समाचार पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें

23 मार्च 2024

Image
➡लखनऊ- सूत्रों के हवाले से खबर,एक दर्जन सीटों पर चुनाव लड़ेगी अपना दल (K),सपा से गठबंधन टूटने के बाद लिया बड़ा फैसला,11 बजे प्रेसवार्ता में पल्लवी पटेल कर सकती हैं घोषणा,अभी तक अपना दल (K) ने 3 सीटों पर प्रत्याशी उतारे,प्रतापगढ़, बांदा, भदोही, प्रयागराज में प्रत्याशी उतार सकती हैं,वाराणसी, चंदौली, राबर्ट्सगंज में प्रत्याशी दे सकती है पार्टी. ➡लखनऊ- भाजपा लगभग 300 रैलियां और सभाएं करेगी,भाजपा चुनाव संचालन समिति में तय हुई जिम्मेदारी,स्वतंत्रदेव सिंह को मिली रैलियों की जिम्मेदारी,जितिन प्रसाद अन्य व्यवस्थाओं पर रखेंगे नजर,मंत्री जेपीएस राठौर बाकी चुनाव प्रबंधन देखेंगे,पीएम मोदी, सीएम योगी की रैली हर क्षेत्र में होगी. ➡ग़ाज़ियाबाद- शातिर चेन स्नेचर मुठभेड़ में हुआ घायल,साहिबाबाद इलाके में महिला से की थी चेन स्नेचिंग,गिरफ्तारी के बाद भागने की कोशिश की थी,असलहा बरामदगी के दौरान भागने की कोशिश की थी,पुलिस की जवाबी कार्रवाई में लगी गोली,साहिबाबाद थाना क्षेत्र में हुई मुठभेड़. ➡ग्रेटर नोएडा- एल्विश यादव के मामले में आज सुनवाई होगी,एल्विश की जमानत याचिका पर आज सुनवाई,NDPS कोर्ट में जमानत याचिका पर आ

28 फरवरी 2022

➡लखनऊ- ज़िला निर्वाचन अधिकारी ने किया निरीक्षण, मतगणना स्थल पहुंच कर लिया जायजा, रमाबाई स्थल पर व्यवस्थाओं का जायज़ा लिया, पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर भी रहे मौजूद, व्यवस्था और सुरक्षा का लिया गया जायजा, ईवीएम की सुरक्षा में तैनात जवानों से की बात।

➡लखनऊ- बीमा कंपनियों के संयुक्त मोर्चा ने किया प्रदर्शन, अधिकारियों- कर्मचारियों ने धरना प्रदर्शन किया, एलआईसी भवन पर किया गया धरना- प्रदर्शन, अपनी मांगों को लेकर कर्मियों ने किया प्रदर्शन, लखनऊ के नवल किशोर रोड स्थित LIC भवन का मामला।
 
➡बलिया- बलिया में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा, बलिया में प्रधानमंत्री मोदी की चुनावी जनसभा, बलिया की मिट्टी में देशभक्ति की खुशबू-पीएम, 'आपके प्यार और आशीर्वाद को भूल नहीं सकता', आपके प्यार-विश्वास को विकास कर लौटाएंगे-PM, परिवारवादियों को जनता ने नकार दिया- पीएम, 'यूपी की गाड़ी जाति-पाति की गलियों में नहीं अटकेगी', 'यूपी की गाड़ी ने विकास के हाईवे पर रफ्तार पकड़ ली', यूपी का विकास करना मेरा कर्तव्य- पीएम, उत्तर प्रदेश की विकास मेरी प्राथमिकता-PM, 'गरीब की सेवा' ये संकल्प लेकर चल रहा हूं-PM, विकास के हर काम पर ध्यान दिया जा रहा-PM, परिवारवादियों ने कानून व्यवस्था बिगाड़ दी थी-PM, योगी सरकार कानून व्यवस्था को पटरी पर लाई-PM, आज व्यापारी,बहन-बेटी सभी सुरक्षित हैं- पीएम मोदी, यूपी में आज गुंडे-माफियाओं का डर नहीं- पीएम, पहले की सरकारों ने विकास पर ध्यान नहीं दिया-PM, बीते 5 साल में बलिया में कई सड़कें बनाई गईं-PM, सड़कों के चौड़ीकरण का काम चल रहा है- पीएम, 'पहले के मुकाबले आज ज्यादा बिजली मिल रही है', बलिया से मेरा भावुक रिश्ता- पीएम मोदी, उज्जवला योजना की शुरुआत बलिया से की थी-PM, बीजेपी सरकार गरीब की सेवा में जुटी- पीएम, यूपी में आधुनिक अस्पताल बना रहे हैं- पीएम, गरीबों की सेवा मेरा संकल्प- पीएम मोदी, योगी सरकार में हर वर्ग सुरक्षित है- पीएम मोदी, परिवारवादी गरीब की तकलीफ नहीं समझते-PM, गरीबों को आवास,शौचालय उपलब्ध करा रहे-PM, पहले गरीब का राशन हड़प कर लिया जाता था-PM, आज गरीब का राशन उसके घर पहुंचता है-पीएम, 'गरीब को 5 लाख तक के मुफ्त इलाज की व्यवस्था', 'बच्चों को कुपोषण से बचाने के लिए काम किया', गरीब बच्चों के लिए पढ़ाई की व्यवस्था की-पीएम, जन औषधि केंद्र से गरीब-मध्यम वर्ग को मदद-PM, छोटे किसानों की कोई बात नहीं करता था- पीएम, 'हमने छोटे किसानों की जरूरतों को ध्यान में रखा', छोटे किसानों के लिए किसान सम्मान निधि-पीएम, वृद्धावस्था पेंशन योजना से लाभ दे रहे हैं- पीएम, 'योजनाओं का लाभ हर गरीब तक पहुंचाने का लक्ष्य', 10 मार्च को योगी सरकार फिर बनेगी- पीएम, 10 मार्च को रंगों की होली मनाएंगे-पीएम मोदी, बिना भेदभाव के योजनाएं लागू करते हैं- पीएम, 'परिवारवादी गरीबहित में काम नहीं कर सकते'

➡संतकबीरनगर- संतकबीरनगर में गृह मंत्री अमित शाह, संतकबीरनगर में अमित शाह की जनसभा, पहले बिजली नहीं आती थी- अमित शाह, योगी सरकार में 24 घंटे बिजली- शाह, गरीब के घर तक बिजली पहुंचाई- शाह, हर गरीब को आवास उपलब्ध कराया-शाह, आवास,शौचालय,गैस कनेक्शन दिया-शाह, वैक्सीन पर भ्रम फैलाया गया-अमित शाह, जनता ने अखिलेश की बात नहीं मानी-शाह, मोदी सरकार ने सभी को फ्री वैक्सीन दी-शाह, वैक्सीन देकर सुरक्षा कवच दिया गया- शाह, यूपी में एक्सप्रेस-वे का जाल बिछाया गया-शाह, हर जिले में मेडिकल कॉलेज बना रहे-अमित शाह।

➡प्रयागराज- अराजक तत्वों ने पुलिसकर्मियों पर किया हमला,मतदान करा कर लौट रहे पुलिसकर्मियों पर हमला,थरवई थाना क्षेत्र में पुलिस की बस पर हमला,लोहे की रॉड और ईट-पत्थर से किया हमला,कई पुलिसकर्मी घायल, 3 आरोपी गिरफ्तार।

➡जौनपुर- बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा की जनसभा,यूपी में विकास कार्य हो रहे हैं – जेपी नड्डा,यूपी की कानून व्यवस्था सुधर गई- जेपी नड्डा,किसानों को सीधे खाते में पैसा मिल रहा – नड्डा,गरीब को मोदी जी से सीधा लाभ मिल रहा- नड्डा।

➡आगरा- यूक्रेन में छात्रों के फसे होने का मामला,आगरा प्रशासन ने जारी किया हेल्पलाइन नम्बर,9454419470 पर परिजन कर सकते है संपर्क,यूक्रेन से कुछ छात्र आगरा पहुंचे है,अभी भी कुछ छात्र यूक्रेन में फसे है।

➡गाजियाबाद- एसओजी का सिपाही नाजिम गिरफ्तार,मसूरी थाने में तैनात सिपाही हुआ गिरफ्तार,लड़की के अपहरण मामले में मागी थी रंगदारी,पीड़ित से मांग रहा था 5 लाख की रंगदारी,मसूरी थाने में दर्ज हुआ रंगदारी का मामला।

➡महाराजगंज- कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी का महाराजगंज में विशाल रोड शो, जनसंपर्क अभियान में महिलाओं की भारी भीड़

, भाजपा, सपा और बसपा ने आपको बरगलाने का काम किया है, 30 साल की सरकारों ने प्रदेश की दुर्गति कर दी, वे अब भी चुनावों में विकास की बात नहीं करते, आप इन चुनावों में विकास को चुनिए।

➡आजमगढ़- बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह का बयान, बीजेपी भारी बहुमत से सरकार बनाएगी- स्वतंत्र देव, 5 चरणों मे प्रचंड बहुमत मिला है-स्वतंत्र देव सिंह, आगे दो चरण भी प्रचंड बहुमत से जीतेंगे- स्वतंत्र देव, ‘अपनी योजनाओं के साथ हम जनता के बीच जा रहे’, जनता से आशीर्वाद मिल रहा है- स्वतंत्र देव सिंह।

➡अंबेडकरनगर- आलापुर टांडा में अखिलेश यादव की जनसभा, बीजेपी नेता झूठ बोलने में सबसे आगे-अखिलेश, बीजेपी नेताओं के चेहरे पर 12 बज गए-अखिलेश, 5 चरणों के बाद मुख्यमंत्री की नींद उड़ गई-अखिलेश, जनता बीजेपी को सत्ता से बाहर करेगी-अखिलेश, बीजेपी सरकार में भर्तियां बंद हैं- अखिलेश यादव, सपा सरकार में रोजगार मिलेगा- अखिलेश यादव।

➡कुशीनगर- डिप्टी सीएम के हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग, केशव मौर्य के हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग, हेलीकॉप्टर की फाजिलनगर में इमरजेंसी लैंडिंग, फ्यूल की कमी के चलते इमरजेंसी लैंडिंग हुई, केशव मौर्य के साथ आरपीएन सिंह भी मौजूद, फाजिलनगर के पावानगर इंटर कॉलेज में हुई लैंडिंग।

➡मिर्ज़ापुर- बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा का बयान, मोदी जी ने गरीबों का बैंक खाता खुलवाया-नड्डा, हम भाषण नहीं देते, हम राशन पहुंचाते हैं-नड्डा, ये बदलता भारत है, ये बदलती तस्वीर है-नड्डा, बीजेपी ने सभी को बिजली देने का काम किया-नड्डा।

➡मिर्ज़ापुर- कैबिनेट मंत्री ब्रजेश पाठक का बयान, हम सब कमल वाले है- ब्रजेश पाठक, कमल पर बैठ कर मां लक्ष्मी आती है- ब्रजेश पाठक, भाजपा सरकार में गुंडे माफिया जेल गए- ब्रजेश पाठक।
 
➡पीलीभीत- शादी का झांसा देकर नायब तहसीलदार ने किया दुष्कर्म, पुलिस ने पीड़िता के खिलाफ ही दर्ज किया लूट का मुकदमा, पीलीभीत तहसील में तैनात आरोपी नायब तहसीलदार।

➡दिल्ली- सरकार के 4 मंत्री यूक्रेन के पड़ोसी देशों में जाएंगे, ज्योतिरादित्य सिंधिया रोमानिया,माल्डोवा जाएंगे, केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू स्लोवाकिया जाएंगे, हरदीप सिंह पुरी हंगरी, वीके सिंह पोलैंड जाएंगे, सभी भारतीयों के सकुशल वापसी का करेंगे इंतजाम।

➡दिल्ली- भारत में 24 घंटों में कोरोना के 8,013 नए केस,16,765 कोरोना मरीज ठीक हुए, 119 मौत हुई,देश में कोरोना से अब तक 4,29,24,130 मौत हुई,देश में कोरोना के एक्टिव मरीज़ों की संख्या 1,02,601,देश में कोरोना से अब तक कुल 4,23,07,686 ठीक हुए,देश मे कोरोना से अब तक कुल  5,13,843 मौत हूई।

➡दिल्ली- रूस के सैनिकों ने दुनिया के सबसे बड़े विमान को नष्ट किया,रूस के सैनिकों ने कीव के पास एक हवाई क्षेत्र में नष्ट किया,यूक्रेन के विदेश मंत्री दिमित्रो कुलेबा ने इसकी जानकारी दी,AN-225 'Mriya'  जिसे (Mriya) यूक्रेन में 'ड्रीम' कहा जाता है,कीव के बाहर होस्टोमेल हवाई अड्डे पर कथित तौर पर जला दिया,इसकी गिनती दुनिया के सबसे बड़े कार्गो विमान के रूप में होती थी।

➡दिल्ली- मणिपुर चुनाव के पहले चरण का मतदान जारी,मुख्यमंत्री एन. बीरेन सिंह ने मतदान किया,पीएम मोदी ने लोगों से वोट करने की अपील की,मणिपुर राज्यपाल ला गणेशन ने इंफाल वोट डाला,राज्यपाल ने मणिपुर के सभी लोगों से अपील की,सभी अपने मताधिकार का प्रयोग करें- राज्यपाल,हमारे देश में लोकतंत्र प्रचलित है -राज्यपाल,लोकतंत्र की निशानी चुनाव है-राज्यपाल।

➡दिल्ली- अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप का हमला,‘अगर मैं राष्ट्रपति होता तो ये नहीं होता’,‘बुश के वक़्त रूस ने जार्जिया पर हमला किया’,‘ओबामा के समय रूस ने क्रेमिया छीना’,‘बाइडेन के समय रूस ने यूक्रेन पर हमला किया’,मेरे कार्यकाल में रूस ने किसी देश पर हमला नहीं किया।

➡दिल्ली- यूक्रेन में फंसी लखनऊ की छात्र गरिमा मिश्रा,गरिमा मिश्रा ने वीडियो जारी कर मदद मांगी,गरिमा मिश्रा ने कहा कि वह कीव में फसी हुई है,उनकी कोई मदद नहीं की जा रही है,भारतीय दूतावास की तरफ से भी मदद नहीं मिल रही।

➡दिल्ली- यूक्रेन राष्ट्रपति ने यूके प्रधानमंत्री से बात की,पोलेंड के राष्ट्रपति आंद्रेजेज डूडा भी बात की,देश की मौजूदा सुरक्षा स्थिति के बारे में बात की,रूस का मुकाबला करने के लिए संयुक्त कदमों पर सहमति बनी।

➡दिल्ली- रूसी नागरिकों को नहीं मिलेगी यूरोप की नागरिकता,यूरोपियन सिटीजनशिप को लेकर रूस को बड़ा झटका,निवेश से मिलने वाली यूरोपियन सिटीजनशिप पर रोक लगाई।

➡दिल्ली- मणिपुर मुख्यमंत्री एन.बीरेन सिंह दावा किया,पहले चरण में 38 में से 30 सीट जीतने का दावा,मुझे 75% लोग भाजपा और मुझे वोट देंगे-मुख्यमंत्री।

➡दिल्ली- रूस के हमलों में 352 नागरिक मारे गए-यूक्रेन,रूसी हमले में 14 बच्चे की भी मौत हुई,अब तक 116 बच्चों समेत 1684 लोग जख्मी-यूक्रेन,यूक्रेन मंत्रालय ने सैनिक मारे जाने की जानकारी नहीं दी।

➡दिल्ली- यूक्रेन के रिहायशी इलाके में रूस का हमला,एक बिल्डिंग में रूस ने मिसाइल से हमला,Chernihiv शहर में रिहायशी बिल्डिंग में हमला।

➡दिल्ली- बेलारूस ने खत्म किया गैर परमाणु स्टेटस,बेलारूस ने संवैधानिक जनमत संग्रह पास किया,रूसी परमाणु हथियारों को तैनात करने का रास्ता साफ। 

➡दिल्ली- रूस के परमाणु बलों को हाई अलर्ट पर रखा,राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन ने आज सुबह अलर्ट किया।

➡गोरखपुर- सीएम योगी आदित्यनाथ का आज का कार्यक्रम,10 बजे पिपराईच विधानसभा में करेंगे जनसभा,2 बजे खजनी और सहजनवां में जनसभा करेंगे,3.30 बजे शहर,ग्रामीण विधानसभा के लिए रोड शो।

➡कानपुर- यूक्रेन में फंसी कानपुर की छात्रा ने लगाई मदद की गुहार,यूक्रेन से वीडियो जारी कर बाहर निकालने की गुहार लगाई,यूक्रेन में युद्ध से बिगड़े हालातों के बारे में छात्रा ने बताया,कई दिनों से भूखे प्यासे छात्र इधर-उधर भटक रहे हैं,सरकार से छात्रा के वतन वापसी की गुहार लगा रहे परिजन। 

➡प्रतापगढ़- रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया पर FIR दर्ज,कुंडा विधायक राजा भैया पर एफआईआर दर्ज,पुलिस ने कई गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया,सपा बूथ एजेंट ने कुंडा में एफआईआर दर्ज कराई,जातिसूचक गाली,जान से मारने की धमकी का आरोप।

➡बरेली- बीजेपी विधायक राजेश मिश्रा के भतीजों पर हमला,भाई रमेश मिश्रा और भतीजों पर जानलेवा हमला,कार से खींचकर हमला,15-20 अज्ञात पर केस,जमीन की पैमाइश के दौरान हुआ था विवाद,इज्जतनगर थाना के सैदपुर हाकिंस का मामला। 

➡महराजगंज- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज महराजगंज आएंगे,समेकित विद्यालय में चुनावी जनसभा करेंगे,12.35 बजे नवोदय विद्यालय परिसर में पहुंचेंगे,1.35 बजे महराजगंज से बलिया के लिए होंगे रवाना।

➡संभल- धोखाधड़ी मामले में 10 लोगों के खिलाफ केस दर्ज,ईट भटटा मालिक की तहरीर पर केस दर्ज हुआ,मजदूरों को बंधक बनाने के आरोप लगाकर ठगी,पुलिस ने तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार,थाना नखाशा क्षेत्र का मामला। 

➡आजमगढ़- आजमगढ़ में बसपा सुप्रीमो मायावती आगमन,बसपा प्रत्याशियों के समर्थन में करेंगी जनसभा,रोडवेज वर्कशॉप के बगल में होगी जनसभा।

➡कानपुर- पुलिस ने छापेमारी कर 8 जुआरियों को किया गिरफ्तार,जुआरियों के पास करीब 27 हजार रुपये हुए बरामद,ईट भट्ठे के पास कई दिनों से चल रहा था जुआ,बिधनू थानाक्षेत्र के न्योरी गांव का मामला।

➡संभल- यूक्रेन से वापस लौटे छात्रों ने पीएम का जताया आभार,छात्रों के परिजनों ने पीएम की जमकर की तारीफ,वापस आए पहले जत्थे में जिले के थे 4 छात्र,घर सकुशल वापस लौटने पर परिजनों में खुशी। 

➡फतेहपुर- 5 साल की बच्ची से पड़ोसी ने किया दुष्कर्म,पुलिस ने मामले में दर्ज किया मुकदमा,पीड़िता को मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा,हथगांव थाना क्षेत्र का मामला।

➡रायबरेली- नहर में युवक का शव मिलने से हड़कंप,कई दिनों पुराना बताया जा रहा शव,पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा,लालगंज कोतवाली क्षेत्र के ऐहार का मामला।

✴️कासगंज : शैक्षिक व सामाजिक संस्था लक्ष्य ने कासगंज विकासखंड के गांव नगला पोपी मे कैरियर काउंसलिंग व शैक्षिक सामग्री वितरित की।
इस अवसर पर संस्था के प्रदेश उपाध्यक्ष रामचन्द्र वर्मा ने बताया  कि शिक्षा सत्र 2022..23  के विभिन्न विद्यालयो मे प्रवेश लेने मे व छात्रवृति के लिए छात्र/  छात्राओ की T .C  मार्कशीट व आधार कार्ड मे छात्र/ छात्राओ का नाम पिता का नाम व जन्मदिन एक समान होने चाहिए।
प्रदेश संगठन मंत्री मदन राजपूत ने माध्यमिक विद्यालयो , स्नातक व व्यवसायिक कोर्स मे मिलने वाली छात्रवृति के विषय मे बताया ।
जिला समन्वयक भूपसिह ने एकीकृत छात्रवृति कन्या सुमंगला योजना व विकलांग छात्र छात्राओ को  मिलने वाली छात्रवृति व अन्य योजनाओ के सम्बन्ध मे बताया।
विजय किशोर वर्मा ने अन्धविश्वास व पाखंड मुक्त समाज  बनाने पर जोर दिया।
कार्यक्रम मे प्रतिभाशाली  छात्र/    छात्राओ को सम्मानित व मार्गदर्शन दिया  गया। साथ ही उपस्थित  समस्त छात्र छात्राओ को  सामान्य ज्ञान  की पुस्तके व लेखन सामग्री  वितरित की गयी।
इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष रामचन्द्र वर्मा  प्रदेश संगठन मंत्री मदन राजपूत  रामबहादुर उग्र ( कवि)  विजय किशोर वर्मा अध्यक्ष सर्व समाज जागरूकता सेवा समिति  भूपसिह जिला समन्वयक  जी. एस , राजपूत पूर्व जिला समन्वयक  पदमेश लोधी ग्राम विकास अधिकारी  योगेश कुमार शिक्षक मनोज राजपूत शिक्षक  योगेश P G  लैव  अजय आदि उपस्थित थे।

✴️कासगंज : स्वायत्त शासन कर्मचारी महासंघ उत्तर प्रदेश का मंडल अलीगढ़ कार्यकारिणी विस्तार
 करते हुए विजय राजपूत प्रदेश उप महामंत्री स्वायत्त शासन कर्मचारी महासंघ ने नगर पालिका परिषद सिकंदराराऊ के बाद लिपिक नासिर खान को शाखा अध्यक्ष सिकंदराराऊ मनोनीत किया है इस अवसर पर नगर पालिका परिषद कासगंज मैं नव मनोनीत शाखा अध्यक्ष नासिर खान को फूल माला पहनाकर मिठाई खिलाकर प्रदेश उप महामंत्री विजय राजपूत द्वारा प्रमाण पत्र दिया गया इस अवसर पर रोहन सिंह चौहान जिलाध्यक्ष कासगंज खलील अहमद जिला मंत्री  चोब सिंह सिंह कुशवाह मंडल संगठन मंत्री राजकुमार मंडल उपाध्यक्ष प्रदीप लोधी उपाध्यक्ष प्रवीण कुशवाहा उपाध्यक्ष प्रेमचंद दुर्गेश यादव उपस्थित थे ।

✴️कासगंज : पुण्यतिथि पर कायस्थ बंधुओं ने याद किए पूर्व राष्ट्रपति डा. राजेंद्र प्रसाद
देश के प्रथम राष्ट्रपति डा. राजेन्द्र प्रसाद की 59वीं पुण्यतिथि पर अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के तत्वावधान में एक श्रद्धांजलि सभा आयोजित हुई। कार्यक्रम का आयोजन शहर के नावल्टी रोड़ स्थित नवल कुलश्रेष्ठ के प्रतिष्ठान पर हुआ। 
कार्यक्रम का शुभारंभ पूर्व राष्ट्रपति डा. राजेन्द्र प्रसाद के चित्र पर माल्यार्पण कर भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस दौरान अखिल भारतीय कायस्थ महासभा जिलाध्यक्ष केके सक्सेना ने कहा कि पूर्व राष्ट्रपति डा. राजेन्द्र प्रसाद की ईमानदारी और कार्यशैली की प्रशंसनीय है। सभा की अध्यक्षता कर रहे अखिलेश सक्सेना ने डा. राजेन्द्र प्रसाद को उन्नीसवीं शताब्दी के श्रेष्ठतम् महापुरुषों में से एक बताया। इस दौरान शांतनु चौधरी, प्रशांत सक्सेना ने भी अपने-अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम में शेखर सक्सेना, अनमोल, भूपेंद्र सिंह, विकास, नीरज, दीपशिखा, गौरव, हिमानी मौजूद रहे।

➡ लखनऊ- सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का आज का कार्यक्रम,अंबेडकरनगर,बस्ती,संतकबीरनगर का दौरा आज,11.30 बजे अंबेडकरनगर के जलालपुर में जनसभा, 12.35 बजे अंबेडकरनगर के कटेहरी में जनसभा, 1.30 बजे टांडा के आलापुर में जनसभा करेंगे, 2.20 बजे बस्ती के हथियागढ़ पॉलिटेक्निक में सभा,3.20 बजे संतकबीरनगर के खलीलाबाद में जनसभा


➡ लखनऊ-महिला से छेड़छाड़ और अपशब्द बोलने का मामला, पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर भेजा जेल, छेड़खानी का शिकार महिला ने रोकर बताई थी बात, अस्पताल में भर्ती मामा को देखने गई थी महिला, हॉस्पिटल से जाते समय शोहदे ने की थी छेड़छाड़ , सहादतगंज के कश्मीरी मोहल्ले चौकी का मामला


➡उन्नाव-, निलंबित आबकारी निरीक्षक हुआ गिरफ्तार, लखनऊ STF ने किराए के मकान से किया गिरफ्तार, इनाम घोषित होने के बाद से चल रहा था फरार, करोड़ों की टैक्स चोरी के मामले में हुई गिरफ्तारी 

उन्नाव स्थित किराए के मकान से किया गिरफ्तार


➡गोरखपुर- CM योगी आदित्यनाथ आज करेंगे रोड शो, आज 3.30 बजे गोरखपुर में करेंगे रोड शो, शहर और ग्रामीण विधानसभा के लिए करेंगे रोड शो, रोड शो में BJP के कई बड़े नेता रहेंगे मौजूद


➡ फर्रुखाबाद- उधारी के पैसे मांगने पर महिला को पीटा, दबंग ने महिला से उधार रुपए लिए थे ,महिला के रुपए मांगने पर दबंग ने पीटा ,दबंगों ने घर में घुसकर महिला,बेटी को पीटा ,मारपीट कर धारदार हथियार से किया हमला,महिला उसकी बेटी गंभीर रूप से घायल ,घायल अवस्था में सीएचसी में कराया भर्ती ,कमालगंज थाना क्षेत्र के बिचपुरी का मामला.


➡ उन्नाव-निलंबित आबकारी निरीक्षक हुआ गिरफ्तार.,लखनऊ STF ने किराए के मकान से किया गिरफ्तार,इनाम घोषित होने के बाद से चल रहा था फरार,करोड़ों की टैक्स चोरी के मामले में हुई गिरफ्तारी ,उन्नाव स्थित किराए के मकान से किया गिरफ्तार


➡मुरादाबाद-महाशिवरात्रि को लेकर चल रही कांवड़ यात्रा, हरिद्वार हर की पौड़ी से कांवड़ ला रहे शिव भक्त,मुरादाबाद समेत दूरदराज के लोग ला रहे कांवड़,मुरादाबाद के कांठ रोड पहुंचे दूर दराज के कावड़िये,कावड़ियों के लिए चल रहा जगह-जगह भंडारा,कांठ रोड पर जगह जगह भंडारे में ठहरे कावड़िए


➡गाजियाबाद- ट्रांस हिंडन क्षेत्र में लुटेरों और झपटमारों का आतंक,54 दिन के भीतर लूट की 30 घटनाओं से हड़कंप,एक का भी नहीं हुआ खुलासा, आए दिन हो रहीं घटनाएं,इंदिरापुरम,साहिबाबाद थाना क्षेत्र में सबसे अधिक घटनाएं


➡गाजियाबाद-सीज वाहनों के पार्ट्स बेचने के मामले में कार्रवाई,सिपाही समेत 4 लोगों के खिलाफ दर्ज हुआ केस ,वाहनों को सीज कर पुलिस लाइन में खड़े किए गए थे,मेरठ पीटीएस में तैनात इंस्पेक्टर के खिलाफ जांच शुरू ,इंस्पेक्टर महेश मिश्रा के खिलाफ भी जांच शुरू की गई, गाजियाबाद के कविनगर थाने में दर्ज हुई एफआईआर


➡आजमगढ़-, बीएसपी सुप्रीमो मायावती की जनसभा आज , बसगित बनकटा मैदान में आज होगी जनसभा


➡सिद्धार्थनगर- गृह मंत्री अमित शाह का सिद्धार्थनगर दौरा आज, 1 बजे इटवा विधानसभा में जनसभा को करेंगे संबोधित, डॉ सतीश चंद्र द्विवेदी के समर्थन में करेंगे जनसभा


➡बलिया-प्रधानमंत्री मोदी की आज बलिया में जनसभा, बलिया में 2.30 बजे पीएम मोदी की जनसभा,गृह मंत्री अमित शाह की भी आज जनसभाएं, कुशीनगर,संतकबीरनगर,बस्ती में शाह की जनसभा, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा की भी आज जनसभा, नड्डा की आज 4.05 बजे चंदौली में जनसभा, 12 बजे जौनपुर के मछलीशहर में नड्डा की जनसभा


➡वाराणसी-काशी विश्वनाथ मंदिर को सजाया गया ,मंदिर के गर्भ गृह की दीवारों को सजाया गया ,मंदिर की दीवारों पर सोने की परत लगाई गई,मंदिर के गर्भ गृह को सोने से सजाया गया


➡️लखनऊ- सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का कल कार्यक्रम, अंबेडकरनगर,बस्ती,संतकबीरनगर का कल दौरा, 11.30 बजे अंबेडकरनगर के जलालपुर में जनसभा, 12.35 बजे अंबेडकरनगर के कटेहरी में जनसभा, 1.30 बजे टांडा के आलापुर में जनसभा करेंगे, 2.20 बजे बस्ती के हथियागढ़ पॉलिटेक्निक में सभा, 3.20 बजे संतकबीरनगर के खलीलाबाद में जनसभा।


➡️लखनऊ- आदर्श आचार संहिता के अनुपालन में कार्रवाई, अब तक 1,26,41,710 प्रचार सामग्री हटाई गई, अब तक 8,95,686 लाइसेन्सी शस्त्र कराए जमा, सीआरपीसी के तहत 32,83,765 लोग पाबन्द, अब तक 92.76 करोड़ से अधिक का कैश बरामद।


➡️लखनऊ- 25-25 हजार के इनामी 2 अभियुक्त गिरफ्तार, एसटीएफ ने दोनों को गोरखपुर के किया अरेस्ट, मोबाइल,एटीएम और रुपए बरामद किए गए।


➡️गोरखपुर-  अखिलेश यादव EXCLUSIVE, गोरखपुर से सपा अध्यक्ष अखिलेश EXCLUSIVE, स्टेट हेड वीरेंद्र सिंह के साथ खास बातचीत, रोड शो के दौरान अखिलेश यादव के साथ खास बातचीत, सीएम दूसरे क्षेत्रों के विकास से नफरत करते हैं-अखिलेश, गोरखपुर में भी कोई विकास नहीं हुआ- अखिलेश, 'मुख्यमंत्री जी ने अपने घर में ही विकास नहीं किया', एम्स के लिए भी जमीन हमने दी थी- अखिलेश, जनता इस बार इनको सबक सिखाएगी-अखिलेश, गोरखपुर की जनता इसबार चुनाव लड़ रही-अखिलेश, इन्होने गोरखपुर में ही विकास नहीं किया-अखिलेश, मुझे दंगेज कहने वाले आइना देखें- अखिलेश , उनको आइने में दंगेज दिख जाएगा-अखिलेश, जनता बीजेपी को माफ नहीं करेगी-अखिलेश, 'सपा सरकार में कानून व्यवस्था सबसे अच्छी होगी', जनता इसबार डबल इंजन को उखाड़ फेकेंगी-अखिलेश


➡️कुशीनगर- स्मृति ईरानी का सपा-कांग्रेस पर बड़ा हमला, सवाल अखिलेश से, जवाब दे रहीं प्रियंका-स्मृति, ये कैसा अद्भुत गठबंधन हैं- स्मृति ईरानी, सवाल अखिलेश से जवाब दे रहीं प्रियंका-स्मृति, सत्ता के लिए सपा-कांग्रेस हाथ मिलाएंगे- स्मृति, 'ये उनसे हाथ मिलाएंगे जो निर्दोष का खून बहाएंगे', विपदा की घड़ी में ना साइकिल काम आई- स्मृति, विपदा में ना हाथ और ना हाथी नजर आया-स्मृति, 'सपा-कांग्रेस को रिजेक्शन का इंजेक्शन जनता लगाए।'


➡️गोरखपुर- रोड शो के दौरान अखिलेश यादव का संबोधन, गोरखपुर की जनता को प्रणाम-अखिलेश यादव, 'गोरखपुर ने समय-समय पर इतिहास बनाया', इसबार गोरखपुर से भी साइकिल जीतेगी-अखिलेश, ये चुनाव सम्मान देने का भी है-अखिलेश यादव, गोरखपुर में विकास कहीं दिखाई नहीं दिया-अखिलेश, गोरखपुर की सड़कों में गड्ढे ही गड्ढे दिखे-अखिलेश, बीजेपी के लोग विकास पसंद नहीं-अखिलेश यादव, मुख्यमंत्री जी विकास पसंद नहीं करते हैं-अखिलेश।


➡️अमेठी- सुरक्षा कर्मियों के साथ अभद्रता का मामला, सिपाही की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया, संग्रामपुर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया, बूथ एजेंट और स्थानीय लोगों ने की थी अभ्रदता, अमेठी के धौराहरा के बूथ संख्या 211 और 212 का मामला।


➡️संभल- अज्ञात कारणों से घर में लगी भीषण आग, प्लास्टिक का थैला बनाता था मकान मालिक, आबादी के बीच संचालित था अवैध कारखाना, फायर ब्रिगेड विभाग की लापरवाही हुई उजागर, संभल के सरातरीन इलाके का मामला।


➡️ग्रेटर नोएडा- यूक्रेन में फंसी छात्रा पहुंची ग्रेटर नोएडा, युद्ध के दौरान कीव शहर में फंसी थी छात्रा, एमबीबीएस की छात्रा विश्वा पहुंची नोएडा, एयर इंडिया की फ्लाइट से पहुंची स्वदेश, छात्रा के घर पहुंचने पर घर में खुशी का माहौल।


➡️बरेली- डॉ. केशव अग्रवाल पर हमले का मामला, पुलिस ने 3 आरोपियों को किया गिरफ्तार, एक आरोपी अभी पुलिस की गिरफ्त से बाहर, जमीन के रुपयों के विवाद में किया हमला, बारादरी थाना के स्टेडियम रोड का मामला।


➡️भदोही- सपा उपाध्यक्ष किरणमय नंदा का बयान, बसपा भाजपा की बी टीम की तरह काम कर रही-नंदा, यूपी में समाजवादी पार्टी की सरकार बन रही है-नंदा, सपा यूपी से दिल्ली का रास्ता साफ करेगी-नंदा


➡️गोरखपुर- गोरखपुर में अखिलेश यादव का रोड शो जारी, अखिलेश के रोड शो को लेकर लोगों में उत्साह, विजय रथ यात्रा में लोगों में जबरदस्त उत्साह, अखिलेश के रोड शो में उमड़ा रहा जनसैलाब।


➡️बाराबंकी- वोड डालने की फोटो शेयर करना पड़ा भारी, सोशल मीडिया पर फोटो डालना पड़ा महंगा, आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ, कोतवाली बदोसराय के बूथ संख्या 373 का मामला।


➡️बदायूं- कोचिंग पढ़कर आ रही छात्राओं से छेड़छाड़, विरोध करने पर शोहदों ने छात्राओं को पीटा, पुलिस वे 3 लोगों के खिलाफ दर्ज किया FIR, सदर कोतवाली के ऊपरपारा मोहल्ले का मामला।


➡️दिल्ली- प्रधानमंत्री मोदी की कल बलिया में जनसभा, बलिया में 2.30 बजे पीएम मोदी की जनसभा, गृह मंत्री अमित शाह की भी कल जनसभाएं, कुशीनगर,संतकबीरनगर,बस्ती में शाह की जनसभा, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा की भी कल जनसभा, नड्डा की कल 4.05 बजे चंदौली में जनसभा, 12 बजे जौनपुर के मछलीशहर में नड्डा की जनसभा।


➡️दिल्ली- लक रेजीडेंसी होटल में महिला का मिला शव, दोस्त शिवम ने ही की महिला की निर्मम हत्या, मृतक महिला का नाम सोनिया बताया जा रहा, हत्या के बाद मौक से फरार हुआ आरोपी शिवम, महिपालपुर के लक रेजीडेंसी होटल का मामला।


➡️दिल्ली- यूक्रेन मुद्दे को लेकर पीएम मोदी की अहम बैठक जारी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हो रही बैठक, विदेश मंत्री एस जयशंकर,विदेश सचिव सहित कई अधिकारी मौजूद।


➡️दिल्ली- यूक्रेन मुद्दे पर पीएम मोदी करेंगे बैठक, एक उच्च स्तरीय बैठक करेंगे PM मोदी, यूपी से लौटने के बाद बैठक करेंगे पीएम, यूक्रेन मुद्दे पर उच्च स्तरीय बैठक करेंगे।


➡यूपी- उत्तर प्रदेश में 5वें चरण का मतदान जारी, 5वें चरण में सुबह 9 बजे तक 8.02% वोटिंग, कौशांबी में सुबह 9 बजे तक 11.40% मतदान, बहराइच में 9 बजे तक 7.51% हुआ मतदान, अमेठी में सुबह 9 बजे तक 8.65% मतदान, प्रयागराज में सुबह 9 बजे तक 7.07% मतदान, रायबरेली के सलोन में 9 बजे तक 7.48%,  सुल्तानपुर में 9 बजे तक 8.58% वोटिंग हुई, गोडा में सुबह 9 बजे तक 8.29% वोटिंग हुई, श्रावस्ती में सुबह 9 बजे तक 9.65% वोटिंग हुई, अयोध्या में सुबह 9 बजे तक 9.44% मतदान, चित्रकूट में सुबह 9 बजे तक 8.48% मतदान,  बाराबंकी मेंसुबह 9 बजे तक 6.20% वोटिंग।


➡लखनऊ- बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने ट्वीट किया, 5वें चरण का आज मतदान हो रहा- मायावती, हर पोलिंग बूथ जिताना है,BSP को सत्ता में लाना है- माया, प्रतिज्ञा व ज़िद के साथ वोटिंग करना जरूरी– मायावती, ताकि सर्वजन हिताय,सर्वजन सुखाय की सरकार बने-माया, वास्तव में आने वाला कल बसपा का है– मायावती। 


➡कौशांबी- डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का बयान, बीजेपी की सरकार बनने जा रही है– केशव, घर से निकल कर लोग मतदान जरूर करें- केशव, जनता के आशीर्वाद से BJP सरकार बनेगी- केशव, सपा का कहीं अता-पता नहीं है– केशव मौर्य, मायावती,प्रियंका की बातों पर लोगों को भरोसा नहीं, सपा,बसपा,कांग्रेस का सूपड़ा साफ होगा– केशव, राहुल गांधी को अमेठी में हरा चुके हैं– केशव, गुंडों के बल पर राजनीति नहीं कर सकते- केशव, हमने बुलडोजर गरीब के घर पर नहीं चलाए हैं- केशव, 10 मार्च के बाद बुलडोजर अवैध कब्जे हटाएगा- केशव, बीजेपी 300 से अधिक सीट जीत रही है– केशव।


➡प्रयागराज- मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी का बयान, यूपी जाति, मजहब के भेदभाव में जकड़ा था- नंदी, आज यूपी में विकास के कार्य हो रहे हैं- नंदी, लोग प्रदेश में इंडस्ट्री लगाना पसंद कर रहे- नंदी, जिस गाड़ी में सपा का झंडा,उस गाड़ी में समझो गुंडा, सपा ने प्रदेश को लूट का अड्डा बना रखा था- नंदी, आतंकियों के लिए पूरी छूट थी- नंदी, अब नौकरी के लिए पैसा नहीं देना पड़ता– नंदी। 


➡प्रयागराज- कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह का बयान, 300 से ज्यादा सीटें BJP जीत रही- सिद्धार्थनाथ, मेरी लड़ाई एक बाहुबली से है– सिद्धार्थनाथ, कानून व्यवस्था एक बड़ा मुद्दा है– सिद्धार्थनाथ, डबल इंजन की सरकार में काम हुआ- सिद्धार्थनाथ, महिलाओं की सुरक्षा पर काम हुआ- सिद्धार्थनाथ, BJP सबका साथ सबका विकास के साथ- सिद्धार्थनाथ।


कौशाम्बी- पोलिंग बूथ पर नियमों की उड़ाई जा रही धज्जियां, मोबाइल लेकर पोलिंग बूथ में जा रहे हैं मतदाता, वोट डालते EVM के साथ फोटो फेसबुक पर पोस्ट,  प्रशांत केशरवानी ने EVM मशीन के साथ ली फोटो, सिराथू विधानसभा के अझुवा का बताया जा रहा युवक।


अयोध्या- सपा प्रत्याशी पवन पांडेय ने मतदान किया, पवन पांडेय ने परिवार के साथ मतदान किया, BJP सरकार को जनता उखाड़ फेंकेगी– पवन, अखिलेश यादव की सरकार बनेगी- पवन पांडेय, जमीन घोटालों की जांच कराई जाएगी– पवन।  


➡जौनपुर- सांसद मनोज तिवारी की चुनावी जनसभा आज, बदलापुर विधानसभा के हरिहरपुर होगी जनसभा, विधायक रमेश चंद्र मिश्रा के लिए करेंगे जनसभा, बदलापुर के वर्तमान विधायक हैं रमेश चन्द्र मिश्र। 


➡सोनभद्र- संदिग्ध हालत में विक्षिप्त युवती का मिला शव, हादसे में मौते होने की जताई जा रही आशंका, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, शक्तिनगर के वाराणसी मुख्य मार्ग की घटना।


➡गोरखपुर- सीएम योगी आदित्यनाथ की ताबड़तोड़ जनसभाएं, सुबह 11 बजे JP इंटर कॉलेज में जनसभा करेंगे, 12 बजे चिल्लूपार के VSAV इंटर कॉलेज में रैली, 1 बजे आदर्श इंटर कॉलेज बेलवार में जनसभा। 


➡अम्बेडकरनगर- भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह का दौरा आज, टांडा,आलापुर और जलालपुर विधानसभा में करेंगे जनसभा, अकबरपुर विधानसभा में कार्यकर्ताओं के साथ करेंगे बैठक। 


➡बदायूं- स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी ने फांसी लगाकर दी जान, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा, बिसौली में सीएचसी पर एम्बुलेस पर E.N.T पद पर थे। 


Comments

संवाददाता / ब्यूरो चीफ भर्ती प्रक्रिया साक्षात्कार हेतु आवेदन 👉 https://bit.ly/35fVFRt

28 जून 2022

01 अगस्त 2022

08 जून 2022

21 जून 2022

15 जून 2022

06 अगस्त 2022

17 जून 2022

27 जुलाई 2022

03 जून 2022

समाजशास्त्र विभाग ने किया श्रमिक दिवस का आयोजन