनाम उपरोक्त अभियुक्तगण के पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गई । विवेचना में साक्ष्य न पाये जाने पर विवेचक द्वारा अभियोग में अन्तिम रिपोर्ट माननीय न्यायालय में प्रेषित कर दी गई थी । तत्पश्चात वादी श्री राजबहादुर द्वारा माननीय न्यायालय में हैवियस कार्पस रिट दाखिल की गई जिसमें पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए आरोप लगाया गया कि मेरे पुत्र के गायब रहने पर कासगंज पुलिस द्वारा उचित कार्यवाही नहीं की गई । इस सम्बन्ध में माननीय न्यायालय द्वारा पुलिस अधीक्षक कासगंज श्री मनोज कुमार नकर को दिनांक 07.01.2021 को अपना जवाब दाखिल करने के निर्देश दिये गये थे । 
पुलिस अधीक्षक कासगंज श्री मनोज कुमार सोनकर द्वारा माननीय न्यायालय के निर्देशों के अनुपालन में त्वरित कार्यवाही करते हुए अन्तर्गत धारा 173(8) में पुनर्विवेचना करने के आदेश पारित किये गये थे । इन्हीं निर्देशों के अनुपालन में पुलिस अधीक्षक कासगंज द्वारा अपह्रत की बरामदगी हेतु क्षेत्राधिकारी नगर श्री आर0के0 तिवारी के नेतृत्व में एस0ओ0जी0, सर्विलांस, एवं, स्थानीय पुलिस की 3 टीमें गठित की गई । गठित पुलिस टीमों का पर्यवेक्षण निरन्तर पुलिस अधीक्षक कासगंज द्वारा स्वयं किया जा रहा था । गठित पुलिस टीमों की संयुक्त कार्यवाही एवं गहनता से की गई पतारसी सुरागरसी के फलस्वरूप आज दिनांक 03.01.2021 को फरार चल रहे अभियुक्त सुनील उपरोक्त को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गई है । गिरफ्तार अभियुक्त सुनील द्वारा पूछताछ के दौरान बताया गया कि मेरे पिता एवं मैने योजनाबद्ध तरीके से मेरे अपहरण का झूठा अभियोग कोतवाली कासगंज में पंजीकृत कराया था तथा लोगो की देन दारी तथा अपने ऊपर दर्ज मुकदमो मे गिरफ्तारी से बचने के लिये मै सोनीपत भाग गया था । मुझे तलाश करने पुलिस गयी थी तो मै दिल्ली (आनन्द विहार) में भाग कर मजदूरी करने लगा था तब से मै आनन्द विहार में ही रह रहा था । मै लगातार अपने परिवार के संपर्क मे था उन्हे मेरे बारे मे पूरी जानकारी थी । 

 गिरफ्तार अभियुक्त से पूछताछ करने पर संज्ञान में आया कि अभियुक्त सुनील उपरोक्त 1.मु0अ0सं0 75/15 धारा 420/406/323/504/506 भादवि 2.मु0अ0सं0 90/15 धारा 420/406/504/506 भादवि 3. मु0अ0सं0 112/15 धारा 406/420/506 भादवि 4. मु0अ0सं0 116/15 धारा 420/406/504/506 भादवि थाना कोतवाली जनपद कासगंज में वांछित चल रहा था । तथा अभियुक्त द्वारा आम जन के लोगों से काफी पैसा ठगी के रूप में लिया हुआ था । इन्ही कारणों की वजह से अभियुक्त सुनील स्वयं घर से फरार चल रहा था एवं पुलिस पर दबाव बनाने व ध्यान भटकाने एवं गुमराह करने के उद्देश्य से अपने पिता के साथ मिलकर अपने अपहरण की साजिश रच अपहरण का अभियोग पंजीकृत कराया गया था । उक्त अभियुक्त की गिरफ्तारी से कासगंज पुलिस ने एक बडी साजिश का भण्डाफोड किया गया है । 


👉वाराणसीकाशी विश्‍वनाथ पहुंचे संतों ने मुस्लिमोंं से मांगी हिंंदुओं की संंपत्ति, बोले नहीं माने तो अयोध्या जैसे लेने के लिये होगा आंदोलन ।

अखिल भारतीय संत समिति की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के दूसरे दिन रविवार की सुबह संतों ने काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन किया और कारीडोर के निर्माण को भी देखा। गंगा दर्शन पूजन के बाद आयोजन स्‍थल की ओर रवाना हो गए।  इस दौरान अखिल भारतीय संत समिति के सदस्‍य बाबा दरबार सर्वप्रथम श्रीकाशी विश्वनाथ का विधिवत दर्शन-पूजन किया और विश्वनाथ कॉरिडोर को बारीकियों से देखा और भ्रमण किया। अपने गंतव्य प्रस्थान से पहले मीडिया से बात करते हुए सन्तोंं ने बाबा के दर्शन के बाद मुस्लिम समाज से अपील किया कि जो हिंदुओ की संपत्ति है उसे दे दें नहीं तो जिस तरह अयोध्या ली है वैसे ही लेंगे। कहा कि इसके लिए अगर मुस्लिम समाज नहीं मानेगा तो आंदोलन होगा। 
अखिल भारतीय संत समिति की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक का रविवार को दूसरा दिन है। सुबह सन्तोंं ने बाबा विश्वनाथ के दरबार मे मत्था टेककर बाबा के कॉरिडोर को देखा। सन्तोंं ने भव्य कॉरिडोर को देखकर प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया। इसके साथ ही सन्तोंं ने काशी विश्वनाथ ज्ञानवापी मुक्ति के संकेत दिए। सन्तोंं ने कहा कि हमारी मुस्लिम समाज से अपील है कि जो हिंदुओ का है उसे दे दें नहीं तो आंदोलन करके लेंगे। कोरोना वैक्सीन को लेकर गर्म हुयी राजनीति के बीच ज्योतिष पीठ के पीठाधीश्वर वासुदेवानन्द ने भी कोरोना वैक्सीन के परीक्षण की बात कही है शंकराचार्य की माने तो कोरोना वैक्सीन का पहले परीक्षण होना चाहिए जब किसी प्रकार की हानि संभव न हो तब लगाना चाहिए। शंकराचार्य ने कहा कि शासन को चाहिए कि वैक्सीन का अध्ययन करके तब समाज को दिया जाय। इस दौरान जगतगुरु रामानंदाचार्य स्वामी राजेश्वरचार्य मावली सरकार( संरक्षक अखिल भारतीय संत समिति), अविचल दास जी (राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल भारतीय संत समिति), महंत बालकदास (अध्यक्ष व्यास संघ) स्वामी जितेन्द्रानंद सरस्वती(महामंत्री अखिल भारतीय संत समिति) सहित आयोजन से जुड़े तमाम संत मौजूद रहे।

👉कासगंज - डॉ. की लापरवाही से माँ और बच्चे की मौत।
 जनपद में प्राथमिक अस्पताल की लापरवाही से मां और बच्चे की मौत का मामला सामने आया है। इसमें एक आशा कार्यकत्री की मिलीभगत भी सामने आई है, जिन्होंने उन्हें प्राथमिक अस्पताल में भर्ती कराया था। वर्तमान में मृतका के पति ने आशा कार्यकत्री और डॉक्टर के खिलाफ कोतवाली में तहरीर दी है। यूपी के जनपद ।कासगंज में मानकों के विपरीत चल रहे एक अस्पताल में गलत इलाज के कारण आज एक जच्चा-बच्चा की मौत हो गई। सबसे बड़ी बात जो सामने आई वह यह कि प्रसूता को क्षेत्र की आशा ने अस्पताल में भर्ती कराया था। जबकि आशा कार्यकत्री को किसी भी केस को सरकारी अस्पताल में ले जाना होता है।

दरअसल मामला सोरों कोतवाली क्षेत्र के  कृष्णा अस्पताल का है। यहां आज एक जच्चा और बच्चा की इलाज के दौरान मौत हो गई। मौत के बाद परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा काटा। परिजनों ने डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाया। वर्तमान मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

आशा कार्यकत्री ने किया था प्रसूता को भर्ती ।

ग्राम मानपुर नगरिया निवासी कैलाश पुत्र विष्णु स्वरूप ने जानकारी देते हुए बताया कि मेरी पत्नी रेखा गर्भवती थी। गाँव की आशा कार्यकत्री मिथिलेश मेरी पत्नी को नगरिया के कृष्णा अस्पताल में आई। यहां पहले मुझे 50 हज़ार रुपए जमा कराए गए। नॉर्मल तिथि होने के बाद मेरी पत्नी को दो बोतल खून चढ़ना पड़ा। खून चढ़ने के बाद से ही मेरी पत्नी की हालत खराब हो गई। इसके बाद मेरी पत्नी और नवजात बच्चे की मौत हो गई। लेकिन इसके बावजूद अस्पताल के डॉक्टर मुझे गुमराह करते रहे और 50 हज़ार रुपए की मांग और की। जिस पर मैंने 30 हज़ार रुपए दिए और जमा कर दिए। फिर मेरी पत्नी को डॉक्टरों ने रेफर कर दिया। इसके बाद मेरी पत्नी और बच्चे को एकर्न्स कासगंज के कृष्णा अस्पताल में ले जाया गया। यहां डॉक्टरों ने जच्चा-बच्चा दोनों को मृत घोषित कर दिया।

पति ने आशा और डॉक्टर के खिलाफ दी तहरीर ।

वर्तमान में मृतका के पति कैलाश ने आशा कार्यकत्री और डॉक्टर के खिलाफ कोतवाली में तहरीर दी है। वहीं नवागत मुख्य चिकित्सा अधिकारी अनिल कुमार ने इस बाबत में बताया कि मामला संज्ञान में आया है और जांच के आदेश दे दिए गए हैं।

इस पूरे मामले में स्वास्थ्य विभाग और फर्जी अस्पतालों की मिलीभगत सामने आई है। सबसे बड़ी बात जो सामने आई वह यह कि प्रसूता को क्षेत्र की आशा ने अस्पताल में भर्ती कराया था। जबकि आशा कार्यकत्री को किसी भी केस को सरकारी अस्पताल में ले जाना होता है। लेकिन कमीशन के लालच में यह आशा कार्यकत्रियां मरीजों को निजी अस्पतालों में ले जाती हैं। जिसका खामियाजा मरीजों को अपनी जान कर कर उठाना पड़ता है । 

सोचनीय विषय यह  है कि लगातार हो रही ऐसी ही दर्दनाक  घटनाओं के बाद फर्जी अस्पतालों और डॉक्टरों पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गई । जबकि  कईबार नोटिस देने के बाद भी आजतक कोई कार्यवाही नहीं हुई ।



👉गाजियाबाद- मुरादनगर में शमशान घाट का लेंटर गिरने से मरने वालों की संख्या 19 पहुंची। अभी 10 से ज्यादा घायल हैं, जिनकी हालत बेहद नाजुक है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ने जताया दुःख दिए जांच के आदेश ।
➡दिल्ली - कृषि कानून को लेकर बोलीं कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, केंद्र सरकार पर सोनिया गांधी का निशाना, लोकतंत्र का मतलब हितों की रक्षा करना-सोनिया, जनता,किसानों के हितों की रक्षा करना- सोनिया, 
,50 से अधिक किसानों की जान गई- सोनिया, उद्योगपतियों के फायदे के लिए कानून-सोनिया.
➡दिल्ली - गाजियाबाद हादसे पर पीएम मोदी ने दुख व्यक्त किया, मुरादनगर में दुर्भाग्यपूर्ण हादसा हुआ-पीएम, घटना की खबर से मन बहुत दुखी है-पीएम, राज्य सरकार तत्परता से जुटी है-पीएम, राहत और बचाव का कार्य चल रहा-पीएम, दुर्घटना में जान गंवाने वालों के प्रति संवेदना-पीएम, घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना-पीएम.
➡दिल्ली - राष्ट्रपति भवन का गाजियाबाद हादसे पर ट्वीट, श्मशान घाट की छत गिरना अत्यंत दुखद-राष्ट्रपति, मृतक परिजनों के प्रति शोक संवेदनाएं-राष्ट्रपति, घायलों के स्वास्थ्य लाभ की कामना-राष्ट्रपति, स्थानीय प्रशासन राहत-बचाव में जुटा है-राष्ट्रपति.
➡लखनऊ - आरएलडी उपाध्यक्ष जयंत चौधरी का ट्वीट, गाजियाबाद की घटना पर दुख व्यक्त किया, पीड़ित परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की.
➡लखनऊ - बीजेपी सांसद कौशल किशोर का बयान, SC/ST छात्र-छात्राओं की छात्रवृत्ति पर बोले, ‘उच्च शिक्षा के लिए केंद्र सरकार का फैसला’, ‘59 हजार 48 करोड़ का अनुमोदन किया’, ‘छात्रवृत्ति में 60% केंद्र और 40% राज्य देगी’, ‘गरीब बच्चों के लिए सरकार का फैसला’.
➡लखनऊ - सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने गाजियाबाद की घटना पर जताया दुख, पीड़ित परिजनों के प्रति शोक संवेदना व्यक्ति की, दोषी अफसरों पर सख्त कार्रवाई की मांग की.
➡लखनऊ - गाजियाबाद घटना पर राज्यपाल ने दुख जताया, गाजियाबाद घटना में 19 लोगों की मौत हुई, पीड़ित परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की, गवर्नर ने दिवंगत आत्माओं की शांति की कामना की.
➡लखनऊ - गाजियाबाद घटना पर CM ने रिपोर्ट तलब की, कमिश्नर और आईजी मेरठ को दिए निर्देश, मौके पर जाकर रिपोर्ट भेजने के निर्देश दिए, दोषियों पर यूपी सरकार करेगी कार्रवाई- CM, पीड़ित परिवारों की सरकार मदद करेगी-CM.
➡लखनऊ - विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित का ट्वीट, गाजियाबाद की घटना पर दुख व्यक्त किया, लेंटर गिरने से अबतक 19 लोगों की मौत हुई, पीड़ित परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की.
➡गाजियाबाद - मुरादनगर घटना में अबतक 19 की मौत, सरकारी श्मशान घाट का लेंटर बारिश में गिरा, निर्माण में घटिया सामग्री का प्रयोग किया गया, नगर पालिका मुरादनगर के अंडर में श्मशान घाट, अजय त्यागी नाम के ठेकेदार को काम दिया था, अफसरों की मिलीभगत से घटिया निर्माण कराया, हाल में बनी बिल्डिंग का लेंटर गिरने से हादसा, उखलारसी श्मशान घाट में अबतक 19 की मौत, मुरादनगर नगर पालिका की बहुत बड़ी लापरवाही, अफसरों की नाक के नीचे घटिया निर्माण हुआ.
➡गाजियाबाद- मुरादनगर हादसे में 19 लोगों की मौत, MMG जिला अस्पताल में 15 शव पहुंचे, 4 शव सीएचसी मुरादनगर पहुंचे, श्मशान घाट में लेंटर गिरने से हादसा, मलबे से अबतक 25 लोग निकाले गए-SSP, बारिश के चलते गिरे लेंटर से हुआ हादसा, रेस्क्यू कर घायलों को अस्पताल भेजा गया, CHC, ITS कॉलेज,MMG अस्पताल में भर्ती, मुरादनगर थाना क्षेत्र के कस्बे की घटना 
➡गाजियाबाद - किसानों ने ज्ञानी बॉर्डर ब्लॉक किया, यूपी से दिल्ली जाने वाला ट्रैफिक रोका, बॉर्डर पर हजारों किसान धरने पर बैठे, BKU (अंबावता) संगठन ने हाईवे ब्लॉक किया, GT रोड से ट्रैफिक को डायवर्ट किया गया, साहिबाबाद-दिलशाद गार्डन मेट्रो स्टेशन बॉर्डर.
➡हरदोई - चोरी की बाइक, तमंचे के साथ युवक अरेस्ट, बरेली से 6 साल पहले चोरी की थी बाइक, शाहाबाद पुलिस ने युवक को अरेस्ट किया.
➡हरदोई - अवैध अस्पताल में महिला की ऑपरेशन के दौरान हुई मौत, अस्पताल स्टाफ शव छोड़कर हुआ फरार, परिजनों ने अस्पताल में काटा हंगामा, फर्जी अस्पताल पर कार्रवाई की कर रहें मांग, साण्डी थाना क्षेत्र में चल रहा अवैध अस्पताल.
➡महराजगंज - बुजुर्ग को कंधे पर अस्पताल ले गए परिजन, एम्बुलेंस नहीं मिलने से कंधे पर ले गए, स्वास्थ्य विभाग की व्यवस्थाएं चौपट, महराजगंज के ठुठीबारी का मामला.
➡उन्नाव - प्रेमी युगल ने ट्रेन के सामने कूदकर की आत्महत्या, पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे, अजगैन के गोकुलपुर गांव की घटना.
➡बदायूं - खेत में हुई तारकशी से युवक की मौत, बिजली के करंट की चपेट में आकर मौत, पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा, फैजगंज बेहटा के गांव जैतपुर का मामला।   
➡बुलंदशहर- मारपीट का वीडियो हो रहा वायरल, पैसे के लेनदेन को लेकर जमकर मारपीट, ट्रैक्टर मालिक और लेबर में हुई मारपीट, खुर्जा क्षेत्र के पंचवटी रजवाहा का मामला।    
➡संभल- सिक्योरिटी गार्ड ने ऑफिस में लगाई फांसी, बीजेपी नेता के कार्यालय में लगाई फांसी, नेता के कार्यालय पर तैनात था सुरक्षाकर्मी , पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, चंदौसी कोतवाली क्षेत्र का मामला।   
➡कौशाम्बी - 29 दिसंबर को तबरेज की हत्या का मामला, बेटी ने प्रेमी के साथ मिलकर हत्या की थी, प्रेम प्रसंग में रोड़ा बने पिता की हत्या की, आरोपी बेटी और उसका प्रेमी गिरफ्तार हुए, सराय अकिल के सिहोरवा में हत्या हुई थी.
➡कौशाम्बी - लाठी-डण्डे से पीट-पीटकर युवक की दिनदहाड़े हत्या, पत्नी और उसके भाई ने की हत्या, पति-पत्नी के बीच विवाद के बाद हत्या, सैनी कोतवाली के काजीपुर का मामला.
 
➡देवरिया - जिले का 20वां थाना बना महुआडीह, महुआडीह थाने में कुल 74 गांव होंगे, 3 SI समेत 26 पुलिसकर्मियों की तैनाती, कृषि मंत्री ने थाने का किया उद्घाटन, डीएम-एसपी भी कार्यक्रम में रहे मौजूद.
➡आगरा- फौजी के घर में लाखों की चोरी, घर का दरवाजा काटकर की गई चोरी, 20 हजार रूपए और ज्वेलरी हुई चोरी, पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद, सदर के न्यू सुरक्षा बिहार का मामला।
➡कुशीनगर - सैप्टिक टैंक में गिरकर मासूम की मौत, ग्रामीणों ने पडरौना-सेवरही रोड किया जाम, टैंक पर ढक्कन ना रखे होने के चलते हादसा, ग्राम प्रधान के खिलाफ मुकदमे की मांग, सेवरही थाने के तिवारीपट्टी का मामला.
➡बहराइच - वीवीआईपी इलाके में चोरी की बड़ी वारदात, चोरो ने लाखों के माल पर किया हाथ साफ, व्यापारी के घर से करीब 4 लाख कैश पार, जेवरों सहित लाखों का सामान भी साफ, देहात इलाके के सिविल लाइन का मामला.
➡ग्रेटर नोएडा - AIMIM के जिला अध्यक्ष पर मुकदमा, बिना मास्क के स्वागत समारोह पर FIR, आजाद मलिक समेत 9 समर्थकों पर FIR, जारचा थाना पुलिस ने दर्ज किया FIR.
➡औरैया - DFC रेलवे ट्रैक पर काम कर रहे मजदूरों को नहीं मिली मजदूरी, मजदूरों का पैसा लेकर ठेकेदार फरार, भूखे रहकर दिन काट रहे मजदूर, पीड़ित मजदूरों ने थाने में की शिकायत, ललितपुर के रहने वाले हैं सभी मजदूर, अछल्दा थाना क्षेत्र का मामला.
➡सीतापुर - गैंगेस्टर मुजीब खान पर की गई कार्रवाई, 75 करोड़ की संपत्ति को की गई सील, 8 ईंट भट्ठा, 3 लग्जरी कार सीज, खेती की जमीन को कब्जे में लिया, अतीक अहमद का करीबी है मुजीब खान.
➡लखीमपुर खीरी - नेपाल सीमा पर नहीं रुक रही तस्करी, 79 किलो चाइनीज मटर बरामद की गई, कन्नौज,शाहजहांपुर के दो तस्कर गिरफ्तार, 39वीं वाहिनी SSB ने की गिरफ्तारी.
➡कासगंज - खुद के अपहरण की साजिश रचने वाला अरेस्ट, 5 साल से ठगी के कई मामलों में था फरार, मामलों से बचने के लिये रची थी साजिश, सदर पुलिस और एसओजी ने की गिरफ्तारी.
➡रायबरेली - प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि में फर्जीवाड़ा, 736 मृतक किसानों के खातों में भेजी राशि, मामला उजागर होने पर अफसरों के होश उड़े.
➡भदोही - 7 पुलिसकर्मियों को एसपी ने किया निलंबित, कोइरौना थाना के तत्कालीन प्रभारी पर केस, तत्कालीन थाना प्रभारी समेत 5 पर केस, झूठे तथ्यों के आधार पर हुआ था मुकदमा, 12 जुलाई को 40 बंधुआ मजदूर मुक्त हुए थे, ट्रक से मुक्त कराने का पुलिस ने किया था दावा, ट्रक चालक पर झूठे तथ्यों के आधार पर मुकदमा, ASP वाराणसी की जांच के बाद हुई कार्रवाई.
➡हाथरस - भाजपा सांसद राजवीर दिलेर का बेतुका बयान, दिल्ली में प्रदर्शन कर रहे किसानों पर बयान, बॉर्डर पर विपक्षी लोग प्रदर्शन कर रहें-दिलेर, विरोध करने वाले कोई किसान नहीं हैं-दिलेर.
➡संभल - नए साल के जश्न में अश्लील डांस, समाजसेवी अश्लील गानों पर जमकर थिरके, रोटरी क्लब सिटी स्टार ने किया आयोजन, जश्न में उड़ाई गई गाइडलाइन की धज्जियां, चंदौसी के संजीवनी पैलेस का वीडियो वायरल.
➡हरदोई - अतरौली में युवक की हत्या का मामला, परिजनों ने लगाए लूट के भी आरोप, 2.7 लाख कैश, जेवरात लूट के आरोप, पुलिस पर तहरीर बदलवाने का आरोप, अतरौली में डीजे को लेकर हुई थी हत्या.
➡बांदा - थाने के टॉप टेन अपराधी ने चौकी इंचार्ज और उसकी टीम पर किया हमला, शराब पीकर गाली-गलौज कर रहा था अपराधी, मना करने पर चौकी इंचार्ज पर हमला किया, पुलिस ने 8 लोगों पर किया मुकदमा दर्ज, पुलिस ने 2 आरोपियों को किया गिरफ्तार, बेदा पुलिस चौकी का मामला.
➡पीलीभीत - युवक ने फांसी लगाकर दी जान, वीडियो बनाकर लगाई न्याय की गुहार, नौकरी के नाम पर ठगी से परेशान था, वीडियो किया सोशल मीडिया पर वायरल, कर्जदारों के दबाव से परेशान था युवक, लखनऊ में युवक से की गई थी ठगी, हजारा थाने के विजय नगर गांव का मामला.

Comments

संवाददाता / ब्यूरो चीफ भर्ती प्रक्रिया साक्षात्कार हेतु आवेदन 👉 https://bit.ly/35fVFRt

21 जून 2022

28 जून 2022

01 अगस्त 2022

08 जून 2022

17 जून 2022

15 जून 2022

06 अगस्त 2022

29 जून 2022

27 जुलाई 2022

03 जून 2022