समाचार पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें

23 मार्च 2024

Image
➡लखनऊ- सूत्रों के हवाले से खबर,एक दर्जन सीटों पर चुनाव लड़ेगी अपना दल (K),सपा से गठबंधन टूटने के बाद लिया बड़ा फैसला,11 बजे प्रेसवार्ता में पल्लवी पटेल कर सकती हैं घोषणा,अभी तक अपना दल (K) ने 3 सीटों पर प्रत्याशी उतारे,प्रतापगढ़, बांदा, भदोही, प्रयागराज में प्रत्याशी उतार सकती हैं,वाराणसी, चंदौली, राबर्ट्सगंज में प्रत्याशी दे सकती है पार्टी. ➡लखनऊ- भाजपा लगभग 300 रैलियां और सभाएं करेगी,भाजपा चुनाव संचालन समिति में तय हुई जिम्मेदारी,स्वतंत्रदेव सिंह को मिली रैलियों की जिम्मेदारी,जितिन प्रसाद अन्य व्यवस्थाओं पर रखेंगे नजर,मंत्री जेपीएस राठौर बाकी चुनाव प्रबंधन देखेंगे,पीएम मोदी, सीएम योगी की रैली हर क्षेत्र में होगी. ➡ग़ाज़ियाबाद- शातिर चेन स्नेचर मुठभेड़ में हुआ घायल,साहिबाबाद इलाके में महिला से की थी चेन स्नेचिंग,गिरफ्तारी के बाद भागने की कोशिश की थी,असलहा बरामदगी के दौरान भागने की कोशिश की थी,पुलिस की जवाबी कार्रवाई में लगी गोली,साहिबाबाद थाना क्षेत्र में हुई मुठभेड़. ➡ग्रेटर नोएडा- एल्विश यादव के मामले में आज सुनवाई होगी,एल्विश की जमानत याचिका पर आज सुनवाई,NDPS कोर्ट में जमानत याचिका पर आ

12 फरवरी 2022

✴️कासगंज : डर, माफियाराज में विकास संभव नहीं : मोदी - कहा, परिवारवादी लोगों से यूपी के वाशिंदे रहें सावधान -मुख्यमंत्री ने कहा, सरकार के एक हाथ में विकास की छडी तो दूसरे हाथ में है बुलडोजर का लीवर ।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि जहां डर माफिया राज होता है, वहां विकास संभव नहीं होता है। कानून व्यवस्था स्थापित करना छोटी बात नहीं है। वह लंबे समय तक मुख्यमंत्री रहे, कानून व्यवस्था के लिए कितनी मेहनत करनी पड़ती है, सजग रहना पड़ता है, यह उन्होंने देखा है। आज पंडित दीनदयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि है। दीन-हीन के जीवन को बेहतर बनाने का उन्होंने प्रयास किया। वह उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं। 
शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कासगंज के पटियाली में चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने सबसे पहले पंडित दीन दयाल उपाध्याय को नमन किया। इसके बाद माइक पर आ गए। उन्होंने कहा कि वह यूपी के लोगों को सावधान करना चाहते हैं। परिवारवादी लोग इस समय बौखलाए हैं। ठान कर बैठे हैं, गरीब के लिए चल रही सारी योजनाओं को बंद कर देंगे। उन्हें लगा ये योजना चालू रही तो लोग योगी और मोदी के गीत गाएंगे। आप चाहते हैं योजनाएं चालू रहें, गरीब के घर चूल्हा जले। इस क्षेत्र के गांवों को इन लोगों ने बेसहारा छोड़ दिया है। उन्हें डबल इंजन की सरकार ने पुल दिए हैं, सड़क दी हैं, गन्ना, आलू, अमरूद, आम व छोटे किसान नई आशा का अनुभव कर रहे हैं। फूड प्रोसेसिंग के उद्योग लगाने को मिली है। किसान क्रेडिट कार्ड की सुविधा दी है। इससे कम ब्याज पर बैंक से लोन मिल सकता है। यूपी में बायो गैस प्लांट का नेटवर्क तैयार हो रहा है। प्रदेश का नागरिक इस बात पर गर्व करेगा कि कई दशकों से सरकारों पर आरोप लगे, लेकिन आपके पास ऐसा सीएम है, विरोधी भी भ्रष्टाचार का आरोप लगाने की हिम्मत नहीं कर पाए। यहां पहले जो मुख्यमंत्री रहे हैं, उन पर कैसे-कैसे आरोप हैं, ये यूपी के लोग अच्छे से जानते हैं। उन्होंने कहा कि जब कासगंज आ हैं तो बाबूजी कल्याण सिंह की याद आना स्वाभाविक है। कल्याण सिंह का मेरे जीवन में बहुत योगदान रहा। उनकी प्रेरणा से भाजपा निरंतर गरीबों की, पिछड़ों की सेवा कर रही है। यूपी में पहले चरण के मतदान में यूपी को सुरक्षित रखने, विकास के लिए बहन बेटियों ने जमकर मतदान किया है। उन्होंने कहा कि जान प्यारी है। गुंडागर्दी जानी चाहिए। ये काम मुख्यमंत्री योगी ने किया है। यूपी को उससे बाहर लाने का काम योगी की सरकार ने किया है। परिवारवादियों और माफियावादियों ने जो माहौल बनाया था, उसके खिलाफ योगी ने बहुत बड़ी लड़ाई लड़ी। सुरक्षा के माहौल ने उन्नति के द्वार खोले। योगी सरकार ने गुंडे माफिया को खोजकर जेल भेजा। 
प्रधानमंत्री ने कहा कि पहले त्योहार शांति से नहीं मना सकते है। भाजपा उम्मीदवारों को वोट करें, ये प्रार्थना करने आया हूं। यूपी के बेहतर भविष्य से युवाओं का भी भविष्य जुड़ा है। यूपी ऐसा बनाना है, देशभर के लोगों का यहां आने का मन कर जाए। 
प्रधानमंत्री ने कहा कि खाद की सप्लाई कोरोना के कारण प्रभावित हुई थी। ये किसानों की चिंता करने वाली सरकार है। किसानों के लिए महंगी कीमत पर बाहर से खाद, दवा लाए, लेकिन किसानों को कम पैसे पर दिया। एक लाख करोड़ रुपये से ज्यादा खाद सब्सिडी के लिए रखा है। उत्तर प्रदेश के किसानों ने रिकार्ड उत्पादन करके दिखाया है। मुख्यमंत्री योगी ने वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट योजना शुरू की है। गरीब सशक्त होगा तो गरीबी को परास्त करेगा। पहली बार देश में रेहड़ी, पटरी वाले लोगों को स्वनिधि योजना से मदद दी जा रही है। जो लोग परिवारवादी हैं, उन्हें पता चल गया है कि नैया डूब चुकी है। इसलिए अभी से ईवीएम और चुनाव आयोग पर सवाल उठाना शुरू कर दिया है। इन लोगों ने जाति के नाम पर अलग-अलग करने की कोशिश की, लेकिन फेल हो गए। इन परिवारवादियों ने अपना घर और तिजोरी भरी। गरीब की चिंता नहीं की। योगी सरकार ने अस्पताल और मेडिकल कालेज का जाल बिछा दिया है। योगी आदित्यनाथ के लिए पूरा उत्तर प्रदेश अपना परिवार है। परिवारवादी देश के लिए सबसे बड़ा खतरा है। बाबा साहब चाहते तो परिवार की एक पार्टी बनाते, लेकिन उन्होंने अपने परिवार के लिए नहीं दलित, शोषितों को परिवार माना और जीवन समर्पित कर दिया। सीएम योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या में लता मंगेशकर के नाम पर चौराहे का नामकरण कर बड़ा फैसला लिया है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन से पहले सीएम योगी आदित्यनाथ ने मंच से विपक्षी दलों पर  हमला बोला। सरकार के एक हाथ में विकास की छड़ी है तो दूसरे हाथ में बुल्डोजर का लीवर है।  पीएम मोदी ने फ्री टेस्ट, फ्री इलाज, फ्री वैक्सीन दी, जिसको हमने जन-जन तक पहुंचाया। पांच वर्ष से पहले बदायूं में माफिया हावी थे। पांच साल पहले पहले बेटियां स्कूल नहीं जा पाती थीं। आज माफिया बदायूं से गायब हो गए हैं। माफिया-अपराधी जेल में या प्रदेश से बाहर हैं।
मंच पर कासगंज के साथ एटा, बदायूं तथा फर्रुखाबाद से चुनावी मैदान में उतरने वाले प्रत्याशी भी थे। सीएम योगी आदित्यनाथ ने सभी का परिचय भी प्रधानमंत्री ने कराया। इस दौरान केंद्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल, केबिनेट मंत्री बीएल वर्मा, संजीव चौरसिया, प्रदेश सह संगठन मंत्री कर्मवीर सिंह, ब्रजक्षेत्र अध्यक्ष रजनीकांत माहेश्वरी, सांसद राजू भैया, प्रभारी हर्ष वर्धन आर्य, जिलाध्यक्ष केपी सिंह सोलंकी, प्रत्याशी ममतेश शाक्य, देवेंद्र राजपूत, हरिओम वर्मा, विपिन वर्मा डेविड, वीरेंद्र लोधी, संजीव दिवाकर, सत्यपाल सिंह राठौर, एटा जिलाध्यक्ष संदीप जैन, कायमगंज प्रत्याशी डा. सुरभि, शेखुपुर प्रत्याशी धर्मेंद्र शाक्य मौजूद रहे।

➡लखनऊ- कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष के खिलाफ सपा का प्रत्याशी बदला, अजय कुमार लल्लू के खिलाफ सपा ने प्रत्याशी बदला, कुशीनगर की तमकुहीराज सीट पर सपा ने प्रत्याशी बदला, उदय नारायण गुप्ता के स्थान पर मधुर श्याम राय को टिकट, तमकुहीराज से सपा के मधुर श्याम राय प्रत्याशी घोषित, सिद्धार्थनगर की बांसी सीट पर भी सपा प्रत्याशी बदला, बांसी सीट पर सपा ने तीसरी बार अपना प्रत्याशी बदला, बांसी से सपा ने मोनू दुबे को अपना प्रत्याशी घोषित किया, अमर चौधरी,विभा शुक्ला के बाद अब मोनू दुबे को टिकट।

➡लखनऊ- भाजपा प्रदेश कार्यालय में ज्वाइनिंग कार्यक्रम, दूसरे दलों के मुख्य नेताओं ने सदस्यता ली, बसपा नेता लालजी भार्गव बीजेपी में शामिल, बसपा नेता तेज बहादुर भी बीजेपी में शामिल, कई छोटे दलों के अध्यक्षों ने बीजेपी ज्वाइन की, अखण्ड राष्ट्रवादी पार्टी अध्यक्ष लालजी सिंह BJP में शामिल,  देशभक्त निर्माण पार्टी अध्यक्ष दयानंद विश्वकर्मा BJP में शामिल, महान वादी पार्टी अध्यक्ष हरिओम कुशवाहा भी शामिल, नेशनल लोकतांत्रिक कांग्रेस अध्यक्ष पने लाल चौहान,  प्रगतिशील जन अधिकार पार्टी अध्यक्ष शशिकांत यादव,  समतावादी पार्टी अध्यक्ष रामलाल राजभर ने ली सदस्यता, दलित शोषित वेलफेयर अध्यक्ष नीरज प्रजापति ने ली सदस्यता, बीजेपी नेता लक्ष्मीकांत बाजपेयी ने सदस्यता दिलाई।  

➡लखनऊ- बीएसपी ने 9 प्रत्याशियों की सूची जारी की, तुलसीपुर से भुवन प्रताप सिंह को टिकट, नौतनवा से अमन मणि त्रिपाठी को टिकट, सिसवां से धीरेंद्र प्रताप सिंह को टिकट, सहजनवा से सुधीर सिंह को BSP का टिकट, खड्डा सीट से निसार अहम को टिकट, तमकुहीराज से संजय गुप्ता को टिकट, फाजिल नगर से इलियास अंसारी को टिकट, रुद्रपुर से सुरेश कुमार तिवारी को टिकट, बैरिया सीट से सुभाष यादव को टिकट। 

➡लखनऊ- छत्तीसगढ़ के गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू का बयान, कांग्रेस के बड़े ओबीसी चेहरे हैं- ताम्रध्वज साहू, कांग्रेस ने ओबीसी को दिया सम्मान- ताम्रध्वज, छत्तीसगढ़ में ओबीसी के हालात हुए बेहतर- साहू, गोबर से किसान और गौपालकों के हालात हुए बेहतर, गोबर अर्थव्यवस्था को देगा रफ्तार- ताम्रध्वज साहू। 

➡रामपुर- बिलासपुर में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव, सपा कार्यकर्ता सम्मेलन में अखिलेश यादव, ये देश का सबसे बड़ा चुनाव है- अखिलेश, पूरे देश की निगाहें यूपी चुनाव पर-अखिलेश, ये चुनाव देश के लोकतंत्र को बचाने का-अखिलेश, देश के संविधान को बचाने का चुनाव-अखिलेश, आज हमसब एक मंच पर इकट्ठे हुए-अखिलेश, किसानों को जीप से कुचला गया- अखिलेश, आंदोलन के दौरान सैकड़ों किसानों की जान गई, किसानों की याद में स्मारक बनाएंगे- अखिलेश, बिलासपुर में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव, सपा कार्यकर्ता सम्मेलन में अखिलेश यादव, ये देश का सबसे बड़ा चुनाव है- अखिलेश, पूरे देश की निगाहें यूपी चुनाव पर-अखिलेश, ये चुनाव देश के लोकतंत्र को बचाने का-अखिलेश, देश के संविधान को बचाने का चुनाव-अखिलेश, आज हमसब एक मंच पर इकट्ठे हुए-अखिलेश, किसानों को जीप से कुचला गया- अखिलेश, आंदोलन के दौरान सैकड़ों किसानों की जान गई, किसानों की याद में स्मारक बनाएंगे- अखिलेश, ये चुनाव जनता लड़ रही है- अखिलेश यादव, जनता के साथ हम सब खड़े हैं- अखिलेश, बीजेपी से जनता नाराज है- अखिलेश यादव, ये बेचू सरकार है,सब बेच रहे हैं- अखिलेश, आजम खान पर झूठे मुकदमे लगाए गए-अखिलेश, झूठे मुकदमों की उम्र बहुत नहीं होती है-अखिलेश, बीजेपी ने झूठे मुकदमों में फंसाया -अखिलेश, छोटी सोच के लोग छोटा काम करते हैं-अखिलेश, किसानों को कुचलने वाले को खुले आम घूमने दिया जा रहा, खुशहाली, तरक्की,विकास के लिए वोट करें-अखिलेश, 300 यूनिट बिजली फ्री होगी,सिंचाई मुफ्त होगी-अखिलेश, पुरानी पेंशन को बहाल किया जाएगा- अखिलेश यादव,15 दिन में गन्ना किसानों का भुगतान होगा-अखिलेश। 

➡बरेली- बरेली में गृह मंत्री अमित शाह की जनसभा, यूपी को गुंडाराज से मुक्त किया-अमित शाह, यूपी से माफियाओं को खत्म किया- शाह, प्रदेश से माफियाओं का पलायन हुआ- शाह, पहले माफियाओं को संरक्षण मिलता था-शाह, माफियाओं को जेल भेजा गया- अमित शाह, अतीक,आजम,मुख्तार सब जेल में– शाह, बिना भेदभाव के योजनाएं लागू की गईं- शाह, 1.42 करोड़ घरों में बिजली पहुंचाई–शाह, गरीब को घर, शौचालय दिया- अमित शाह, गरीब को 5 लाख तक का बीमा कवर-शाह, 5 लाख तक के इलाज की व्यवस्था- शाह, सपा शासन में गरीब को लाभ नहीं मिलता था-शाह, कोरोना का मुफ्त वैक्सीन देने का काम किया-शाह, टीका लगवाकर कोरोना से सुरक्षित किया-शाह।

➡कासगंज- में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, कासगंज में मुख्यमंत्री योगी की जनसभा, बीजेपी विकास का बात करती है- सीएम, बीजेपी ने फ्री वैक्सीन,उपचार दिया-सीएम, डबल इंजन की सरकार में डबल राशन-CM, यूपी में तीसरी लहर लगभग खत्म- सीएम, कैंसर संस्थान बाबूजी के नाम पर बनाया-CM, पहले बिजली नहीं मिलती थी- सीएम योगी, आज 24 घंटे बिजली मिलती है- सीएम योगी, प्रदेश में नौजवान को नौकरी दी गई-सीएम, पारदर्शी तरीके से भर्तियां की गईं- सीएम, सरकार बनते ही किसानों का कर्जा माफ किया-CM, 86 लाख किसानों का कर्जा माफि किया था-CM, 36 हजार करोड़ रुपए का कर्ज माफी किया था-CM, बेटियों की सुरक्षा के लिए एंटी रोमियो स्क्वायड, पहले प्रदेश में माफिया हावी थे- सीएम योगी, आज माफिया पर बुल्डोजर चलता है- सीएम,  प्रदेश में फिल्म सिटी भी बना रहे हैं- सीएम, इत्र वाले मित्र को बुल्डोजर ने ढूंढ निकाला-CM, सपा की संवेदना आतंकियों के साथ रही- सीएम, हमने बेटियों को सुरक्षित किया- सीएम योगी, बिना भेदभाव के शासन की योजनाएं लागू की-CM, हर गरीब को योजनाओं का लाभ दिया- सीएम, गरीबों को आवास, शौचालय दिया- सीएम योगी। 

➡शाहजहांपुर- केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का संबोधन, जो भ्रष्टाचार से जेब भरेगा जेल में रहेगा, सपा सरकार में सिर्फ परिवार पर फोकस था, बीजेपी की सरकार में सुरक्षा का माहौल है, 1.41 करोड़ घरों को बिजली कनेक्शन मिला, यूपी के शहरों में 24 घंटे बिजली मिल रही., हमारी सरकार में गरीबों को मकान मिले-शाह, यूपी की अर्थव्यवस्था को नंबर एक बनाएंगे, यूपी की मेधावी छात्राओं को स्कूटी देंगे- शाह।  

➡बरेली- गृह मंत्री अमित शाह का संबोधन, पहले चरण में सपा का सूपड़ा साफ-शाह, हर तरफ सड़कों का जाल बिछ रहा-शाह, आज यूपी में सुरक्षा का माहौल है-शाह, बरेली में 300 बेड का अस्पताल बना है, अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट लगाया है, सपा की सरकार जातिवादी थी- शाह, अखिलेश की सरकार परिवारवाद की सरकार। 

➡जालौन- बीएसपी प्रत्याशी शीतल कुशवाहा पर आरोप, पूर्व विधायक ने अपनी ही बहू पर लगाए आरोप, 4 करोड़ की बिल्डिंग को धोखाधड़ी से बेचा-पूर्व विधायक, बिल्डिंग बेचकर शीतल कुशवाहा लड़ रही चुनाव-पूर्व MLA, जो बेटी पिता की न हुई वो किसी की नहीं-पूर्व MLA, माधौगढ़ के सपा कार्यालय में दिया गया बयान। 

➡बाराबंकी- प्रधान की गाड़ी में तोड़फोड़ करने का मामला, MLC प्रतिनिधि समेत कई पर मुकदमा दर्ज, अज्ञात सहयोगियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज, फतेहपुर कोतवली में मुकदमा दर्ज किया गया, सपा MLC राजेश यादव के प्रतिनिधि पर मुकदमा, फतेहपुर के इसरौली चौकी क्षेत्र सैलखिया मोड़ की घटना। 

➡आगरा-  कांग्रेस प्रत्याशी ने प्रशासन पर लगाए आरोप, ईवीएम मशीन में धांधलेबाजी का लगाया आरोप, ग्रामीण सीट से प्रत्याशी उपेन्द्र सिंह का आरोप, प्रत्याशी-एजेंट के सामने सील होती है EVM- उपेन्द्र,  अधिकारियों ने हमे सूचना दिए बगैर सील की-उपेन्द्र, रिटर्निंग अफसर को पत्र लिखकर की शिकायत। 

➡देवरिया- नामांकन के दौरान फूट-फूटकर रोए प्रदीप यादव, सपा ने टिकट काटकर दूसरे को बनाया है प्रत्याशी,  प्रदीप यादव का टिकट काटकर दूसरे को बनाया, प्रत्याशी टिकट काटना ही था तो क्यों दिया था मुझे-प्रदीप यादव, प्रदीप यादव ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में किया नामांकन। 

➡बलिया- बागी विधायक सुरेंद्र सिंह का बड़ा बयान, बलिया से एक संदेश भेज रहे हैं- सुरेंद्र सिंह, बीजेपी में पैर छूना और चाटुकारिता हावी-सुरेंद्र सिंह, नेताओं का पैर छूने वाले सर्वणों को मिलता है टिकट, बीजेपी की बैरिया में जमानत जब्त होगी-सुरेंद्र सिंह, 50 हजार वोट से अधिक मतों से जीतेंगे- सुरेंद्र सिंह।

➡गाजीपुर- सुभासपा अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर का बयान, पहले चरण में हम 52 सीटें जीत रहे हैं-राजभर, मुख्तार अंसारी, उनके बेटे दोनों नामांकन करेंगे, दोनों मऊ सदर सीट से नामांकन करेंगे-राजभर, कौन चुनाव लड़ेगा ये फैसला उनको करना है-राजभर। 

➡बुलंदशहर- ईवीएम स्ट्रांग रुम की सुरक्षा 3 चरणों में होगी, DM, SSP ने लिया सुरक्षा व्यवस्था का जायज़ा, नवीन मंडी स्थल पर बनाया गया,  स्ट्रांग रूम, स्ट्रांग रूम में अर्ध सैनिक बलों को तैनाती, 24 राउंड दा क्लॉक स्ट्रांग रूम की निगरानी।

➡कानपुर- केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने की जनसभा, BJP प्रत्याशी सुरेंद्र मैथानी के समर्थन में जनसभा, उन्नाव में दलित बेटी का शव मिलना निंदनीय-ठाकुर, सपा का चेहरा बार-बार सामने आ रहा है- ठाकुर, सभी को न्याय व्यवस्था पर विश्वास होना चाहिए, बीजेपी प्रथम चरण में पूर्व से ज्यादा सीटें जीतेगी।

मिर्जापुर- अनियंत्रित बाइक सवार को ट्रक ने मारी टक्कर, बाइक सवार युवक की मौके पर दर्दनाक मौत, एक गम्भीर रूप को लोगों ने अस्पताल पहुंचाया, चील्ह थाना क्षेत्र के पुरानेबाड़ा चौराहे का मामला।

➡हमीरपुर- युवक की हत्या का जरिया पुलिस ने किया खुलासा, दो आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार,  प्रेम प्रसंग में पत्नी ने प्रेमी से मिलकर की हत्या, पति की कुल्हाड़ी से काटकर की निर्मम हत्या।

➡मेरठ- सपा नेताओं की पिटाई का मामला, सपा नेता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज, 4 नामदर्ज 50-60 अज्ञात लोगों पर केस, सपा नेता विपिन मनोठिया ने कराया मुकदमा, थाना मेडिकल में दर्ज हुआ मुकदमा। 

➡उन्नाव- युवती की डेड बॉडी पहुंची, जाजमऊ के चंदन घाटचार थानों की पुलिस फोर्स घाट पर मौजूद, मां आशा सिंह के साथ माखी कांड की पीड़िता पहुंची, मां को कांग्रेस ने उन्नाव सदर से बनाया है प्रत्याशी

➡दिल्ली- दिल्ली HC समेत निचली अदालतों में फिज़िकल सुनवाई होगी, 14 फरवरी से 50% प्रत्यक्ष मौजूदगी के साथ होगी सुनवाई, अदालतों में 50 फीसदी सुनवाई वर्चुअली की जाएगी, हाइब्रिड सुनवाई की व्यवस्था 28 फरवरी तक लागू रहेगी, 2 मार्च से निचली अदालतों में पूरी तरह से फिजिकल सुनवाई शुरू होगी। 

➡लखनऊ- लखीमपुर खीरी कांड से जुड़ी खबर, आशीष मिश्रा की जमानत का मामला, आरोपी आशीष मिश्रा की रिहाई लटकी, त्रुटि संशोधन की अर्जी हाईकोर्ट में दाखिल, जमानत आदेश में त्रुटि संशोधन की अर्ज़ी,  त्रुटि संशोधन अर्ज़ी पर सोमवार को सुनवाई, ज़मानत आदेश में त्रुटिवश हत्या का जिक्र नहीं था, आपराधिक साज़िश की धारा का भी ज़िक्र नहीं था, सोमवार से पहले जेल से बाहर नहीं आ पाएगा आशीष। 

➡लखनऊ- निजी इंस्टिट्यूट की छात्रा का शारिरिक शोषण, युवक पर यौन शोषण करने का लगा आरोप, मंदिर में शादी कर छात्रा का शोषण का किया, फर्जी तरीके से शादी कर शारीरिक शोषण किया, पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया, बख्शी का तालाब थाना क्षेत्र का मामला। 


➡लखनऊ- पं दीनदयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि आज, सीएम योगी ने विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की, सीएम ने प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन किया, कैबिनेट मंत्री ब्रजेश पाठक भी साथ रहे मौजूद, चारबाग स्टेशन स्थित प्रतिमा पर किया माल्यार्पण।


➡रामपुर- रामपुर में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव, कार्यकर्ता सम्मेलन में अखिलेश यादव, कल का मतदान बदलाव वाला हुआ-अखिलेश, गठबंधन के पक्ष में भरपूर समर्थन- अखिलेश, इसबार बीजेपी की हवा खराब है-अखिलेश, रामपुर से बीजेपी का सफाया होगा- अखिलेश, खाद की बोरी से चोरी की गई– अखिलेश, बिजली के बिल से करंट लगता है-अखिलेश, बिजली बिल से गरीबों को करंट लगता है, सरकार बनने पर 300 यूनिट बिजली फ्री मिलेगी, सिंचाई के लिए बिजली फ्री देंगे- अखिलेश यादव, पुरानी पेंशन को बहाल किया जाएगा- अखिलेश, कर्मचारियों की मांग को पूरा किया जाएगा-अखिलेश, गन्ना किसानों का भुगतान समय पर होगा-अखिलेश, 15 दिन में गन्ने का भुगतान किया जाएगा-अखिलेश, ये चुनाव भविष्य का चुनाव है- अखिलेश यादव, लोकतंत्र को बचाने का चुनाव है- अखिलेश यादव, बीजेपी ने खेतों में तार लगवा दिए- अखिलेश, गौशाला के नाम पर हजारों करोड़ हजम-अखिलेश, किसान आवारा जानवरों से परेशान है- अखिलेश, महंगाई से गरीब से की गाड़ी नहीं चल पा रही-अखिलेश, गरीबों से पैसा लेकर अमीरों की तिजोरी भरी-अखिलेश।


➡शाहजहांपुर- शाहजहांपुर के ददरौल में मुख्यमंत्री योगी, आज यूपी में 24 घंटे बिजली मिल रही-CM, पहले बिजली केवल सैफई खानदान को मिलती थी-CM, 5 साल में उत्तर प्रदेश बदला- सीएम योगी, कुछ लोग वैक्सीन पर दुष्प्रचार करते थे-CM, दुष्प्रचार करने वालों को जवाब देने का समय-CM, आज हर गरीब को डबल राशन मिल रहा-CM, गरीब का बैंक में अकाउंट खोला जा रहा- CM, सरकारी योजना का लाभ सभी को मिल रहा-CM, हर त्योहार शांतिपूर्ण ढंग से मनाए जा रहे-CM, हर तरफ सड़क का जाल फैलाया जा रहा- CM, सपा का विकास कब्रिस्तान की दीवार तक था-CM, राशन,सुरक्षा,वैक्सीन,आवास,बिजली भाजपा दे रही-CM, सपा कब्रिस्तान की बाउंड्री को अपना विकसा मानती-CM, यूपी में डबल इंजन सरकार से विकास– सीएम, मैं गन्ना की बात करता हूं,वो जिन्ना की करते हैं-CM, सपा की संवेदना आतंकियों के साथ रही- सीएम, बीजेपी समग्र विकास की बात करती है- सीएम, यूपी की बेटियां सुरक्षित, दंगाई लापता हैं- CM


➡शामली- बिना नंबर प्लेट की गाड़ी से पकड़ी गई EVM मशीन, शहर के कैराना रोड पर नहर के पास पकड़ी EVM, कैराना प्रत्याशी की बहन इकरा हसन मौके पर पहुंची, डीएम-एसपी से शिकायत के बाद SDM ने जांच की, EVM को कब्जे में लिया गया जांच पड़ताल की जा रही, सदर कोतवाली के कैराना रोड नहर पुल का मामला। 


➡बांदा- भारत समाचार की खबर का असर, ग्रामीणों के मतदान बहिष्कार का मामला, डीएम ने बीडीओ जसपुरा को मौके पर भेजा, अधिकारियों के आश्वासन पर माने ग्रामीण, मतदान के बहिष्कार का फैसला लिया वापस, जसपुरा ब्लॉक के झंझरी गांव का मामला। 


➡ललितपुर- बच्ची को कुएं में फेंककर मां ने की आत्महत्या, डूबने से मां की मौत,बेटी को ग्रामीणों ने बचाया, कुएं से बच्ची के रोने की आवाज सुनकर बचाया, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, थाना वार क्षेत्र के सेमरा भाग नगर गांव की घटना। 


➡सीतापुर- जिले में नहीं रुक रहीं हर्ष फायरिंग की घटनाएं, शादी समारोह में हर्ष फायरिंग से दो लोग घायल, फायरिंग में मासूम बच्चा सहित दो लोग घायल, जिला अस्पताल कराया भर्ती,एक की हालत गंभीर, डॉक्टरों ने लखनऊ किया रेफर, थाना महोली क्षेत्र के सीताराम पुरवा गांव का मामला। 


➡बहराइच- आशीष मिश्रा की जमानत  का हुआ विरोध, मृतक किसान के परिवार ने किया विरोध, किसान गुरविंदर सिंह के परिवार ने किया विरोध, जमानत की खबर सुनकर बिलख-बिलख कर रोई मां, मृतक किसान गुरविंदर सिंह की मां ने लगाई गुहार, रो-रो कर मां ने सरकार से इंसाफ की गुहार लगाई, किसान की मां ने फांसी की सजा की मांग की, लखीमपुर हिंसा में गुरविंदर सिंह की हुई थी मौत। 


➡उन्नाव- खेत में दलित युवती का शव मिलने का मामला, पोस्टमार्टम के बाद शव अंतिम संस्कार के लिए भेजा, पोस्टमार्टम हाउस में परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल, निशानदेही पर कल शव को बरामद किया गया था, एसपी ने कल शहर कोतवाल को निलंबित किया था, कोतवाली उन्नाव के कांशीराम कॉलोनी का मामला।


➡उन्नाव- दलित युवती का शव मिलने का मामला, राजनीतिक दलों की एंट्री से मामला गर्माया, पोस्टमार्टम हाउस पहुंची माखी कांड की पीड़िता, सफीपुर से कांग्रेस प्रत्याशी शंकर लाल भी पहुंचे, माखी कांड की पीड़िता की मां कांग्रेस प्रत्याशी हैं, मैं भी रेप पीड़िता हूं- माखी कांड की पीड़िता, मुझे मरवाने की कोशिश की गई थी- माखीकांड पीड़िता, सरकार में बेटियों को न्याय नहीं मिल रहा-माखी पीड़िता, जिसने युवती को मारा है उन्हें फांसी हो-माखीकांड पीड़िता। 


➡लखीमपुर- आरोपी आशीष मिश्रा जमानत मामला, जमानत मामले को लेकर SKM की मीटिंग, मीटिंग में आगे की कार्रवाई को लेकर मंत्रणा, जमानत के विरोध को लेकर की गई बैठक, SKM की शहर के हाथीपुर में बैठक जारी, तिकुनिया कांड के मुख्य आरोपी हैं आशीष मिश्रा।  


➡शामली- एजेंटों को धमकाते बीजेपी नेता का वीडियो, चुनाव के बाद देख लेने तक की दी धमकी, बूथ पास को भी जबरन बीजेपी नेता ने फड़वाया, बीजेपी नेता मनीष चौहान का वीडियो वायरल, कांधला क्षेत्र का बताया जा रहा वायरल वीडियो। 


➡पीलीभीत- पूरनपुर में नकली नोट का कारोबार पकड़ा, सांठ-गांठकर पुलिस ने आरोपी को छोड़ा, नकली नोट लेकर मिठाई लेने पहुंचा था आरोपी, आरोपी को दुकान मालिक ने पुलिस को सौंपा, पूरनपुर के स्टेशन चौकी के पास का मामला। 


➡बागपत- दारोगा और बेटे के साथ लूट का प्रयास, लूट का विरोध करने पर तलवार से हमला, तलवार के हमले में बेटे की कटी कई उंगलियां, गंभीर हालत में दिल्ली अस्पताल में किया रेफर, सिंघावली अहीर के बिलोचपुरा नहर का मामला।


➡गोरखपुर- 3 दुकानों का ताला तोड़कर लाखों की चोरी, सर्राफा दुकान से जेवरात भरी तिजोरी चोरी, काउंटर में रखे कैश को भी उठा ले गए चोर, जेवर और नगदी समेत साढ़े तीन लाख की चोरी, चौरी चौरा क्षेत्र के कई स्थानों पर चोरी। 


➡एटा- तेज रफ्तार ट्रक ने ई-रिक्शा को मारी टक्कर, ई रिक्शा सवार युवक की मौत,2 घायल, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, घायलों को मेडिकल कॉलेज में कराया भर्ती, रिजोर क्षेत्र के गांव मिर्जापुर की घटना। 


➡कानपुर देहात- सांड की टक्कर से बाइक सवार गंभीर घायल, अस्पताल में उपचार के दौरान युवक की मौत, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, मंगलपुर क्षेत्र के मड़ैया का रहने वाला था युवक। 


➡बलिया- भाजपा के विधायक सुरेंद्र सिंह का नामांकन आज, VIP पार्टी से बागी विधायक सुरेंद्र सिंह करेंगे नामांकन, करणी सेना के अध्यक्ष विरु सिंह रहेंगे मौजूद। 


➡बलिया- BJP के तीन दिग्गज के नामांकन आज, नगर विधानसभा से दयाशंकर सिंह का नामांकन, बैरिया से मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ला का नामांकन आज, बांसडीह से निषाद पार्टी के केतकी का नमांकन आज।


➡दिल्ली- कर्नाटक हिजाब मामले में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई, कर्नाटक हाईकोर्ट के आदेश को चुनौती दी गई, सुप्रीम कोर्ट से जल्द सुनवाई की मांग की गई, SC ने फिलहाल जल्द सुनवाई से इनकार किया, उचित समय आने पर हम मामले को सुनेंगे-SC, सोमवार को मामले की सुनवाई नहीं करेंगे-SC, हाईकोर्ट के आदेश के बाद मामले को सुनेंगे-SC, हमें सभी के संवैधानिक अधिकारों की रक्षा करनी है-SC, मौलिक अधिकारों के संरक्षण के लिए हम बैठे हैं-SC 


➡दिल्ली- बजट पर चर्चा के दौरान वित्त मंत्री का बयान, राज्यसभा में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, सरकार का आर्थिक विकास पर पूरा जोर-वित्त मंत्री, अर्थव्यवस्था कोरोना के असर से बाहर निकल रही, पहले सिर्फ एक परिवार को फायदा मिलता था-वित्त मंत्री, विकास के लिए 25 साल का रोड मैप जरूरी-वित्त मंत्री, ड्रोन तकनीक से किसानों को मदद मिलेगी- वित्त मंत्री, हम ढांचागत निर्माण पर जोर दे रहे हैं- वित्त मंत्री,  इस बजट में तकनीकी को प्राथमिकता दी गई है-वित्त मंत्री। 


➡दिल्ली- यूपी सरकार के विज्ञापनों के खिलाफ SC में याचिका, जनहित याचिका को सुप्रीम कोर्ट ने खारिज किया, SC ने याचिका खारिज करते हुए नाराजगी जाहिर की, विज्ञापनों को रोकने के निर्देश देने की मांग की गई थी। 


➡दिल्ली- कोरोना के वैक्सीनेशन को लेकर आंकड़े जारी, अब तक 171.79 करोड़ टीके की खुराक लग चुकी, पिछले 24 घंटों में 14,91,678 टेस्ट किए गए, भारत में कोरोना के 6,97,802 सक्रिय केस। 


➡दिल्ली-कर्नाटक में हिजाब विवाद मामले मे SC में एक और याचिका, यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष बीवी श्रीनिवास ने अर्ज़ी दाखिल की, याचिका में धर्म के पालन के अधिकार का मुद्दा उठाया  है। 


➡लखनऊ- उन्नाव मामले पर मायावती का ट्वीट, दलित युवती का शव मिलना दुखद-मायावती, सपा नेता के खेत में शव मिलना गंभीर मामला, युवती का दफनाया हुआ शव बरामद हुआ-माया, परिजन अपहरण,हत्या की आशंका जता रहे थे-माया, सपा नेता पर अपहरण,हत्या की आशंका जता रहे थे, राज्य सरकार पीड़ित परिवार को न्याय दिलाए-माया, दोषियों के खिलाफ तुरन्त सख्त कानूनी कार्रवाई हो। 


➡वाराणसी- वाराणसी में केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, मंत्री अनुराग ठाकुर ने किया चुनाव प्रचार, अनुराग ठाकुर ने वाराणसी में जनसंपर्क किया, अनुराग ठाकुर ने डोर-टू-डोर कैंपेन किया, पश्चिम यूपी में बीजेपी की लहर दिखी-ठाकुर, पहले चरण में बीजेपी को समर्थन मिला-ठाकुर, किसानों ने बीजेपी के पक्ष में दिल खोलकर वोट दिया, बीते 5 साल में विकास कार्य हुए हैं- ठाकुर, बीते 5 साल में एक भी दंगा नहीं हुआ- ठाकुर, बीजेपी को जनसमर्थन मिल रहा है- अनुराग ठाकुर, सिंचाई के लिए बिजली माफ होगी-अनुराग ठाकुर, कैराना से काशी तक बीजेपी की लहर- ठाकुर, डबल इंजन की सरकार ने तेजी से विकास किया, जनता ने दिल खोलकर साथ दिया- ठाकुर, बीजेपी ने हर वर्ग के लिए काम किया- अनुराग। 


➡सहारनपुर- AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी का दौरा आज, देवबंद में जनसभा को सम्बोधित करेंगे ओवैसी, रालोद राष्ट्रीय अध्यक्ष का गंगोह,रामपुर मनिहारन दौरा, नकुड़ में भी जाएंगे रालोद राष्ट्रीय अध्यक्ष जंयत चौधरी, तीनों क्षेत्रों में जनसभा को सम्बोधित करेंगे जंयत चौधरी।


➡ललितपुर- प्रेम-प्रंसग के शक में छात्र को जमकर पीटा, बंधक बनाकर बेरहमी से पीटने का आरोप, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर युवक को छुड़ाया, छात्र की आंख,शरीर पर गम्भीर चोट के निशान, सदर कोतवाली क्षेत्र के नेहरू नगर का मामला।


➡कानपुर देहात- संदिग्ध हालत में फंदे से लटकता मिला युवती का शव, युवती को फंदे से लटकते देख परिजनों में मचा कोहराम, सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम को भेजा, कोतवाली शिवली क्षेत्र के गांव फत्तेपुर का मामला।  


➡अमेठी- भीषण सड़क हादसे में 3 की दर्दनाक मौत, हादसे में 4 लोग गंभीर रूप से हुए घायल, पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के 36 नम्बर के पास का मामला, शुकुल बाजार इलाके में हुआ भीषण हादस।


➡जौनपुर- आजाद पार्टी,भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं पर केस,12 नामजद समेत कई अज्ञात पर केस दर्ज हुआ, आचार संहिता उल्लंघन के आरोप में दर्ज हुआ केस, बिना अनुमति के निकाली गई थी रैली,  जौनपुर के मीरगंज थाने में दर्ज हुआ केस। 


➡गाजीपुर- सुभासपा अध्यक्ष ओपी राजभर आज नामांकन करेंगे, आज 11 बजे नामांकन पत्र दाखिल करेंगे OP राजभर, जहूराबाद सीट के लिए नामांकन पत्र दाखिल करेंगे, सपा-सुभासपा गठबंधन के संयुक्त प्रत्याशी हैं राजभर। 


➡संभल- सांसद संजय सिंह संबोधित करेंगे जनसभा, 2.30 बजे एक जनसभा को संबोधित करेंगे, प्रत्याशी को जिताने की अपील करेंगे, चंदौसी के पंडित हनुमान सिंह ग्राउंड में जनसभा। 


➡बस्ती- चेकिंग के दौरान करीब 1.96 लाख रुपए बरामद, चेकिंग के दौरान बोलेरो गाड़ी से पैसे बरामद, सोनहा पुलिस ने बैड़वा मंदिर के पास पकड़ा, सोनहा पुलिस जांच पड़ताल में जुटी। 


➡बरेली- सीएम योगी आदित्यनाथ बरेली में करेंगे रोड शो, शहर और कैंट प्रत्याशियों के समर्थन में रोड शो, जिले में 4.30 बजे से शुरू होगा रोड शो। 


➡हापुड़- दिल्ली-लखनऊ हाइवे पर बस और ट्रक की भिड़ंत, हादसे में दो लोगों की दर्दनाक मौत, करीब दो दर्जन लोग घायल घायलों को अस्पताल में कराया गया भर्ती गढ़ कोतवाली क्षेत्र के हाइवे का मामला। 

 

➡कौशाम्बी- संदिग्ध हालत में युवक ने आत्महत्या की, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, मृतक के बहन की आज आने थी बारात, पइंसा थाना क्षेत्र के अफजलपुरवारी की घटना। 


➡कुशीनगर- पुलिस ने 3 प्रत्याशियों पर दर्ज किया केस, कोविड गाइडलाइन,आचार संहिता उल्लंघन पर केस, बीजेपी, कांग्रेस और निर्दलीय प्रत्याशी पर FIR, पडरौना कोतवाली इलाके का मामला।


➡बरेली- पुराने विवाद में छात्र को घेरकर मारी गोली, छात्र की हालत गंभीर इलाज के लिए रेफर, प्रेम नगर थाना क्षेत्र के शील चौराहे की घटना। 


➡दिल्ली- देशभर में कोरोना वायरस के आंकड़े जारी, देश में 24 घंटे में 58,077 नए मरीज मिले, बीते 24 घंटों में कोरोना के 58,077 नए केस, देशभर में बीते 24 घंटे में 1,50,407 ठीक हुए, देश में बीते 24 घंटे में 657 मरीजों की मौत, देश में कुल मरीज़ों की संख्या 4,25,36,137 हुई, देश में एक्टिव मरीज़ों की संख्या 6,97,802 हुई, देश में अब तक कुल 4,13,31,158 ठीक हुए,  देश में कोरोना से अबतक कुल 5,07,177 मौतें,  देश में कोरोना का दैनिक पॉजिटिविटी रेट 3.89%


➡लखनऊ- सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव आज जाएंगे बरेली,11.30 बजे अखिलेश पहुंचेंगे बरेली एयरपोर्ट, 11.50 बजे शाहबाद में कार्यकर्ताओं की लेंगे मीटिंग,12.50 बजे विलासपुर में कार्यकताओं के साथ करेंगे बैठक, 1.45 बजे रामपुर में जनसम्पर्क करेंगे अखिलेश


➡कासगंज-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज कासगंज दौरा, 3.30 बजे पटियाली पहुंचेंगे प्रधानमंत्री मोदी, प्रधानमंत्री मोदी जनसभा को करेंगे संबोधित, सीएम योगी आदित्यनाथ भी रहेंगे मौजूद, पटियाली के दरियावगंज मैदान में होगी जनसभा.


➡फर्रुखाबाद- नोटा के लिए प्रचार करने की मांगी गई अनुमति, नोटा कमेटी ने इलेक्शन कमीशन से मांगी अनुमति, नोटा को लेकर जनता को जागरुक करने के लिए मांग, EC से प्रचार वाहन, लाउडस्पीकर की मांग की,  फर्रुखाबाद के सदर विधानसभा का मामला। 


➡इटावा- कंटेनर ने पीछे से ट्रैक्टर को मारी टक्कर, टक्कर में दो लोग हुए गंभीर रुप से घायल, सैफई पीजीआई के लिए किया गया रेफर, कंटेनर चालक को पुलिस ने हिरासत में लिया, ऊसराहार क्षेत्र के समथर के पास की घटना। 


➡फर्रुखाबाद- मामूली विवाद में दबंगों ने बारातियों को पीटा, दबंगों पर मारपीट कर जेवर लूटने का आरोप, दबंगों की मारपीट से 4 लोग घायल,एक गंभीर, शहर कोतवाली क्षेत्र के पल्ला बाजार का मामला .


➡गाजीपुर- आज से विधानसभा चुनाव की नामांकन प्रक्रिया शुरू, सुभासपा अध्यक्ष ओपी राजभर आज करेंगे नामांकन, जहूराबाद विधानसभा सीट के लिए करेंगे नामांकन, सुभासपा-सपा से सिबगतुल्लाह भी करेंगे नामांकन


➡फिरोजाबाद- पुलिस ने AIMIM प्रत्याशी का सभा मंच हटाया, परमिशन न मिलने पर पुलिस ने मंच हटाया, सभा मंच हटाने पर हुआ विरोध प्रदर्शन, थाना दक्षिण के हिमायूंपुर पुलिया का मामला। 


➡कुशीनगर- पुलिस ने 3 प्रत्याशियों पर दर्ज किया केस, कोविड गाइडलाइन,आचार संहिता उल्लंघन पर केस, बीजोपी, कांग्रेस और निर्दलीय प्रत्याशी पर FIR, पडरौना कोतवाली इलाके का मामला 


➡बांदा- क्षत विक्षत अवस्था में मिला अज्ञात युवक का शव, निर्माणाधीन बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे के पास में मिला शव, स्थानीय लोगों ने दी पुलिस को जानकारी, बिसंडा के निर्माणाधीन बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे की घटना .


➡रायबरेली-पति ने पत्नी की ईंट से कुचलकर की हत्या, खाना बनाने को लेकर दोनों में हुआ था विवाद, खीरो क्षेत्र के गुलाब राय खेड़ा गांव निवासी थी


➡बदायूं- सीएम योगी आदित्यनाथ का आज बदायूं दौरा, CM दो जनसभाओं को करेंगे संबोधित, 2 बजे दातागंज में जनसभा को करेंगे संबोधित CM, बीजेपी जिला अध्यक्ष ने प्रेस नोट जारी कर दी जानकारी


➡शाहजहांपुर- सीएम योगी आदित्यनाथ का आज शाहजहांपुर दौरा,11बजे पुवायां पहुंचेंगे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, ददरौल और पुवायां में जनसभा को करेंगे संबोधित, पुवायां इंटर कॉलेज में जनसभा को करेंगे संबोधित


➡रामपुर- आरएलडी जयंत चौधरी का आज रामपुर दौरा, सुबह 11.30 बजे रामपुर मनिहारन में करेंगे जनसभा,1 बजे मानपुर गंगोह विधानसभा में करेंगे जनसभा, 2.30 बजे बाधी नकुड़ विधानसभा में करेंगे जनसभा


➡रायबरेली- महिला की गोली मारकर हत्या से हड़कंप, जेठ ने महिला को मारी गोली, जमीनी विवाद को लेकर की हत्या, शहर कोतवाली के मधुबन क्रासिंग की घटना


➡बरेली-  गृह मंत्री अमित शाह का बरेली दौरा आज, 11:30 बजे त्रिसूल एयरपोर्ट पहुंचेंगे अमित शाह, भोजीपुरा और आँवला में करेंगे जनसभा 2.40 बजे शाजहाँपुर के लिए होंगे रवाना


➡बांदा- बेटे ने मां की पीट-पीटकर हत्या की, हत्यारे बेटे ने खुद ही दी पुलिस को जानकारी, घरेलू कलह के चलते वृद्ध मां को मार डाला, इलाज के दौरान हुई वृद्धा की मौत, बिसंडा थाना क्षेत्र के कोनी गांव का मामला


➡शाहजहांपुर- गृह मंत्री अमित शाह का शाहजहांपुर दौरा आज, 3 बजे निगोही की डांडिया बाजार पहुंचेंगे अमित शाह, डांडिया में जनसभा को करेंगे संबोधित शाह, तिलहर से भाजपा प्रत्याशी हैं सलोना कुशवाहा


➡जालौन- भाजपा नेता उमा भारती का जालौन दौरा आज, उमा भारती जनसभा को करेंगी संबोधित, दोपहर 1 बजे लोधी धर्मशाला में जनसभा का आयोजन


➡दिल्ली- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आज 2 रैलियां, एक फिजिकल और एक वर्चुअल रैली करेंगे, कासगंज के पटियाली में होगी फिजिकल रैली हाथरस,फिरोजाबाद,एटा,फर्रुखाबाद में करेंगे वर्चुअल रैली


Comments

संवाददाता / ब्यूरो चीफ भर्ती प्रक्रिया साक्षात्कार हेतु आवेदन 👉 https://bit.ly/35fVFRt

28 जून 2022

01 अगस्त 2022

08 जून 2022

21 जून 2022

15 जून 2022

06 अगस्त 2022

17 जून 2022

27 जुलाई 2022

03 जून 2022

समाजशास्त्र विभाग ने किया श्रमिक दिवस का आयोजन