समाचार पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें
02 फरवरी 2022
- Get link
- X
- Other Apps
कासगंज में जिला कार्यालय पर भाजपा जिलाध्यक्ष केपी सिंह सोलंकी के नेतृत्व में भाजपाइयों ने प्रधानमंत्री के संबोधन को सुना। संबोधन में प्रधानमंत्री ने कहा कि इस समय देश 100 साल में आई सबसे बड़ी वैश्विक महामारी से लड़ रहा है। कोरोना का ये कालखंड दुनिया के लिए अनेक चुनौतियां लेकर आया है। उन्होंने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के द्वारा पेश किए गए बजट की सराहना की। उन्होंने कहा कि यह बजट अधिक बुनियादी ढांचे, अधिक निवेश, अधिक विकास और अधिक नौकरियों की नई संभावनाओं से भरा है। उन्होंने बताया कि भारत के निर्यात में लगभग दो लाख करोड़ की रुपये की बढ़ोत्तरी हुई है। भारत का निर्यात तेजी से बढ़ रहा है। नौ करोड़ ग्रामीण घरों में नल से जल पहुंचने लगा है। उन्होंने बताया कि हिमाचल, उत्तराखंड, जम्मू कश्मीर, नॉर्थ इस्ट क्षेत्रों के लिए पहली बार देश में पर्वतमाला योजना शुरू की जा रही है। ये योजना पहाड़ों पर ट्रांसपोर्टेशन की आधुनिक व्यवस्था का निर्माण करेगी। मां गंगा की सफाई के साथ ही किसानों के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है। जिला कार्यालय पर नीरज शर्मा, कौशल साहू, उत्तमचंद्र पाथरे, डा. प्रदीप रघुनंदन, रामनिवास राजपूत, डा. बीडी राना, रूपकिशोर कुशवाह, डा. मनोज शर्मा, रानू वर्मा, सीमा शाक्य, डा. सांत्वना पाराशर, मिथलेश वर्मा, डा. खूब सिंह, शरद गुप्ता, बबलू ठाकुर, ब्रजेश उपाध्याय, अमित बाबा, सुनील पांडेय, डा. शैलेंद्र यदुवंशी, विकास अवस्थी, स्वराज लोधी, संजय मूना, श्यामू यादव, जिला मीडिया प्रभारी केके सक्सेना मौजूद रहे।
➡लखनऊ- मुख्य्मंत्री योगी आदित्यनाथ का मथुरा कार्यक्रम, मुख्यमंत्री योगी 1.20 बजे पर छाता पहुंचेंगे, तरोली गांव के स्वामी आदर्श इंटर कॉलेज में कार्यक्रम, 2.30 बजे पर मुख्यमंत्री योगी पहुंचेंगे गोवेर्धन, मथुरा शहर में भी सीएम योगी की सभा होगी, बीएन पोद्दार इंटर कॉलेज में सभा करेंगे सीएम, मथुरा बीजेपी प्रत्याशी के समर्थन में मांगेंगे वोट, मथुरा में CM योगी 3 स्थानों पर करेंगे जनसभा।
➡लखनऊ- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का मथुरा कार्यक्रम, मुख्यमंत्री योगी 1.20 बजे पर छाता पहुंचेंगे, तरोली गांव के स्वामी आदर्श इंटर कॉलेज में कार्यक्रम, 2.30 बजे पर मुख्यमंत्री योगी पहुंचेंगे गोवेर्धन, मथुरा शहर में भी सीएम योगी की सभा होगी, बीएन पोद्दार इंटर कॉलेज में सभा करेंगे सीएम, मथुरा बीजेपी प्रत्याशी के समर्थन में मांगेंगे वोट, मथुरा में CM योगी 3 स्थानों पर करेंगे जनसभा।
➡लखनऊ- ब्रजेश पाठक आज नामांकन दाखिल करेंगे, कानून मंत्री ब्रजेश पाठक का नामांकन आज, लखनऊ कैंट से पर्चा दाखिल करेंगे ब्रजेश पाठक, ब्रजेश पाठक के समर्थकों में खुशी की लहर, कलेक्ट्रेट में 11 बजे पर्चा दाखिल करने जाएंगे।
➡लखनऊ- डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का ट्वीट, कोरोना के महासंकट में गरीबों को राशन- केशव, 'गरीबों के हक का राशन पहुंचा रही BJP सरकार', 'हर माह 15 करोड़ गरीबों को मिल रहा मुफ्त दोगुना राशन', भाजपा में मुफ़्त राशन पहुंचा गरीबों के द्वार-केशव, इसीलिए यूपी में फिर आएगी भाजपा सरकार- केशव।
➡फर्रुखाबाद- छेड़छाड़ का आरोपी पुलिस अभिरक्षा से फरार, पड़ोसी युवक बदनियति से घर में घुसा था, घर में घुसकर युवती से रेप का किया प्रयास, युवती के शोर मचाने पर परिजनों ने पकड़ा, परिजनों ने युवक को की पिटाई कर पुलिस को सौंपा, पुलिस ने इलाज के लिए सीएचसी में कराया भर्ती, सीएचसी से पुलिस अभिरक्षा से चकमा देकर फरार, फर्रुखाबाद के कमालगंज थाना क्षेत्र का मामला।
➡बुलंदशहर- बीजेपी सांसद डॉ महेश सिंह ने की सभा, सिकंदराबाद प्रत्याशी के समर्थन में सभा की, बिना भेदभाव के योजनाएं लागू की गईं-सांसद, कश्मीर का सपना मोदी जी ने पूरा किया-सांसद, राम मंदिर का सपना पूरा किया- महेश सिंह।
➡ललितपुर- अनियंत्रित कंटेनर ने दो भाइयों को कुचला , हादसे में 1 की मौत, दूसरा गंभीर घायल, ललितपुर से 20 दूर बिरधा पर कंटेनर पलटा, कंटेनर की चपेट में आने से राहगीर बचे, सदर कोतवाली क्षेत्र हाइवे का मामला।
➡आगरा- सीएचसी में नही थम रहा अवैध वसूली का खेला,. प्रसव के लिए मजदूर से 500 रुपए लेने का आरोप, प्रसव पीड़ा होने पर पत्नी को कराया था भर्ती, पीड़ित मजदूर गुंगावली गांव का रहने वाला है, आगरा की बाह सीएचसी का मामला।
➡सहारनपुर- पुरानी रंजिश में युवक की निर्मम हत्या, चाकू से गोदकर युवक की निर्मम हत्या, पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा, बड़गांव थाना क्षेत्र का मामला।
➡लखीमपुर- रक्षामंत्री राजनाथ सिंह का आज लखीमपुर में कार्यक्रम, 11 बजे पुलिस लाइन हेलीपैड पर उतरेंगे राजनाथ सिंह, युवराज पैलेस में प्रभावी मतदाता संवाद करेंगे राजनाथ, 12:30 बजे संकटा देवी मंदिर में दर्शन करेंगे रक्षामंत्री, सदर चौराहे से आर्यकन्या चौराहे तक जनसम्पर्क करेंगे, भाजपा सदर प्रत्याशी के लिए मतदान की अपील करेंगे।
➡नोएडा- पूर्व IPS राम नारायण सिंह के घर IT रेड मामला, पूर्व IPS अधिकारी के घर लगातार IT के रेड जारी, अब तक 5 करोड़ 75 लाख कैश की हुई बरामदगी, पूर्व IPS नारायण सिंह से भी शुरू हुई पूछताछ, बेसमेंट में 650 लॉकर, 6 लॉकरों से कैश बरामद, सेक्टर 50 में 4 दिन से चल रही IT की रेड।
➡संभल - अमित शाह का संभल में कार्यक्रम हुआ निरस्त , जनपद की चंदौसी विधानसभा में था कार्यक्रम, मौसम खराब होने से अमित शाह का कार्यक्रम निरस्त, भाजपा जिलाध्यक्ष ओमवीर सिंह ने दी जानकारी।
➡दिल्ली- दिल्ली एनसीआर में आज सुबह भी छाया घना कोहरा , IGI एयरपोर्ट पर सुबह 500 मीटर विजिबिलिटी दर्ज हुई , सफदरजंग में सुबह 5 बजे विजिबिलिटी 50 मीटर दर्ज हुई, पालम इलाके में सुबह 7.30 बजे विजिबिलिटी 500 मीटर दर्ज।
➡दिल्ली- कोरोना के ओमिक्रॉन संक्रमण पर WHO का बयान, ओमिक्रॉन आने के बाद 9 करोड़ मामले आए-WHO, 2020 के कुल मामलों से ज्यादा मामले आए-WHO, मौतों की संख्या में वृद्धि की बेहद डरावनी हैं-WHO, ओमिक्रॉन अन्य जितना घातक नहीं है- WHO, फिर भी इससे बचकर रहने की जरूरत है- WHO।
➡दिल्ली- 5 चुनावी राज्यों में विशेष चुनाव पर्यवेक्षक नियुक्त, यूपी समेत 5 चुनावी राज्यों के लिए नियुक्ति की, 15 पूर्व नौकरशाह विशेष चुनाव पर्यवेक्षक नियुक्त, विशेष जनरल, पुलिस,व्यय पर्यवेक्षक के रूप में काम करेंगे, पूरी चुनाव प्रक्रिया की निगरानी करेंगे चुनाव पर्यवेक्षक।
➡दिल्ली- वित्त मंत्री के बयान के बाद प्रियंका गांधी का ट्वीट, सीतारमण का बयान यूपी के लोगों का अपमान-प्रियंका, यूपी के लोगों को 'यूपी टाइप' होने पर गर्व है-प्रियंका, 'हमको यूपी की भाषा, बोली, संस्कृति,इतिहास पर गर्व', यूपी के लिए बजट के झोले में कुछ डाला ही नहीं-प्रियंका, समूचे प्रदेश की जनता को अपमानित किया गया-प्रियंका, यूपी की जनता इस अपमान का बदला जरूर लेगी-प्रियंका।
➡दिल्ली- देश में बीते 24 घंटे में 1,61,386 नए केस , 24 घंटे में कोरोना के 1,61,386 नए मरीज, देश में 24 घंटे में कोरोना से 2,81,109 लोग ठीक, देश में कोरोना से अब तक 3,95,11,307 ठीक, देश में एक्टिव मरीज़ों की संख्या 16,21,603।
➡दिल्ली- लोकसभा में राहुल गांधी अपनी बात रखेंगे, कांग्रेस की तरफ से राहुल गांधी बात रखेंगे, राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा 4 बजे से शुरू होगी।
- Get link
- X
- Other Apps
Comments
Post a Comment
सच्ची पहल समाचार में आपका स्वागत है आप अपने सुझाव विचार एवं शिकायत हमें व्हाट्सएप करें : 8273195247
आप हमें ईमेल भी कर सकते हैं - sachchipahal@gmail.com