Posts

Showing posts from January, 2023

समाचार पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें

प्रधानमंत्री बीमा सखी योजना में भर्ती प्रारंभ

Image
➡️J oin LIC as WOMAN CAREER AGENT at LIC OF INDIA and   earn attractive comission income , Bonus and other benefits on every LIC POLICY you complete .  Job involves, selling of LIC POLICY to the customers. Training and support will be given. यदि आप न्यूनतम हाई स्कूल पास हैं और अपनी आय बढ़ाना चाहती हैं तो भारतीय जीवन बीमा निगम में लेडी केयर एजेंट बनकर अपने-सपने साकार कर सकती हैं । 👉🏿Click to Apply   पंचायत/ वार्ड स्तर पर LIC दीदी ( बीमा सखी / फीमेल LCA ) की भर्ती 🪷🪷🪷🪷🪷 ➡️ मानदेय + कमीशन + बोनस + अन्य लाभ अतिरिक्त ➡️3 वर्ष बाद सरकारी नौकरी के लिए आरक्षण 👉🏿आवेदन करने के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष  ✅न्यूनतम योग्यता हाई स्कूल होना अनिवार्य ✅कोई ड्यूटी नहीं, कोई समय की बाध्यता नहीं, स्वतंत्र करियर  ✳️✳️✳️✳️✳️ अधिक जानकारी के लिए अति शीघ्र संपर्क करें -        डॉ. सर्वेश सुधाकर        विकास अधिकारी    Call: 9927292925 ➡️आवेदन हेतु क्लिक करें LIC of India | LIC Recruitment | LIC agent Bharti | Insurance company | ब...

31 जनवरी 2023

Image
➡️ मेरठ : पूर्व निर्धारित कार्यक्रम अनुसार उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ जनपद मेरठ चेत नारायण/दवथुआ ग्रुप की कार्यकारिणी की एक मासिक बैठक  सम्पन्न । अपराहन 1:00 बजे जिला मंत्री मेरठ विक्रम सिंह के आवास C-31 ड्रीम सिटी कंकरखेड़ा मेरठ पर संपन्न हुई जिसमें कार्यकारिणी एवं विशेष आमंत्रित सदस्यों की संख्या 40 से ऊपर रही। बैठक की अध्यक्षता संघ के उपाध्यक्ष श्री ब्रह्मपाल सिंह एवं संचालन जिला मंत्री विक्रम सिंह ने किया। सर्वप्रथम दवथुआ ग्रुप को पूर्व में छोड़कर ठाकुरआई गुट में सम्मिलित हुए कई शिक्षक नेता अपने कॉलेज के समस्त शिक्षकों सहित वापिस अपने पुराने संगठन चेत नारायण  में सम्मिलित हो गए जिनमें प्रमुख रूप से श्री देवेंद्र कुमार प्रधानाचार्य कृषक इंटर कॉलेज मेरठ ,नरेश पाल सिंह, श्री विरेंद्र गांधी पूर्व मंडलीय मंत्री ,शरद बालियान, पूर्व कोषाध्यक्ष किसान इंटर कॉलेज गोट का, मनोज कुमार पूर्व जिला अध्यक्ष, एवं प्रवक्ता एस डी इंटर कॉलेज सदर अपने तमाम अनुयाई शिक्षकों के साथ उन्हें अपने पुराने संगठन  दवथुआ ग्रुप में सम्मिलित हो गए। बैठक में इस बात को लेकर अत्यंत ...

29 जनवरी 2023

Image
➡️ कासगंज : कारागार बंदी जीवन सुधार न्यास  समिति के तत्वाधान में जिला कारागार कासगंज में श्री कौशल किशोर सिंघल जिला अध्यक्ष एवं चेयरमैन कारागार बंदी जीवन सुधार न्यास समिति की अध्यक्षता में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया । इस अवसर पर जेल अधीक्षक विजय विक्रम सिंह ने कहा हम सब देशवासियों को अपने अधिकारों के साथ-साथ एक नागरिक के रूप में दायित्व को लेकर भी सजग होकर राष्ट्र निर्माण के प्रति संकल्पित रहना चाहिए जिला अध्यक्ष एवं चेयरमैन कौशल किशोर सिंघल ने कहा गणतंत्र दिवस अमर शहीदों को याद रखने का दिन है और हमें देश के शहीदों की कुर्बानियों को कभी भूलना नहीं चाहिए आजादी की रक्षा का संकल्प हम सभी को लेना चाहिए विजय राजपूत ने कहा समय-समय पर अधिकारियों व कर्मचारियों का सम्मान समारोह होता रहता है तो कर्मचारियों और अधिकारियों का मनोबल बढ़ता रहता है कारागार बंदी जीवन सुधार न्यास समिति अधिकारियों कर्मचारियों के सम्मान के साथ बंदियों के जीवन में सुधार लाने का भी कार्य करती है इस अवसर पर जेल अधीक्षक विजय विक्रम सिंह सेवा निवृत्त जेलर उदय नारायण सिंह चिकित्सा अधिकारी विनोद कुमार उपकारापाल स...

28 जनवरी 2023

Image
➡️ कासगंज : निर्झर ने मनाया माता सरस्वती का प्राकट्य दिवस, कवि निराला को भी उनकी 'जयंती' पर किया याद । निर्झर साहित्यिक संस्था के तत्वावधान में माता सरस्वती के प्राकट्य दिवस एवं आधुनिक हिन्दी कविता के शिखर पुरुष सुकवि सूर्य कांत त्रिपाठी 'निराला' जी की जयंती के सुअवसर पर एक काव्य- संगोष्ठी का आयोजन संस्था सचिव अखिलेश सक्सेना के निवास पर किया गया । प्रारंभ में कार्यक्रम अध्यक्ष डा० अखिलेश चन्द्र गौड़, मुख्य अतिथि एडवोकेट राकेश बिड़ला, विशिष्ट अतिथि सतीश चन्द्र माहेश्वरी ने मां सरस्वती एवं निराला जी के चित्रों पर माल्यार्पण किया तथा पूजा- अर्चन कर दीप प्रज्ज्वलित करके, संगोष्ठी का शुभारंभ किया सर्वप्रथम डा० अखिलेश चन्द्र गौड़ ने मां सरस्वती की वंदना प्रस्तुत की, "भारती वागेश्वरी श्वेतांबर मां शारदे"तत्पश्चात ओज कवि मनोज 'मंजुल' ने पढा़, " ऋतुराज बसंत पर्व ऋतुओं में सिरमौर.. " दीपक सक्सेना ने पढा़, "तुम चलो गर साथ तो ये चल पडे़गी जिंदगी" मनोज शर्मा 'शलभ' ने पढा़, " बारूद से भगत ने जबाब लिख दिया, जेल की दीवारों पर हि...

27 जनवरी 2023

Image
➡️कासगंज : जे. पी. पब्लिक एकेडमी के विशाल प्रांगण में देश के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय नरेन्द्र मोदी जी का अतिशय लोकप्रिय कार्यक्रम "परीक्षा पे चर्चा" का 'लाइव प्रसारण' विद्यालय के छात्र- छात्राओं एवं अभिवावकों द्वारा देखा- सुना गया एवं आत्मसात भी किया गया । इस अवसर विद्यालय में विधिवत् एक भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में माननीय सांसद श्री राजवीर सिंह 'राजू  भइया' उर्फ छोटे बाबूजी के साथ ही विशिष्ट अथिति के रूप में सदर विधायक देवेन्द्र सिंह राजपूत, अमांपुर विधायक हरीओम वर्मा की गरिमामयी उपस्थिति रही! कार्यक्रम के प्रारंभ में अतिथियों द्वारा माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया! माननीय मोदी जी का" परीक्षा पे चर्चा " कार्यक्रम निर्बाध रूप से दो घंटे से अधिक चला, जिसे बच्चों, अध्यापकों, अभिवावकों और अतिथियों द्वारा मनोयोग से सुना और सराहा गया| मुख्य अतिथि माननीय सांसद राजवीर सिंह 'राजू भइया' ने अपने वक्तव्य के दौरान बच्चों से 'परीक्षा पे चर्चा' से संबंधित सीधा संवाद किया, जिसक...

26 जनवरी 2023

Image
➡️  सभी देशवासियों को सच्ची पहल परिवार की ओर से गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं ! ➡️ शहीदों के बलिदान के कारण आज शान से लहराता है तिरंगा- लेफ्टिनेंट सविता चौधरी ।  श्री गांधी स्मारक इंटर कॉलेज दवथुआ में राष्ट्र का 74 वा गणतंत्र दिवस समारोह पूर्ण उत्साह और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। समारोह का शुभारंभ कॉलेज के प्रबंधक श्री ओम करण चौधरी और कॉलेज के प्रधानाचार्य श्रीजीत नारायण भारती जी ,  प्रबंध समिति के सम्मानित सदस्यों एवं विद्यालय के वरिष्ठ प्रवक्ता श्री अनिल कुमार, श्री अशोक कुमार, श्री संजीव कुमार, श्रीमती रितु व श्रीमती प्रिंसी ,पीईटी श्री अमित कुमार  ने ध्वजारोहण कर किया । लेफ्टिनेंट सविता चौधरी एवं एनसीसी गर्ल्स कैडेट्स ने राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी । मंच का सजीव संचालन करते हुए श्रीअनिरुद्ध कुमार जी ने भारत माता की जय ,देश के अमर शहीदों की जय के ओजस्वी नारों का उद्घोष कराया। तत्पश्चात मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ कार्यक्रम के संचालन करता श्री अनिरुद्ध कुमार जी ने  ओजस्वी नारो का वाचन कर किया। सांस्कृतिक कार्यक्रमो...

25 जनवरी 2023

Image
➡️ उदयपुर : जिला कलेक्टर ने एक बार फिर पेश की मानवता की मिसाल । सड़क हादसे में जान गँवाने वाली धन्नीबाई की बेटी की शादी में पहुंचकर ढाँढ़स बँधाया । जिला कलेक्टर तारा चंद मीणा ने सड़क हादसे की मृतका धन्नी बाई की दुल्हन बेटी को शादी के मौके पर जाकर संबल दिया। कोर्ट चौराहे पर सोमवार के दिन सड़क हादसे में जान गवाने वाली मृतका धन्नी बाई की बेटी की शादी में जिला कलक्टर ताराचंद मीणा ने एक बार फिर पहुंचे। रात की 10 बजे भुवाणा स्थित धन्नी बाई के निवास पर कलेक्टर ने दुल्हन बेटी हेमलता और दूल्हे विजय को ढांढस बंधाया। इस दौरान कलेक्टर ने डांगी समाज के लोगों से बातचीत कर धन्नी बाई के निधन पर सांत्वना व्यक्त की। इस मौके पर बड़गांव उपप्रधान प्रताप सिंह राठौड़,भुवाणा सरपंच मोहन लाल डांगी,वार्ड पंच शंकर डांगी भी मौजूद रहे। कलेक्टर मीणा ने इस दौरान दुल्हन हेमा को आशीर्वाद देते हुए उसका कन्यादान किया। इस मौके पर मीणा ने घटना पर दुख जताते हुए परिवार को हर संभव मदद का आश्वासन दिया। हेमा और विजय के गमगीन माहौल में फेरे हुए,वही सीमित संख्या में आए बारातियों को रात को ही विदाई दी गई। ..... रिपोर्टर लक्ष्...

बालिका दिवस पर कविता प्रतियोगिता का आयोजन ।

Image
➡️ महाविद्यालय के समाजशास्त्र विभाग द्वारा बालिका दिवस के उपलक्ष्य में  आशु कविता लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें छात्राओं ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया और छोटी कविता के माध्यम से अपनी भावनायें और विचार प्रस्तुत किए। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान कु० आँचल श्री राजेश कुमार कक्षा बीए-प्रथम वर्ष,  द्वितीय स्थान पर कु० सुहासिनी पुत्री श्री राम सागर कक्षा बीए प्रथम वर्ष और तृतीय स्थान पर कु० रवीना, बीए-प्रथम वर्ष व कु. तनु पुत्री श्री राजेंद्र कक्षा बीए तृतीय सेमेस्टर ने प्राप्त किया। प्रतियोगिता में 18 छात्राओं ने प्रतिभाग किया और ऑनलाइन माध्यम से अपनी प्रविष्टियों को प्रेषित किया। महाविद्यालय प्राचार्य डा. अंजू सिंह ने सभी छात्राओं को बालिका दिवस की बधाई दी और छात्राओं के प्रयासों की सराहना की। कार्यक्रम का आयोजन समाजशास्त्र विभागाध्यक्ष प्रो. लता कुमार के द्वारा किया गया। आयोजन में प्रो. गीता चौधरी और डा. मनीषा भूषण भी सम्मिलित रहे। ➡️ ऑनलाइन आवेदन के लिए यहां क्लिक करें ➡️  विज्ञापन बुक करने एवं आर्टिकल प्रकाशित कराने के लिए क्लिक करें | Sachchi Pahal News ...

24 जनवरी 2023

Image
➡️ भारतीय महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने हेतु केंद्र सरकार के द्वारा अत्याधिक कार्य एवं योजनाओं का शुभारंभ किया गया है    आवेदन हेतु क्लिक करें उन योजनाओं में से एक महत्वपूर्ण योजना है जिस योजना को हम फ्री सिलाई मशीन योजना के नाम से जानते हैं इस योजना के माध्यम से प्रत्येक आर्थिक रूप से कमजोर एवं निम्न परिवार की महिलाओं को सिलाई मशीन प्रदान की जाती है अगर आप भी केंद्र सरकार द्वारा दी जाने वाली फ्री सिलाई मशीन योजना का लाभ उठाना चाहते हैं तो आपको इस योजना के लिए आवेदन करना होगा । इस लेख के माध्यम से हम आपको सिलाई मशीन योजना 2023 में आवेदन करने के लिए दर्ज किए जाने वाले महत्वपूर्ण दस्तावेज और आवेदन करने की पूरी प्रक्रिया, मुफ्त सिलाई मशीन योजना के प्रमुख लाभ आदि बताने जा रहे हैं । फ्री सिलाई मशीन योजना हमारे प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा आयोजित की गई थी इस योजना का प्रमुख उद्देश्य हमारे भारत देश की निम्न तथा मध्यम वर्ग की महिलाओं को निशुल्क सिलाई मशीन प्रदान करना है ताकि प्रत्येक भारतीय महिला एक आत्मनिर्भर महिला बन सके वर्तमान समय में इस योजना का लाभ सिर्...