समाचार पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें
03 फरवरी 2022
- Get link
- X
- Other Apps
✴️उदयपुर : EESL कंपनी का अनुबंध किया निरस्त, निगम अपने स्तर पर करेगा कार्य।
प्रकाश व्यवस्था समिति अध्यक्ष शहरकोट अंदर एवं बाहर कुलदीप जोशी एवं हेमंत बोहरा ने बताया कि गुरुवार को आयोजित की गई बैठक में सर्वप्रथम उपस्थित समिति सदस्यों के साथ पिछली बैठक में लिए गए निर्णय और उनकी क्रियान्वित के बारे में विस्तृत चर्चा की गई। बैठक में समिति सदस्यों को अवगत कराया गया कि शहर में कार्य करने वाली EESL कंपनी के साथ राज्य सरकार द्वारा एमओयू किया गया था, लेकिन कंपनी द्वारा कार्य में लगातार अनियमितता बरती जा रही है जिससे शहर वासी परेशान हो रहे हैं, नगर निगम को भला बुरा कह रहे हैं, पार्षदों को प्रतिदिन उलाहना मिल रहा है, इसलिए इस कंपनी के खिलाफ कार्रवाई की जाए। बैठक में उप महापौर के निर्देश पर सर्वसम्मति से EESL कंपनी के मध्य हुए एमओयू को निरस्त करते हुए निर्णय लिया गया कि अब से शहर में प्रकाश व्यवस्था पूरी तरह स्वयं के स्तर पर करने का निर्णय लिया गया। बैठक में विभिन्न वार्डों के कई स्थानों पर अंधेरा रहने की शिकायत प्राप्त हो रही थी जिस पर नए टेंडर जारी करते हुए एलईडी लाइट खरीदने का प्रस्ताव लिया गया। बैठक में शहर के प्रमुख चौराहों एवं पर्यटन स्थलों पर आवश्यकतानुसार 10 मीटर मिनी हाई मास्क लाइट लगाए जाने पर निर्णय लिया गया जिससे शहर की सुंदरता में वृद्धि होगी और शरवासियो के साथ साथ पर्यटक को भी रात्रि में सुविधा रहेगी।
दीनदयाल उपाध्याय पार्क में लगेगा म्यूजिकल फाउंटेन।
बैठक में हाल ही में नगर विकास प्रन्यास से नगर निगम को हस्तांतरित किए गए दीनदयाल उपाध्याय पार्क में म्यूजिकल फाउंटेन लगाया जाने पर चर्चा की गई जिस पर सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि म्यूजिकल फाउंटेन के लगवाया जाए। इसी के साथ कम से कम संबंधित कंपनी को 5 साल के रखरखाव की भी जिम्मेदारी भी कंपनी को दी जाए।
उद्यानों में लगेंगे सोलर ट्री।
बैठक में शहर के विभिन्न उद्यानों में हो रही प्रकाश व्यवस्था के बारे में भी चर्चा की गई। चर्चा में निर्णय लिया गया कि ऐसे सभी पार्क जिनमें हर समय सुरक्षाकर्मी उपस्थित रहते हैं वहां पर सोलर ट्री लगवाया जाए जो फ्री में वहा पर प्रकाश व्यवस्था उपलब्ध करवा सके। इस पर सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया की प्रथम चरण में 2 सोलर ट्री लगवा कर उसकी पूरी जांच की जाए उसके पश्चात अगली बैठक में निर्णय लेकर उसकी क्रियान्वित की जाएगी।
सदस्यो ने दिए सुझाव।
बैठक में समिति सदस्य मदन दवे ने सुझाव दिया कि जितने भी दरवाजे हैं उन दरवाजों के बाहर काच को लगवा कर महापुरुषों के फोटो लगा दिए है लेकिन उसमें प्रकाश व्यवस्था नहीं की गई है इसलिए स्मार्ट सिटी अधिकारियों को वहां पर सुचारू प्रकाश व्यवस्था उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए जाए।
बैठक में समिति सदस्य गिरीश भारती द्वारा प्रस्ताव रखा गया कि शहर में लग रही सभी महापुरुषों की मूर्तियों पर रात्रि में अंधेरा होने के कारण आने वाले पर्यटक उन्हें निहार नहीं सकते हैं इसलिए सभी मूर्तियों पर समुचित प्रकाश व्यवस्था होनी चाहिए। समिति सदस्य अरुण टांक द्वारा गांधी ग्राउंड में प्रकाश व्यवस्था उपलब्ध कराने की आवश्यकता बताई जिस पर उपमहापौर ने समर्थन करते हुए ग्राउंड की दीवार के सहारे सहारे समुचित प्रकाश व्यवस्था उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए।
हटेंगे अनुपयोगी पोल।
नगर निगम प्रकाश व्यवस्था समिति की बैठक में निर्णय लिया गया कि शहर में जितने भी अनुपयोगी पोल लग रहे हैं उन्हें वहां से हटाकर अन्यत्र स्थानांतरित किया जाएगा जिससे उनका सदुपयोग हो सके।
मुख्य मार्गो के पोल से हटेंगे केबल।
नगर निगम उप महापौर ने बैठक में कहा कि शहर के सभी मुख्य मार्गों के पोल पर अव्यवस्थित रूप से केबल लगी हुई है इन्हें तुरंत प्रभाव से हटाया जाए क्योंकि शहर की सुंदरता को खत्म कर रही है। साथ ही इन पोल पर रोप लाइट भी लगाई जाए जिससे शहर की सुंदरता बढ़ेगी।
बैठक में उपमहापौर, समिति अध्यक्ष, समिति सदस्य छोगालाल भोई, ललिता मेनारिया, आशा सोनी, तारा शर्मा, मुकेश गमेती, पूनमचंद मोर, भगवती डांगी, निगम अधिकारी शशिबाला सिंह, रितेश पाटीदार आदि उपस्थित रहे। रिपोर्टर लक्ष्मण गोरण
➡बुलंदशहर- समाजवादी पार्टी-RLD की संयुक्त प्रेस वार्ता, बुलंदशहर में अखिलेश-जयंत की प्रेस वार्ता, बुलंदशहर में हाथरस जैसी दूसरी घटना-जयंत, बुलंदशहर की ये ह्रदयविदारक घटना -जयंत, 'ऐसी घटनाओं पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई हो', 'जीरो टॉलरेंस के तहत कार्रवाई होनी चाहिए', 'सरकार बनने जीरो टॉलरेंस की नीति होगी', बीजेपी नेताओं के बयान में बौखलाहट है-जयंत, 'बीजेपी नेताओं में हार की बौखलाहट दिख रही', मुख्यमंत्री की भाषी गरिमामयी होनी चाहिए-जयंत, हमें डराना धमकाना बंद करें बीजेपी नेता- जयंत, 'जितना डराओगे-धमकाओगे उतना हम एकजुट होंगे', केंद्र के बजट में आम जनता के लिए कुछ नहीं-जयंत, मनरेगा का 34 फीसदी बजट काट दिया गया-जयंत, गरीब वर्ग के लिए हम संकल्पित हैं- जयंत चौधरी, बुलंदशहर की घटना चिंतित करने वाली-अखिलेश, पूरे प्रदेश में बहन-बेटियां असुरक्षित हैं- अखिलेश, 'बुलंदशहर की घटना हाथरस घटना याद दिलाती है', बुलंदशहर में जघन्य घटना हुई- अखिलेश, दोषियों को जल्द जल्द सजा मिले- अखिलेश, प्रदेश में अपराध चरम पर है-अखिलेश यादव, डायल 100 को बर्बाद कर दिया गया-अखिलेश, 'सरकार बनने पर कानून व्यवस्था बेहतर करेंगे', बहन-बेटियों की सुरक्षा को सुनिश्चित करेंगे-अखिलेश, मुख्यमंत्री की भाषा ही बदल गई-अखिलेश यादव, 'पहले चरण में बदलाव की हवा से भाषा बदली', गठबंधन सरकार बनने पर रोजगार देंगे-अखिलेश, हर बूथ पर यूथ बीजेपी को हराएगा- अखिलेश, केंद्र का बजट लोगों की समझ से परे-अखिलेश, 'अगर ये बजट अमृत है तो पिछले क्या जहर थे', सरकार की गलत नीतियों से लोग परेशान-अखिलेश, किसानों,लोगों की आमदनी आधी हो गई- अखिलेश, ये चुनाव किसानों के मान सम्मान का चुनाव-अखिलेश, इस बार सपा-RLD की ऐतिहासिक जीत होगी-अखिलेश, 300 यूनिट घरेली बिजली बिल माफ होगी-अखिलेश, पुरानी पेंशन की बहाली होगी- अखिलेश यादव, किसानों के लिए सिंचाई मुफ्त करेंगे- अखिलेश यादव, छात्रों को लैपटॉप देने का काम करेंगे- अखिलेश यादव।
➡कौशांबी- केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल का बयान,10 मार्च को केशव जी जीत का सेहरा पहनेंगे- अनुप्रिया, केशव मौर्य की जीत में अपना दल का योगदान होगा, केशव मौर्य की जीत में BJP से ज्यादा दम हम लगाएंगे,अनुप्रिया की बहन पल्लवी पटेल सिराथू से लड़ रहीं चुनाव,समाजवादी पार्टी ने पल्लवी पटेल को प्रत्याशी बनाया है।
➡कौशांबी- बीजेपी अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा का बयान,मोदी जी ने मुस्लिम बहनों का दर्द समझा-नड्डा,सपा सरकार ने बिजली कभी नहीं दी थी-नड्डा,सौभाग्य योजना से घर घर बिजली पहुंची-नड्डा,गुंडई तो सपा का पर्यायवाची है- जेपी नड्डा,गुंडई तो बहुत छोटी बात है इनके लिए-नड्डा,ये राष्ट्र द्रोहियों को समर्थन देने वाले हैं- नड्डा।
➡अमरोहा- रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का अमरोहा दौरा, बीजेपी बांटने की राजनीति नहीं करती-राजनाथ, हम समाज को तोड़कर राजनीति नहीं करते-राजनाथ, राहुल गांधी जनता को गुमराह कर रहे-राजनाथ, राहुल गांधी विदेश नीति पर सवाल कर रहे-राजनाथ, कांग्रेस को अपने गिरेबां में झांकना चाहिए-राजनाथ, कांग्रेस की गलतियों को हम सुधार रहे हैं-राजनाथ, बीजेपी देशहित में काम कर रही- राजनाथ सिंह, राष्ट्र के निर्माण में बीजेपी जुटी है- राजनाथ सिंह, आज वैश्विक स्तर पर भारत मजबूत हुआ-राजनाथ
➡कानपुर- महाराजपुर में मंत्री सतीश महाना की जनसभा, जनसभा में ग्रामीणों ने आवारा जानवर छोड़े, आवारा जानवर देखकर मंत्री सतीश महाना बोले, एक साथ इतनी गौमाता देखकर खुशी हुई- महाना, लेकिन जिसने शरारत की उसपर कार्रवाई हो- महाना
➡देवरिया- बीजेपी प्रत्याशी शलभ मणि त्रिपाठी जनसंपर्क कर रहे, जनता से बीजेपी के पक्ष में वोट देने की अपील की, दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री नीरज शाही समेत कई लोग मौजूद, सदर विधानसभा से BJP प्रत्याशी हैं शलभ मणि त्रिपाठी।
➡औरैया- भारत समाचार की खबर का असर, प्रधान के पति की गुंडई का मामला, प्रधान पति को गिरफ्तार किया गया, गांव में वोट मांगने पर दी थी धमकी, सहार ब्लॉक के बहादुरपुर पंचायत का प्रधान पति, बेला थाना में दर्ज हुआ मुकदमा।
➡वाराणसी- एमएलसी चुनाव के लिए नामंकन कल, सुबह 11 से दोपहर 3 तक होगा नामंकन, नामांकन को लेकर जनपद में तैयारियां हुई पूरी, वाराणसी, चंदौली और भदोही के लिए 11 फ़रवरी तक होगा नामांकन, तीन जिलों के लिए 26 बूथों पर होगी वोटिंग।
➡बुलंदशहर- बुलंदशहर के डिबाई में गृह मंत्री अमित शाह, सपा एक जाति-धर्म का काम करती है-शाह, 'बीजेपी सबका साथ सबका विकास करती है', 'जेवर एयरपोर्ट से पश्चिमी यूपी का विकास', यूपी में माफिया राज खत्म हुआ – अमित शाह, यूपी में तेजी से विकास हो रहा है– अमित शाह, गांव-गांव,गरीब-गरीब तक योजनाएं पहुंची- अमित शाह, 5 साल में सीएम योगी ने यूपी को बदला- अमित शाह, SP सरकार बनी तो जयंत की जगह आजम लेंगे- शाह, अखिलेश बाबू आप कुछ नहीं कर सकते हैं- अमित शाह, मोदी सरकार राम मंदिर बनवा रही है– अमित शाह, आज गांव में 22 घंटे बिजली मिल रही है– अमित शाह
➡कौशाम्बी- कौशाम्बी के सिराथू में बीजेपी की जनसभा, डिप्टी सीएम केशव मौर्य के पक्ष में जनसभा, BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा,धर्मेंद्र प्रधान मौजूद, केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल भी मंच पर मौजूद, जनता का फिर से आशीर्वाद मिलेगा- केशव, जनता का प्यार और समर्थन मिल रहा-केशव, मेरे लिए मेरा कार्यकर्ता भगवान स्वरूप-केशव, कार्यकर्ताओं ने परिश्रम की पराकाष्ठा की-केशव, बीजेपी मतलब सबका साथ सबका विकास-केशव, सिराथू में जनता-कार्यकर्ता ही प्रत्याशी है-केशव, कौशाम्बी की जनता-कार्यकर्ता पर पूरा भरोसा-केशव, यहां एक-एक जनता,कार्यकर्ता प्रत्याशी है- केशव, BJP का मतलब सबका साथ सबका विकास- केशव, सभी कार्यकर्ता प्रत्याशी की तरह मेहनत करेंगे-केशव
➡गाजियाबाद- बीएसपी अध्यक्ष मायावती का संबोधन, एक बार फिर BSP सरकार बनाएंगे-मायावती, BSP ने सर्वसमाज के लोगों को टिकट दिया, कांग्रेस गलत नीतियों से खत्म हुई-मायावती, BSP पूर्ण बहुमत से सरकार बनाएगी-मायावती, यूपी में कांग्रेस का कोई वजूद नहीं-मायावती, 403 सीटों पर BSP अकेले चुनाव लड़ रही है, कांग्रेस जातिवादी राजनीति करती है-मायावती, सपा की सरकार में गुंडाराज फैला था-मायावती, डीजल पेट्रोल की कीमतों से जनता परेशान है, चुनाव के बाद पेट्रोल डीजल के दाम बढ़ जाएंगे, दलितों के साथ सौतेला रवैया- मायावती।
➡मथुरा- मुठभेड़ के दौरान 2 शातिरों को किया गिरफ्तार, प्रस्तावक की हत्या के शूटरों को किया गिरफ्तार, दो शूटर सहित पांच लोगों को किया गिरफ्तार, मुठभेड़ के बाद देर रात गिरफ्तार किया गया, कार,बाइक, पिस्टल, जिंदा कारतूस किया बरामद, कोसीकला क्षेत्र में हुई थी गोलियों से भूनकर हत्या।
➡ग्रेटर नोएडा- पुलिस ने 4 शातिर कार चोरों को पकड़ा, कार समेत लगभग 2 दर्जन कटी कारें बरामद, क्रेन समेत अन्य चोरी करने के उपकरण बरामद, 2.80 लाख रुपए की नगदी भी बरामद की, बीटा टू पुलिस ने कार चोर गैंग का किया खुलासा।
➡लखीमपुर- विधायक योगेश वर्मा का वीडियो वायरल मामला,पुलिसकर्मियों को धमकी दे रहे थे विधायक,मामले को लेकर चुनाव आयोग ने रिपोर्ट तलब की,10 मार्च के बाद देख लेने की धमकी दे रहे थे,पुलिस लाइंस का वीडियो हुआ था वायरल।
➡हमीरपुर- रिवॉल्वर से फायरिंग करते किशोर का वीडियो वायरल, भाजपा के ज़िला अध्यक्ष के बेटे का वीडियो वायरल, आचार संहिता लागू होने के बाद भी असलहे का प्रदर्शन, भाजपा के ज़िला अध्यक्ष है ब्रज किशोर गुप्ता।
➡सुलतानपुर- बीजेपी सांसद मेनका गांधी आज पहुंचेंगी सुल्तानपुर, शाम 4 दिवसीय दौरे पर सुल्तानपुर पहुंचेंगी मेनका, शास्त्री नगर आवास पर कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगी, 4 से 6 फरवरी तक अलग-अलग गांव में करेंगी भ्रमण।
➡बदायूं- सपा प्रत्याशी पर मुकदमा दर्ज हुआ, बिना अनुमति की बैठक पर मुकदमा दर्ज, पूनम लॉन में चल रहा था कार्यक्रम, पूनम लॉन को पुलिस ने सील किया सिविल लाइंस थाना क्षेत्र का मामला।
➡दिल्ली- संयुक्त किसान मोर्चा की कोऑर्डिनेशन कमेटी की PC,यूपी चुनाव को लेकर कोऑर्डिनेशन कमेटी की प्रेसवार्ता,राकेश टिकैत,डॉ दर्शनपाल, योगेंद्र यादव साथ मौजूद,21 जनवरी को किसान विश्वासघात दिवस मनाएंगे-योगेंद्र,सरकार से पांच बिंदुओं पर सहमति बनी थी- योगेंद्र,जिसको अभी तक सरकार ने पूरा नहीं किया है- योगेंद्र,‘MSP पर कमेटी नहीं बनी,दर्ज केस वापस नहीं लिए गए’,यूपी,उत्तराखंड चुनाव में हम भूमिका निभाएंगे- योगेंद्र यादव,UP किसान मोर्चा की बैठक में 41 संगठन शामिल हुए।
➡दिल्ली- किसान नेता राकेश टिकैत का बयान, बजट से किसानों को बहुत उम्मीद थी-टिकैत, गांव गांव में हम लोगों को पर्चा बाटेंगे-टिकैत, किसान अपनी बात सरकार तक पहुंचाएं-टिकैत, यूपी में गन्ने का भुगतान भी समस्या है-टिकैत, MSP पर भी खरीद नहीं हो रही है- टिकैत, यूपी में किसान मोर्चा के 10 प्रोग्राम तय हुए है, किसान मोर्चा BJP के खिलाफ प्रचार करेगा-टिकैत, गोरखपुर में हरियाणा किसान संगठन प्रचार करेगा, यूपी के 9 शहरों में प्रचार करेगा किसान मोर्चा, किसी राजनीतिक पार्टी का समर्थन नहीं करेंगे-टिकैत।
➡दिल्ली- किसान नेता राकेश टिकैत का बयान,बजट से किसानों को बहुत उम्मीद थी-टिकैत,गांव गांव में हम लोगों को पर्चा बाटेंगे-टिकैत,किसान अपनी बात सरकार तक पहुंचाएं-टिकैत,यूपी में गन्ने का भुगतान भी समस्या है-टिकैत,MSP पर भी खरीद नहीं हो रही है- टिकैत,'यूपी में किसान मोर्चा के 10 प्रोग्राम तय हुए है'।
➡लखनऊ- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्रेस कॉन्फ्रेंस, बीजेपी दफ्तर में प्रेस वार्ता कर रहे CM योगी, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर,कौशल किशोर मौजूद, डिप्टी सीएम डॉ दिनेश शर्मा भी साथ मौजूद हैं, बीजेपी का एक और नए चुनावी सॉन्ग लॉन्च, डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने लॉन्च किया सॉन्ग, बीजेपी ने अपने संकल्पों पर काम किया- सीएम, 'बीजेपी ने 5 साल अपने संकल्पों पर काम किया', प्रदेश की छवि को सुधारने का काम किया-सीएम, 2 साल से कोरोना चुनौती बनकर आई- सीएम, टीम वर्क के साथ कोरोना से लड़ाई जारी-CM, यूपी का कोविड प्रबंधन सबसे बेहतर- सीएम, कोरोना काल में जीवन-जीविक बचाई- सीएम, कोरोना काल में जीवन-जीविका बचाई- सीएम, यूपी में 551 ऑक्सीजन प्लांट स्थापित किए-CM, कोरोना की तीसरी लहर पर भी काबू पाया-सीएम, तीसरी लहर को सफलतापूर्वक नियंत्रित किया-CM, टेस्टिंग,वैक्सीनेशन में यूपी अग्रणी राज्य- सीएम, जीवन-जीविका बचाने पर जोर रहा-सीएम योगी, यूपी ने कोरोना का डटकर सामना किया -सीएम, 'बेहतरीन कोविड प्रबंधन से कोरोना पर नियंत्रण', 'लॉकडाउन के समय कर्तव्यों का निर्वहन किया', 'छात्रों, मजदूरों को घर पहुंचाने की व्यवस्था की', 'मजदूरों, गरीबों को खाना,राशन की व्यवस्था की', पहले यूपी की अर्थव्यवस्था 6-7वें नंबर पर थी-CM, यूपी की अर्थव्यवस्था को 6 से नंबर 2 पर लाए-CM, 'प्रति व्यक्ति आय 94 हजार करने में सफलता मिली', पहले प्रति व्यक्ति आय 45-46 हजार थी-सीएम योगी, उत्तर प्रदेश में निवेश का माहौल बनाया- सीएम योगी, निवेश करने की रैंकिंग में 14वें स्थान पर था UP-सीएम, निवेश करने की रैंकिंग में आज यूपी नंबर 1- सीएम, आत्मसंतुष्टि लेकर शांत बैठने का समय नहीं- सीएम, निवेश करने की रैंकिंग में आज यूपी नंबर 1- सीएम, स्किल मैपिंग से हर कामगार को काम दिया- सीएम, MSME सेक्टर में व्यापक स्तर पर लोन दिया गया-CM, 5 साल में डबल इंजन सरकार ने बहुत काम किया-CM, आत्मसंतुष्टि लेकर शांत बैठने का समय नहीं- सीएम, प्रदेश में पारदर्शी तरीके से भर्तियां की गईं-सीएम योगी, पुलिस विभाग को आधुनिकीकरण से जोड़ा-सीएम योगी, पुलिस को तकनीकी से जोड़ने का काम किया- सीएम, 18 रेंजों में फॉरेंसिक लैब स्थापित कर रहे हैं- सीएम, 'पुलिस में महिला कार्मिकों संख्या में 3 गुना बढ़ोतरी की', प्रदेश में बीते 5 साल में कोई दंगा नहीं हुआ-सीएम, '1535 थानों में एंटी रोमियो स्वायड,महिला हेल्प डेस्क', पुलिस के रिफॉर्म में कोई कोताई नहीं बरती- सीएम, 'पुलिस कार्मिकों के आवासीय सुविधा को बेहतर किया', 'नए थानों के निर्माण,फायर टेंडर के काम को बढ़ाया', अपराध में कमी लाने का काम किया गया- सीएम, डकैती की घटनाओं में 58% की कमी की- सीएम, लूट की घटनाओं में 64 फीसदी की कमी की-सीएम, हत्या की घटनाओं में 23% की कमी की- सीएम योगी, माफियाओं,अपराधियों पर कार्रवाई की गई- सीएम, दुर्दांत अपराधियों के एनकाउंटर किए गए- सीएम, माफियाओं से जमीन को कब्जा मुक्त किया-CM, 'माफियाओं,अपराधियों की अवैध संपत्ति पर बुल्डोजर चला', '2012 से 2017 तक 700 से ज्यादा दंगे हुए थे-CM, 'इंवेस्टर्स समिट से रोजगार की संभावनाओं को बढ़ाया', यूपी में पहला डाटा सेंटर स्थापित हो रहा है-सीएम, कोरोना काल में 66 हजार करोड़ का निवेश हुआ-CM, ODOP योजना की शुरुआत की गई- सीएम योगी, MSME को बैंक से लोन दिलाने में मदद की- सीएम, डिफेंस कॉरिडोर का काम यूपी के 6 जगहों पर शुरू-CM, यूपी में क्राइम रेट में कमी आई है- सीएम योगी, सिंचाई की लंबित परियोजनाओं पर काम किया- CM, अटकी-लटकी परियोजनाओं को आगे बढ़ाया-सीएम, '1972 से लंबित बाढ़ सागर परियोजना का लोकार्पण हुआ', ठेकेदारी,पैसे के चक्कर में लंबित थीं परियोजनाएं- CM, 18 लंबित परियोजनाओं को पूरा किया- सीएम योगी, इन परियोजनाओं से लाखों किसान लाभांवित- सीएम, गरीबों को आवास,शौचालय,रसोई गैस दिया गया-CM, 'सामूहिक विवाह योजना से गरीब बेटियों की शादी कराई', यूपी में सरकारी नौकरी हमेशा विवादों में रही- सीएम, पहले सरकारी नौकरी देने में भाई-भतीजावाद था- CM, पहले सरकारी नौकरी देने में जातिवाद,क्षेत्रवाद था- CM, 'हमने पारदर्शी तरीके से भर्तियां की कार्रवाई को आगे बढ़ाया', 5 साल में साढ़े 4 लाख सरकारी नौकरी दी- सीएम योगी
➡लखनऊ- समाजवादी पार्टी ने मुख्य चुनाव आयुक्त को पत्र लिखा, पत्र में सीएम योगी की भाषा पर ध्यान देने का आग्रह, आगरा में CM द्वारा दिए भाषण का पत्र में जिक्र किया, CM ने कहा था,10 मार्च बाद आगरा में बुलडोजर चलेगा, SP नेतृत्व को गुंडा,मवाली,माफिया कहने का विरोध किया, लाल टोपी मतलब दंगाई,हिस्ट्रीशीटर वाले बयान का विरोध, मुजफ्फरनगर में गर्मी शांत करने वाले बयान पर भी आपत्ति, चुनाव आयोग से ऐसी भाषा पर तत्काल रोक लगाने की मांग, सपा के राष्ट्रीय सचिव राजेंद्र चौधरी ने आयोग को पत्र लिखा।
➡लखनऊ- सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीट किया, आज 3 फरवरी,किसानों की शहादत याद करें- अखिलेश, अखिलेश यादव की सपा नेताओं,कार्यकर्ताओं से अपील, ‘लखीमपुर किसान स्मृति दिवस’ पर शहादत याद करें’, लोगों को भाजपा की क्रूरता की याद दिलाएं – अखिलेश, यूपी कहे आज का,नहीं चाहिए भाजपा- अखिलेश यादव
➡लखनऊ- मोहनलालगंज से कांग्रेस प्रत्याशी का नामांकन, ममता चौधरी ने कलेक्ट्रेट में नामांकन किया, लखनऊ मध्य से सपा प्रत्याशी ने नामांकन किया, रविदास मेहरोत्रा ने कलेक्ट्रेट में नामांकन किया, मलिहाबाद से सपा के सोनू कनौजिया का नामांकन, लखनऊ उत्तर से BJP प्रत्याशी नीरज बोरा का नामांकन।
➡लखनऊ- पूर्व सपा विधायक इंदल रावत ने दिया इस्तीफा, इंदल रावत ने समाजवादी पार्टी से इस्तीफा दिया, टिकट न मिलने से नाराज इंदल रावत का इस्तीफा, मलिहाबाद से सोनू कनौजिया हैं सपा के प्रत्याशी, नाराज पूर्व विधायक इंदल रावत ने दिया इस्तीफा।
➡लखनऊ- मलिहाबाद से कांग्रेस का प्रत्याशी घोषित, पूर्व विधायक इंदल रावत को टिकट मिला, पूर्व विधायक इंदल रावत कांग्रेस प्रत्याशी, कांग्रेस ने इंदल रावत अपना उम्मीदवार बनाया, मलिहाबाद सुरक्षित सीट से कांग्रेस से इंदल रावत।
➡लखनऊ- बीजेपी प्रत्याशी जया देवी ने किया नामांकन, मलिहाबाद सीट से जया देवी ने नामांकन किया, केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर की पत्नी हैं जयदेवी।
➡बुलंदशहर- छतारी में पिंकी के परिवार से मिलेंगी प्रियंका गांधी, पिंकी की 21 जनवरी को गोली मारकर हुई थी हत्या, पुलिस का दावा प्रेमी ने की थी पिंकी की हत्या, परिजनों ने पुलिस पर गम्भीर आरोप लगाया, परिजनों ने आरोपियों को फांसी देने की मांग की थी, प्रियंका गांव धौराउ में पिंकी के परिवार से मिलेंगी।
➡बुलंदशहर- अनूपशहर में गृह मंत्री अमित शाह की जनसभा, यूपी में तेजी से विकास हो रहा- अमित शाह, बिना भेदभाव के यूपी में विकास हो रहा-शाह, '2022 में फिर पूर्ण बहुमत से सरकार बनेगी', मोदी के नेतृत्व में फिर योगी बनेंगे मुख्यमंत्री-शाह, सपा-बसपा के समय गुंडाराज था- अमित शाह, बीजेपी शासन में माफियाओं पर कार्रवाई हुई-शाह, बीजेपी शासन में माफियाओं का पलायन-शाह, 'सपा-बसपा के समय गुंडाराज से लोग परेशान थे', पहले गुंडों से पुलिस डरती थी- अमित शाह, 'माफिया अखिलेश की सूची से विधायक बनने आए', माफियाओं के कब्जे से जमीन मुक्त कराई-शाह, डबल इंजन की सरकार ने विकास किया-शाह, कांग्रेस यूपी में स्पर्धा में ही नहीं- अमित शाह, 'गलती की तो सारे माफिया सचिवालय में दिखेंगे', 'जो पिता-चाचा की नहीं सुनता वो जनता की क्या सुनेगा', किसानों के खाते में सीधे पैसा भेजा जा रहा-शाह, कांग्रेस यूपी में कहीं स्पर्धा में नहीं- अमित शाह, सपा का माफिया प्रत्याशी भला नहीं कर सकते-शाह, यूपी के लिए 1.46 लाख करोड़ का बजट- शाह, हमने उत्तर प्रदेश को बदलने का काम किया-शाह, अनु. 370, 35A को उखाड़ फेंका - अमित शाह, 'अनु. 370,35A हटने पर सपा विलाप कर रही थी'
➡प्रयागराज- मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह पर हमले की कोशिश, पर्चा भरने जा रहे सिद्धार्थनाथ पर हमले की कोशिश, कार्यकर्ताओं और सुरक्षा कर्मियों ने आरोपी को पकड़ा, आरोपी युवक के पास जहर और ब्लेड बरामद हुआ, नामांकन करने जाते समय हमले की कोशिश हुई, प्रयागराज के धूमनगंज इलाके में हमले की कोशिश।
➡कौशाम्बी- डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का बयान, सिराथू से बीजेपी की जीत सुनिश्चित-केशव, पल्लवी पटेल का हारना तय है-केशव मौर्य, 'पल्लवी की जगह अखिलेश आते तो अच्छा लगता', 2012 से यहां जीत चुका हूं- केशव मौर्य, आज 2022 में दोबारा जीतने आया हूं- केशव
➡श्रावस्ती- आउट सोर्सिंग व्यवस्था के खिलाफ प्रदर्शन, 6 बिन्दुओं की मांग को लेकर प्रदर्शन, कर्मचरियों ने विकास भवन पर किया प्रदर्शन, नए नियमों से नाराज है कर्मचारी, 6 सूत्रीय ज्ञापन मुख्य विकास अधिकारी को सौंपा, श्रावस्ती जिला मुख्यालय का मामला।
➡उन्नाव- सफीपुर में प्रतिबंधित पेड़ों का अवैध कटान, अवैध लकड़ी को नायब तहसीलदार ने पकड़ा, नायब तहसीलदार ने लकड़ी वन विभाग को सौंपी, मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई करने के दिए निर्देश, सफीपुर के खलील नगर के पास का मामला।
➡बरेली- पर्स चोरी करने वाले बदमाश गिरफ्तार, जीआरपी पुलिस ने 2 बदमाशों को किया गिरफ्तार, ट्रेन में महिलाओं के पर्स चोरी करते थे बदमाश, 2 मोबाईल समेत लाखों के जेवरात बरामद, बरेली रेलवे जंक्शन से हुई गिरफ्तारी।
➡कौशांबी- डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य कलेक्ट्रेट पहुंचे, नामांकन करने के लिए कलेक्ट्रेट पहुंचे केशव, नामांकन का दूसरा सेट दाखिल करने पर नड्डा साथ मौजूद रहेंगे, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा साथ मौजूद रहेंगे।
➡बरेली- राइस मिलर ने पल्लेदार को मारी गोली, शराब के नशे में धुत था राइस मिलर, इलाज के दौरान पल्लेदार की हुई मौत, घर छोड़ने से मना करने पर मारी गोली, देवरनिया थाने के डंडी हमीर गांव की घटना।
➡बरेली- युवक की संदिग्ध मौत का खुलासा हुआ, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हत्या का खुलासा, टीचर की गोली मारकर हत्या की गई थी, पुलिस ने बेटे को हिरासत में लिया, बहेड़ी थाना क्षेत्र के महादेव पुरम की घटना।
➡बुलंदशहर- कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी सिकंदराबाद पहुंची, प्रियंका गांधी का सिकंदराबाद में स्वागत हुआ, प्रत्याशी के लिए डोर टू डोर कैंपेन करेंगी, सलीम अख्तर के डोर टू डोर कैंपेन करेंगी।
➡हरदोई- निर्माणाधीन मकान की शटरिंग खोलते समय हादसा, शटरिंग गिरने से 2 मजदूर नीचे दबे, हादसे में 1 मजदूर की मौत, दूसरा घायल, मल्लावां थाना क्षेत्र के गौरी चौराहे की घटना।
➡कानपुर- बिस्कुट फैक्ट्री में लगी भीषण आग, आग लगने से फैक्ट्री में अफरा-तफरी मची, दमकल की गाड़ियां आग बुझाने के प्रयास में जुटी, सचेंडी स्थित औद्योगिक क्षेत्र की घटना।
➡अमेठी- तेज़ रफ़्तार ट्रक ने युवती को मारी टक्कर, साइकिल सवार युवती गंभीर रूप से घायल, पुलिस ने घायल युवती को अस्पताल भेजा, जामो थाने के धर्मगतपुर चौराहे की घटना।
➡कौशांबी- डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य कलेक्ट्रेट पहुंचे, डिप्टी सीएम नामांकन करने के लिए पहुंचे, बीजेपी विधायक शीतला प्रसाद पटेल मौजूद, जिला अध्यक्ष अनीता त्रिपाठी भी मौजूद।
➡सोनभद्र- संदिग्ध हालत में मिला दम्पति का शव, घर के अंदर फंदे से लटकता मिला शव, पुलिस ने दोनों शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा, चोपन थाना क्षेत्र के कुरहुल गांव का मामला।
➡मिर्ज़ापुर- मनरेगा मजदूरों को नहीं मिल रहा मजदूरी, समय से नहीं हो रहा मजदूरों का भुगतान, बार-बार ब्लॉक का चक्कर लगा रहे मजदूर, मिर्ज़ापुर के छानबे ब्लॉक का मामला।
➡मुरादाबाद- युवक की गला दबाकर हत्या की गई, युवक की हत्या कर शव को खेत में फेंका, पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा, डिलारी के गांव मासूमपुर का मामला।
➡ललितपुर- किसान ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, पेड़ से लटका मिला किसान का शव, पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा, बार थानांतर्गत धमना गांव का मामला।
➡हरदोई- संडीला में डोर टू डोर जनसंपर्क करेंगे ओपी राजभर, प्रत्याशी सुनील अर्कवंशी के समर्थन में प्रचार करेंगे, 4 बजे संडीला बाजार में प्रचार करेंगे ओम प्रकाश राजभर।
➡जौनपुर- तेज रफ्तार बाइक खंभे से टकराई, हादसे में बाइक सवार 2 लोगों की मौत, पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा, मुंगरा बादशाहपुर की नीभापुर की घटना।
➡रायबरेली- कानून मंत्री ब्रजेश पाठक रायबरेली पहुंचे, ऊंचाहार से बीजेपी प्रत्याशी के साथ नामांकन स्थल पहुंचे, अमरपाल मौर्य के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचे ब्रजेश पाठक।
➡कौशांबी- डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने नामांकन किया, कौशांबी कलेक्ट्रेट में केशव मौर्य ने नामांकन किया, सिराथू सीट से BJP प्रत्याशी के रूप में नामांकन।
➡ग्रेटर नोएडा- कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी दादरी पहुंची, प्रियंका गांधी का कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत, दादरी में रोड शो करते बुलंदशहर के लिए हुई रवाना।
➡कौशाम्बी- डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का बयान, सिराथू का एक-एक नागरिक BJP प्रत्याशी-केशव, सिराथू में क्षेत्र की जनता चुनाव लड़ रही-केशव
➡बरेली- डॉक्टर और अस्पताल मैनेजर के खिलाफ FIR दर्ज, दर्पिन हॉस्पिटल के मालिक दर्शन मेहरा पर FIR , कोरोना संक्रमित मरीज की मौत मामले में केस, 5 लाख रुपये न देने पर ऑक्सीजन न देने का आरोप, 29 अप्रैल 2021 को हुई थी मरीज की मौत, कोर्ट के आदेश पर इज़्ज़तनगर थाने में केस दर्ज।
➡नोएडा- सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का आज आगमन, दादरी और नोएडा में जनसम्पर्क करेंगे अखिलेश, दादरी से एक्सटेंशन होते हुए नोएडा पहुंचेंगे अखिलेश, विजय रथ से नोएडा पहुंचेंगे अखिलेश और जयंत, शाम को नोएडा में सयुंक्त प्रेस वार्ता करेंगे अखिलेश।
➡बुलंदशहर- अखिलेश यादव-जयंत चौधरी दिल्ली से निकले, बुलंदशहर के लिए कार से रवाना हुए अखिलेश, बारिश के चलते सड़क मार्ग से पहुंचेंगे बुलंदशहर।
➡दिल्ली- सुप्रीम कोर्ट ने GATE-2022 की परीक्षा टालने से इनकार किया, कोर्ट ने ऑफलाइन परीक्षा टालने की मांग वाली अर्जी खारिज की, 5-6 फरवरी को होने वाली GATE की ऑफलाइन परीक्षा का मामला।
➡दिल्ली- कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट किया, ‘चीन ने पहले हमारे देश की जमीन पर कब्जा किया’, अब हमारे नागरिकों का अपहरण,टॉर्चर कर रहा-राहुल, ‘मोदी जी चुपचाप अच्छे दिनों का इंतजार कर रहे हैं’
➡दिल्ली- आज़म खान की ज़मानत याचिका पर सुनवाई टली, सुप्रीम कोर्ट में जमानत याचिका पर सुनवाई टली, जस्टिस की अनुपलब्धता के चलते सुनवाई टली, चुनाव में हिस्सा लेने के लिए ज़मानत की मांग की।
➡लखनऊ- मुख्यमंत्री योगी से मिले डॉ राजराजेश्वर सिंह, आज सुबह CM आवास पहुंचकर की मुलाकात, बीजेपी ने राजेश्वर सिंह को बनाया है प्रत्याशी, सरोजनी नगर से BJP प्रत्याशी हैं राजेश्वर सिंह, राजेश्वर सिंह ने ट्वीट कर दी जानकारी, मुख्यमंत्री से आशीर्वाद प्राप्त किया-राजेश्वर सिंह, सीएम योगी की ऊर्जा अप्रतिम है- राजेश्वर सिंह, 'उनके मार्गदर्शन से आज नई यात्रा का आरम्भ है'
➡लखनऊ- काकोरी में राजकुमार हत्याकांड का खुलासा, हत्याकांड में शामिल 2 लोग गिरफ्तार हुए, आरोपियों ने हत्या कर शव को जलाया था, अधजला शव मौरा गांव के पास मिला था, पुलिस ने अनिल और बउआ को अरेस्ट किया, ज़मीन की खरीद फरोख्त,कमीशन को लेकर हुई हत्या, काकोरी पुलिस ने हत्याकांड का किया खुलासा।
➡लखनऊ- चेकिंग के दौरान पुलिस ने 15 लाख रुपए पकड़े, आगा मीर ड्योढ़ी चौकी के पास नकदी बरामद, पुलिस ने कार में 15 लाख रुपए बरामद किए, महानगर के व्यापारी के घर पहुंचानी थी रकम, ब्यौरा न
मिलने पर रकम सीज कर कार्रवाई की, वजीरगंज पुलिस को मिली चेकिंग के दौरान सफलता।
➡लखनऊ- 45 करोड़ के गबन का मास्टरमाइंड अमित तिवारी अरेस्ट, हाइवे अथॉरिटी की रकम गबन करने वाला अमित अरेस्ट, केनरा बैंक के अधिकारियों की मिलीभगत से किया था गबन, तत्कालीन बैंक मैनेजर पहले ही भेजा जा चुका है जेल, कृष्णानगर पुलिस ने मास्टरमाइंड को किया गिरफ्तार।
➡लखनऊ- सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का आज कार्यक्रम, बुलंदशहर में सपा-RLD की संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस, अखिलेश यादव-जयंत प्रेस वार्ता संबोधित करेंगे, बुलंदशहर से नोएडा तक जाएंगे अखिलेश यादव, विजय रथ पर सवार होकर जाएंगे अखिलेश यादव।
➡लखनऊ- राजधानी लखनऊ में मौसम ने ली करवट, लखनऊ में ठंड के बीच बूंदाबांदी शुरू हुई, सर्द हवाओं के साथ बूंदाबांदी से ठंड बढ़ी, हजरतगंज समेत कई इलाकों में बूंदाबांदी।
➡गोरखपुर- सीएम योगी आदित्यनाथ का 3 दिवसीय दौरा, सीएम योगी आदित्यनाथ आज पहुंचेंगे गोरखपुर, CM बूथ अध्यक्षों की बैठक को संबोधित करेंगे, सीएम योगी कल नामांकन दाखिल करेंगे, कलेक्ट्रेट में सदर सीट से नामांकन करेंगे CM, नामांकन में अमित शाह, धर्मेंद प्रधान रहेंगे, प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह भी साथ रहेंगे, नामांकन के बाद जनसभा को भी संबोधित करेंगे, 5 फरवरी को सिख समुदाय के लोगों से मुलाकात, सीएम योगी आदित्यनाथ घर-घर जनसंपर्क करेंगे।
➡बिजनौर- BJP सदर विधायक के पति का वीडियो वायरल, वोटरों को लालच देने का वीडियो आया सामने, चुनाव आचार संहिता की जमकर उड़ाई धज्जियां, वोट मांगने के लिए ईंट देने का लालच दिया, वोट के बदले 50 हज़ार ईंट दिलाने का वादा, सदर सीट से बीजेपी की प्रत्याशी हैं सुची चौधरी।
➡मैनपुरी- नवोदय विद्यालय की छात्रा की मौत का मामला, दुष्कर्म का पर्दाफाश करने में विफल रही एसआईटी, 500 डीएनए, 12 पोलीग्राफी, दो लोगों के नार्को टेस्ट, 1000 से अधिक लोगों से एसआईटी ने की पूछताछ, जांच में प्रधानाचार्य को ही जिम्मेदार ठहराया था, एसआईटी टीन ने प्रधानाचार्य को भेज दिया था जेल, पहले लोकल पुलिस, एसटीएफ, एसआईटी रही विफल, कोर्ट के आदेश पर दोबारा गठित SIT भी रही विफल।
➡लखीमपुर- विधायक भाजपा प्रत्याशी योगेश वर्मा के बिगड़े बोल, विधायक ने पुलिस को देख लेने की धमकी दी, MLA ने 10 मार्च के बाद देख लेने की धमकी दी, कल राजनाथ सिंह के हेलीपैड को रोकने पर भड़के थे, खुद को और कार्यकर्ता को रोकने पर भी भड़के थे, सोशल मीडिया पर पुलिस लाइंस का वीडियो वायरल, कांग्रेस नेता रवि शंकर ने मामले में जाच की मांग की।
➡औरैया- भाजपा नेता पर सिपाही की हत्या का आरोप, हत्या कर शव को नाले में फेंकने का आरोप, भाजपा नेता दीपू सिंह,साले अनुज राठौर पर भी आरोप, सत्तपक्ष के लोगों का संरक्षण होने का आरोप, बिठूर विधायक अभिजीत सांगा पर लगाया आरोप, नौकरी के नामपर रुपए के लेनदेन में हत्या का आरोप, सदर कोतवाली में ड्राइवर पद पर तैनात था सिपाही।
➡महोबा- उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा का आज महोबा आगमन, 10:35 पर हेलीकाप्टर से पहुंचेंगे चरखारी विधानसभा, दिनेश शर्मा दोनों विधानसभाओं में करेंगे प्रचार, डोर टू डोर जाकर जनता से करेंगे वोट की अपील, सदर विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी हैं राकेश गोस्वामी, चरखारी विधानसभा से प्रत्याशी हैं ब्रजभूषण राजपूत।
➡चंदौली- समाज कल्याण विभाग में भ्रष्टाचार का बड़ा खेल, शादी अनुदान योजना में भ्रष्टाचार का खेल किया, अपात्र ब्यक्ति को पात्र दिखाकर लिया गया अनुदान, दो बच्चों की मां की फर्जी शादी दिखाकर दिया लाभ, मामले में डीएम ने जांच कर कार्रवाई के दिए आदेश, शहाबगंज विकास खण्ड के बड़ौरा गांव का मामला।
➡अयोध्या- सपा प्रत्याशी अभय सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज, 150 अज्ञात कार्यकर्ताओं के खिलाफ भी मुकदमा, आचार संहिता उल्लंघन,प्रोटोकॉल उल्लंघन का केस, कोतवाली बीकापुर में मुकदमा दर्ज किया गया, रामनगर में कल हुआ था सपा-भाजपा समर्थकों में बवाल।
➡मथुरा- मथुरा पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, मंत्री के प्रस्तावक का हत्यारा बदमाश अरेस्ट, मुठभेड़ में गोली लगने से बदमाश घायल, घायल बदमाश को अस्पताल में कराया भर्ती, कोसीकला के बैठेन गेट के पास हुई मुठभेड़, एक बाइक,एक अवैध तमंचा किया बरामद।
➡लखीमपुर- वक्फ भूमि पर व्यवसायिक गतिविधियां की जा रही, 24 दुकान मालिकों को नोटिस दी गई, बिना स्वामित्व दुकानों का निर्माण कराने पर नोटिस, डीएम ने जांच आदेश साथ अभिलेख भी तलब किए, शहर की 24 प्रतिष्ठानों को नोटिस जारी की गई।
➡बुलंदशहर- मामूली विवाद के बाद धारदार हथियार से हमला, दबंगों ने घर में घुसकर जानलेवा हमला किया, लड़का पक्ष के लोगों ने लड़की पक्ष पर किया हमला, 4 लोग गंभीर घायल, 2 लोगों की हालत गंभीर, थाना खुर्जा देहात क्षेत्र के गांव बघराई का मामला।
➡सोनभद्र- युवक की निर्मम हत्या से सनसनी, युवक की गला काटकर निर्मम हत्या, घर में ही युवक की हत्या की गई, पुलिस और फॉरेंसिक टीम जांच में जुटी, हत्या को लेकर जांच पड़ताल में जुटी पुलिस, दुद्धी कोतवाली कस्बे के वार्ड नं 6 की घटना।
➡बुलंदशहर- तेज रफ्तार कार ट्रैक्टर ट्रॉली से टकराकर पलटी, भीषण सड़क हादसे में कार के उड़े परखच्चे, कार सवार जिला पंचायत सदस्य की मौत, हादसे में 3 लोग घायल, एफआईआर दर्ज, डिबाई के भीमपुर दोराहा के पास की घटना।
➡उन्नाव- भाजपा प्रत्याशी और समर्थकों पर मुकदमा दर्ज, आचार संहिता उल्लंघन का केस दर्ज किया गया, भगवंत नगर में भाजपा प्रत्याशी पर मुकदमा दर्ज, भगवंत नगर से भाजपा प्रत्याशी हैं आशुतोष शुक्ला, थाना बीघापुर में मुकदमा दर्ज किया गया।
➡चित्रकूट- शोहदे की शिकायत करना पड़ा भारी, पीड़ित लड़की की मां पर जानलेवा हमला, शोहदे की मां ने चाकू से किया हमला, युवती की मां गंभीर रूप से घायल, आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज, मानिकपुर के सरैया चौकी क्षेत्र की घटना।
➡अमरोहा- रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का आज अमरोहा आगमन, विधानसभा नौगावां सादात में जनसभा को संबोधित करेंगे, प्रत्याशी देवेंद्र नागपाल के लिए वोट की अपील करेंगे, जब्दा गांव में होगी राजनाथ सिंह की जनसभा।
➡रामपुर- विवाहिता की हत्या कर ससुराल वाले फरार, महिला पक्ष का आरोप दहेज हत्या का आरोप, पति समेत 4 लोगों के खिलाफ दी तहरीर, पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा, पटवाई थाना के बेहपुरा गांव की घटना।
➡कौशाम्बी- मंझनपुर सदर सीट से नामांकन करेंगे सपा उम्मीदवार, सपा के राष्ट्रीय महासचिव इंद्रजीत सरोज करेंगे नामांकन, इंद्रजीत सरोज BSP के सदर सीट से 4 बार MLA रह चुके हैं।
➡दिल्ली- दिल्ली NCR में सुबह से हल्की बारिश जारी, बारिश की वजह से दिल्ली NCR में ठंड बढ़ी, दिल्ली NCR में रात से चल रही है ठंडी हवा।
➡अयोध्या- अयोध्या विधानसभा से सपा प्रत्याशी पवन पांडे का नामांकन, भाजपा से गोसाईगंज प्रत्याशी आरती तिवारी का नामांकन, दोनों प्रत्याशी कलेक्ट्रेट में आज 11 बजे करेंगें नामांकन।
➡संभल- ट्रक ने बुजुर्ग महिला को मारी टक्कर, हादसे में बुजुर्ग महिला की मौत, पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा, बहजोई के बेहटा जयसिंह चौराहे का मामला।
➡कौशांबी- डिप्टी सीएम ने अपनी मां का आशीर्वाद लिया, केशव प्रसाद मौर्य ने पैर छूकर लिया आशीर्वाद, निजी आवास के मंदिर में पत्नी के साथ की पूजा, नामांकन से पहले शीतला माता दर्शन करने पहुंचे।
➡मुरादाबाद- सो रहे लोगों पर तेंदुए ने किया हमला, मौके पर वन विभाग की टीम पहुंची, 4 बच्चों समेत 7 लोग गंभीर घायल, घायलों को जिला अस्पताल में कराया भर्ती, डिलारी थाना के मुलावान गांव का मामला।
➡आगरा- सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव कल आगरा में, रालोद प्रमुख जयंत चौधरी भी होंगे साथ, पांच विधानसभाओं में प्रचार कार्यक्रम है, अखिलेश यादव जन सभाओं को करेंगे संबोधित।
➡सहारनपुर- BSP अध्यक्ष मायावती का 5 फरवरी को आगमन, टपरी में जनसभा को संबोधित करेंगी मायावती, 5 फरवरी को सहारनपुर में मायावती का कार्यक्रम।
➡मेरठ- अचानक बिगड़ गया मौसम का मिजाज, रात से तेज हवा के साथ हो रही बारिश, सरसों समेत कई फसलों को भारी नुकसान।
➡प्रयागराज- सिद्धार्थ नाथ सिंह आज करेंगे नामांकन, शहर पश्चमी विधानसभा सीट से करेंगे नामांकन।
➡दिल्ली- देशभर में कोरोना वायरस के आंकड़े जारी, देश में बीते 24 घंटे में 1,72,433 नए केस, 24 घंटे में कोरोना के 1,72,433 नए मरीज, देशभर में बीते 24 घंटे में 2,59,107 लोग ठीक, बीते 24 घंटे में देश में 1008 मरीजों की मौत, देश में एक्टिव मरीज़ों की संख्या 15,33,921, कोरोना से अब तक 3,97,70,414 लोग ठीक, देश में कोरोना से अब तक कुल 4,98,983 मौत।
➡दिल्ली- भारत और वेस्टइंडीज की वनडे सीरीज से पहले कोरोना का साया, भारत की टीम में कई खिलाड़ी और सपोर्ट स्टाफ कोरोना संक्रमित, शिखर धवन, ऋतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर कोरोना संक्रमित हुए, कोरोना संक्रमित सभी खिलाड़ियों को आइसोलेशन में रखा गया है, वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम के खिलाड़ी अहमदाबाद में जुटे हैं।
➡दिल्ली- ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती का 810वां उर्स जारी, पीएम ने दरगाह पर चढ़ाने के लिए भेजी चादर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर कहा, उर्स के मौके पर चादर भेंट की है-प्रधानमंत्री, अजमेर शरीफ दरगाह पर चढ़ाई जाएगी-पीएम, केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी को भेंट की, राहुल गांधी ने मंगलवार को ही चादर भेजी थी।
➡दिल्ली- 1988 के 'रोड रेज मामले' से जुड़ी खबर, नवजोत सिंह सिद्दू की सज़ा पर SC पुर्नविचार करेगा, HC ने दोषी मानते हुए 3 साल की सज़ा दी थी, 2018 में SC ने सिद्धू को आरोप से बरी किया था, पीड़ित पक्ष ने इसके खिलाफ़ SC में अर्ज़ी दाखिल की, SC सिर्फ सज़ा की मियाद पर ही पुर्नविचार करेगा।
➡दिल्ली- केंद्र सरकार के बजट को जनता तक पहुंचाएगी BJP, आत्मनिर्भर बजट के थीम के साथ जानकारी देगी BJP, केंद्र सरकार के मंत्री,सांसद देशभर में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे, केंद्रीय मंत्री 5-6 और 12-13 फरवरी को प्रेस वार्ता करेंगे, सांसद अपने क्षेत्र में बजट पर जनता के साथ चर्चा करेंगे।
➡दिल्ली- आज़म खान की ज़मानत याचिका पर SC में सुनवाई, चुनाव प्रक्रिया में हिस्सा लेने के लिए ज़मानत मांगी, आजम खान ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की है।
➡दिल्ली- अगले 2 घंटों में राजधानी दिल्ली में बारिस, दिल्ली,NCR के आसपास गरज के साथ बारिश, मौसम विभाग का अनुमान दिल्ली,NCR में बारिश।
- Get link
- X
- Other Apps
Comments
Post a Comment
सच्ची पहल समाचार में आपका स्वागत है आप अपने सुझाव विचार एवं शिकायत हमें व्हाट्सएप करें : 8273195247
आप हमें ईमेल भी कर सकते हैं - sachchipahal@gmail.com