समाचार पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें

23 मार्च 2024

Image
➡लखनऊ- सूत्रों के हवाले से खबर,एक दर्जन सीटों पर चुनाव लड़ेगी अपना दल (K),सपा से गठबंधन टूटने के बाद लिया बड़ा फैसला,11 बजे प्रेसवार्ता में पल्लवी पटेल कर सकती हैं घोषणा,अभी तक अपना दल (K) ने 3 सीटों पर प्रत्याशी उतारे,प्रतापगढ़, बांदा, भदोही, प्रयागराज में प्रत्याशी उतार सकती हैं,वाराणसी, चंदौली, राबर्ट्सगंज में प्रत्याशी दे सकती है पार्टी. ➡लखनऊ- भाजपा लगभग 300 रैलियां और सभाएं करेगी,भाजपा चुनाव संचालन समिति में तय हुई जिम्मेदारी,स्वतंत्रदेव सिंह को मिली रैलियों की जिम्मेदारी,जितिन प्रसाद अन्य व्यवस्थाओं पर रखेंगे नजर,मंत्री जेपीएस राठौर बाकी चुनाव प्रबंधन देखेंगे,पीएम मोदी, सीएम योगी की रैली हर क्षेत्र में होगी. ➡ग़ाज़ियाबाद- शातिर चेन स्नेचर मुठभेड़ में हुआ घायल,साहिबाबाद इलाके में महिला से की थी चेन स्नेचिंग,गिरफ्तारी के बाद भागने की कोशिश की थी,असलहा बरामदगी के दौरान भागने की कोशिश की थी,पुलिस की जवाबी कार्रवाई में लगी गोली,साहिबाबाद थाना क्षेत्र में हुई मुठभेड़. ➡ग्रेटर नोएडा- एल्विश यादव के मामले में आज सुनवाई होगी,एल्विश की जमानत याचिका पर आज सुनवाई,NDPS कोर्ट में जमानत याचिका पर आ

06 फरवरी 2022

➡लखनऊ- पुलिस टीम ने बचाई मैजिक ड्राइवर की जान, जलती हुई टाटा मैजिक से ड्राइवर को निकाला, फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर पाया काबू, इलेक्ट्रॉनिक का सामान लेकर जा रहा था चालक, बीकेटी थाने के भैसामऊ क्रॉसिंग का मामला।

➡लखनऊ- निषाद पार्टी ने 3 और प्रत्याशी घोषित किएस, नौतनवा से ऋषि त्रिपाठी निषाद पार्टी प्रत्याशी, शाहगंज से रमेश सिंह को मिला टिकट, बांसडीह से केतकी सिंह निषाद पार्टी प्रत्याशी।

➡लखनऊ- सपा नेता जीराज यादव पार्टी से निष्कासित, निर्दलीय चुनाव लड़ने पर निष्कासन किया गया, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने किया निष्कासित।

➡लखनऊ- एमएलसी चुनाव की तारीख आगे बढ़ाई गई, एमएलसी चुनाव के लिए 15 मार्च से नामांकन, 9 अप्रैल को वोटिंग,12 अप्रैल को आएंगे परिणाम।

➡वाराणसी- काशी में लता मंगेशकर को अनोखी श्रद्धांजलि, मां गंगा के तट पर दीपों से बनाया गई तस्वीर, आरती से पहले दीपों को जला दी गई श्रद्धांजलि, आरती से पहले दो मिनट का रखा गया मौन, आरती को लता मंगेशकर को किया गया समर्पित, लता मंगेशकर की आत्मा की शांति की गई प्रार्थना।

➡बस्ती- स्काउट भवन पर कब्जे पर प्रशासन का चला बुलडोजर, सालों से रह रहे लोगों से खाली कराया जा रहा कब्जा, कब्जा खाली कराने पर स्थानीय कर रहे विरोध, बिना नोटिस अचानक कब्जा हटाने का लगा आरोप, कोतवाली थाना क्षेत्र के स्काउट भवन का मामला।

➡सुल्तानपुर- डिवाइडर से टकराकर कार में लगी भीषण आग, दो से तीन लोगों के जलकर मरने की सूचना, कार सवार मृतकों की शिनाख्त में जुटी पुलिस, पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के माइल स्टोन 127 पर हादसा, गोसाईंगंज के अरवल कीरी करवत गांव की घटना।

➡बुलंदशहर- बुलंदशहर में स्वतंत्रदेव सिंह ने किया जनसम्पर्क, प्रदेश अध्यक्ष ने डोर-टू-डोर जाकर किया प्रचार, प्रत्याशी प्रदीप चौधरी को वोट देने की अपील की, यूपी में दोबारा से बनेगी भाजपा सरकार-स्वतंत्रदेव, यूपी में विकास की लहर जारी रहेगी-स्वतंत्रदेव।

➡कौशांबी- विवाद में दबंगों ने दलितों पर की फायरिंग, लात-घूसों से जमकर कई लोगों को पीटा, रास्ते से ट्रैक्टर हटाने को लेकर हुआ विवाद, दहशत फैलाने के लिए छत से की फायरिंग, मंझनपुर के सेलरहा पश्चिम का मामला।

➡मुजफ्फरनगर- पश्चिमी यूपी के 3 जनपदों में सीएम का दौरा कल, बिजनौर,मुजफ्फरनगर,मेरठ में योगी की कल जनसभा, 1 बजे बुढ़ाना विधानसभा में सीएम योगी की जनसभा, 2 बजे खतौली विधान सभा में सीएम योगी की जनसभा।

➡उन्नाव- उन्नाव में दो पक्षों में हुआ जमकर विवाद, बीच बचाव में महिला पर चापड़ से हमला, मारपीट कर रहे युवक ने गर्दन पर चापड़ मारा, CHC सुमेरपुर से जिला अस्पताल रेफर किया, बारासगवर थाना क्षेत्र के कुंभी गांव की घटना।

➡जौनपुर- 3 मासूम बच्चों के साथ महिला कुएं में कूदी, 2 बच्चों की हुई दर्दनाक मौत,महिला सुरक्षित, दोनों बच्चों का शव कुएं से बाहर निकाला गया, 1 लापता बच्चे की कुएं में तलाश जारी, जौनपुर के मीरगंज थाना क्षेत्र की घटना।

➡अमरोहा- लता मंगेशकर की कोयले से तस्वीर बनाकर दी श्रद्धांजलि, आर्टिस्ट जुहैब खान ने लता मंगेशकर को श्रद्धांजलि दी, दीवार पर कोयले से 6 फिट की तस्वीर बनाई, लता जी का फिल्म इंडस्ट्री में बड़ा योगदान-जुहैब खान।

➡संभल- बीजेपी प्रत्याशी हरेंद्र रिंकू पर मुकदमा दर्ज, भारी भीड़ के साथ प्रचार करने पर मुकदमा, आचार संहिता उल्लंघन का मुकदमा दर्ज, असमोली विधानसभा से BJP प्रत्याशी हैं हरेन्द्र, थाना नखाशा में हुआ मुकदमा दर्ज।

ग्रेटर नोएडा- मामूली विवाद में दो पक्ष आपस में भिड़े, पूर्व प्रधान और मौजूदा प्रधान पक्ष भिड़े, गाड़ी से कीचड़ की छींटे आने से मारपीट, दोनों पक्षों में हुई मारपीट और पथराव, बादलपुर थाने के शादीपुर गांव की घटना। 

➡सुल्तानपुर- डिवाइडर से टकराकर कार में लगी भीषण आग, कार सवार 3 लोगों के जलकर दर्दनाक मौत, पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के माइल स्टोन 127 पर हादसा, गोसाईंगंज के अरवल कीरी करवत गांव की घटना।

➡शाहजहांपुर- रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का दौरा कल, दोपहर 12 बजे राजनाथ सिंह पहुंचेंगे कटरा, कटरा के रामलीला मैंदान में करेंगे जनसभा।

➡आगरा- युवक से 1.35 लाख लूट की वारदात, बाइक सवार दो बदमाशों ने दिया अंजाम, गैस गोदाम का पेमेंट लेकर जा रहा था युवक, सदर थाना क्षेत्र के नौलक्खा का मामला।

➡मुंबई- स्वर कोकिला लता मंगेशकर पंचतत्व में विलीन, राजकीय सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार, PM नरेंद्र मोदी ने शिवाजी पार्क में श्रद्धांजलि दी, भाई हृदयनाथ मंगेशकर ने दी मुखाग्नि।

➡लखनऊ- बीजेपी प्रत्याशी राजेश्वर सिंह पहुंचे बंथरा, शारदा प्रताप शुक्ला,राजेश्वर सिंह मंच पर मौजूद, बंथरा में भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत, राजेश्वर सिंह ने बंथरा की जनता से किया संवाद, राजेश्वर सिंह ने लोगों के बीच जाकर की मुलाकात, बीजेपी को वोट करने की लोगों से की अपील।

➡लखनऊ- बंगाल की सीएम ममता बनर्जी कल आगमन, कल शाम 5 बजे एयरपोर्ट पहुंचेंगी ममता बनर्जी।
 
➡मैनपुरी- करहल में अखिलेश यादव की जनसभा, 'पहले चरण में सरकार के आंख-कान खुल जाएंगे', 'किसान और नौजवान बीजेपी को हटाने को तैयार', 'चुनाव आयोग की गाइडलाइन का पालन कर रहे', 10 मार्च को आंख और कान खुल जाएंगे-अखिलेश, किसी किसान को खाद नहीं मिल रही है-अखिलेश, BJPसरकार में खाद की बोरी चोरी हो रही-अखिलेश, सपा सरकार में हम भर्तियां निकालेंगे- अखिलेश, बिजली बिल पर लोगों का करंट लगता है-अखिलेश, 'सिंचाई के लिए किसानों को मुफ्त बिजली मिलेगी', 10 मार्च को BJP का ट्रांसफार्मर उड़ जाएगा-अखिलेश, करहल, मैनपुरी में किसे स्मार्ट फोन मिला ?- अखिलेश, समाजवादियों का लैपटॉप आज भी चल रहा-अखिलेश, पुरानी पेंशन को बहाल किया जाएगा- अखिलेश, कोरोना में सब कुछ बंद हो गया था- अखिलेश, लोगों के कारखाने,उद्योग बंद हो गए- अखिलेश, सिर्फ किसान महामारी में काम कर रहे थे-अखिलेश, BJP सरकार में महंगाई बढ़ती चली जा रही-अखिलेश, किसानों की आय दोगुनी नहीं हुई- अखिलेश, समाजवादी पेंशन बढ़ाकर 1500 करेंगे-अखिलेश, पहले चरण से BJP की हवा खराब है-अखिलेश, पश्चिम में बीजेपी का सूरज डूब जाएगा-अखिलेश, करहल आते-आते बीजेपी साफ हो जाएगी-अखिलेश।

➡सहारनपुर- डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का बयान, मैं आपका आशीर्वाद मांगने के आया हूं- केशव , मैं कार्यकर्ताओं का अभिनंदन करता हूं- केशव, 2022 का चुनाव साधारण नहीं है- केशव, अन्य पार्टी बीजेपी को रोकने में लगीं- केशव, 2022 में 300 से ज्यादा सीटें जीतेंगें- केशव , सातों सीटों पर कमल खिलेगा- केशव मौर्या, जो हमने कहा था वह किया- केशव मौर्या , हमने कहा था गुंडागर्दी खत्म कर देंगे- केशव मौर्या, सपा में बिजली के तारों पर कपड़े सूखते थे- केशव , हम आएंगे तो फ्री बिजली देंगे- केशव मौर्या, अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई होती- केशव मौर्या, गरीबों के लिए मकान बनाने का काम किया- केशव, एक ही लक्ष्य कमल का फूल- केशव मौर्या, यूपी में फ्री राशन मिल रहा- केशव मौर्या।

➡अमरोहा- गृह मंत्री अमित शाह का बयान, ये चुनाव यूपी का भविष्य बनाने का चुनाव-शाह , धनौरा में कोई बाहुबली बचा है क्या-अमित शाह, चुन-चुनकर पलायन कराया गया था-अमित शाह, यूपी के माफिया जेल में बंद हैं-अमित शाह , या यूपी के बाहर या फिर सपा के प्रत्याशी हैं-शाह, आज आजम खां जेल में बंद है -अमित शाह, योगी के नेतृव में कमल की सरकार बनानी होगी, पांच साल पहले रोड में गड्ढे थे, आज चकाचक है।, पहले अर्थव्यवस्था 7वें नम्बर पर थी-अमित शाह, योगी सरकार ने दूसरे नम्बर पर लाने का काम किया, पहले 66 हजार करोड़ यूपी को मिलता था-अमित शाह, अब मोदी जी ने बजट 1 लाख करोड़ से अधिक दिया-शाह, सपा सरकार में दंगाई निर्दोषों को जेल भेजवाते थे-शाह, भाजपा सरकार में एक भी दंगा नहीं हुआ-अमित शाह, लूट चोरी हत्या, बलात्कार में कमी आई-अमित शाह, मोदी सरकार ने धारा 370 हटाई-अमित शाह।

➡लखीमपुर- सवारियों से भरी बस पलटने से हुआ हादसा, हादसे में महिला यात्री की हुई दर्दनाक मौत, एक दर्जन से ज्यादा गंभीर रूप से घायल, ओवरटेक करते हुए समय हुआ बड़ा हादसा, सदर कोतवाली क्षेत्र के पतरासी के पास हादसा।

➡कौशाम्बी- पत्नी की हत्याकर शव को जलाने की कोशिश, संदीपन घाट पर कंकाल को जलाने पहुंचे थे, आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, महिला का कंकाल पुलिस ने किया बरामद, आरोपियों को पुलिस ने भेजा जेल।

➡मुरादाबाद- भारत समाचार की खबर का हुआ असर, बिलारी बसपा प्रत्याशी अनिल चौधरी पर केस दर्ज, चौधरी सहित 6 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज, कोरोना नियमों की धज्जियां उड़ाने पर दर्ज हुआ, मुरादाबाद के बिलारी थाने में दर्ज हुआ मुकदमा।

➡प्रतापगढ़- विधायक आराधना मिश्रा मोना कल करेंगी नामांकन, रामपुर खास विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी हैं मोना, भाजपा इस सीट पर साजिश रच रही-प्रमोद तिवारी, 2017 विधानसभा चुनाव में हुई थी कांटे की टक्कर।

➡फिरोजाबाद- आजादी के बाद से नगला छैंकुर में नहीं बनी सड़क, सड़क न बनने से नाराज ग्रामीणों ने किया ऐलान, ग्रामीणों ने मतदान बहिष्कार का किया ऐलान, टूंडला विधानसभा क्षेत्र का मामला।

➡मुजफ्फरनगर- पड़ोसी युवक ने किया किशोरी से दुष्कर्म, आरोपियों ने किशोरी का MMS भी बनाया, पीड़िता ने पुलिस से लगाई इंसाफ की गुहार, आरोपी ने किशोरी का MMS किया वायरल।

✴️कासगंज : राज्यसभा सांसद ने तीनों विधान सभाओं पर ली संगठनात्मक बैठक
सच्ची पहल - विधान सभा चुनाव को लेकर भाजपा जनपद में कोई कोर कसर नहीं छोड रही है। हाईकमान के निर्देश पर जहां बाहरी राज्यों के पदाधिकारी प्रवास पर हैं। वहीं शनिवार की शाम पूर्व राष्ट्रीय महामंत्री राज्यसभा सांसद ने भी तीनों विधान सभाओं में संगठन के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की और चुनाव की बेहतर तैयारियों के टिप्स दिए। इसके बाद उन्होंने सहावर गेट क्षेत्र में डोर टू डोर वोट भी मांगे। 
शनिवार की देर शाम भाजपा जिला कार्यालय पर कासगंज विधान सभा क्षेत्र के पदाधिकारियों के साथ पूर्व राष्ट्रीय महामंत्री, राज्यसभा सांसद अनिल जैन ने बैठक की। इससे पूर्व उन्होंने पटियाली, अमांपुर विधान सभा क्षेत्र में भी बैठक में कार्यकर्ताओं को दिशा निर्देश दिए। कासगंज जिला कार्यालय पर बैठक का शुभारंभ राज्य सभा सांसद ने पंडित दीन दयाल उपाध्याय एवं श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर माल्यार्पण कर किया। इसके बाद उन्होंने बताया कि कार्यकर्ताओं को चुनाव में पूरी मेहनत के साथ जुटना है। कार्यकर्ताओं की मेहनत से ही भाजपा प्रत्याशी को जीत हासिल होगी। मंचासीन जिला प्रभारी हर्षवर्धन आर्य, जिलाध्यक्ष केपी सिंह सोलंकी, राजस्थान प्रवासी दामोदर अग्रवाल, संचालक जिला महामंत्री नीरज शर्मा, कौशल साहू ने भी अपने विचार व्यक्त किए। बैठक में महेंद्र सिंह बघेल, रामनिवास राजपूत, अनुरोध प्रताप सिंह, केपी सिंह, शरद गुप्ता, मनीषा गुप्ता, सांत्वना पाराशर, सीमा शाक्य, डा. मिथलेश राना, अनीता उपाध्याय, नीतू सिंह, नम्रता त्रिवेदी, रविंद्र ब्रह्मचारी, संजय दुबे, संपूर्णानंद भारद्वाज, डा. रविकांत गुप्ता, कृष्णकांत वशिष्ठ, रानू वर्मा, ब्लॉक प्रमुख यशवीर राजपूत, श्यामसुंदर गुप्ता, डा. खूब सिंह, डा. शैलेंद्र यदुवंशी, रूपकिशोर कुशवाह, अमित बाबा, सुनील पांडेय, गोविंद साहू, कुलदीप प्रतिहार, संजय मूना, कृपाशंकर गोला, डीएस पाल, विस्तारक सौरभ पाल, स्वराज लोधी, प्रतीक माहेश्वरी, अनीस अहमद, शिव प्रताप,श्यामू यादव,जिला मीडिया प्रभारी केके सक्सेना मौजूद रहे। बैठक के बाद राज्यसभा सांसद ने शहर के सहावर गेट क्षेत्र में डोर टू डोर पहुंचकर लोगों से मतदान की अपील की।

➡दिल्ली- स्वर कोकिला लता मंगेशकर का निधन,लता जी के निधन से पीएम मोदी दुखी,प्रधानमंत्री मोदी ने भी गहरा दुख जताया,लता दीदी के गानों ने इमोशन्स को उभारा-PM,उन्होंने दशकों तक फिल्म जगत के बदलावों को देखा-PM,फिल्मों से परे, वह हमेशा भारत के विकास के बारे में भावुक थीं-PM,वह हमेशा एक मजबूत और विकसित भारत देखना चाहती थी-PM।

➡मुंबई- स्वर कोकिला लता मंगेशकर का निधन,भारत रत्न लता मंगेशकर जी नहीं रहीं,मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में निधन,92 साल की उम्र में लता मंगेशकर का निधन,लता मंगेशकर ने दुनिया को कहा अलविदा,लता जी के निधन से देश में शोक की लहर।

➡लखनऊ- यूपी में सोमवार से खुलेंगे स्कूल, कॉलेज,यूपी में 7 फरवरी से खुलेंगे स्कूल,कॉलेज,9वीं से 12वीं तक की होंगी ऑफलाइन क्लास,डिग्री कॉलेज में होंगी ऑफलाइन क्लासेज,यूपी में कोरोना संक्रमण की रफ्तार धीमी हुई,कोविड प्रोटोकॉल का पालन करना अनिवार्य होगा,स्कूल,कॉलेज में मास्क लगाना अनिवार्य होगा,कोविड हेल्प डेस्क की भी स्थापना करनी होगी,फिलहाल कक्षा 8 तक के स्कूल अभी बंद रहेंगे।

➡लखनऊ- फिर लौटी ठंड, सुबह से घना कोहरा छाया,बारिश के बाद तापमान में आई गिरावट,पछुआ हवा ने एक बार फिर गलन बढ़ाई,घने कोहरे के चलते गाड़ियों का रफ्तार धीमी,सुबह घने कोहरे के चलते विजिबिलिटी लो रही,पहाड़ी क्षेत्रों में हो रही बर्फबारी से ठंड बढ़ी,अगले 2 दिन कड़ाके की ठंड ढाएगी सितम,छाएगा घना कोहरा, IMD ने किया अलर्ट।

➡लखनऊ- यूपी बीजेपी का आज संकल्प पत्र जारी होगा,‘लोककल्याण संकल्प पत्र-2022’ का विमोचन,प्रदेश कार्यालय पर संकल्प पत्र जारी होगा,केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह करेंगे विमोचन,सुबह 10.15 बजे संकल्प पत्र का कार्यक्रम,मुख्यमंत्री योगी, स्वंतत्र देव सिंह रहेंगे मौजूद,चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान, डिप्टी सीएम रहेंगे।

➡लखनऊ- केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का आज कार्यक्रम,10.15 बजे संकल्प पत्र कार्यक्रम में शामिल होंगे,2.15 बजे बागपत में जनसभा करेंगे अमित शाह,बागपत के पृथ्वीराज चौहान डिग्री कॉलेज में जनसभा,4.25 बजे अमरोहा में जनसभा करेंगे अमित शाह,अमरोहा के धनौरा में अमित शाह का कार्यक्रम।

➡बागपत- केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी का आज बागपत दौरा,1बजे छपरौली विधानसभा के दोघट गांव में पहुंचेगी,प्रत्याशी सहेंद्र सिंह रमाला के समर्थन में जनसभा करेंगी,गांधी स्मारक इंटर कॉलेज में सभा को करेंगी सम्बोधित,दोघट गांव के मेन बाजार में जनसपंर्क करेंगी स्मृति ईरानी,2.30 बजे बड़ौत में पहुंचेगी केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी,बडौत में प्रत्याशी केपी मलिक के समर्थन में करेंगी जनसभा,बडौत के मेन बाजार में केंद्रीय मंत्री करेंगी जनसम्पर्क।

➡मेरठ- संयुक्त किसान मोर्चा की प्रेस कॉन्फ्रेंस आज,दोपहर 2 बजे मेरठ के आबूलेन में प्रेसवार्ता,राकेश टिकैत,हन्नान मुल्ला पीसी में मौजूद,पहले चरण के मतदान के 4 दिन पहले पीसी,बीजेपी के चुनावी विरोध का होगा ऐलान।

➡रायबरेली- बदहाल सड़कों से ग्रामीणों में आक्रोश,जलजमाव जैसी परेशानी से भारी आक्रोश,सालों से खराब पड़ी है इलाके की सड़क,लालगंज के नरपतगंज इलाके का मामला।

➡बिजनौर- पुलिस ने कार में से 5 लाख कैश किया बरामद,यूपी उत्तराखंड बॉडर पर चैकिंग में पकड़ा कैश,चुनाव में खर्च के लिए लाए जा रहे थे पैसे,मंडावली थाना के चिड़ियापुर का मामला।

✴️कासगंज : निर्झर साहित्यिक संस्था के तत्वावधान में माँ सरस्वती का प्राकट्य दिवस 'बसंत पंचमी' पर्व एवं महाकवि सूर्यकांत त्रिपाठी 'निराला' का 'जन्मदिन' बी० एस० डायनामिक एकेडमी, पंखा वाला बाग, कासगंज में हर्षोल्लास से मनाया गया! 
कार्यक्रम के प्रारम्भ में कार्यक्रम अध्यक्ष डा० अखिलेश चन्द्र गौड़, मुख्य अतिथि डा० सुरेन्द्र गुप्ता, विशिष्ट अतिथि डा० सुभाष चन्द्र दीक्षित, संस्थाध्यक्ष डा० राम प्रकाश 'पथिक', निदेशक डा० विमलेश अवस्थी आदि ने माँ सरस्वती का पूजन- अर्चन कर दीप प्रज्ज्वलित किया, तत्पश्चात उपस्थित सभी कवि, कवयित्रियों व श्रोताओं ने भी माँ सरस्वती के श्री चरणों में पुष्प अर्पित कर, उनका आशीष प्राप्त किया! डा० अखिलेश चन्द्र गौड़ की सरस्वती वंदना, "माँ दे दे अक्षर ज्ञान मुझे, भाषा सौरभ सद्ज्ञान मुझे" के साथ विधिवत् कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ, तत्पश्चात मनोज शर्मा 'शलभ' ने पढा़- "ऋतु शिरोमणि, ऋतु राज बसंत, उमगांई खुशियाँ दिगदिगंत" दीपक सक्सेना ने पढा़- "चाहो तो फूल चुन लो, यूँ कांटों भरी है जिंदगी" कवयित्री पारुल हर्ष बंसल ने पढा़, "ज्यों आता बसंत हर बार, प्रकृति का हो जाता श्रृंगार" इसी क्रम में मुख्य अतिथि डा० सुरेन्द्र गुप्ता ने पढा़- "उम्र के सूरज बहुत से ढ़ल गए, चांद पूनम के बहुत से गल गए" कवयित्री प्रमेश लता पाण्डेय ने सामयिक संदर्भ कोरोना को संकेत करते हुए पढा़, "दूरी तन से राखिये, मन से रहिये पास, प्रेम मिलन का मीत से होता है आभास" मनोज 'मंजुल' ने पढा़, " ऋतुराज तुम्हारा आ जाना मन को हर्षित कर जाता है... " डा० राम प्रकाश 'पथिक' ने पढा़, "कली पुष्प सब कर रहे, उपवन का श्रृंगार, अब बसंत ऋतु आ गई, ले मन हरण बहार" गीतकार होरी लाल व्यास ने पढा़, "हर एक इंसान दुनियां का सलामी दे तिरंगे को, ऐसे भारत को अब मोदी बना कर के दिखायेंगे" डा० विमलेश अवस्थी ने गीत पढा़, "जिंदगी इक अनवरत निबंध, जिंदगी चलने का अनुबंध, कि चलना जारी है.! " कार्यक्रम का संचालन कर रहे निर्झर के सचिव अखिलेश सक्सेना ने श्रंगार का गीत पढा़, "मृदु बैन तेरे बेचैन, करें हर रैन तुम्हारी यादों में, मैं रात- रात भर दहूं तुम्हारी यादों में" कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे नगर के वरिष्ठ चिकित्सक एवं कवि डा० अखिलेश चन्द्र गौड़ ने अपनी बहुत ही मार्मिक कविता पढी, "बहुत हिफाज़त से रखी बिखर गयी जिंदगी, छोड़ दी हवा में  खुली, संवर गयी जिंदगी" उदीयमान कवि अनुपम मिश्र 'अणु', तथा विवेक झा ने भी काव्य- पाठ किया! विशिष्ट अतिथि डा० सुभाष चन्द्र दीक्षित ने बहुत सारगर्भित एवं आत्मीय उद्बोधन व्यक्त करते 'निर्झर' के साहित्यिक दायित्व निर्वहन के प्रयासों की सराहना करते हुए, आज के कार्यक्रम की मुक्त कंठ प्रशंसा की! कार्यक्रम के संयोजक बी० एस० डायनामिक एकेडमी के निदेशक मधुर पुंढीर ने आगंतुक सभी कवियों, कवयित्रियों, अतिथियों एवं श्रोताओं का माल्यार्पण कर  सम्मान कर आभार व्यक्त किया! कार्यक्रम में प्रशांत कुमार, आदर्श सक्सेना एडवोकेट, आलोक सक्सेना, नवीन कुमार सक्सेना आदि श्रोताओं की सराहनीय उपस्थिति रही!

➡लखनऊ- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आज कार्यक्रम,CM का आज लखनऊ, मथुरा, अलीगढ़ में कार्यक्रम,10 बजे संकल्प पत्र कार्यक्रम में शिरकत करेंगे,यूपी बीजेपी आज जारी करेगी अपना संकल्प पत्र,प्रदेश कार्यालय पर संकल्प पत्र जारी किया जाएगा,1.15 बजे पीएम की वर्चुअल जनसभा से जुड़ेंगे,प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज वर्चुअल जनसभा करेंगे,मथुरा के मांट से वर्चुअली जुड़ेंगे मुख्यमंत्री योगी,2.15 बजे मांट के टेंटी गांव में जनसभा करेंगे,3.15 बजे अलीगढ़ के छर्रा में जनसभा करेंगे,4.15 बजे कैलाश फार्म कोल में जनसभा करेंगे,5 बजे इगलाश में सीएम योगी की जनसभा,लाल बहादुर शास्त्री इंटर कॉलेज में जनसभा होगी। 

➡लखनऊ- इंजीनियरिंग के छात्र का संदिग्ध हालत में मिला शव,फंदे पर लटकता मिला इंजीनियरिंग के छात्र का शव,हॉस्टल के कमरे में मिला इंजीनियरिंग के छात्र का शव,पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा,लखनऊ के निगोहा का मामला।

➡लखनऊ- राज्य सरकार ने सभी स्कूलों को खोलने के निर्देश दिए,कक्षा 9 से ऊपर सभी स्कूल सोमवार से खुलेंगे,कक्षा 8 तक के सभी स्कूल अभी बंद रहेंगे,सरकारी और प्राइवेट स्कूल कक्षा 9,10,11,12 खोल सकेंगे।

➡लखनऊ- बसपा प्रमुख मायावती की आज अलीगढ़ में जनसभा,अलीगढ़ शहर में जनसभा करेंगी मायावती,चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगी मायावती।

➡मुजफ्फरनगर- आरएलडी अध्यक्ष जयंत चौधरी का आज कार्यक्रम,आज शामली, मुजफ्फरनगर में रहेंगे जयंत चौधरी,चुनावी जनसभाओं को संबोधित करेंगे जयंत चौधरी,मुजफ्फरनगर की 3 विधानसभाओं में जनसभा,12 बजे चरथावल के बघरा में जनसभा करेंगे,2 बजे पुरकाजी के पचेंडा जनता कॉलेज में सभा,4 बजे मीरापुर के महर्षि सुखदेव कॉलेज मोरना में सभा।

➡मैनपुरी- सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव आज करहल में रहेंगे,करहल में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव,अपनी विधानसभा सीट करहल में भ्रमण करेंगे,नरसिंह जैन इंटर कॉलेज में कार्यकर्ताओं से मिलेंगे।

➡मेरठ- मेरठ में आज SKM की प्रेस कॉन्फ्रेंस होगी,संयुक्त किसान मोर्चा की आज प्रेस वार्ता,दोपहर 2 बजे SKM की प्रेस कॉन्फ्रेंस होगी,राकेश टिकैत समेत कई किसान नेता रहेंगे।

➡सहारनपुर- डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का आज कार्यक्रम,12 बजे सहारनपुर पहुंचेंगे डिप्टी सीएम केशव मौर्य,गंगोह विधानसभा में चुनावी जनसभा करेंगे संबोधित ।

➡झांसी- अपना दल (S) प्रत्याशी रश्मि आर्या का विरोध,सपा कार्यकर्ताओं ने काला झंडा दिखाकर किया विरोध,विरोध का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल,मऊरानीपुर विधानसभा के करगंवा खुर्द का मामला।

➡दिल्ली- आज जारी होगा बीजेपी का लोक कल्याण संकल्प पत्र,मुख्यालय में गृहमंत्री अमित शाह संकल्प पत्र जारी करेंगे,सीएम योगी, धर्मेंद्र प्रधान सहित वरिष्ठ नेता मौजूद रहेंगे, ‘सोच ईमानदार, काम असरदार’ यूपी फिर मांगे भाजपा सरकार,स्लोगन के साथ लॉच होगा बीजेपी का लोक कल्याण संकल्प पत्र।  

✴️कासगंज 5 फरवरी : 108 व 102 एम्बुलेंस नि:शुल्क सेवाएं पहुंचाने के लिए आशाओं को दी ट्रेनिंग 
-ग्रामीण क्षेत्रों में एम्बुलेंस सेवाओं के लिए आशाएं करेंगी  जागरूक : डॉ. आकाश सिंह ।
-डिलेवरी, खुशहाल परिवार दिवस, नसबन्दी व एचआरपी डे पर लाभार्थियों को मिल सके लाभ ।
जिले में एंबुलेंस की सेवा को ज़्यादा से ज़्यादा जन - जन तक पहुंचाने के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अशोकनगर पर जिला एम्बुलेंस प्रोग्राम मैनेजर अभिषेक पाण्डेय, जिला प्रभारी कमल पराशर व जिला प्रभारी विक्रांत ने आशाओं को ट्रेनिंग दी | इसके साथ ही उन्होंने एम्बुलेंस के प्रति आशाओं को जागरूक भी किया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक डॉ. आकाश सिंह ने बताया कि ट्रेनिंग में कुछ खास बिंदुओं पर आशाओं के साथ चर्चा कजिससे कि मरीजों को 108  व 102 एंबुलेंस सेवा आसानी से उपलब्ध हो सके ।
 प्रोग्राम मैनेजर अभिषेक पाण्डेय ने आशाओं को कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में ज्यादा से ज्यादा लाभार्थियों को एंबुलेंस सेवा से  अस्पताल तक पहुंचाने के लिए समुदाय को जागरूक करें | जिससे कि  ज़्यादा से ज़्यादा लोगों को 108 व 102 एम्बुलेंस सेवा का नि:शुल्क लाभ मिल सके ।
जिला प्रभारी कमल पराशर ने बताया कि 102 व 108 सेवा ईएमटी की ओर से प्रत्येक ब्लाक के सामुदायिक / प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र  व जिला अस्पताल पर एक, एक हेल्प डेस्क बनाया गया है। इससे आशा से सीधे बात करके मरीजों को निःशुल्क एंबुलेंस सेवा उपलब्ध कराई जा सकेगी। डिलेवरी, खुशहाल परिवार दिवस व नसबंदी शिविर, एचआरपी डे पर भी ज्यादा से ज्यादा लाभार्थियों को एंबुलेंस सेवा का नि:शुल्क लाभ मिल सकेगा।
ट्रेनिंग के दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक डॉ. आकाश सिंह, बीपीएम सुनील कुमार, बीसीपीएम भवानी शंकर, एम्बुलेंस प्रोग्राम मेनेजर अभिषेक पाण्डेय, जिला प्रभारी  कमल पराशर, जिला प्रभारी विक्रांत व आशाएं मौजूद रहीं ।

➡लखनऊ- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का कल कार्यक्रम, CM का कल लखनऊ,मथुरा,अलीगढ़ में कार्यक्रम, 10 बजे संकल्प पत्र कार्यक्रम में शिरकत करेंगे, यूपी बीजेपी कल जारी करेगी अपना संकल्प पत्र, प्रदेश कार्यालय पर संकल्प पत्र जारी किया जाएगा, 1.15 बजे पीएम की वर्चुअल जनसभा से जुड़ेंगे, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल वर्चुअल जनसभा करेंगे, मथुरा के मांट से वर्चुअली जुड़ेंगे मुख्यमंत्री योगी, 2.15 बजे मांट के टेंटी गांव में जनसभा करेंगे, 3.15 बजे अलीगढ़ के छर्रा में जनसभा करेंगे, 4.15 बजे कैलाश फार्म कोल में जनसभा करेंगे, 5 बजे इगलाश में सीएम योगी की जनसभा, लाल बहादुर शास्त्री इंटर कॉलेज में जनसभा होगी।

➡लखनऊ- 1 लाख का इनामी जिला पंचायत सदस्य गिरफ्तार, जिला पंचायत सदस्य देवेंद्र प्रताप उर्फ गब्बर अरेस्ट, प्रयागपुर बहराई से निर्दलीय जिला पंचायत सदस्य, गब्बर का साथी और 25 हजार का इनामी भी अरेस्ट, जनपद बहराइच से दोनों फरार चल रहे थे, STF ने लखनऊ में पीजीआई क्षेत्र से किया अरेस्ट, दोनों पर लूट,डकैती, रंगदारी, अपहरण के कई मामले हैं दर्ज।

➡लखनऊ- गौ तस्कर गिरोह का सरगना मो. माजिद गिरफ्तार, लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन से हुई गिरफ्तारी, 25 हजार का इनामी गौ तस्कर माजिद गिरफ्तार।

➡लखनऊ- मायावती की कल अलीगढ़ में जनसभा, अलीगढ़ शहर में जनसभा करेंगी मायावती, चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगी मायावती।
 
➡नोएडा- बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा का संबोधन, सपा समाज को तोड़ने का काम करती है-नड्डा, बीजेपी समाज का जोड़ने का काम करती  है-नड्डा, गरीब,वंचितों, पिछड़ों को मुख्यधारा से जोड़ा-नड्डा, गरीबों,किसानों के बैंक खाते खुलवाए- नड्डा, जीरो बैलेंस से जनधन खाते खोले गए- नड्डा, आज 45 करोड़ खाता धारक हैं- जेपी नड्डा, '20 करोड़ महिला खाता धारकों को पैसा दिया', 'कोरोना काल में 500-500 रुपए खाते में डाले', हम आवास देते हैं, वो आवास छीनते थे- नड्डा, शौचालय,बिजली,गैस कनेक्शन दिया- नड्डा, गरीबों को हेल्थ कवर दिया गया- जेपी नड्डा, सालाना 5 लाख का हेल्थ कवर दिया- नड्डा, ठेले,रेहड़ी,रिक्शा वाले को हेल्थ कवर- नड्डा, बीजेपी को गरीब लोगों की चिंता- जेपी नड्डा।

➡नोएडा- जेपी नड्डा का अखिलेश यादव पर हमला, अखिलेश यादव नोएडा नहीं आते है-नड्डा, सपा शासन में गोरखपुर 3 ब्लास्ट हुए-नड्डा, यूपी पुलिस ने कुछ नहीं किया था- नड्डा, NIA ने दो लोगो को पकड़ा था- जेपी नड्डा, अखिलेश यादव ने इस केस को विड्रॉ किया, 2007 में रामपुर में CRPF के 7 जवान मारे गए थे, अखिलेश यादव ने ये केस भी वापस लिए थे-  नड्डा, आज़म खान के कहने पर केस वापस लिए गए थे-नड्डा।

➡बुलंदशहर- सियासी दिग्गजों का कल बुलंदशहर में जमावड़ा, 2 बजे डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा की नरोरा में सभा, 12 बजे स्वतंत्र देव सिंह की स्याना में जनसभा, 2 बजे बुलंदशहर,4 बजे सिकंदराबाद में रहेंगे स्वतंत्रदेव, जहांगीराबाद में कांग्रेस दिग्गज नेता करेंगे जनसभा, 12 बजे जहांगीराबाद में कांग्रेस की जनसभा होगी, भूपेंद्र हुड्डा, दिग्विजय सिंह,राजबब्बर करेंगे जनसभा।

➡मुजफ्फरनगर- आरएलडी अध्यक्ष जयंत चौधरी का कल कार्यक्रम, कल शामली, मुजफ्फरनगर में रहेंगे जयंत चौधरी, चुनावी जनसभाओं को संबोधित करेंगे जयंत चौधरी, मुजफ्फरनगर की 3 विधानसभाओं पर जनसभा, 12 बजे चरथावल के बघरा में जनसभा करेंगे, 2 बजे पुरकाजी के पचेंडा जनता कॉलेज में सभा, 4 बजे मीरापुर के महर्षि सुखदेव कॉलेज मोरना में सभा।

➡मुजफ्फरनगर- मुजफ्फरनगर दौरे पर कल डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा, सदर विधानसभा क्षेत्र में प्रचार करेंगे डिप्टी सीएम, प्रबुद्ध मतदाता संवाद करेंगे डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा, वृंदावन गार्डन में 3.15 बजे कार्यक्रम में शामिल होंगे।

➡उन्नाव- तेज रफ्तार वाहन ने बाइक को मारी टक्कर, एक बाइक सवार की हुई मौके पर हुई मौत, बाइक सवार दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल, सीएचसी से गंभीर हालत में ट्रामा सेंटर रेफर, बांगरमऊ के ईसापुर पुलिया के पास की घटना।

➡महराजगंज- युवती का शव मिलने से सनसनी, रोहिन नदी में मिला युवती का शव, 5 दिन से घर से लापता थी युवती, सोनौली के परसासुमाली का मामला।

➡सहारनपुर- AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी की कल जनसभा, सहारनपुर देहात और देवबंद में करेंगे जनसभा , कल देपहर 12 बजे सहारनपुर पहुंचेंगे ओवैसी, जनसभाओं को संबोधित करेंगे असदुद्दीन ओवैसी।

➡सहारनपुर- डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का कल कार्यक्रम, कल 12 बजे सहारनपुर पहुंचेंगे डिप्टी सीएम केशव, गंगोह विधानसभा में चुनावी जनसभा करेंगे संबोधित।

➡बुलंदशहर- डिप्टी सीएम डॉ दिनेश शर्मा की जनसभा कल, डिबाई विधानसभा क्षेत्र में जनसभा करेंगे दिनेश शर्मा, प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह का भी कल कार्यक्रम, स्याना और बुलंदशहर में सभाएं करेंगे स्वतंत्र देव।

➡मैनपुरी- सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव कल करहल में रहेंगे, कल करहल में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव, कल अपनी विधानसभा सीट करहल में भ्रमण करेंगे, नरसिंह जैन इंटर कॉलेज में कार्यकर्ताओं से मिलेंगे।

➡आगरा- चम्बल के जंगल में बन रही थी कच्ची शराब, पुलिस ने 290 लीटर अवैध शराब की बरामद, पुलिस ने एक शातिर तस्कर को किया अरेस्ट, बासौनी के वधरैना गांव के चम्बल का मामला।

➡रामपुर- दुकान में घुसकर शातिर ने की चोरी, चोरी करते समय पकड़ा गया शातिर, मौके पर मौजूद लोगों ने चोर को पीटा, चोर की पिटाई का वीडियो हुआ वायरल, नगर कोतवाली इलाके की घटना।

➡मेरठ- मेरठ में कल SKM की प्रेस कॉन्फ्रेंस होगी, संयुक्त किसान मोर्चा की कल प्रेस वार्ता, कल 2 बजे SKM की प्रेस कॉन्फ्रेंस होगी, राकेश टिकैत समेत कई किसान नेता रहेंगे।

➡बाराबंकी- पूर्व मंत्री अरविंद सिंह गोप ने किया जनसंपर्क, दरियाबाद में गांव गांव भ्रमण कर किया जनसंपर्क, घर घर जाकर लोगों से मतदान की अपील की।

➡लखनऊ- राजेश्वर सिंह,दयाशंकर सिंह अर्जुनगंज पहुंचे, सरोजनी नगर से भाजपा प्रत्याशी हैं राजेश्वर सिंह,  अमन चौहान के आवास पर क्षेत्रीय लोगों से संवाद, अर्जुनगंज में क्षेत्रीय लोगों के साथ किया संवाद। 

➡लखनऊ- बस अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराई, डिवाइडर तोड़ इको गार्डन की दीवार से टकराई, हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं, आलमबाग इलाके में बस हादसे का शिकार हुई।

➡लखनऊ- नशे में धुत दारोगा ने महिला से अभद्रता की, महिला के पति के साथ भी अभद्रता की, चिनहट थाने में तैनात है दारोगा कृष्ण कुमार, अशरफ बिहार कॉलोनी का मामला।

➡हापुड़- हापुड़ दौरे पर बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, हापुड़ में BJP अध्यक्ष नड्डा की जनसभा, बीते 5 साल में यूपी में विकास हुआ-नड्डा, उत्तर प्रदेश में परिवर्तन दिख रहा- नड्डा, यूपी में गरीबों को लाभ मिल रहा- नड़्डा, गरीबों को आवास,शौचालय मिला- नड्डा, 'हर गरीब को बिजली,गैस कनेक्शन मिला', बीजेपी सरकार में महिलाएं सशक्त हुईं-नड्डा, महिलाओं को इज्जतघर देने का काम किया-नड्डा, '11 करोड़ इज्जतघर देकर महिलाओं को इज्जत दी', 'सौभाग्य योजना से 2.62 करोड़ बिजली कनेक्शन', 'यूपी में 80 लाख गरीब परिवारों बिजली कनेक्शन दिया', पहले गरीब को बिजली नहीं मिल पाती थी-नड्डा।

➡सहारनपुर- सहारनपुर में बीएसपी अध्यक्ष मायावती की जनसभा, बीजेपी सरकार में भी दलितों का उत्पीड़न-मायावती, 'शब्बीरपुरकांड में दलितों को नुकसान पहुंचाया गया', 'क्षत्रिय समाज के लोगों ने दलितों को नुकसान पहुंचाया', शब्बीरपुर मामले को मैनें संसद में उठाया-मायावती, जब मेरी नहीं सुनी गई तो मैनें इस्तीफा दे दिया-माया, कुछ लोग स्वार्थ के लिए बीजेपी में गए हैं- मायावती, धर्म के नाम पर बीजेपी ने हमेशा अपराध कराया-माया, 'बीजेपी सरकार योजनाओं का सही लाभ नहीं दे रही है', 'दलितों,पिछड़ों,अल्पसंख्यकों को लाभ नहीं मिल रहा है', बड़े-बड़े सरकारी कार्य प्राइवेट सेक्टर में ही कराए हैं-माया, निजी सेक्टर में आरक्षण की कोई व्यवस्था नहीं है-माया, 'गलत आर्थिक नीतियों के कारण ही बेरोजगारी, महंगाई', 'पेट्रोल-डीजल,रसोई गैस की कीमतों ने भी मुश्किलें बढ़ाई', बसपा सरकार में बिना पक्षपात के कार्य हुए- मायावती, जनता आज बसपा की सरकार बनाना चाहती-मायावती, बसपा शासन में सर्व समाज के लोगों के लिए काम किए।

➡अलीगढ़- अलीगढ़ दौरे पर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव, कार्यकर्ता सम्मेलन में अखिलेश यादव का संबोधन, कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे अखिलेश यादव, 300 यूनिट का बिल नहीं आएगा-अखिलेश यादव, किसानों के लिए सिंचाई मुफ्त करेंगे- अखिलेश, समाजवादी पेंशन की धनराशि बढ़ाकर देंगे-अखिलेश, बच्चों को पढ़ाई के लिए लैपटॉप देंगे- अखिलेश, यूपी की जनता परिवर्तन चाहती है- अखिलेश, जनता इसबार मुद्दों पर वोट देगी- अखिलेश, डायल 100 को 112 कर दिया गया- अखिलेश, डायल 100 समाजवादियों की देन है-अखिलेश, बड़े- बड़े काम समाजवादियों की देन-अखिलेश, सपा के कामों के ही सहारे है बीजेपी-अखिलेश

➡बुलंदशहर - बुलंदशहर में आज से घर से मतदान की प्रक्रिया शुरू, 80 वर्ष से अधिक उम्र के बुज़ुर्ग के लिए सुविधा दी, दिव्यांगों के लिए भी घर से मतदान की प्रक्रिया शुरू, 2095 लोगों ने घर से वोट की सहमति जताई थी, BLO को सहमति पत्र सौंपकर जताई थी सहमति, 133 पोलिंग पार्टियां वोट कराने के लिए हुईं रवाना, पोस्टल वैलेट के ज़रिए होंगे मतदान, वीडियोग्राफी होगी।

➡बुलंदशहर- युवक ने पुलिस पर पिटाई के आरोप लगाए, पुलिस पर डण्डा मारने का आरोप लगाया, पुलिस ने ही घायल को पहुंचाया अस्पताल, बाइक रोकने के लिए डंडा मारने का आरोप, अनियंत्रित होकर  बाइक रोड पर गिरी, बुलंदशहर के खुर्जा कोतवाली क्षेत्र का मामला।

➡हापुड़- हापुड़ दौरे पर बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, हापुड़ में BJP अध्यक्ष नड्डा की जनसभा, बीते 5 साल में यूपी में विकास हुआ-नड्डा, उत्तर प्रदेश में परिवर्तन दिख रहा- नड्डा, यूपी में गरीबों को लाभ मिल रहा- नड़्डा, गरीबों को आवास,शौचालय मिला- नड्डा, 'हर गरीब को बिजली,गैस कनेक्शन मिला'

➡प्रतापगढ़- जनसत्ता दल अध्यक्ष राजा भैया ने किया नामांकन, अफीम कोठी के सभागार में नामांकन दाखिल किया, रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया ने किया नामांकन, सैकड़ों समर्थक भी पहुंचे, बैरिकेडिंग कर रोका गया, जनसत्ता दल लोकतांत्रिक पार्टी से प्रत्याशी हैं राजा भैया, दोनों बेटों शिवराज, बृजराज के साथ पहुंचे राजा भैया।

➡शामली- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का बयान, शामली में 7 ऑक्सीजन प्लांट लगे – सीएम, गरीबों तक योजनाओं का लाभ पहुंचा- सीएम, बिना भेदभाव के विकास कार्य किए गए- CM, गरीबों तक योजनाओं का लाभ पहुंचा- सीएम, बिना भेदभाव के विकास कार्य किए गए- CM, यूपी में तेजी से वैक्सीनेशन हो रहा है- सीएम, कोरोना को लेकर हम जागरुक कर रहे- CM, कोरोना गाइडलाइन का पालन करना जरूरी-CM

➡गोंडा- नवाबगंज में किशोरी की हत्या का मामला, हत्या से पहले किशोरी से 3 लोगों ने किया गैंगरेप, गैंगरेप के बाद हत्याकर शव खेत में फेंका, गैंगरेप के आरोपियों से पुलिस की मुठभेड़, एक आरोपी को पुलिस ने मुठभेड़ में मारा, संतोष सिंह ने महेश यादव को मारी गोली, किशोरी से गैंगरेप के दो आरोपी अभी फरार।

➡श्रावस्ती- टिकट धांधली के आरोप को लेकर जमकर हंगामा, कांग्रेसियों ने कांग्रेस सचिव सत्यनारायण को पीटा, मारपीट की घटना का वीडियो हो रहा वायरल, सत्यनारायण पटेल टिकट मंथन करने पहुंचे थे, अनुशासनहीनता को लेकर कांग्रेस ने की कार्रवाई, 6 वर्षों के लिए पदों से हटाते हुए पार्टी से किया बाहर।

➡उन्नाव- नम आंखों के साथ मृत पुलिस कर्मियों को विदाई, एक साथ पुलिस लाइन से उठी तीन आर्थियां, डीएम और एसपी ने अंतिम यात्रा में दिया कन्धा, पीआरवी वाहन पर टैंकर पलटने से हुई थी मौत, पुलिस लाइन में दिया गया गार्ड ऑफ ऑनर, सफीपुर के महदी खेड़ा के पास हुई थी दुर्घटना। 

➡बलरामपुर- कांग्रेस जिला अध्यक्ष 6 वर्षों के लिए निष्कासित, जिलाध्यक्ष सहित 4 लोग पार्टी से निष्कासित, उत्तर प्रदेश कांग्रेस अनुशासन समिति की कार्रवाई, जिलाध्यक्ष अनुज सिंह, जिला उपाध्यक्ष अख्तर हुसैन, विनय मिश्रा, दीपक मिश्रा 6 वर्षों के लिए निष्कासित।

➡मेरठ- पतंगों के जरिए मतदाता जागरूकता अभियान, बसंत पंचमी के अवसर पर निराला नजारा, मेरठ स्टेडियम में हुआ मतदाता जागरूकता अभियान, पतंगों में लिखे गए मतदाता जागरूकता के संदेश, उड़ी रे पतंग मेरी उड़ी रे गाने के साथ जागरूकता अभियान।

➡वाराणसी- चुनाव ड्यूटी में लगने वाले कर्मियों दिया जा रहा प्रशिक्षण, उदय प्रताप कॉलेज में कर्मचारियों को दिया जा रहा प्रशिक्षण, ईवीएम मशीन के बारे में कर्मचारियों को किया जा रहा प्रशिक्षित, प्रशिक्षण के दौरान कर्मचारियों को लगाई जा रही बूस्टर डोज।

➡हमीरपुर- लापता मजदूर का शव 20 दिन बाद मिला शव, महीनों से बंद पड़ोसी के घर के आंगन से बरामद, पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर की हत्या, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, थाना जरिया इलाके के वीरा गांव का मामला।

➡रायबरेली- एसपी ऑफिस में धरने पर बैठा पीड़ित परिवार, मारपीट मामले में न्याय न मिलने धरना जारी, नाराज परिजनों के साथ धरने पर बैठा परिवार, घर में महिलाओं समेत आधा दर्जन लोगों को पीटा, गदागंज थाना क्षेत्र के सुठहा गांव का मामला। 

➡आगरा- बसपा प्रत्याशी ने बिना अनुमति के किया रोड शो, सैकड़ों की भीड़ रोड शो में रही शामिल, कोविड प्रोटोकाल का भी हुआ उल्लंघन, पुलिस ने रुकवाया रोड शो,मची अफरा-तफरी, बाह से नितिन वर्मा है बसपा के प्रत्याशी।

➡रामपुर- सड़क हादसे में 5 लोगों की मौत का मामला, 19 घंटे बाद भी शवों का पोस्टमार्टम नहीं हुआ, पोस्टमार्टम न होने से परिजनों में भारी आक्रोश, रात से पोस्टमार्टम के लिए इंतेजार कर रहे परिजन, थाना टांडा में कार के पलटने से हुआ था हादसा।

➡महोबा- धार्मिक स्थल के निर्माण को लेकर तनाव, निर्माण कार्य को रोकने पर इलाके में तनाव, हिन्दू संगठनों ने निर्माण रोकने की उठाई मांग, दोनो पक्षों के तनाव पर पीएसी की गई तैनात, बमुश्किल पुलिस ने मामले को कराया शांत, आपसी सहमति से सुलझाया गया मामला, शहर क्षेत्र के ऊदल चौक इलाके का मामला।

➡महोबा- लापता मासूम का गांव के बाहर मिला शव, नाराज परिजनों और ग्रामीणों ने लगाया जाम, परिजनों ने मासूम की हत्या की जताई आशंका, खरेला थाना क्षेत्र कस्बा का मामला।

➡मैनपुरी - पुलिस ने 97 क्विटंल चंदन बरामद किया, पुलिस ने 2 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार, किशनी क्षेत्र के मोहकमपुर पुलिया का मामला।

➡संभल- कोतवाली पुलिस ने हत्या का किया खुलासा, 3 गिरफ्तार, रिक्शा लूटकर रिक्शा स्वामी की हत्याकर फेंका था शव, आरोपियों से मृतक का ई रिक्शा सहित दो रिक्शे बरामद, बहजोई कोतवाली क्षेत्र का मामला। 

➡बांदा-  गांजे के साथ तस्कर को पुलिस ने किया गिरफ्तार, पुलिस ने बाइक,10 हजार रुपए भी किए बरामद, गिरफ्तार अपराधी बिसंडा थाने का रहने वाला, चिल्ला के मदनपुर चौराहे से किया गिरफ्तार। 

➡चित्रकूट- अपना दल (S) अवनीश चंद्र द्विवेदी को बनाया प्रत्याशी, चित्रकूट की मानिकपुर विधानसभा सीट बनाया प्रत्याशी, कयासों के बाद अवनीश चंद्र द्विवेदी को बनाया प्रत्याशी।

➡कौशांबी- मंझनपुर से बीजेपी विधायक लाल बहादुर का नामांकन, सांसद विनोद सोनकर,जिलाध्यक्ष अनीता त्रिपाठी शामिल, मंझनपुर मुख्यालय के कलेक्ट्रेट में किया नामांकन।

➡बस्ती- वोटरों से बीजेपी नेता दंडवत होकर मांग रहे माफी, बीजेपी विधायक-प्रत्याशी का वीडियो हो रहा वायरल, कप्तानगंज विधानसभा सीट से सीपी शुक्ला हैं प्रत्याशी।

➡दिल्ली- पंजाब के पूर्व CM प्रकाश सिंह बादल की तबियत बिगड़ी, प्रकाश सिंह बादल गंभीर हालत में PGI रेफर किए गए।  

➡मुंबई- स्वर कोकिला लता मंगेशकर की हालत नाजुक, लता मंगेशकर को वेंटिलेटर पर किया गया शिफ्ट, मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में लता मंगेशकर भर्ती, डॉक्टर्स की निगरानी में हैं लता मंगेशकर। 

➡लखनऊ- ओवैसी पर सीएम योगी के बयान का मामला, AIMIM प्रवक्ता आसिम वकार ने किया पलटवार, योगी जी का बयान आरोपियों को मौन समर्थन- वकार, CM ने हमले के लिए ओवैसी की भाषा को जिम्मेदार बताया था, कोई गलत भाषण ओवैसी ने नहीं दिया- आसिम वकार, सिर्फ भारत का संविधान जीतेगा– आसिम वकार, संविधान और देश को बचाने की लड़ाई चल रही– वकार। 

➡लखनऊ- केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने उड़ाई पतंग, बसंत पंचमी पर प्रदेश कार्यालय पर उड़ाई पतंग, महिला मोर्चा,युवा मोर्चा के कार्यकर्ता रहे मौजूद, प्रदेश की डोर मोदी-योगी के हाथों में है- अनुराग, विकास कार्यों को बेहतर उड़ान मिली है- अनुराग, भाजपा फिर से बहुमत से आ रही है– अनुराग।

➡लखनऊ- आप सांसद संजय सिंह का बयान, पाकिस्तान से भाजपा डराती है– संजय सिंह, हमें पाकिस्तान से डर नहीं लगता– संजय सिंह, BJP को डर लगता है तो बाहर मत निकलो- संजय, भाजपाइयों को पाकिस्तान से डर लगता है– संजय, लेकिन हमें पाकिस्तान से डर नहीं लगता है- संजय, हर चुनाव में ये लोग पाकिस्तान लाते हैं– संजय

➡लखनऊ- राजेश्वर सिंह के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन, सरोजनी नगर में चुनाव कार्यालय का उद्घाटन, दिनेश शर्मा और बृजेश पाठक ने किया उद्घाटन, बड़ी संख्या में कार्यकर्ता,नेता कार्यक्रम में मौजूद, जलशक्ति मंत्री महेंद्र सिंह उद्घाटन में शामिल रहे। 

➡लखनऊ- 50 दिन पूर्व वकील की भाई की हत्या मामला, हत्यारों ने हत्याकर नहर में फेंका था शोएब का शव, प्रतापगढ़ में नहर में प्रतापगढ़ पुलिस ने बरामद किया शव, लखनऊ पुलिस ने सीतापुर,बाराबंकी की नहर में की थी खोज।  

➡लखनऊ- अपना दल एस ने एक प्रत्याशी की सूची जारी की, सोरांव सुरक्षित से जमुना प्रसाद सरोज प्रत्याशी बने, अपना दल एस के प्रदेश अध्यक्ष हैं जमुना प्रसाद सरोज।

➡गोंडा- नवाबगंज के परसापुर में किशोरी की हत्या, किशोरी के शरीर पर कई जगह चोट के निशान, किशोरी का शव पुलिस ने पोस्टमार्टम को भेजा, परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने लिखा मुकदमा, बलात्कार के बाद हत्या की जताई जा रही आशंका, नवाबगंज परतापुर के भगतू पुरवा का मामला।

➡मिर्जापुर- नकली टाइम बम लगाने के 3 आरोपी गिरफ्तार, रेलवे अंडर पास के नीचे रखा था नकली बम, नकली बम रखकर दहशत फैलाने की थी साजिश, एमपी पुलिस के सहयोग से हुई गिरफ्तारी, जिगना थान क्षेत्र के पाली अंडरपास में रखा गया था।

➡उन्नाव- खड़ी गेहूं की फसल को बर्बाद कर रहे अन्ना जानवर, गुस्साए किसानों ने परियर पावा मार्ग किया जाम, आवारा जानवरों को सरकारी स्कूल में किया बंद, सूचना पर पहुंची पुलिस ने समझा कर खुलवाया जाम, सफीपुर कोतवाली क्षेत्र के पावा गांव का मामला। 

➡बहराइच- एसटीएफ टीम ने एक लाख के इनामी को पकड़ा, माफिया गब्बर सिंह को एसटीएफ टीम ने पकड़ा, माफिया गब्बर का साथी मनीष जायसवाल गिरफ़्तार, दोनों अपराधियों पर रखा गया था इनाम, दोनों इनमियों को कोतवाली नगर को सौंपा।  

➡बहराइच- एसटीएफ टीम ने एक लाख के इनामी को पकड़ा, माफिया गब्बर सिंह को एसटीएफ टीम ने पकड़ा, माफिया गब्बर का साथी मनीष जायसवाल गिरफ़्तार, दोनों अपराधियों पर रखा गया था इनाम, दोनों इनमियों को कोतवाली नगर को सौंपा। 

➡शामली- किसान नेता राकेश टिकैत का बयान, यूपी में सड़कों की हालत खराब-राकेश टिकैत, किसान महंगाई से त्रस्त है-राकेश टिकैत, किसानों को सस्ती बिजली चाहिए-राकेश टिकैत, सिलेंडर के दाम घटने चाहिए-राकेश टिकैत, 2022 के चुनाव में किसान जवाब देगा-टिकैत।

➡बुलंदशहर- शिकारपुर थाने में कांग्रेस प्रत्याशी ज़ियाउरहमान का धरना, भाजपा प्रत्याशी अनिल के इशारों पर परेशान करने का आरोप, पुलिस ने जबरन बोलेरो को पकड़कर पुलिस लाइन भेजा, छुड़ाने को लेकर समर्थकों के साथ धरने पर बैठे ज़ियाउरहमान।

➡मथुरा- रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह पहुंचें कान्हा की नगरी मथुरा, बीजेपी प्रत्याशी पूरन प्रकाश के समर्थन में जन सभा, फरह के दीनदयाल धाम में राजनाथ सिंह की जनसभा, बीजेपी प्रत्याशी के समर्थन में वोट मागेंगे राजनाथ सिंह, फरह दीनदयाल धाम ग्राउंड में रक्षा मंत्री करेंगे संबोधित। 

➡अमरोहा- बसपा प्रत्याशी शादाब खान पर मुकदमा दर्ज, आचार संहिता उल्लंघन, पुलिस को धमकी देने में FIR, पुलिस के नोंकझोंक का वीडियो हुआ वायरल, प्रत्याशी और अज्ञात समर्थकों पर मुकदमा दर्ज किया, डिडौली पुलिस ने बसपा प्रत्याशी पर किया केस दर्ज। 

➡बरेली- संजीव गर्ग हत्याकांड में पुलिस के हाथ खाली, 15 दिन बाद भी हत्यारों का नहीं लगा सुराग, पुलिस ने हत्यारों का जारी किया स्केच, सूचना देने वाले को इनाम देने की घोषणा, फतेगंज पश्चिमी थाना क्षेत्र संखा पुल पर मिली थी लाश। 

➡बलिया- विवाद में दुल्हन पक्ष के युवक की निर्मम हत्या, बारात में हुए विवाद को लेकर हुई चाकूबाजी, दूल्हे और दुल्हन के भाई में हुआ था विवाद, 2 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ जारी, कोतवाली के गठबंधन लॉज में हुई हत्या। 

➡नोएडा- BJP अध्य्क्ष जेपी नड्डा शाम 6 बजे आएंगे नोएडा, RLD अध्यक्ष जयंत चौधरी शाम 5 बजे आएंगे जेवर, डिप्टी सीएम केशव मौर्य आएंगे दादरी, छपरौला गांव में करेंगे डोर 2 डोर कैम्पेनिंग, मुख्तार अब्बास दादरी के हलदुआनी में करेंगे प्रचार। 

➡आगरा- रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज आगरा दौरे पर, दो विधानसभाओं में जनसभा को करेंगे संबोधित, खेरागढ़ में प्रत्याशी भगवान सिंह के समर्थन में जनसभा, पूर्व राज्यपाल बेबी रानी मौर्य के समर्थन में कुंडोल में जनसभा। 

➡एटा- प्रतिष्ठित वकील ठगों ने 2 अंगूठी लूटी, एक अन्य व्यक्ति से ठगों ने चेन भी लूटी, पुलिस वाले बनकर वकील को बनाया निशाना, हेलमेट लगाने की बात कहकर दो अंगूठी लूटी, नगर क्षेत्र के बजरंग होटल के पास की घटना। 

➡सीतापुर- महिला की ठंड से हुई दर्दनाक मौत, शिकायत पर भी नहीं मिली थी कोई सुविधा, त्रिपाल तानकर करती थी अपना गुजर बसर, कोतवाली बिसवा इलाके का मामला।

➡देवरिया- अनियंत्रित ट्रक ओवर ब्रिज से नीचे गिरा, रेलिंग तोड़कर कई फिट पानी में नीचे गिरा, हादसे में बाल-बाल बचे ड्राइवर और क्लीनर, गौरी बाजार के मझना नाले पर बने ब्रिज का मामला। 

➡हमीरपुर- तहसील के भ्रष्ट बाबू का घूस लेते वीडियो वायरल, मजदूर से 5 हजार रूपए रिश्वत लेने का आरोप, घूस लेने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, राठ तहसील का मामला

➡कानपुर- साइबर हैकरों ने पुलिस कमिश्नरेट को दी मात, कानपुर कमिश्नरेट का सर्विलांस सेल हुआ फेल, पुलिस का सोशल मीडिया ट्विटर आईडी हुई हैक, पुलिस आयुक्त ने मामले की जांच क्राइम ब्रांच को सौंपी।

➡कौशांबी- दबंगों ने दलित महिला की जमकर पिटाई की, प्रधान की मिलीभगत से दलित महिला को पीटा, गंभीर हालत में महिला जिला अस्पताल में भर्ती, थाना करारी क्षेत्र के सहाब्दीपुर गांव का मामला। 

➡सीतापुर- शराबी पति ने पत्नी की दांतों से काटी नाक, शराब पीने से मना करने पर काटी नाक, परिजनों ने सीएचसी में महिला को कराया भर्ती, सिधौली कोतवाली क्षेत्र के नरोत्तम नगर का मामला। 

➡सोनभद्र-  संदिग्ध हालत में युवक ने घर में लगाई फांसी, मौके पर ही युवक की हुई दर्दनाक मौत, घर में किसी बात को लेकर छुब्ध था युवक, रॉबर्ट्सगंज थाना क्षेत्र के वार्ड नं. 23 की घटना।

➡बरेली- 28 अपराधियों पर गैंगस्टर एक्ट लगाया गया, 138 बदमाशों को जिला बदर किया गया, 43794 लोगों के खिलाफ की गई बड़ी कार्रवाई, मादक पदार्थ की तस्करी में 23 मुकदमे दर्ज।

➡गाजियाबाद- लोनी में ओवैसी की सभा को नहीं मिली अनुमति, केशव मौर्या के हेलीकाप्टर की लैंडिंग के चलते अनुमति नहीं, नए सिरे से परमिशन मांगने की शुरू हुई तैयारी।

➡बरेली- बीडीए वीसी जोगेन्दर सिंह की बड़ी कार्रवाई, 21 डाउन टाउन बार पर चला बीडीए का बुल्डोजर, 100 करोड़ की टैक्स चोरी में बंद है मनोज जायसवाल, शासन की सख्ती के बाद चला बीडीए का बुल्डोजर। 

➡अलीगढ़- महिलाओं में मामूली कहासुनी के चलते मारपीट, दो पक्षों में जमकर चले लाठी-डंडे और लात-घूसे, मारपीट हंगामे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, थाना लोधा क्षेत्र के गांव नगला दानसहाय की घटना।

➡लखनऊ- सीएम योगी आदित्यनाथ ने उन्नाव हादसे पर शोक व्यक्त किया,ड्यूटी पर 3 पुलिसकर्मियों की दुखद मृत्यु पर शोक व्यक्त किया,मृतक सिपाहियों के परिजनों के प्रति संवेदना – सीएम योगी,हादसे में घायल व्यक्तियों के समुचित उपचार के दिए निर्देश।

➡लखनऊ- क्रिकेटर आरपी सिंह का राजेश्वर सिंह के समर्थन में ट्वीट,राजनीतिक पारी शुरु करने के लिए दी शुभकामनाएं,मशहूर भारतीय क्रिकेटर हैं आरपी सिंह,सरोजनीनगर से भाजपा प्रत्याशी हैं डॉ. राजेश्वर सिंह।

➡लखनऊ- बीएसपी सुप्रीमो मायावती का आज सहारनपुर दौरा,आज चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगी मायावती,टापरी नागल रोड सहारनपुर में मायावती की जनसभा।

➡लखनऊ- केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले का आज लखनऊ दौरा,शाम 4 बजे होटल ताज में प्रेसवार्ता करेंगे अठावले।

➡ग्रेटर नोएडा- डिप्टी सीएम केशव मौर्य का ग्रेटर नोएडा दौरा आज,12.45 पर बादलपुर हेलीपैड पर पहुंचेगे केशव मौर्य,दादरी में भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में करेंगे जनसंपर्क,1 बजे छपरोला कार्यक्रम में शामिल होंगे केशव मौर्य।

➡गोरखपुर- सीएम योगी आदित्यनाथ का गोरखपुर दौरा,आज मोहद्दीपुर गुरुद्वारा जाएंगे सीएम योगी,सिख समुदाय के लोगों से मुलाकात करेंगे CM।

➡मुजफ्फरनगर- सीएम योगी आज पश्चिमी यूपी के दौरे पर,शामली,मुजफ्फरनगर में सीएम करेंगे जनसभा,मुजफ्फरनगर की 2 विधानसभा सीटों पर जनसभा,चरथावल,पुरकाजी में CM की चुनावी जनसभा होगी,3 बजे चरथावल में नालंदा पब्लिक स्कूल में जनसभा,4.05 बजे बरला इंटर कॉलेज में जनसभा होगी।

➡अलीगढ़- सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव आज अलीगढ़ में,कार्यकर्ताओं को चुनाव के मद्देनजर करेंगे संबोधित,दोपहर 12 बजे यश रेजिडेंसी में संबोधन कार्यक्रम।

➡मुरादाबाद- भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा का मुरादाबाद दौरा,नगर विधानसभा में जनसभा को करेंगे संबोधित,निजी होटल में जनसभा को करेंगे संबोधित,भाजपा पदाधिकारियों,कार्यकर्ताओं से करेंगे मुलाकात।

➡मुरादाबाद- पूर्व मंत्री हाजी हुसैन अकबर सपा में शामिल,बसपा छोड़कर सपा में शामिल हुए हाजी हुसैन,कार्यकर्ताओं के साथ सपा में हुए शामिल हुए हाजी हुसैन।

➡दिल्ली- लोकसभा की कार्यवाही स्थगित,7 फरवरी से फिर शुरु होगी सदन की कार्यवाही,शाम 4 बजे से शुरु होगी सदन की कार्यवाही।

✴️कासगंज : देवी सरस्वती मंदिर में बसंतोत्सव आयोजित ।
सच्ची पहल - साहित्यिक सामाजिक अखिल भारतीय श्री मन मस्त सत्संग मंडल के तत्वाधान में देवी सरस्वती मंडोर आवास विकास कालोनी में देवी सरस्वती पूजन एवं धार्मिक आयोजन भजन कीर्तन आदि के आयोजन किए गए जिसका शुभारंभ महिला कल्याण अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग कासगंज की रितु यादव एवं आवास विकास कालोनी पुलिस चौकी प्रभारी श्री विक्रम जी ने संयुक्त रूप से देवी सरस्वती प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया ।
तथा श्री मनमस्त महाराज सिद्धपीठ के पीठाधीश्वर गुरु श्री योगेश योग महाराज से रितु यादव एवं श्री विक्रम जी ने सद आशीष प्राप्त किया । श्री अशोक शुक्ला , श्रीमती पूनम शुक्ला , श्री मुन्नालाल मतवाला , श्रीमती सरला त्रिपाठी , श्रीमती रोशनी यादव ,श्रीमती सुशीला दीक्षित , श्री चोपसिंह , श्री अशफ़ाक , श्री अभिनाश , श्री रवि कृष्ण , श्री भविष्य , कु0 प्रतिज्ञा , श्रीमती नीतिज्ञा ने भजन कीर्तन प्रस्तुत किए , मंडल द्वारा रितु यादव और विक्रम जी , श्री नीतू सिंह , श्री तरुण , श्री चुन्नीलाल आदि को प्रतीक चिन्ह देकर मंडल द्वारा सम्मानित किया गया । मंडल द्वारा इस अवसर पर भंडारे का आयोजन भी किया गया एवं बसंतोत्सव पर देवी सरस्वती की महाआरती का आयोजन किया गया ।

➡लखनऊ- अवैध असलहों व 7 लाख रुपए के साथ महिला अरेस्ट, वाहन चेकिंग के दौरान गाड़ी से बरामद हुए रुपए, लखनऊ की कृष्णानगर पुलिस ने की गिरफ्तारी, 7 लाख कैश, 3 असलहे,स्कॉर्पियो बरामद, प्रिया रस्तोगी नाम की महिला से बरामदगी, अवैध असलहों की तस्करी में खपनी थी रकम, पति गौरव उपाध्याय है जिला बदर अपराधी। 

➡लखनऊ- कई दलों के नेताओं ने आज भाजपा ज्वाइन की, पूर्व दर्जा प्राप्त मंत्री राजकुमारी कुशवाहा ने BJP ज्वाइन की, मथुरा से नीतू सिंह,पडरौना से मनीष जायसवाल की ज्वाइनिंग, कांग्रेस के शरत चंद्र, उदयवीर सिंह बीजेपी में शामिल हुए, पूर्व एमएलसी प्रदीप सिंह ने बीजेपी की सदस्यता ली, बसपा के जितेंद्र सिंह लोधी भाजपा में शामिल हुए। 

➡लखनऊ- केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर का बयान, अखिलेश के गठबंधन में दरार दिख रही- अनुराग, अखिलेश यादव की हताशा दिख रही है– अनुराग, अब साइकिल की सवारी लोग नहीं करना चाहते, अखिलेश यादव ने दंगाइयों का समर्थन किया-अनुराग, जेल और बेल वालों को टिकट दिया गया– अनुराग, नो कंफ्यूजन नो मिस्टेक, ना आएंगी मायावती ना आएंगे अखिलेश। 

➡लखनऊ- उत्तर प्रदेश में कोरोना मरीजों के आंकड़े, यूपी में कोरोना के 3807 नए केस मिले, 24 घंटे में लखनऊ में 509 नए केस मिले, झांसी में 213,नोएडा में 217 नए केस मिले, 24 घंटे में कोरोना से 9 मरीजों की मौत हुई। 

➡लखनऊ- कैसरबाग थाना क्षेत्र में बुजुर्ग ने किया सुसाइड, नीरज सक्सेना ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, कोरोना में पत्नी के देहांत के बाद से डिप्रेशन में थे, कैसरबाग के न्यू मेडिसिन मार्केट के पास का मामला।

➡आगरा- सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का बयान, गठबंधन के प्रत्याशियों को ऐतिहासिक वोट देना- अखिलेश, आगरा में और किसी का खाता नहीं खुलना चाहिए- अखिलेश, आप लोगों को भाजपा ने बहुत बुरे दिन दिखाए– अखिलेश, लॉकडाउन में मजदूर पैदल चलकर आए थे– अखिलेश, मजदूरों की मदद समाजवादी पार्टी ने की थी- अखिलेश, ऑक्सीजन,इंजेक्शन के लिए भटकना पड़ा– अखिलेश, सरकार ने गरीबों को अनाथ छोड़ दिया था- अखिलेश, ये सरकार ऑक्सीजन तक नहीं दे पाई थी– अखिलेश, परिवार वाला ही परिवार के दुख समझेगा– अखिलेश, समाजवादी लोगों ने आगरा को मेट्रो दी– अखिलेश।

➡भदोही- ग्रामीणों की पिटाई से ट्रैक्टर चालक की मौत, साइकिल सवार से टक्कर लगने के बाद पीटा, अस्पताल पहुंचने से पहले चालक की हुई मौत, भारी संख्या में आक्रोशित ग्रामीण थाने पर पहुंचे, भदोही के कोइरौना थाना क्षेत्र की घटना। 

➡कानपुर देहात- मामूली विवाद में दंबगों ने दम्पति को पीटा, मारपीट में महिला को आई गंभीर चोटें, पीड़ित पति ने मामले में कोतवाली में दी तहरीर, पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर की छानबीन शुरू, रसूलाबाद कोतवाली के बन्दराहा का मामला।

➡कानपुर देहात- कम्प्यूटर शॉप में लाइव चोरी का वीडियो वायरल, चोरों ने दिनदहाड़े चोरी की घटना को दिया अंजाम, 1.84 लाख चुराने की घटना CCTV कैमरे में कैद, सूचना पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुटी, भोगनीपुर कोतवाली के पुखरायां कस्बे का मामला।

➡बुलंदशहर- छतारी में किशोरी की हत्या का मामला, चौथे आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया, पुलिस जांच में मृतका निकली नाबालिग, पुलिस ने धारा 376, 363, पोक्सो एक्ट बढ़ाई, कल प्रियंका गांधी पीड़ित परिवार से मिली थीं। 

➡बुलंदशहर- ओवैसी पर हमले पर बोले सांसद महेश शर्मा, ओवैसी पर जानलेवा हमला निंदनीय है- महेश, दोनों आरोपियों को सख्त सजा मिले- महेश, रोज हजारों लोग मेरे साथ फ़ोटो लेते हैं-महेश, इससे साबित नहीं होता आरोपी मुझे जानते हैं।

➡बलरामपुर- संदिग्ध हालत में युवक का शव मिलने से हड़कंप, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजवाया, थाना तुलसीपुर क्षेत्र के गैड़हवा गांव का मामला। 

➡गाजियाबाद- नगर निगम का लिपिक घूस लेते गिरफ्तार, मेरठ एंटी करप्शन यूनिट ने रंगेहाथ पकड़ा, देवी शरण शर्मा 15 हजार की घूस लेते अरेस्ट, रिवाइज्ड हाउस टैक्स के लिए मांग रहे थे घूस। 

➡सोनभद्र- 3 फरवरी को हुई व्यक्ति की हत्या का खुलासा, पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर की थी हत्या, पुलिस ने आरोपी पत्नी,प्रेमी को किया गिरफ्तार, दुद्धि थाना क्षेत्र के वार्ड नं-06 का था मामला।

➡सीतापुर- जिला सपा कार्यालय के सामने सड़क हादसा, गाड़ी की टक्कर से 4 सपा कार्यकर्ता घायल, घायलों को जिला अस्पताल में कराया भर्ती, सीतापुर के रेउसा थाना क्षेत्र का मामला। 

➡अमेठी- तेज रफ्तार बाइक सवार युवक नहर में गिरा, स्थानीय लोगों ने युवक को नहर से निकाला, CHC पहुंचने पर डॉक्टरों ने मृत घोषित किया, मुसाफिरखाना के नगेसरगंज पुल की घटना।
 
➡मैनपुरी- पुलिस ने वाहन चेकिंग में 6.5 लाख कैश पकड़ा, पुलिस, फ्लाइंग स्क्वायड टीम ने की कार्रवाई, रुपये के संबंध में नहीं दिखा पाया कोई दस्तावेज। 

➡बाराबंकी- संदिग्ध परिस्थितियों में महिला का मिला शव, 5 दिन से लापता महिला का शव तालाब में मिला, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, असंद्रा थाने के पूरे चुन्नू मदीना का मामला।

➡दिल्ली- लोकसभा में बोल रहे AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी, खुद पर हुए हमले को लेकर बोल रहे हैं ओवैसी, आरोपियों पर UAPA क्यों नहीं लगा– ओवैसी, मुझे कोई सुरक्षा नहीं चाहिए– ओवैसी, सरकार को नफरत खत्म करना चाहिए- ओवैसी, मैं घुटन की जिंदगी नहीं गुजार सकता- ओवैसी। 

➡दिल्ली- MP संजीव बालियान ने रक्षामंत्री को लिखा पत्र, 2 साल से सेना में भर्ती प्रक्रिया बंद है-बालियान, चयन की उम्र 21 से बढ़ाकर 23 साल हो-बालियान, सेना भर्ती वेस्ट UP के युवाओं का बड़ा मुद्दा-बालियान।


Comments

संवाददाता / ब्यूरो चीफ भर्ती प्रक्रिया साक्षात्कार हेतु आवेदन 👉 https://bit.ly/35fVFRt

28 जून 2022

01 अगस्त 2022

08 जून 2022

21 जून 2022

15 जून 2022

06 अगस्त 2022

17 जून 2022

27 जुलाई 2022

03 जून 2022

समाजशास्त्र विभाग ने किया श्रमिक दिवस का आयोजन