समाचार पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें
25 फरवरी 2022
- Get link
- X
- Other Apps
➡लखनऊ- कानपुर चेप्टर ने कार्यक्रम का आयोजन किया था, 17 महिलाओं को उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मनित किया गया था।
➡अमेठी- कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी की जनसभा, महिलाओं को रोजगार दिया जाएगा-प्रियंका, यूपी में किसी को रोजगार नहीं मिला-प्रियंका, 8 लाख नए रोजगार सृजित करेंगे-प्रियंका, महिलाओं की सबसे बड़ी समस्या महंगाई-प्रियंका, सबसे ज्यादा मेहनत महिलाएं करती हैं-प्रियंका, महंगाई से महिलाएं, किसान परेशान हैं-प्रियंका, छुट्टा जानवरों एक सबसे बड़ी समस्या-प्रियंका, महंगाई बढ़ गई और रोजगार नहीं दिया-प्रियंका, आपको गरीब रखने की हालत पैदा की-प्रियंका, किसानों को मारने वालों पर कार्रवाई नहीं-प्रियंका, महिलाओं बच्चों को मजबूत बनाना है-प्रियंका, अपना वोट अपने विकास के लिए डाले-प्रियंका, 3 सिलेंडर, छात्राओं को स्कूटी दी जाएगी-प्रियंका, बिजली बिल माफ,कर्ज माफ,किए जायेंगे-प्रियंका।
➡कौशांबी- सिराथू में डिम्पल यादव की जनसभा, पल्लवी पटेल के लिए डिम्पल की जनसभा, जया बच्चन भी डिम्पल के साथ मौजूद, जंग लगे इंजन को हटाने का समय आ गया – डिम्पल, प्रदेश को फिर से पटरी पर लाने का समय – डिम्पल, किसान की आमदनी नहीं बढ़ी,महंगाई बढ़ गई- डिम्पल, सपा सरकार में महिलाओं का सम्मान,आरक्षण- डिम्पल, हमारी बेटियों की शिक्षा फ्री रहेगी – डिम्पल यादव, महिलाओं को पेंशन की सुविधा मिलेगी- डिम्पल यादव, शहीद किसानों के परिजनों को 25 लाख – डिम्पल, सांड से मरे लोगों के परिवार को 5 लाख – डिम्पल, हर गांव में सीसीटीवी कैमरा लगाएंगे – डिम्पल, महिलाओं की सुरक्षा पर काम करेंगे – डिम्पल
➡वाराणसी- उत्तराखंड पूर्व सीएम हरीश रावत ने की प्रेस वार्ता, बीजेपी ने जनता को ठगने का काम किया- रावत, दूसरी लहर में यूपी की जनता तड़प रही थी - रावत, राज्य सरकार कुछ भी नहीं कर सकी- रावत, कोरोना काल में यूपी सरकार नाकाम रही- रावत, उत्तर प्रदेश की राजनीति बुलडोजर वाली -रावत, हार की डर से अखिलेश घर में दुबग गए थे- रावत, हाथरस में जो हुआ उसे पूरे देश ने देखा- रावत, प्रियंका गांधी ने उस परिवार के साथ खड़ी रही- रावत, पीड़ित मां को कांग्रेस ने प्रत्याशी भी बनाया- रावत
➡आगरा- 3 मासूम बहनों पर दबंगों ने किया हमला, दबंगों ने घर में घुसकर लाठी-डंडों से पीटा, दबंग अपनी सौतेली मां पहले हत्या कर चुका, मां की हत्या मामले में गवाह है मासूम खुशी, तीनों बहनों ने पुलिस से सुरक्षा की लगाई गुहार, दबंगों की गुंडई का वीडियो भी आया सामने, प्रॉपर्टी पर कब्जा करना चाहता है हत्या आरोपी, थाना ताजगंज के फतेहाबाद रोड का मामला।
➡प्रयागराज- सीएम योगी आदित्यनाथ का संबोधन, 5 साल पहले यूपी की स्थिति खराब थी-CM, 2017 में बीजेपी ने सरकार बनाई थी- सीएम, पहले सिर्फ सैफई में महोत्सव होता था-सीएम, यूपी में पहले हर दिन दंगे होते थे-सीएम, बीजेपी सरकार मुफ्त राशन दे रही- सीएम, गांवों में 18 घंटे बिजली आ रही है-सीएम, पहले बिजली में भेदभाव होता था- सीएम, बीजेपी सरकार ने सबको मुफ्त वैक्सीन दी-CM, पहले बेटियों का घर से निकलना दूभर था-CM, मेधावी छात्राओं को स्कूटी देंगे- सीएम योगी, हमने दंगा मुक्त, भय मुक्त यूपी दिया-सीएम, अब अयोध्या में दीपोत्सव मनाया जाता है-CM, बीजेपी के साथ जनता का आशीर्वाद है- सीएम, हम गंगा एक्सप्रेस वे भी बना रहे है- सीएम।
➡अयोध्या- साधु-संतों ने अखिलेश यादव को आशीर्वाद दिया, शंख बजाकर अखिलेश यादव का स्वागत किया, भगवान राम,भगवान श्रीकृष्ण को प्रणाम – अखिलेश, ये चुनाव देश का सबसे बड़ा चुनाव है – अखिलेश, अयोध्या का आशीर्वाद मिलना चाहिए – अखिलेश, गृहकर,जलकर माफ कर दिए जाएंगे – अखिलेश, 300 यूनिट बिजली फ्री दी जाएगी – अखिलेश, राम की पैड़ी को मैं नमन करता हूं – अखिलेश, ये जनसमर्थन भगवान राम,हनुमान के बिना संभव नहीं- अखिलेश, किसानों को सर्किल रेट बढ़ाकर मुआवजा देंगे- अखिलेश, किसानों को 6 गुना पैसे दिए जाएंगे– अखिलेश यादव, भगवान राम के नाम पर भी लूट हो रही – अखिलेश, 15 मिनट में बड़ी कमाई कर रहे हैं लोग – अखिलेश, सपा सरकार में पुलिस,फौज में भर्ती होगी- अखिलेश।
➡प्रतापगढ़- राजा भैया ने अखिलेश यादव को धमकी दी, अखिलेश यादव के बयान पर उबल पड़े रघुराज, ‘किसी माई के लाल में दम नहीं जो कुंडी लगा दे’, कुंडा में कुंडी लगाने का दम नहीं है- राजा भैया, अखिलेश की सरकार नहीं बनने देंगे- राजा भैया, एक जनसभा में अखिलेश पर उबल पड़े राजा भैया, एक दिन पहले अखिलेश ने कुंडा में जनसभा की थी, अखिलेश ने कहा था,कुंडा में जनता कुंडी लगा देगी, अखिलेश यादव के बयान पर राजा भैया की धमकी।
➡शामली- बंसल गारमेंट पर आईटी, SIB विभाग की छापेमारी, DC सहारनपुर बृजेश कुमार के आदेश पर छापेमारी, फर्जी बिल धांधली की सूचना के बाद छापेमारी, शामली का चर्चित शोरूम है बंसल गारमेंट्स, सदर कोतवाली के शिव चौक के पास का मामला।
➡शामली- बंसल गारमेंट पर आईटी, SIB विभाग की छापेमारी, DC सहारनपुर बृजेश कुमार के आदेश पर छापेमारी, फर्जी बिल धांधली की सूचना के बाद छापेमारी, शामली का चर्चित शोरूम है बंसल गारमेंट्स, सदर कोतवाली के शिव चौक के पास का मामला।
➡इटावा- जिला अस्पताल में सहायक नर्सिंग अधीक्षक को मिला अवार्ड, कोरोना काल में उत्कृष्ट कार्य करने पर यूपी वुमेन्स का अवार्ड, लखनऊ-कानपुर चेप्टर ने कार्यक्रम का आयोजन किया था, 17 महिलाओं को उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मनित किया गया था।
➡मथुरा- बांके बिहारी मंदिर में सुरक्षाकर्मियों की दबंगई, सुरक्षाकर्मियों ने श्रद्धालुओं के साथ की मारपीट, हरियाणा के श्रद्धालु और सुरक्षाकर्मियों में मारपीट, मारपीट की घटना का CCTV वीडियो आया सामने, वृंदावन के प्रसिद्ध बांके बिहारी मंदिर का मामला।
➡चित्रकूट- चित्रकूट में मुख्यमंत्री योगी का सम्बोधन, चित्रकूट आज प्रदेश में आगे बढ़ रहा- सीएम, पिछली सरकारों ने चित्रकूट में कुछ नहीं किया- CM, बिजली बिना भेदभाव सभी के घर आ रही- सीएम, सभी लोगों को मुफ्त वैक्सीन दी जा रही- सीएम
➡अयोध्या- गोसाईंगंज में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव, यूपी से बीजेपी का सफाया हो रहा-अखिलेश, 'समाजवादी पार्टी की सरकार बनने जा रही', सरकार में बैठे लोग दुख,दर्द नहीं समझते-अखिलेश, महंगाई से लोगों का घर नहीं चल पा रहा-अखिलेश
➡अमरोहा- गंगा जल,कांवड़ लेने के लिए शिवभक्त हरिद्वार रवाना, रोडवेज, निजी वाहनों से हरिद्वार कूच कर रहे श्रद्धालु, कांवड़ यात्रा को लेकर पुलिस प्रशासन ने किए इंतजाम, जिले के कई पॉइंट्स पर पुलिसकर्मियों की लगाई ड्यूटी।
➡मुजफ्फरनगर- खुशी बालियान की इंडिया गवर्नमेंट से अपील, रसिया से बातचीत कर माहौल शांत कराने की अपील, यूक्रेन में फंसी हुई है सिसौली निवासी खुशी बालियान, यूक्रेन की यूनिवर्सिटी इवनो फ़्रांकिवस्क की छात्रा है खुशी।
➡ललितपुर- एसटीएफ और ललितपुर पुलिस को मिली सफलता, 11 कुंटल 58 किलो गांजे के साथ 2 तस्कर गिरफ्तार, ट्रक में मक्के के बोरों में छिपाकर हो रही थी तस्करी, सदर के NH 44 के चंदेरा पास पकड़ा गया ट्रक।
➡प्रयागराज- प्रयागराज में गृह मंत्री अमित शाह की जनसभा, गरीब बेटियों को मुफ्त स्कूटी देंगे- शाह, गरीबों के घरों में बिजली पहुंचाई गई-शाह, यूपी को माफियाओं से मुक्त किया-शाह, विपक्ष वालों की दाल नहीं गलेगी- शाह।
➡बिजनौर- जंगली हाथी ने सड़क पर मचाया उत्पात, जंगली हाथी ने राहगीर पर किया हमला, घायल युवक ने इलाज के दौरान तोड़ा दम, परिजनों ने वन विभाग की बताई लापरवाही, थाना कालागढ़ के नई कॉलोनी का मामला।
➡कौशांबी- 21 पेटी अंग्रेजी शराब राहगीरों ने पकड़ा, पिकअप में ले जाई जा रही थी अंग्रेजी शराब, सूचना पर सैनी पुलिस ने गाड़ी कब्जे में ली, सैनी के गुरुकुल नगर के पास शराब बरामद।
➡कानपुर- पुलिसकर्मियों के साथ गाली गलौच करने का मामला, आरोपी हिस्ट्रीशीटर गोल्डन वर्मा को किया गिरफ्तार, चेकिंग के लिए रोकने पर पुलिस से की थी अभद्रता, नर्वल के टौंस चौराहे पर भिड़ा था हिस्ट्रीशीटर।
➡उन्नाव- एसपी ने स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया, FCI गोदाम में रखी ईवीएम की जांची सुरक्षा व्यवस्था, पुलिस बल के साथ ही एक सीओ की भी लगाई ड्यूटी, एसपी दिनेश त्रिपाठी ने निरीक्षण कर लिया जायजा।
➡मथुरा- लोगों के साथ जमकर मारपीट करने का मामला, न्याय ना मिलने पर पीड़ित पहुंचे एसएसपी कार्यालय, एसएसपी ऑफिस के पास कर रहे धरना प्रदर्शन, सदर के एसएसपी कार्यालय के पास का मामला।
➡हाथरस- पुलिस, SOG ने 3 लुटेरों को किया गिरफ्तार, मिर्ची व्यापारी के साथ शातिरों ने की थी लूट, पुलिस ने तीनों शातिर लुटेरों को भेजा भेजा, कोतवाली हाथरस जंक्शन पुलिस ने किया खुलासा।
➡आगरा- रूस और यूक्रेन युद्ध रोकने के लिए प्रार्थना, युद्ध रोकने के लिए ताजनगरी में हवन पूजन, अटल चौक सेवा समिति ने किया हवन पूजन, युवक युवतियों की सलामती के लिए की गई प्रार्थना।
➡बस्ती- यूपी BJP अध्यक्ष स्वतंत्रदेव पहुंचे कप्तानगंज, गायत्री कॉलेज में जनसभा को करेंगे संबोधित, प्रत्याशी चंद्र प्रकाश शुक्ला के पक्ष में जनसभा, BJP के पक्ष में मतदान करने की करेंगे अपील।
➡मुरादाबाद- संदिग्ध परिस्थिति में मिली युवती की लाश, ससुरालियों पर लगा दहेज हत्या का आरोप, परिजन लगातार दहेज की करते थे मांग, नागफनी थाना क्षेत्र की रहने वाली है मृतक युवती।
➡कासगंज- युवक की हत्या का सनसनीखेज खुलासा, पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर की थी हत्या , आरोपी पत्नी मछला देवी,धीरज की गिरफ्तारी, कोतवाली गंजडुंडवारा के मंगदपुर का मामला।
➡रामपुर- करंट लगने से दो मजदूरों की दर्दनाक मौत, खेत में काम कर रहे दोनों मज़दूरों की मौत, विद्युत तार टूटने से दोनों मजदूरों की मौत, थाना शाहबाद के केसरपुर गांव की घटना।
➡फतेहपुर- यूक्रेन में फंसे 4 बच्चों ने लगाई गुहार, परिजन सरकार से लगा रहे मदद की गुहार, सभी चार बच्चे फतेहपुर शहर के रहने वाले, वीडियो कॉल से हर पल ले रहे जानकारी।
➡हापुड़- दो दिन पूर्व हुई लूट का खुलासा, पुलिस ने 3 लुटेरों को किया गिरफ्तार, तीन अवैध तमंचे, लूट की रकम बरामद, धौलाना पुलिस ने बदमाशो को किया गिरफ्तार।
➡बलिया- ग्रामीणों ने वोट का किया बहिष्कार, 5 सालों से ट्रांसफार्मर नहीं तो वोट नहीं, ग्रामीणों ने बैनर लगाकर जताया विरोध, फेफना के रतसड़ कला में किया बहिष्कार।
➡सुल्तानपुर- मंत्री सुरेश खन्ना ने प्रचार के दौरान गाया गीत, प्रत्याशी सीताराम वर्मा का चुनाव प्रचार करने पहुंचे थे, लंभुआ के मेला वाली बाग में चल रही जनसभा।
➡अमेठी- कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी अमेठी पहुंची, हैलीपेड से थोड़ी देर बाद मंच पर पहुंचेगी प्रियंका, कांग्रेस प्रत्याशियों के लिए करेंगी प्रचार प्रसार।
➡कौशांबी- सिराथू में जया बच्चन की जनसभा, सपा प्रत्याशी के लिए प्रचार कर रहीं जया बच्चन, पल्लवी पटेल के लिए प्रचार कर रहीं जया।
➡इटावा- जिला अस्पताल में सहायक नर्सिंग अधीक्षक को मिला अवार्ड, कोरोना काल में उत्कृष्ट कार्य करने पर यूपी वुमेन्स का अवार्ड।
➡अमेठी- अमेठी में राहुल गांधी की जनसभा, राहुल-प्रियंका एक मंच पर एकसाथ।
- Get link
- X
- Other Apps
Comments
Post a Comment
सच्ची पहल समाचार में आपका स्वागत है आप अपने सुझाव विचार एवं शिकायत हमें व्हाट्सएप करें : 8273195247
आप हमें ईमेल भी कर सकते हैं - sachchipahal@gmail.com