समाचार पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें

23 मार्च 2024

Image
➡लखनऊ- सूत्रों के हवाले से खबर,एक दर्जन सीटों पर चुनाव लड़ेगी अपना दल (K),सपा से गठबंधन टूटने के बाद लिया बड़ा फैसला,11 बजे प्रेसवार्ता में पल्लवी पटेल कर सकती हैं घोषणा,अभी तक अपना दल (K) ने 3 सीटों पर प्रत्याशी उतारे,प्रतापगढ़, बांदा, भदोही, प्रयागराज में प्रत्याशी उतार सकती हैं,वाराणसी, चंदौली, राबर्ट्सगंज में प्रत्याशी दे सकती है पार्टी. ➡लखनऊ- भाजपा लगभग 300 रैलियां और सभाएं करेगी,भाजपा चुनाव संचालन समिति में तय हुई जिम्मेदारी,स्वतंत्रदेव सिंह को मिली रैलियों की जिम्मेदारी,जितिन प्रसाद अन्य व्यवस्थाओं पर रखेंगे नजर,मंत्री जेपीएस राठौर बाकी चुनाव प्रबंधन देखेंगे,पीएम मोदी, सीएम योगी की रैली हर क्षेत्र में होगी. ➡ग़ाज़ियाबाद- शातिर चेन स्नेचर मुठभेड़ में हुआ घायल,साहिबाबाद इलाके में महिला से की थी चेन स्नेचिंग,गिरफ्तारी के बाद भागने की कोशिश की थी,असलहा बरामदगी के दौरान भागने की कोशिश की थी,पुलिस की जवाबी कार्रवाई में लगी गोली,साहिबाबाद थाना क्षेत्र में हुई मुठभेड़. ➡ग्रेटर नोएडा- एल्विश यादव के मामले में आज सुनवाई होगी,एल्विश की जमानत याचिका पर आज सुनवाई,NDPS कोर्ट में जमानत याचिका पर आ

20 फरवरी 2022


➡लखनऊ- यूपी में तीसरे चरण का मतदान जारी, 1 बजे तक यूपी में 35.88 प्रतिशत मतदान, हाथरस में 1 बजे तक 36.67 प्रतिशत मतदान, फिरोजाबाद में 1 बजे तक 38.21 प्रतिशत मतदान, कासगंज में 1 बजे तक 37.57 प्रतिशत मतदान, एटा में 1 बजे तक 42.31 प्रतिशत मतदान, मैनपुरी में 1 बजे तक 41.08 प्रतिशत मतदान, फर्रूखाबाद में 1 बजे तक 35.10 प्रतिशत मतदान, कन्नौज में 1 बजे तक 37.90 प्रतिशत मतदान, इटावा में 1 बजे तक 36.26 प्रतिशत मतदान, औरैया में 1 बजे तक 35.12 प्रतिशत मतदान, कानपुर देहात में 1 बजे तक 34.43 प्रतिशत मतदान, कानपुर नगर में 1 बजे तक 28.56 प्रतिशत मतदान, जालौन में 1 बजे तक 37.43 प्रतिशत मतदान, झांसी में 1 बजे तक 31.86 प्रतिशत मतदान, ललितपुर में 1 बजे तक 42.10 प्रतिशत मतदान, हमीरपुर में 1 बजे तक 35.83 प्रतिशत मतदान, महोबा में 1 बजे तक 38.13 प्रतिशत मतदान हुआ। 
➡लखनऊ- यूपी चुनाव में तीसरे चरण का मतदान जारी, जालौन में 3 बजे तक 46.87 प्रतिशत मतदान, कासगंज में 3 बजे तक 50.74 प्रतिशत मतदान, कानपुर देहात में 3 बजे तक 47.13% मतदान, महोबा में 3 बजे तक 51.71% मतदान हुआ, झांसी में 3 बजे तक 48.52 प्रतिशत मतदान, हमीरपुर में 3 बजे तक 50.73प्रतिशत मतदान, ललितपुर में 3 बजे तक 59.13% मतदान, कानपुर नगर में 3 बजे तक 43.25% मतदान, फिरोजाबाद में 3 बजे तक 51.80% मतदान, कन्नौज में 3 बजे तक 50.23 प्रतिशत मतदान, एटा में 3 बजे तक 53.20 प्रतिशत मतदान, मैनपुरी में 3 बजे तक 52.51प्रतिशत मतदान

➡लखनऊ- कासगंज के डिलौरी में चुनाव आयोग की कार्रवाई, वीडियो वायरल होने के बाद बदला पीठासीन अधिकारी, घटना की नहीं हुई पुष्टि- निर्वाचन अधिकारी, महिला ने पीठासीन अधिकारी पर लगाए थे आरोप, पटियाली की बूथ संख्या 261 की शिकायत मिली थी।

➡लखनऊ- तेज रफ्तार अनियंत्रित कार बेसमेंट में लटकी,कॉम्प्लेक्स के बेसमेंट में घुसी कार,हादसा टला,पुलिस ने कार चालक को हिरासत में लिया,इंदिरानगर थाना क्षेत्र के खुर्रम नगर का मामला।

➡हरदोई- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संबोधन,10 मार्च को भाजपा की जीत होगी-PM,तीसरे चरण में भी बीजेपी को समर्थन-PM,लोग बड़ी संख्या में मतदान कर रहे हैं-PM,लोगों ने होली खेलने की तैयारी कर ली है-PM,पहली होली 10 मार्च को मनाएंगे- पीएम मोदी,होली के लिए तैयारी करनी होगी- पीएम,इस बार 2 बार होली खेलेंगे लोग- पीएम,पहले डकैती, छिनैती आम बात होती थी-PM,आज यूपी में कानून का राज है- पीएम मोदी,अब अपराधियों का हिसाब हो रहा है- पीएम,'परिवारवादियों ने अपराधियों को संरक्षण दिया था',माफियावादियों ने यूपी को बर्बाद किया था-PM,2017 से पहले माताएं परेशान रहती थीं-PM,ये गरीबों,युवाओं, किसानों की सरकार है-PM,परिवारवादी गरीबों का भला नहीं कर सकते-PM,'कोरोना काल में गरीबों को भूखा नहीं सोना पड़ा',हरदोई में 70 हजार गरीबों को आवास मिला-PM।

हरदोई- आतंकवाद पर बोले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कुछ दल आतंकियों के प्रति मेहरबान रहे- PM, देश आतंकवाद का कहर झेलता रहा- पीएम मोदी, मैं गुजरात में सीएम था तब ब्लास्ट हुए थे- PM, ‘सपा सत्ता में आई तो आतंकियों के केस वापस लिए’, ‘बाटला में आतंकियों के मारे जाने पर आंसू बहाते हैं’, ‘ये ओसामा आतंकी को जी कहकर संबोधित करते हैं’, आतंकवादी को पाताल से खोजकर सजा देंगे – PM, पहले देश में सीरियल ब्लास्ट होते थे – PM मोदी, मैं उन दिनों को कभी नहीं भूल सकता हूं- PM मोदी, साइकिल पर बम रखकर धमाके किए जाते रहे- PM, सपा सरकार ने आतंकियों के केस वापस लिए- PM, कोर्ट को उनके फैसले पर रोक लगाना पड़ा – पीएम, उसी आतंकी को बाद में कोर्ट ने 20 साल सजा दी-PM, स्वार्थ के लिए देश को दांव पर लगा देते हैं- PM मोदी, हैरान हूं आतंकियों को साइकिल क्यों पसंद आई- PM

➡उन्नाव- सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का बयान,मुख्य्मंत्री ने नौजवानों के सपने तोड़ दिए-अखिलेश,किसी किसान की आय दोगुनी नहीं हुई-अखिलेश,कहीं भी एमएसपी पर फ़सल नहीं खरीदी गई-अखिलेश,बीजेपी सरकार में बोरी से खाद चोरी हुई-अखिलेश,किसान आंदोलन कर रहे थे उन्हें जाने नहीं दिया-अखिलेश,किसान पीछे नहीं हटे, सरकार को पीछे हटाना पड़ा-अखिलेश,क़ानून वापस हुए, मगर 700 किसान शहीद हो गए-अखिलेश,काका गए हैं तो बाबा भी जाएंगे-अखिलेश,दोनों चरणों में भाजपा का सफाया हो चुका है-अखिलेश,तीसरे चरण में इनका पता नहीं लगेगा-अखिलेश,गर्मी निकालने वाले ठंडे पड़ गए हैं-अखिलेश,‘सपा 22 लाख नौजवानों को आईटी सेक्टर में काम देगी’।

➡जालौन- शत प्रतिशत वोटिंग को पुलिस ने संभाला मोर्चा, उम्रदराज बुजुर्गों को सरकारी वाहन से लाया जा रहा, सहारा देकर मतदान स्थल पर ला रही जालौन पुलिस, मतदान के बाद बुजुर्गों को घर भी पहुंचाया जा रहा, पुलिस कर्मियों का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल, माधोगढ़-कोंच,कालपी विधानसभा इलाके का मामला।

➡अमेठी- रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का बयान,  सुरेश के ऊपर भ्रष्टाचार का दाग नहीं लगा है- राजनाथ, बीजेपी ने जो घोषणा की है उसे पूरा किया है- राजनाथ, हम जनता के भरोसे को टूटना नहीं देंगे- राजनाथ, हमारी पार्टी जनता की हरदम चिंता की है- राजनाथ, PM जनधन योजना के तहत सबका खाता खुला- राजनाथ, किसानों की सिंचाई के लिए मुफ्त बिजली मिलेगी- राजनाथ, दो करोड़ टैबलेट और स्मार्टफोन मिलेगा- राजनाथ।

➡इटावा- पूर्व सपा सांसद डिम्पल यादव एक्सक्लूसिव, सपा ने महिलाओं के लिए काम किया-डिम्पल, बीजेपी सरकार में महिलाएं असुरक्षित-डिम्पल, बीजेपी सरकार में कानून व्यवस्था ध्वस्त-डिम्पल, यूपी की जनता अखिलेश यादव के साथ-डिम्पल, सपा की पूर्ण बहुमत की सरकार बनने जा रही, यूपी की जनता बदलाव चाहती है-डिम्पल यादव, सपा को जनता का पूर्ण समर्थन मिल रहा-डिम्पल। 

➡कासगंज- अमांपुर के बूथ संख्या 253 में चुनाव बहिष्कार, गांव झीगन के ग्रामीणों का चुनाव का बहिष्कार, झीगन गांव में 438 वोट हैं,किया गया बहिष्कार, पोलिंग बूथ गांव से 6 किमी दूर होने पर नाराजगी, मतदान बहिष्कार की सूचना पर पहुंचे एसडीएम। 

➡इटावा- सांसद प्रो. रामगोपाल यादव का बयान, यूपी में सपा की सरकार बनेगी-रामगोपाल, यूपी की जनता अखिलेश के साथ-रामगोपाल, सपा पूर्ण बहुमत की सरकार बना रही-रामगोपाल, अखिलेश यादव भारी अंतर से जीतेंगे-रामगोपाल।

➡इटावा- प्रसपा अध्यक्ष शिवपाल यादव का बयान, सपा के साथ जनता का समर्थन-शिवपाल, अखिलेश मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं-शिवपाल, कोई आतंकी नहीं कोई गुंडागर्दी नहीं-शिवपाल, सपा की पूर्ण बहुमत से सरकार बन रही-शिवपाल।

➡कन्नौज- बीजेपी विधायक अर्चना पांडेय की गुंडागर्दी, छिबरामऊ के बूथ संख्या 324,25 पर गुंडागर्दी, सपा एजेंट को गाली देकर बूथ से भगाया, गांव के प्रधान व सपा एजेंट को भगाया, बीजेपी विधायक की गुंडागर्दी से मतदान बाधित।

➡फिरोजाबाद- टूंडला के अनवारा में मतदान बहिष्कार मामला, बूथ संख्या 244 और 245 पर मतदान शुरू हुआ, अफसरों के मनाने के बाद ग्रामीण मतदान करने पहुंचे, गांव में विकास न होने से मतदान बहिष्कार किया था। 

➡कानपुर- कांग्रेस प्रत्याशी के भाई विजय कपूर की गुंडई, ACP गोविंदनगर विकास पांडेय से भिड़े, विजय कपूर कांग्रेस प्रत्याशी अजय कपूर के भाई, विजय कपूर भिड़े, समर्थकों की भीड़ हटाने पर एसीपी के साथ अभद्रता।

➡आजमगढ़- 13 शराब तस्करों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, 11 मोबाइल, 33 पेटी शराब अवैध शराब बरामद, भारी मात्रा में शराब की बोतलें ढक्कन बरामद, भारी मात्रा में ब्रांडेड शराब के स्टिकर भी बरामद, आबकारी विभाग और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई।

➡ललितपुर- SDM सदर-मतदान अधिकारी की बूथ में नोकझोंक, बिना पर्ची के वोट डालने को लेकर हुई थी बहस, SDM के आदेश पर मतदान अधिकारी हिरासत में, पोलिंग बूथ 392 रामनगर खिरकापुरा का मामला।

➡ललितपुर- ग्रामीणों ने मतदान का पूर्ण बहिष्कार किया, मजरा पापड़ा,हीरापुर में अबतक मतदान नहीं, ग्राम पंचायत वनगुवां के गोठरा में वोटिंग नहीं, बिजली,पानी,सड़क निर्माण ना होने से नाराजगी, अधिकारी ग्रामीणों को समझने का कर रहे प्रयास, ग्रामीणों ने जनप्रतिनिधियों के वादों की पोल खोली।

➡औरैया- संदिग्ध हालत में मतदान अधिकारी का मिला शव, मतदान अधिकारी दिनेश कुमार का मिला शव, माइनर के किनारे शव मिलने से मचा हड़कंप, सूचना के बाद अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे, औरैया के अजीतमल कोतवाली क्षेत्र की घटना।

फर्रुखाबाद- बूथ संख्या 187 की EVM मशीन खराब, वोटिंग के लिए मतदाताओं की लंबी लाइन, आधा घंटे से मतदान प्रक्रिया बाधित, शमशाबाद चिलसरा के बूथ संख्या 187 का मामला।

➡रायबरेली- प्रियंका गांधी का सदर विधानसभा में रोड शो शुरू, सदर प्रत्याशी डॉ. मनीष चौहान के पक्ष में रोड शो, डिग्री कॉलेज चौराहे से त्रिपुला तक होगा रोड शो।

➡कन्नौज- वोट डालते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, रोक के बावजूद मतदाता बूथ में लेकर जा रहे फोन, वोट डालने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, सदर,छिबरामऊ विधानसभा में वीडियो हुआ वायरल।

➡चंदौली- अवैध असलहा फैक्ट्री का पुलिस ने किया भंडाफोड़, निर्मित, अर्धनिर्मित समेत उपकरण किया बरामद, अभियुक्त संजय शर्मा पहले से मुकदमों था वाछिंत, मुगलसराय थाने के कुंडा खुर्द गांव का मामला।

➡हाथरस- हाथरस कांड में पीड़ित परिवार ने किया मतदान, सीआरपीएफ की सुरक्षा के बीच किया मतदान, गांव के ही प्राथमिक स्कूल में परिवार ने वोट डाला, हाथरस के थाना चंदपा क्षेत्र का मामला। 

➡झांसी- बबीना के रक्सा बूथ संख्या 236 पर EVM खराब, ईवीएम मशीन खराब होने से मतदान बाधित हुआ, मतदान बाधित होन से मतदाता हो रहे परेशान। 

➡लखनऊ- यूपी में तीसरे चरण का मतदान जारी, 11 बजे तक यूपी में 21.18 प्रतिशत मतदान, हाथरस में 11 बजे तक 22.67 प्रतिशत मतदान, फिरोजाबाद में 11 बजे तक 24.32 प्रतिशत मतदान, कासगंज में 11 बजे तक 22.54 प्रतिशत मतदान, एटा में 11 बजे तक 24.30 प्रतिशत मतदान, मैनपुरी में 11 बजे तक 24.46 प्रतिशत मतदान, फर्रूखाबाद में 11 बजे तक 19.64 प्रतिशत मतदान, कन्नौज में 11 बजे तक 22.00 प्रतिशत मतदान, इटावा में 11 बजे तक 19.84 प्रतिशत मतदान, औरैया में 11 बजे तक 18.53 प्रतिशत मतदान, कानपुर देहात में 11 बजे तक 19.86 प्रतिशत मतदान, कानपुर नगर में 11 बजे तक 16.79 प्रतिशत मतदान, जालौन में 11 बजे तक 21.66 प्रतिशत मतदान, झांसी में 11 बजे तक 19.11 प्रतिशत मतदान, ललितपुर में 11 बजे तक 25.80 प्रतिशत मतदान, हमीरपुर में 11 बजे तक 23.30 प्रतिशत मतदान, महोबा में 11 बजे तक 23.50 प्रतिशत मतदान हुआ। 

➡लखनऊ- केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर का बयान, अहमदाबाद बम धमाकों के तार सपा से जुड़े हैं, बम धमाकों के तार सीधे सपा से जुड़े हैं-ठाकुर, अखिलेश यादव अब तक मौन हैं-अनुराग ठाकुर, अखिलेश की चुप्पी का कारण क्या है?-अनुराग, आतंकी का अब्बूजान,समाजवादियों का भाईजान, इसीलिए अखिलेश यादव की बंद है जुबान-ठाकुर, आजमगढ़ को आतंक का गढ़ बनाने वाली चुप्पी। 

➡लखनऊ- महिला सिपाही की हत्या का मामला, मामले में रानीगंज तहसीलदार हिरासत में, प्रतापगढ़ से तहसीलदार को हिरासत में लिया, ट्रांजिट स्थित आवास से लिया हिरासत में, महिला सिपाही-तहसीलदार में था प्रेम-प्रसंग, 7 दिनों से लापता महिला का मिला था शव, पीजीआई थाना क्षेत्र के नाले में मिला था शव। 

➡सैफई- अखिलेश यादव,डिम्पल यादव मतदान करने पहुंचीं,सैफई में मतदान करने पहुंचे अखिलेश और डिम्पल,अभिनव इंटर कॉलेज मतदान केंद्र पर करेंगे मतदान,परिवार के साथ मतदान करने पहुंचे अखिलेश यादव, सैफई में अखिलेश यादव ने मतदान किया,अखिलेश और डिम्पल यादव ने मतदान किया,अभिनव इंटर कॉलेज मतदान केंद्र पर मतदान,यूपी की जनता परिवर्तन चाहती है– अखिलेश,यूपी में बेरोजगारी बढ़ी है– अखिलेश यादव,डबल इंजन की सरकार में अन्याय बढ़ा– अखिलेश,लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए वोट दें– अखिलेश,किसानों की आय दोगुनी नहीं हुई– अखिलेश यादव,युवाओं को नौकरी नहीं मिली– अखिलेश यादव,11 लाख सरकारी नौकरी के पद खाली हैं– अखिलेश यादव,यूपी में महिलाएं और बेटियां सुरक्षित नहीं- अखिलेश यादव,फिरौती न देने पर हत्या हो जा रही है– अखिलेश यादव,गोरखपुर को एक्सप्रेस-वे से नहीं जोड़ पाए- अखिलेश यादव,आतंकवादी पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए- अखिलेश यादव,विकास की झूठी तस्वीरें लगाते हैं सीएम- अखिलेश यादव।

➡सैफई- सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का बयान, विदेश भागे उद्योगपतियों के साथ किसकी फोटो?-अखिलेश, क्या मंत्री पुत्र पर बुल्डोजर चलेगा?-अखिलेश, ये चुनाव लोकतंत्र को बचाने का है-अखिलेश, संविधान बचाने का चुनाव है-अखिलेश यादव, बीजेपी परिवार वालों का दुख नहीं समझते-अखिलेश, आज जनता हताश और परेशान है- अखिलेश, बीजेपी के बूथों पर कोई नहीं दिखेगा-अखिलेश, 7वें चरण तक बीजेपी सुन्न हो जाएगी-अखिलेश, 8 फीसदी जनता गठबंधन के साथ- अखिलेश, 20 फीसदी जनता बीजेपी से नाराज-अखिलेश, इस बार बीजेपी का पता नहीं लगेगा- अखिलेश, हम यूपी के इंफ्रास्ट्रक्चर को बेहतर करेंगे-अखिलेश, अंबेडकरवादी सपा के साथ खड़े हैं- अखिलेश, 2 नए शहर बसाने का काम करेंगे- अखिलेश, बीजेपी नेता अपने स्तर का झूठ बोलते हैं-अखिलेश। 

➡कानपुर में 11 बजे तक 16.27 प्रतिशत मतदान,हमीरपुर में 11 बजे तक 24.23 प्रतिशत मतदान,हाथरस में 11 बजे तक 23.98 प्रतिशत मतदान,महोबा में 11 बजे तक 22.89 प्रतिशत मतदान,कन्नौज में 11 बजे तक 21.09 प्रतिशत मतदान,फर्रूखाबाद में 11 बजे तक 26 प्रतिशत मतदान,झांसी में 11 बजे तक 19.11 प्रतिशत मतदान,फिरोजाबाद में 11 बजे तक 24.67 प्रतिशत मतदान,जालौन में 11 बजे तक 24.25 प्रतिशत मतदान,ललितपुर में 11 बजे तक 26 प्रतिशत मतदान,एटा में 11 बजे तक 24.30 प्रतिशत मतदान,मैनपुरी में 11 बजे तक 24.45 प्रतिशत मतदान।

➡लखीमपुर- लखीमपुर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, निघासन में मुख्यमंत्री योगी की जनसभा, वैक्सीन पर दुष्प्रचार किया गया-सीएम, दुष्प्रचार करने वालों को वोट से जवाब दें-CM, वैक्सीन ने लोगों की जान बचाई- सीएम, किसानों का कर्जा माफ किया गया-सीएम, लखीमपुर खीरी को मेडिकल कॉलेज मिल रहा, पहले इत्र वाले मित्र पैसा खा जाते थे-सीएम, बीजेपी ने जो कहा वो करके दिखाया-सीएम, पहले बिजली नहीं आती थी- सीएम योगी, आज गांवों में भी 20-22 घंटे बिजली आती है, पहले होली-दिवाली पर बिजली नहीं आती थी-CM

➡जालौन- बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह का बयान, विकास के नाम पर वोटिंग हो रही-स्वतंत्र देव, सक्षम नेतृत्व के नाम पर वोटिंग हो रहा-सिंह, कानून के राज पर वोटिंग कर रही जनता-सिंह, 15 सालों की अराजकता को खत्म किया गया, बीते 5 साल से लोग शांति से रह रहे-स्वतंत्र देव, प्रदेश में आज कानून का राज है-स्वतंत्र देव सिंह, 5 साल में कोई दंगा नहीं हुआ- स्वतंत्र देव सिंह, पूरा प्रदेश आज खुशहाली से जी रहा-स्वतंत्र देव, गरीबों को घर तक राशन पहुंचाया -स्वतंत्र देव, जनता बीजेपी के पक्ष में वोट कर रही - सिंह, यूपी फिर सरकार बनाएंगे,गरीबो की सेवा करेंगे। 

➡कानपुर- बिकरू गांव में भी शांतिपूर्ण मतदान जारी, बिल्हौर के बिकरु गांव में शांतिपूर्ण वोटिंग, पोलिंग बूथ पर बनाया गया सेल्फी प्वाइंट, 30 साल बाद मतदाता स्वतंत्र रूप से कर रहे मतदान, भारी पुलिस व्यवस्था के बीच मतदाता जारी, दुर्दांत अपराधी विकास दुबे का गांव है बिकरू। 

➡अम्बेडकरनगर- सपा नेता अहमद हसन, उनकी पत्नी का अंतिम संस्कार, अहमद हसन के पैतृक गांव में हुआ अंतिम संस्कार, बड़ी संख्या में सपा नेता और समर्थक घर पहुंचे, पूर्व मंत्री राममूर्ति वर्मा, पूर्व मंत्री लालजी वर्मा भी मौजूद, जलालपुर के दलाल टोला कब्रिस्तान में अंतिम संस्कार। 

➡फर्रुखाबाद- बीजेपी प्रत्याशी के समर्थकों ने बांटी शराब,  वोटरों ने शराब पिलाने का किया खुलासा, बीजेपी प्रत्याशी के समर्थकों ने बांटी शराब, वीडियो में शराबी खुद कुबूल रहा शराब देने की बात, फतेहगढ़ कोतवाली के बनखड़िया का मामला। 

➡फर्रुखाबाद- किराचीन में मतदाताओं की शिकायत पर EVM बदली गई,अमृतपुर में बूथ संख्या 38 पर ईवीएम मशीन बदली गई,साइकिल निशान की पर्ची ना निकलने की शिकायत हुई थी,जिला निर्वाचन अधिकारी ने ईवीएम मशीन चेंज कराई।

➡संभल- जमीनी विवाद में 2 पक्ष आमने-सामने, विवाद में 2 पक्षों में जमकर हुआ पथराव, पथराव का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, निजी नलकूप की छत से किया पथराव, बनियाठेर के मौहम्मदपुर बाबई का मामला। 

➡फिरोजाबाद- शहर के अबू हुरैरा स्कूल में मतदाताओं का हंगामा, बूथ संख्या 291 में फर्जी वोटिंग का आरोप लगाया, वोटर के मतदान केंद्र पहुंचने से पहले ही पड़ गया वोट, कई मतदाताओं ने फर्जी वोटिंग की शिकायत की।

➡अमेठी- राज्यमंत्री सुरेश पासी का बयान, 2017 में पूरा आशीर्वाद दिया- सुरेश, होटल मैनेजमेंट, कृषि विज्ञान केन्द्र, मिला- सुरेश भूमाफियाओं से जमीन वापस कराई- सुरेश, जगदीशपुर में नगरपंचायत बनाना है- सुरेश। 

➡बुलंदशहर- गेहूं के खेत में मिला बुजुर्ग का शव, 2 दिन से गायब बुजुर्ग का शव मिला, पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा, बीबीनगर थाने के चित्सौना अलीपुर गांव का मामला।  

➡बिजनौर- युवती का शव मिलने से सनसनी, संदिग्ध परिस्थिति में घर में मिला शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका, पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेजा, कोतवाली देहात के डेहरी का मामला। 

➡सैफई- मुलायम सिंह यादव ने किया मतदान,मतदान कर बाहर निकले मुलायम सिंह यादव,व्हील चेयर से मतदान करने पहुंचे थे मुलायम सिंह,खराब सेहत के बावजूद किया मतदान।

➡महोबा- पनवाड़ी के गडोरा में ग्रामीणों ने किया मतदान बहिष्कार, विरमा नदी पर पुल,सड़क निर्माण की लंबे समय से मांग, नाराज ग्रामीणों को मनाने में जुटा प्रशासन। 

➡बदायूं- बाइक सवार को ट्रैक्टर ने मारी टक्कर, हादसे में एक की मौत, दूसरा घायल, पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा, बिल्सी के हिमगिरि कोल्ड स्टोर के पास की घटना।

➡फिरोजाबाद- टूंडला के अनवारा में मतदान का बहिष्कार, सड़क निर्माण को लेकर कई दिनों से धरने पर बैठे थे, बूथ संख्या 243,244 और 245 पर नहीं पड़े वोट। 

➡कानपुर- नर्वल के बेहटा सकट गांव में ईवीएम खराब, ईवीएम मशीन खराब होने से मतदान बाधित, बिना वोट डाले मतदाता वापस जाने को मजबूर। 

➡कानपुर- BJP नेता नवाब सिंह पर दर्ज होगी एफआईआर, प्रमिला पांडेय के बाद नवाब सिंह पर भी एक्शन, ईवीएम मशीन में वोट डालते बनाया था वीडियो।


➡लखनऊ- एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार का बयान, तीसरे चरण की वोटिंग को लेकर बोले एडीजी , 59 विधानसभा सीटों पर कल मतदान-एडीजी, 15555 मतदान केंद्र,25744 मतदेय स्थल-ADG, 13 विधानसभा क्षेत्र संवेदनशील कैटिगरी में-ADG, 5401 क्रिटिकल बूथ,170 महिला पिंक बूथ-ADG, CISF, CRPF, BSF, SSB, ITBP, RPF की तैनाती-ADG, 'यूपी पुलिस के 5154 निरीक्षक, पनिरीक्षक तैनात', 50597 कांस्टेबल व हेड कांस्टेबल तैनात-ADG, 39.2 कम्पनी पीएसी की गई तैनात-एडीजी LO।
➡लखनऊ- सैफई में मुलायम परिवार कल करेगा मतदान, अभिनव कॉलेज में पड़ेगा मुलायम परिवार का वोट, अखिलेश यादव और डिंम्पल यादव करेंगी मतदान, शिवपाल यादव और आदित्य यादव भी डालेंगे वोट, प्रो. रामगोपाल यादव,अक्षय यादव भी डालेंगे वोट, धर्मेंद्र यादव, तेज प्रताप यादव भी करेंगे मतदान, सैफई के अभिनव कॉलेज में सभी करेंगे मतदान, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव कल करेंगे मतदान, सुबह 9 बजे उरई जिला उद्योग केंद्र में डालेंगे वोट, केंद्रीय मंत्री भानुप्रतार वर्मा जालौन में डालेंगे वोट, सुबह 8 बजे माधोगढ़ के कोंच में मतदान करेंगे, कैबिनेट मंत्री सतीश महाना भी कल करेंगे मतदान, सुबह 8 बजे कानपुर के महाराजपुर में करेंगे मतदान, बीजेपी सांसद सत्यदेव पचौरी कल करेंगे मतदान, 8 बजे कानपुर के गोविंदनगर के KPS में डालेंगे वोट, मंत्री नीलिमा कटियार भी कल करेंगे मतदान, 8 बजे कल्याणपुर के शारदा नगर में डालेंगी वोट, बीजेपी सांसद सुब्रत पाठक भी कल करेंगे मतदान, 8 बजे कन्नौज में भोलानाथ धर्मशाला में डालेंगे वोट, झांसी के बीजेपी सांसद अनुराग शर्मा डालेंगे वोट, 8 बजे झांसी के सिविल लाइन में डालेंगे वोट, मंत्री रामनरेश अग्निहोत्री मैनपुरी में डालेंगे वोट, 8 बजे मैनपुरी के GIC में वोट डालेंगे रामनरेश अग्निहोत्री।

➡लखनऊ- कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी का कल कार्यक्रम, प्रियंका गांधी कल रायबरेली में करेंगी चुनाव प्रचार, कांग्रेस प्रत्याशियों के समर्थन में चुनाव प्रचार करेंगी, 10.30  बजे जगतपुर में नुक्कड़ सभा करेंगी, 11.20  बजे ऊंचाहार में नुक्कड़ सभा करेंगी प्रियंका, 12.20  बजे गौरा में नुक्कड़ सभा करेंगी प्रियंका, 1.10  बजे डिग्री कॉलेज से त्रिपुला चौराहे तक डोर टू डोर अभियान, 2.50  बजे  बछरांवा में जनसभा करेंगी प्रियंका, 5.50 बजे महराजगंज में डोर टू डोर अभियान।

➡लखनऊ- बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव का कल कार्यक्रम, सीतापुर, पीलीभीत के प्रवास पर रहेंगे स्वतंत्र देव, कार्यकर्ता संवाद,संगठनात्मक बैठक करेंगे स्वतंत्र देव, जनसम्पर्क कर जनसभाओं को भी संबोधित करेंगे, 1 बजे सीतापुर के लहरपुर में जनसभा करेंगे, 2.50 बजे पीलीभीत के बरखेड़ा में जनसभा करेंगे, 4 बजे बीसलपुर मे जनसभा को संबोधित करेंगे।

➡लखनऊ- गोमतीनगर थाना क्षेत्र में युवक के अपहरण की सूचना, लोगों ने यूपी 112 पर कॉल कर पुलिस को दी सूचना, मेहताब नामक युवक के अपहरण की सूचना दी गई, कार सवार 4 लोगों ने युवक को किया अपहरण, परिजनों के मुताबिक 50 हजार की मांगी गई फिरौती।

➡लखनऊ- मध्य प्रदेश सीएम शिवराज सिंह कल करेंगे चुनाव प्रचार, राज्यसभा सांसद जयप्रकाश निषाद भी कल यूपी में रहेंगे, शिवराज, जयप्रकाश कई जनसभाओं को संबोधित करेंगे, देवरिया और अंबेडकरनगर में जनसभा संबोधित करेंगे।

➡लखनऊ- बीएसपी महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा का कल कार्यक्रम, सतीश चंद्र मिश्र की कल उन्नाव, लखनऊ में जनसभा, 1 बजे उन्नाव सदर के GIC मैदान में जनसभा करेंगे, 5 बजे आलमबाग के अवध चौराहे पर जनसभा करेंगे।

➡लखनऊ- छत्तीसगढ़ सीएम भूपेश बघेल ने किया प्रचार, गोसाईगंज क्षेत्र के रहमत नगर में किया प्रचार, भूपेश बघेल ने किया डोर टू डोर किया प्रचार, कांग्रेस के समर्थन में वोट करने की अपील की, मोहनलालगंज प्रत्याशी ममता चौधरी के समर्थन में किया प्रचार।

➡लखनऊ- आदर्श आचार संहिता के अनुपालन में कार्रवाई, अब तक 1,11,58,845 प्रचार सामग्री हटाई गई, अब तक 8,88,916 लाइसेन्सी शस्त्र कराए गए, सीआरपीसी के तहत 32,51,077 लोग पाबन्द, अब तक 82.24 करोड़ से अधिक का कैश बरामद।

➡लखनऊ- कैंट क्षेत्र में छत्तीसगढ़ सीएम ने की जनसभा, छत्तीसगढ़ CM भूपेश बघेल ने संबोधित किया, कैंट प्रत्याशी दिलप्रीत सिंह के समर्थन में की सभा, छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने संबोधित किया, 'इस बार का चुनाव परिणाम मुद्दों की जीत को सिद्ध करेगा'।

➡लखनऊ- सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का कल कार्यक्रम, कल उन्नाव,अयोध्या,बाराबंकी में करेंगे जनसभा, 12.30 बजे उन्नाव के भगवंतनगर में जनसभा, 2 बजे अयोध्या के रुदौली के बीकापुर में जनसभा, 3.15 बजे बाराबंकी के पुरानी मौरंग मंडी में जनसभा।

➡लखनऊ- रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का कल कार्यक्रम, अमेठी,प्रतापगढ़,लखनऊ में करेंगे जनसभा, 12.05 बजे अमेठी के जगदीशपुर में जनसभा, 1.50 बजे प्रतापगढ़ के पट्टी में जनसभा करेंगे, 3.45 बजे लखनऊ के बीकेटी क्षेत्र में सभा।

➡लखनऊ- इलाहाबाद हाईकोर्ट में 28 फरवरी को अवकाश रहेगा, HC की लखनऊ बेंच में भी 28 फरवरी को अवकाश, 28 फरवरी के स्थान पर 7 मई को कार्यदिवस रहेगा, 27 का रविवार,1 मार्च क़ो महाशिवरात्रि की छुट्टी है, 28 फरवरी के स्थान पर 7 मई को कार्यदिवस रहेगा।

➡लखनऊ- झोपड़पट्टी में लगी भीषण आग, दमकल कर्मियों ने आग पर पाया काबू, सुल्तानगंज पुलिस चौकी के सामने लगी आग, हजरतगंज क्षेत्र के गोखले मार्ग का मामला।

➡लखनऊ- प्रधानमंत्री मोदी की कल यूपी में 2 रैलियां, कल हरदोई,उन्नाव में रैली करेंगे पीएम, हरदोई 8 विधानसभाओं की संयुक्त रैली, उन्नाव के पुरवा में रैली करेंगे पीएम।

➡लखनऊ- बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव कल करेंगे मतदान, जालौन के उरई में मतदान करेंगे स्वतंत्र देव सिंह, उरई जिला उद्योग केंद्र कालपी रोड में डालेंगे वोट, कल सुबह 9 बजे वोट डालेंगे स्वंतत्र देव सिंह।

➡बस्ती- बीडीसी सदस्य की संदिग्ध परिस्थिति में मौत, बीडीसी सदस्य का पेड़ से लटकता मिला शव, हत्या कर शव को लटकाने की आशंका जताई, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, पैकोलिया क्षेत्र के भैरोपुर गांव का पूरा मामला।

➡बुलंदशहर- पति ने पत्नी की गला रेतकर निर्मम हत्या की, पति ने डॉक्टर पत्नी की निर्मम हत्या की, पति ने सर्जिकल ब्लेड से पत्नी का गला रेता, वारदात को अंजाम देकर आरोपी पति फरार, पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया, गुलावठी थाना क्षेत्र के ग्राम बराल की घटना।

➡बाराबंकी- भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह का बयान, सपा सरकार में अराजकता होती थी-स्वंतत्र देव, BJP शासन में अधिकारियों का राजनीतिकरण नहीं हुआ, सपा शासन में अधिकारियों का राजनीतिकरण हो जाता था, सपा शासन में अधिकारी उनके एजेंट हो जाते थे, उत्तर प्रदेश में फिर कमल खिलाना है- स्वतंत्र देव।

➡फतेहपुर- प्रचार के दौरान सपा और भाजपा समर्थकों में भिड़ंत, सपा कार्यकर्ताओं ने भाजपा कार्यकर्ताओं को पीटा, घायल भाजपा कार्यकर्ताओं अस्पताल में भर्ती, भाजपा प्रत्याशी ने लगाया गुंडागर्दी का आरोप, अशोथर थाना क्षेत्र के मोगरीबाग गांव का मामला।

➡इटावा- सैफई में मुलायम परिवार कल करेगा मतदान, अभिनव कॉलेज में पड़ेगा मुलायम परिवार का वोट, अखिलेश यादव और डिंम्पल यादव करेंगी मतदान, शिवपाल यादव और आदित्य यादव भी डालेंगे वोट, प्रो. रामगोपाल यादव,अक्षय यादव भी डालेंगे वोट, धर्मेंद्र यादव,तेज प्रताप यादव भी करेंगे मतदान।

➡बुलंदशहर- पति ने पत्नी की गला रेतकर निर्मम हत्या की, पति ने डॉक्टर पत्नी की निर्मम हत्या की, पति ने सर्जिकल ब्लेड से पत्नी का गला रेता, पुलिस ने आरोपी पति को किया गिरफ्तार, पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा,  गुलावठी थाना क्षेत्र के ग्राम बराल की घटना। 

➡रायबरेली- सपा प्रत्याशी राहुल लोधी का भाजपा कार्यकर्ताओं पर आरोप, भाजपा कार्यकर्ताओँ पर मारपीट करने का लगाया आरोप, प्रचार के दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने की तोड़फोड़, सपा प्रत्याशी के गाड़ियों में की जमकर तोड़फोड़, हरचंदपुर के अजमत उल्लागंज गांव का मामला।

➡कानपुर- मतदान की पूर्व संध्या पर मुस्तैद कानपुर प्रशासन, डीसीपी साउथ ने पुलिस के साथ किया फ्लैग मार्च, गोविंदनगर,किदवईनगर और कैंट में फ्लैग मार्च, पारदर्शी मतदान के लिए हम कर्तव्यबद्ध हैं-डीसीपी, संवेदनशील बूथों पर अर्धसैनिक की तैनाती-डीसीपी, उपद्रव करने वालों पर होगी कठोर कार्रवाई-डीसीपी।

➡रायबरेली- रायबरेली में प्रियंका गांधी का चुनाव प्रचार, डलमऊ में प्रियंका गांधी की नुक्कड़ सभा, यूपी में भर्ती प्रक्रिया धूमिल हो चुकी-प्रियंका, भर्ती प्रक्रिया को हम पारदर्शी बनाएंगे-प्रियंका, 12 लाख सरकारी पद खाली पड़े है- प्रियंका, महिलाओं की आवाज को हमने उठाया-प्रियंका, 'हमने 40 फीसदी टिकट महिलाओं को दिए', अत्याचारी को सत्ता का संरक्षण- प्रियंका।

➡वाराणसी- अखिलेश यादव और ममता बनर्जी की वाराणसी में जनसभा, 3 मार्च को जनसभा करेंगे अखिलेश यादव और ममता बनर्जी , 22 मार्च को सपा उपाध्यक्ष किरणमय नंदा जाएंगे वाराणसी, जनसभा की तैयारियों की समीक्षा करेंगे किरणमय नंदा।

➡ मथुरा- छापा मारने गई आबकारी टीम के साथ बदसलूकी, अधिकारियों को दी जान से मारने की धमकी, टीम ने छापेमारी में 32 पव्वा शराब बरामद की, 2 नामजद और 40 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज।

➡प्रयागराज- बिस्किट-नमकीन एजेंसी में 1.75 लाख की लूट, दो बदमाशों ने ऑफिस में घुसकर की लूटपाट, लूटपाट के घटना का वीडियो सीसीटीवी में कैद, अतरसुइया थाना के मीरापुर इलाके का मामला।

➡मिर्जापुर- लापरवाही बरतने वाले 2 लेखपालों पर कार्रवाई, दैवीय आपदा राहत कार्य में बरते थे लापरवाही, लेखपाल विनय दुबे और आसाराम के खिलाफ कार्रवाई, मड़िहान तहसील में पदस्थ हैं दोनों आरोपी लेखपाल।  

➡हापुड़- तमंचे के बल पर बाइक सवार युवक से लूटपाट, बदमाशों बाइक लूटकर मौके से हुए फरार, पुलिस मामले को संदिग्ध मानकर कर रही जांच, थाना देहात के जयबिहार का मामला। 

➡अलीगढ़- मामली विवाद में बारातियों-घारातियों में मारपीट, दुल्हन की विदाई के मामले को लेकर मारपीट, बाराती पक्ष के आधा दर्जन लोग हुए घायल, विजयगढ़ के नगला तुला सिथरोली का मामला। 

➡दिल्ली- आरजेडी और AAP में ट्विटर वॉर, आरजेडी ने 'माफी लिस्ट' ट्वीट की, 'केजरीवाल की माफी' लिस्ट ट्वीट की, जवाब में AAP ने भी 'घोटाला लिस्ट' ट्वीट की, लालू के किए घोटालों की लिस्ट ट्वीट की।

➡दिल्ली- चुनाव में झूठे वादे करके वोट लेने का मामला, ऐसे राजनीतिक दलों की मान्यता रद्द करने की मांग, हिंदू सेना के नेता ने SC में याचिका दाखिल की।

 ➡लखनऊ- लखनऊ में अमित शाह का प्रबुद्ध जन संवाद कार्यक्रम, प्रबुद्ध जन संवाद कार्यक्रम में गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी का एजेंडा विकास का है- अमित शाह, यूपी को समृद्ध राज्य बनाना हमारा लक्ष्य-शाह, हर क्षेत्र में यूपी को नंबर वन बनाना लक्ष्य-शाह, यूपी देश के इतिहास में केंद्र बिंदु रहा- शाह, यूपी को गिरते,संभलते,स्थिर होते देखा- शाह, यूपी को बीमारू राज्य की श्रेणी में भी देखा-शाह, 2017 से पहले प्रदेश में असुरक्षित माहौल था-शाह, महिलाएं और बहन-बेटियां असुरक्षित थीं-अमित शाह, 10 साल के कांग्रेस शासन में अराजकता रही- शाह, आंतरिक सुरक्षा और महिला सुरक्षा में कमी थी-शाह, कांग्रेस काल में PM को PM नहीं समझा जाता -शाह, मोदी सरकार बनने के बाद हालात सुधरे- अमित शाह, हर कालखंड में उत्तर प्रदेश की भूमिका रही-शाह, 2017 के पहले यूपी में अराजकता थी- अमित शाह, वोट बैंक, तुष्टीकरण की राजनीति चल रही थी-शाह, 'पहले शिलान्यास ही होते थे उद्घाटन का नंबर ही नहीं आता था', पीएम मोदी ने यूपी के विकास का संकल्प लिया-शाह, अगले 5 साल बीजेपी को जरूर दें- अमित शाह, हमने जो भी वादे किए उनको पूरा किया- शाह, हमने बीते 5 साल संवेदनशील सरकार दी- शाह, हमारे काम के आधार पर हमें समर्थन दें- शाह, 'यूपी में लंबित सिंचाई परियोजनाओं को पूरा किया', हमने घोषणा पत्र के करीब 93% वादे पूरे किए-शाह, योगी सरकार ने कानून व्यवस्था को मजबूती दी-शाह, 'पहले की सरकार विकास में सहयोग नहीं करती थी', केंद्र की योजनाओं को लटकाया जाता था-अमित शाह, 5 साल राजनीतिक स्थिरता के साथ सरकार चलाई-शाह, प्रदेश में कनेक्टिविटी को बेहतर किया- अमित शाह, 5 साल में 5 नए एक्सप्रेस-वे प्रदेश को दिए- शाह, हर जनपद को एक्सप्रेस-वे से जोड़ने का लक्ष्य-शाह, 5 साल में 10 शहरों में मेट्रो देने का काम किया-शाह, प्रदेश ने निवेश का माहौल बेहतर किया- अमित शाह, इंवेस्टर्स समिट में 4.60 लाख करोड़ के MoU हुए-शाह, '3 लाख करोड़ की इंडस्ट्री काम करना शुरू कर दी'  ,. आज प्रदेश में समान रूप से बिजली दे रहे हैं-शाह, आज करीब 24 घंटे बिजली मिल रही है- शाह, गरीबों को भी बिजली का कनेक्शन दिया गया-शाह, 'गरीबों को आवास और शौचालय देने का काम किया', गंगा देश में आस्था का केंद्र है- अमित शाह, गंगा को साफ करने का काम किया गया- शाह, 'प्रदेश की अर्थव्यवस्था 9वें से दूसरे नंबर पर लाए', 'यूपी की अर्थव्यवस्था को नंबर वन बनाना लक्ष्य', प्रति व्यक्ति आय में 2.3 गुना बढ़ोतरी की-शाह, केंद्र सरकार की योजनाओं में यूपी नंबर वन-शाह, 'गन्ना-चीनी,आलू,दूध,मटर उत्पादन में UP नंबर वन', उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए नीतियां बनाई-शाह, नोएडा में स्टेट डेटा सेंटर की स्थापना की -शाह, यूपी में राजनीति का अपराधीकरण हुआ था-शाह, यूपी में प्रशासन का राजनीतिकरण हुआ था-शाह, 'हमने राजनीति से अपराधीकरण को खत्म किया', 'एडमिनिस्ट्रेशन से राजनीतिकरण को खत्म किया', हमने उत्साह,आकांक्षा,आत्मविश्वास का जगाया-शाह, यूपी में सबकुछ था पर अच्छी व्यवस्था नहीं थी-शाह, बीते 5 साल में हमने अच्छी व्यवस्था दी- शाह, बीते 5 साल में कोई घपले-घोटाले नहीं हुए- शाह, हमने भ्रष्टाचार को खत्म करने का काम किया-शाह, 'बीजेपी सरकार गरीबों,पिछड़ों,वंचितों,दलितों की सरकार', 1.67 करोड़ परिवारों को गैस कनेक्शन दिए- शाह, 1.42 करोड़ परिवारों को बिजली कनेक्शन दिया-शाह, 'किसानों को सम्मान निधि के तहत 6 हजार रुपए दिए', 'रामजन्मभूमि,काशीधाम,विन्ध्यवासिनी सांस्कृतिक धरोहर'


➡लखनऊ- यूपी विधानसभा चुनाव का तीसरा चरण कल, 16 जिलों की 59 सीटों पर कल होगा मतदान, सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक होगी वोटिंग, हाथरस,फिरोजाबाद,एटा,कासगंज में कल वोटिंग, मैनपुरी,फर्रूखाबाद,कन्नौज, इटावा में कल वोटिंग, औरैया,कानपुर देहात,कानपुर नगर में होगी वोटिंग, जालौन,झांसी,ललितपुर,हमीरपुर में भी होगी वोटिंग, हमीरपुर, महोबा जनपद में भी कल होगी वोटिंग, तृतीय चरण में 2.16 करोड़ मतदाता करेंगे वोट, तीसरे चरण में 627 प्रत्याशी चुनाव मैदान में, 627 में 97 महिला प्रत्याशी चुनाव मैदान में, 25794 मतदेय स्थल,15557 मतदान केन्द्र, मतदान केंद्रो पर सुरक्षा का व्यापक इंतजाम। 


➡लखनऊ- लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी की जनसभा, बुद्धेश्वर चौराहे पर सीएम योगी की सभा, कोरोना संक्रमण पर काबू पाया- सीएम, बेहतर प्रबंधन से कोरोना नियंत्रित-CM, गरीबों को मुफ्त राशन मिल रहा-सीएम, भव्य राम मंदिर का निर्माण जारी- CM, पहले माफिया राशन खा जाते थे- CM, आज गरीब के घर पहुंच रहा राशन-CM, 'कोरोना काल में किसी को भूखा नहीं सोने दिया', युवाओं को स्मार्ट फोन-टेबलेट दे रहे-CM, बीजेपी सरकार में तेजी से विकास हुआ-CM, डबल इंजन की सरकार में डबल राशन-CM


➡लखनऊ- मलिहाबाद में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, बीजेपी प्रत्याशी जयदेवी के समर्थन में की अपील, जयदेवी को भारी वोट से जिताने की अपील की, 300 से अधिक सीटे हमलोग जीत रहे हैं- केशव, '10 मार्च को सपा,बसपा,कांग्रेस का 12 बज जाएगा', साइकिल बंगाल की खाड़ी में गिरेगी- केशव मौर्य, हाथी मायावती के बंगले में गिरेगा- केशव मौर्य, हाथ का पंजा इटली चला जाएगा-केशव प्रसाद मौर्य।


➡लखनऊ- उधार दी रकम को लेकर दबंगों की गुंडई, बेखौफ दबंगों ने किया युवक को प्रताड़ित, पैसा न लौटाने पर जान से मारने की धमकी दी, पीड़ित युवक ने जहर खाकर की आत्महत्या, पत्नी ने 8 दबंग लोगों पर लगाया आरोप, आलमबाग पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया, आलमबाग के श्रमबिहार नगर की घटना।


➡लखनऊ- महिला सिपाही का शव मिलने से सनसनी, कांस्टेबल रुचि सिंह चौहान का मिला शव, PGI नाला में पड़ा मिला महिला का शव, कई दिन पहले से लापता थी महिला कांस्टेबल, कुछ ही माह पहले हेड क्वार्टर हुआ था ट्रांसफर, कई टीमें जांच में जुटी, जल्द होगा खुलासा।


➡लखनऊ- पुलिस ने शातिर 5 ठगों को किया गिरफ्तार, ठगी करने वाले गिरोह के 5 अभियुक्त अरेस्ट, फर्जी दस्तावेज तैयार कर लोगों को ठगता है गिरोह, अभियुक्तों को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल, गोमतीनगर थाना पुलिस ने की कार्रवाई।


➡लखीमपुर- भारत समाचार पर अखिलेश यादव का बयान, तीसरे चौथे चरण में दूसरा शतक लगने वाला है-अखिलेश, जनता ने गठबंधन के पक्ष में मतदान किया है-अखिलेश, आखिरी चरण आते-आते भाजपा साफ हो जाएगी-अखिलेश, आय दोगुनी के बजाय किसान MSP चाहता है-अखिलेश, किसानों को कुचलने वालों पर बुलडोजर कब चलेगा?-अखिलेश, ‘सपा सरकार में किसानों को कुचलने वालों के खिलाफ पैरवी होगी’, ऐसी पैरवी होगी कि पालने वाले भी नहीं बचेगें- अखिलेश, किसानों के साथ धोखा हुआ है-अखिलेश यादव, फौज की भर्ती रुकी है बेरोजगार युवा परेशान हैं-अखिलेश।


➡रायबरेली- रायबरेली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रायबरेली में गृह मंत्री अमित शाह की जनसभा, वीर शिवाजी महाराज को नमन- अमित शाह, पहले-दूसरे चरण में सपा-बसपा साफ- शाह, 300 पार के संकल्प की नींव पड़ चुकी-शाह, अब नींव पर भव्य इमारत बनानी है- शाह, परिवारवाद की सरकारों ने कोई काम नहीं किया, पिछली सरकारों में बिजली नहीं आती थी-शाह, आज 22 से 24 घंटे बिजली आती है- शाह, पहले जातिवाद-परिवारवाद-तुष्टीकरण था-शाह, आज प्रदेश में माफिया-बाहुबली खत्म- शाह, योगी सरकार ने माफियाराज को खत्म किया, आज प्रदेश में कानून का राज स्थापित है-शाह, बीते 5 साल में अपराधों में कमी आई - शाह, उत्तर प्रदेश में आज सुरक्षा का माहौल- शाह, बीजेपी सरकार ने गरीबों के लिए काम किए, आवास,शौचालय,बिजली देने का काम किया, गरीबों को फ्री राशन देने का काम कर रहे, आज कोई गरीब भूखा नहीं सो सकते- शाह, प्रदेश में एक्सप्रेस-वे का जाल बिछ रहा-शाह, हर जिले में मेडिकल कॉलेज देने का काम किया, हर घर में शुद्ध पेयजल देने का काम जारी-शाह, प्रदेश में एयरपोर्ट्स की संख्या बढ़ाई-अमित शाह, बीजेपी जो कहती है वो करती है- अमित शाह, अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण हो रहा, जम्मू कश्मीर से अनु. 370 को उखाड़ फेंका। 


➡सीतापुर- सीतापुर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, मिश्रिख में मुख्यमंत्री योगी की जनसभा, नामिष की धरती को नमन- सीएम योगी, 'दंगामुक्त,गुंडामुक्त सरकार देने का वादा पूरा किया', नैमिष की धरती प्रेरणा का स्थल- सीएम, 'नैमिष विकास की नई प्रक्रिया से आगे बढ़ा' , 'नैमिष की दैविक,पौराणिक पहचान को बनाए रखा', सैफई महोत्सव में न राग था न रंग था-CM, '2017 के बाद दीपात्सव का आयोजन कराया', 'मथुरा-वृंदावन में रंगोत्सव का आयोजन होता है', काशी में देव दीपावली एक प्रतीक बनी- सीएम, तीर्थ स्थलों का विकास कराया गया- सीएम, नैमिष के विकास को रुकने नहीं देना है-CM, 2017 से पहले दंगे होते थे,अब कोई दंगा नहीं-CM, 'सरकार की जैसी मंशा होती है वैसे ही परिणाम आते हैं', 'सपा सरकार में आई तो आतंकियों के केस वापस लिए', 'डेढ़ दर्जन से अधिक केसों को वापस लेने की कोशिश की थी', नाम समाजवादी काम दंगावादी सोच परिवारवादी-CM, बीजेपी सरकार में आई तो कर्जमाफी की- सीएम योगी, 'अहमदाबाद में 38 आतंकियों को फांसी की सजा मिली', 38 आतंकियों में से एक का संबंध आजमगढ़ से- CM, आतंकी के पिता सपा के प्रचारक रहे हैं- सीएम योगी, डबल इंजन की सरकार ने सुरक्षित माहौल दिया-CM


➡रायबरेली- रायबरेली में प्रियंका गांधी की सभा, महिलाओं को सशक्त बनाना लक्ष्य-प्रियंका, देश की महिलाओं को सशक्त बनाना है-प्रियंका, कोरोना काल में कांग्रेस ने मदद की-प्रियंका, हमने लोगों की मदद में ऑक्सीजन भेजा-प्रियंका,आज शिक्षा और स्वास्थ्य सबसे जरूरी- प्रियंका, बीजेपी सरकार में शिक्षा-स्वास्थ्य दोनों खराब, प्रदेश में बेरोजगार युवक लाठी खा रहे-प्रियंका, 12 लाख सरकारी पद खाली पड़े हैं-प्रियंका गांधी, बीजेपी विकास की बात नहीं करती है- प्रियंका, महंगाई से जनता परेशान है- प्रियंका गांधी।


➡रायबरेली- रायबरेली के गुरुबक्शगंज में प्रियंका गांधी, बीजेपी सिर्फ अमीरों की सरकार- प्रियंका, जीप से किसानों को कुचला गया-प्रियंका, 'किसानों को कुचलने वाले को बचाया गया', 'सरकार ने आरोपी को बचाया,जमानत दिलाई', नेता से कार्य कराना जनता का काम-प्रियंका, बीजेपी नेता काम नहीं करते हैं-प्रियंका गांधी, जाति-धर्म के नामपर वोट लेती है बीजेपी-प्रियंका।


➡उन्नाव- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का उन्नाव दौरा कल, दोपहर 3 बजे उन्नाव पहुंचेंगे पीएम मोदी, पीएम मोदी जनसभा को करेंगे संबोधित, 11 विधानसभा के प्रत्याशियों के पक्ष में जनसभा, पुरवा विधानसभा क्षेत्र के असोहा में जनसभा, जनसभा को लेकर सुरक्षा के कड़े प्रबंध।


➡रायबरेली- रायबरेली के गुरुबक्शगंज में प्रियंका गांधी, बीजेपी सिर्फ अमीरों की सरकार- प्रियंका, जीप से किसानों को कुचला गया-प्रियंका, किसानों को कुचलने वाले को बचाया गया, सरकार ने आरोपी को बचाया,जमानत दिलाई।


➡बांदा- गृह मंत्री अमित शाह का बयान, दोनों चरणों में विपक्षी दलों का सूपड़ा साफ-शाह, योगी सरकार ने गुंडे, माफियाओं का किया सफाया-शाह, सपा सरकार में होगी आतंकियों की सप्लाई- अमित शाह, सपा सरकार में 2 हजार किसानों की हुई थी मौत-शाह, पीएम मोदी ने कोरोना काल में गरीबों की चिंती की-शाह। 


➡बाराबंकी- भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव का बयान, सपा एक परिवार के आधार पर राजनीति करती है-स्वतंत्रदेव, भाजपा सरकार में विकास का एजेंडा है-स्वतंत्रदेव सिंह, सपा सरकार में अधिकारियों का राजनीतिकरण हो जाता है-स्वतंत्रदेव, 7 साल में मोदी जी ने चीन से अच्छी सड़कें बनाई है-स्वतंत्रदेव।


➡शाहजहांपुर- कोर्ट के आदेश पर 18 पुलिसकर्मियों पर केस दर्ज, 18 साल पुराने मामले में दर्ज किया गया मुकदमा, तत्कालीन एसपी, एएसपी और सीओ पर दर्ज हुआ केस, फर्जी मुठभेड़ मामले में दर्ज किया गया मुकदमा, जलालाबाद थाना के चचूआपुर में हुआ था एनकाउंटर। 


➡फतेहपुर- AIMIM असदुद्दीन ओवैसी की जनसभा, ओवैसी ने बीजेपी-सपा पर साधा निशाना, 'चुनाव के समय बीजेपी ड्रामेबाजी करती है', 'उन्हें मुस्लिम महिलाओं से मोहब्बत नहीं ड्रामाबाजी है', 'जीतने के बाद सपा-बीजेपी मुस्लिमों को फुटबाल बना देती है', सपाई जानते हैं कि मुसलमान हमारा कैदी है-ओवैसी।


➡प्रतापगढ़- विधायक आराधना मिश्रा के खिलाफ अभद्र टिप्पणी , पुलिस ने आरोपी पंकज सिंह को किया गिरफ्तार, आरोपी ने सोशल मीडिया पर की थी अभद्र टिप्पणी, प्रतापगढ़ के लालगंज कोतवाली इलाके का मामला।


➡गोरखपुर- चंद्रशेखर आज़ाद ने किया जनसंपर्क, सदर सीट से प्रत्याशी हैं चंद्रशेखर आज़ाद, डोर टू डोर जनसंपर्क कर मांगा आशीर्वाद।


➡अंबेडकरनगर- वृद्धा की ईंट से कूंचकर दर्दनाक हत्या, आरोपियों ने हत्या कर शव को खेत में फेंका, ग्रामीणों ने हत्यारोपियों को दौड़ाकर पकड़ा, राजेसुल्तानपुर के खरूआंव गांव का मामला।


➡अयोध्या- कैबिनेट मंत्री डॉ महेंद्र सिंह ने की जनसभा, रूदौली विधानसभा में जनसभा संबोधित की, महेंद्र सिंह ने बीजेपी प्रत्याशी के पक्ष में अपील की, प्रदेश में बीजेपी सरकार बनाने का आह्वान किया।


➡अयोध्या- सपा भाजपा समर्थकों में  मारपीट का मामला, सपा प्रत्याशी अभय सिंह को किया गया रिहा, भाजपा समर्थक को निजी मुचलके पर छोड़ा गया, मुचलके के बाद पुलिस लाइन से रिहा किया गया।


➡दिल्ली- हवाला डीलर इनामुल हक 7 दिन के रिमांड पर, कोर्ट ने आरोपी को 7 दिन के रिमांड पर भेजा, ED अधिकारी आरोपी इनामुल हक से करेंगे पूछताछ, भारत-बांग्लादेश सीमा पर मवेशियों की तस्करी, तस्करी में मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ED ने किया अरेस्ट, तृणमूल कांग्रेस के नेता विनय मिश्रा,विकास मिश्रा भी शामिल।


➡दिल्ली- दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का बयान, 'नेताओं को सबसे ज़्यादा डर स्कूलों से लगता है', 'हमारे स्कूलों से बच्चे "देशभक्त" बनकर निकलेंगे', 'ये बच्चे आगे चलकर सिर्फ़ विकास के नाम पर वोट देंगे'।


➡दिल्ली- प्रख्यात कवि कुमार विश्वास को 'Y' कैटेगरी सुरक्षा, सीआरपीएफ के जवान सुरक्षा में तैनात रहेंगे, गृह मंत्रालय ने Y श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की।


Comments

संवाददाता / ब्यूरो चीफ भर्ती प्रक्रिया साक्षात्कार हेतु आवेदन 👉 https://bit.ly/35fVFRt

28 जून 2022

01 अगस्त 2022

08 जून 2022

21 जून 2022

15 जून 2022

06 अगस्त 2022

17 जून 2022

27 जुलाई 2022

03 जून 2022

समाजशास्त्र विभाग ने किया श्रमिक दिवस का आयोजन