समाचार पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें

23 मार्च 2024

Image
➡लखनऊ- सूत्रों के हवाले से खबर,एक दर्जन सीटों पर चुनाव लड़ेगी अपना दल (K),सपा से गठबंधन टूटने के बाद लिया बड़ा फैसला,11 बजे प्रेसवार्ता में पल्लवी पटेल कर सकती हैं घोषणा,अभी तक अपना दल (K) ने 3 सीटों पर प्रत्याशी उतारे,प्रतापगढ़, बांदा, भदोही, प्रयागराज में प्रत्याशी उतार सकती हैं,वाराणसी, चंदौली, राबर्ट्सगंज में प्रत्याशी दे सकती है पार्टी. ➡लखनऊ- भाजपा लगभग 300 रैलियां और सभाएं करेगी,भाजपा चुनाव संचालन समिति में तय हुई जिम्मेदारी,स्वतंत्रदेव सिंह को मिली रैलियों की जिम्मेदारी,जितिन प्रसाद अन्य व्यवस्थाओं पर रखेंगे नजर,मंत्री जेपीएस राठौर बाकी चुनाव प्रबंधन देखेंगे,पीएम मोदी, सीएम योगी की रैली हर क्षेत्र में होगी. ➡ग़ाज़ियाबाद- शातिर चेन स्नेचर मुठभेड़ में हुआ घायल,साहिबाबाद इलाके में महिला से की थी चेन स्नेचिंग,गिरफ्तारी के बाद भागने की कोशिश की थी,असलहा बरामदगी के दौरान भागने की कोशिश की थी,पुलिस की जवाबी कार्रवाई में लगी गोली,साहिबाबाद थाना क्षेत्र में हुई मुठभेड़. ➡ग्रेटर नोएडा- एल्विश यादव के मामले में आज सुनवाई होगी,एल्विश की जमानत याचिका पर आज सुनवाई,NDPS कोर्ट में जमानत याचिका पर आ

01 फरवरी 2022

➡लखनऊ- बीजेपी ने लखनऊ के टिकट जारी किए, सरोजनीनगर डॉ राज राजेश्वर सिंह को टिकट, ब्रजेश पाठक लखनऊ कैंट से प्रत्याशी, लखनऊ पूर्व से आशुतोष टंडन प्रत्याशी, लखनऊ मध्य से रजनीश गुप्ता को टिकट, लखनऊ पश्चिम से अंजनी श्रीवास्तव को टिकट, मोहनलालगंज अमरेश कुमार, ऊंचाहार से अमरपाल मौर्या, जहानाबाद से राजेंद्र पटेल, बीकेटी से योगेश शुक्ला प्रत्याशी, मोहनलालगंज अमरेश कुमार प्रत्याशी घोषित, ऊंचाहार से अमरपाल मौर्या बीजेपी प्रत्याशी, जहानाबाद से राजेंद्र पटेल,गौरीगंज से चंद्रप्रकाश मिश्रा, चित्रकूट से चंद्रिका प्रसाद उपाध्याय को टिकट, महोली से शशांक त्रिवेदी,सीतापुर से राकेश राठौर गुरु, सिधौली से मनीष रावत बीजेपी प्रत्याशी घोषित, भगवंतनगर से ह्रदय नारायण दीक्षित का टिकट कटा, स्पीकर ह्रदय नारायण की जगह आशुतोष शुक्ला, मलिहाबाद से जया देवी को बीजेपी का टिकट।
➡लखनऊ- सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव से मिले ब्राह्मण संगठन, ब्राह्मण संगठनों ने अखिलेश यादव से की मुलाकात, कई ब्राह्मण संगठनों के प्रतिनिधियों ने की मुलाकात, ब्राह्मण संगठनों ने अपने समर्थन का भरोसा दिलाया, अखिलेश ने मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया, परशुराम जयंती पर सार्वजनिक अवकाश की मांग की, ब्राह्मण आयोग के गठन करने की भी मांग की गई, संस्कृत शिक्षकों का सम्मान होगा-अखिलेश यादव, सरकार बनने पर मंदिरों का संरक्षण होगा- अखिलेश, मंदिरों के पुजारियों को भी मानदेय दिया जाएगा-अखिलेश, रामायण के कलाकारों को भी मानदेय देंगे- अखिलेश, श्रवण यात्रा फिर शुरू होगी- अखिलेश यादव, ब्राह्मणों पर लगे फर्जी मुकदमें वापस लिए जाएंगे-अखिलेश, 'समाजवादी सरकार बनने पर पुरोहितों को भी मानदेय देंगे'।

➡लखनऊ- मुख्यमंत्री योगी का कल बुलन्दशहर,मथुरा दौरा, सार्वजनिक सभाएं और जनसम्पर्क करेंगे सीएम, कई संगठनात्मक कार्यक्रमों में सम्मिलित होंगे, कल 12.10 बजे बुलंदशहर के गुलावठी में सभा, 1.25 बजे मथुरा के छाता में सभा सम्बोधित करेंगे, 2.40 बजे गोवर्धन में आयोजित जनसभा करेंगें, 3.45 बजे सेठ बीएन पोद्दार इंटर कॉलेज, मथुरा में सभा।

➡लखनऊ- प्रदेश में कोरोना वायरस के आंकड़े जारी, बीते 24 घंटे में 4901 नए कोरोना केस, प्रदेश में 24 घंटे में 4901 नए केस मिले, 24 घंटे में प्रदेश में 26 मरीजों की मौत, लखनऊ में 698 नए कोरोना केस मिले, गौतम बुद्ध नगर में 287 नए कोरोना केस, गाजियाबाद में 261 नए कोरोना केस मिले, प्रदेश में कोरोना के 47198 एक्टिव केस।

➡लखनऊ- आज कुल 31 प्रत्याशियों ने नामांकन किया, मोहनलालगंज से अमरीश पुष्कर ने नामांकन किया, लखनऊ मध्य से सदफ जाफर ने नामांकन किया, लखनऊ पूर्व से BSP के आशीष सिन्हा का नामांकन, लखनऊ उत्तर से कांग्रेस के अजय श्रीवास्तव का नामांकन।

➡लखनऊ- आचार संहिता के मद्देनजर की गई कार्रवाई, अब तक 74,17,429 प्रचार सामग्री हटाई गई, अब तक 8,09,881 लाइसेंसी शस्त्र जमा कराए गए, आचार संहिता के उल्लंघन पर 609 केस दर्ज हुए, लगभग 25.92 करोड़ रूपए से अधिक कैश बरामद।

➡लखनऊ- मौसम विज्ञान विभाग ने पूर्वानुमान जारी किया, अगले दो दिन कोहरा और हल्के बादल छाए रहेंगे, तेज बवाओं के भी चलने की संभावना जताई गई, 4-5 फरवरी के बीच हल्की बारिश होने की संभावना।

➡लखनऊ- सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का कल कार्यक्रम, अखिलेश कल शामली,बागपत,गाजियाबाद में रहेंगे, कल 12.30 बजे शामली पहुंचेंगे अखिलेश यादव, कान्धलां, ऐलम, बड़ौत, बागपत, लोनी में कार्यक्रम।

➡लखनऊ- यूपी इलेक्शन वॉच के संजय सिंह की पीसी, कल 3 बजे यूपी प्रेस क्लब में पीसी करेंगे संजय, विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण की रिपोर्ट साझा करेंगे।

➡लखनऊ- जनता दल यूनाइटेड के स्टार प्रचारकों की सूची, बिहार सीएम नितीश कुमार प्रचार करेंगे, राजीव रंजन सिंह, केसी त्यागी प्रचार करेंगे।

➡अलीगढ़- जयंत चौधरी का रोड शो करना प्रत्याशी को पड़ा भारी, खैर विधानसभा प्रत्याशी भगवती सूर्यवंशी पर कार्रवाई, कोविड नियमों की अनदेखी,धारा 144 के तहत कार्रवाई, अनुमति से अधिक वाहन प्रयोग करने पर कार्रवाई की, सेक्टर मजिस्ट्रेट की तहरीर देने पर मुकदमा दर्ज हुआ, थाना टप्पल क्षेत्र के थाना मालव गांव का मामला।

➡कानपुर- कस्बे के निजी गेस्ट हाउस में सभा का आयोजन, BJP गठबंधन प्रत्याशी सरोज कुरील ने की सभा, घाटमपुर से BJP-अपना दल प्रत्याशी हैं सरोज कुरील, सरोज कुरील ने पार्टी की पट्टी और कैलेंडर भी बांटे, चुनाव आयोग,कोविड के नियमों की उड़ी धज्जियां, घाटमपुर के मूसानगर रोड स्थित गेस्ट हाउस का मामला।

➡गाजियाबाद- स्टेटिक टीम ने चेकिंग के दौरान कैश बरामद किया, 2 अलग अलग स्थानों से 10 लाख कैश पकड़ा गया, साहिबाबाद इलाके से पकड़े गए 7.90 लाख कैश, नंदग्राम इलाके से कार में 2 लाख रुपए बरामद, इनकम टैक्स विभाग को दी गयी जानकारी।

➡मथुरा- जवाहर बाग में शव मिलने से सनसनी, पेड़ से लटका मिला एक युवक का शव, बालाजीपुरम निवासी युवक का मिला शव, पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा, कुछ दिन पहले भी मिला था ऑटो चालक का शव, सिविल लाइन के जवाहर बाग का मामला।

➡वाराणसी- कांग्रेस नेता हार्दिक पटेल को मिला नोटिस, आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन लेकर नोटिस, 48 घण्टे में हार्दिक पटेल से जवाब मांगा गया, अधिक भीड़ इकट्ठा किए जाने पर सख्त हुआ प्रशासन, नोटिस का जवाब न दिए जाने पर मुकदमा होगा दर्ज।

➡वाराणसी- दारोगा पर शारिरिक शोषण करने का आरोप, शादी का झांसा देकर शारिरिक शोषण का आरोप, दारोगा पर जान से मारने की धमकी देने का भी आरोप, पीड़िता ने डीसीपी वरुणा जोन से लगाई गुहार, सारनाथ थाना क्षेत्र का मामला।

➡फर्रुखाबाद- 6 दिन पहले गेस्ट हाउस में चोरी का मामवा, सीसीटीवी के बावजूद भी खुलासा नहीं हुआ, पुलिस की नाकामी लगातार हो रही उजागर, पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर की खानापूर्ति, फर्रूखाबाद कोतवाली क्षेत्र के मसेनी का मामला।

➡महोबा- सिपाही पर दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज, शादी का झांसा देकर यौन उत्पीड़न का आरोप, महिला ने सिपाही पर लगाया आरोप, पुलिसकर्मी पर गम्भीर धाराओं में मुकदमा दर्ज, पनवाड़ी कोतवाली में तैनात हैं आरोपी पुलिसकर्मी।

➡सुल्तानपुर- सपा प्रत्याशी अनूप संडा के समर्थक आपस में भिड़े, सपा प्रत्याशी के समर्थकों में पेट्रोल पंप पर मारपीट, चुनाव प्रचार कर वापस लौटे थे सभी समर्थक, नगर कोतवाली के सिविल लाइन का मामला।

➡मेरठ- AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी का चुनाव प्रचार, हस्तिनापुर, सरधना विधानसभा में कल चुनाव प्रचार, मवाना के बड़ा मैदान में सभा और जनसंपर्क, 2 बजे सरधना के कालंद चुंगी में रोड शो, सभा।

➡बलिया- दो पक्षों के विवाद में गोली चलने का मामला, गंभीर घायल व्यक्ति को BHU रेफर किया गया, 6 आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, रसड़ा थाना क्षेत्र के नगहर गांव का मामला। 

➡चंदौली- युवक का रिवॉल्वर लहराते वीडियो वायरल, सकलडीहा पुलिस ने युवक को किया अरेस्ट, रिवॉल्वर,कारतूस के साथ गांजा भी बरामद, धानापुर के महेसी गांव निवासी है आरोपी।

➡बाराबंकी- तेज रफ्तार कार की ट्रैक्टर से टक्कर, हादसे में 3 लोग गंभीर रूप से घायल, घायलों को अस्पताल में कराया गया भर्ती, रामनगर के महादेवा ऑडिटोरियम के पास की घटना।

➡ मथुरा- जवाहर बाग में शव मिलने से सनसनी, पेड़ से लटका मिला ऑटो चालक का शव, पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा, सिविल लाइन के जवाहर बाग का मामला।

➡गाजियाबाद- कपड़े की दुकान में घुसकर लाखों की लूट, बदमाशों ने 11 लाख रुपए की लूटपाट की, हथियारों के बल पर बदमाशों ने की लूटपाट, लोनी कोतवाली क्षेत्र की घटना।

➡बुलंदशहर- अखिलेश यादव का 3 फरवरी को आगमन, बुलंदशहर में जनसंपर्क करेंगे अखिलेश यादव, अलग-अलग विधानसभा में करेंगे जनसम्पर्क।

➡ रायबरेली- वाहन चेकिंग के दौरान कार से रुपए बरामद, कार से 1.75 लाख रुपए बरामद किए गए, सलोन के गणेशगंज हाइवे के पास की घटना।

➡दिल्ली- कोरोना के 2,683 नए केस आए, बीते 24 घंटे में 2683 नए कोरोना मरीज, दिल्ली में 24 घंटे में 27 मरीजों की मौत, बीते 24 घंटे में 4,837 मरीज ठीक हुए, दिल्ली में एक्टिव मरीज़ों की संख्या 16,548, दिल्ली में कोरोना की संक्रमण दर 5.09%।

➡लखनऊ- सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का ट्वीट, काम कारोबार सब हुआ चौपट – अखिलेश, ऐतिहासिक मंदी, लाखों की नौकरी गई-अखिलेश, आम जनता की आमदनी घट गई – अखिलेश, बेकारी,बीमारी में बैंकों से जमा निकासी-अखिलेश, ‘लोगों की जेब काटने के लिए एक और बजट’, BJP के दुखदायी अंत की शुरुआत हो रही-अखिलेश।

➡लखनऊ- आप सांसद संजय सिंह ने ट्वीट किया, क्या BJP का मतलब बेटी जलाओ पार्टी - संजय , 5 दिन पहले डिबाई में किशोरी की हत्या- संजय, गरीब की बेटी को दरिंदगी का शिकार बनाया-संजय, ‘लाश पुलिस,प्रशासन ने रात में जबरन जलवा दी’।

➡लखनऊ- डिप्टी सीएम डॉ दिनेश शर्मा का बयान, बजट डिजिटल इंडिया का भविष्य दर्पण – शर्मा, आज के बजट से लाभ मिलेगा – दिनेश शर्मा, डबल इंजन सरकार का लाभ मिला- दिनेश शर्मा, यह बजट पिछड़ेपन को दूर करने के लिए है-शर्मा

➡लखनऊ- लोक दल अध्यक्ष सुनील सिंह ने समर्थन दिया, करहल सीट पर अखिलेश यादव को समर्थन दिया, जसवंत नगर सीट पर शिवपाल यादव को समर्थन, दोनों नेताओं के खिलाफ प्रत्याशी नहीं उतारेगी लोक दल।

➡लखनऊ- मैनपुरी के करहल से कांग्रेस ने नहीं उतारा प्रत्याशी, जसवंत नगर से भी कांग्रेस ने नहीं उतारा प्रत्याशी, आज आखिरी दिन भी किसी ने नहीं किया नामांकन, करहल और जसवंत नगर में कांग्रेस का प्रत्याशी नहीं।

➡लखनऊ- सरोजिनी नगर सीट पर आरएलडी का दावा, अनिल दुबे को चुनाव लड़ाना चाहते हैं जयंत, सपा ने अभी इस सीट से प्रत्याशी नहीं दिया, जयंत चौधरी अनिल दुबे को लड़ाना चाहते हैं।

➡लखनऊ- सिनेपोलिस मॉल में चोरी करते 2 महिलाएं पकड़ी गईं, लाइफस्टाइल शोरूम में चोरी करते महिलाएं पकड़ी गईं, लखनऊ के विभूतिखंड थाना क्षेत्र का मामला।

➡लखनऊ- आम आदमी पार्टी ने प्रत्याशियों की सूची जारी की, आम आदमी पार्टी के 20 और प्रत्याशियों की सूची, पार्टी ने अबतक 324 प्रत्याशियों की सूची जारी की।

➡लखनऊ- जनसत्ता दल ने MLC प्रत्याशी घोषित किया, अक्षय प्रताप सिंह गोपाल जी MLC प्रत्याशी, स्थानीय प्राधिकारी चुनाव के लिए प्रत्याशी उतारा।

➡लखनऊ - मलिहाबाद में पेड़ से लटकता मिला युवक का शव, बहेलिया निवासी सचिन यादव का मिला शव, सुसाइड व हत्या की गुत्थी में उलझी पुलिस।

➡गाजियाबाद- गाजियाबाद में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, मोदीनगर में मतदाता संवाद कार्यक्रम में CM, कोरोना काल में फ्री टेस्ट, फ्री उपचार दिया-CM, फ्री वैक्सीन सभी को वैक्सीन दी गई- सीएम, 'मुजफ्फरनगर में सचिन-गौरव की हत्या हुई थी', 2 निर्दोष नौजवानों की हत्या कर दी थी- CM, 'पश्चिमी यूपी में 2017 से पहले दंगे होते थे', निर्दोष हिंदुओ की हत्या की जाती थी- सीएम, किसानों के घरों में आग लगाई जाती थी-CM, दंगाई सपा का प्रत्याशी बनता है-सीएम योगी।
 
➡मेरठ- AAP यूपी प्रभारी संजय सिंह का बयान, नाम वंदे भारत, मगप धंधे भारत कर रहे-संजय, पूजीपतियों को 400 ट्रेन बिक्री का बजट-संजय, कोरोना पीड़ितों को भी कोई राहत नहीं- संजय, 'जय शाह की संपत्ति कैसे बढ़े उसकी चिंता है', BJP मनहूसों की पार्टी है, इन्हें श्मशान बनाना है-संजय, जिन्ना की समर्थक केवल भाजपा है- संजय सिंह, गन्ने का भुगतान आज तक नहीं किया गया-संजय, मनीष गुप्ता की होटल से निकालकर हत्या की-संजय, नाम वंदे भारत, मगर धंधे भारत कर रहे-संजय, पूजीपतियों को 400 ट्रेन बिक्री का बजट-संजय, कोरोना पीड़ितों को भी कोई राहत नहीं- संजय, 'जय शाह की संपत्ति कैसे बढ़े उसकी चिंता है', BJP मनहूसों की पार्टी है, इन्हें श्मशान बनाना है-संजय, जिन्ना की समर्थक केवल भाजपा है- संजय सिंह, गन्ने का भुगतान आज तक नहीं किया गया-संजय, मनीष गुप्ता की होटल से निकालकर हत्या की-संजय

➡रायबरेली- रायबरेली में जहरीली शराब काण्ड मामला, शराकांड में मृतकों की संख्या हुई 10, पुलिस ने 6 और आरोपियों को गिरफ्तार, अब तक कुल 9 आरोपी गिरफ्तार हो चुके, हैदरगढ़ निवासी नवीन जायसवाल ने सप्लाई की थी, नवीन जायसवाल अबतक गिरफ्त से दूर, मुआवज़े के लिए शासन से चल रही वार्ता-डीएम।

➡एटा- शिक्षक का तालबानी चेहरा आया सामने, निर्वस्त्र कर बच्चे की जमकर पिटाई की, 9 वर्ष के मासूम को तालिबानी सजा दी, 2 शिक्षकों ने बच्चे की जमकर पिटाई की, सर्दी में हाथ पैर बांधकर बच्चे को पीटा, शिक्षकों की हैवानियत से परिजनों में आक्रोश, दोनों आरोपी शिक्षकों के खिलाफ थाने में तहरीर, अलीगंज के अमरोली रोड ASN कोचिंग सेंटर का मामला।

➡मेरठ- डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का बयान, सपा जल्द ही समाप्तवादी हो जाएगी-केशव, यूपी में 300 प्लस सीटें जीतेगी भाजपा-केशव, देश का आम बजट विकास वाला -केशव मौर्य, आज का बजट हर तरीके से परिपूर्ण- केशव, 'सपा गठबंधन जनता की सुरक्षा के लिए खतरा', बीजेपी का गठबंधन सुरक्षा की गारंटी- केशव, इस चुनाव में चाचा भतीजे भी हारेंगे- केशव

➡मैनपुरी- प्रसपा अध्यक्ष शिवपाल यादव का बयान, जसवंत नगर से सबसे बड़ी जीत होगी-शिवपाल, 'प्रदेश में सबसे बड़ी जीत जसवंतनगर में होगी', सीएम योगी के बयान पर शिवपाल का पलटवार, 'मुजफ्फरनगर को शिमला बनाकर पूरे प्रदेश को गर्म करेंगे क्या?', हमने अखिलेश को ही नेता मान लिया है-शिवपाल

➡शामली- शामली में सपा- RLD का कल जनसंपर्क, अखिलेश और जयंत कल करेंगे जनसंपर्क, 12.30 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे दोनों नेता, प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद जनता से जनसंपर्क करेंगे, गठबंधन प्रत्याशी प्रसन्न चौधरी के लिए जनसंपर्क, शामली से जनसंपर्क करते हुए बड़ौत जाएंगे।

➡सुलतानपुर- 5 दिन बाद में नदी में मिला शव, व्यक्ति का गोमती नदी में मिला शव, परिजनों ने पुलिस पर लगाए थे आरोप, पुलिस के डर से नदी में कूदने का आरोप, गोताखोर,SDRF भी नहीं ढूंढ पाए थे शव, बल्दीराय थानाक्षेत्र के बरासिन का मामला।

➡प्रयागराज - पूर्व विधायक रामकृपाल ने कांग्रेस का हाथ थामा, समाजवादी पार्टी छोड़कर कांग्रेस में हुए शामिल, समाजवादी पार्टी से टिकट न मिलने से थे नाराज, कोरांव से प्रत्याशी बनाए जा सकते हैं रामकृपाल, पहले भी कांग्रेस पार्टी में रह चुके हैं रामकृपाल।

➡रायबरेली- क्लीनिक संचालक की निर्मम हत्या से सनसनी, डॉक्टर की गला रेतकर निर्मम हत्या की गई, बेखौफ बदमाशों ने धारदार हथियार से हत्या की, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, सलोन कोतवाल क्षेत्र के संडहा परैया की घटना।

➡आगरा- मोबाइल कंपनी की केबल जोड़ते समय हादसा, गड्ढे में केवल जोड़ने के दौरान ढांग गिरी, 4 कर्मचारी मलबे में दबे,रेस्क्यू कार्य जारी, घायलों में एक की हालत गंभीर,अस्पताल भेजा, ताजगंज क्षेत्र के ताज व्यू चौराहे का मामला।

➡जालौन- सरकारी अस्पताल में प्रसूता से मांगी रिश्वत, इलाज के बदले 4500 रुपये रिश्वत मांगी, स्वास्थ्य कर्मी का वीडियो हो रहा वायरल, वीडियो वायरल होने के बाद जांच के आदेश, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जालौन का मामला।

➡कानपुर- कांग्रेसी नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम का बयान, 'कांग्रेस सरकार बनी तो खुशी दुबे के मुकदमे वापस होंगे', 'बिकरु कांड से जुड़े सभी एनकाउंटर की कराई जाएगी जांच', यह लड़ाई धर्म और अधर्म की है - प्रमोद कृष्णम

➡गाजियाबाद- पूर्व विधायक राजपाल सिंह बीजेपी में शामिल, मोदीनगर के पूर्व विधायक बीजेपी में शामिल, RLD से बीजेपी में शामिल हुए राजपाल सिंह, मोदीनगर से बेटे को टिकट न मिलने पर RLD छोड़ी।

➡मथुरा- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का कल आगमन, बीजेपी प्रत्याशी के समर्थन में करेंगे प्रचार-प्रसार, मुख्यमंत्री योगी कल 3 स्थानों पर करेंगे जनसभा, गोवर्धन,छाता और मथुरा शहर में संबोधित करेंगे।

➡फतेहपुर- श्रदालुओं से भरा ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलटा, डेढ़ दर्जन लोग घायल,महिलाएं भी शामिल हुईं, गंगा स्नान करने ट्रैक्टर से गए थे सभी श्रद्धालु, कल्याणपुर थाना क्षेत्र के दूधी कगार का मामला।

➡लखीमपुर- रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का कल आगमन, 11 बजे प्रभावी मतदाता संवाद कार्यक्रम, 11.30 बजे संकटा देवी मंदिर में दर्शन करेंगे, सदर चौराहे से आर्यकन्या चौराहे तक जनसम्पर्क करेंगे।

➡फर्रुखाबाद- रिटायर फौजी के साथ 50 हजार की टप्पेबाजी, बाइक की डिग्गी से 50 हजार किए पार, बाइक सवार शातिर रुपए लेकर हुए फरार, शमशाबाद के मुरैठी गांव के पास का मामला।

➡बागपत- ट्रक से कुचलकर छात्र की दर्दनाक मौत, सड़क पर करते समय हुआ दर्दनाक हादसा, गुस्साए लोगों ने हाइवे को किया जाम, बड़ौत में सीओ ऑफिस के पास की घटना।

➡उन्नाव- गौसेवक के आत्मदाह करने का मामला, गंभीर हालत में गौसेवक कानपुर रेफर, प्राथमिक उपचार के बाद कानपुर रेफर, अखिलेश अवस्थी ने किया था आत्मदाह।

➡फतेहपुर- दुकान लगाने को लेकर 2 पक्ष भिड़े, दोनो पक्षों में जमकर मारपीट हुई, मारपीट का वीडियो हुआ वायरल, बिंदकी क्षेत्र के लंका बाजार की घटना।

➡बांदा- पुलिस ने 5 तस्करों को किया गिरफ्तार, कार औ 67 किलो गांजा किया बरामद, कालिंजर के यूपी-एमपी बॉर्डर का मामला।

➡दिल्ली- केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की प्रेस वार्ता, 2 साल से टैक्स नहीं बढ़ाया गया- वित्त मंत्री, 'महामारी के बावजूद टैक्स का बोझ नहीं बढ़ाया', 'PM का आदेश है कि कोरोना काल में बोझ न बढ़े', टैक्स न बढ़ाना सबसे बड़ी राहत- वित्त मंत्री, 'इंफ्रास्ट्रक्टर पर इस साल 5.50 लाख करोड़ खर्च करेंगे', इंफ्रास्ट्रक्टर पर जोर देने का मतलब रोजगार-वित्त मंत्री।

➡दिल्ली- यूपी चुनाव को लेकर दिल्ली में बैठक, चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान के आवास पर बैठक, अनुराग ठाकुर सहित कई वरिष्ठ नेता मौजूद।

➡लखनऊ- बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने ट्वीट किया, बजट पर बोलीं बीएसपी सुप्रीमो मायावती, बजट जनता को लुभाने के लिए लाया गया- माया, पुरानी घोषणाओं के अमल को भुला दिया- माया, ‘केंद्र को महंगाई,बेरोजगारी,किसानों की चिंता नहीं’, देश की बात नहीं बन पा रही है – मायावती, टैक्स की मार से लोगों का जीना दुभर – मायावती।

➡लखनऊ- सीएम योगी आदित्यनाथ का बयान, बजट पर बोले सीएम योगी आदित्यनाथ, किसानों की आय दोगुना करने वाला बजट- CM, बजट में हर वर्ग का ख्याल रखा गया – सीएम, किसानों,महिलाओं,युवाओं का ख्याल रखा- CM, आत्मनिर्भर भारत को बढ़ावा देगा बजट- सीएम।

➡लखनऊ- लखनऊ दौरे पर कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार, कन्हैया कुमार पर युवक ने केमिकल फेंका, कन्हैया कुमार के कार्यक्रम में फेंका गया केमिकल, आरोपी युवक की कार्यकर्ताओं ने पिटाई की, आरोपी देवांश वाजपेई की पिटाई की गई, एनएसयूआई छात्रों ने युवक की पिटाई की।

➡लखनऊ- आप सांसद संजय सिंह ने ट्वीट किया, बजट पर बोले आप सांसद संजय सिंह, कोरोना पीड़ित जनता को राहत नहीं- संजय, उद्योगपतियों को टैक्स में छूट मिली- संजय, किसान को एमएसपी की गारंटी नहीं- संजय, 60 लाख नौकरी का महाझूठ बोला – संजय, 400 वंदे भारत ट्रेनें उद्योगपतियों को दी-संजय, वंदे भारत की जगह धंधे भारत कर दिया-संजय।

➡लखनऊ- कांग्रेस ने 4 प्रत्याशियों की सूची जारी की, पीलीभीत से शकील अहमद नूरी को टिकट, शाहाबाद से अजीमुशान कांग्रेस प्रत्याशी, कल्याणपुर से नेहा तिवारी कांग्रेस प्रत्याशी, तिंदवारी से आदिशक्ति दीक्षित को टिकट।

➡लखनऊ- पुलिस ने 4 चोरों को गिरफ्तार किया, चोरी की 7 बाइक,2 तमंचा किया बरामद, हसनगंज थाना पुलिस ने की गिरफ्तारी।

➡मेरठ- सीएम योगी आदित्यनाथ का बयान, पिछली सरकार में किसान परेशान था – सीएम, किसान आत्महत्या करने पर मजबूर था- सीएम, सपा ने दंगाइयों को टिकट दे दिया – सीएम, गन्ना का भुगतान हम लोगों ने किया- सीएम, किसानों का कर्ज हम लोगों ने माफ किया-CM, किसानों को भाजपा ने सम्मान दिया- सीएम योगी, अवैध बूचड़खानों को हमने बंद किया- सीएम योगी, किसानों को 6 हजार सालाना मिल रहा है- सीएम, 2017 से पहले क्या हालात थे सोचिए – सीएम, किसानों के लिए बेहतर काम किया है- सीएम योगी, बहन,बेटियों की सुरक्षा पर काम किया- सीएम योगी, पहले झूठे केस दर्ज किए जाते थे – सीएम योगी, लाल टोपी सुरक्षा के लिए खतरा है- सीएम योगी, लाल टोपी का मतलब दंगा,हिस्ट्रीशीटर- सीएम योगी।

➡गोरखपुर- डीएम ने CHC सहजनवां का औचक निरीक्षण किया,  ऑक्सीजन प्लांट शुरु न होने पर अधीक्षक को फटकारा, जननी सुरक्षा योजना का रजिस्टर चेक किया, रजिस्टर में कमिया मिलने पर लगाई फटकार, एक सप्ताह में खामियों को दुरुस्त करने के निर्देश।

➡कन्नौज- तेज रफ्तार डम्फर ने व्यक्ति को कुचला, हादसे में व्यक्ति की मौके पर दर्दनाक मौत, गुस्साए ग्रामीणों ने मिल इटावा मार्ग किया जाम, सौरिख ब्लॉक के सामने हुआ दर्दनाक हादसा, सौरिख पुलिस जाम खुलवाने की कोशिश में जुटी।

➡अमेठी- मामूली बात को लेकर दो पक्षों में मारपीट , मारपीट में जमकर चले धारदार हथियार, दोनों पक्ष की तरफ से 3 लोग हुए घायल, पुलिस ने घायलों को अस्पताल में कराया भर्ती, शुकुल बाजार थाने के सेखवापुर गांव का मामला।

➡नोएडा- पूर्व IPS राम नारायण सिंह के घर IT रेड मामला, 3 करोड़ से अधिक की नगदी मिलने की सूचना, देर रात 2 लॉकरों में मिला करोड़ों का कैश, मशीन लगाकर नोटों की गिनती की गई शुरू, सेक्टर 50 के बेसमेंट में बने है प्राइवेट लॉकर, 1983 बैच के DG रैंक से रिटायर हैं रामनारायण। 

➡मेरठ- सरधना में छात्र की हत्या का मामला, थाने के सामने धरने पर बैठे सैकड़ों ग्रामीण, पुलिस और ग्रामीणों के बीच में मारपीट, प्रदर्शनकारियों ने कई गाड़ियों में की तोड़फोड़, एसएसपी डीएम मौके पर पहुंचे वार्ता जारी, बीजेपी विधायक संगीत सोम भी मौके पर हैं।

➡मथुरा- कैबिनेट मंत्री के प्रस्तावक की हत्या मामला, मृतक के घर पहुंचे RLD अध्यक्ष जयंत चौधरी, परिजनों ने सीबीआई जांच की मांग की- जयंत , बुलंदशहर में भी किशोरी से गैंगरेप हुआ है- जयंत, अपराधी को दंड मिले,केस का खुलासा हो- जयंत।

➡बदायूं- सपा नेता उदयवीर शाक्य ने पार्टी से दिया इस्तीफा, सैकड़ों समर्थकों के साथ उदयवीर शाक्य का इस्तीफा, महानदल प्रत्याशी पर अभद्र टिप्पणी करने का लगाया, बिल्सी से सपा समर्थित महान दल प्रत्याशी पर आरोप, टिप्पणी से आहत होकर समाजवादी पार्टी से इस्तीफा दिया।

➡ उन्नाव- कलेक्ट्रेट गेट पर गायों की अनदेखी को लेकर आत्मदाह, ज्वलनशील पदार्थ डाल कर खुद को लगाई आग, पुलिस कर्मियों ने बचाया, जिला अस्पताल भेजा, गौसेवक और वरिष्ठ पत्रकार हैं अखिलेश अवस्थी, गौशालाओं ने गायों की दुर्दशा को लेकर नाराजगी, आग लगाने के दौरान प्रशासन मुर्दाबाद के लगाए नारे।

➡नोएडा- पूर्व IPS राम नारायण सिंह के घर IT रेड मामला, पूर्व IPS अधिकारी के घर लगातार IT के रेड जारी, अब तक 3 करोड़ नगदी बरामदगी की सूचना, बरामद पैसे गिनने के लिए लाई गई मशीन, लॉकर को तोड़ने के लिए ताले वाले भी लाए गए, IT के टीम नगदी और दस्तावेज़ लेकर भी गए, प्राइवेट लॉकर देकर प्राइवेट बैंक चला रहे थे अधिकारी।

➡मेरठ- AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी का कार्यक्रम निरस्त, असदुद्दीन ओवैसी का शहर में कार्यक्रम निरस्त, प्रशासन पर परमिशन न देने का आरोप लगाया, हर्रा गांव में ओवैसी ने डोर टू डोर कैंपेनिंग की, ओवैसी को देखने के लिए लोगों की भारी भीड़, ओवैसी के कार्यक्रम में आचार संहिता की उड़ी धज्जियां।

➡कानपुर- कालिंद्री एक्सप्रेस में जीएसटी विभाग का छापा, सेंट्रल स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 6 पर छापेमारी, ट्रेन में जीएसटी विभाग की टीम ने मारा छापा, दर्जनों पार्सल के नग को अपने कब्जे में लिया, जीएसटी ने मुखबिर की सूचना पर मारा छापा, बिना बिल और बिना पर्चे के लाया जा रहा माल।

➡गोरखपुर- हरपुर पुलिस पर SOG को बड़ी सफलता, हरपुर क्षेत्र में हुई डकैती का किया खुलासा, पुलिस ने 6 डकैतों को किया गिरफ्तार, एक पिकअप बोलेरो, 44500 नगद बरामद, 13 मोबाइल, 4 लेपटॉप, 2 LED टीवी बरामद, सोने,चांदी के जेवरात भी बरामद किए गए, हरपुर क्षेत्र से हुई अभियुक्तों की गिरफ्तारी।

➡कानपुर- कल्याणपुर से नेहा तिवारी को कांग्रेस का टिकट, खुशी दुबे की बहन नेहा तिवारी को टिकट मिला, खुशी की मां गायत्री तिवारी को टिकट मिलना था, आखिरी समय में वोटर लिस्ट से नाम काटा गया, पिछले कई चुनाव में गायत्री वोट डालती आ रहीं, मां की जगह बेटी नेहा तिवारी कांग्रेस की प्रत्याशी।
 
➡मथुरा - कैबिनेट मंत्री के प्रस्तावक की हत्या का मामला, आक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिस को दिया अल्टीमेटम, 24 घंटे में खुलासा न होने पर हाईवे जाम करेंगे, 4 दिन बाद भी आरोपियों का नहीं लगा सुराग।

➡अयोध्या- संतोष दुबे अयोध्या विधानसभा से लड़ेंगे चुनाव, बाबरी विध्वंस मामले में आरोपी है संतोष दुबे, भाजपा के विरोध में अयोध्या से लड़ेंगे चुनाव।

➡गाजीपुर- तेज रफ्तार 2 कारों की आमने सामने टक्कर, थानाध्यक्ष समेत 7 लोग घायल, 1 की मौत, घने कोहरे की वजह से दोनों कारों की टक्कर, जंगीपुर के नेशनल हाइवे 31 पर हुआ हादसा।

➡ग्रेटर नोएडा- घर के कमरे में मिला महिला का शव, पति पर गला दबाकर हत्या का आरोप, आरोपी पति मौके से हुआ फरार, पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा, बिसरख थाना क्षेत्र के शाहबेरी की घटना। 

➡गाजियाबाद- सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव कल ग़ाज़ियाबाद में, अखिलेश यादव के साथ जयंत चौधरी भी रहेंगे मौजूद, अखिलेश यादव रथ यात्रा से पहुंचेंगे लोनी, जनसम्पर्क और कार्यकर्ताओं को करेंगे सम्बोधित।

➡महोबा - समाजवादी पार्टी ने बदला अपना प्रत्याशी, अजेंद्र राजपूत की जगह रामजीवन यादव प्रत्याशी, चरखारी से रामजीवन यादव ने नामांकन किया। 

➡दिल्ली- आम बजट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संबोधन, 100 साल के विकास के विश्वास वाला बजट-PM, ज्यादा निवेश, ज्यादा रोजगार की संभावनाएं होंगी-PM, कोरोना आपदा के बीच विकास का नया विश्वास-PM, युवाओं के सपनों को मजबूत करेगा बजट- PM, बजट से अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी- PM, आधुनिक इंटरनेट कनेक्टिविटी पर जोर- PM, गरीब का कल्याण बजट का अहम पहलू-PM, घर, पेयजल, ऊर्जा पर खासकर ध्यान दिया गया-PM, नेचुरल फार्मिंग पर ध्यान दिया जाएगा-PM, पहाड़ी क्षेत्रों में आधुनिक सुविधाएं शुरू होंगी-PM, पहली बार पर्वतमाला योजना शुरू की जाएगी-PM, कृषि लागत को कम करने पर जोर- PM, दलित, गरीब, पिछड़ों के लिए बजट- PM, 'गंगा के किनारे प्राकृतिक खेती को बढ़ावा मिलेगा', प्राकृतिक खेती से गंगा सफाई को भी बल मिलेगा-PM, किसानों की आय बढ़ाने में भी मदद मिलेगी-PM, विकासशील बजट के लिए वित्त मंत्री को बधाई- PM

➡दिल्ली- कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला का ट्वीट, बजट पर बोले रणदीप सुरजेवाला, सब्सिडी काटी,गरीब पर मार – रणदीप सुरजेवाला, फूड सब्सिडी कम कर 2.06 लाख करोड़ की-रणदीप, ‘खाद पर सब्सिडी कम कर 1.05 लाख करोड़ की गई’, ‘NAREGA का बजट कम करके 73,000 करोड़ किया’।

➡दिल्ली- बीजेपी सांसद सत्यदेव पचौरी का बयान, बजट में 4 लॉजिस्टिक पार्क बनाने की बात-पचौरी, फसल की सरकारी खरीद की बात की गई- पचौरी, विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं है - सत्यदेव पचौरी, विपक्ष पूरी तरह से निगेटिव है- सत्यदेव पचौरी।

➡दिल्ली- केंद्रीय मंत्री महेंद्र नाथ पांडे का बयान, यह वर्तमान और भविष्य का बजट- महेंद्रनाथ, भविष्य का विज़न इसमें झलकता है- महेंद्रनाथ, 100 साल का विजन बजट में दिखता है-महेंद्रनाथ, मानवीय सेवा का भाव भी बजट में दिखता है-मंत्री, 'गंगा के किनारे रहने वाले किसानों को होगा फायदा'।

➡दिल्ली- बजट पर बोले मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल , कोरोना काल में बजट से उम्मीद थी- केजरीवाल, बजट ने लोगों को मायूस किया - केजरीवाल, आम जनता के लिए बजट में कुछ नहीं-केजरीवाल, महंगाई कम करने के लिए कुछ नहीं – केजरीवाल।

➡दिल्ली- सपा सांसद सुखराम सिंह यादव का बयान, बजट में सिर्फ पेपरलेस बजट की तारीफ- सुखराम, किसान,आम आदमी को कोई राहत नहीं- सुखराम, पैसे वाले लोगों को ही राहत मिली है – सुखराम, वादों की बात करना जनता से छलावा- सुखराम।

➡लखनऊ- डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का ट्वीट, किसान को मिला सम्मान,उचित मूल्य का भुगतान, प्रथम कैबिनेट में 86 लाख किसानों का कर्ज माफ, किसान सम्मान निधि से 2.55 करोड़ किसान लाभांवित, 1.52 लाख करोड़ बकाया गन्ना मूल्य का भुगतान, किसानों के उपज की ख़रीद दोगुनी,MSP डेढ़ गुना। 

➡बुलंदशहर- भाजपा प्रत्याशी प्रदीप चौधरी ने निकाली यात्रा, चुनाव प्रचार के दौरान भारी संख्या में भीड़ जुटाई, कोरोनो संक्रमण के चलते भीड़ जुटाने पर है रोक,  ट्रैक्टर पर चढ़कर नाचते हुए वीडियो हो रहा वायरल, चुनाव आचार संहिता की खुलेआम उड़ाई धज्जियां, सदर क्षेत्र के मंगलौर का बताया जा रहा वीडियो। 

➡प्रतापगढ़- पांचवे चरण के चुनाव को लेकर नामांकन आज से, सुबह 11 बजे से 3 बजे तक होगा नामांकन, 9 फरवरी को नामांकन पत्रों की होगी जांच, 11 फरवरी तक नाम वापस लिए जा सकेंगे, 11 फरवरी को प्रत्याशियों को मिलेंगे चुनाव चिन्ह, अफीम कोठी के सभागार में होगा नामांकन।

➡बुलंदशहर- सीएम योगी आदित्यनाथ का बुलंदशहर दौरा कल, DM, SSP ने किया विभिन्न स्थानों का निरीक्षण, प्रत्याशी लक्ष्मीराज सिंह के लिए प्रचार करेंगे CM, गुलावठी के रामलीला मैदान में कार्यक्रम होगा, डीएन इंटर कॉलेज में उतरेगा CM का हैलीकॉप्टर।

➡सहारनपुर- खेत गई महिला के साथ दुष्कर्म, बुजुर्ग समेत 3 लोगों ने किया दुष्कर्म, दुष्कर्म का वीडियो 10 दिन बाद किया वायरल, पीड़िता ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराया, पुलिस ने आरोपियों पर किया चालान, सहारनपुर के छुटमलपुर क्षेत्र का मामला। 

➡चन्दौली- इंडियन बैंक की शाखा में चोरी का मामला, पुलिस ने 4 चोर की फोटो जारी की, सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए थे 4 चोर, करोड़ो के जेवारत ले गए थे चोर, सदर कोतवाली जसुरी के NH 2 का मामला।

➡प्रयागराज- मौनी अमावस्या पर श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी,1 करोड़ श्रद्धालुओं ने संगम में लगाई डुबकी, सुबह से 50 लाख श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी, सुरक्षा के कड़े इंतजाम, स्नान घाट पुलिस तैनात। 

➡जौनपुर- 49 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले, 2 महिलाएं, 4 लोगों की हो चुकी है मौत, जनपद में एक्टिव केस 374 पहुंचा। 

➡बिजनौर- 10 उम्मीदवारों ने लिए नाम वापस, चुनाव मैदान में 89 उम्मीदवार बचे, बढ़ापुर विधानसभा में 14 उम्मीदवार, 8 विधानसभा सीटों पर 26.90 लाख मतदाता। 

➡सहारनपुर- नाले में मिला युवक का शव, युवक के चेहरे पर मिले चोट के निशान, हत्या कर शव फेंकने की आशंका, मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी, सहारनपुर कोतवाली मंडी का मामला।

➡संभल- झोलाछाप अस्पतालों पर अधीक्षक का छापा, चिकित्सका अधीक्षक ने 7 अस्पताल किए सील, डॉक्टर की लापरवाही से ग्रामीण की हुई थी मौत, गुन्नौर तहसील क्षेत्र का मामला।

➡दिल्ली- देश में आज कोरोना से 1000 से ज्यादा मौतें, देश में 24 घंटों में कोरोना के 167059 नए केस, देश में 24 घंटे में कोरोना से 1192 मौतें हुई, देश में कोरोना के मरीजों की संख्या 41469499, देश में कोरोना के एक्टिव मरीज 17,43,059 हुए, देश में कोरोना से अबतक 4,96,242 मौत हुई, देश में कोरोना का पॉजिटिविटी रेट 11.69% हुआ।  

➡दिल्ली- शिविंदर मोहन सिंह मामले में SC में सुनवाई आज, फोर्टिस हेल्थकेयर के पूर्व प्रमोटर हैं शिविंदर मोहन सिंह, शिविंदर के खिलाफ दायर याचिका पर होगी सुनवाई, मनी लांड्रिंग के मामले में ईडी ने दायर किया है। 

➡दिल्ली- 30 वर्ष पुरानी बस्ती के मामले में दिल्ली HC में सुनवाई, दिल्ली के तुगलकाबाद रेलवे स्टेशन के पास है पुरानी बस्ती, सांसी समुदाय के लगभग 90 से अधिक परिवार रहते हैं, बूट पॉलिश, रिक्शा चलाना, निर्माण काम में सलग्न है समुदाय।

➡दिल्ली- NCR समेत उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड, दिल्ली NCR में आज छाया घना कोहरा, दिल्ली में न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस, दिल्ली में अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस, दिल्ली में 3-4 फरवरी को बारिश का अनुमान।

➡दिल्ली- केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी का बयान, सभी सेक्टरों का समावेशी बजट आने वाला है, निश्चत तौर से देश के लोगों का कल्याण होगा, इस बजट से देश भी आगे बढ़ेगा-पंकज चौधरी।    

➡दिल्ली- निलंबित मेयर सौम्या गुर्जर की याचिका पर सुनवाई आज, निलंबित मेयर सौम्या गुर्जर की ओर से दायर है याचिका, सौम्या पर तेज़ आवाज़ में बोलने के आरोप लगाए गए हैं। 

➡दिल्ली- ‘ओमिक्रॉन’ की स्थिति से संबंधित में सुनवाई आज, मामले में आज दिल्ली हाईकोर्ट करेगा सुनवाई, ओमिक्रॉन वायरस की स्थिति के बारे में होगी चार्चा।

➡दिल्ली- फ्यूचर-अमेजन डील विवाद मामले में सुनवाई आज, दिल्ली हाइकोर्ट आज करेगा मामले में सुनवाई, पिछली सुनवाई में दिल्ली हाईकोर्ट ने कहा था।


✴️कासगंज : प्रधानमंत्री का वर्चुअल संवाद आज।
आत्म निर्भर अर्थ व्यवस्था पर बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्चुअल संवाद करेंगे। यह जानकारी जिला प्रभारी हर्षवर्धन आर्य ने दी है। उन्होंने बताया कि वर्चुअल संवाद कार्यक्रम का आयोजन सुबह 11 बजे कासगंज विधान सभा में सोरों गेट स्थित भाजपा जिला कार्यालय पर होगा। इसके अलावा अमांपुर विधान सभा क्षेत्र में कार्यक्रम रॉयल गार्डन अमांपुर, पटियाली विधान सभा क्षेत्र का कार्यक्रम बालाजी गार्डन गंजडुंडवारा में होगा। यहां एलईडी के माध्यम से प्रधानमंत्री से वर्चुअल संवाद किया जाएगा। उन्होंने भाजपा के पदाधिकारियों को सुबह 11 बजे से पूर्व ही जिला कार्यालय पर एकत्रित होने को कहा है, जिससे प्रधानमंत्री के संवाद को सुनकर आगामी कार्यक्रम की तैयारियों में जुट सकें।

✴️कासगंज : आम आदमी पार्टी समर्थित प्रत्याशी विधानसभा सदर कासगंज सौ नंबर से नीलम कश्यप ने डमी कैंडिडेट के रूप में जिला मुख्यालय कलेक्ट्रेट जाकर आज अपना नामांकन पत्र दाखिल किया ।
 वही आम आदमी पार्टी विधानसभा 102 पटियाली से यूसुफ पठान ने अपने डमी कैंडिडेट सहित दो सेट में नामांकन पत्र दाखिल किया नामांकन पत्र दाखिल कर बाहर आते समय यूसुफ पठान एवं नीलम कश्यप के समर्थकों ने फूल मालाओं संग जोरदार स्वागत किया और आम आदमी पार्टी जिंदाबाद के नारे लगाए, नामांकन-पत्र जिला मीडिया प्रभारी एवं प्रवक्ता संतोष कुमार राजपूत की मौजूदगी में दाखिल हुए वही मुख्य रूप से आम आदमी पार्टी का नामांकन पत्र फाइल होने पर तीनों विधानसभा से प्रत्याशियों के पर्चे फाइल होने पर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने हर्ष व्यक्त किया है हर्ष व्यक्त करने वालों में अनुज कुमार दुबे अरुण कुमार दामोदर सिंह जिला अध्यक्ष संजय सिंह राजपूत जिला महासचिव सुधाकर यादव विनय कुमार प्रेमपाल यादव प्रेम सिंह राजवीर सिंह कश्यप अर्जुन कश्यप रामदास का शहर रामवीर कश्यप मूलचंद कश्यप रामेश्वर कश्यप बॉबी कश्यप इत्यादि भारी संख्या में आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद रहे ।

✴️कासगंज : पूर्व प्रधान ओमपाल सिंह ने अपने समर्थकों के साथ थामा भाजपा का दामन ।
बीएसपी के ओमपाल सिंह पूर्व प्रधान ने अपने समर्थकों के साथ मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लिया। भाजपा जिला कार्यालय पर जिला प्रभारी हर्षवर्धन आर्य और भाजपा जिलाध्यक्ष केपी सिंह सोलंकी ने उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई।सदस्यता ग्रहण करने बालो में राहुल सोलंकी, अमन सोलंकी,विनोद सोलंकी,गौरव सोलंकी रहे। इस दौरान ओमपाल सिंह ने कहां वर्षों से बीएसपी की सेवा विभिन्न पदों पर रहकर की। अब बीएसपी की जो नीतिया है उसके विरोध में पार्टी छोड़ रहे है। इस दौरान कौशल शाहू,कृष्णकांत वशिष्ठ,बॉबी गुप्ता,जिला मीडिया प्रभारी केके सक्सेना,प्रतीक माहेश्वरी,आदि लोग मौजूद रहे।

✴️कासगंज : भाजपा के पटियाली विधान सभा के चुनाव कार्यालय का हुआ शुभारंभ ।
पटियाली में डीसी गार्डन पटियाली विधान सभा का चुनाव कार्यालय बनाया गया है। मंगलवार को चुनाव कार्यालय के उद्घाटन की औपचारिकताएं पूरी की गईं। जिलाध्यक्ष केपी सिंह सोलंकी ने का काया उद्घाटन फीता काटकर किया। इसके बाद कार्यालय पर विधिविधानपूर्वक हवन यज्ञ हुआ। मिष्ठान भी वितरित किया गया। विधायक पटियाली विधान सभा से ममतेश शाक्य समेत अन्य भाजपाइयों ने हवन यज्ञ में आहुतियां दीं। इस दौरान नीरज शर्मा, राजवीर सिंह भल्ला, पूर्व विधायक रज्जनपाल सिंह, धीरू चौहान, श्याम सुंदर गुप्ता, शिव कुमार भारद्वाज, शम्मीकपूर गुप्ता, सत्येंद्र कश्यप बॉबी, डा. प्रदीप रघुनंदन, केपी सिंह, रानू वर्मा, शरद गुप्ता, अरविंद मौर्य, गौरव गुप्ता, सुशील सोलंकी, अर्जुन वैश्य, सुनील गुप्ता, नरसिंह कठेरिया, समोद मौर्य, जिला मीडिया प्रभारी केके सक्सेना समेत अन्य मौजूद रहे।

✴️कासगंज : कोविड-19 को मात देकर लौटी बहादुर योद्धा अर्चना ।
कोविड-19 को हराकर लेबटेक्नीशियन अर्चना दोबारा अपनी ड्यूटी पर लौट आई हैं। जिला कासगंज के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अशोकनगर पर लैबटेक्नीश्यिन के पद पर हैं ।
लैब टेक्नीशियन अर्चना ने बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर कोविड सैम्पलिंग में ड्यूटी के दौरान ही  उनको थोड़ा परेशानी हुई,  उन्हें बुखार और सांस लेने में परेशानी  होने लगी तभी उन्होंने अपनी कोविड -19 की जाँच सीएचसी अशोकनगर पर कराई, उसके बाद कोविड की जांच हेतु  उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई, जिससे उन्हें होम आइसोलेशन होना पड़ा। पॉजिटिव के  दौरान वे किसी से मिली नहीं । उन्होंने बताया कि मेरे घर में कमरा और बाथरूम की अलग सुविधा है। वह टीके की दोनों डोज़ ले चुकीं है, इसलिए उन्हे ज़्यादा परेशानी नहीं हुई । अर्चना ने बताया कि उन्हें तीन से सात दिन होम आइसोलेशन में रहने के बाद आठवें दिन उन्होंने फिर से कोरोना की जांच कराई, इस बार रिपोर्ट नेगेटिव थी और नवें दिन वे ड्यूटी पर लौट आईं । अब वह स्वस्थ हैं । अर्चना कहती है कि कोविड-19 से बचाव के लिये लगातार स्वास्थ्य विभाग की टीम काम कर रही है और इससे बचाव के लिये लगातार प्रचार-प्रसार भी किया जा रहा है। इसके बाद भी लोग कोविड-19 से बचाव के लिये जरूरी प्रोटोकॉल का पालन नहीं कर रहे हैं। लोग अब भी बिना मास्क  के बाहर जा रहें हैं | इसके साथ ही वह नियमों की लगातार अवहेलना कर रहे हैं। इस पर चिंता जताते हुए वह कहती हैं कि लोगों को खुद  कोविड-19 से बचाव के लिए  जागरुक होना होगा । मास्क लगाएं, कोविड का टीका ज़रूर लगवाएं, खुद को और अपने परिवार को कोरोना से बचाएं ।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी  डॉ. अनिल कुमार ने बताया कोविड-19 के बढ़ते केस को देखते हुए। अगर कोई व्यक्ति कोविड जांच हेतु कोरोना संक्रमित हो, तो वह तीन से सात दिन तक होम आइसोलेशन में रहकर सभी कोविड के नियमों का पालन करके तभी कोरोना से जंग जीत हासिल कर सकता है। उन्होंने कहा कि मास्क लगाएं। दो गज की दूरी बनाए रखें, क्योंकि कोविड की दोनों डोज लेना बेहद बहुत जरूरी है। इसलिए खुद व अपने परिवार को भी सुरक्षित करें और दूसरो को भी वैक्सीनेशन के लिए प्रति जागरूक करें ।

➡लखनऊ- बीएसपी ने 61 प्रत्याशियों की सूची जारी की, सलोन से स्वाति सिंह कठेरिया BSP प्रत्याशी, तिलोई से हरिवंश कुमार दुबे बीएसपी प्रत्याशी, जगदीशपुर से जितेंद्र कुमार सरोज को टिकट, गौरीगंज से रामलखन शुक्ला बीएसपी प्रत्याशी, अमेठी से रागिनी तिवारी,इसौली से यशभद्र सिंह, सुल्तानपुर से देवीसहाय मिश्रा बीएसपी प्रत्याशी, सुल्तानपुर सदर से ओपी सिंह BSP प्रत्याशी, लम्भुआ से उदयराज वर्मा,कादीपुर से हीरालाल गौतम, चित्रकूट से पुष्पेंद्र सिंह,मानिकपुर से बलबीर पाल, रामपुर खास से बांकेलाल पटेल BSP के प्रत्याशी, बाबागंज से सुशील गौतम,कुंडा से मोहम्मद फहीम, विश्वनाथगंज से संजय त्रिपाठी,पट्टी से फूलचंद्र मिश्रा, प्रतापगढ़ सदर से आशुतोष त्रिपाठी BSP प्रत्याशी, रानीगंज से अजय यादव,सिराथू से संतोष त्रिपाठी, मंझनपुर से नीतू कनौजिया,चायल से अतुल द्विवेदी, फाफामऊ से ओपी पटेल, सोरांव से आनंद भारती, हंडिया से नरेंद्र त्रिपाठी, मेजा से सर्वेश चंद्र तिवारी, फूलपुर से रामतौलन यादव,प्रतापपुर से घनश्याम पांडे, करछना से अरविंद कुमार बीएसपी के प्रत्याशी, इलाहाबाद पश्चिम से लल्लन सिंह पटेल को टिकट, इलाहाबाद उत्तर से संजय गोस्वामी BSP प्रत्याशी, इलाहाबाद दक्षिण से देवेंद्र मिश्र नगरहा को टिकट, बारा से डॉ.शिव प्रकाश,कोरांव से राजबली जैसल, कुर्सी से नीता गौतम,रामनगर से रामकिशोर शुक्ला, बाराबंकी से डॉ विवेक सिंह वर्मा बीएसपी प्रत्याशी, जैदपुर से उषा सिंह,दरियाबाद से जगप्रसाद रावत, हैदरगढ़ से श्रीचंद रावत, रुदौली से अहसान मोहम्मद, मिल्कीपुर से संतोष कुमार,बीकापुर से सुनील पाठक, अयोध्या से आरपी मौर्य,गोसाईगंज से रामसागर वर्मा, बलहा से रामचंद्र प्रसाद,नानपारा से हकीकत अली, मटेरा से आकिल उल्ला खान,महसी से दिनेश शुक्ला, बहराइच से नईम अहमद खान बीएसपी प्रत्याशी, पयागपुर से गीता मिश्रा,कैसरगंज से बकाउल्लाह, भिनगा से अलीमुद्दीन अहमद बीएसपी प्रत्याशी, श्रावस्ती से नीतू मिश्रा,मेहनौन से शिवकुमार विश्वकर्मा, गोंडा से हाजी मो.जकी,कटरा बाजार से विनोद शुक्ला, करनैलगंज से रंजीत गोस्वामी, तरबगंज से लालजी यादव, मनकापुर से श्याम नारायण,गौरा से निगार उस्मानी।

➡लखनऊ- सीएम योगी आदित्यनाथ का बयान, यूपी में सबको लगा पहला कोविड टीका-CM, 31 जनवरी तक का रखा था लक्ष्य- CM, वैक्सीनेशन का लक्ष्य समय से पूरा-CM, 'पीएम के मार्गदर्शन में जीतेंगे कोरोना से युद्ध', 70% से अधिक आबादी को मिली दोनों डोज, 68% किशोरों को लगा कोविड टीका-CM, थम रही है कोविड थर्ड वेव की रफ्तार-CM।

➡लखनऊ- 5 हथियार तस्करों को ATS ने किया गिरफ्तार, अवैध शस्त्रों,कारतूसों की तस्करी करते थे शातिर, तस्करों से 5 पिस्टल और 10 मैग्जीन बरामद, दुबहड़ बलिया से यूपी ATS ने किया गिरफ्तार, अंशु कुमार और योगेश राय पर कई केस दर्ज है, दीपक तिवारी,अभिषेक राय,अमित सिंह गिरफ्तार।

➡लखनऊ- पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़, मुठभेड़ में एक बदमाश हुआ घायल, घायल बदमाश को ट्रामा सेंटर भेजा गया, ठाकुरगंज के घैला पुल के पास मुठभेड़।

➡आगरा- बटेश्वर महादेव मंदिर में दर्शन को उमड़ी भीड़, पांच महिला श्रद्धालुओं सोने की जंजीर चोरी, दर्शन करते समय चोरी हुई सोने की जंजीर, चोरी करते हुए महिलाओं को लोगों ने पकड़ा, पुलिस ने महिलाओं को किया गिरफ्तार।

➡मुरादाबाद- पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ चलाया अभियान, पुलिस ने 2 शराब तस्करों को किया गिरफ्तार, मौके से 100 ली.शराब,4 हजार लहन बरामद, सिविल लाइंस पुलिस ने आरोपियों को किया अरेस्ट।

➡बस्ती - ट्रैक्टर ट्राली से बाइक सवार युवक की टक्कर, बाइक सवार महिला की मौके पर दर्दनाक मौत, बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल, हर्रैया थाना के बिजरा गांव का मामला।

➡फर्रुखाबाद - रेलवे के खिलाफ ग्रामीणों ने खोला मोर्चा, रेलवे क्रासिंग बंद करने को लेकर प्रदर्शन, ग्रामीणों ने पटरी पर बैठ कर की नारेबाजी, नवीन मंडी के रेलवे क्रासिंग का मामला।

➡फर्रुखाबाद- दबंगों ने युवक को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा, युवक के पिटाई का वीडियो हुआ वायरल, पास खड़े पुलिसकर्मी बने रहे मूकदर्शक, फर्रुखाबाद के पंचाल घाट का मामला।

➡कानपुर- बसपा नेता पूर्व मंत्री सतीश जाटव का निधन, लखनऊ आवास पर हार्ट अटैक से हुआ निधन, बसपा के बड़े नेताओं में शुमार थे सतीश जाटव।

➡मुरादाबाद- वाहन चेकिंग के दौरान कार से 5 लाख बरामद, मुरादाबाद के कुन्दरकी थाना क्षेत्र का मामला।

➡मेरठ- छात्र पर 9 लड़कों ने किया जानलेवा हमला, बेरहमी से पिटाई कर सिर में घोंपा  सुआ, घायल छात्र को दिल्ली रेफऱ किया गया, लोगों ने एक हमलावर को दौड़ाकर पकड़ा, पिटाई के बाद हमलावर को पुलिस को सौंपा, सरधना के पांडुशिला रोड का मामला।

➡मेरठ- सीएम योगी आदित्यनाथ का कल मेरठ दौरा, 12.30 बजे भूनी चौराहे पर मतदाता संवाद करेगें सीएम, 1.30 बजे सिसौली में मतदाता संवाद करेगें सीएम योगी, 3 बजे गाजियाबाद के सीकरी कलां में मतदाता संवाद।

➡रायबरेली- भाजपा नेता अपर्णा यादव का रायबरेली दौरा कल, 12 बजे डिघिया चौराहा पर मतदाताओं से करेंगी संवाद, 1.30 बजे सालारपुर में युवाओं के साथ करेंगी बैठक, 2.45 बजे बेला-टेकई में करेंगी डोर-टू-डोर जनसंपर्क, 4 बजे तिलक नगर में करेंगी मतदाताओं से संवाद, 5 बजे इंदिरा नगर में महिलाओं के साथ बैठक।

➡मेरठ - आप सांसद संजय सिंह का मेरठ दौरा कल, 1.30 बजे फेमस प्लाजा में करेंगे संवाद, ब्रॉडवे होटल में प्रत्याशियों संग करेगें प्रेस वार्ता, 2.30 बजे मॉलरोड पर मतदाता संवाद कार्यक्रम, 5 बजे मुरलीपुर गुलाब में किसानों से साथ संवाद, 6 बजे रोहटा में चुनाव कार्यालय का करेंगे शुभारंभ।

➡हरदोई- बंद फ्लोर मिल में नकली खाद का गोरखधंधा, कृषि विभाग टीम ने छापेमारी कर पकड़ी नकली खाद, 550 बोरी नकली खाद, 500 बोरी सफेद पाउडर बरामद, कृषि विभाग टीम ने नकली खाद फैक्ट्री को किया सील, कृषि विभाग टीम ने मौके से 4 लोगों को किया गिरफ्तार, शाहाबाद थानाक्षेत्र के मुरीदापुर का मामला।

➡शाहजहांपुर- LPG सिलेंडर की दुकान में लगी आग, आग लगने से कई सिलेंडर हुए ब्लास्ट, आग लगने से इलाके में अफरा-तफरी, दुकान में अवैध रूप से रखे गए थे सिलेंडर, चौक कोतवाली के केरूगंज का मामला।

➡मेरठ - AIMIM चीफ असदउद्दीन औवेसी का मेरठ दौरा कल, 12 बजे सिवालखास से शुरू करेगें चुनाव प्रचार, 2 बजे मेरठ के गोलाकुआं में करेंगे जनसंपर्क।

➡मेरठ - डिप्टी सीएम केशव मौर्य का मेरठ दौरा कल, 11 बजे सरधना के फॉर्महाउस में करेंगे मतदाता संवाद, 1 बजे जगदीश मंडप में करेंगे मतदाता संवाद, भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में करेंगे डोर-टू-डोर जनसंपर्क।

➡बागपत- कमरे की छत गिरने से 3 किशोरों की मौत, छत के मलबे में दबकर 3 किशोरी की मौत, परिजनों का जानबूझकर छत गिराने का आरोप, मेरठ बागपत हाइवे के पास ईंट भट्ठे की घटना।

Comments

संवाददाता / ब्यूरो चीफ भर्ती प्रक्रिया साक्षात्कार हेतु आवेदन 👉 https://bit.ly/35fVFRt

28 जून 2022

01 अगस्त 2022

08 जून 2022

21 जून 2022

15 जून 2022

06 अगस्त 2022

17 जून 2022

27 जुलाई 2022

03 जून 2022

समाजशास्त्र विभाग ने किया श्रमिक दिवस का आयोजन