समाचार पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें

अभय मंजुला सेवा संस्थान गरीब बच्चों एवं बूढ़ों के साथ मनाई दीपावली

Image
02 नवंबर 2024 उदयपुर : रिपोर्ट - मीनल भंडारी  दिवाली के अवसर पर कल बच्चों को बड़ों को कपड़े , कंबल , जूस, चिप्स , शूज , ड्राई फ्रूट्स, बिस्कुट के पैकेट और  मिठाई देकर उनके साथ दीपावली की खुशियां बनाई । साथ ही  इस संस्था के मीनल जैन हर्षिल  भंडारी, मंथन मेहता साथी दिव्यांशी भंडारी और आयुष आमेटा भी  अवसर पर शामिल हुए ।            विस्तृत जानकारी के लिए यहां क्लिक करें | Sachchi Pahal News | SPNews | सच्ची पहल समाचार | सच्ची पहल | SP News | SachiPahal | sachchipahal |

22 फरवरी 2022

✴️मेरठ : शहीद मंगल पांडे राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय मेरठ के संगीत विभाग में विभागीय परिषद प्रतियोगिता के अंतर्गत निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।
जिसमें महाविद्यालय की प्राचार्य द्वारा प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गयाl कार्यक्रम का संयोजन डॉ राधा रानी और डॉक्टर शालिनी वर्मा द्वारा किया गया । निबंध प्रतियोगिता के अंतर्गत विभाग की छात्राओं ने "संगीत और समाज"  विषय पर निबंध लेखन किया । 
भारतीय हिंदू संस्कृति के 'अंतर्गत मानव के जन्म से लेकर मृत्यु उपरांत तक संगीत बड़ी गहनता के साथ जुड़ा हुआ है जिसे मानव जीवन से अलग नहीं किया जा सकता । मानव जीवन से जुड़ी ऐसी संस्कृति और परंपरा को ध्यान  मैं रखते हुए निबंध प्रतियोगिता हेतु संगीत और समाज विषय चुना गया ,इस प्रतियोगिता के अंतर्गत संगीत विभाग की बी ए प्रथम ,बी ए द्वितीय ,और बी ए तृतीय वर्ष की छात्राओं ने प्रतिभाग किया निर्णायक मंडल मैं डॉक्टर स्वर्ण लता कदम एवं डॉक्टर नीता सक्सेना द्वारा निबंध प्रतियोगिता के परिणाम की घोषणा की गई जिसके अंतर्गत प्रथम स्थान पर कुमारी पूजा शर्मा b.a. द्वितीय वर्ष द्वितीय स्थान पर कुमारी तनु रानी बी ए द्वितीय वर्ष तृतीय स्थान पर कुमारी कामना बी ए द्वितीय वर्ष एवं कुमारी रिया गौतम बी ए. तृतीय वर्ष रही।

✴️मैनपुरी : अंतरा व छाया के फायदे बताएंगी एएनएम -सीएचओ और एएनएम को किया गया प्रशिक्षित । 
-सीएमओ ने प्रशिक्षण के बाद दिए प्रमाण-पत्र
जनपद के  सौ शैया अस्पताल में एएनएम और कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर (सीएचओ)  को अंतरा व छाया के बारे में  प्रशिक्षण दिया गया । दो दिवसीय प्रशिक्षण का मंगलवार को  समापन हुआ।
इस अवसर पर मख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. पीपी सिंह ने  पहले बैच के 20 सीएचओ, एएनएम और स्टाफ नर्स को प्रशिक्षण के बाद  प्रमाण-पत्र प्रदान किया | प्रशिक्षण डॉ. अभिषेक दुबे ने  दिया । इस दौरान डॉ. एके पचौरी सीएमएस , यूपीटीएसयू के डीएफपीएस, प्रभारी जिला स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी रविंद्र सिंह गौर आदि उपस्थित रहे। 
शारीरिक परेशानी नहीं होगी
सीएमओ ने बताया कि छाया और अंतरा परिवार नियोजन के अस्थाई साधनों में काफी कारगर हैं। अब प्रशिक्षण के बाद सीएचओ व स्टाफ नर्स लाभार्थियों को इनके बारे में जानकारी देंगे। उन्होंने बताया कि छाया पूरी तरह नॉन हार्मोनल है। इनके सेवन से शारीरिक कमजोरी नहीं आएगी। महिलाएं जब तक गोलियों का सेवन करेगी तब तक गर्भधारण नहीं कर सकेंगी। सेवन बंद करने के बाद वह फिर से गर्भधारण कर सकेगी। इसी प्रकार अंतरा इंजेक्शन लगाने से भी उन्हें कोई शारीरिक परेशानी नहीं होगी। सीएमओ ने बताया कि छाया पिल व अंतरा इंजेक्शन से कोई दुष्प्रभाव नहीं होगा। इनके उपयोग से महिलाओं को अन्य अंतराल साधन दवाइयों के उपयोग की आवश्यकता नहीं पड़ेगी।
सीएमओ ने बताया कि छाया गोली व  अंतरा इंजेक्शन का उपयोग महिलाओं को प्रतिदिन नहीं करना होगा। महिलाओं को शुरुआत के तीन माह तक प्रत्येक सप्ताह दो गोली लेनी होगी। इसके बाद प्रत्येक सप्ताह एक ही गोली खानी होगी। इसी प्रकार अगर कोई महिला इंजेक्शन चुनती है तो उसे प्रत्येक तीन माह में एक इंजेक्शन लगवाना होगा। 
नसबंदी नहीं कराने वालों को लाभ
सीएमओ ने बताया कि छाया गोली व अंतरा इंजेक्शन का सर्वाधिक लाभ नसबंदी नहीं कराने वाली महिलाओं को मिलेगा।  नसबंदी न अपनाने से कई बार उन्हें अनचाहे गर्भ का सामना करना पड़ता है। ऐसे में या तो उन्हें दुष्प्रभाव डालने वाली गर्भ निरोधक गोलियां खानी पड़ती हैं या फिर संतान को जन्म देना पड़ता है। ऐसे में अब उन्हें छाया व अंतरा के उपयोग से इन परेशानियों से निजात मिल जाएगी। इसी प्रकार लोगों को अंतराल साधनों के अभाव में गर्भ ठहरने का डर भी नहीं रहेगा। इनका निशुल्क वितरण होगा।

✴️मेरठ : चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय, मेरठ में आज से दिनांक 22 से 28 फरवरी 2022 तक विज्ञान दिवस मे आज शहीद मंगल पांडे राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय मेरठ की ओर से दो स्टॉल लगाए गए ।
जिसका थीम स्वच्छ भारत एवम पर्यावरण था, जिसे महाविद्यालय की और से डॉ कुमकुम एवम् डॉ गौरी ने एवम् दूसरा स्टॉल जिसका थीम हाइड्रोरॉकेट, (वर्किंग मॉडल) था, एम एस सी, प्रथम वर्ष जंतु विज्ञान की छात्रा मानवी ने प्रस्तुत किया, विश्वविद्यालय की कुलपति ने भी, महाविद्यालय की ओर से लगे वर्किंग मॉडल की खूब सराहना की, महाविद्यालय को साइंस फेस्ट एग्जिबिशन अवार्ड से सम्मानित किया गया, सर्टिफिकेट भी प्रदान किए गए,साइंस फेस्ट में मेरठ के कई महाविद्यालय द्वारा प्रतिभाग किया गया। महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ अंजू सिंह ने भी सभी को बधाई दी ओर कहा की महाविद्यालय की विज्ञान वर्ग की छात्राओं को समय समय पर ऐसे आयोजनों में प्रतिभाग जरूर करना चाहिए।जिससे छात्राओं में तार्किक क्षमता  विकसित होती हैं।

➡लखनऊ- सीएम योगी आदित्यनाथ का आज का कार्यक्रम, 11.15 बजे इनायतनगर,मिल्कीपुर,अयोध्या में जनसभा, 12.30 बजे आर.डी कालेज बीकापुर अयोध्या में जनसभा, 1.45 बजे गौरा, गोण्डा में जनसभा को संबोधित करेंगे, 3 बजे शिवदाह मोड़ बहराइच में PM के साथ जनसभा, 5 बजे कुर्सी बाराबंकी में जनसभा को संबोधित करेंगे। 

➡लखनऊ- सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का आज का कार्यक्रम, प्रयागराज, चित्रकूट और कौशाम्बी जाएंगे अखिलेश, सुबह 11.50 बजे प्रयागराज में कार्यकर्ता सम्मेलन, दोपहर 1.10 बजे पुलिस लाइन चित्रकूट में जनसभा, दोपहर 2 बजे BS डिग्री कॉलेज सैयारा में जनसभा, दोपहर 3 बजे मूरतगंज चायल में भी करेंगे जनसभा। 

➡लखनऊ- यूपी BJP अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह आज प्रतापगढ़ में, 12 बजे प्रतापगढ़ की पट्टी विधानसभा में जनसभा, 1.30 बजे कोहडौ़ प्रतापगढ़ जिले में जनसभा करेंगे, 3.30 बजे संगीरपुर के समीप प्रतापगढ में जनसभा।

➡लखनऊ- बोरिंग के दौरान मजदूर गिरा बोरिंग गड्ढे में, करीब 20 फीट गहरे बोरिंग में फंसा मजदूर, कड़ी मशक्कत के बाद SDRF ने सकुशल निकाला,  चिनहट में बोरिंग के दौरान गिरा था मजदूर।

➡मुरादाबाद- चुनावी रंजिश को लेकर दो पक्षों में मारपीट,पथराव, मारपीट,पथराव का वीडियो सोशल मीडिया पर वारयल, दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर चुनाव को लेकर लगाए आरोप, पथराव में 13 वर्षीय युवती गम्भीर रूप से घायल, घायल अवस्था में निजी अस्पताल में कराया भर्ती, दोनों पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ थाने में दी तहरीर, मूंढापांडे थाना क्षेत्र के हसनगंज गांव की घटना।

➡शाहजहांपुर- झूठी शान में प्रेमी-प्रेमिका पर फायरिंग का मामला, अस्पताल में इलाज के दौरान प्रेमी की भी हुई मौत, कल देर शाम गोली लगने से प्रेमिका की मौत हुई थी, पुलिस ने मामले में 2 लोगों को हिरासत में लिया, जलालाबाद थाना क्षेत्र के ककरा गांव की घटना। 

➡फिरोजाबाद- बदमाशों ने HDFC बैंक कर्मचारी को मारी गोली, इलाज के लिए ले जाते समय रास्ते में हुई मौत,  HDFC बैंक से ड्यूटी कर अपने गांव लौट रहा था,  घात लगाए बदमाशों ने वारदात को दिया अंजाम, बसई मोहमदपुर के गाजीपुर के निकट की घटना। 

➡मुरादाबाद- किसान ने 23 फ़ीट से ज़्यादा का लंबाई गन्ना उगाया, 23 फीट के गन्ने को देखने के लिए दूर-दूर से पहुंच लोग, सितंबर में लगाया गया गन्ना फरवरी में 23 फीट का हुआ, टंच विधि का प्रयोग करके 238 नस्ल का बोया गया था गन्ना, सामान्य गन्ना एक बीघा में 50 से 60 कुंटल के बीच होता है, टच विधि से 1 बीघा में 103 प्रति क्विंटल वज़न की फसल उगाई, लंबाई ज्यादा होने के कारण गन्ने को बल्ली लगाकर रोका गया, थांवला किसान मोहम्मद मोबीन ने लगाया गया था गन्ना।

➡बहराइच- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बहराइच दौरा आज, दोपहर 3 बजे पयागपुर पहुंचेंगे प्रधानमंत्री मोदी, प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए, पीएम की जनसभा के लिए तैयारियां हुई पूरी। 

➡बहराइच- बीएसपी अध्यक्ष मायावती आज बहराइच जाएंगी, पयागपुर विधानसभा में मायावती करेंगी जनसभा, 11.50 बजे जनसभा को संबोधित करेंगी मायावती, मायावती की जनसभा को लेकर तैयारियां हुई पूरी। 

➡सुल्तानपुर- डिप्टी सीएम केशव मौर्या का सुल्तानपुर दौरा आज, भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में जनसभा को करेंगे संबोधित, बंधुआ कला के सगरा मैदान में जनसभा को करेंगे संबोधित, बरौंसा के बाग में जनसभा को करेंगे संबोधित केशव मौर्य।

➡कौशाम्बी- निषाद पार्टी अध्यक्ष संजय निषाद का मंझनपुर दौरा आज, 3 बजे महेवाघाट पहुंचेंगे निषाद पार्टी अध्यक्ष संजय निषाद, मंझनपुर विधानसभा क्षेत्र के महेवाघाट में करेंगे जनसभा, बीजेपी प्रत्याशी लाल बहादुर के पक्ष में करेंगे जनसभा।

➡सिद्धार्थनगर- केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी का सिद्धार्थनगर दौरा आज, पथराबाज़ार में जनसभा को संबोधित करेंगी स्मृति ईरानी, भाजपा प्रत्याशी राघुवेन्द्र प्रताप सिंह के लिए मांगेंगी वोट। 

➡कौशाम्बी- असदुद्दीन ओवैसी का कौशाम्बी दौरा आज, बाबू सिंह कुशवाहा मंच पर साथ रहेंगे मौजूद, AIMIM प्रत्याशी के पक्ष में करेंगे जनसभा, कौशांबी के चायल में जनसभा का आयोजन।

➡अमेठी- कांग्रेस नेता हार्दिक पटेल का अमेठी दौरा आज, कांग्रेस प्रत्याशी आशीष शुक्ला के पक्ष में करेंगे जनसभा, अमेठी के अम्मरपुर बाजार में जनसभा का आयोजन।

➡अमेठी- केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल का अमेठी दौरा आज, दोपहर 1 बजे विशेषरगंज पहुंचेंगी अनुप्रिया पटेल, भाजपा प्रत्याशी संजय सिंह के पक्ष में करेंगी जनसभा।

➡गोंडा- दिल्ली डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया गोंडा दौरा आज, आप प्रत्याशी के पक्ष में जनसभा को करेंगे जनसभा, धानेपुर में जनसभा को संबोधित करेंगे मनीष सिसोदिया।

➡दिल्ली- गृह मंत्री अमित शाह का यूपी दौरा आज, 12.45 बजे कायस्थ पट्टी प्रतापगढ़ में जनसभा, 2.15 बजे कोरांव, प्रयागराज में करेंगे जनसभा, 3.45 प्रीतम नगर प्रयागराज में जनसभा करेंगे, 4.45 बजे प्रयागराज में जनसम्पर्क प्रारम्भ करेंगे। 

➡दिल्ली- राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का आज का कार्यक्रम, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा का यूपी दौरा आज, 12.30 बजे सतशी कॉलेज, देवरिया में जनसभा 2.15 बजे, रतसड़ इंटर कॉलेज बलिया में जनसभा, 5.30 बजे गोरखपुर में संगठनात्मक बैठक करेंगे। 

➡दिल्ली- रक्षामंत्री राजनाथ सिंह का यूपी दौरा आज, 12.30 बजे सिकन्दरपुर, बलिया में जनसभा, 2.30 बजे खजनी गोरखपुर में जनसभा करेंगे, 3.50 बजे पिपरौली बाजार गोरखपुर में जनसभा।

Comments

संवाददाता / ब्यूरो चीफ भर्ती प्रक्रिया साक्षात्कार हेतु आवेदन 👉 https://bit.ly/35fVFRt

28 जून 2022

01 अगस्त 2022

08 जून 2022

21 जून 2022

15 जून 2022

06 अगस्त 2022

17 जून 2022

27 जुलाई 2022

03 जून 2022

समाजशास्त्र विभाग ने किया श्रमिक दिवस का आयोजन