➡लखनऊ- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का कल कार्यक्रम, CM का कल लखनऊ,मथुरा,अलीगढ़ में कार्यक्रम, 10 बजे संकल्प पत्र कार्यक्रम में शिरकत करेंगे, यूपी बीजेपी कल जारी करेगी अपना संकल्प पत्र, प्रदेश कार्यालय पर संकल्प पत्र जारी किया जाएगा, 1.15 बजे पीएम की वर्चुअल जनसभा से जुड़ेंगे, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल वर्चुअल जनसभा करेंगे, मथुरा के मांट से वर्चुअली जुड़ेंगे मुख्यमंत्री योगी, 2.15 बजे मांट के टेंटी गांव में जनसभा करेंगे, 3.15 बजे अलीगढ़ के छर्रा में जनसभा करेंगे, 4.15 बजे कैलाश फार्म कोल में जनसभा करेंगे, 5 बजे इगलाश में सीएम योगी की जनसभा, लाल बहादुर शास्त्री इंटर कॉलेज में जनसभा होगी।
➡लखनऊ- 1 लाख का इनामी जिला पंचायत सदस्य गिरफ्तार, जिला पंचायत सदस्य देवेंद्र प्रताप उर्फ गब्बर अरेस्ट, प्रयागपुर बहराई से निर्दलीय जिला पंचायत सदस्य, गब्बर का साथी और 25 हजार का इनामी भी अरेस्ट, जनपद बहराइच से दोनों फरार चल रहे थे, STF ने लखनऊ में पीजीआई क्षेत्र से किया अरेस्ट, दोनों पर लूट,डकैती, रंगदारी, अपहरण के कई मामले हैं दर्ज।
➡लखनऊ- गौ तस्कर गिरोह का सरगना मो. माजिद गिरफ्तार, लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन से हुई गिरफ्तारी, 25 हजार का इनामी गौ तस्कर माजिद गिरफ्तार।
➡लखनऊ- मायावती की कल अलीगढ़ में जनसभा, अलीगढ़ शहर में जनसभा करेंगी मायावती, चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगी मायावती।
➡नोएडा- बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा का संबोधन, सपा समाज को तोड़ने का काम करती है-नड्डा, बीजेपी समाज का जोड़ने का काम करती है-नड्डा, गरीब,वंचितों, पिछड़ों को मुख्यधारा से जोड़ा-नड्डा, गरीबों,किसानों के बैंक खाते खुलवाए- नड्डा, जीरो बैलेंस से जनधन खाते खोले गए- नड्डा, आज 45 करोड़ खाता धारक हैं- जेपी नड्डा, '20 करोड़ महिला खाता धारकों को पैसा दिया', 'कोरोना काल में 500-500 रुपए खाते में डाले', हम आवास देते हैं, वो आवास छीनते थे- नड्डा, शौचालय,बिजली,गैस कनेक्शन दिया- नड्डा, गरीबों को हेल्थ कवर दिया गया- जेपी नड्डा, सालाना 5 लाख का हेल्थ कवर दिया- नड्डा, ठेले,रेहड़ी,रिक्शा वाले को हेल्थ कवर- नड्डा, बीजेपी को गरीब लोगों की चिंता- जेपी नड्डा।
➡नोएडा- जेपी नड्डा का अखिलेश यादव पर हमला, अखिलेश यादव नोएडा नहीं आते है-नड्डा, सपा शासन में गोरखपुर 3 ब्लास्ट हुए-नड्डा, यूपी पुलिस ने कुछ नहीं किया था- नड्डा, NIA ने दो लोगो को पकड़ा था- जेपी नड्डा, अखिलेश यादव ने इस केस को विड्रॉ किया, 2007 में रामपुर में CRPF के 7 जवान मारे गए थे, अखिलेश यादव ने ये केस भी वापस लिए थे- नड्डा, आज़म खान के कहने पर केस वापस लिए गए थे-नड्डा।
➡बुलंदशहर- सियासी दिग्गजों का कल बुलंदशहर में जमावड़ा, 2 बजे डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा की नरोरा में सभा, 12 बजे स्वतंत्र देव सिंह की स्याना में जनसभा, 2 बजे बुलंदशहर,4 बजे सिकंदराबाद में रहेंगे स्वतंत्रदेव, जहांगीराबाद में कांग्रेस दिग्गज नेता करेंगे जनसभा, 12 बजे जहांगीराबाद में कांग्रेस की जनसभा होगी, भूपेंद्र हुड्डा, दिग्विजय सिंह,राजबब्बर करेंगे जनसभा।
➡मुजफ्फरनगर- आरएलडी अध्यक्ष जयंत चौधरी का कल कार्यक्रम, कल शामली, मुजफ्फरनगर में रहेंगे जयंत चौधरी, चुनावी जनसभाओं को संबोधित करेंगे जयंत चौधरी, मुजफ्फरनगर की 3 विधानसभाओं पर जनसभा, 12 बजे चरथावल के बघरा में जनसभा करेंगे, 2 बजे पुरकाजी के पचेंडा जनता कॉलेज में सभा, 4 बजे मीरापुर के महर्षि सुखदेव कॉलेज मोरना में सभा।
➡मुजफ्फरनगर- मुजफ्फरनगर दौरे पर कल डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा, सदर विधानसभा क्षेत्र में प्रचार करेंगे डिप्टी सीएम, प्रबुद्ध मतदाता संवाद करेंगे डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा, वृंदावन गार्डन में 3.15 बजे कार्यक्रम में शामिल होंगे।
➡उन्नाव- तेज रफ्तार वाहन ने बाइक को मारी टक्कर, एक बाइक सवार की हुई मौके पर हुई मौत, बाइक सवार दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल, सीएचसी से गंभीर हालत में ट्रामा सेंटर रेफर, बांगरमऊ के ईसापुर पुलिया के पास की घटना।
➡महराजगंज- युवती का शव मिलने से सनसनी, रोहिन नदी में मिला युवती का शव, 5 दिन से घर से लापता थी युवती, सोनौली के परसासुमाली का मामला।
➡सहारनपुर- AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी की कल जनसभा, सहारनपुर देहात और देवबंद में करेंगे जनसभा , कल देपहर 12 बजे सहारनपुर पहुंचेंगे ओवैसी, जनसभाओं को संबोधित करेंगे असदुद्दीन ओवैसी।
➡सहारनपुर- डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का कल कार्यक्रम, कल 12 बजे सहारनपुर पहुंचेंगे डिप्टी सीएम केशव, गंगोह विधानसभा में चुनावी जनसभा करेंगे संबोधित।
➡बुलंदशहर- डिप्टी सीएम डॉ दिनेश शर्मा की जनसभा कल, डिबाई विधानसभा क्षेत्र में जनसभा करेंगे दिनेश शर्मा, प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह का भी कल कार्यक्रम, स्याना और बुलंदशहर में सभाएं करेंगे स्वतंत्र देव।
➡मैनपुरी- सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव कल करहल में रहेंगे, कल करहल में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव, कल अपनी विधानसभा सीट करहल में भ्रमण करेंगे, नरसिंह जैन इंटर कॉलेज में कार्यकर्ताओं से मिलेंगे।
➡आगरा- चम्बल के जंगल में बन रही थी कच्ची शराब, पुलिस ने 290 लीटर अवैध शराब की बरामद, पुलिस ने एक शातिर तस्कर को किया अरेस्ट, बासौनी के वधरैना गांव के चम्बल का मामला।
➡रामपुर- दुकान में घुसकर शातिर ने की चोरी, चोरी करते समय पकड़ा गया शातिर, मौके पर मौजूद लोगों ने चोर को पीटा, चोर की पिटाई का वीडियो हुआ वायरल, नगर कोतवाली इलाके की घटना।
➡मेरठ- मेरठ में कल SKM की प्रेस कॉन्फ्रेंस होगी, संयुक्त किसान मोर्चा की कल प्रेस वार्ता, कल 2 बजे SKM की प्रेस कॉन्फ्रेंस होगी, राकेश टिकैत समेत कई किसान नेता रहेंगे।
➡बाराबंकी- पूर्व मंत्री अरविंद सिंह गोप ने किया जनसंपर्क, दरियाबाद में गांव गांव भ्रमण कर किया जनसंपर्क, घर घर जाकर लोगों से मतदान की अपील की।
➡लखनऊ- राजेश्वर सिंह,दयाशंकर सिंह अर्जुनगंज पहुंचे, सरोजनी नगर से भाजपा प्रत्याशी हैं राजेश्वर सिंह, अमन चौहान के आवास पर क्षेत्रीय लोगों से संवाद, अर्जुनगंज में क्षेत्रीय लोगों के साथ किया संवाद।
➡लखनऊ- बस अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराई, डिवाइडर तोड़ इको गार्डन की दीवार से टकराई, हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं, आलमबाग इलाके में बस हादसे का शिकार हुई।
➡लखनऊ- नशे में धुत दारोगा ने महिला से अभद्रता की, महिला के पति के साथ भी अभद्रता की, चिनहट थाने में तैनात है दारोगा कृष्ण कुमार, अशरफ बिहार कॉलोनी का मामला।
➡हापुड़- हापुड़ दौरे पर बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, हापुड़ में BJP अध्यक्ष नड्डा की जनसभा, बीते 5 साल में यूपी में विकास हुआ-नड्डा, उत्तर प्रदेश में परिवर्तन दिख रहा- नड्डा, यूपी में गरीबों को लाभ मिल रहा- नड़्डा, गरीबों को आवास,शौचालय मिला- नड्डा, 'हर गरीब को बिजली,गैस कनेक्शन मिला', बीजेपी सरकार में महिलाएं सशक्त हुईं-नड्डा, महिलाओं को इज्जतघर देने का काम किया-नड्डा, '11 करोड़ इज्जतघर देकर महिलाओं को इज्जत दी', 'सौभाग्य योजना से 2.62 करोड़ बिजली कनेक्शन', 'यूपी में 80 लाख गरीब परिवारों बिजली कनेक्शन दिया', पहले गरीब को बिजली नहीं मिल पाती थी-नड्डा।
➡सहारनपुर- सहारनपुर में बीएसपी अध्यक्ष मायावती की जनसभा, बीजेपी सरकार में भी दलितों का उत्पीड़न-मायावती, 'शब्बीरपुरकांड में दलितों को नुकसान पहुंचाया गया', 'क्षत्रिय समाज के लोगों ने दलितों को नुकसान पहुंचाया', शब्बीरपुर मामले को मैनें संसद में उठाया-मायावती, जब मेरी नहीं सुनी गई तो मैनें इस्तीफा दे दिया-माया, कुछ लोग स्वार्थ के लिए बीजेपी में गए हैं- मायावती, धर्म के नाम पर बीजेपी ने हमेशा अपराध कराया-माया, 'बीजेपी सरकार योजनाओं का सही लाभ नहीं दे रही है', 'दलितों,पिछड़ों,अल्पसंख्यकों को लाभ नहीं मिल रहा है', बड़े-बड़े सरकारी कार्य प्राइवेट सेक्टर में ही कराए हैं-माया, निजी सेक्टर में आरक्षण की कोई व्यवस्था नहीं है-माया, 'गलत आर्थिक नीतियों के कारण ही बेरोजगारी, महंगाई', 'पेट्रोल-डीजल,रसोई गैस की कीमतों ने भी मुश्किलें बढ़ाई', बसपा सरकार में बिना पक्षपात के कार्य हुए- मायावती, जनता आज बसपा की सरकार बनाना चाहती-मायावती, बसपा शासन में सर्व समाज के लोगों के लिए काम किए।
➡अलीगढ़- अलीगढ़ दौरे पर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव, कार्यकर्ता सम्मेलन में अखिलेश यादव का संबोधन, कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे अखिलेश यादव, 300 यूनिट का बिल नहीं आएगा-अखिलेश यादव, किसानों के लिए सिंचाई मुफ्त करेंगे- अखिलेश, समाजवादी पेंशन की धनराशि बढ़ाकर देंगे-अखिलेश, बच्चों को पढ़ाई के लिए लैपटॉप देंगे- अखिलेश, यूपी की जनता परिवर्तन चाहती है- अखिलेश, जनता इसबार मुद्दों पर वोट देगी- अखिलेश, डायल 100 को 112 कर दिया गया- अखिलेश, डायल 100 समाजवादियों की देन है-अखिलेश, बड़े- बड़े काम समाजवादियों की देन-अखिलेश, सपा के कामों के ही सहारे है बीजेपी-अखिलेश
➡बुलंदशहर - बुलंदशहर में आज से घर से मतदान की प्रक्रिया शुरू, 80 वर्ष से अधिक उम्र के बुज़ुर्ग के लिए सुविधा दी, दिव्यांगों के लिए भी घर से मतदान की प्रक्रिया शुरू, 2095 लोगों ने घर से वोट की सहमति जताई थी, BLO को सहमति पत्र सौंपकर जताई थी सहमति, 133 पोलिंग पार्टियां वोट कराने के लिए हुईं रवाना, पोस्टल वैलेट के ज़रिए होंगे मतदान, वीडियोग्राफी होगी।
➡बुलंदशहर- युवक ने पुलिस पर पिटाई के आरोप लगाए, पुलिस पर डण्डा मारने का आरोप लगाया, पुलिस ने ही घायल को पहुंचाया अस्पताल, बाइक रोकने के लिए डंडा मारने का आरोप, अनियंत्रित होकर बाइक रोड पर गिरी, बुलंदशहर के खुर्जा कोतवाली क्षेत्र का मामला।
➡हापुड़- हापुड़ दौरे पर बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, हापुड़ में BJP अध्यक्ष नड्डा की जनसभा, बीते 5 साल में यूपी में विकास हुआ-नड्डा, उत्तर प्रदेश में परिवर्तन दिख रहा- नड्डा, यूपी में गरीबों को लाभ मिल रहा- नड़्डा, गरीबों को आवास,शौचालय मिला- नड्डा, 'हर गरीब को बिजली,गैस कनेक्शन मिला'
➡प्रतापगढ़- जनसत्ता दल अध्यक्ष राजा भैया ने किया नामांकन, अफीम कोठी के सभागार में नामांकन दाखिल किया, रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया ने किया नामांकन, सैकड़ों समर्थक भी पहुंचे, बैरिकेडिंग कर रोका गया, जनसत्ता दल लोकतांत्रिक पार्टी से प्रत्याशी हैं राजा भैया, दोनों बेटों शिवराज, बृजराज के साथ पहुंचे राजा भैया।
➡शामली- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का बयान, शामली में 7 ऑक्सीजन प्लांट लगे – सीएम, गरीबों तक योजनाओं का लाभ पहुंचा- सीएम, बिना भेदभाव के विकास कार्य किए गए- CM, गरीबों तक योजनाओं का लाभ पहुंचा- सीएम, बिना भेदभाव के विकास कार्य किए गए- CM, यूपी में तेजी से वैक्सीनेशन हो रहा है- सीएम, कोरोना को लेकर हम जागरुक कर रहे- CM, कोरोना गाइडलाइन का पालन करना जरूरी-CM
➡गोंडा- नवाबगंज में किशोरी की हत्या का मामला, हत्या से पहले किशोरी से 3 लोगों ने किया गैंगरेप, गैंगरेप के बाद हत्याकर शव खेत में फेंका, गैंगरेप के आरोपियों से पुलिस की मुठभेड़, एक आरोपी को पुलिस ने मुठभेड़ में मारा, संतोष सिंह ने महेश यादव को मारी गोली, किशोरी से गैंगरेप के दो आरोपी अभी फरार।
➡श्रावस्ती- टिकट धांधली के आरोप को लेकर जमकर हंगामा, कांग्रेसियों ने कांग्रेस सचिव सत्यनारायण को पीटा, मारपीट की घटना का वीडियो हो रहा वायरल, सत्यनारायण पटेल टिकट मंथन करने पहुंचे थे, अनुशासनहीनता को लेकर कांग्रेस ने की कार्रवाई, 6 वर्षों के लिए पदों से हटाते हुए पार्टी से किया बाहर।
➡उन्नाव- नम आंखों के साथ मृत पुलिस कर्मियों को विदाई, एक साथ पुलिस लाइन से उठी तीन आर्थियां, डीएम और एसपी ने अंतिम यात्रा में दिया कन्धा, पीआरवी वाहन पर टैंकर पलटने से हुई थी मौत, पुलिस लाइन में दिया गया गार्ड ऑफ ऑनर, सफीपुर के महदी खेड़ा के पास हुई थी दुर्घटना।
➡बलरामपुर- कांग्रेस जिला अध्यक्ष 6 वर्षों के लिए निष्कासित, जिलाध्यक्ष सहित 4 लोग पार्टी से निष्कासित, उत्तर प्रदेश कांग्रेस अनुशासन समिति की कार्रवाई, जिलाध्यक्ष अनुज सिंह, जिला उपाध्यक्ष अख्तर हुसैन, विनय मिश्रा, दीपक मिश्रा 6 वर्षों के लिए निष्कासित।
➡मेरठ- पतंगों के जरिए मतदाता जागरूकता अभियान, बसंत पंचमी के अवसर पर निराला नजारा, मेरठ स्टेडियम में हुआ मतदाता जागरूकता अभियान, पतंगों में लिखे गए मतदाता जागरूकता के संदेश, उड़ी रे पतंग मेरी उड़ी रे गाने के साथ जागरूकता अभियान।
➡वाराणसी- चुनाव ड्यूटी में लगने वाले कर्मियों दिया जा रहा प्रशिक्षण, उदय प्रताप कॉलेज में कर्मचारियों को दिया जा रहा प्रशिक्षण, ईवीएम मशीन के बारे में कर्मचारियों को किया जा रहा प्रशिक्षित, प्रशिक्षण के दौरान कर्मचारियों को लगाई जा रही बूस्टर डोज।
➡हमीरपुर- लापता मजदूर का शव 20 दिन बाद मिला शव, महीनों से बंद पड़ोसी के घर के आंगन से बरामद, पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर की हत्या, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, थाना जरिया इलाके के वीरा गांव का मामला।
➡रायबरेली- एसपी ऑफिस में धरने पर बैठा पीड़ित परिवार, मारपीट मामले में न्याय न मिलने धरना जारी, नाराज परिजनों के साथ धरने पर बैठा परिवार, घर में महिलाओं समेत आधा दर्जन लोगों को पीटा, गदागंज थाना क्षेत्र के सुठहा गांव का मामला।
➡आगरा- बसपा प्रत्याशी ने बिना अनुमति के किया रोड शो, सैकड़ों की भीड़ रोड शो में रही शामिल, कोविड प्रोटोकाल का भी हुआ उल्लंघन, पुलिस ने रुकवाया रोड शो,मची अफरा-तफरी, बाह से नितिन वर्मा है बसपा के प्रत्याशी।
➡रामपुर- सड़क हादसे में 5 लोगों की मौत का मामला, 19 घंटे बाद भी शवों का पोस्टमार्टम नहीं हुआ, पोस्टमार्टम न होने से परिजनों में भारी आक्रोश, रात से पोस्टमार्टम के लिए इंतेजार कर रहे परिजन, थाना टांडा में कार के पलटने से हुआ था हादसा।
➡महोबा- धार्मिक स्थल के निर्माण को लेकर तनाव, निर्माण कार्य को रोकने पर इलाके में तनाव, हिन्दू संगठनों ने निर्माण रोकने की उठाई मांग, दोनो पक्षों के तनाव पर पीएसी की गई तैनात, बमुश्किल पुलिस ने मामले को कराया शांत, आपसी सहमति से सुलझाया गया मामला, शहर क्षेत्र के ऊदल चौक इलाके का मामला।
➡महोबा- लापता मासूम का गांव के बाहर मिला शव, नाराज परिजनों और ग्रामीणों ने लगाया जाम, परिजनों ने मासूम की हत्या की जताई आशंका, खरेला थाना क्षेत्र कस्बा का मामला।
➡मैनपुरी - पुलिस ने 97 क्विटंल चंदन बरामद किया, पुलिस ने 2 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार, किशनी क्षेत्र के मोहकमपुर पुलिया का मामला।
➡संभल- कोतवाली पुलिस ने हत्या का किया खुलासा, 3 गिरफ्तार, रिक्शा लूटकर रिक्शा स्वामी की हत्याकर फेंका था शव, आरोपियों से मृतक का ई रिक्शा सहित दो रिक्शे बरामद, बहजोई कोतवाली क्षेत्र का मामला।
➡बांदा- गांजे के साथ तस्कर को पुलिस ने किया गिरफ्तार, पुलिस ने बाइक,10 हजार रुपए भी किए बरामद, गिरफ्तार अपराधी बिसंडा थाने का रहने वाला, चिल्ला के मदनपुर चौराहे से किया गिरफ्तार।
➡चित्रकूट- अपना दल (S) अवनीश चंद्र द्विवेदी को बनाया प्रत्याशी, चित्रकूट की मानिकपुर विधानसभा सीट बनाया प्रत्याशी, कयासों के बाद अवनीश चंद्र द्विवेदी को बनाया प्रत्याशी।
➡कौशांबी- मंझनपुर से बीजेपी विधायक लाल बहादुर का नामांकन, सांसद विनोद सोनकर,जिलाध्यक्ष अनीता त्रिपाठी शामिल, मंझनपुर मुख्यालय के कलेक्ट्रेट में किया नामांकन।
➡बस्ती- वोटरों से बीजेपी नेता दंडवत होकर मांग रहे माफी, बीजेपी विधायक-प्रत्याशी का वीडियो हो रहा वायरल, कप्तानगंज विधानसभा सीट से सीपी शुक्ला हैं प्रत्याशी।
➡दिल्ली- पंजाब के पूर्व CM प्रकाश सिंह बादल की तबियत बिगड़ी, प्रकाश सिंह बादल गंभीर हालत में PGI रेफर किए गए।
➡मुंबई- स्वर कोकिला लता मंगेशकर की हालत नाजुक, लता मंगेशकर को वेंटिलेटर पर किया गया शिफ्ट, मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में लता मंगेशकर भर्ती, डॉक्टर्स की निगरानी में हैं लता मंगेशकर।
➡लखनऊ- ओवैसी पर सीएम योगी के बयान का मामला, AIMIM प्रवक्ता आसिम वकार ने किया पलटवार, योगी जी का बयान आरोपियों को मौन समर्थन- वकार, CM ने हमले के लिए ओवैसी की भाषा को जिम्मेदार बताया था, कोई गलत भाषण ओवैसी ने नहीं दिया- आसिम वकार, सिर्फ भारत का संविधान जीतेगा– आसिम वकार, संविधान और देश को बचाने की लड़ाई चल रही– वकार।
➡लखनऊ- केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने उड़ाई पतंग, बसंत पंचमी पर प्रदेश कार्यालय पर उड़ाई पतंग, महिला मोर्चा,युवा मोर्चा के कार्यकर्ता रहे मौजूद, प्रदेश की डोर मोदी-योगी के हाथों में है- अनुराग, विकास कार्यों को बेहतर उड़ान मिली है- अनुराग, भाजपा फिर से बहुमत से आ रही है– अनुराग।
➡लखनऊ- आप सांसद संजय सिंह का बयान, पाकिस्तान से भाजपा डराती है– संजय सिंह, हमें पाकिस्तान से डर नहीं लगता– संजय सिंह, BJP को डर लगता है तो बाहर मत निकलो- संजय, भाजपाइयों को पाकिस्तान से डर लगता है– संजय, लेकिन हमें पाकिस्तान से डर नहीं लगता है- संजय, हर चुनाव में ये लोग पाकिस्तान लाते हैं– संजय
➡लखनऊ- राजेश्वर सिंह के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन, सरोजनी नगर में चुनाव कार्यालय का उद्घाटन, दिनेश शर्मा और बृजेश पाठक ने किया उद्घाटन, बड़ी संख्या में कार्यकर्ता,नेता कार्यक्रम में मौजूद, जलशक्ति मंत्री महेंद्र सिंह उद्घाटन में शामिल रहे।
➡लखनऊ- 50 दिन पूर्व वकील की भाई की हत्या मामला, हत्यारों ने हत्याकर नहर में फेंका था शोएब का शव, प्रतापगढ़ में नहर में प्रतापगढ़ पुलिस ने बरामद किया शव, लखनऊ पुलिस ने सीतापुर,बाराबंकी की नहर में की थी खोज।
➡लखनऊ- अपना दल एस ने एक प्रत्याशी की सूची जारी की, सोरांव सुरक्षित से जमुना प्रसाद सरोज प्रत्याशी बने, अपना दल एस के प्रदेश अध्यक्ष हैं जमुना प्रसाद सरोज।
➡गोंडा- नवाबगंज के परसापुर में किशोरी की हत्या, किशोरी के शरीर पर कई जगह चोट के निशान, किशोरी का शव पुलिस ने पोस्टमार्टम को भेजा, परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने लिखा मुकदमा, बलात्कार के बाद हत्या की जताई जा रही आशंका, नवाबगंज परतापुर के भगतू पुरवा का मामला।
➡मिर्जापुर- नकली टाइम बम लगाने के 3 आरोपी गिरफ्तार, रेलवे अंडर पास के नीचे रखा था नकली बम, नकली बम रखकर दहशत फैलाने की थी साजिश, एमपी पुलिस के सहयोग से हुई गिरफ्तारी, जिगना थान क्षेत्र के पाली अंडरपास में रखा गया था।
➡उन्नाव- खड़ी गेहूं की फसल को बर्बाद कर रहे अन्ना जानवर, गुस्साए किसानों ने परियर पावा मार्ग किया जाम, आवारा जानवरों को सरकारी स्कूल में किया बंद, सूचना पर पहुंची पुलिस ने समझा कर खुलवाया जाम, सफीपुर कोतवाली क्षेत्र के पावा गांव का मामला।
➡बहराइच- एसटीएफ टीम ने एक लाख के इनामी को पकड़ा, माफिया गब्बर सिंह को एसटीएफ टीम ने पकड़ा, माफिया गब्बर का साथी मनीष जायसवाल गिरफ़्तार, दोनों अपराधियों पर रखा गया था इनाम, दोनों इनमियों को कोतवाली नगर को सौंपा।
➡बहराइच- एसटीएफ टीम ने एक लाख के इनामी को पकड़ा, माफिया गब्बर सिंह को एसटीएफ टीम ने पकड़ा, माफिया गब्बर का साथी मनीष जायसवाल गिरफ़्तार, दोनों अपराधियों पर रखा गया था इनाम, दोनों इनमियों को कोतवाली नगर को सौंपा।
➡शामली- किसान नेता राकेश टिकैत का बयान, यूपी में सड़कों की हालत खराब-राकेश टिकैत, किसान महंगाई से त्रस्त है-राकेश टिकैत, किसानों को सस्ती बिजली चाहिए-राकेश टिकैत, सिलेंडर के दाम घटने चाहिए-राकेश टिकैत, 2022 के चुनाव में किसान जवाब देगा-टिकैत।
➡बुलंदशहर- शिकारपुर थाने में कांग्रेस प्रत्याशी ज़ियाउरहमान का धरना, भाजपा प्रत्याशी अनिल के इशारों पर परेशान करने का आरोप, पुलिस ने जबरन बोलेरो को पकड़कर पुलिस लाइन भेजा, छुड़ाने को लेकर समर्थकों के साथ धरने पर बैठे ज़ियाउरहमान।
➡मथुरा- रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह पहुंचें कान्हा की नगरी मथुरा, बीजेपी प्रत्याशी पूरन प्रकाश के समर्थन में जन सभा, फरह के दीनदयाल धाम में राजनाथ सिंह की जनसभा, बीजेपी प्रत्याशी के समर्थन में वोट मागेंगे राजनाथ सिंह, फरह दीनदयाल धाम ग्राउंड में रक्षा मंत्री करेंगे संबोधित।
➡अमरोहा- बसपा प्रत्याशी शादाब खान पर मुकदमा दर्ज, आचार संहिता उल्लंघन, पुलिस को धमकी देने में FIR, पुलिस के नोंकझोंक का वीडियो हुआ वायरल, प्रत्याशी और अज्ञात समर्थकों पर मुकदमा दर्ज किया, डिडौली पुलिस ने बसपा प्रत्याशी पर किया केस दर्ज।
➡बरेली- संजीव गर्ग हत्याकांड में पुलिस के हाथ खाली, 15 दिन बाद भी हत्यारों का नहीं लगा सुराग, पुलिस ने हत्यारों का जारी किया स्केच, सूचना देने वाले को इनाम देने की घोषणा, फतेगंज पश्चिमी थाना क्षेत्र संखा पुल पर मिली थी लाश।
➡बलिया- विवाद में दुल्हन पक्ष के युवक की निर्मम हत्या, बारात में हुए विवाद को लेकर हुई चाकूबाजी, दूल्हे और दुल्हन के भाई में हुआ था विवाद, 2 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ जारी, कोतवाली के गठबंधन लॉज में हुई हत्या।
➡नोएडा- BJP अध्य्क्ष जेपी नड्डा शाम 6 बजे आएंगे नोएडा, RLD अध्यक्ष जयंत चौधरी शाम 5 बजे आएंगे जेवर, डिप्टी सीएम केशव मौर्य आएंगे दादरी, छपरौला गांव में करेंगे डोर 2 डोर कैम्पेनिंग, मुख्तार अब्बास दादरी के हलदुआनी में करेंगे प्रचार।
➡आगरा- रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज आगरा दौरे पर, दो विधानसभाओं में जनसभा को करेंगे संबोधित, खेरागढ़ में प्रत्याशी भगवान सिंह के समर्थन में जनसभा, पूर्व राज्यपाल बेबी रानी मौर्य के समर्थन में कुंडोल में जनसभा।
➡एटा- प्रतिष्ठित वकील ठगों ने 2 अंगूठी लूटी, एक अन्य व्यक्ति से ठगों ने चेन भी लूटी, पुलिस वाले बनकर वकील को बनाया निशाना, हेलमेट लगाने की बात कहकर दो अंगूठी लूटी, नगर क्षेत्र के बजरंग होटल के पास की घटना।
➡सीतापुर- महिला की ठंड से हुई दर्दनाक मौत, शिकायत पर भी नहीं मिली थी कोई सुविधा, त्रिपाल तानकर करती थी अपना गुजर बसर, कोतवाली बिसवा इलाके का मामला।
➡देवरिया- अनियंत्रित ट्रक ओवर ब्रिज से नीचे गिरा, रेलिंग तोड़कर कई फिट पानी में नीचे गिरा, हादसे में बाल-बाल बचे ड्राइवर और क्लीनर, गौरी बाजार के मझना नाले पर बने ब्रिज का मामला।
➡हमीरपुर- तहसील के भ्रष्ट बाबू का घूस लेते वीडियो वायरल, मजदूर से 5 हजार रूपए रिश्वत लेने का आरोप, घूस लेने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, राठ तहसील का मामला
➡कानपुर- साइबर हैकरों ने पुलिस कमिश्नरेट को दी मात, कानपुर कमिश्नरेट का सर्विलांस सेल हुआ फेल, पुलिस का सोशल मीडिया ट्विटर आईडी हुई हैक, पुलिस आयुक्त ने मामले की जांच क्राइम ब्रांच को सौंपी।
➡कौशांबी- दबंगों ने दलित महिला की जमकर पिटाई की, प्रधान की मिलीभगत से दलित महिला को पीटा, गंभीर हालत में महिला जिला अस्पताल में भर्ती, थाना करारी क्षेत्र के सहाब्दीपुर गांव का मामला।
➡सीतापुर- शराबी पति ने पत्नी की दांतों से काटी नाक, शराब पीने से मना करने पर काटी नाक, परिजनों ने सीएचसी में महिला को कराया भर्ती, सिधौली कोतवाली क्षेत्र के नरोत्तम नगर का मामला।
➡सोनभद्र- संदिग्ध हालत में युवक ने घर में लगाई फांसी, मौके पर ही युवक की हुई दर्दनाक मौत, घर में किसी बात को लेकर छुब्ध था युवक, रॉबर्ट्सगंज थाना क्षेत्र के वार्ड नं. 23 की घटना।
➡बरेली- 28 अपराधियों पर गैंगस्टर एक्ट लगाया गया, 138 बदमाशों को जिला बदर किया गया, 43794 लोगों के खिलाफ की गई बड़ी कार्रवाई, मादक पदार्थ की तस्करी में 23 मुकदमे दर्ज।
➡गाजियाबाद- लोनी में ओवैसी की सभा को नहीं मिली अनुमति, केशव मौर्या के हेलीकाप्टर की लैंडिंग के चलते अनुमति नहीं, नए सिरे से परमिशन मांगने की शुरू हुई तैयारी।
➡बरेली- बीडीए वीसी जोगेन्दर सिंह की बड़ी कार्रवाई, 21 डाउन टाउन बार पर चला बीडीए का बुल्डोजर, 100 करोड़ की टैक्स चोरी में बंद है मनोज जायसवाल, शासन की सख्ती के बाद चला बीडीए का बुल्डोजर।
➡अलीगढ़- महिलाओं में मामूली कहासुनी के चलते मारपीट, दो पक्षों में जमकर चले लाठी-डंडे और लात-घूसे, मारपीट हंगामे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, थाना लोधा क्षेत्र के गांव नगला दानसहाय की घटना।
➡लखनऊ- सीएम योगी आदित्यनाथ ने उन्नाव हादसे पर शोक व्यक्त किया,ड्यूटी पर 3 पुलिसकर्मियों की दुखद मृत्यु पर शोक व्यक्त किया,मृतक सिपाहियों के परिजनों के प्रति संवेदना – सीएम योगी,हादसे में घायल व्यक्तियों के समुचित उपचार के दिए निर्देश।
➡लखनऊ- क्रिकेटर आरपी सिंह का राजेश्वर सिंह के समर्थन में ट्वीट,राजनीतिक पारी शुरु करने के लिए दी शुभकामनाएं,मशहूर भारतीय क्रिकेटर हैं आरपी सिंह,सरोजनीनगर से भाजपा प्रत्याशी हैं डॉ. राजेश्वर सिंह।
➡लखनऊ- बीएसपी सुप्रीमो मायावती का आज सहारनपुर दौरा,आज चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगी मायावती,टापरी नागल रोड सहारनपुर में मायावती की जनसभा।
➡लखनऊ- केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले का आज लखनऊ दौरा,शाम 4 बजे होटल ताज में प्रेसवार्ता करेंगे अठावले।
➡ग्रेटर नोएडा- डिप्टी सीएम केशव मौर्य का ग्रेटर नोएडा दौरा आज,12.45 पर बादलपुर हेलीपैड पर पहुंचेगे केशव मौर्य,दादरी में भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में करेंगे जनसंपर्क,1 बजे छपरोला कार्यक्रम में शामिल होंगे केशव मौर्य।
➡गोरखपुर- सीएम योगी आदित्यनाथ का गोरखपुर दौरा,आज मोहद्दीपुर गुरुद्वारा जाएंगे सीएम योगी,सिख समुदाय के लोगों से मुलाकात करेंगे CM।
➡मुजफ्फरनगर- सीएम योगी आज पश्चिमी यूपी के दौरे पर,शामली,मुजफ्फरनगर में सीएम करेंगे जनसभा,मुजफ्फरनगर की 2 विधानसभा सीटों पर जनसभा,चरथावल,पुरकाजी में CM की चुनावी जनसभा होगी,3 बजे चरथावल में नालंदा पब्लिक स्कूल में जनसभा,4.05 बजे बरला इंटर कॉलेज में जनसभा होगी।
➡अलीगढ़- सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव आज अलीगढ़ में,कार्यकर्ताओं को चुनाव के मद्देनजर करेंगे संबोधित,दोपहर 12 बजे यश रेजिडेंसी में संबोधन कार्यक्रम।
➡मुरादाबाद- भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा का मुरादाबाद दौरा,नगर विधानसभा में जनसभा को करेंगे संबोधित,निजी होटल में जनसभा को करेंगे संबोधित,भाजपा पदाधिकारियों,कार्यकर्ताओं से करेंगे मुलाकात।
➡मुरादाबाद- पूर्व मंत्री हाजी हुसैन अकबर सपा में शामिल,बसपा छोड़कर सपा में शामिल हुए हाजी हुसैन,कार्यकर्ताओं के साथ सपा में हुए शामिल हुए हाजी हुसैन।
➡दिल्ली- लोकसभा की कार्यवाही स्थगित,7 फरवरी से फिर शुरु होगी सदन की कार्यवाही,शाम 4 बजे से शुरु होगी सदन की कार्यवाही।
Comments
Post a Comment
सच्ची पहल समाचार में आपका स्वागत है आप अपने सुझाव विचार एवं शिकायत हमें व्हाट्सएप करें : 8273195247
आप हमें ईमेल भी कर सकते हैं - sachchipahal@gmail.com