समाचार पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें
01 मार्च 2022
- Get link
- X
- Other Apps
➡लखनऊ- महाशिवरात्रि के पर्व पर प्रियंका गांधी ने पूजा की,सिहारी शिव मंदिर में प्रियंका ने पूजा-अर्चना की,लखनऊ के बेहसा स्थित सिहारी मंदिर में पूजा की,लाइन में खड़े होकर प्रियंका गांधी ने किया दर्शन,श्रद्धालुओं के साथ लाइन में लगकर किए दर्शन,दर्शन कर जनसभाओं के लिए सिद्धार्थनगर हुईं रवाना।
➡लखनऊ- यूक्रेन में फंसे भारतीयों को लिए हेल्पलाइन नंबर,यूपी बीजेपी ने हेल्पलाइन नंबर जारी किया,भारतीयों की मदद के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी,यूपी बीजेपी ने हेल्पलाइन नंबर जारी किया,यूपी बीजेपी ने +91522-3512022 नंबर जारी किया।
➡लखनऊ- सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का ट्वीट,ईवीएम स्ट्रांग रूम में घुसने की कोशिश-अखिलेश,‘सरकारी अधिकारी के घुसने का प्रयास गंभीर मामला’,लखनऊ में ये बेहद गंभीर मामला है- अखिलेश,‘सभी प्रत्याशी ईवीएम स्ट्रांग रूम की निगरानी बढ़ा दें’,जब तक गिनवाई नहीं-तब तक ढिलाई नहीं-अखिलेश।
➡बुलंदशहर- नॉनवेज न परोसने पर फायरिंग का मामला,फायरिंग की सीसीटीवी फुटेज आया सामने,पिस्टल से गोली चलाते दिख रहा है दबंग,सरेआम बीच बाज़ार में दबंग ने की फायरिंग,युवक-होटल संचालक के बीच हुआ था विवाद,घटना में युवक गोली लगने हुआ था घायल,दो अन्य लोग लाठी डंडों से हुए थे घायल,पुलिस दो आरोपियों को भेज चुकी है जेल,सिकन्द्राबाद के चौधरीवाड़ा मोहल्ले का मामला।
➡बुलंदशहर- यूक्रेन से सकुशल बुलंदशहर लौटी खुशी माहुर,सकुशल वापसी पर परिवार में खुशी का माहौल,स्याना तहसील की रहने वाली हैं खुशी माहुर।
➡यूक्रेन- यूक्रेन में भारतीयों के लिए एडवाइजरी जारी की,कीव में भारतीय नागरिकों के लिए अलर्ट जारी,भारतीयों को तुरंत कीव छोड़ने की एडवाइजरी,भारतीयों को तत्काल प्रभाव से कीव छोड़ने के निर्देश,यूक्रेन में भारतीय दूतावास ने एडवाइजरी जारी की,हर हाल में भारतीयों के कीव से बाहर निकलने के निर्देश।
➡मुंबई- दाऊद इब्राहिम से जुड़ा मनी लॉन्ड्रिंग मामला,मंत्री नवाब मलिक बॉम्बे हाईकोर्ट पहुंचे,नवाब मलिक ने बॉम्बे HC में अर्जी दाखिल की,मनी लॉन्ड्रिंग के मामले को रद्द करने की मांग,नवाब मलिक ने अपनी रिहाई की मांग की।
➡दिल्ली- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वायुसेना को निर्देश दिया,भारतीय वायु सेना को ऑपरेशन गंगा से जुड़ने को कहा,वायुसेना के सी-17 विमान आज उड़ान भर सकते हैं,ऑपरेशन गंगा में वायुसेना के विमान शामिल होंगे,ऑपरेशन गंगा में C-17 विमानों को लगाया जाएगा,भारत से यूक्रेन राहत सामग्री लेकर भी जाएंगे।
➡दिल्ली- गुरुग्राम में घर में बम बनाने की सूचना से हड़कंप,एक मकान में ग्रेनाइट बम मिलने की सूचना,सेक्टर-31 के एक मकान में बम मिलने की सूचना,पुलिस और बम निरोधी दस्ता मौके पर पहुंचा,सूचना पुलिस को एक ट्वीट के जरिए मिली थी।
➡दिल्ली- प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्रपति से मुलाकात की,यूक्रेन संकट पर PM ने राष्ट्रपति से मुलाकात की,पीएम ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात की,यूक्रेन के मुद्दे पर पीएम मोदी ने जानकारी दी,भारतीय नागरिकों की वापसी समेत सभी मुद्दों पर अपडेट किया।
➡दिल्ली- राष्ट्रपति ने 'आरोग्य वनम्' का शुभारंभ किया,प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी साथ रहे मौजूद,राष्ट्रपति भवन में बनाया गया है आरोग्य वनम्।
➡दिल्ली- देश में कोरोना के 10 हजार से कम नए केस,देश में 24 घंटों में कोरोना के 6,915 नए केस,देशभर में 24 घंटे में 16,864 मरीज ठीक हुए,देश में बीते 24 घंटे में 180 मरीजों की मौत,देश में कोरोना मरीज़ों की संख्या 4,29,31,045,देश में एक्टिव मरीज़ों की संख्या 92,472 हुई,देश में अब तक कुल 4,23,24,550 ठीक हुए,देश में कोरोना से अब तक 5,14,023 मौत हुई।
➡दिल्ली- अमूल दूध ने दूध के दाम में 2 रुपये/लीटर बढ़ोतरी हुई,अमूल ने देश में दूध के दाम में 4% की बढ़ोतरी किया,अब अमूल गोल्ड 30 रुपए में आधा लीटर मिलेगा,अमूल ताज़ा 24 रुपए में आधा लीटर मिलेगा,अमूल शक्ति 27 रुपए में आधा लीटर मिलेगा।
➡दिल्ली- दाऊद इब्राहिम से जुड़ा मनी लॉन्ड्रिंग मामला,ईडी ने फराज मलिक को भी तलब किया,नवाब मलिक के बेटे फराज मलिक भी तलब,इससे पहले ED ने नवाब मालिक को गिरफ्तार किया था।
➡दिल्ली- कांग्रेस नेता राहुल गांधी का ट्वीट,LPG के दाम एक बार फिर बढ़े-राहुल,‘सरकार को जनता की तकलीफ़ों से कोई लेना-देना नहीं’,आज LPG, कल पेट्रोल-डीज़ल-राहुल।
➡दिल्ली- इंडिगो भी अब यूक्रेन में फंसे भारतीयों को वापस लाएगा,इंडिगो अपने A321 हवाई जहाज ऑपरेशन गंगा में लगाएगा,इंडिगो की 2-2 उड़ानें आज दिल्ली से रवाना होंगी।
➡लखनऊ- यूपी-देशभर में मनाया जा रहा महाशिवरात्रि का पर्व,महाशिवरात्रि पर्व पर शिवालयों में उमड़े भक्त,देशभर के शिवमंदिर में भक्तों की लंबी कतार,सुबह से भक्त भगवान की आराधना कर रहे,सभी श्रद्धालु शिवालयों में कर रहे जलाभिषेक,मंदिरों में घंटों की गूंज,हर-हर महादेव का जयघोष,CM योगी ने महाशिवरात्रि पर रुद्राभिषेक किया।
➡लखनऊ- सपा सांसद प्रो. रामगोपाल यादव का ट्वीट,प्रो. रामगोपाल ने महाशिवरात्रि की बधाई दी,सभी भक्तों को महाशिवरात्रि की बधाई-रामगोपाल,राज्य में राक्षसी शक्तियों का विनाश हो-रामगोपाल,राज्य सुशासन की स्थापना हो- प्रो. रामगोपाल।
➡गोरखपुर- महाशिवरात्रि पर सीएम योगी ने की पूजा,गोरक्षनाथ मंदिर में मुख्यमंत्री ने की पूजा,CM योगी ने गोरक्षनाथ मंदिर में की पूजा,सीएम योगी आदित्यनाथ ने किया रुद्राभिषेक।
➡प्रयागराज- माघ मेले का अंतिम स्नान पर्व आज,छठवे स्नान पर्व पर उमड़ी श्रद्धालुओ की भीड़,माघ मेले का आज औपचारिक समापन हो जाएगा,महाशिवरात्रि स्नान पर्व के साथ माघ मेले का समापन होगा,शिवालय में भी भक्त भगवान शिव को कर रहे जलाभिषेक,शिवालय में सुरक्षा के कड़े इंतजाम।
➡प्रयागराज- सपा प्रत्याशी ऋचा सिंह और संदीप यादव पर केस,आचार संहिता के उल्लंघन के मामले में केस दर्ज,संदीप यादव पर जार्जटाउन थाने पर दर्ज हुआ केस,संदीप पर वोट देते हुए फोटो वायरल करने का आरोप,शहर उत्तरी सीट से सपा प्रत्याशी है संदीप यादव,ऋचा की फोटो लगी पर्ची वितरित करने का आरोप,ऋचा सिंह पर धूमनगंज थाने में मुकदमा दर्ज,शहर पश्चिमी सीट की सपा प्रत्याशी है ऋचा सिंह।
➡कुशीनगर - कुशीनगर में आज दिग्गज नेता करेंगे चुनावी सभाए,3.20 बजे रामकोला के लक्ष्मीगंज में रहेंगे जेपी नड्डा,4.30 बजे पडरौना में डिप्टी सीएम केशव की जनसभा,9.50 बजे खड्डा में सांसद रविकिशन की सभा,रोड शो,1.15 बजे तमकुहीराज के तरयासुजान में अनुप्रिया पटेल,कांग्रेस नेता हार्दिक पटेल कुशीनगर में करेंगे सभा-रोड शो,फाजिलनगर और कुशीनगर में हार्दिक पटेल का कार्यक्रम,प्रसपा अध्यक्ष शिवपाल यादव दो चुनावी जनसभा करेंगे,12.05 बजे खड्डा में और 02.15 बजे रामकोला में शिवपाल।
➡अलीगढ़- अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में कार का एक्सीडेंट,हादसे की लाइव सीसीटीवी वीडियो आई सामने,डिवाइडर से टकराकर कार हवा में उछलकर पलटी,कार सवार बताया जा रहे किसी प्राइवेट स्कूल के टीचर,हादसे के बाद मौके पर पहुंची एएमयू सिक्योरिटी,घायल टीचर को जेएन मेडिकल कॉलेज में कराया भर्ती,AMU के मौलाना आज़ाद लाइब्रेरी के सामने की घटना।
➡बाराबंकी- महाशिवरात्रि पर्व पर उमडी कांवरियों की भीड़,बम-बम के जयकारों से गूंज उठा लोधेश्वर महादेवा धाम,बढ़ते कांवरियों की भीड़ लेकर प्रशासन हुआ सख्त,भारी संख्या में पुलिस बल को किया गया तैनात,रामनगर के लोधेश्वर महादेवा धाम में भारी भीड़।
➡औरैया- जिला पंचायत सदस्य कर्मवीर ने लगाया गंभीर आरोप,औरैया पुलिस अधिकारियों पर डकैती का आरोप लगाया,सभी पर केस लिखने के लिए कोर्ट में प्रार्थना पत्र दिया,2 कोतवाला,4 थाना इंचार्ज,दर्जनों दारोगा पर लगा आरोप,पुलिस के दो उच्चधिकारियों के समेत 48 पर आरोप,गिरफ्तारी के लिए जिला पंचायत सदस्य के घर पहुंचे थे सभी,गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम पर लगाया आरोप,जिला न्यायालय के एन्टी डकैती कोर्ट में दिया प्रार्थना पत्र,औरैया के सदर कोतवाली इलाके का मामला।
➡झांसी- लोडर वाहन का टायर फटने से सड़क हादसा,बाइक सवार 2 लोग वाहन की चपेट में आए,बाइक सवार दोनों लोगों की दर्दनाक मौत हुई,घटना के बाद गुस्साई भीड़ ने चालक को पीटा,पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा,झांसी के मऊरानीपुर मंडी के पास की घटना।
➡आगरा- भारी संख्या मे श्रद्धालु कांवड़ लेकर पहुंचे बटेश्वर,सोरो एटा से लाए गंगाजल से श्रद्धालु कर रहे अभिषेक,भोले नाथ मन्दिर में पूजा अर्चना के साथ चढा रहे कांवड़,मन्दिर में भक्तों का भी उमड़ा जन सैलाब,बाह के बटेश्वर का मामला।
➡मुजफ्फरनगर- मुजफ्फरनगर टेंपो और बाइक में साइड लगने पर मारपीट,बाइक चालकों ने टेंपो में बैठे छात्रों से की मारपीट,सड़क पर छात्रों को बेल्टों से पीटने की वीडियो वायरल,नई मंडी कोतवाली के गुलशन फैक्ट्री का मामला।
➡अम्बेडकरनगर- महाशिवरात्रि का पर्व आज,शिव मंदिरों में भक्तों की जुटी भीड़,सुबह से ही भक्त कर रहे जलाभिषेक,घंटो की गूंज,हर हर महादेव का जयघोष,अकबपुर के शिवबाबा धाम में लंबी कतार।
➡दिल्ली- आज से महंगा हुआ कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर,19KG के कमर्शियल सिलेंडर के दाम में बढ़ोतरी,कमर्शियल सिलेंडर के दाम में 105 रुपए की बढ़ोतरी,घरेलू सिलेंडर के दाम में फिलहाल कोई बदलाव नहीं,दिल्ली में कमर्शियल सिलेंडर 2012 रुपये में मिलेगा।
➡दिल्ली- भारतपे के सह-संस्थापक और प्रबंध निदेशक का इस्तीफा,अशनीर ग्रोवर ने अपने पद से इस्तीफा दिया,इस्तीफा देने के लिए मजबूर किया गया है-ग्रोवर।
➡दिल्ली- एयर इंडिया का विशेष विमान पहुंचा मुंबई,यूक्रेन में फंसे 182 छात्रों को लेकर पहुंचा विमान,रोमानिया के बुकारेस्ट से मुंबई पहुंची फ्लाइट,केंद्रीय मंत्री नारायण राणे स्वागत के लिए एयरपोर्ट पहुंचे।
➡यूक्रेन संकट पर UNGA का 11वां आपातकालीन सत्र , UN में भारत के स्थायी प्रतिनिधि टीएस तिरुमूर्ति ने कहा ,‘विवादों का शांतिपूर्ण समाधान भारत की सतत स्थिति रही’,‘कूटनीति के रास्ते पर लौटने के अलावा,कोई विकल्प नहीं है’,‘यूक्रेन से भारतीय नागरिकों की निकासी के प्रयास कर रहे हैं’,मैं यूक्रेन के सभी पड़ोसी देशों को धन्यवाद देना चाहता हूं-भारत,‘हमारे नागरिकों के लिए सीमाएं खोली, कर्मियों को सुविधाएं दी’
‘हम अपने पड़ोसी,विकासशील देशों के फंसे लोगों की मदद के लिए तैयार हैं’।
➡न्यूयार्क- रूस यूक्रेन जंग पर UNHRC में आपात चर्चा के लिए मतदान,मामले पर आपात चर्चा के लिए मतदान 29 मतों से पास हुआ,भारत समेत 13 कुल देश UNHRC में मतदान से दूर रहे,UNHRC में 5 देशों ने अनुरोध के खिलाफ वोट दिया,रूस, चीन, इरीट्रिया, क्यूबा,वेनेजुएला ने खिलाफ में वोट दिया।
- Get link
- X
- Other Apps
Comments
Post a Comment
सच्ची पहल समाचार में आपका स्वागत है आप अपने सुझाव विचार एवं शिकायत हमें व्हाट्सएप करें : 8273195247
आप हमें ईमेल भी कर सकते हैं - sachchipahal@gmail.com