✴️उदयपुर : लोक अदालत में अधिक से अधिक राजस्व मामलों को रखेंः कलक्टर , कलक्टर ताराचंद मीणा ने राजस्व विभाग के अधिकारियेां की ली बैठक, साल की पहली लोक अदालत 12 मार्च को ।
राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा जिले में 12 मार्च को इस साल की प्रथम राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। इस साल राष्ट्रीय लोक अदालत में राजस्व मामलों के साथ अन्य अधिकरणों, आयोगों तथा प्राधिकारियों के समक्ष लंबित मामलों को भी शामिल किया गया है। जिला कलक्टर ताराचंद मीणा ने शनिवार को राजस्व विभाग के अधिकारियों की बैठक लेकर अधिक से अधिक संख्या में राजस्व मामलों को चिह्नित कर राष्ट्रीय लोक अदालत के माध्यम से निस्तारण करवाने के निर्देश दिए। कलक्टर मीणा ने जिले के राजस्व विभाग के सभी अधिकारियों को राजस्व से संबंधित राजीनामा योग्य प्री- लिटिगेशन व लंबित प्रकरणों को लोक अदालत में रखने और पंचायत समिति में प्री-काउंसलिंग करने के निर्देश दिए। बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) ओ.पी. बुनकर सहित राजस्व विभाग के अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
राजस्व मामलों के लिए विशेष बेंच का गठन
जिला परिषद सभागार में आयोजित बैठक में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव कुलदीप सूत्रकार ने लोक अदालत के आयोजन से जुड़ी महत्त्वपूर्ण जानकारियां प्रदान की। सूत्रकार ने बताया कि राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देश पर उदयपुर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से राष्ट्रीय लोक अदालत के माध्यम से अधिक से अधिक प्रकरणों को चिह्नित कर निस्तारण करने के लिए विशेष प्रयास किए जा रहे हैं। इसके लिए राजस्व बेंच और पॉक्सो बेंच भी बनाई जाएगी। लोक अदालत में 10 हजार से ज्यादा मामलों का निस्तारण करने का लक्ष्य रखा गया है।
इन मामलों को रख सकते हैं लोक अदालत में
लोक अदालत में रेवेन्यू, चेक अनादरण, किराया एवं बेदखली, धन-बैंक ऋण वसूली, पारिवारिक मामले, घरेलू हिंसा, भरण पोषण, मोटर वाहन दुर्घटना दावा, भूमि अधिग्रहण सहित राजीनामा योग्य अन्य सभी प्रकरणों का आपसी सहमति से निस्तारण किया जा सकता है।
सोशल मीडिया से पहुंचा रहे हैं लोक अदालत का संदेश
12 मार्च को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत के लिए राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से विशेष वीडियो संदेश तैयार कर इनका सोशल मीडिया के माध्यम से प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। उदयपुर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से उदयपुर न्याय क्षेत्र में पैरा-लीगल वोलियंटर्स के माध्यम से अधिक से अधिक लोगों तक लोक अदालत से शीघ्र और सुलभ न्याय का संदेश पहुंचाया जा रहा है। रिपोर्टर लक्ष्मण गोरण।
✴️धौलपुर : पुरानी पेंशन लागू करने पर राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी मजदूर यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने सीएम अशोक गहलोत का पत्र लिख आभार व्यक्त किया
राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी मजदूर यूनियन के संस्थापक एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष एडवोकेट गुडडू संजय वाल्मीकि ने बजट 2022-23 में 2004 एवं उसके बाद नियुक्त स्थायी कर्मचारियों को राष्ट्रीय पेंशन योजना समाप्त कर पुरानी पेंशन लागू करने के ऐतिहासिक फैसला लेने पर पत्र लिखकर आभार व्यक्त किया है । राष्ट्रीय अध्यक्ष एडवोकेट श्री वाल्मीकि ने कहां हैं कि पेंशन सेवानिवृत्त के बाद जीवन-यापन करने का सहारा है जिसको एनडीए सरकार ने समाप्त कर सेवानिवृत्त कर्मचारियों का बुढ़ापे का सहारा छीन लिया था लेकिन राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पुरानी पेंशन को लागू कर एक बार फिर साबित कर दिया कि उन्हें ऐसे ही जननायक नहीं कहां जाता साथ ही कांग्रेस सरकार की करनी और कथनी में कोई अंतर नहीं है राजस्थान सरकार द्वारा जो बजट पेश किया गया है उसमें गरीबों किसानों महिलाओं बेरोजगारों हितों की चिंता कर विभिन्न योजनाओं की घोषणाएं की गई है जिससे राजस्थान के विकास में प्रगति आएगी । राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहां हैं राजस्थान के मुख्यमंत्री की तर्ज पर देश प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को देश के सभी राज्यों में पुरानी पेंशन लागू करना चाहिए और भारतीय जनता पार्टी को धर्म जाति की राजनीति छोड़ रोजगार शिक्षा स्वास्थ्य महंगाई पर ध्यान देना चाहिए। रिपोर्टर लक्ष्मण गोरण ।
✴️मेरठ : शहीद मंगल पांडे राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय माधवपुरम, मेरठ में आयोजित किए जा रहे त्रिदिवसीय वार्षिक रेंजर्स प्रशिक्षण शिविर के तीसरे व अंतिम दिवस का प्रारंभ प्राचार्य डॉ0 अंजू सिंह के द्वारा ध्वजारोहण के साथ हुआ।
सच्ची पहल : झंडारोहण, प्रार्थना एवं झंडा गीत के उपरांत डी ओ सी गाइड पूनम चौधरी के निर्देशन में रेंजर्स ने सुंदर तंबुओं का निर्माण किया । रेंजर्स ने सुंदर रंगोली बनाई एवम हस्त निर्मित वस्तुओं की प्रदर्शनी लगाकर अपनी दक्षता का परिचय दिया। तंबू निर्माण प्रतियोगिता में टोली नंबर एक लक्ष्मीबाई एवम टोली नंबर दो अहिल्याबाई ने सयुक्त रूप से प्रथम स्थान प्राप्त किया। रंगोली प्रतियोगिता में टोली नंबर पांच महादेवी वर्मा एवम क्राफ्ट प्रतियोगिता में टोली नंबर ग्यारह सरोजनी नायडू ने प्रथम, स्थान प्राप्त किया। महाविद्यालय प्राचार्य डॉo अंजू सिंह ने तंबू, रंगोली एवम क्राफ्ट वस्तुओं का निरीक्षण किया एवम समापन समारोह पर अपने उद्बोधन में रेंजर्स की विभिन्न प्रस्तुतियों की प्रशंसा कर उनका उत्साहवर्धन किया। रेंजर्स के सिद्धांत वाक्य " कोशिश करो, तैयार रहो, सेवा करो" को आत्मसात करने हेतु प्रोत्साहित किया। निर्णायक मंडल की भूमिका में डॉ गीता चौधरी, डा उषा साहनी, डॉo अनीता गोस्वामी, डा o मंजू रानी, डॉ शबीना परवीन, डॉ आशीष पाठक रहे। रेंजर्स प्रभारी डॉ o अनुजा गर्ग, ने प्राचार्य एवम डी ओ सी गाइड पूनम चौधरी को पौधा भेंट कर धन्यवाद ज्ञापित कियाI रेंजर समिति के सदस्यों में डॉo सत्यपाल सिंह राणा, डाॅ0 सुशील कुमार, डाॅ0 विकास कुमार, डॉ0 आवेश कुमार, डाॅ0, रविंद्र कुमार ने शिविर संचालन में सहयोग प्रदान किया ।
➡यूपी- यूपी चुनाव का 5वें चरण की वोटिंग कल, 12 जनपदों की 61 विधानसभा सीट पर वोटिंग, 27 फरवरी को सुबह 7 से शाम 6 तक मतदान, 61 विधानसभा सीटों पर 693 प्रत्याशी मैदान में, 693 में 90 महिला प्रत्याशी भी चुनावी मैदान में, अमेठी,रायबरेली,सुल्तानपुर,चित्रकूट में वोटिंग कल, प्रतापगढ़, कौशाम्बी, प्रयागराज, बाराबंकी में वोटिंग, अयोध्या, बहराइच, श्रबस्ती, गोण्डा में कल वोटिंग।
➡लखनऊ- थाना काकोरी के जेहटा रोड पर एक्सीडेंट, ट्रक की टक्कर से किशोरी की मौत,2 घायल, घायलों को अस्पताल में कराया गया भर्ती, किशोरी की मौत से नाराज परिजनों का हंगामा, ग्रामीणों,परिजनों ने शव रखकर लगाया जाम, आरोपी ड्राइवर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।
➡लखनऊ- योगी सरकार ने लिया बड़ा फैसला, यूक्रेन से लौटने वालों छात्रों के लिए फैसला, सरकारी खर्च पर घर पहुंचाएगी योगी सरकार, दिल्ली से छात्रों को घर तक पहुंचाएगी सरकार, यूपी सरकार ने हेल्पलाइन नंबर जारी किए।
➡लखनऊ- रमाबाई अम्बेडकर मैदान के स्ट्रांगरूम में रखी EVM, स्ट्रांग रुम में कड़ी सुरक्षा के बीच रखी गई ईवीएम, स्ट्रांग रुम में सीआईएसएफ जवानों की कड़ी सुरक्षा, बाहर तमाम दलों के नेता,कार्यकर्ता कर रहे निगरानी।
➡लखनऊ- अलीगंज ITI कॉलेज की छात्रा ने लगाई गुहार, कॉलेज प्रशासन पर प्रताड़ित करने का आरोप, न्याय न मिलने पर आत्महत्या की धमकी दी, पीड़ित छात्रा ने वीडियो बनाकर वायरल किया।
➡बलरामपुर- सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की जनसभा, हर चरण में गठबंधन ने बढ़त बना ली है- अखिलेश, कई जिलों में भाजपा का खाता नहीं खुलेगा- अखिलेश, बलरामपुर के लोग BJP को खाता नहीं खोलने देंगे- अखिलेश, डबल इंजन सरकार की झूठ की पटरी उखाड़ देंगे- अखिलेश, डबल इंजन सरकार में महंगाई,भ्रष्टाचार बढ़ा – अखिलेश, जीएसटी से व्यापारी का कारोबार बर्बाद हुआ – अखिलेश, लॉकडाउन में मजदूरों को BJP ने अकेला छोड़ा- अखिलेश, किसी की मदद भाजपा ने नहीं की – अखिलेश यादव, कोरोना से बड़ी संख्या में लोगों की जान गई – अखिलेश, मदद सिर्फ समाजवादी पार्टी ने की थी- अखिलेश यादव, BJP से ज्यादा झूठ बोलने वाली कोई पार्टी नहीं-अखिलेश, किसान भाइयों बीजेपी से सावधान रहना – अखिलेश, किसानों की कौन सी आय दोगुनी कर दी- अखिलेश, किसानों का भुगतान 15 दिन के अंदर होगा-अखिलेश, किसानों को धान की एमएसपी नहीं मिली- अखिलेश, किसानों को खाद,डीएपी तक नहीं मिली – अखिलेश, डीजल-पेट्रोल सब महंगा किया BJP ने – अखिलेश, गरीब का पैसा अमीर को दे रही भाजपा – अखिलेश, 28 बैंकों का पैसा लेकर उद्योगपति भाग गया- अखिलेश, बाबा ने 11 तारीख की टिकट बुक करा ली है – अखिलेश, हम परिवार वाले लोग हैं,उन्हें सलाह देते हैं – अखिलेश, घर खाली हाथ मत जाना,बिस्कुट साथ ले जाना-अखिलेश, घर कभी खाली हाथ नहीं जाया जाता है- अखिलेश यादव।
➡गोरखपुर- बीएसपी सुप्रीमो मायावती की जनसभा, रामगढ़ ताल के चंपा देवी पार्क में जनसभा, BSP महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा साथ मौजूद, BSP अकेले सभी सीटों पर चुनाव लड़ रही- माया, टिकट बांटने में सर्वसमाज का ख्याल रखा- माया, किसी और को नहीं बसपा को वोट दें – मायावती, कांग्रेस गलत नीतियों से सत्ता से बाहर– मायावतीस, कांग्रेस दलित,पिछड़ा विरोधी पार्टी है – मायावती, कांग्रेस ने बाबा साहेब का सम्मान नहीं किया- माया, बाबा साहेब को भारत रत्न नहीं दिया था- मायावती, सपा सरकार में गुंडे,माफियाओं का बोलबाला- माया, कांग्रेस को महिलाओं की चिंता नहीं है – मायावती, BSP पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएगी – मायावती, भाजपा सरकार में मुस्लिमों से भेदभाव- मायावती, BJP सरकार में मुसलमान परेशान रहा है- मायावती, बीजेपी सरकार में महंगाई,बेरोजगारी बढ़ी- मायावती।
➡जौनपुर- जौनपुर में डिम्पल यादव की जनसभा, पुरानी पेंशन डबल की जाएगी-डिम्पल यादव, 'सरकारी नौकरियों में महिलाओं को आरक्षण', महिलाओं को 33 फीसदी आरक्षण मिलेगा-डिंपल, 'समाजवादी पेंशन योजना 2000 रुपए की जाएगी', बहुमत के साथ समाजवादी सरकार बनेगी-डिम्पल
➡बरेली- उद्योगपति संजीव गर्ग की हत्या का मामला, राजस्थान और हरियाणा के 2 बदमाश गिरफ्तार, किलो सोने की ईंट, 428 ग्राम सोने के टुकड़े बरामद, बदमाशों से 4 लाख 95 हजार रुपए किए बरामद, पुलिस 4 बदमाशों को पहले ही कर गिरफ्तार चुकी, अब तक साढ़े 10 किलो सोना,19 लाख बरामद, 35 किलो सोना और 10 करोड़ रुपये की हुई थी लूट, साढू के बेटों ने दी थी हत्या की 1 करोड़ की सुपारी, फतेहगंज पश्चिमी क्षेत्र के धांतिया पुल से गिरफ्तारी।
➡सिद्धार्थनगर- सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की जनसभा, बीजेपी नफरत फैलाने वाली पार्टी है- अखिलेश, बीजेपी नेताओं की नीयत ही खराब है-अखिलेश, बीजेपी के नेताओं की भाषा खराब है-अखिलेश, ये चुनाव यूपी की खुशहाली के लिए है-अखिलेश, संविधान और लोकतंत्र बचाने का चुनाव है-अखिलेश, इनके गलत फैसलों से किसान बर्बाद हो रहा-अखिलेश।
➡संतकबीरनगर- भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह का बयान, योगी जी ने माफिया की संपत्ति पर बुलडोजर चलाया-स्वतंत्रदेव, योगी सरकार ने लोगों को सुरक्षा का अहसास कराया-स्वतंत्रदेव, सपा शासनकाल में बिजली नहीं आती थी-स्वतंत्रदेव सिंह, सपा शासनकाल में नहरों में धूल उड़ती थी-स्वतंत्र देव, सपा शासनकाल में गुंडे-माफियाओं का राज था- स्वतंत्रदेव, बीजेपी ने गुंडे-माफियाओं पर कार्रवाई की-स्वतंत्रदेव सिंह।
➡कानपुर- जवान की लापता पत्नी की गला घोंटकर हत्या, प्रॉपर्टी डीलर पुष्पेंद्र,मुख्तार को किया गिरफ्तार, भाऊपुर नाले में मिला था महिला का शव, पति ने पनकी में दर्ज कराई थी गुमशुदगी, प्रेम संबंध के चलते महिला की हत्या हुई, पनकी थाना क्षेत्र के रतनपुर का मामला।
➡नोएडा- यूक्रेन से आए विद्यार्थियों को रिसीव करेगी नोएडा टीम, शासनादेश पर तीन अधिकारियों की बनाई गई टीम, छात्रों को दिल्ली एयरपोर्ट पर रिसीव कर पहुंचाएंगे घर, स्पेशल फ्लाइटों से छात्रों को दिल्ली लाया जा रहा, नोएडा जिलाधिकारी ने 3 सदस्यों की टीम गठित की।
➡बदायूं- गंगा में डूबकर राजस्थान के कांवड़िए की मौत, परिजनों संग कछला गंगाघाट आया था कांवड़िया, नहाते वक्त गहरे पानी में डूबने से हुई मौत, गोताखोरों ने कड़ी मेहनत के बाद बाहर निकाला शव, उझानी कोतवाली के कछला गंगाघाट पर हुआ हादसा।
➡मुरादाबाद- दंपति ने बैंक को लगाया 2.38 करोड़ का चूना, फर्म के नाम पर लोन लेकर लगाया चूना, लोन के पैसे का अन्य काम में किया उपयोग, गलशहीद थाने में प्रबंधक में दर्ज कराई FIR, दंपति पर दर्ज किया गया धोखाधड़ी का मुकदमा, मुरादाबाद की स्टेशन रोड शाखा का मामला।
➡ललितपुर- कस्तूरबा आवासीय विद्यालय में छात्राओं से मारपीट, टीचर की तानाशाही और मारपीट से परेशान है छात्राएं, छात्राओं ने टीचर पर गंदा खाना देने का लगाय आरोप, सूचना के बाद बेसिक शिक्षा अधिकारी मौके पर पहुंचे, तालबेहट के कस्तूरबा विद्यालय तरगुंवा का मामला।
➡ग्रेटर नोएडा- बदमाशों ने कार सवार व्यापारी को बनाया निशाना, गाजियाबाद में दूसरी लूट की वारदात को दिया अंजाम, बदमाश लूट की कार को गाजियाबाद में छोड़ा, गाजियाबाद से क्रेटा कार लूटकर हुए फरार, दादरी थाना के जीटी रोड पर देर रात की घटना।
➡ग्रेटर नोएडा- जहरीला पदार्थ खाने से विदेशी छात्रा की मौत, इलाज के दौरान अस्पताल में विदेशी छात्रा मौत, मृतक विदेशी छात्रा तंजानिया की रहने वाली थी, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया, दनकौर थाना क्षेत्र के सुपरटेक सोसाइटी की घटना।
➡चित्रकूट- प्रेमी के भाई ने युवती को जंगल में बुलाया, साथियों के साथ चाकू,पत्थर से किया हमला, हमले में घायल युवती को कराया गया भर्ती, पुलिस ने युवती को चिकित्सालय में कराया भर्ती, बहिलपुरवा के देवांगना हवाई पट्टी के पास की घटना।
➡शाहजहांपुर- शादी का झांसा देकर ठगी करने का मामला, ठगी करने वाले गिरोह को पुलिस ने पकड़ा, पुलिस ने तीन महिला ठगों को किया गिरफ्तार, गाजीपुर,बलिया की रहने वाली हैं महिलाएं, थाना कांट पुलिस ने की कार्रवाई।
➡कुशीनगर- बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा पहुंचे कुशीनगर, मंच से हाथ हिलाकर जनता का किया अभिवादन, खड्डा में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे जेपी नड्डा, खड्डा के किसान इंटर कॉलेज में हो रही है जनसभा।
➡हाथरस- पुलिस और कॉलेज प्रशासन ने चलाया चेकिंग अभियान, बिना ड्रेस के छात्र-छात्राओं को कॉलेज में किया वर्जित, कॉलेज में मारपीट की घटनाओं को लेकर पुलिस सक्रिय, हाथरस गेट क्षेत्र के बागला डिग्री कॉलेज का मामला।
➡बांदा- सड़क हादसे में 4 लोगों की दर्दनाक मौत, तेज रफ्तार कार खड़े ट्रक से टकराई, हादसे में 2 लोग गंभीर रूप से घायल, घायलों को अस्पताल में कराया गया भर्ती, नगर कोतवाली के जमुनीपुरवा रोड पर हुआ हादसा।
➡आगरा- श्रद्धालुओं से भरा ऑटो पेड़ से टकराया, 26 श्रद्धालु गंभीर रूप से हुए घायल, सीएचसी पिनाहट में किया गया भर्ती, कंचनपुरा गांव के पास हुआ हादसा।
➡हरदोई- निर्वाचन ड्यूटी से गायब रहने वाले 269 कर्मचारियों पर FIR, लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम के तहत दर्ज की गई FIR, सीडीओ 269 कर्मचारियों पर FIR के दिए आदेश।
➡हरदोई- महिला चोर गिरोह का हुआ भंडाफोड़, चोरी की वारदातों को देती थीं अंजाम, 4 महिला चोरों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, आभूषण,100 ग्राम स्मैक, 2 नकाब बरामद, पुलिस ने चारों महिलाओं को भेजा जेल।
➡बदायूं- यूक्रेन में फंसे बेटे को लाने के लिए मां की गुहार, अयाज की वापसी को लेकर बदायूं डीएम को सौंपा पत्र, एमबीबीएस की पढ़ाई करने गए थे मोहम्मद अयाज, सदर कोतवाली क्षेत्र का रहने वाला है छात्र।
➡अमरोहा- खाना बनाते समय झोपड़ी में लगी भीषण आग, गरीब का आशियाना जलकर हुआ पूरी तरह राख, लाखों रुपए का कीमती सामान जलकर हुआ राख, नौगांवा सादात क्षेत्र के गांव चकारसी का मामला।
➡संभल- दबंगों ने महिला की जमकर की पिटाई, पुलिस ने दबंगों पर नहीं की कार्रवाई, एसपी के निर्देश पर एक दर्जन लोगों पर केस दर्ज, गुन्नौर कोतवाली के विजुआ नगला का मामला।
➡गाजियाबाद- युवक से कार लूटकर बदमाश फरार, दादरी इलाके से कारोबारी से कार की लूट, वैगन आर कार को छोड़कर हुए फरार, नन्दग्राम थाना क्षेत्र में लूटी गई कार।
➡ग्रेटर नोएडा- संदिग्ध परिस्थिति में इलेक्ट्रिशियन की मौत, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, दनकौर के अजनारा पैनोरमा सोसाइटी की घाटना।
➡दिल्ली- केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में अहम फैसला, LIC में विदेशी निवेश को सरकार की मंजूरी, 20% तक विदेशी निवेश के प्रस्ताव को मंजूरी, फैसले से विदेशी निवेशक भी निवेश कर सकेंगे।
➡दिल्ली- सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन क्रिकेट टूर्नामेंट, क्रिकेट टूर्नामेंट का सीजेआई ने उद्घाटन किया, CJI एनवी रमना ने दिल्ली में उद्घाटन किया।
➡लखनऊ- जाहिरपुर गांव में लगी भीषण आग, आग लगने से ग्रामीणों में अफरा-तफरी का माहौल, आग की सूचना पर पहुंची दमकल की 3 गाड़ियां, गुडम्बा थाना क्षेत्र में जाहिरपुर गांव की घटना।
➡लखनऊ- थाना काकोरी के जेहटा रोड पर एक्सीडेंट, ट्रक की टक्कर से किशोरी की मौत, 2 घायल, घायलों को अस्पताल में कराया गया भर्ती।
➡अंबेडकरनगर- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जनसभा, सपा सैफई खानदान का विकास चाहती है- सीएम, भाजपा सबका साथ सबका विकास के साथ- CM, उनका नारा, सब कुछ सैफई परिवार को मिले- CM, सपा ने रामभक्तों का अपमान किया– सीएम, सपा सरकार में दंगे हुआ करते थे– सीएम योगी, दंगे होते गए,यूपी बदनाम होता गया- सीएम योगी, आज हनुमान जी की गदा लेकर घूम रहे– सीएम, उनका नारा सबका साथ,सैफई परिवार का विकास-CM, ये कथित समाजवादी लोग हैं– मुख्यमंत्री योगी, 2017 के पहले बिजली नहीं मिलती थी- सीएम, यूपी में आज कोई भेदभाव नहीं हो रहा– सीएम, वैक्सीन बिना भेदभाव सभी को लगाई गई- CM, गरीबों का राशन बहन जी का हाथी खाता था- CM, सपा-बसपा सरकार में वैक्सीन ब्लैक होती- सीएम, ऐसे लोगों के लिए हमने बुलडोजर बनाया है- CM
➡मुजफ्फरनगर- मुजफ्फरनगर में पुलिस टीम पर जानलेवा हमला, गैंगस्टर की अरेस्टिंग के दौरान पुलिस पर हमला, कसेरवा निवासी है बदमाश अरशद उर्फ बंदर, हमलावरों ने इंस्पेक्टर की गाड़ी के शीशे तोड़े, पुलिस पर हुए हमले में 2 पुलिसकर्मी घायल, पुलिस ने गैंगस्टर आरोपी सहित 2 को भेजा जेल, शाहपुर कोतवाली के कसेरवा गांव का मामला।
➡ललितपुर- कोतवाल ने कोतवाली में महिलाओं को डंडों से पीटा, झगड़े की शिकायत करने कोतवाली गई थीं महिलाएं, कोतवाल की पिटाई से महिला गम्भीर घायल हुईं, महिलाओं ने एसडीएम से लगाई न्याय की गुहार, कोतवाली तालबेहट परिसर का मामला।
➡लखीमपुर- भाजपा विधायक के भतीजे का ऑडियो वायरल, भाजपा प्रत्याशी को वोट न देने पर गाली गलौज, जिस-जिस ने वोट नहीं दिया 10 मार्च को खैर नहीं, वोट न देने से बदनामी होने की बात कर रहा भतीजा, मोहम्मदी विधायक के भतीजे है सोनू सिंह।
➡अमरोहा- यूक्रेन में फंसे अमरोहा के कई छात्र छात्राएं, जोया के उमर जहां, कमर जहां,नुरुल हसन फंसे, वीडियो कॉल से परिजन बांध रहे बच्चों की हिम्मत, बम धमाकों से डरे हुए है बच्चे- पीड़ित परिजन, 2 दिन से बच्चे सो तक नहीं पा रहे- पीड़ित परिजन।
➡गोरखपुर-केद्रींय मंत्री अनुराग ठाकुर का बयान, मोदी और योगी जी का विकास दिख रहा-ठाकुर, बुलडोजर माफियाओं पर चलता रहेगा-ठाकुर, योगी जी फिर सीएम बनेंगे- अनुराग ठाकुर, बीजेपी 300 पार करेगी- अनुराग ठाकुर।
➡बलिया- 6 वर्षीय बच्ची का शव मिलने से हड़कंप, एक दिन पहले बच्ची घर से हुई थी गायब, हत्या कर शव को फेंकने की जताई आशंका, पुलिस ने शव को जिला चिकित्सालय भेजा, रामपुर माहौल मानसा बाबा के पास की घटना।
➡फर्रुखाबाद- अंधविश्वास में अधेड़ तांत्रिक की मौत, अधेड़ ने तंत्र मंत्र कर बकरे की दी बली, बलि देने के बाद अधेड़ तांत्रिक की हालत बिगड़ी, अस्पताल में डॉक्टरों ने किया मृत घोषित, शमशाबाद के सिकंदरपुर महमूद का मामला।
➡बलिया- भारत समाचार की खबर का असर, 6 वर्षीय बच्ची का शव मिलने का मामला, गम्भीर धाराओं में पुलिस ने मामला किया दर्ज, मामले में 2 लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, कोतवाली के मनसा बाबा के पास का मामला।
ग्रेटर नोएडा- DCP अमित कुमार ने चेतावनी पत्र जारी किया, घटना की सही जानकारी न देने पर नाराजगी, SHO से लेकर चौकी इंचार्ज तक करते हैं गुमराह, आगे लापरवाही हुई तो होगी कार्रवाई- डीसीपी।
➡आगरा- कल से ताजमहल में प्रवेश 3 दिन के लिए फ्री, शाहजहां का 367वां उर्स कल से होगा शुरू, 1381 मीटर की चढ़ाई जाएगी सतरंगी चादर, डॉक्टर इमाम उमेर इलियासी होंगे मुख्य अतिथि।
➡गोंडा- सपाइयों ने कोतवाली का किया घेराव, मारपीट मामले को लेकर घेरी कोतवाली, भाजपा के लोगों पर मारपीट का आरोप, कोतवाली नगर के हींगाजोत का मामला।
➡वाराणसी- पीएम नरेंद्र मोदी का 27 को वाराणसी आगमन, कार्यकर्ताओं के बीच बैठेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, 27 को करीब 3 घण्टे के प्रवास पर वाराणसी आएंगे, पुलिस लाइन से सड़क मार्ग रा विश्वविद्यालय जाएंगे।
➡वाराणसी- भाजपा एमएलसी एके शर्मा ने किया जनसम्पर्क, वाराणसी में चुनाव प्रचार के तहत जनसम्पर्क, पिछले बार से अधिक सीटों के साथ सरकार बनेगी-शर्मा, मोदी जी के मिशन को पूरा करने आएं हैं- एके शर्मा।
➡गाजियाबाद- शार्ट सर्किट से कपड़े की दुकान में लगी आग, दुकान का सारा सामान जलकर हुआ खाक, दमकल ने भीषण आग पर पाया काबू, नगर कोतवाली के तुराबनगर बाजार की घटना।
➡बरेली- अनियंत्रित ट्रक सड़क किनारे खड़े ट्रैक्टर ट्राली में घुसा, ट्रक की चपेट में आने से एक गाय की भी हुई मौत, कैंट थाना क्षेत्र के बभिया में सुबह हुआ हादसा।
➡हरदोई- संदिग्ध अवस्था में युवक का मिला शव, परिवार जनों ने जताई हत्या की आशंका, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, शाहाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम नवादा का मामला।
➡बरेली- यूक्रेन में फंसे बरेली के 2 दर्जन छात्र, भारत सरकार से लगाई मदद की गुहार, असिफ,अभय,जावेद आयुष दीपक ने वीडियो जारी किया।
➡दिल्ली- रोमानिया से पहली फ्लाइट 2 बजे पहुंचेगी दिल्ली, यूक्रेन में फंसे 44 गुजराती छात्र-छात्राएं पहुंचेंगे देश, दूसरी फ्लाइट 4 बजे पहुंचेगी, इसमें गुजरात के 56 छात्र, आज रोमानिया से गुजरात के कुल 100 छात्र आएंगे।
अगर आपके बच्चे के जन्म के 90 दिन बीत चुके हैं, तो आपका निवेश शुरू हो जाना चाहिए। एलआईसी कैलकुलेटर के मुताबिक, अगर आप 90 दिनों से लेकर एक साल से कम उम्र के बच्चों के लिए हर महीने करीब 2,800 रुपये (प्रति दिन 100 रुपये से कम) निवेश करते हैं, तो आपको 15.66 लाख रुपये का रिटर्न मिल सकता है।
एलआईसी ने यह पॉलिसी बच्चों की जरूरतों को ध्यान में रखकर तैयार की है। एलआईसी जीवन तरुण एक अनलिंक भाग लेने वाला व्यक्तिगत जीवन बीमा बचत योजना है। इसके आधार पर, एलआईसी एक साथ सुरक्षा और बचत सुविधाएं प्रदान करता है। यह रूपरेखा बच्चों की शिक्षा और अन्य जरूरतों को ध्यान में रखकर तैयार की गई है।
आप सालाना, अर्ध-वार्षिक, त्रैमासिक या मासिक प्रीमियम का भुगतान कर सकते हैं। आप इसे NACH के माध्यम से भुगतान कर सकते हैं या सीधे अपने वेतन से प्रीमियम काट सकते हैं। त्रैमासिक या वार्षिक प्रीमियम का भुगतान करने वालों को किसी भी अवधि में प्रीमियम का भुगतान नहीं करने पर 30 दिन की छूट अवधि मिलेगी। दूसरी ओर, यदि आप हर महीने भुगतान जमा करते हैं, तो आपको 15 दिनों की छूट अवधि मिलेगी।
Comments
Post a Comment
सच्ची पहल समाचार में आपका स्वागत है आप अपने सुझाव विचार एवं शिकायत हमें व्हाट्सएप करें : 8273195247
आप हमें ईमेल भी कर सकते हैं - sachchipahal@gmail.com