समाचार पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें

प्रधानमंत्री बीमा सखी योजना में भर्ती प्रारंभ

Image
➡️J oin LIC as WOMAN CAREER AGENT at LIC OF INDIA and   earn attractive comission income , Bonus and other benefits on every LIC POLICY you complete .  Job involves, selling of LIC POLICY to the customers. Training and support will be given. यदि आप न्यूनतम हाई स्कूल पास हैं और अपनी आय बढ़ाना चाहती हैं तो भारतीय जीवन बीमा निगम में लेडी केयर एजेंट बनकर अपने-सपने साकार कर सकती हैं । 👉🏿Click to Apply   पंचायत/ वार्ड स्तर पर LIC दीदी ( बीमा सखी / फीमेल LCA ) की भर्ती 🪷🪷🪷🪷🪷 ➡️ मानदेय + कमीशन + बोनस + अन्य लाभ अतिरिक्त ➡️3 वर्ष बाद सरकारी नौकरी के लिए आरक्षण 👉🏿आवेदन करने के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष  ✅न्यूनतम योग्यता हाई स्कूल होना अनिवार्य ✅कोई ड्यूटी नहीं, कोई समय की बाध्यता नहीं, स्वतंत्र करियर  ✳️✳️✳️✳️✳️ अधिक जानकारी के लिए अति शीघ्र संपर्क करें -        डॉ. सर्वेश सुधाकर        विकास अधिकारी    Call: 9927292925 ➡️आवेदन हेतु क्लिक करें LIC of India | LIC Recruitment | LIC agent Bharti | Insurance company | ब...

27 जनवरी 2021

✴️नई दिल्ली – लाल किले पर हुई हिंसा में दीप सिद्धू नाम के एक अभिनेता और गायक का नाम सामने आया है। किसान नेताओं का आरोप है कि लाल किले पर जो भी प्रदर्शन और हिंसा हुई है उसके लिए दीप सिद्धू जिम्मेदार हैं। सूत्रों के अनुसार, दीप सिद्धू पर आरोप है कि वे ट्रैक्टर रैली में शामिल किसानों को निर्धारित मार्ग का पालन नहीं करने के लिए उकसा रहे हैं। वहीँ दीप सिधू के पीएम नरेंद्र मोदी, अमित शाह व भाजपा सांसद सन्नी देओल के साथ फोटो वायरल होने से मामला गरमा गया हैं ।
भारतीय किसान यूनियन की हरियाणा के प्रमुख गुरनाम सिंह चढूनी ने आरोप लगाया है कि सिद्धू ने लाल किले में घटना के बाद प्रदर्शनकारियों को उकसाया और गुमराह किया, यह कहते हुए कि किसान लाल किले पर चढ़ाई करने के पक्ष में नहीं थे। दीप सिद्धू प्रदर्शनकारियों को लाल किले तक ले गए।
स्वराज पार्टी के नेता योगेंद्र यादव ने भी दिल्ली में लाल किले पर झंडा फहराने और हिंसा के लिए दीप सिद्धू को दोषी ठहराया।योगेंद्र यादव ने कहा कि दीप सिद्दू पिछले कई दिनों से किसान आंदोलन में हिंसा फैलाने की कोशिश कर रहे थे, जिसके बारे में दिल्ली पुलिस को कई बार बताया गया था, उन्होंने कहा कि इस जानकारी के बाद भी दीप सिद्धू के खिलाफ दिल्ली पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की थी। जिससे लगता है कि दिल्ली पुलिस ने किसी के इशारे पर इस आंदोलन को बदनाम करने की साजिश रची है।

✴️एटा : प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के तहत सिंगल क्लिक के माध्यम से जनपद के 2156 लाभार्थियों के खाते में धनराशि की गई हस्तांतरित ।
सदर विधायक, डीएम, एडीएम ने वितरित किए पात्र लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र ।
एटा : प्रदेश के मा0 मुख्यमंत्री जी द्वारा सभी के लिये आवास के लक्ष्य की ओर एक मजबूत कदम बढ़ाते हुये प्रदेश के 03 लाख, 42 हजार 322 लाभार्थियों को प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के अंतर्गत रू. 2409 करोड़ का आॅनलाइन हस्तान्तरण किया गया। एनआईसी कलक्ट्रेट में आयोजित कार्यक्रम के दौरान सदर विधायक विपिन वर्मा डेविड, जिलाधिकारी सुखलाल भारती, एडीएम प्रशासन विवेक कुमार मिश्र ने संयुक्त रूप से लाभार्थियों के साथ प्रतिभाग किया। इस दौरान मुख्यमंत्री जी के कार्यक्रम का सजीव प्रसारण एलईडी टीवी के माध्यम से पात्र लाभार्थियों को दिखाया गया। 
विधायक सदर, डीएम, एडीएम द्वारा अन्य जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में प्र्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के अंतर्गत कलेक्ट्रेट सभागार में प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के 50 लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र वितरित किए गए। सदर विधायक विपिन वर्मा डेविड ने कहा कि सरकार द्वारा जो भी धनराशि मिल रही है इसका पूर्ण रूप से संपर्क किया जाए जिससे कि समय से धनराशि मिल सके और आवास का निर्माण पूर्ण हो सके। पारदर्शिता के साथ सरकार कार्य कर रही है, सरकार की मंशा है कि प्रत्येक गरीब व्यक्ति को वर्ष 2022 तक आवास उपलब्ध कराएं।
एडीएम प्रशासन विवेक कुमार मिश्र ने जानकारी देते हुए बताया कि शासन द्वारा जनपद एटा में प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के 204 लाभार्थियों को प्रथम किश्त, 610 लाभार्थियों को द्वितीय किश्त तथा 1342 लाभार्थियों को तृतीय किश्त जारी की जायेगी।

➡दिल्ली - पुलिस सूत्रों के अनुसार बड़ी खबर, ट्रैक्टर रैली में 230 पुलिसकर्मी घायल-सूत्र, दिल्ली के अलग-अलग हिस्सों में हुई हिंसा, हिंसा में कुल 230 पुलिसकर्मी घायल हुए-सूत्र, 41 उत्तरी दिल्ली में, 34 पूर्वी दिल्ली में-सूत्र, 27 पश्चिमी दिल्ली में, 32 द्वारका में-सूत्र, 12 बाहरी-उत्तरी जिले में, 5 शाहदरा में-सूत्र, 4 दक्षिण जिले में पुलिसकर्मी घायल हुए-सूत्र, 75 दिल्ली के बाहरी जिलों में घायल हुए-सूत्र.
➡दिल्ली - दिल्ली के पुलिसकर्मियों के परिवार देंगे धरना, किसानों के खिलाफ धरना देने के तैयारी, दिल्ली पुलिस के पूर्व कर्मी भी शामिल होंगे, अन्य पुलिस कर्मियों से जुड़ने का अनुरोध, शहीदी पार्क में पुलिस परिवारों का धरना, लगभग 1500 लोग धरने में शामिल होंगे, किसानों के खिलाफ शांतिपूर्ण प्रदर्शन करेंगे, दोषी किसानों पर कार्रवाई की मांग में धरना.
➡दिल्ली - संयुक्त किसान मोर्चा का बयान, कल दिल्ली में हुई हिंसा की निंदा-SKM, हिंसा से हमारा कोई सम्बंध नहीं-SKM, 1 फरवरी को पैदल मार्च करेंगे-SKM, संसद भवन की ओर पैदल मार्च करेंगे-SKM
,तय कार्यक्रम के अनुसार ही मार्च होगा-SKM.
➡दिल्ली - बिहार बीजेपी के प्रवक्ता को मारी गई गोली, प्रवक्ता अजफर शम्शी को मारी गई गोली, अपराधियो ने मुंगेर में मारी गोली, गंभीर हालत में शम्शी अस्पताल भेजे गए.
➡लखनऊ - मंदिर की जमीन कब्जाने वालों पर मुकदमा दर्ज, लखनऊ के छांछी कुआं की जमीन कब्जे का मामला, अंजनी और प्रदीप तिवारी पर मुकदमा दर्ज हुआ, पार्थ उपाध्याय, सर्वजीत शुक्ला पर मुकदमा दर्ज
वजीरगंज पुलिस ने भूमाफियाओं पर मुकदमा दर्ज किया, मंदिर की करोड़ों की जमीन भूमाफिया ने बेच डाली, लखनऊ में सरकार की नाक के नीचे मंदिर की जमीन लूट ली.
➡लखनऊ - सपा कार्यकर्ताओं के प्रदर्शन का मामला, सपा के नगर अध्यक्ष पर केस दर्ज, सुशील दीक्षित समेत 60 नामजद पर केस, 30-40 अज्ञात लोगों पर भी दर्ज किया केस, गोमतीनगर विस्तार में किया था प्रदर्शन
किसान बिल के विरोध में किया था प्रदर्शन,  ट्रैक्टर लेकर सपाइयों ने रोड किया था जाम, सदर तहसील का घेराव करने जा रहे थे सपाई, सपा कार्यकताओं से हुई थी पुलिस की नोंकझोक, गोमतीनगर विस्तार थाने में दर्ज की गई FIR.
➡लखनऊ - वित्त अधिकारी पर विजिलेंस जांच की मांग, आगरा नगर निगम में तैनात हैं पवन कुमार, बीजेपी विधायक और जिलाध्यक्ष ने लिखा पत्र, वित्त अधिकारी पवन पर भ्रष्टाचार का आरोप, प्रमुख सचिव गृह को जांच के लिए लिखा पत्र, पवन ने पत्नी-ससुर के नाम सम्पत्ति बनाई, मेरठ-गाजियाबाद में सम्पत्ति और फर्म हाउस, आगरा में जीरो टॉलरेंस पर भ्रष्टाचार भारी.
➡लखनऊ - मुंबई में ज्वैलरी शोरूम लूट का खुलासा, STF ने 3 बदमाशों को किया गिरफ्तार, लखनऊ में बड़ी डकैती की फिराक में थे, लखनऊ में सर्राफा व्यापारी था टारगेट, मुंबई पुलिस को थी बदमाशों की तलाश, 
मुंबई पुलिस गिरफ्तारी के बाद पहुंची लखनऊ.
➡सहारनपुर - पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़, मुठभेड़ में अपराधी को किया गिरफ्तार, बदमाश ने पुलिस टीम पर झोंका था फायर, मुठभेड़ के बाद पुलिस ने किया गिरफ्तार, तमंचा, कारतूस, खोखा कारतूस किया बरामद, नानैता जोगीपुरा नहर पुल के पास मुठभेड़.
➡कानपुर - बुजुर्ग ने 8वीं मंजिल से कूदकर की आत्महत्या, 8वीं मंजिल से गिरकर बुजुर्ग की हुई मौत, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, इम्पीरियल हाइट से आठवीं मंजिल से कूदा, कल्याणपुर के बिठूर रोड तिराहे के पास की घटना.
➡ग्रेटर नोएडा - बंद पड़े मकान में चोरी होने का मामला, चोरी करने वाले 2 शातिर हुए गिरफ्तार, कब्जे से चोरी हुई ज्वेलरी की बरामद, 2 दिन पहले बंद पड़े मकान में की थी चोरी, जारचा थाना पुलिस ने किया गिरफ्तार.
➡पीलीभीत - जमीन पर बिस्तर लगाकर महिलाओं का प्रसव, जमीन पर महिला ने बच्चे को दिया जन्म, CHC में जमीन पर लिटाकर कराया प्रसव, पीलीभीत की बरखेड़ा CHC का मामला.
➡उन्नाव - दबंगों ने फैक्ट्री में जमकर की तोड़फोड़, ईंट पत्थर चलाकर फैक्ट्री के शीशे तोड़े, मालिक ने रंगदारी मांगने का लगाया आरोप, 50 हज़ार की रंगदारी न देने पर तोड़फोड़, तहरीर के बाद पुलिस नहीं दर्ज कर रही केस, औद्योगिक क्षेत्र इंडिया बेल्ट फैक्ट्री का मामला, अचलगंज थाना के बंथर औद्योगिक क्षेत्र मामला.
➡उन्नाव - निर्माणाधीन पुलिया के स्लैब गिरने से हादसा, काम कर रहे एक मजदूर को आई गंभीर चोट, करीब 60 लाख की लागत से बनाई जा रही थी, पुलिया के तीसरे हिस्से में डाली जा रही थी स्लैब, एसआर एसोसिएट फर्म करवा रही थी निर्माण, ठेकेदार कुलदीप सिंह करा रहा था घटिया निर्माण, पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों और ठेकेदार की मिली भगत, आसीवन थाना के रसूलाबाद-मुंशीगंज मार्ग का मामला.
➡बदायूं - दुकान से सामान लेने गयी किशोरी से छेड़छाड़, आरोपी से बचने को भागी किशोरी जीने से गिरी, पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर केस किया दर्ज, बिनावर थाना क्षेत्र के एक गांव का मामला.
 
➡बदायूं - तहसील परिसर में पानी की टंकी पर चढ़ा युवक, टैंक पर चढ़कर युवक ने किया हाईवोल्टेज ड्रामा, पुलिस प्रशासन के घंटों मनाने के बाद उतरा नीचे, पुलिस थाने में ले जाकर युवक से कर रही पूछताछ, 
जिले की सहसवान तहसील परिसर का मामला.
➡हरदोई - फांसी पर लटके मिले युवक-युवती के शव, एक ही पेड़ से दोनों के लटके मिले शव, प्रेम प्रसंग का बताया जा रहा मामला, बेनीगंज कोतवाली के बरोली बाजार का मामला.
➡अमेठी - नहर की पटरी कटने से किसानों की सैकड़ो बीघा फसल जलमग्न, विभागीय मिलीभगत का किसानों ने लगाया आरोप, अवैध खनन के चलते टूटी नहर की पटरी, कोटेदार के राशन गोदाम में भी घुसा पानी
, करीब 10 कुंतल राशन भी पानी में भीगा, कमरौली के पलिया पश्चिम का मामला.
➡सिद्धार्थनगर - जिला अस्पताल में मां का इलाज कराने गए पत्रकार से बदसलूकी, डॉ प्रशांत चौधरी ने पत्रकार से की बदसलूकी, स्वास्थ्यकर्मी का सोते हुए फोटो खींचना पड़ा भारी, जिले के जिला अस्पताल के इमरजेंसी का मामला.
➡औरैया - देर रात नदी में कार गिरने का मामला, कार सवार युवकों पर अपहरण का आरोप, लड़की के पिता ने लगाया अपहरण आरोप, नाबालिग किशोरी का अपहरण कर भाग रहे थे, लगातार कार से पीछा कर रहे थे परिजन, नदी में गिरकर 3 लोगों की हुई मौत, कार सवार 3 लोग हुए गंभीर घायल, इटावा में दर्ज हुई थी अपहरण की FIR, अयाना क्षेत्र में यमुना में गिरी थी कार.
➡सहारनपुर - टॉपर राखी को एक दिन का डीएम बनाया, महिला सशक्तिकरण सम्मान के चलते बनाया, जिलाधिकारी के रूप में टॉपर राखी ने की सुनवाई, कलेक्ट्रेट सभागार में टॉपर राखी ने की सुनवाई.
➡सहारनपुर - जिला कारागार में एक कैदी की मौंत, हार्ट अटैक से कैदी की मौत होने की सूचना, परिजनों ने जेल प्रशासन पर लगाए आरोप, पत्नी की हत्या आरोप में जेल मे बन्द था, ज़िला अस्पताल में रखवाया गया है शव.
➡सिद्धार्थनगर - गुंडों ने बुजुर्ग और महिला को जमकर पीटा, नल के हैंडल से पीटकर किया लहूलुहान, घायल बुजुर्ग के सिर में लगे 26 टांके, जान से मारने की दी जा रहीं धमकी- बुजुर्ग, पथरा थाना के तुरकौलिया तिवारी का मामला.
➡आगरा - गुंडों ने कुल्हाड़ी से किया जानलेवा हमला, हमले में युवक गंभीर रूप से हुआ घायल, बच्चे के साथ हुई मारपीट की शिकायत, गाली गलौज का विरोध करने पर मारपीट, कुल्हाड़ी से युवक के सिर पर जानलेवा हमला, चिकित्सकों ने गंभीर हालत में आगरा किया रेफर, बाह क्षेत्र के गांव भाऊ लालपुरा का मामला.
➡कानपुर - भारी सुरक्षा में रहने वाले CMM कोर्ट में चोरी, CMM कोर्ट का ताला तोड़ चोरी की वारदात, कोर्ट में रखे जरूरी कागज़ातों की चोरी हुई, पुलिस और फॉरेंसिक की टीम मौके पर, परिसर में लगे सीसीटीवी खंगाले जा रहे हैं.
➡नोएडा - किसानों ने ट्रैक्टर रैली में बवाल की निंदा की, आंदोलन में उपद्रवियों ने मचाया बवाल, साज़िश के तहत बदनाम किया जा रहा, सरकार मामले की जांच करे-किसान, बवाल करने वाले किसान नहीं थे-किसान, 60 दिन से बवाल नहीं था-किसान, चिल्ला बॉर्डर पर किसानों ने की जांच की मांग.
➡ग्रेटर नोएडा - 4 जालसाजों को ATS ने किया गिरफ्तार, क्रेडिट कार्ड का डेटा करते थे चोरी, डेटा चोरी कर लगाते थे लोगों को चूना, 59 हजार रुपये, दो लग्जरी कार बरामद, लैपटॉप, मोबाइल भी बरामद किए गए
भारी मात्रा में कार्ड का डाटा बरामद, फर्जी वेबसाइट बनाकर करते थे खेल, एसटीएफ नोएडा की टीम ने की गिरफ्तारी, हरियाणा के फरीदाबाद से किया गिरफ्तार.
➡बागपत - बदमाशों ने गोलियों से भूनकर की हत्या, डेयरी पर सो रहे युवक को बदमाशों ने भूना, घायल युवक ने अस्पताल में दम तोड़ा, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, रमाला थाना क्षेत्र के कंडेरा की घटना.
➡आगरा - किसानों गोवंशों को प्राथमिक स्कूल में किया बंद, खेत की रखवाली के समय किया था घायल, 80 से ज्यादा आवारा गोवशों किया बंद, सैकड़ों किसान प्राथमिक स्कूल में कर रहे हंगामा, इरादतनगर क्षेत्र के गाव नगला पाटम का मामला.
➡बुलंदशहर - घर के बाहर खड़ी अधिवक्ता की बाइक हुई चोरी, मास्टर चाबी से लॉक खोलकर दिनदहाड़े चोरी, सीसीटीवी में कैद हुई बाइक चोरी की वारदात, खुर्जा नगर कोतवाली क्षेत्र के मुगलपुरा की घटना.
➡मेरठ - घर में घुसे साधुओं ने महिला की हत्या की, साधुओं के वेश में घर में घुसे थे बदमाश, सुनसान घर में लूट करने घुसे थे बदमाश, छत पर मौजूद महिला के आने पर किया हमला, बदमाशों ने चाकू से महिला की गर्दन काट डाली, हत्या के बाद शव को क्षत-विक्षत किया गया, महिला के शरीर पर चाकुओं के दर्जनों प्रहार, हत्या के बाद ताबड़तोड़ चाकुओं के प्रहार, चाकू से महिला की आंख फोड़ी गई, शरीर में टूटा हुआ आधा चाकू भी मिला,  महिला का पति राजस्थान में नौकरी करता है, महिला के बच्चे स्कूल पढ़ने गए थे, घर के ऊपरी हिस्से में देवर,परिवार रहता है, वारदात से पहले पड़ोसी ने साधु को देखा, हत्यारों का अभी तक सटीक सुराग नहीं, जानी थाने के कलंजरी गांव में हुई वारदात.
➡सोनभद्र - टेलर में करंट उतरने से चालक की मौत, करंट से टेलर के पहिए में लगी आग, पुल निर्माण के लिए लिफ्टर ले जा रहा था, कोन क्षेत्र की चाचीकला मोड़ की घटना.
➡हरदोई - बैंक मैनेजर पर घूसखोरी का आरोप लगा, ग्राहक और मैनेजर की वार्ता का वीडीओ वायरल, लोन के लिए 10 परसेंट कमीशन मांगने का आरोप, अधिकारियों से हुई बैंक मैनेजर की शिकायत, बैंक ऑफ इंडिया रूपापुर के मैनेजर वीडियो.
➡आगरा - सेवानिवृत्त प्रधान सहायक पर मुकदमा, होतीलाल शर्मा पर मुकदमा दर्ज हुआ, मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई, आय से अधिक सम्पत्ति का मुकदमा दर्ज, एंटी करप्शन टीम ने दर्ज कराया मुकदमा, हरिपर्वत थाने में दर्ज कराया मुकदमा.
➡अलीगढ़ - जर्जर दीवार गिरने से हुआ हादसा, पास खेल रहे करीब 7 बच्चे दबे, एक बच्चे की हालत नाजुक, कराया भर्ती, गंभीर घायल बच्चा मेडिकल में भर्ती, इगलास इलाके के छेछऊ गांव की घटना.
➡बुलंदशहर - खुर्जा में दोस्त की हत्या का मामला, दोस्तों ने मिलकर की थी युवक की हत्या, जाम लगाकर उपद्रवियों ने किया था पथराव, पुलिस ने अभी तक किसी को भी नहीं पकड़ा, खुर्जा पुलिस पत्थरबाजों को नहीं पकड़ पाई.
➡सीतापुर - अवैध रूप से सड़कों पर खड़ी गाड़ियों का चालान, पुलिस प्रशासन ने गाड़ियों का किया चालान, अवैध रूप से कब्जा कर रहे लोगों पर कार्रवाई, एसडीएम, सीओ समेत भारी पुलिस बल मौजूद, लालबाग से रोडवेज बस अड्डे तक किया चालान, अवैध रूप से खड़ी गाड़ियों का किया गया चालान.

Comments

संवाददाता / ब्यूरो चीफ भर्ती प्रक्रिया साक्षात्कार हेतु आवेदन 👉 https://bit.ly/35fVFRt

21 जून 2022

28 जून 2022

01 अगस्त 2022

08 जून 2022

17 जून 2022

15 जून 2022

06 अगस्त 2022

29 जून 2022

27 जुलाई 2022

03 जून 2022