समाचार पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें

23 मार्च 2024

Image
➡लखनऊ- सूत्रों के हवाले से खबर,एक दर्जन सीटों पर चुनाव लड़ेगी अपना दल (K),सपा से गठबंधन टूटने के बाद लिया बड़ा फैसला,11 बजे प्रेसवार्ता में पल्लवी पटेल कर सकती हैं घोषणा,अभी तक अपना दल (K) ने 3 सीटों पर प्रत्याशी उतारे,प्रतापगढ़, बांदा, भदोही, प्रयागराज में प्रत्याशी उतार सकती हैं,वाराणसी, चंदौली, राबर्ट्सगंज में प्रत्याशी दे सकती है पार्टी. ➡लखनऊ- भाजपा लगभग 300 रैलियां और सभाएं करेगी,भाजपा चुनाव संचालन समिति में तय हुई जिम्मेदारी,स्वतंत्रदेव सिंह को मिली रैलियों की जिम्मेदारी,जितिन प्रसाद अन्य व्यवस्थाओं पर रखेंगे नजर,मंत्री जेपीएस राठौर बाकी चुनाव प्रबंधन देखेंगे,पीएम मोदी, सीएम योगी की रैली हर क्षेत्र में होगी. ➡ग़ाज़ियाबाद- शातिर चेन स्नेचर मुठभेड़ में हुआ घायल,साहिबाबाद इलाके में महिला से की थी चेन स्नेचिंग,गिरफ्तारी के बाद भागने की कोशिश की थी,असलहा बरामदगी के दौरान भागने की कोशिश की थी,पुलिस की जवाबी कार्रवाई में लगी गोली,साहिबाबाद थाना क्षेत्र में हुई मुठभेड़. ➡ग्रेटर नोएडा- एल्विश यादव के मामले में आज सुनवाई होगी,एल्विश की जमानत याचिका पर आज सुनवाई,NDPS कोर्ट में जमानत याचिका पर आ

21 फरवरी 2022


✴️मेरठ : "राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद के अंतर्गत गुणवत्ता सुधार तकनीकें" विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का ऑनलाइन आयोजन ।
शहीद मंगल पांडेय राजकीय स्नातकोत्तर महिला महाविद्यालय मेरठ कि आईक्यूएसी इकाई द्वारा दिनांक 18 /09/2022 को महाविद्यालय में आगामी नैक मूल्यांकन के दृष्टिगत एक महत्वपूर्ण आयोजनकिया गया जिसमें "राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद के अंतर्गत गुणवत्ता सुधार तकनीकें" विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का ऑनलाइन आयोजन किया गया। आयोजन में मुख्य वक्ता व विषय विशेषज्ञ के रूप में सुविख्यात शिक्षाविद,  नैक पीयर समिति के पूर्व सदस्य व विश्वविद्यालय अनुदान आयोग समिति के सदस्य, प्रो. (डॉ०) एन ० एस ० धर्माधिकारी, पुणे कार्यक्रम में उपस्थित रहे। राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन  परिषद के अंतर्गत आगामी दिवसों में महाविद्यालय के मूल्यांकन के दौरान  किस प्रकार गुणवत्ता में सुधार की तकनीकों को इस्तेमाल कर अच्छा प्रदर्शन किया जा सके, इस विषय पर चर्चा, विचार, विमर्श कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य रहा। कार्यक्रम की शुरुआत  महाविद्यालय आइक्यूएसी समन्वयक डॉ० लता कुमार के द्वारा महाविद्यालय प्राचार्य प्रो ० अंजू सिंह ,मुख्य वक्ता व अन्य सभी उपस्थित साथियों का स्वागत करने से की गई। डा. एसपीएस राणा ने महाविद्यालय नैक के लक्ष्यों को सभी के समक्ष रखा। अपने व्याख्यान में मुख्य वक्ता प्रो. (डॉ०) एन ० एस ० धर्माधिकारी ने आगामी नैक मूल्यांकन मैं उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु महाविद्यालय को शुभकामनाएं दी, व उन सभी तकनीकों पर चर्चा की जिससे हम एक शिक्षण संस्थान के रूप में नैक मूल्यांकन में अपनी गुणवत्ता में सुधार कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि नैक समिति किसी शिक्षण संस्थान में इस बात का मूल्यांकन करना चाहती है कि एक शिक्षण संस्थान किस तरह से अपनी मूलभूत आवश्यक कार्य शैलियों को उत्कृष्ट तरीके से संपादित करने की कोशिश करता है व उसके प्रयास कितने ईमानदार, धरातल पर खरे, सारगर्भित, प्रासंगिक एवं प्रायोगिक हैं व उनमें कितनी निरंतरता है। उन्होंने कहा यदि एक शिक्षण संस्थान अपने सभी मूलभूत कर्तव्यों का निर्वहन निरंतरता के साथ छात्र हित को ध्यान में रखकर करता है तो निश्चय ही उसके प्रयासों में उत्कृष्टता अपने आप आ जाती है। आज के समय में शिक्षा प्रणाली में बहुत बड़े बदलाव आए हैं जिन को नकारा नहीं जा सकता, अपने शिक्षण में इन आधुनिक बदलावों को अंगीकार कर अपनी तकनीकों में  बदलाव लाकर, नवोन्मेष के साथ-साथ अपनी  सांस्कृतिक धरोहर को अपने आने वाली पीढ़ी में हस्तांतरित करने की मंशा के साथ साथ यदि एक शिक्षण संस्थान चलता है तो निश्चित ही सफलता प्राप्त करता है। उन्होंने कहा कि जो भी गतिविधियां हम संचालित करते हैं वे सभी समुचित रूप से मापन स्वरूप होनी चाहिए व उनसे संबंधित सभी अभिलेखों  का समुचित रखरखाव होना चाहिए, इसके साथ ही उन्होंने उन सभी  बिंदुओं पर चर्चा की जिनके अनुसरण से महाविद्यालय आगामी नैक मूल्यांकन में विशिष्ट प्रदर्शन कर पाने में सक्षम रहेगा।अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में महाविद्यालय प्राचार्य प्रो० अंजू सिंह ने आइक्यूएसी समिति को इस प्रकार के आयोजन हेतु बधाई दी व कार्यक्रम की उपादेयता व प्रासंगिकता पर बल डालते हुए समस्त को मुख्य वक्ता के द्वारा सुझाए गए प्रयासों को समझ अपनी कार्यशैली में आत्मसात करने  हेतु प्रेरित किया, तत्पश्चात परस्पर संवाद सत्र में मुख्य वक्ता ने विभिन्न प्रवक्ता साथियों द्वारा  किए गए सवालों के जवाब दिए जिसका संचालन डा. गीता ने किया। कार्यशाला का संयोजन आईक्यूएसी समन्वयक डॉ० लता कुमार ने किया व संचालन डॉ० उषा साहनी द्वारा किया गया। धन्यवाद ज्ञापन डा. राकेश कुमार द्वारा किया गया। कार्यशाला में  महाविद्यालय परिवार की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।
...डा. लता कुमार  मीडिया प्रभारी

✴️उदयपुर : 20.02.2022 को पार्षद हिदायत तुल्ला द्वारा मुल्ला तलाई स्थ्ति मन्सुरी पार्क के करवाये गये जीर्णोधार (नई ग्रास पुरे पार्क में पाईप लाईन, रिपेयरिंग, रंग रोगन एवं 2 हाई मास्क लाईट) का कार्य पूर्ण होने पर पार्क का उदघाट्न श्रीमती प्रीति शक्तावत विधायक वल्लभनगर द्वारा करवाया गया। 
श्रीमती शक्तवावत के विधायक बनने के बाद पहली बार वार्ड में प्रोग्राम में आने पर सभी मोहल्ले वासीयों ने गर्म जोशी से स्वागत किया। श्रीमती शक्तावत ने प्रोग्राम में राज्य सरकार द्वारा जनहित में चल रही योजनाओं के लाभ उठाने के लिए सभी को प्रेरित किया एवं जनहित में हमेंशा तैयार खड़े रहने के लिए हिदायत को आर्शिवाद एवं बधाई दि। प्रोग्राम के अन्त में हिदायत द्वारा शक्तवावत दीदी का और प्रोग्राम में पधारे मेहमान कांग्रेस शहर जिला अध्यक्ष श्री गोपाल शर्मा, श्री सोमेश्वर मीणा, श्री अरुण टांक,चन्द्र सिंह कोठारी , एवं सभी कांग्रेस के चुने हुए एवं सहवृत पार्षद और पूर्व महिला पार्षदों, मन्सुरी समाज, रकमा गु्रप का धन्यवाद अर्पित किया । और खास तौर पर नगर विकास प्रन्यास के सचिव श्री अरुण हसीजा का धन्यवाद किया जिन्होने इतना पार्क में बहतरीन कार्य करवाया और उम्मिद जताई की भविष्य में भी युआईटी वार्ड के विकास के लिए एवं शेष पार्कों के लिए अवश्य सहयोग करेेगी। 
हिदायत तुल्ला पार्षद...  रिपोर्टर लक्ष्मण गोरण

➡लखनऊ- सीएम योगी आदित्यनाथ का आज का कार्यक्रम,डाक बंगला शाहाबाद हरदोई में करेंगे जनसभा,1 बजे बैसवारा कॉलेज रायबरेली में जनसभा,2 बजे गन्ना काटा मैदान रायबरेली में जनसभा,3.35 बजे मुंशीपुलिया लखनऊ में करेंगे जनसभा,4.20 बजे सीतापुर रोड लखनऊ में जनसभा करेंगे।


➡लखनऊ- सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का आज का कार्यक्रम,सुबह 11 बजे हरदोई के संडीला में कार्यकर्ता सम्मेलन,12.45 बजे सलोन ऊंचाहार में कार्यकर्ता सम्मेलन,1.45 बजे सुल्तानपुर हवाई पट्टी में कार्यकर्ता सम्मेलन, दोपहर 3 बजे गौरीगंज,तिलोई,जगदीशपुर में कार्यक्रम।


➡लखनऊ- कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी आज लखनऊ में,प्रत्याशी ललन कुमार के लिए करेंगी जनसंपर्क,चिनहट, कोतवाली से चिनहट तिराहे तक रोड शो,आज सुबह 10 बजे शुरू होगा रोड शो कार्यक्रम। 


➡लखनऊ- बैटरी की दुकान में लगी भीषण आग,दमकल की गाड़ी ने आग पर पाया काबू,शहादतगंज थाना क्षेत्र की घटना।


➡रायबरेली- कई दिग्गज नेताओं का रायबरेली दौरा आज,सीएम योगी आदित्यनाथ का रायबरेली दौरा आज,भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में करेंगे जनसभा,सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की जिगना में जनसभा,डिप्टी सीएम केशव मौर्य रूपामऊ में करेंगे जनसभा,इमरान प्रतापगढ़ी सदर विधानसभा में करेंगे जनसभा,सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य बंदमऊ में करेंगे जनसभा।


➡प्रयागराज- केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी का प्रयागराज दौरा आज,2.30 बजे दक्षिण विधानसभा के मीरापुर में जनसभा,3.45 उत्तर विधानसभा के कटरा में करेंगी जनसभा।


➡प्रयागराज- केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल का प्रयागराज दौरा आज,बीबीएस इंटर कॉलेज कादिलपुर में करेंगी जनसभा,भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में करेंगी जनसभा।


➡कौशाम्बी- केंद्रीय मंत्री बीएल वर्मा का सिराथू आगमन आज,डिप्टी सीएम केशव मौर्य के लिए करेंगे जनसंपर्क,सुबह 10.30 बजे सिराथू पहुंचेंगे बीएल वर्मा,केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल भी रहेंगी मौजूद,गुलामीपुर में जनसभा को करेंगी संबोधित,डिप्टी सीएम केशव मौर्य के पक्ष में करेंगी जनसभा।


➡अमरोहा- पुलिस 5 शातिर चोरों को किया गिरफ्तार,शातिर चोर पिछले कई महीनों से थे सक्रिय,हाल ही में करीब 6 चोरियों को दिया था अंजाम,मोबाइल, उपकरण, नगदी और 3 चाकू बरामद,उत्तराखंड, मुरादाबाद और अमरोहा में करते थे चोरी,नगर कोतवाली पुलिस ने शातिर गैंग का किया खुलासा।


➡दिल्ली- गृह मंत्री अमित शाह का यूपी दौरा आज,पीलीभीत,सीतापुर,बाराबंकी,वाराणसी में जनसभा,1.15 बजे राजकीय इंटर कॉलेज पीलीभीत में जनसभा,2.45 बजे सीतापुर की महोली विधानसभा में जनसभा,4 बजे बाराबंकी के देवा मेला मैदान में जनसभा करेंगे,7 बजे होटल ताज नदेसर पैलेस वाराणसी में बैठक करेंगे।


➡दिल्ली- सीएम अरविंद केजरीवाल का लखनऊ दौरा आज,आज सुबह 11.30 बजे अमौसी एयरपोर्ट पहुंचेंगे,रिफा ए आम मैदान में जनसभा करेंगे केजरीवाल,सिटी स्टेशन के पास रिफा ए आम मैदान में जनसभा।


Comments

संवाददाता / ब्यूरो चीफ भर्ती प्रक्रिया साक्षात्कार हेतु आवेदन 👉 https://bit.ly/35fVFRt

28 जून 2022

01 अगस्त 2022

08 जून 2022

21 जून 2022

15 जून 2022

06 अगस्त 2022

17 जून 2022

27 जुलाई 2022

03 जून 2022

समाजशास्त्र विभाग ने किया श्रमिक दिवस का आयोजन