समाचार पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें

23 मार्च 2024

Image
➡लखनऊ- सूत्रों के हवाले से खबर,एक दर्जन सीटों पर चुनाव लड़ेगी अपना दल (K),सपा से गठबंधन टूटने के बाद लिया बड़ा फैसला,11 बजे प्रेसवार्ता में पल्लवी पटेल कर सकती हैं घोषणा,अभी तक अपना दल (K) ने 3 सीटों पर प्रत्याशी उतारे,प्रतापगढ़, बांदा, भदोही, प्रयागराज में प्रत्याशी उतार सकती हैं,वाराणसी, चंदौली, राबर्ट्सगंज में प्रत्याशी दे सकती है पार्टी. ➡लखनऊ- भाजपा लगभग 300 रैलियां और सभाएं करेगी,भाजपा चुनाव संचालन समिति में तय हुई जिम्मेदारी,स्वतंत्रदेव सिंह को मिली रैलियों की जिम्मेदारी,जितिन प्रसाद अन्य व्यवस्थाओं पर रखेंगे नजर,मंत्री जेपीएस राठौर बाकी चुनाव प्रबंधन देखेंगे,पीएम मोदी, सीएम योगी की रैली हर क्षेत्र में होगी. ➡ग़ाज़ियाबाद- शातिर चेन स्नेचर मुठभेड़ में हुआ घायल,साहिबाबाद इलाके में महिला से की थी चेन स्नेचिंग,गिरफ्तारी के बाद भागने की कोशिश की थी,असलहा बरामदगी के दौरान भागने की कोशिश की थी,पुलिस की जवाबी कार्रवाई में लगी गोली,साहिबाबाद थाना क्षेत्र में हुई मुठभेड़. ➡ग्रेटर नोएडा- एल्विश यादव के मामले में आज सुनवाई होगी,एल्विश की जमानत याचिका पर आज सुनवाई,NDPS कोर्ट में जमानत याचिका पर आ

25 फरवरी 2022

✴️आगरा : शहरी स्वास्थ्य कार्यों की समीक्षा करने के लिए जिला स्तरीय बैठक का हुआ आयोजन।
-परिवार नियोजन और किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम को बढ़ाने पर हुई चर्चा ।
जनपद में शहरी परिवार कल्याण कार्यक्रमों को लेकर समीक्षा बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन के नोडल अधिकारी डॉ. पीके शर्मा ने की।
बैठक में डॉ. पीके शर्मा ने परिवार नियोजन साधनों को बढ़ावा देने के लिए बास्केट ऑफ चॉइस के माध्यम से लक्षित दंपति को सहयोग देने और उन्हें परिवार नियोजन के संबंध में विस्तृत जानकारी देने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि आशा समय से सेंटर पर रिपोर्ट पहुंचाएं। इससे एचएमआईएस पोर्टल पर समय से अपलोड किया जा सकेगा। बैठक में टीसीआईएचसी पीएसआई इण्डिया के शरद श्रीवास्तव ने शहरी क्षेत्रों में किए जा रहे कार्य की प्रस्तुति दी जिसकी समीक्षा की गई। इस दौरान किशोर-किशोरी को भी अपनी यूपीएचसी पर सेवा दिलाने की भी बात की गई।
बैठक  में एसीएमओ डॉ. संजीव वर्मन  ने महिला आरोग्य समिति की बैठक के बारे में बात की और परिवार नियोजन दिवस को ज्यादा से ज्यादा लाभार्थियों को सेवा दिलाने की बात कही। डॉ. पीके शर्मा ने टीसीआईएचसी के द्वारा शहरी क्षेत्र में किए जा रहे कार्य की प्रशंसा की और इस तरह आगे और सहयोग करते रहने के लिए कहा।
बैठक में नगर निगम के नगर स्वास्थ अधिकारी डॉ. अतुल भारती ने बताया कि परिवार नियोजन दिवस पर नगर निगम द्वारा साफ-सफाई कराकर चुना डलवाने का आश्वासन दिया। आईसीडीएस विभाग ने बताया कि फैसिलिटी किशोर स्वास्थ्य दिवस और सामुदायिक किशोर स्वास्थ्य दिवस पर आंगनवाड़ी कार्यकर्ता लाभार्थी को लेकर जाएंगी।
एसीएमओ डॉ. जनार्दन बाबू  द्वारा सभी को धन्यवाद देते हुए बैठक का  समापन किया गया। बैठक में डीपीएम कुलदीप भारद्वाज, मंडलीय सलाहकार मोहम्मद इरशाद , यूएचसी आकाश गौतम, डीईआईसी मैनेजर रमाकांत और टीसीआईएचसी पीएसआई इण्डिया आगरा की टीम भी मौजूद रही।

✴️मेरठ : शहीद मंगल पांडेय राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में वाणिज्य संकाय के विभागीय परिषद के तत्वाधान में एक अन्तरमहाविद्यालय भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसका शीर्षक ‘कोविड 19 का भारतीय अर्थव्यवस्था पर प्रभाव’ रहा। 
कार्यक्रम का सुभारंभ महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो0 डॉ0 अंजू सिंह एवं आमंत्रित अतिथियों द्वारा द्वारा माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर एवं दीप प्रज्वलित कर  किया गया। कार्यक्रम का संचालन  डॉ0 विकास कुमार द्वारा किया गया। आयोजन में शहीद मंगल पांडे राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय मेरठ आर जी पी जी कॉलेज मेरठ इस्माइल नेशनल कॉलेज मेरठ तथा कनोहर लाल कन्या महाविद्यालय मेरठ के की 20 छात्राओं ने प्रतिभाग कर कोविड-19 का भारतीय अर्थव्यवस्था पर प्रभाव पर अपने विचार रखे। निर्णायक के रूप में आर जी पी जी कॉलेज महाविद्यालय से डॉ. रीमा मित्तल एवं डॉ. वत्सला ओबरॉय इस्माइल नेशनल पीजी कॉलेज से डॉ. दीप्ति कनौजिया शहीद मंगल पांडे कॉलेज से डॉ. भारती शर्मा रही।
सभी प्रतिभागियों को सुनने के बाद निर्णायक मंडल ने अपने परिणाम प्रस्तुत किये जिसमे प्रथम स्थान पर आर जी पी जी कॉलेज की निहारिका शर्मा तथा द्वितीय स्थान पर लुबना नाज तथा तीसरे स्थान पर शहीद मंगल पांडे राजकीय महिला महाविद्यालय की छात्रा खुशी रही ।
सेमिनार के समापन पर वाणिज्य विभाग के  विभागाध्यक्ष डॉ0 राकेश कुमार ने सभी अतिथियों प्राचार्या महाविद्यालय स्टाफ और उपस्थित सभी छात्राओ को धन्यवाद प्रेषित किया। इस अवसर पर डॉ0 भारती दीक्षित, डॉ0 सुरेश जैन, डॉ0 सुधा रानी सिंह, डॉ0 सत्यपाल सिंह राणा, डॉ0 पारुल मालिक, डॉ0 अमर ज्योति, डॉ0 भारती शर्मा, डॉ0 वैभव शर्मा, डॉ0 जितेंद्र बालियान, डॉ. राजीव कुमार, डॉ. आवेश कुमार और डॉ0 लव कुमार डॉक्टर दीपा गुप्ता डॉक्टर अरविंद कुमार उपस्थित रहे ।

✴️कासगंज : राष्ट्रीय गौ रक्षक संघ के जिला उपाध्यक्ष योगेश बघेल को सूचना मिली मंडी समिति गौशाला कासगंज में कुछ गाय अस्वस्थ हैं ।
 इस संबंध में वह मंडी समिति गौशाला में निरीक्षण करने गए वहां पाया कि दो गाय आकस्मिक अवस्था में मृत पड़ी थी जब वहां के कार्यकर्ता से पूछा गया तो उन्होंने बताया की सांप के काट जाने के कारण इनकी मृत्यु हुई है बाकी गोवंश जो अस्वस्थ थे उनका उपचार चल रहा हैं जो मृत गौमाता थी उनका जे सी बी मंगाकर दाह संस्कार कराया ।
जितेंद्र पाल जिला अध्यक्ष कासगंज राष्ट्रीय गौ रक्षक संघ ।

➡यूपी- 5वें चरण के चुनाव प्रचार का आखिरी घंटा, 6 बजे थम जाएगा 5वें चरण का चुनाव प्रचार, 5वें चरण में 12 जिलों की 61 सीटों पर मतदान, 27 फरवरी को सुबह 7 बजे से होगा मतदान, अमेठी, रायबरेली की सलोन सीट पर 27 को वोटिंग, सुल्तानपुर, चित्रकूट, प्रतापगढ़ में 27 को मतदान, कौशांबी,प्रयागराज,बाराबंकी,गोंडा में होगी वोटिंग, अयोध्या, बहराइच, श्रावस्ती में 27 को मतदान, पांचवे चरण के चुनाव में 685 प्रत्याशी मैदान में।

➡लखनऊ- आरटीओ ऑफिस में जमकर भ्रष्टाचार का खेल, टैक्सी वेलफेयर संघ के पदाधिकारियों का हंगामा, पंजीकरण रद्द करने के नाम पर रिश्वत की मांग, आरटीओ में बिना दलालों के नहीं होता है काम, सरोजनी नगर थाना क्षेत्र में है आरटीओ ऑफिस।

➡लखनऊ- रिटायर्ड IFS अधिकारी ने किया सुसाइड, घर में गोली मारकर की आत्महत्या,  लंबे समय से बीमार चल रहे थे यतिबल सिंह, पुलिस ने लाइसेंसी रिवाल्वर कब्जे में लिया,  गोमती नगर के विशाल खण्ड 2 की घटना। 

➡लखनऊ- यूक्रेन में फंसी लखनऊ की बेटी ऋषिका घोष, यूक्रेन में एमबीबीएस की छात्रा हैं ऋषिका घोष, परिवार ने सरकार से सुरक्षित वतन वापसी की मांग की, भारतीय दूतावास में भारतीय छात्रों की भीड़ जुटी।

➡लखनऊ- सरोजनी नगर थाना क्षेत्र में खुलेआम गुंडई, दबंग ने रोड पर खड़े युवक को बेल्ट से पीटा, बेल्ट से पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल।

➡मुजफ्फरनगर- यूक्रेन से लौटा मुजफ्फरनगर का रितिक पांचाल, यूक्रेन में रुस के हमले के बाद कई भारतीय फंसे, रितिक पांचाल ने बताई यूक्रेन में भारतीयों की हालत, यूक्रेन में MBBS की डिग्री लेने गया था रितिक पांचाल, खतौली विधानसभा का रहने वाले है रितिक पांचाल।

➡प्रतापगढ़- केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की जनसभा, योगी जी ने कानून व्यवस्था बढ़िया की- शाह, अतीक,मुख्तार,आजम खां जेल में हैं – शाह, 300 पार का लक्ष्य आसानी से मिलेगा– शाह, सपा-बसपा परिवारवादी पार्टियां हैं– अमित शाह, माफियाओं पर एक्शन सपने जैसा था- अमित शाह, पूरी दुनिया अयोध्या को देख रही है– अमित शाह।

➡पीलीभीत- युवक हैदर यूक्रेन में फंसा, यूक्रेन में MBBS की पढ़ाई करने गया है हैदर, हैदर ने वीडियो बनाकर केंद्र सरकार से मांग की, बंकरों में रह कर रात गुजारने पर मजबूर हैदर, एयरबेस बन्द होने से छात्र बैरंग लौटे हॉस्टल।

➡लखीमपुर- यूक्रेन में फंसे MBBS छात्र ने वीडियो जारी किया, यूक्रेन के हालात को लेकर वीडियो जारी किया, सरकार से जल्द बाहर निकालने की गुहार लगाई, राशन पानी खत्म होने से इलाके में भारी पैनिक, पलिया इलाके का रहने वाला है अब्दुल अंसारी।

➡कौशांबी- सपा ने महिला सुरक्षा पर काम किया– डिम्पल, सपा आगे भी महिला सुरक्षा पर काम करेगी- डिम्पल, पूरा गठबंधन मिलकर चुनाव लड़ रहा है– डिम्पल।

➡फिरोजाबाद- लगुन टीका के कार्यक्रम में हुआ बड़ा हादसा, चावल के गर्म पानी में गिरा 4 साल का बच्चा, परिजन मासूम को लेकर पहुंचे अस्पताल, डॉक्टरों ने मासूम बच्चे को किया मृत घोषित, थाना टूण्डला के गांव मोहम्मदाबाद की घटना।

➡बरेली- यूक्रेन एयरपोर्ट पर कई भारतीय छात्र फंसे, बरेली के 2 दर्जन छात्र यूक्रेन एयरपोर्ट पर फंसे, एमबीबीएस करने गए है सभी छात्र, छात्राएं, छात्रों ने यूक्रेन एयरपोर्ट का वीडियो बनाकर भेजा, छात्रों ने भारत सरकार से मदद की गुहार लगाई। 

➡एटा- ई रिक्शा चालक से लूट, हत्या का खुलासा, पुलिस ने 2 शातिर लुटेरों को अरेस्ट किया, लूट की 6 अन्य घटनाओं का भी खुलासा, ई-रिक्शा, बैटरी समेत दोनों लुटेरे गिरफ्तार, कोतवाली पुलिस ने बस स्टैंड से पकड़ा। 

➡बरेली- एक ही परिवार के युवक-युवती यूक्रेन में फंसे, बरेली से यूक्रेन MBBS की पढ़ाई करने गए हैं, यूक्रेन संकट के बाद परिवार की सरकार से गुहार, किला के सिटी स्टेशन के पास रहता है परिवार।

➡पीलीभीत- निगोही ब्रांच नहर में उतराता मिला युवक का शव, मृतक युवक के मुंह और शरीर पर चोट के निशान, मृतक के परिजनों ने हत्या का लगाया आरोप, थाना गजरौला के शिवनगर पुलिया का मामला।

➡लखीमपुर- जिला प्रशासन ने हेल्पलाइन नम्बर जारी किए, यूक्रेन में फंसे छात्रों के परिजन संपर्क कर सकते है, फंसे छात्रों के परिजन जानकारी साझा कर सकते है, कंट्रोल रूम का नम्बर 9454416588  जारी किया। 

➡बस्ती का छात्र एमएस यादव यूक्रेन में फंसा, प्लेन के टिकट के लिए 1 हफ्ते से परेशान, MBBS सेकेंड ईयर का छात्र है MS यादव, छावनी थाने के रूपगढ़ का निवासी है छात्र।

➡मुरादाबाद- कई छात्र-छात्राएं यूक्रेन में फंसे, रुस के हमले के बाद यूक्रेन में फंसे MBBS छात्र, परिजन अपने बच्चों को लेकर है काफी परेशान, छात्रों ने अपना वीडियो बनाकर किया वायरल।

➡गोरखपुर- बीएसपी सुप्रीमो मायावती की कल रैली, चम्पा देवी मैदान रामगढ़ ताल में करेंगी रैली, दोपहर 2 बजे जनसभा संबोधित करेंगी मायावती।

➡बदायूं- बदायूं का छात्र आकाश गुप्ता यूक्रेन में फंसा, खारकीव में MBSS की पढ़ाई कर रहा हैं आकाश, आकाश ने फोन पर बताया वो सुरक्षित है-परिजन।

➡औरैया- औरैया में युवक की गोली मारकर हत्या, सरेआम गोलियों से भूनकर युवक की हत्या, एक के बाद एक 3 गोली मारकर की हत्या, दिबियापुर थाने के गहेसर गांव में मर्डर।

➡दिल्ली- पोलैंड के रास्ते लाए जाएंगे यूक्रेन में फंसे छात्र, कल 12 बजे कैबिनेट कमेटी ऑन सिक्योरिटी की बैठक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में होगी बैठक, रोमानिया के रास्ते एयरलिफ्ट किए जाएंगे भारतीय, कल रवाना हो सकते हैं एयर इंडिया के दो विमान। 


➡लखनऊ- यूक्रेन में फंसे यूपी के छात्रों के लिए मदद, IAS रणवीर प्रसाद नोडल अफसर बनाए गए, छात्रों को मदद पहुंचाने के लिए अफसर नियुक्त, यूपी सरकार ने हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया, विदेश मंत्रालय से समन्वय के लिए नोडल अफसर।


➡लखनऊ- कानपुर चेप्टर ने कार्यक्रम का आयोजन किया था, 17 महिलाओं को उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मनित किया गया था।


➡अमेठी- कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी की जनसभा, महिलाओं को रोजगार दिया जाएगा-प्रियंका, यूपी में किसी को रोजगार नहीं मिला-प्रियंका, 8 लाख नए रोजगार सृजित करेंगे-प्रियंका, महिलाओं की सबसे बड़ी समस्या महंगाई-प्रियंका, सबसे ज्यादा मेहनत महिलाएं करती हैं-प्रियंका, महंगाई से महिलाएं, किसान परेशान हैं-प्रियंका, छुट्टा जानवरों एक सबसे बड़ी समस्या-प्रियंका, महंगाई बढ़ गई और रोजगार नहीं दिया-प्रियंका, आपको गरीब रखने की हालत पैदा की-प्रियंका, किसानों को मारने वालों पर कार्रवाई नहीं-प्रियंका, महिलाओं बच्चों को मजबूत बनाना है-प्रियंका, अपना वोट अपने विकास के लिए डाले-प्रियंका, 3 सिलेंडर, छात्राओं को स्कूटी दी जाएगी-प्रियंका, बिजली बिल माफ,कर्ज माफ,किए जायेंगे-प्रियंका।


➡कौशांबी- सिराथू में डिम्पल यादव की जनसभा, पल्लवी पटेल के लिए डिम्पल की जनसभा, जया बच्चन भी डिम्पल के साथ मौजूद, जंग लगे इंजन को हटाने का समय आ गया – डिम्पल, प्रदेश को फिर से पटरी पर लाने का समय – डिम्पल, किसान की आमदनी नहीं बढ़ी,महंगाई बढ़ गई- डिम्पल, सपा सरकार में महिलाओं का सम्मान,आरक्षण- डिम्पल, हमारी बेटियों की शिक्षा फ्री रहेगी – डिम्पल यादव, महिलाओं को पेंशन की सुविधा मिलेगी- डिम्पल यादव, शहीद किसानों के परिजनों को 25 लाख – डिम्पल, सांड से मरे लोगों के परिवार को 5 लाख – डिम्पल, हर गांव में सीसीटीवी कैमरा लगाएंगे – डिम्पल, महिलाओं की सुरक्षा पर काम करेंगे – डिम्पल


➡वाराणसी- उत्तराखंड पूर्व सीएम हरीश रावत ने की प्रेस वार्ता, बीजेपी ने जनता को ठगने का काम किया- रावत, दूसरी लहर में यूपी की जनता तड़प रही थी - रावत, राज्य सरकार कुछ भी नहीं कर सकी- रावत, कोरोना काल में यूपी सरकार नाकाम रही- रावत, उत्तर प्रदेश की राजनीति बुलडोजर वाली -रावत, हार की डर से अखिलेश घर में दुबग गए थे- रावत, हाथरस में जो हुआ उसे पूरे देश ने देखा- रावत, प्रियंका गांधी ने उस परिवार के साथ खड़ी रही- रावत, पीड़ित मां को कांग्रेस ने प्रत्याशी भी बनाया- रावत


➡आगरा- 3 मासूम बहनों पर दबंगों ने किया हमला, दबंगों ने घर में घुसकर लाठी-डंडों से पीटा, दबंग अपनी सौतेली मां पहले हत्या कर चुका, मां की हत्या मामले में गवाह है मासूम खुशी, तीनों बहनों ने पुलिस से सुरक्षा की लगाई गुहार, दबंगों की गुंडई का वीडियो भी आया सामने, प्रॉपर्टी पर कब्जा करना चाहता है हत्या आरोपी, थाना ताजगंज के फतेहाबाद रोड का मामला।


➡प्रयागराज- सीएम योगी आदित्यनाथ का संबोधन, 5 साल पहले यूपी की स्थिति खराब थी-CM, 2017 में बीजेपी ने सरकार बनाई थी- सीएम, पहले सिर्फ सैफई में महोत्सव होता था-सीएम, यूपी में पहले हर दिन दंगे होते थे-सीएम, बीजेपी सरकार मुफ्त राशन दे रही- सीएम, गांवों में 18 घंटे बिजली आ रही है-सीएम, पहले बिजली में भेदभाव होता था- सीएम, बीजेपी सरकार ने सबको मुफ्त वैक्सीन दी-CM, पहले बेटियों का घर से निकलना दूभर था-CM, मेधावी छात्राओं को स्कूटी देंगे- सीएम योगी, हमने दंगा मुक्त, भय मुक्त यूपी दिया-सीएम, अब अयोध्या में दीपोत्सव मनाया जाता है-CM, बीजेपी के साथ जनता का आशीर्वाद है- सीएम, हम गंगा एक्सप्रेस वे भी बना रहे है- सीएम।


➡अयोध्या- साधु-संतों ने अखिलेश यादव को आशीर्वाद दिया, शंख बजाकर अखिलेश यादव का स्वागत किया, भगवान राम,भगवान श्रीकृष्ण को प्रणाम – अखिलेश, ये चुनाव देश का सबसे बड़ा चुनाव है – अखिलेश, अयोध्या का आशीर्वाद मिलना चाहिए – अखिलेश, गृहकर,जलकर माफ कर दिए जाएंगे – अखिलेश, 300 यूनिट बिजली फ्री दी जाएगी – अखिलेश, राम की पैड़ी को मैं नमन करता हूं – अखिलेश, ये जनसमर्थन भगवान राम,हनुमान के बिना संभव नहीं- अखिलेश, किसानों को सर्किल रेट बढ़ाकर मुआवजा देंगे- अखिलेश, किसानों को 6 गुना पैसे दिए जाएंगे– अखिलेश यादव, भगवान राम के नाम पर भी लूट हो रही – अखिलेश, 15 मिनट में बड़ी कमाई कर रहे हैं लोग – अखिलेश, सपा सरकार में पुलिस,फौज में भर्ती होगी- अखिलेश।


➡प्रतापगढ़- राजा भैया ने अखिलेश यादव को धमकी दी, अखिलेश यादव के बयान पर उबल पड़े रघुराज, ‘किसी माई के लाल में दम नहीं जो कुंडी लगा दे’, कुंडा में कुंडी लगाने का दम नहीं है- राजा भैया, अखिलेश की सरकार नहीं बनने देंगे- राजा भैया, एक जनसभा में अखिलेश पर उबल पड़े राजा भैया, एक दिन पहले अखिलेश ने कुंडा में जनसभा की थी, अखिलेश ने कहा था,कुंडा में जनता कुंडी लगा देगी, अखिलेश यादव के बयान पर राजा भैया की धमकी।


➡शामली- बंसल गारमेंट पर आईटी, SIB विभाग की छापेमारी, DC सहारनपुर बृजेश कुमार के आदेश पर छापेमारी, फर्जी बिल धांधली की सूचना के बाद छापेमारी, शामली का चर्चित शोरूम है बंसल गारमेंट्स, सदर कोतवाली के शिव चौक के पास का मामला।


➡शामली- बंसल गारमेंट पर आईटी, SIB विभाग की छापेमारी, DC सहारनपुर बृजेश कुमार के आदेश पर छापेमारी, फर्जी बिल धांधली की सूचना के बाद छापेमारी, शामली का चर्चित शोरूम है बंसल गारमेंट्स, सदर कोतवाली के शिव चौक के पास का मामला।


➡इटावा- जिला अस्पताल में सहायक नर्सिंग अधीक्षक को मिला अवार्ड, कोरोना काल में उत्कृष्ट कार्य करने पर यूपी वुमेन्स का अवार्ड, लखनऊ-कानपुर चेप्टर ने कार्यक्रम का आयोजन किया था, 17 महिलाओं को उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मनित किया गया था।


➡मथुरा- बांके बिहारी मंदिर में सुरक्षाकर्मियों की दबंगई, सुरक्षाकर्मियों ने श्रद्धालुओं के साथ की मारपीट, हरियाणा के श्रद्धालु और सुरक्षाकर्मियों में मारपीट, मारपीट की घटना का CCTV वीडियो आया सामने, वृंदावन के प्रसिद्ध बांके बिहारी मंदिर का मामला।


➡चित्रकूट- चित्रकूट में मुख्यमंत्री योगी का सम्बोधन, चित्रकूट आज प्रदेश में आगे बढ़ रहा- सीएम, पिछली सरकारों ने चित्रकूट में कुछ नहीं किया- CM, बिजली बिना भेदभाव सभी के घर आ रही- सीएम, सभी लोगों को मुफ्त वैक्सीन दी जा रही- सीएम


➡अयोध्या- गोसाईंगंज में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव, यूपी से बीजेपी का सफाया हो रहा-अखिलेश, 'समाजवादी पार्टी की सरकार बनने जा रही', सरकार में बैठे लोग दुख,दर्द नहीं समझते-अखिलेश, महंगाई से लोगों का घर नहीं चल पा रहा-अखिलेश


➡अमरोहा- गंगा जल,कांवड़ लेने के लिए शिवभक्त हरिद्वार रवाना, रोडवेज, निजी वाहनों से हरिद्वार कूच कर रहे श्रद्धालु, कांवड़ यात्रा को लेकर पुलिस प्रशासन ने किए इंतजाम, जिले के कई पॉइंट्स पर पुलिसकर्मियों की लगाई ड्यूटी।


➡मुजफ्फरनगर- खुशी बालियान की इंडिया गवर्नमेंट से अपील, रसिया से बातचीत कर माहौल शांत कराने की अपील, यूक्रेन में फंसी हुई है सिसौली निवासी खुशी बालियान, यूक्रेन की यूनिवर्सिटी इवनो फ़्रांकिवस्क की छात्रा है खुशी।


➡ललितपुर- एसटीएफ  और ललितपुर पुलिस को मिली सफलता, 11 कुंटल 58 किलो गांजे के साथ 2 तस्कर गिरफ्तार, ट्रक में मक्के के बोरों में छिपाकर हो रही थी तस्करी, सदर के NH 44 के चंदेरा पास पकड़ा गया ट्रक।


➡प्रयागराज- प्रयागराज में गृह मंत्री अमित शाह की जनसभा, गरीब बेटियों को मुफ्त स्कूटी देंगे- शाह, गरीबों के घरों में बिजली पहुंचाई गई-शाह, यूपी को माफियाओं से मुक्त किया-शाह, विपक्ष वालों की दाल नहीं गलेगी- शाह।


➡बिजनौर- जंगली हाथी ने सड़क पर मचाया उत्पात, जंगली हाथी ने राहगीर पर किया हमला, घायल युवक ने इलाज के दौरान तोड़ा दम, परिजनों ने वन विभाग की बताई लापरवाही, थाना कालागढ़ के नई कॉलोनी का मामला।


➡कौशांबी- 21 पेटी अंग्रेजी शराब राहगीरों ने पकड़ा, पिकअप में ले जाई जा रही थी अंग्रेजी शराब, सूचना पर सैनी पुलिस ने गाड़ी कब्जे में ली, सैनी के गुरुकुल नगर के पास शराब बरामद।


➡कानपुर- पुलिसकर्मियों के साथ गाली गलौच करने का मामला, आरोपी हिस्ट्रीशीटर गोल्डन वर्मा को किया गिरफ्तार, चेकिंग के लिए रोकने पर पुलिस से की थी अभद्रता, नर्वल के टौंस चौराहे पर भिड़ा था हिस्ट्रीशीटर।


➡उन्नाव- एसपी ने स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया, FCI गोदाम में रखी ईवीएम की जांची सुरक्षा व्यवस्था, पुलिस बल के साथ ही एक सीओ की भी लगाई ड्यूटी, एसपी दिनेश त्रिपाठी ने निरीक्षण कर लिया जायजा।


➡मथुरा- लोगों के साथ जमकर मारपीट करने का मामला, न्याय ना मिलने पर पीड़ित पहुंचे एसएसपी कार्यालय, एसएसपी ऑफिस के पास कर रहे धरना प्रदर्शन, सदर के एसएसपी कार्यालय के पास का मामला।


➡हाथरस- पुलिस, SOG ने 3 लुटेरों को किया गिरफ्तार, मिर्ची व्यापारी के साथ शातिरों ने की थी लूट, पुलिस ने तीनों शातिर लुटेरों को भेजा भेजा, कोतवाली हाथरस जंक्शन पुलिस ने किया खुलासा।


➡आगरा- रूस और यूक्रेन युद्ध रोकने के लिए प्रार्थना, युद्ध रोकने के लिए ताजनगरी में हवन पूजन, अटल चौक सेवा समिति ने किया हवन पूजन, युवक युवतियों की सलामती के लिए की गई प्रार्थना।


➡बस्ती- यूपी BJP अध्यक्ष स्वतंत्रदेव पहुंचे कप्तानगंज, गायत्री कॉलेज में जनसभा को करेंगे संबोधित, प्रत्याशी चंद्र प्रकाश शुक्ला के पक्ष में जनसभा, BJP के पक्ष में मतदान करने की करेंगे अपील।


➡मुरादाबाद- संदिग्ध परिस्थिति में मिली युवती की लाश, ससुरालियों पर लगा दहेज हत्या का आरोप, परिजन लगातार दहेज की करते थे मांग, नागफनी थाना क्षेत्र की रहने वाली है मृतक युवती।


➡कासगंज- युवक की हत्या का सनसनीखेज खुलासा, पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर की थी हत्या , आरोपी पत्नी मछला देवी,धीरज की गिरफ्तारी, कोतवाली गंजडुंडवारा के मंगदपुर का मामला।


➡रामपुर- करंट लगने से दो मजदूरों की दर्दनाक मौत, खेत में काम कर रहे दोनों मज़दूरों की मौत, विद्युत तार टूटने से दोनों मजदूरों की मौत, थाना शाहबाद के केसरपुर गांव की घटना।


➡फतेहपुर- यूक्रेन में फंसे 4 बच्चों ने लगाई गुहार, परिजन सरकार से लगा रहे मदद की गुहार, सभी चार बच्चे फतेहपुर शहर के रहने वाले, वीडियो कॉल से हर पल ले रहे जानकारी।


➡हापुड़- दो दिन पूर्व हुई लूट का खुलासा, पुलिस ने 3 लुटेरों को किया गिरफ्तार, तीन अवैध तमंचे, लूट की रकम बरामद, धौलाना पुलिस ने बदमाशो को किया गिरफ्तार।


➡बलिया- ग्रामीणों ने वोट का किया बहिष्कार, 5 सालों से ट्रांसफार्मर नहीं तो वोट नहीं, ग्रामीणों ने बैनर लगाकर जताया विरोध, फेफना के रतसड़ कला में किया बहिष्कार।


➡सुल्तानपुर- मंत्री सुरेश खन्ना ने प्रचार के दौरान गाया गीत, प्रत्याशी सीताराम वर्मा का चुनाव प्रचार करने पहुंचे थे, लंभुआ के मेला वाली बाग में चल रही जनसभा।


➡अमेठी- कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी अमेठी पहुंची, हैलीपेड से थोड़ी देर बाद मंच पर पहुंचेगी प्रियंका, कांग्रेस प्रत्याशियों के लिए करेंगी प्रचार प्रसार।


➡कौशांबी- सिराथू में जया बच्चन की जनसभा, सपा प्रत्याशी के लिए प्रचार कर रहीं जया बच्चन, पल्लवी पटेल के लिए प्रचार कर रहीं जया।


➡इटावा- जिला अस्पताल में सहायक नर्सिंग अधीक्षक को मिला अवार्ड, कोरोना काल में उत्कृष्ट कार्य करने पर यूपी वुमेन्स का अवार्ड।


➡अमेठी- अमेठी में राहुल गांधी की जनसभा, राहुल-प्रियंका एक मंच पर एकसाथ।


Comments

संवाददाता / ब्यूरो चीफ भर्ती प्रक्रिया साक्षात्कार हेतु आवेदन 👉 https://bit.ly/35fVFRt

28 जून 2022

01 अगस्त 2022

08 जून 2022

21 जून 2022

15 जून 2022

06 अगस्त 2022

17 जून 2022

27 जुलाई 2022

03 जून 2022

समाजशास्त्र विभाग ने किया श्रमिक दिवस का आयोजन