समाचार पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें

23 मार्च 2024

Image
➡लखनऊ- सूत्रों के हवाले से खबर,एक दर्जन सीटों पर चुनाव लड़ेगी अपना दल (K),सपा से गठबंधन टूटने के बाद लिया बड़ा फैसला,11 बजे प्रेसवार्ता में पल्लवी पटेल कर सकती हैं घोषणा,अभी तक अपना दल (K) ने 3 सीटों पर प्रत्याशी उतारे,प्रतापगढ़, बांदा, भदोही, प्रयागराज में प्रत्याशी उतार सकती हैं,वाराणसी, चंदौली, राबर्ट्सगंज में प्रत्याशी दे सकती है पार्टी. ➡लखनऊ- भाजपा लगभग 300 रैलियां और सभाएं करेगी,भाजपा चुनाव संचालन समिति में तय हुई जिम्मेदारी,स्वतंत्रदेव सिंह को मिली रैलियों की जिम्मेदारी,जितिन प्रसाद अन्य व्यवस्थाओं पर रखेंगे नजर,मंत्री जेपीएस राठौर बाकी चुनाव प्रबंधन देखेंगे,पीएम मोदी, सीएम योगी की रैली हर क्षेत्र में होगी. ➡ग़ाज़ियाबाद- शातिर चेन स्नेचर मुठभेड़ में हुआ घायल,साहिबाबाद इलाके में महिला से की थी चेन स्नेचिंग,गिरफ्तारी के बाद भागने की कोशिश की थी,असलहा बरामदगी के दौरान भागने की कोशिश की थी,पुलिस की जवाबी कार्रवाई में लगी गोली,साहिबाबाद थाना क्षेत्र में हुई मुठभेड़. ➡ग्रेटर नोएडा- एल्विश यादव के मामले में आज सुनवाई होगी,एल्विश की जमानत याचिका पर आज सुनवाई,NDPS कोर्ट में जमानत याचिका पर आ

03 जनवरी 2021

👉सोसलमीडिया पर सर्टिफिकेट्स का गौरखधंधा
(सोसलमीडिया पर न करें पैसों का लेनदेन) 
- ब्लॉगर आकांक्षा सक्सेना ।
आज 21वीं सदी में हमारा चाल, चेहरा, चरित्र आज देश के समक्ष गम्भीर समस्या बन चुका है। हमारी बन चुकी किसी भी कीमत पर जल्द आगें जाने की मानसिकता में आचरण की पैदा हुई बुराइयों ने पूरे तंत्र और पूरी व्यवस्था को प्रदूषित कर दिया है। स्वहित और स्वयं की प्रशंसा में ही लोकहित है, यह सोच हमारे समाज में घर कर चुकी है। यह रोग मानव की वृत्ति को इस तरह जकड़ रहा है कि हर व्यक्ति लोकहित की बजाए स्वयं के हित लिए सब कुछ कर रहा है। आज इंसान की अंतरिक्ष को चीरती महत्वाकांक्षा ने सबकुछ बर्बाद कर दिया है।इसका एक त्रासद एवं भयावह उदाहरण है सर्टिफिकेट का ऑनलाइन गौरखधंधा । सच कहूं तो आज रूपया इतना नहीं गिरा जितना रूपये के लिए इंसान गिर गया। वैसे हर क्षेत्र में लगे लोगों ने ढलान की ओर अपना मुंह कर लिया है चाहे वह क्षेत्र चिकित्सा का हो या शिक्षा का, सिनेमा का हो या व्यापार का हो, बात पुस्तकों की हो या दवाइयों की, खाद्य सामग्री हो या अन्य जरूरत का सामान- मिलावट, नकली एवं गुणवत्ताहीन चीजों, फर्जी डिग्री डिप्लोमा के रूप में भ्रष्टाचार चारों ओर पसरा पड़ा है। बडा दुखद है कि कुछ तथाकथित खद को बुद्धिजीवी समझने वालों में राष्ट्रद्रोही स्वभाव हमारे लहू में रच चुका है। यही कारण है कि हमें कोई भी कार्य राष्ट्र के विरुद्ध नहीं लगता और न ही ऐसा कोई कार्य हमें विचलित करता है। जिस ब्रिटेन ने हमारे भारतवर्ष को इतने वर्षों गुलाम रखा उसी ब्रिटेन नाम  से तथाकथित बुद्धिजीवी सोसलमीडिया पर फेक अवार्ड व सम्मान सर्टिफिकेट लिये चले जा रहेे हैं और गर्व का अनुभव करते हैं । ऐसा लगता है जैसेे कि आज के लोगों का जमीर पूरी तरह मर चुका है और शरीर लोभ में पूरी तरह धंस चुका है।अभी कुछ दिन पहले मैनें न्यूज पढ़ी पूरे 52 करोड़ रुपए का जीएसटी फर्जीवाड़ा हुआ जिसमें एक अधिकारी को गिरफ्तार भी किया जा चुका है वहीं फर्जी टीआरपी मामला। फर्जी सरकारी किताबों व खिताबों का फर्जीवाड़ा, नकली करेंसी का गौरखधंधा, ट्वीटर पर फर्जी फोलोवर का फर्जीवाड़ा। स्पोर्ट्स पर सट्टे लगाने का अंतरराष्ट्रीय गौरखधंधा धड़ल्ले से चल रहा है। कितना दुखद है कि पूरा तंत्र कुम्भकर्ण निद्रा में सोया हुआ है। इस सबके इतर एक तरफ विश्व में कोरोना की मार और दूसरी तरफ़ फर्जी एनजीओ और फ़ाउंडेशन का चैरिटी के नाम पर  वैश्विक स्तर पर लोगों की भावनाओं से खेलकर वैश्विक वसूली का व्यापार खूब फलफूल रहा है वहीं उसमें कोरोना योद्धा सर्टिफिकेट बांटकर अपनी संस्थाओं का प्रचार-प्रसार करने की सोसलमीडिया पर बाढ़ आयी हुई है। यह सर्टिफिकेट उनको भी दिये गये जो घर में कैद रहे हैं और जिन्होंने किसी भी तरह किसी की मदद नहीं की इतना ही नहीं यह सर्टिफिकेट बड़ी कीमतों पर बेचे व खरीदे गये। यह तो बात हुई कोरोनायोद्धा सर्टिफिकेट इससे भी दो पग आगें की बात तो यह है वर्ल्ड रिकार्ड सर्टिफिकेट के नाम पर 10-40 हजार तक वसूले जा रहे हैं जो संस्थान रजिस्टर्ड भी नहीं वह भी वर्ल्ड रिकार्ड सर्टिफिकेट बेच रहे हैं और बड़ी संख्या में अपात्रों को वर्ल्ड रिकार्ड होल्डर बनाने का फर्जीवाड़ा चरम पर है। बात सिर्फ़ यहीं खत्म नहीं होती हद तो यहां है कि सोसलमीडिया पर अपने एनजीओ व फाऊंडेशन के प्रचार-प्रसार करने वाली सोच का स्तर इतना नीचे गिर चुका है कि वह डॉक्टरेट उपाधि तक ऑनलाइन सोसलमीडिया पर बांट रहे हैं जबकि भारतीय संविधान इसकी मान्यता नहीं देता क्योंकि भारतीय कानून में स्पष्ट वर्णित है कि सिर्फ़ यूनीवर्सिटी ही किसी को रेगुलर व होनरी डॉक्टरेट देने के लिए स्वीकृत संस्था है। यह सब कानून होने के बावजूद भी सोसलमीडिया पर कुछ फर्जी एनजीओ और फ़ाउंडेशन अनपढ़ लोगों से छोटे 8साल के बच्चों से लेकर पढ़े-लिखे इंजीनियर, डॉक्टर, लेखक, पत्रकार, लीडर लोगों तक को बड़ी कीमत पर यह फर्जी डॉक्टरेट बांटने का गौरखधंधा धड़ल्ले से चला रहे हैं और कोई कुछ कहने वाला नहीं। यह देखकर यहीं कहूंगी कि सोसलमीडिया पर फर्जी सर्टिफिकेट्स का चल रहा है गौरखधंधा और पढ़ा लिखा भी बन रहा अंधा। कृृपया सोसलमीडिया पर किसी को भी अपनी मेहनत की कमाई ट्रांसफर मत करो, यह फेसबुक पर मिलने वाली सब डॉक्टरेट पूरी तरह फर्जी है जिनसेे कभी आपको सरकारी व प्राईवेट नौकरी नहीं लगने  वाली यह सब मैं इस कोरोनाकाल में हर दिन देख रही हूँ कि भारत ही नहीं नेपाल, भूटान, फिलीपींस, ब्रिटेन, लंदन, ईराक, ईरान, अमेरिका, जापान, यूरोप हर कोई एक दूसरे को अपनी संस्था का डिजिटल सर्टिफिकेट देकर एम्बेसडर बनाने की होड़ मची हुई है। बात सिर्फ़ इन्हीं सर्टिफिकेट पर खत्म नहीं होती। चूंकि मुझे यह सर्टिफिकेट  स्वयं मिल रहे हैं जिसे देखकर मैं हैरान हो जाती हूँ और सोचतीं हूं कि कोई बात नहीं पीस ह्यूमैनिटी सर्टिफिकेट से तो विश्व प्रेम और लगाव बढ़ रहा है पर यह पीएचडी और डॉक्टरेट लोग किस कानून की तहत बांट रहे हैं। बता दें कि आज सोसलमीडिया पर फर्जी कम्पनियां, वर्ल्ड रिकार्ड , योगा, नेचरोपैथी यहां तक कि फर्जी नोबेल सम्मान और तो और  फर्जी मार्शल आर्ट्स की संस्थायें और उनके द्वारा जारी किये फर्जी वन डेन, सेविन डेन सर्टिफिकेट से लेकर फर्जी ब्लैक बेल्ट की खरीद फरोख्त का काम भारत में बड़ी संख्या में जारी है। सच तो यह है कि इस फर्जीवाड़े की जड़ें कितनी गहरी हैं यह तो भारत की जांच ऐजेंसियों को पता है पर यह सच है कि फर्जी वीजा, फर्जी पासपोर्ट, फर्जी तरह से दुबई भेजकर किसी पढे लिखे इंजीनियर को बड़ी नौकरी दिलाने के झांसे में लेकर दूर देश भेज कर मजदूर बनाने की कहानी आज किसी से छुपी नहीं है। मैं यह सब फर्जीवाड़े का पर्दाफाश सिर्फ़ इसलिये कर रही हूं कि यह सब चीजें किसी देश की सुरक्षा में किस तरह सेंधमारी कर सकती हैं। अभी ताजा ही मामला वैश्विक मीडिया की सुर्खियों में छाया हुआ था जिसका नाम है हनीट्रेप मामला जिसमें सोसलमीडिया पर एक देश के युवक से पाकिस्तान के टेरेरिस्ट महिलाओं ने मीठी बातों के जाल में उलझा कर उनसे देश की जरूरी जानकारियां हासिल कर लीं। यही सब आज विश्वशांति मानवता के नाम पर बनाये जा रहे कुछ फेसबुक ग्रुप्स में जिसमें पाकिस्तानी अधिक मात्रा में है जो दिन-रात यूनाइटेड नेशन के नाम पर फर्जी लोग लगाकर सर्टिफिकेट बनाकर धनउगाही कर रहे हैं और हद तो तब हो जाती है जब फेसबुक पर लोग खुद को कैलीफोर्निया के होने वाले मेयर एरिक एडम्स को अपना मित्र बताकर और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के एडवाइजरी बोर्ड के मेम्बर व डोनाल्ड ट्रंप के करीबी बताकर लोगों को ठग रहे हैं। यहां में बता दूं कि अमेरिका में चुनाव के समय अमेरिकी वेवसाईट पर डोनेशन देकर कोई भी अमेरिकी नागरिक एक्जीक्यूटिव मेम्बर बन जाता है पर इससे वह ट्रंप का करीबी नहीं हो जाता जैसे कि भारत में बीजेपी का मेम्बर बनाओ चुनावी अभियान होता है। और जो डोनाल्ड ट्रंप की फोटो लगा कलम यह कहकर बेचा जा रहा कि वह सिर्फ प्रैसीडेंटल एडवाइजरी बोर्ड मेम्बर को ही मिलता है तो यह बिल्कुल झूठ है। ट्रम्प शॉप नामक वेवसाईट से आप ट्रंप की फोटो लगा कुछ भी ऑडर कर सकते हैं और अमेरिका यूथ अवार्ड,स्टाइल अवार्ड आदि यह सब कोई भी अमेरिकी नागरिक वेवसाईट पीवाईपीस्टोर वेवसाईट, नेशनल फिटनेस फाऊंडेशन वेवसाईट, पीवाईएफपी सर्टिफिकेट वेवसाईट से ऑनलाइन खरीद सकते हैं, मैडल सहित।यहां मैं बता दूं कि यह व्हाइट हाउस का सम्मान बिल्कुल नहीं है। अपितु कानून तो यह है कि यह है कि  किसी भी अमेरिकी दस्तावेज को कोई भी नागरिक किसी भी देश को बेच नहीं सकता है और अगर वह ऐसा कर रहा है तो अमेरिका में इसके लिये कठोर कानून हैं पर फिर भी कुछ लोग इन्हीं सर्टिफिकेट को फोटोशॉप करके राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के सिग्नेचर बनाकर लोगों को बेवकूफ़ बनाकर ठग रहे हैं। जब कोई फेसबुक पर उन्हें रोकता है तो वह व्यक्ति कोर्ट की धमकी देता है कि यूपी के लोग पैसा चाह रहे, कोर्ट कार्यवाही की दम चाहिये और खुद को कहता है कि राष्ट्रपति ट्रम्प से उसकी सैंटिंग है, यह फेक फ्रॉड व्यक्ति फेसबुक पर व कॉल तक पर धमकाने से नही चूकते। खुद अपने लेपटॉप में हजारों ब्लैंक फर्जी सर्टिफिकेट वीडियो पर दिखाकर खुद को संदिग्ध स्थिति में रखे हुए हैं। जबकि लोगों को पता होना चाहिए कि किसी भी देश का राष्ट्रपति जब किसी भी व्यक्ति को सम्मानित करता है तो उसे राष्ट्रपति भवन से सूचना आती है और तब वह व्यक्ति राष्ट्रपति भवन में सम्मानित होता है। यह राष्ट्रपति के सम्मान फेसबुक भवन पर नही लिये दिये जाते।  जबकि कानून कहता है कि कोई अमेरिकी भारत में किसी अमेरिकी सर्टिफिकेट की नीलामी नहीं कर सकता पर यह सब हो रहा है।कुछ लोग भारत के मंत्रियों फर्जी लैटरपैड व फर्जी यूनीवर्सिटी की  फर्जी डिग्री तक सोसलमीडिया पर बेच रहे हैं। आज सोसलमीडिया पर फेक आईडी की हालत यह है कि नोहन दास करम चंद गांधी, नेहरू, नाथू राम गोडसे, रावण, मेघनाथ, मंथरा, बिल गेट्स, अम्बानी, तक के नाम की फर्जी आईडी बनाकर आखिर! षड्यंत्रकारी क्या साबित करना चाहते हैं? आज पूरा देश फर्जीवाड़े के गिरफ्त में है। मैं सिर्फ इतना कहना कहना चाहती हूं कि सोसलमीडिया पर किसी भी अनजान व्यक्ति को एक भी पैसा ट्रांसफर मत करो और कोई भी सर्टिफिकेट बेच रहा हो तो बिल्कुल ना खरीदें वरना इसके जिम्मेदारी स्वंय आपकी होगी क्योंकि वह सर्टिफिकेट फर्जी हैं। जब आप कहीं जाकर खेले ही नहीं और कोई आपको सेवन डैन ब्लैक ब्लैट दे दे तो यह फर्जी ही है आप यूनीवर्सिटी में पढ़े नहीं और कोई आपको यूनीवर्सिटी की डिग्री दे दो तो यह अपने ही पांव पर कुल्हाड़ी मारना है ।


👉 कानपुर : बर्थडे के दूसरे दिन कार में मिला पत्रकार आशू यादव का शव, गला दबाकर की गई हत्या ।
कानपुर में एक बंद कार में अमर स्तंभ के युवा पत्रकार आशू यादव का शव मिला है। उसकी गला दबाकर हत्या की गई है। युवक का बीते 1 जनवरी को जन्मदिन था। वह 31 दिसंबर की रात घर से निकला था।
कानपुर में जन्मदिन के दूसरे दिन अमर स्तंभ के युवा पत्रकार का शव उसकी कार में मिला है। लावारिस हालत में कार दो दिनों सीटीआई नहर के पास खड़ी थी। स्थानीय लोगों ने लावारिस कार खड़ी होने की सूचना पुलिस को दी थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने कार का गेट खोला, पीछे की सीट पर एक युवक का शव पड़ा हुआ था। डीआईजी प्रीतिंदर सिंह और फोरेंसिक टीम ने घटना स्थल का की निरीक्षण किया है। युवक की गला घोंटकर हत्या की गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है। 
 आशू की शादी 7 साल पहले गोरखपुर में रहने वाली ज्योति से हुई थी। आशू पत्नी ज्योति दो बच्चे रिया, शुभ और मां मालती के साथ रहता था। बीते 1 जनवरी को आशू जन्मदिन मनाने की तैयारी में था। उसने अपने रिश्तेदारों और दोस्तों को जन्मदिन की पार्टी में इनवाइट किया था। 
31 दिसंबर की रात निकला था घर से
आशू की बहन शानू ने बताया कि आशू 31 दिसंबर की रात लगभग ढाई बजे बगैर बताए घर से निकला था। 1 जनवरी को उसका जन्मदिन था, हम लोग उसकी तैयारी में लगे थे। आशू दोपहर तक घर नहीं लौटा और उसका फोन भी स्विच ऑफ जा रहा था। उसका इंतजार करते-करते शाम हो गई। आशू जब घर नहीं लौटा तो मैंने उसकी रेलबाजार थाने में उसकी गुमशुदगी दर्ज थी। शनिवार को उसका शव बर्रा थाना क्षेत्र स्थित धमेंद्र नगर सीटीआई नहर के पास कार में मिला।
बहन का आरोप- पार्षद पति से हुआ था झगड़ा
शानू का कहना है कि खपरा मोहाल में रहने वाले पार्षद के पति राजू सोनकर से आशू का झगड़ा हुआ था। उसने आशू के साथ मारपीट की थी। राजू सोनकर के बेटे अति सोनकर और सोंटू सोनकार ने आशू को धमकी थी। राजू सोनकर की पत्नी मधु पार्षद है। 
डीआईजी ने किया तीन टीमों का गठन
डीआईजी डॉ प्रीतिंदर सिंह के मुताबिक, पब्लिक का फोन आया था कि एक कार लावारिस हालत में खड़ी है। कार में एक स्टीकर लगा था, जिसमें मृतक का नाम और मोबाइल नंबर लिखा था। कार के अंदर आशू की बॉडी मिली है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत की वजह स्पष्ट हो पाएगी। जल्द ही इस घटना का खुलासा हो जाएगा ।

👉 लखनऊ : यूपी बोर्ड परीक्षाएं अप्रैल में करने की तैयारी है। सीबीएसई की दसवीं व बारहवीं की बोर्ड परीक्षा 4 मई से शुरू होने के ऐलान के बाद यूपी बोर्ड ने भी तैयारियां शुरू कर दी है। 14 जनवरी को होने वाली बैठक में यूपी बोर्ड परीक्षाओं की तारीखों पर अंतिम निर्णय होगा। वैसे भी यूपी में 31 मार्च को पंचायत चुनावों की समाप्ति के बाद ही यूपी बोर्ड परीक्षाएं करवाई जाएंगी। इस समय स्कूलों में प्री बोर्ड की परीक्षाएं चल रही हैं।
2021 की परीक्षा में दिखेगा ये बदलाव:
पिछली बार तक एक परीक्षा केंद्र पर अधिकतम 1200 विद्यार्थी तक हो सकते थे लेकिन इस बार इसे घटाकर अधिकतम 800 कर दिया गया है। हर विद्यार्थी को 20 वर्ग फीट की जगह 36 वर्ग फीट का स्पेस मिलेगा। यूपी बोर्ड के मानकों के मुताबिक 500 वर्ग फीट के कमरे में सिर्फ 14 से 15 छात्र ही बैठेंगे। इससे दो छात्रों के बीच काफी स्पेस होगा।
2020 में जहां 7783 परीक्षा केंद्र थे, वहीं इस बार करीब 14000 परीक्षा केंद्र होंगे। इतने अधिक केद्रों पर शिक्षकों की तैनाती के चलते यह मुमकिन नहीं हो पाएगा कि हर रूम में पिछले सालों की तरह दो-दो शिक्षक बतौर निरीक्षक तैनात किए जाएं। इस स्थिति को ध्यान में रखते हुए बोर्ड ने भी नियम में ढील दे दी है और कहा है कि हर रूम में एक निरीक्षक ही तैनात हो सकता है। यूपी बोर्ड 11 जनवरी तक परीक्षा केंद्रों की सूची जारी कर देगा। इसके साथ ही विद्यार्थियों को आवंटित परीक्षा केंद्रों की लिस्ट भी जारी कर दी जाएगी। इसके बाद फाइनल परीक्षा केंद्रों की सूची 9 फरवरी तक जारी होगी।
➡दिल्ली - वैक्सीन को लेकर कल की गई बैठक, सब्जेक्ट एक्सपर्ट कमेटी की बैठक, SEC वैक्सीन मामले पर भेजेगी अनुशंसा, DCGI को अपना उचित अनुशंसा भेजेगी, सीरम इंस्टिट्यूट की वैक्सीन को हरी झंडी, 
SEC ने अपनी तरफ से हरी झंडी दी, वैक्सीन पर अन्तिम फैसला DCGI का होगा, बैठक में भारत बायोटेक ने भी प्रजेंटेशन दिया, कल फाइजर अपना प्रजेंटेशन नहीं दे सका, वैक्सीन को लेकर आज भी बैठक हो सकती.

➡दिल्ली - वरिष्ठ कांग्रेस नेता बूटा सिंह का निधन, राहुल गांधी ने ट्वीट कर दुख व्यक्ति किया, देश ने एक सच्चा जनसेवक खो दिया-राहुल, उन्होंने पूरा जीवन देश की सेवा की- राहुल, जनता की भलाई के लिए समर्पित थे-राहुल, जिसके लिए उन्हें सदैव याद रखा जाएगा, मुश्किल समय में परिवारजनों को मेरी संवेदनाएं.

➡दिल्ली - केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने किया बड़ा ऐलान, पूरे देश में फ्री होगी कोरोना वैक्सीन, ड्राई रन के बीच स्वास्थ्य मंत्री का बड़ा ऐलान, दिल्ली में नहीं पूरे देश में फ्री होगी वैक्सीन.

➡दिल्ली - बैंकों से 3269 करोड़ो की धोखाधड़ी मामला, शक्ति भोग फूड कंपनी,मालिकों पर छापा, धोखाधड़ी के मामले में CBI की छापेमारी, घर,दफ़्तर समेत 8 ठिकानों पर छापामारी, सीबीआई ने 8 ठिकानों पर छापेमारी की, घर और दफ़्तर समेत 8 ठिकानों पर छापे.

➡दिल्ली - किसान आंदोलन को लेकर बहिष्कार का ऐलान, हरियाणा की 10 खाप पंचायतों ने किया ऐलान, बांगर इलाक़े में बीजेपी-जेजेपी का बहिष्कार करेंगे.

➡दिल्ली - किसान संगठनों ने किया बड़ा ऐलान, 26 जनवरी को ट्रैक्टर रैली निकालेंगे, देशभर में ट्रैक्टर रैली निकालेंगे किसान, झंडे लगाकर ट्रैक्टर किसान मार्च निकालेंगे, किसान नेताओं ने जनता से की अपील, जनता से रैली में शामिल होने की अपील, 23 जनवरी को भी विरोध प्रदर्शन करेंगे, सुभाष चंद्र बोस के जन्मदिन पर करेंगे प्रदर्शन, राज्यों स्थित राज्यपाल आवास पर प्रदर्शन करेंगे.

➡जम्मू कश्मीर - सुरक्षाबलों पर ग्रेनेड से हमला किया गया, पुलवामा में आतंकियों ने हमला किया, त्राल में आतंकियों ने ग्रेनेड से हमला किया, ग्रेनेड हमले में 7 नागरिक घायल हुए.

➡दिल्ली - IIM संबलपुर के स्थाई कैंपस की आधारशिला, PM मोदी आज कैंपस की आधारशिला रखेंगे, 2022 तक पूरा होगा निर्माण कार्य, सभी इमारतें आधुनिक सुविधाओं से लैस होंगी.

➡लखनऊ - पूर्वोत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल का रिकॉर्ड, टिकट चेकिंग में दूसरी बार रिकार्ड बनाया,  7100 पेनाल्टी केसों में 59 लाख की आय, पेनाल्टी केसों में रिकार्ड 59 लाख की आय.

➡लखनऊ - सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव का ट्वीट, गाजीपुर बॉर्डर पर एक किसान की शहादत-अखिलेश, किसान की शहादत की ख़बर विचलित करनेवाली, नववर्ष के पहले दिन ही ख़बर विचलित करनेवाली, घने कोहरे,ठंड में किसान जीवन का बलिदान कर रहे, लेकिन सत्ताधारी हृदयहीन बने बैठे हैं- अखिलेश यादव, इतना दंभ,इतनी निष्ठुरता कभी नहीं देखी-अखिलेश.

➡लखनऊ - सरकार वक्फ की सम्पत्तियों की कराएगी ऑडिट, शिया सुन्नी बोर्ड की जमीनों की ऑडिट होगी, जमीनों पर विशेष ऑडिट अभियान चलेगा, सीएम ने ऑडिटड के लिए सहमति की प्रदान, अधिकारियों को जल्द प्रस्ताव बनाने के निर्देश, जमीनों को लेकर गोलमाल की आशंका पर फैसला.

➡लखनऊ - रोडवेज़ के ड्राइवरों की मनमानी का मामला, CM पोर्टल तक पहुंचा मनमानी का मामला, यात्रियों के हाथ देने पर भी नहीं रुकतीं बसें, अफ़सरों की लापरवाही से ड्राइवरों की मनमानी, एमडी ने क्षेत्रीय प्रबंधकों को दिए दिशा निर्देश, हाईवे की बजाय शहरों होकर जाएंगी बस-MD, रात में भी बसों की सुविधा मिले- एमडी.

➡लखनऊ - घरेलू हिंसा उत्पीड़न के लिए हेल्प लाइन जारी, बच्चों, महिलाओं के लिए हेल्प लाइन नंबर, जिला प्रशासन ने हेल्प लाइन नंबर जारी किया, 0522 4523023 पर कर सकते शिकायत, महिलाओं की काउंसलिंग भी की जाएगी.

➡लखनऊ - 7 लाख गरीबों के पास होगा अपना घ, 3 महीने में गरीबों के पास होगा घर, राज्य के 7.29 लाख ग़रीबों को मिलेगा घर, PM आवास योजना से सपना होगा साकार, PM पहली किश्त करेंगे खातों में ट्रांसफर करेंगे, पहली किश्त करेंगे उनके खातों में ट्रांसफर करेंगे, मकर सक्रांति के दिन कार्यक्रम का आयोजन, कार्यक्रम में PM लाभार्थियों से करेंगे बात.

➡लखनऊ - कोरोना वैक्सीन का आज होगा ड्राई रन, 5 जगहों पर परखी जाएगी वैक्सीनेशन की तैयारी, KGMU के कलाम सेंटर में 10 बजे से होगा ड्राई रन, KGMU,PGI,लोहिया,सहारा,PHC माल में होगा ड्राईरन.

➡लखनऊ - सक्रिय क्षय रोगी खोज अभियान आज से शुरू, राज्यपाल आनंदीबेन करेंगीं अभियान की शुरुआत, राजभवन में 11 बजे शुरू होगा अभियान, स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह रहेंगे मौजूद, चयनित क्षेत्रों में संदिग्ध टीबी मरीजों की खोज होगी, क्षय रोगियों को 500 रुपए प्रतिमाह का होगा भुगतान.

➡लखनऊ - यूपी बोर्ड परीक्षा के पहले होंगे पंचायत चुनाव, पंचायत चुनाव के बाद होंगी यूपी बोर्ड परीक्षा, बोर्ड परीक्षा पंचायत चुनाव के बाद होगी परीक्षा, परीक्षा को लेकर 14 जनवरी को बैठक होगी, दिनेश शर्मा की अध्यक्षता में अहम बैठक, डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा करेंगे अहम बैठक, बैठक में बोर्ड परीक्षा पर निर्णय लिया जाएगा, चुनाव के प्रस्तावित कार्यक्रमों का इंतज़ार-दिनेश, ग्रामीण क्षेत्रों के स्कूल मतदान केंद्र बनेंगे
, चुनाव में शिक्षकों की ड्यूटी भी लगाई जाएगी, ऐसे में चुनाव के बाद ही परीक्षा की योजना है.

➡लखनऊ - आम आदमी पार्टी की प्रेस कॉन्फ्रेंस, AAP सांसद संजय सिंह की प्रेस वार्ता, संजय सिंह ने नव वर्ष की शुभकामनाएं दी, देश,प्रदेशवासियों को नए साल की बधाई-संजय, यूपी सरकार अब स्कूलों का कायाकल्प करेगी, ऐसा फैसला यूपी सरकार ने किया, AAP के आने से ये बदलाव दिखा, अब स्कूलों के विषय में सोचा गया-संजय, हमें सरकारी स्कूलों देखने से रोका-संजय, हमने सेल्फी विद स्कूल अभियान चलाया-संजय, स्कूलों की दर्दशा जनता के सामने आई-संजय, साढ़े 3 साल बाद स्कूलों की याद आई-संजय, क्या सरकारी स्कूल भूतिया महल हैं- संजय, जो सरकारी स्कूलों को देखने से रोका- संजय, क्या सरकारी स्कूल देखना यूपी में अपराध है, यूपी में स्वैटर का पैसा खा लिया जाता है-संजय, स्कूल की बिल्डिंग का पैसा खा लिया जाता है.

➡प्रयागराज - कपड़े की एक दुकान में लगी भीषण आग, चौक इलाके में दुकान में लगी भीषण आग, आग से लाखों का सामान जलकर हुआ राख, फायर ब्रिगेड ने भीषण आग पर पाया काबू, बिजली के शार्ट सर्किट से आग की आशंका.

➡मेरठ - मेरठ में सड़क हादसे में 3 लोगों की मौत, तेज रफ्तार अनियंत्रित कार पेड़ से टकराई, हादसे में 2 लोग गंभीर रूप से हुए घायल, घायलों को जिला अस्पताल भेजा गया, 3 लोगों की मौत से इलाके में हड़कंप
,पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम को भेजा, गंगानगर थाना के मवाना रोड का मामला.

➡मेरठ - बिजली कर्मचारियों पर अभ्रदता का आरोप, छात्राओं की कक्षा में घुसने का लगा आरोप, मीटर देखने लिए घुसे कर्मियों पर आरोप, स्कूल प्रबंधक की कर्मचारियों से नोकझोंक, 10 दिन पुराना बताया जा रहा वीडियो, कस्बा किठौर के एक इंटर कॉलेज का मामला.

➡बिजनौर - धार्मिक कार्यक्रम में गुंडों ने मचाया तांडव, बेखौफ गुंडों ने 4 लोगों को जमकर पीटा, मामले में 6 घायल, 1 की हालत गंभीर, पुलिस ने गुंडों पर नहीं की कोई कार्रवाई, कोतवाली देहात के बरुकी इलाके का मामला.

➡बदायूं - नर्सिंग होम में गिफ्ट लेने का मामला, गिफ्ट लेती पकड़ी गई आशाओं पर कार्रवाई, आयशा नर्सिंग होम में 35 आशाएं पकड़ी गई थी, डीएम के आदेश पर की गई थी छापेमारी, अस्पताल संचालक- आशाओं पर FIR दर्ज, सिविल लाइंस में हुई थी एफआईआर दर्ज.

➡मथुरा - 23 करोड़ के छात्रवृत्ति घोटाले में FIR हुई दर्ज, अधिकारी कर्मचारी-66 घोटालेबाजों पर मुकदमा, नामजद में पूर्व समाज कल्याण अधिकारी शामिल, सीएम योगी आरोपी को कर चुके है निलंबित, 62 ITI कॉलेज प्रबंधकों को भी किया नामजद, 2015 -16 से 2019- 20 तक घोटाले का आरोप, कूटरचित दस्तावेज से घोटाले का लगा आरोप, जांच में 2 करोड़ 53 लाख की अनियमितताएं, समान नामों से कई बार बांटी गई स्कॉलरशिप, मथुरा के थाना सदर में हुआ मुकदमा दर्ज.

➡कानपुर - कानपुर में अराजकतत्व कर रहे अवैध वसूली, पुलिस-नगर निगम की मिलीभगत से वसूली, किदवई नगर में चल रहा फर्जी ई रिक्शा स्टैंड, वसूली ना देने पर गुंडे करते है मार पिटाई, बाबूपुरवा क्षेत्र के किदवई नगर का मामला.

➡कानपुर - सैलरी ना मिलने पर नमस्ते इंडिया के कर्मचारियों ने की हड़ताल, सैलरी नहीं मिलने से कर्मचारी की हड़ताल, आउटलुक के बाहर कर्मचारी कर रहे प्रदर्शन, आर्य नगर में सैकड़ों कर्मचारी कर रहे हंगामा.

➡प्रतापगढ़ - डबल मर्डर केस में 6 अभियुक्तों को उम्रकैद, अभियुक्तों पर 1-1 लाख रुपए का जुर्माना, मृतकों के परिजनों को 2.50 लाख का मुआवजा, 6 अप्रैल 2013 में हुआ था डबल मर्डर केस, 2 नाबलिगों का मामला विचाराधीन, अपर सत्र न्यायाधीश ने सुनाई सजा.

➡लखीमपुर - छात्रवृति आवेदन को लेकर तारीख बढ़ाई गई, अब 21 जनवरी तक आवेदन किए जा सकेंगे, आवेदन के बाद हार्डकॉपी कालेज में जमा होगी, जिला समाज कल्याण अधिकारी ने दी जानकारी.

➡मिर्जापुर - मिर्जापुर में चाकू मारकर निर्मम हत्या, भाई ने भाई को उतारा मौत के घाट, छोटे भाई ने बड़े भाई को मारा चाकू, पैसे के लेनदेन में बड़े भाई की हत्या, पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेजा, कछवा थाना के दियांव गाँव की घटना.

➡प्रतापगढ़ - स्वच्छ भार मिशन का बनाया मखौल, जिला ODF फिर भी शौचालय नहीं बने, ODF के बाद भी शौचालय नहीं बन पाए, 1,10,823 शौचालयों का निर्माण नहीं, ODF के 2 साल बाद भी निर्माण नहीं, विभाग के जांच अभियान में खुलासा, 1.32 अरब रुपए का घालमेल किया.

➡हापुड़ - सड़क हादसे में पिता की दर्दनाक मौत, बेटे का पोस्टमार्टम कराने जा रहा था पिता, डंफर से बाइक टकराने पर हुआ हादसा, बहादुरगढ़ क्षेत्र के गांव में दर्दनाक हादसा.

➡कानपुर - सैलरी ना मिलने पर नमस्ते इंडिया के कर्मचारियों ने की हड़ताल, आउटलुक के बाहर कर्मचारी कर रहे प्रदर्शन, आर्य नगर में सैकड़ों कर्मचारी कर रहे हंगामा.

➡गाजियाबाद - धरनारत किसान कश्मीर सिंह ने किया सुसाइड, यूपी गेट पर धरनारत थे किसान कश्मीर सिंह, आंदोलन में प्राणों की आहुति के लिए कदम, कश्मीर सिंह ने टॉयलेट में किया सुसाइड, घटना स्थल के पास से सुसाइड नोट भी मिला, उत्तराखण्ड के बिलासपुर के रहने वाले थे.

➡ललितपुर - बिजली विभाग की दारू पार्टी वायरल, वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल, कर्मचारी विभाग में दिन में पी रहे शराब, जिला परिषद में विधुत विभाग का मामला.

➡कानपुर - देर रात सीएमओ ने सीएचसी में मारा छापा, बिल्हौर शिवराजपुर-चौबेपुर में मारा छापा, नाइट ड्यूटी में तैनात डॉक्टर मिले नदारद, तीनों जगह 73 स्वास्थ कर्मी मिले नदारत, सभी का एक दिन का वेतन काटने का आदेश.

➡अलीगढ़ - गैंगस्टर विनोद जाट के खिलाफ NSA की कार्रवाई, विनोद जाट अभी फिलहाल आरोपी जेल में बंद है, आरोपी विनोद जाट है पुलिस से बर्खास्त सिपाही, आरोपी के खिलाफ कई जिलों में 28 मुकदमे दर्ज,
अपहरण-फिरौती-लूट-डकैती घटनाओं का है आरोप, इगलास पुलिस ने आरोपी पर की कार्रवाई.

➡नोएडा - ई रिक्शा की टकराने से बड़ा बवाल, बजरंग दलने थाने का किया घेराव, बजरंग दल ने हमले का आरोप लगाया, भीड़ ने एक युवक बेरहमी से पीटा, नोएडा के सेक्टर 20 थाने का मामला.

➡बलरामपुर - बलरामपुर में बुजुर्ग की पीट पीटकर हत्या, जमीनी विवाद में बुजुर्ग की निर्मम हत्या, बुजुर्ग की निर्मम हत्या से इलाके में हड़कंप, 2 लोगों पर बुजुर्ग की हत्या का मुकदमा दर्ज, उतरौला कोतवाली के पिपरी कोल्हुई की घटना.

➡प्रतापगढ़ - 4 दिन पहले हुई युवक की हत्या का खुलासा, युवक की हत्या कर कुए में फेंका गया था, परिजनों की शिकायत पर केस दर्ज हुआ था, सगे भाई ने संपत्ति विवाद में की थी हत्या, सांगीपुर थाना क्षेत्र के कालिकन का मामला.

➡प्रयागराज - बीजेपी के वरिष्ठ नेता केशरी नाथ त्रिपाठी कोरोना संक्रमित, एसजीपीजीआई हॉस्पिटल को रेफर किया गया, सीएम योगी ने फोन कर बेटे से जाना हालचाल, सीएम ने उनकी हर संभव मदद का दिया भरोसा, केशरी नाथ त्रिपाठी अभी ICU में भर्ती हैं, पश्चिम बंगाल के राज्यपाल रहे हैं केशरी नाथ.

➡प्रयागराज - प्रयागराज विकास प्राधिकरण करेंगा कार्रवाई, अतीक अहमद के करीबी पर बड़ी कार्रवाई, बदरुद के दो मंजिला अवैध निर्माण पर कार्रवाई, अवैध निर्माण पर पीडीए चलेगा बुल्डोजर, बिना नक्शा पास कराए ही कराया गया निर्माण, बदरुद भी अतीक अहमद गैंग का है सदस्य, कौशांबी के पिपरी में बदरुद ने कराया है अवैध निर्माण.

➡सहारनपुर - इंग्लैंड से आया व्यक्ति कोरोना संक्रमित, कोरोना के नए स्टेन का सैंपल भेजा गया, सैंपल को जांच के लिए लखनऊ भेजा गया, व्यक्ति की जानकारी पड़ोसियों ने दी थी, नेहरू मार्केट निवासी इग्लैंड से आया था.

➡झांसी - गो-आश्रय स्थलों की स्थिति बद से बदतर, 3 महीने से गाय को भूसा खिलाने का नहीं मिला पैसा, हर मगीने करीब ढाई करोड़ रुपए का खर्च, 15 करोड़ से अधिक की रकम बकाया है, निवर्तमान प्रधान अफसरों के काट रहे चक्कर, 3 महीने से सरकार ने पैसा जारी नहीं किया.

➡देवरिया - 2 कारों से भारी मात्रा में गांजा बरामद, कारों के अंदर बनी केबिन से बरामदगी, राजस्थान से बिहार जा रही थी खेप, 6 तस्कर अरेस्ट, 2 वाहन किए गए सीज, महुआडीह पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई.

➡रायबरेली - रायबरेली में डॉल्फिन मछली देखने को मिली, ग्रामीणों ने डॉल्फिन को पीट-पीटकर मार डाला, डॉल्फिन मछली का वीडियो हो रहा वायरल, ऊंचाहार की शारदा नहर में दिखी थी मछली.

➡आगरा - प्रसव के बाद महिला की दर्दनाक मौत, अधिक ब्लीडिंग होने से महिला की मौत, परिजनों का नर्स पर लापरवाही का आरोप, परिजनों ने अस्पताल में किया हंगाम, बसई अरेला के सरकारी अस्पताल का मामला.

➡औरैया - सड़क हादसे में 4 लोगों की दर्दनाक मौत, ट्रक और स्कूटी की भिड़ंत में 4 की मौत, एक ही परिवार के बताए जा रहे है चारों, 4 लोगों की मौत से इलाके में मचा हड़ंकप, सभी के शव जिला अस्पताल भेजे गए, नेशनल हाइवे-19 चिरहुली के पास घटना.

➡ललितपुर - मासूम बच्ची की पिटाई का मामला, 4 दिन से मासूम बच्चों के साथ धरने पर बैठी महिला, टीचर पर कार्रवाई न होने से परेशान, शिक्षका पर FIR दर्ज करने की मांग, पिटाई से आंख की रोशनी चली गई थी, तालबेहट के रामपुर प्राथमिक स्कूल का मामला.

➡फतेहपुर - नार्कोटिक्स और पुलिस टीम ने पकड़ा गांजा, कंटेनर से 3 क्विंटल 20 किलो गांजा पकड़ा, गांजे की कीमत लगभग 40 लाख बताई गई, कंटेनर चालक को किया गया गिरफ्तार, थरियांव के हस्वा चौकी NH2 का मामला.

➡बदायूं - खेत के पास युवक शव मिलने से हड़कंप, युवक की हत्या की आशंका जताई गई, युवक के शव पर दिखे चोट के निशान, सिविल लाइन के आवास विकास की घटना.

➡कानपुर - युवक का शव मिलने से मचा हड़कंप, खड़ी कार में मिला युवक का शव, 2 दिन से एक ही जगह खड़ी थी कार, युवक की हत्या की आशंका जताई गई, बर्रा क्षेत्र सीटीआई नहर किनारे की घटना.

➡कासगंज - पुलिस की कार्यशैली से नाराज भाजपाई, नाराज भाजपाई का कोतवाली में धरना, इंस्पेक्टर रामराज यादव पर पुरानी मानसिकता से काम करने का आरोप लगाया, एक विवाद में पुलिसिया रवैये से नाराजगी
डेढ़ दर्जन से अधिक भाजपाई धरने पर बैठे, सदर कोतवाली में धरने पर बैठे भाजपाई.

➡उन्नाव - शौंचालय निर्माण के नाम पर बड़ा खेल, शौंचालयों के निर्माण में नहीं डलवाई गई छत, गांवों में बिना छत के बने दर्जनों शौंचालय, शौंचालय निर्माण के नाम पर जमकर लूट, डीपीआरओ राजेन्द्र प्रसाद की सह पर लूट, नवाबगंज ब्लॉक कई गावों का मामला.

➡हाथरस - प्राइवेट अस्पताल में प्रसव के दौरान गर्भवती महिला मौत, परिजनों ने डॉक्टरों पर लगाया आरोप, अस्पताल में परिजनों ने किया हंगामा, मुरसान के हाथरस रोड के पास का मामला.

➡अलीगढ़ - ऑटो पार्ट्स की दुकान पर लाखों की चोरी, अज्ञात चोरों ने शटर काटकर की चोरी, घटना से आक्रोशित व्यापारी धरने पर बैठे, खैर इलाके के गौमाता चौराहे की घटना.

➡कासगंज - निर्माणधीन मकान की नींव गिरी, नींव गिरने से मलबे में दबे 2 मजदूर, कड़ी मशक्कत के बाद दोनों को निकाला गया, एक मजदूर की हालत गंभीर, अस्पताल में भर्ती, सोरों क्षेत्र के बरकुला मोड़ का मामला.

➡कन्नौज - आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर हादसा, अनियंत्रित कार डिवाइडर से टकराई, चंकबदी अधिकारी की मौत, 6 घायल, चुनावी सामग्री ले जा रहे थे कार सवार, सौरिख थाना क्षेत्र के पास हुआ हादसा.

➡गोरखपुर - मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का बयान, अधिवक्ताओं को सुविधा दे रहे, विभागीय कार्यालयों को एक जगह करेंगे, ये फैसला हम लेने जा रहे हैं, एक जगह सभी कार्यालय चलेंगे, इसकी शुरुआत गोरखपुर से कर रहे, इससे जनता को लाभ होगा, जनता को दौड़ना नहीं पड़ेगा- सीएम.

👉लखनऊ- उत्तरप्रदेश मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी ।
2 जनवरी से 6 जनवरी के बीच शीतलहर और बारिश की चेतावनी
मौसम विभाग ने गरज-चमक के साथ बारिश की चेतावनी जारी की ।
3 और 4 जनवरी को शाहजहांपुर, संभल, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, नोएडा, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, फर्रुखाबाद, कन्नौज, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, संभल, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, बदायूं, कासगंज, लखीमपुर खीरी, हरदोई, सीतापुर, लखनऊ, बहराइच और आसपास के इलाकों में बारिश की चेतावनी । 
5 और 6 जनवरी को सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, नोएडा, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, संभल, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, बदायूं, कासगंज, फर्रुखाबाद और आसपास के जिलों में गरज चमक के साथ बारिश की चेतावनी ।

👉02 जनवरी 2020 भीलवाड़ा जिले के हमीरगढ़ में राष्ट्रीय युवक परिषद का  किया कार्यकारिणी का गठन ।
राष्ट्रीय युवक परिषद् के हनुमानगढ़  जिला अध्यक्ष श्री प्रवीण जैन ने किया भीलवाड़ा जिले का दौरा इस दौरान संस्था के कार्यों से सभी को अवगत कराया गया आज  भीलवाड़ा जिले के ठिकाना हमीरगढ़ के राव साहब युग प्रदीप सिंह जी , संस्था प्रभारी प्यारेलाल शर्मा ,रेखा जी परिहार  व थाना अधिकारी पन्ना लाल मीणा सभी को परिषद के कार्यों से अवगत कराया गया बताया की गैर राजनैतिक संस्था है जिसमे 
समाज सेवा कार्य वृक्षारोपण,रक्त दान,गो सेवा , माता पिता की सेवा सम्मान , नशा मुक्ति केंद्र, वृद्ध जनों की सेवा अनेक सामाजिक  कार्य किए जाते हैं ।
प्रवीण जैन ने जिले के अध्यक्ष मोहम्मद सद्दीक रंगरेज़, उपाध्यक्ष मुकेश टेलर,जगदीश टेलर महासचिव इरफ़ान मंसुरी,सचिव विनोद गोलेछा,संयुक्त सचिव बलवीर सिंह राठौड़,स सचिव उदय लाल गुर्जर,सिकंदर सोरगर ,प्रचार सचिव अब्दुल रज्जाक व प्रेस सचिव अब्दुल मुबारिक व अल्लाउद्दीन मंसुरी आदि की नियुक्ति की !

💥 WHO का बड़ा कदम, फाइजर कोरोना वैक्सीन के इमरजेंसी इस्तेमाल को मंजूरी
विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने फाइजर (Pfizer) और बायोएनटेक (BioNTech) की कोविड-19 वैक्सीन(Coronavirus Vaccine) के आपातकाल इस्तेमाल को गुरुवार को मंजूरी दे दी है। अब दुनियाभर के देशों के लिए रास्ते खुल गए हैं कि वह इस वैक्सीन के आयात और वितरण की जल्द अनुमति दे सकें। हालांकि, इससे पहले यह उम्‍मीद की जा रही थी कि डब्ल्यूएचओ चीन की वैक्‍सीन को मंजूरी दे सकता है। वैसे बता दें कि सबसे पहले ब्रिटेन ने फाइजर वैक्सीन को मंजूरी दी थी। इसके बाद वहां वैक्‍सीनेशन के अभियान की शुरुआत हो गई थी। ब्रिटेन के बाद अमेरिका, कनाडा और यूरोपीय संघ के अन्य देशों ने भी फाइजर वैक्‍सीन के इस्तेमाल की इजाजत दे दी। अब डब्ल्यूएचओ की मंजूरी के बाद अन्‍य देश भी इस ओर कदम बढ़ाएंगे।

💥 उड्डयन मंत्रालय ने धनीपुर हवाई पट्टी पर नार्थ इंडिया के इकलौते ड्रोन प्रशिक्षण केंद्र शुरू करने को दी हरी झंडी
उड्डयन मंत्रालय ने धनीपुर हवाई पट्टी पर नॉर्थ इंडिया के इकलौते ड्रोन प्रशिक्षण केंद्र शुरू करने की हरी झंडी दे दी है। नए साल के शुरुआत जनवरी या फरवरी माह में इसके शुरू होने की उम्मीद है।

💥 परिषदीय स्कूलों में शीतकालीन अवकाश के लिए उत्तर प्रदेश जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ ने दिया ज्ञापन
बेसिक शिक्षा विभाग के परिषदीय स्कूलों में शीतकालीन अवकाश घोषित करने के लिए उत्तर प्रदेश जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ ने गुरुवार को ज्ञापन दिया।संगठन के जिला अध्यक्ष डॉ.प्रशांत शर्मा ने बेसिक शिक्षा अधिकारी से मिलकर  बताया कि वर्तमान में शीतलहर के कारण पारा काफी गिर चुका है।साथ ही कोरोना के मरीज भी बढ़ रहे हैं। उन्होंने बताया कि स्कूल आने जाने में कई शिक्षकों को पब्लिक ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल करना पड़ता है।ऐसे में शिक्षकों में महामारी फैलने की आशंका बनी रहती है।ऐसे में शीतकालीन अवकाश घोषित कर दिया जाना चाहिए।इसके लिए उन्होंने बेसिक शिक्षा अधिकारी से मिलकर ज्ञापन सौंपा।

💥 देश में नए साल 2021 का जश्न पड़ा फीका, दिल्ली,मुंबई समेत कई बड़े शहरों में लगा रात का कर्फ्यू
कोरोना वायरस महामारी की काली छाया बृहस्पतिवार रात नववर्ष समारोहों के आयोजन पर भी पड़ी। दिल्ली,मुंबई और बेंगलुरू सहित देश के कई शहरों में रात्रिकालीन कर्फ्यू लगा दिए जाने के कारण ज्यादातर लोगों ने इस अवसर पर घरों के अंदर रहने को ही प्राथमिकता दी।दिल्ली सरकार ने कोविड-19 और इसके नए स्वरूप (स्ट्रेन) के संक्रमण के मद्देनजर 31 दिसंबर और एक जनवरी को रात 11 बजे से सुबह छह बजे तक रात्रिकालीन कर्फ्यू लागू कर दिया है, ताकि नववर्ष समाराहों में लोगों की भीड़ एकत्र नहीं हो।दिल्ली के मुख्य सचिव एवं दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) अध्यक्ष विजय देव द्वारा जारी आदेश के अनुसार, रात्रिकालीन कर्फ्यू 31 दिसंबर रात 11 बजे से एक जनवरी सुबह छह बजे तक और एक जनवरी रात 11 बजे से दो जनवरी सुबह छह बजे तक लागू रहेगा।आदेश में कहा गया है कि रात्रिकालीन कर्फ्यू के दौरान सार्वजनिक स्थलों पर पांच से अधिक लोगों के एकत्र होने की अनुमति नहीं होगी। कोविड-19 के मद्देनजर बड़ी संख्या में लोगों को एकत्र होने से रोकने के लिए यह फैसला किया गया है।केंद्रीय गृह मंत्रालय ने 28 दिसंबर को राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को परामर्श जारी कर कहा था कि वे स्थानीय स्तर पर प्रतिबंध लगा सकते हैं, जिनमें रात्रिकालीन कर्फ्यू लागू करना भी शामिल है। मंत्रालय ने कहा था कि कोविड-19 के प्रसार को रोकने के लिए स्थिति का आकलन कर वे ऐसा कर सकते हैं।

💥 फोर लेन हाईवे के रूप में विकसित हो रहे मार्ग पर इस साल एटा तक का सुगम यातायात होने की उम्मीद
शेरशाह सूरी मार्ग यानी ग्रांड ट्रंक रोड के नाम से विख्यात पेशावर से कोलकाता जाने वाला जीटी रोड अलीगढ़ से आगे कानपुर की ओर बनना शुरू हो गया है। एक साइड की सड़क लगभग बन गई है। फोर लेन हाईवे के रूप में विकसित हो रहे इस मार्ग पर इस साल एटा तक का सुगम यातायात होने की उम्मीद है। भविष्य में इससे सिक्स लेन के हिसाब से तैयार कर बनाया जा रहा है।

💥 जिले की बहु प्रशिक्षित ट्रांसपोर्ट नगर की मांग इस साल हो सकती है पूरी
जिले की बहु प्रशिक्षित ट्रांसपोर्ट नगर की मांग भी इस साल पूरी होती दिखाई दे रही है। खैर रोड पर गांव ल्हौसरा के पास इसके लिए 50 हेक्टेयर जमीन अधिग्रहण का काम लगभग पूरा हो गया है। दो किसानों से जमीन अधिग्रहण होना शेष है। इसके बाद यहां निर्माण व ट्रांसपोर्टरों को भूमि आवंटन की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। नए साल में मुख्यमंत्री स्तर से इसका शिलान्यास कराया जाना प्रस्तावित है। अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी इसमें रुचि ले रहे हैं।

💥 आलू बेल्ट के रूप में मशहूर जिले में अब तक आलू भंडारण की क्षमता दो करोड़ बोरा
आलू बेल्ट के रूप में मशहूर इस जिले में अब तक आलू भंडारण की क्षमता दो करोड़ बोरा है। निजी क्षेत्र में यह क्षमता काफी मायने रखती है। इस साल यह क्षमता बढ़कर 2 करोड़ 10 लाख बोरा होने जा रही है।

💥 अमुवि में पढ़ रहे विदेशी छात्रों के लिए आवास के निर्माण को केंद्र सरकार ने दी स्वीकृति
नए वर्ष में इस बात की पूरी संभावना है कि अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में पड़ रहे विदेशी छात्रों के लिए एक इंटरनेशनल हॉस्टल का निर्माण शुरू हो जाए।इसके लिए विश्वविद्यालय ने प्रयास शुरू किए थे,जिनको केंद्र सरकार ने भी स्वीकार कर लिया है।अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में 750 से अधिक विदेशी छात्र अध्ययन कर रहे हैं।अधिकांश विदेशी छात्र अपने संसाधनों से अपने आवास की व्यवस्था करते हैं।

💥 जांच के दौरान फेल हुए चार स्मार्ट मीटरों के लाट से अब 32 स्मार्ट मीटर फिर से जांच के लिए भेजे
केंद्र सरकार की लेबोरेटरी सेंट्रल पावर रिसर्च इंस्टीट्यूट नोएडा में जांच के दौरान फेल हुए चार स्मार्ट मीटरों के लाट से अब 32 स्मार्ट मीटर फिर से जांच के लिए भेजे गए हैं।जांच के दौरान फेल हर स्मार्ट मीटर की लाट से आठ-आठ मीटर जांच में शामिल किए गए हैं।यदि यह स्मार्ट मीटर की जांच में फेल हुए तो संबंधित लाट के सभी स्मार्ट मीटर सवालों के घेरे में आ जाएंगे।इसके बाद बिजली कंपनियों के पास एक ही रास्ता रहेगा वह यह कि उक्त लाट के सभी स्मार्ट मीटर उपभोक्ताओं के घरों से उतारे जाए।उ.प्र. राज्य विद्युत उपभोक्ता परिषद ने प्रदेश सरकार से मांग की है कि वह इस जांच की प्रक्रिया से पावर कारपोरेशन को अलग रखें। निष्पक्ष जांच अपनी देखरेख में कराएं।परिषद के अवधेश कुमार वर्मा ने कहा है।कि 32 स्मार्ट मीटर जांच के लिए जाने के बाद ही मीटर निर्माता कंपनियां रिपोर्ट में खेल सकती हैं।

🔴 अलीगढ़ में अब तक कोरोना के आंकड़ें
🟨 संक्रमित-11199 
🟩 स्वस्थ-11030
🟥 मृत-(सरकारी आँकड़े)56
🟦 संक्रमित-113 एक्टिव
🟩 स्वस्थ प्रतिशत- 98.49%
🟨 कुल जाँच-418001


Comments

संवाददाता / ब्यूरो चीफ भर्ती प्रक्रिया साक्षात्कार हेतु आवेदन 👉 https://bit.ly/35fVFRt

28 जून 2022

01 अगस्त 2022

08 जून 2022

21 जून 2022

15 जून 2022

06 अगस्त 2022

17 जून 2022

27 जुलाई 2022

03 जून 2022

समाजशास्त्र विभाग ने किया श्रमिक दिवस का आयोजन