समाचार पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें

23 मार्च 2024

Image
➡लखनऊ- सूत्रों के हवाले से खबर,एक दर्जन सीटों पर चुनाव लड़ेगी अपना दल (K),सपा से गठबंधन टूटने के बाद लिया बड़ा फैसला,11 बजे प्रेसवार्ता में पल्लवी पटेल कर सकती हैं घोषणा,अभी तक अपना दल (K) ने 3 सीटों पर प्रत्याशी उतारे,प्रतापगढ़, बांदा, भदोही, प्रयागराज में प्रत्याशी उतार सकती हैं,वाराणसी, चंदौली, राबर्ट्सगंज में प्रत्याशी दे सकती है पार्टी. ➡लखनऊ- भाजपा लगभग 300 रैलियां और सभाएं करेगी,भाजपा चुनाव संचालन समिति में तय हुई जिम्मेदारी,स्वतंत्रदेव सिंह को मिली रैलियों की जिम्मेदारी,जितिन प्रसाद अन्य व्यवस्थाओं पर रखेंगे नजर,मंत्री जेपीएस राठौर बाकी चुनाव प्रबंधन देखेंगे,पीएम मोदी, सीएम योगी की रैली हर क्षेत्र में होगी. ➡ग़ाज़ियाबाद- शातिर चेन स्नेचर मुठभेड़ में हुआ घायल,साहिबाबाद इलाके में महिला से की थी चेन स्नेचिंग,गिरफ्तारी के बाद भागने की कोशिश की थी,असलहा बरामदगी के दौरान भागने की कोशिश की थी,पुलिस की जवाबी कार्रवाई में लगी गोली,साहिबाबाद थाना क्षेत्र में हुई मुठभेड़. ➡ग्रेटर नोएडा- एल्विश यादव के मामले में आज सुनवाई होगी,एल्विश की जमानत याचिका पर आज सुनवाई,NDPS कोर्ट में जमानत याचिका पर आ

04 फरवरी 2022

✴️कासगंज : एबीवीपी की नगर ईकाई का गठन ।कार्यकर्ताओ ने चलाया मतदाता जागरूकता अभियान। 
सच्ची पहल : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कासगंज की नगर इकाई मोहनपुर की एक महत्वपूर्ण बैठक नगर के सिद्ध पुर रोड स्थित बाबा बालक दास की मणि पर संपन्न हुई बैठक में विद्यार्थी परिषद का विस्तार करते हुए मोहनपुर नगर की इकाई का गठन किया गया जिसमें नगर अध्यक्ष श्रीमती रीमा गुप्ता जी को नगर उपाध्यक्ष श्रीअमित राजपूत , श्री राजवीर सिंह जी ,नगर मंत्री भगत सिंह आलोक को सह मंत्री अंकित गुप्ता नंदवानी जी संदीप राघव जी, एस एफ डी प्रमुख प्रतीक गुप्ता जी नगर मीडिया प्रमुख गौरव शर्मा जी ,नगर आंदोलन प्रमुख दिनेश राजपूत जी,नगर sfs प्रमुख धीरज शर्मा, कार्यकारणी सदस्य मंगल जी ,विक्की वर्मा जी को बनाया गया 
एबीवीपी के जिला संगठन मंत्री हर्षित पाराशरी ने सभी को शुभकामनाएं दी और कहा कि विधार्थी परिषद एक गैर राजनीतिक छात्र संगठन के रूप में छात्र छात्राओं के लिए काम करता है
नगर अध्यक्ष श्रीमती रीमा गुप्ता जी ने कहा कि एबीवीपी देश हित में काम करने वाला एक मात्र संगठन है जो शिक्षको का सम्मान करता है!
नगर मंत्री भगत सिंह आलोक ने सभी कार्यकर्ताओ से एक साथ पूरे मन से संगठन की कार्यपद्धति से काम करने का निवेदन किया
बैठक के बाद कार्यकर्ताओ ने नगर में अमांपुर चौराहा , मैन मार्केट आदि जगह मतदाता जागरूकता अभियान मेरा वोट मेरी आवाज चलाया जिसमे डोर टू डोर जाकर मतदान करने की अपील की।
इस अवसर पर लोकेंद्र सिंह पुजारी जी  ,सुमित राजपूत जी ,अभिषेक जी ।

✴️कासगंज : रामरतन सिंह जंडेल सैंकड़ों समर्थकों के साथ भाजपा में शामिल ।
 सच्ची पहल : विधान सभा चुनाव में विभिन्न राजनैतिक दलों द्वारा अपने-अपने संगठन को मजबूत करने का सिलसिला जारी है। लोगों को पार्टी की नीतियों से अवगत कराकर उन्हें संगठन में शामिल होने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। लोग भी संगठनों से जुडने में दिलचस्पी दिखा रहे हैं और पदाधिकारियों के समक्ष संगठन की सदस्यता ग्रहण कर रहे हैं। शुक्रवार को भाजपा में भी पूर्व सपा एवं बसपा नेता रामरतन सिंह जंडेल भाजपा में शामिल हुए। उनके साथ आसपास क्षेत्र के सैंकड़ों समर्थकों ने भाजपा की सदस्यता ली। शुक्रवार को भाजपा जिला कार्यालय पर जिला प्रभारी हर्षवर्धन आर्य, सदर विधायक एवं भाजपा प्रत्याशी देवेंद्र सिंह राजपूत ने सभी को सदस्यता ग्रहण कराई। जिला महामंत्री नीरज शर्मा, राजवीर सिंह भल्ला, स्वराज सिंह लोधी, अनीस अहमद, जिला मीडिया प्रभारी केके सक्सेना ने संगठन में शामिल हुए लोगों को पटका पहनाकर उनका अभिनंदन किया। सदस्यता ग्रहण करने वालों में मुख्य रूप से प्रधान योगेश कुमार, नेम सिंह, जसवंत सिंह, विकास जंडेल, पूर्व प्रधान रविंद्र कुमार, एके मौर्य, राजीव, असीत मौर्य समेत अन्य शामिल हैं।

➡लखनऊ- ओवैसी मामले पर एडीजी LO प्रशांत कुमार का बयान,फायरिंग के आरोप में दो लोग गिरफ्तार -एडीजी LO,वारदात में इस्तेमाल हथियार बरामद किया गया-ADG,आरोपियों को अदालत में पेश किया जाएगा-एडीजी LO,विशेष धर्म पर टिप्पणी हमले वजह सामने आई-ADG,धर्म विशेष के खिलाफ बयानों से आहत थे आरोपी-ADG,गौतमबुद्ध नगर के सचिन की गिरफतारी की गईःADG,सहरानपुर के शुभम को गिरफ्तार किया गया है-ADG,सचिन से 9 एमएम की अवैध पिस्टल बरामद -ADG,'पूरी घटना की रिपोर्ट EC और लोकसभा को भी भेजी'।

➡लखनऊ- एडीजी PAC बीआर मीना का पत्र वायरल,मीना ने सभी कार्यालयों को जारी किया आदेश,मीना ने खुद की फोटो लगाने के निर्देश दिए,सभी कार्यालयों में लगाने के निर्देश का पत्र,पीएसी कार्यालयों में फोटो लगाने का आदेश,फोटो के लिए लखनऊ की दुकान का पता भी बताया।

➡गोरखपुर- केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का संबोधन,बीजेपी इतिहास को दोहराने जा रही-शाह,बीजेपी फिर एक बार 300 के पार- शाह,2014 में जनता का आशीर्वाद मिला-शाह,'2014,2017,2019 में खूब आशीर्वाद मिला',जनता का प्यार और समर्थन मिल रहा-शाह,'योगी सरकार ने यूपी को माफियामुक्त किया',आज माफिया प्रदेश से बाहर या जेल में-शाह,या फिर माफिया सपा की लिस्ट में है- शाह,'योगी सरकार ने कानून का राज स्थापित किया','यूपी के विकास से ही देश का विकास संभव',पीएम मोदी ने विकास योजनाएं लागू की-शाह,हर गरीब को घर,बिजली,गैस सिलेंडर दिया-शाह,हर गरीब को मुफ्त इलाज,मुफ्त टीका दिया-शाह,केंद्र की योजनाओं उत्तर प्रदेश अग्रणी राज्य-शाह,'पश्चिमी और पूर्वी यूपी माफियाराज के लिए जाना जाता था','योगी सरकार ने माफियाओं को उनकी जगह पहुंचाया',योगी ने यूपी में सुशासन कायम किया- शाह,माफिया अब सपा की सूची में दिखते हैं- शाह,हर गरीब के घर में सुविधाएं पहुंचाई गई-शाह,आजम, अतीक, मुख्तार सभी जेल में है- शाह,इंसेफ्लाइटिस बीमारी पर नियंत्रण पाया- शाह,25 साल बाद यूपी में कानून का राज- शाह,'बीजेपी ही यूपी में सही विकास कर सकती है',जनता का आशीर्वाद,वोट,सहयोग मिलेगा-शाह।

➡गोरखपुर- गृह मंत्री अमित शाह पहुंचे जनसभा स्थल,CM के नामांकन से पहले गोरखपुर में जनसभा,केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह मंच पर मौजूद,सीएम योगी,धर्मेंद्र प्रधान,स्वंतत्र देव मौजूद,डॉ संजय निषाद,आशीष पटेल,रविकिशन मौजूद,मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का संबोधन,गृह मंत्री अमित शाह जी का स्वागत-सीएम,अनु. 370 35A को खत्म किया गया-CM,अयोध्या में भव्य राम मंदिर बन रहा-CM,5 साल में यूपी में विकास का काम हुआ-CM,हर मोर्चे पर बीजेपी सरकार खरी उतरी- CM,बीजेपी के बारे में कहीं नकारात्मक टिप्पणी नहीं-CM,पीएम और गृहमंत्री ने हमेशा प्रेरणा दी-CM,गरीबों के लिए योजनाओं पर काम किया-CM,एक नई अग्निपरीक्षा के साथ उतर रहे हैं-CM,यूपी में हर वर्ग का विकास हुआ है- CM,बिना रुके बिना थके आगे बढ़ना है- CM।

➡गोरखपुर- मुख्यमंत्री योगी ने नामांकन दाखिल किया,गोरखपुर शहर से नामांकन दाखिल किया,कलेक्ट्रेट पहुंचकर सीएम ने पर्चा दाखिल किया,शहर से BJP प्रत्याशी के रूप में नामांकन किया,गृह मंत्री अमित शाह सीएम के साथ रहे मौजूद,गोरखपुर शहर सीट से सीएम ने नामांकन किया,नामांकन के समय अमित शाह साथ रहे मौजूद।

➡गाजियाबाद- कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी आज गाजियाबाद में,11 बजे विजयनगर के बागू इलाके में करेंगी जनसंपर्क,2 बजे खोड़ा इलाके में करेंगी डोर टू डोर जनसंपर्क।

➡कौशाम्बी- डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने की बातचीत ,ग्राम प्रधानों, मण्डल अध्यक्षों से किया बातचीत,केंद्रीय कार्यालय में सैकड़ों लोगो को कराया शामिल,सपा-बसपा से आए लोगों को बीजेपी में शामिल कराया,केंद्रीय कार्यालय सिराथु में चल रही जनसभा।

➡कौशाम्बी- वन स्टॉफ सेंटर से दो किशोरियां फरार,सूचना पर पुलिस विभाग में मचा हड़कंप,जिला अस्पताल में संचालित है ये सेंटर,पुलिस टीम किशोरियों की तलाश में जुटी,ड्यूटी पर तैनात महिला सिपाही लाइन हाजिर,बाहर से बरामद कर लाई गई थी किशोरियां।

➡कौशाम्बी- जीजीआईसी स्कूल के पास मिला नरकंकाल,नर कंकाल की सूचना कड़ा धाम पुलिस को दी,पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच जांच में जुटी,कड़ाधाम कोतवाली इलाके का मामला।

➡रायबरेली- सफाई कर्मचारियों ने किया जोरदार प्रदर्शन,वार्ड 10 के पूर्व सभासद टिन्नी सिंह पर आरोप,गाली गलौज और जातिसूचक शब्दों का आरोप,सफाई नायक मोहम्मद रईस ने लगाया आरोप,सफाई कर्मचारियों ने कार्य बहिष्कार किया।

➡दिल्ली- डीडीएमए की बैठक में कई अहम फैसले हुए,राजधानी दिल्ली में कोरोना पाबंदियों में छूट,दिल्ली में स्कूलों को खोलने की इजाजत दी.दिल्ली में 7 फरवरी से खोले जाएंगे स्कूल,कक्षा 9 से 12 तक के स्कूल 7 फरवरी से खुलेंगे,स्कूल टीचर का कोविड वैक्सीनेशन जरूरी,दिल्ली में ऑफिस खोलने की इजाजत दी गई,100% कैपेसिटी के साथ ऑफिस खोले जाएंगे,जिम को कुछ पाबंदियों के साथ इजाजत दी,अकेले गाड़ी में बैठे व्यक्ति को मास्क लगाना जरूरी नहीं,नाइट कर्फ़्यू रात 10 की जगह अब 11 बजे से।

➡दिल्ली- देशभर में कोरोना वायरस के आंकड़े जारी,देश में बीते 24 घंटे में 1,49,394 नए केस,देश में 24 घंटे में 1,49,394 नए केस मिले,देश में 24 घंटे में 2,46,674 लोग ठीक हुए,कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या 4 करोड़ पार,देश में अब तक कुल 4,00,17,088 लोग ठीक,देश में एक्टिव मरीज़ों की संख्या 14,35,569,देश में कोरोना से मौत का आंकड़ा 5 लाख के पार,देश में आज भी कोरोना से एक हज़ार से ज़्यादा मौतें,देश में बीते 24 घंटे में कोरोना से 1072 मौत हुई,देश में कोरोना से अब तक कुल 5,00,055 मौत हुई।

➡दिल्ली- देशभर में कोरोना वायरस के आंकड़े जारी,देश में बीते 24 घंटे में 1,49,394 नए केस,देश में 24 घंटे में 1,49,394 नए केस मिले,देश में 24 घंटे में 2,46,674 लोग ठीक हुए,कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या 4 करोड़ पार,देश में अब तक कुल 4,00,17,088 लोग ठीक,देश में एक्टिव मरीज़ों की संख्या 14,35,569 ।

➡दिल्ली- AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी की बढ़ाई जा सकती सुरक्षा-सूत्र,असदुद्दीन ओवैसी को मिल सकती जेड प्लस सुरक्षा-सूत्र,ओवैसी को केंद्र सरकार Z+ सिक्योरिटी दे सकती-सूत्र,थोड़ी देर में गृह मंत्रालय आदेश जारी कर सकता-सूत्र,कल असदुद्दीन ओवैसी की गाड़ी पर फायरिंग हुई थी।

➡दिल्ली- पहलवान सागर धनखड़ की हत्या का मामला,नियमित जमानत याचिका दाखिल की गई,आरोपी पहलवान सुशील कुमार का याचिका,दिल्ली HC ने नोटिस जारी कर मांगा जवाब,दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी कर मांगा जवाब।

➡दिल्ली- AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी को Z+ सुरक्षा,असदुद्दीन ओवैसी को जेड प्लस सुरक्षा मिली,ओवैसी को केंद्र सरकार Z+ सिक्योरिटी दी,कल ओवैसी की गाड़ी पर फायरिंग हुई थी,CRPF जवानों की सुरक्षा में रहेंगे ओवैसी,केंद्रीय गृह मंत्रालय ने आदेश जारी किया।

➡दिल्ली- NEET PG परीक्षा फिलहाल स्थगित की गई,NEET PG परीक्षा 8 सप्ताह के लिए स्थगित,केंद्र ने परीक्षा स्थगित करने का फैसला किया,केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने लिया फैसला।

➡लखनऊ- मसाज पार्लर की आड़ में चल रहा था सेक्स रैकेट,पुलिस कमिश्नर से शिकायत के बाद पुलिस की रेड,बंधक बनाकर देह व्यापार का धंधा कराया जा रहा,पीड़ित युवती ने लखनऊ पुलिस से शिकायत की,गोमतीनगर विस्तार से पीकेजी मसाज पार्लर में रेड,6 युवक और कई लड़कियों को हिरासत में लिया,नशे का इंजेक्शन दे जबरन शोषण कराने का आरोप।

➡लखनऊ- दुबग्गा सब्जी मंडी में लगी भीषण आग,सब्जी मंडी में शॉर्ट सर्किट से लगी आग,पुलिस-दमकल टीम ने आग पर पाया काबू,आसपास के दुकानदारों में मचा अफरा-तफरी,काकोरी के दुबग्गा सब्जी मंडी का मामला।

➡लखनऊ- अपना दल एस ने एक प्रत्याशी घोषित किया,बारा सुरक्षित सीट से वाचस्पति उम्मीदवार,प्रयागराज की बारा से अपना दल एस के वाचस्पति।

➡अम्बेडकरनगर- आंधी और तूफान ने ली 2 लोगों की जान,कई छप्परनुमा मकान,टीनशेड हुआ क्षतिग्रस्त, जलालपुर के जमालपुर में दीवाल गिरने से एक की मौत,आलापुर के सतरही में पेड़ गिरने से किशोरी की मौत,
कई स्थानों की विद्युत आपूर्ति क्षतिग्रस्त। 

➡अम्बेडकरनगर- जिले की 5 विधानसभा के लिए आज से नामांकन,कड़ी सुरक्षा के बीच आज से शुरु होगा नामांकन,कलेक्ट्रेट परिसर में आज से शुरु होगा नामांकन,11 फरवरी तक प्रत्याशी कर सकेंगे नामांकन,14फरवरी को नामांकन पत्रों की होगी जांच।

➡प्रतापगढ़- मंत्री राजेन्द्र प्रताप सिंह "मोती" का नामांकन आज,पट्टी विधानसभा से मोती सिंह करेंगे नामांकन,दोपहर 12 से 1 बजे के बीच करेंगे नामांकन,कोरोना गाइडलाइंस का पालन करते करेंगे नामांकन।

➡कुशीनगर- सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य आज करेंगे नामांकन,फाजिलनगर से नामांकन करेंगे स्वामी प्रसाद मौर्य,सपा ने फाजिलनगर विधानसभा से बनाया है प्रत्याशी,एक बजे कलेक्ट्रेट में नामांकन करेंगे स्वामी प्रसाद ।

➡उन्नाव- आगरा एक्सप्रेस वे पर दर्दनाक सड़क हादसा,एक्सप्रेस वे पर खड़े ट्रेलर में घुसी कार,कार सवार तीन लोगों की मौत, एक गंभीर,पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा,बेहटा मुजावर के आगरा एक्सप्रेस वे की घटना।

➡बागपत- 6 फरवरी को बागपत आएंगे गृहमंत्री अमित शाह,गुर्जर और जाटों को साधने आएंगे अमित शाह,गुर्जर-जाट बाहुल्य क्षेत्र में करेंगे संबोधित,बागपत क्षेत्र के पाबला गांव आएंगे अमित शाह।

➡पीलीभीत- सपा के पूर्व विधायक पीतमराम का निधन,अस्पताल में इलाज के दौरान हुआ निधन,लंबे समय से बीमार थे पूर्व विधायक पीतमराम।

➡दिल्ली- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आज वर्चुअल रैली,5 जिलों के 23 विधानसभाओं में वर्चुअल रैली,मेरठ,गाजियाबाद,अलीगढ़,हापुड़ और नोएडा जिला,23 विधानसभाओं के 122 सांगठनिक मंडलों पर वर्चुअल रैली,जन चौपाल के जरिए वर्चुअल रैली करेंगे पीएम,वर्चुअल रैली में गोरखपुर से जुड़ेंगे सीएम योगी,रैली में फिजिकल रुप से करीब 1 लाख लोग जुड़ेंगे,रैली में वर्चुअली करीब 20 लाख लोग जुड़ेंगे,फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर समेत अन्य प्लेटफार्म पर रहेंगे।

➡दिल्ली- स्कूल कॉलेजों को लेकर केंद्र ने गाइडलाइंस जारी की,स्कूल में सफाई कार्य और उनकी निगरानी के निर्देश,छात्रों के 6 फिट की दूरी पर बैठने का व्यवस्था हो,स्कूल,कॉलेजों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा,अलग अलग क्लासेज़ के लिए सीमित,फ्लेक्सिबल टाइमिंग,सभी छात्र और कर्मचारी मास्क पहन कर स्कूल पहुंचें,मिड-डे मील के वितरण के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग रहे,नियमित आधार पर स्कूल परिवहन का सेनिटाइज़ेशन,छात्रावासों में बिस्तरों के बीच पर्याप्त दूरी सुनिश्चित करना। 

➡दिल्ली- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आज वर्चुअल रैली,5 जिलों के 23 विधानसभाओं में वर्चुअल रैली,मेरठ,गाजियाबाद,अलीगढ़,हापुड़ और नोएडा जिला,23 विधानसभाओं के 122 सांगठनिक मंडलों पर वर्चुअल रैली,जन चौपाल के जरिए वर्चुअल रैली करेंगे पीएम,वर्चुअल रैली में गोरखपुर से जुड़ेंगे सीएम योगी।

➡दिल्ली- ED ने सीएम चन्नी के भांजे भूपेंद्र सिंह हनी को गिरफ्तार किया,ED ने भूपेंद्र सिंह हनी को सैंड माइनिंग मामले में गिरफ्तार किया,ED ने कल भूपेंद्र सिंह हनी को पूछताछ के लिए बुलाया था,ED आज हनी को दोपहर 12 बजे जालंधर कोर्ट में पेश करेगी।

➡दिल्ली- कोरोना को लेकर आज DDMA की आज बैठक,कोविड-19 के कम होते मामले के बीच बैठक,उपराज्यपाल अनिल बैजल बैठक में होंगे शामिल,मुख्यमंत्री केजरीवाल इस बैठक में मौजूद होंगे।

➡लखनऊ- छठें चरण के चुनाव अधिसूचना आज होगी जारी,10 जिलों की 57 विधानसभा सीटों पर नामांकन,सुविधा वेब पोर्टल से ऑनलाइन आवेदन की सुविधा,कोविड के मद्देनजर जुलूस की अनुमति नहीं होगी।

➡ग्रेटर नोएडा- अखिलेश यादव और जयंत चौधरी का जोरदार स्वागत,बील गांव में कार्यकर्ताओं ने किया जोरदार स्वागत।

➡वाराणसी- एमएलसी चुनाव के लिए नामंकन आज,सुबह 11 से दोपहर 3 तक होगा नामंकन,नामांकन को लेकर जनपद में तैयारियां हुई पूरी,वाराणसी, चंदौली और भदोही के लिए 11 फ़रवरी तक होगा नामांकन,तीन जिलों के लिए 26 बूथों पर होगी वोटिंग।

➡आगरा- सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव आगरा दौरा,11.45 बजे खेरिया एयरपोर्ट पहुंचेंगे अखिलेश यादव,12.30 बजे ताज कन्वेंशन में करेंगे प्रेसवार्ता,आगरा में जनसम्पर्क करेंगे अखिलेश यादव,लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस से जाएंगे फतेहाबाद, बम्बरोली कटारा में होगा अखिलेश का कार्यक्रम।

➡गोरखपुर- सीएम योगी आदित्यनाथ का गोरखपुर दौरा,सुबह 10 बजे सदर सीट से नामांकन करेंगे सीएम,गृह मंत्री अमित शाह, धर्मेंद प्रधान, स्वतंत्र देव रहेंगे,4 बजे प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन में शिरकत करेंगे सीएम।

➡अमरोहा- आज अमरोहा आएंगी पूर्व मुख्यमंत्री मायावती,चुनावी जनसभा को सम्बोधित करेंगी मायावती,बसपा प्रत्याशियों के लिए करेंगी वोट की अपील,दोपहर 12 बजे अमरोहा पहुंचेंगी मायावती,अमरोहा-जोया रोड स्थित जोई मैदान में जनसभा।

➡जालौन- बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा का आगमन,11.40 बजे से जनसभा को करेंगे संबोधित,2 बजे तक उरई में जनसभा को संबोधित करेंगे,2.30 बजे पुंखराया कानपुर देहात जाएंगे जेपी नड्डा।

➡मुजफ्फरनगर- AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी का कल मुजफ्फरनगर दौरा,11 बजे मुजफ्फरनगर पहुंचेंगे AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी,AIMIM के सदर प्रत्याशी इंतजार के पक्ष में करेंगे जनसंपर्क,खालापार और लदावाले इलाके में करेंगे डोर टू डोर जनसंपर्क।

➡प्रयागराज- पुराने विवाद में वृद्ध व्यक्ति की हत्या,पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा,6 लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज,प्रयागराज के कैंट थाना का मामला।

➡लखनऊ- माफिया लालता सिंह को पुलिस ने अरेस्ट किया, लम्बे समय से लालता सिंह चल रहा था वांटेड, ग्रामीण वासी लालता सिंह की गुंडई से थे परेशान, बंथरा थाना, कृष्णा नगर थाने में कई मुकदमे है, गुंडों, माफियाओं का गैंग चला रहा है लालता सिंह, चोरी की सरिया और अवैध शराब बरामद हुई, कृष्णा नगर थाना पुलिस ने किया गिरफ्तार।

➡लखनऊ- ओवैसी के काफिले पर फायरिंग का मामला, फॉरेंसिक टीम ने मौके पर पड़ताल की-ADG, पुलिस ने एक हमलावर को पकड़ा है-ADG, हमलावर से एक पिस्तौल बरामद हुई-ADG, घटना के कारणों की जांच हो रही है-ADG

➡लखनऊ- 3 अन्तर्राज्यीय मादक पदार्थ तस्कर गिरफ्तार, 3 कुंटल 92 किलो 600 ग्राम गांजा बरामद हुआ, 3 करोड़ 25 लाख का अवैध गांजा बरामद हुआ, यूपी एसटीएफ ने रायबरेली से किया गिरफ्तार।  

➡लखनऊ- कानून मंत्री बृजेश पाठक ने जनसंपर्क किया, गोरे गुलाटी के साथ बृजेश पाठक ने जनसंपर्क किया, मोती नगर इलाके में बृजेश पाठक ने प्रचार किया, कानून मंत्री बृजेश पाठक ने डोर टू डोर कैंपेनिंग की। 

➡हरदोई- सुभासपा अध्यक्ष ओपी राजभर ने किया जनसम्पर्क, नगर समेत ग्रामीण इलाकों में डोर-टू-डोर मांगे वोट, संडीला से सुनील अर्कवंशी हैं गठबंधन से उम्मीदवार, गृहमंत्री यूपी में घर-घर बांट रहे है कोरोना- राजभर, बीजेपी ने जमातियों पर दर्ज कराया था केस-राजभर, खुद थूक लगाकर पर्चे बांटे जा रहे हैं- राजभर, सीएम, डिप्टी सीएम के ऊपर मुकदमा था-राजभर, उन्होंने अपने मुकदमों को वापस ले लिया-राजभर। 

➡गोरखपुर- कार्यक्रम के बाद गोरखनाथ मंदिर पहुंचे सीएम, सीएम योगी ने गुरु गोरक्षनाथ जी के दर्शन किए, महंत अवैद्यनाथ की समाधि स्थल पर माल्यार्पण किया, सीएम योगी गोरक्षनाथ मंदिर में करेंगे रात्रि विश्राम, कल 10 बजे सदर सीट से नामांकन करेंगे सीएम, गृह मंत्री अमित शाह, धर्मेंद प्रधान, स्वतंत्र देव रहेंगे, 4 बजे प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन में शिरकत करेंगे सीएम।

➡कौशांबी- आज निर्दल सहित 4 उम्मीदवारों ने किया नामांकन, सिराथू से डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने दाखिल किया पर्चा, मंझनपुर से सपा के इंद्रजीत सरोज ने किया नामांकन, मंझनपुर से कांग्रेस के अरूण विद्यार्थी ने किया नामांकन, चायल से निर्दल उम्मीदवार अर्चना गौतम का नामांकन।

➡कानपुर- बर्रा पुलिस ने वाहन चेकिंग में 5.5 लाख कैश पकड़ा, आदर्श चुनाव आचार संहिता के मद्देनजर कार्रवाई, शालिक राम गुप्ता की गाड़ी से कैश बरामद हुआ, स्पष्ट जानकारी न दे पाने पर कैश को सील किया, नजीराबाद में कार से 1.7 लाख कैश बरामद हुआ, एफएसटी टीम को बुलाकर विधिक कार्यवाही की गई, पुलिस ने 7.20 लाख का कैश बरामद किया। 

➡मैनपुरी- भोगांव सपा प्रत्याशी आलोक शाक्य का बयान, गुंडे माफिया तो बीजेपी के लोग हैं- आलोक, ट्रैक्टर लूट की FIR दर्ज नहीं होती है-आलोक, सपा सरकार ने हमेशा विकास कराया है-आलोक, भाजपा एक दूसरे को लड़ाने का काम करती है, भाजपा के लोग झूठ बोलने में माहिर है-आलोक। 

➡हमीरपुर- NH 34 पर राठ डिपो की बस में लगी आग, फायर ब्रिगेड,पुलिस ने आग पर किया काबू, बस के यात्री शीशे तोड़कर भागे,बचाई जान, नेशनल हाइवे पर दोनों तरफ लगा लंबा जाम, सदर कोतवाली के नेशनल हाईवे का मामला।

➡एटा- कृष्णा हॉस्पिटल पर स्वास्थ्य विभाग का छापा, बगैर रजिस्ट्रेशन के चल रहा था हॉस्पिटल, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने किया सील, 60 हजार रुपए ना देने पर सील किया-मालिक, अवंती बाई नगर के कृष्णा हॉस्पिटल का मामला। 

➡कौशांबी- अनुपस्थित 8 कार्मिकों पर FIR के निर्देश, दो पालियों में आयोजित हुआ प्रशिक्षण, 3 पीठासीन,5 मतदान अधिकारी पर कार्रवाई, प्रभारी अधिकारी के निर्देश पर दर्ज हुई FIR, मंझनपुर के ओसा के एक कॉलेज में प्रशिक्षण। 

➡हापुड़- असदुद्दीन ओवैसी के काफिले पर हमला मामला, पुलिस ने एक आरोपी युवक को गिरफ्तार किया, आरोपी शूटर के पास से तमंचा बरामद– पुलिस, छजारसी के पास ओवैसी के काफिले पर हमला, ओवैसी के काफिले पर 4 राउंड फायरिंग की गई थी।

➡बुलंदशहर- प्रियंका-अखिलेश यादव-जयंत चौधरी का प्रचार जारी, भीड़ के साथ तीनों दिग्गजों का डोर टू डोर कार्यक्रम जारी, पहासू से खुर्जा की ओर गठबंधन का चुनावी काफिला रवाना, ककोड़ और चोला और सिकान्द्रबाद पहुंचेंगे अखिलेश-जयंत, बुलंदशहर पुलिस प्रशासन नतमस्तक नजर आया। 

➡गाजीपुर- 31 पीठासीन अधिकारियों पर मुकदमा दर्ज, जिलाधिकारी ने मुकदमा करने के दिए निर्देश, आज से पीजी कालेज में शुरू हुआ है प्रशिक्षण, करीब 16 हजार कर्मियों की लगी है चुनाव में ड्यूटी, चुनाव प्रशिक्षण में अनुपस्थित थे पीठासीन अधिकारी। 

➡आगरा-  200 लीटर अवैध कच्ची शराब सहित युवक गिरफ्तार, खेतों में छिपाकर रखी गई अवैध कच्ची शराब बरामद, कच्ची शराब सहित शराब माफिया शैलेंद्र गिरफ्तार, बाह क्षेत्र के विष्णुपुरा के रेलवे लाइन के पास का मामला।

➡हापुड़- असदुद्दीन ओवैसी के काफिले पर हमला मामला, पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया, आरोपी शूटर के पास से तमंचा बरामद– पुलिस, छजारसी के पास ओवैसी के काफिले पर हमला। 

➡हापुड़- असदुद्दीन ओवैसी के काफिले पर हमला मामला, पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया, आरोपी शूटर के पास से तमंचा बरामद– पुलिस, छजारसी के पास ओवैसी के काफिले पर हमला। 

➡कानपुर-  पुलिस ने 7 लाख 20 हजार रुपए किए बारमद, कार से बरामद पैसे की जांच में जुटी पुलिस, एफएसटी टीम को बुलाकर की जा रही कार्रवाई, फजलगंज थाना पुलिस ने कार से बरामद किए। 

➡एटा-  मामूली कहासुनी पर दोस्त ने की दोस्त की हत्या, मजाक में गाली गलौज के बाद पीट-पीटकर हत्या,  पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, थाना जैथरा क्षेत्र के खवा गांव का मामला। 

➡गाजीपुर- एक थाना क्षेत्र में एक ही दिन में 2 वारदातें, दो वारदातों से पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल, भुड़कुड़ा में कल व्यक्ति को मारी गयी थी गोली,  कल ही रात एक व्यक्ति की नहर में मिली थी लाश। 

➡फिरोजाबाद- फैक्ट्री से पकड़े गए भारी मात्रा में अवैध शस्त्र, 38 तमंचे 2 राइफल,40 अवैध शस्त्र बरामद, अवैध शस्त्र बनाने के उपकरण,मशीनें बरामद, उत्तर और मक्खनपुर में पकड़ी अवैध शस्त्र फैक्ट्री।

➡ग्रेटर नोएडा- चोरी के वाहन काटने वाले गिरोह का खुलासा, 2 शातिर चोरों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, तीन फरार तलाश जारी, कारों के पार्ट्स बरामद, जेवर थाना पुलिस ने किया गिरफ्तार। 

➡हरदोई- ट्रक और टूरिस्ट बस में भीषण भिड़ंत, बस चालक सहित कई यात्री घायल, घायलों को सीएचसी में कराया गया भर्ती, हरपालपुर थाना के जिलगांव के पास की घटना।

➡गाजियाबाद-  घर में संदिग्ध परिस्थितियों में लगी आग, भीषण आग में दो मासूमों की जलकर मौत, कविनगर थाना क्षेत्र के शताब्दीपुरम की घटना। 

➡आगरा- वरिष्ठ कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी का बयान, प्रबुद्ध जन संवाद में भाजपा सरकार पर बोला हमला, हिंदुस्तान बचाना है तो पंजे का बटन दबाना है-तिवारी, विनोद बंसल जनता के लिए समर्पित रहे हैं-तिवारी। 

➡उन्नाव- उन्नाव में तेज बारिश के साथ गिरे ओले, ओले गिरने से फसलों को भारी नुकसान, बारिश के बाद गिरने से फसलों को भारी नुकसान, आलू सरसों समेत अन्य फसलों को भी नुकसान।

➡उन्नाव- चेकिंग के दौरान कार से 12 लाख रूपए बरामद, बिहार के रहने वाले युवकों की गाड़ी से रुपए बरामद, पुलिस ने इनकम टैक्स की टीम को मौके पर बुलाया, सोहरामऊ पुलिस ने टोल प्लाजा के पास से पकड़ा।

➡फर्रुखाबाद- एसओजी टीम और पुलिस को मिली सफलता, पुलिस टीम ने अवैध असलहा किया बरामद, 11 बने,अधबने अवैध हथियार बरामद, कोतवाली फतेहगढ़ क्षेत्र का मामला। 

➡लखनऊ- छठें चरण के चुनाव अधिसूचना कल होगी जारी, 10 जिलों की 57 विधानसभा सीटों पर नामांकन, सुविधा वेब पोर्टल से ऑनलाइन आवेदन की सुविधा, कोविड के मद्देनजर जुलूस की अनुमति नहीं होगी। 

➡गोरखपुर- महिलाओं में सुरक्षा का विश्वास जगा है– सीएम, बीजेपी को प्रचंड समर्थन प्राप्त होगा-CM, पश्चिम यूपी में आज व्यापारी खुश है-CM, हमारी सरकार में एक भी दंगा नहीं हुआ-CM, जनता कहती है, यही तो राम राज्य है-CM, सरकार के प्रति लोगों का विश्वास बढ़ रहा है, देश में यूपी के कानून व्यवस्था की चर्चा है-CM, चुनाव आयोग की गाइडलाइन का पालन कर रहे, गरीब की कोई जाति नहीं होती है- सीएम, पहले घर से निकलने में बहन-बेटियां डरती थी, प्रदेश में सुरक्षा का वातावरण ही रामराज्य है, हमारी सरकार में जरुरतमंदों को लाभ मिला-CM, सिर्फ गोरखपुर में 32 हजार मकान बने- सीएम, हमारा बुलडोजर माफिया को पहचानता है-CM, 45.50 लाख लोगों को आवास दिया गया-CM, हमारी सरकार में पलायन नहीं हुआ- सीएम। 

➡गाजियाबाद- गृह मंत्री अमित शाह का वोटरों से संवाद, 5 साल में योगी जी ने यूपी को बदला-शाह, यूपी को अपराध मुक्त बनाने का काम किया, यूपी में अपराधी,माफिया जेल में बंद है-शाह, सपा ने माफियाओं को टिकट दिया है -शाह, माफिया प्रदेश का भला नहीं कर सकते-शाह, 22 का चुनाव यूपी में विकास का चुनाव है, यूपी के माफियाओं को खत्म करने का चुनाव, पश्चिम यूपी ने हमेशा बीजेपी को वोट दिया है, कोरोना काल में मुफ्त राशन दिया गया- शाह, 2017 से पहले का हाल सब जानते हैं- शाह, किसानों के खाते में सीधे रुपए पहुंच रहे-शाह, आज माफिया 3 ही जगह दिखता है- शाह, यूपी से बाहर, जेल में या तो सपा में- शाह। 

➡नोएडा- समाजवादी पार्टी ने चुनाव आयोग से की शिकायत, CP आलोक सिंह,ADCP रणविजय सिंह की शिकायत, BJP के पक्ष में माहौल बनाने की शिकायत की, तत्काल प्रभाव से दोनों अफसरों को हटाने की मांग, BJP के पक्ष में वोट कराने के दबाव की दी शिकायत, सपा प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम ने की शिकायत।

➡हापुड़- AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी के काफिले पर हमला, असदुद्दीन ओवैसी के काफिले पर फायरिंग की गई, पिलखुवा थाना क्षेत्र के NH-9 पर फायरिंग की घटना, ओवैसी के काफिले पर कई राउंड फायरिंग की गई, सूचना पर पुलिस-प्रशासन के अफसर मौके पर पहुंचे, मेरठ से लौटते समय ओवैसी के काफिले पर हमला।  

➡उन्नाव- इनोवा गाड़ी से पुलिस ने पकड़े 60 लाख रुपये, मजिस्ट्रेट और पुलिस की संयुक्त टीम ने पकड़ा, मैदा कंपनी के मालिक की गाड़ी से पैसे बरामद, गाड़ी में मौजूद 4 व्यक्ति लेकर जा रहे थे पैसे, दही पुलिस ने रोडवेज वर्कशॉप के पास से पकड़ा।

➡रायबरेली- बैंक मैनेजर के हत्या के मुख्य आरोपी का सरेंडर, मुख्य आरोपी,साजिशकर्ता ने कोर्ट में किया सरेंडर, मुख्य आरोपी नगीना ने कोर्ट में किया आत्मसमर्पण, 12 जनवरी को हुई थी सहायक प्रबंधक की हत्या, मिल एरिया के सारस होटल के पीछे हुई थी वारदात। 

➡महराजगंज-  भाजपा नेत्री ने थामा बसपा का दामन, भाजपा से टिकट ना मिलने से नाराज थीं भाजपा नेत्री, नाराज ईशू चौरसिया ने थामा बसपा का दामन, बीएसपी ने ईशू चौरसिया को फरेंदा से दिया टिकट,  ईशू चौरसिया ने बीजेपी पर बोला जमकर हमला। 

➡अम्बेडकरनगर- सपा प्रत्याशी राममूर्ति वर्मा पर केस दर्ज, महामारी एक्ट प्रोटोकॉल का पालन न करने पर केस, 700 से ज्यादा अज्ञात लोगों पर भी दर्ज हुआ केस, क्षमता से अधिक लोग बैठक में हुए थे शामिल, टाण्डा कोतवाली में दर्ज हुआ केस।

➡बाराबंकी-  पूर्व मंत्री राजा राजीव सिंह के निधन पर शोक, घर शोक संवेदना व्यक्त करने वालों का ताता, सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने पहुंचकर दी श्रद्धांजलि, बेटे रितेश सिंह को निर्दलीय लड़ाने का ऐलान, दरियाबाद क्षेत्र से लड़ेंगे निर्दलीय विधानसभा चुनाव। 

➡मुजफ्फरनगर- हथियार फैक्ट्री से शातिर व्यक्ति भी गिरफ्तार, 22 बने अधबने तमंचों सहित वेल्डिंग मशीन बरामद, हथियार फैक्ट्री से भारी मात्रा में उपकरण भी बरामद, सिविल लाइन कोतवाली पुलिस को मिली सफलता। 

➡सुल्तानपुर- BJP विधायक के नाम पर खरीदा निर्दलीय नामांकन पत्र, लंभुआ विधानसभा से खरीदा गया नामांकन पत्र, सदर विधानसभा से हैं विधायक सीताराम वर्मा, मेरे द्वारा नहीं खरीदा गया नामांकन पत्र- सीताराम वर्मा। 

➡अम्बेडकरनगर- निषाद पार्टी-भाजपा गठबंधन प्रत्याशी पर केस, अवधेश द्विवेदी पर इब्राहिमपुर थाने में केस दर्ज, जुलूस में शामिल 40 से 50 अज्ञात पर हुआ केस, बिना अनुमति के जुलूस निकालने पर दर्ज हुआ केस। 

➡महराजगंज- जंगल से भटक कर ग्रामीण क्षेत्रों में आया तेंदुआ, तेंदुए के हमले से 3 लोग घायल, मची दहशत, परतावल ब्लॉक क्षेत्र के छातीराम में पहुंचा तेंदुआ, सेंचुरी एक्सपर्ट टीम मौके के लिए रवाना। 

➡सुल्तानपुर- महिला ब्लाक प्रमुख पर युवक ने ताना असलहा, BJP विधायक राजेश गौतम का प्रचार करने पहुंचीं थी, विधायक पत्नी समेत कई भाजपाई पहुंचे थाने, दोस्तपुर थानाक्षेत्र बिरईपुर भटपुरा का मामला। 

➡जालौन- तेज आंधी बारिश के साथ हुई ओलावृष्टि, तेज आंधी बारिश से जनजीवन हुआ प्रभावित, ओलावृष्टि से कई फसलों हो सकता नुकसान, जालौन के माधौगढ़ तहसील का मामला। 

➡सीतापुर- पुलिस ने अवैध शस्त्र फैक्ट्री का किया भंडाफोड़, 23 निर्मित,अर्धनिर्मित अवैध शस्त्र किए बरामद, पुलिस ने 5 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार,  हरगांव और सदरपुर पुलिस ने की कार्रवाई। 

➡बहराइच- सपा प्रत्याशी मुकेश श्रीवास्तव ने किया नामांकन, पूर्व विधायक मुकेश श्रीवास्तव ने पयागपुर से भरा पर्चा, चुनाव में बीजेपी का होगा सूपड़ा साफ- मुकेश श्रीवास्तव, विकास के नाम सपा की आएगी सरकार। 

➡हरदोई- में अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़, चुनाव में अशांति फैलाने का था उद्देश्य, दर्जनों अवैध शस्त्र,कारतूस,उपकरण बरामद, 2 अभियुक्तों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, थाना बेनीगंज पुलिस को मिली सफलता। 

➡ग्रेटर नोएडा- कांग्रेस सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा पहुंचें ग्रेटर नोएडा, परी चौक पर कार्यकर्ताओं ने किया जोरदार स्वागत, जेवर प्रत्याशी मनोज चौधरी के समर्थन में जनसंपर्क, जेवर विधानसभा क्षेत्र में किया गया जनसंपर्क। 

➡लखीमपुर- गन्ना किसानों के लिए राहत भरी खबर, किसानों को 180 करोड़ का भुगतान किया गया, 10 दिनों में 350 करोड़ रुपए का बड़ा भुगतान, बजाज ग्रुप की 3 मिलों ने बकाया भुगतान किया।

➡प्रयागराज- महिला की हत्या का किया खुलासा, तीन आरोपी को किया गिरफ्तार, गला घोंटकर की गई थी हत्या, अवैध संबंध,शादी का दबाव बनाने पर हत्या, नबाबगंज इलाके का मामला। 

➡मेरठ- अपहरण बच्चे को पुलिस ने किया सकुशल बरामद, बदला और फिरौती लेने के लिए किया था अपहरण, मुख्य आरोपी सहित 5 आरोपियों को किया गिरफ्तार, थाना कंकरखेड़ा क्षेत्र का था मामला। 

➡जालौन- पुलिस ने चेकिंग के दौरान 3 बदमाशों को पकड़ा, 3 अवैध तमंचों समेत 6 जिंदा कारतूस किए बरामद, जालौन कोतवाली के अकोढ़ी दुबे से हुई गिरफ्तारी। 

➡दिल्ली- नार्थ ईस्ट दिल्ली में साम्प्रदायिक दंगों का मामला, कोर्ट ने 11 आरोपियों के खिलाफ आरोप तय किए, बेशक आरोपी CCTV कैमरे में नहीं दिख रहे-कोर्ट, इसे आरोपमुक्त का आधार नहीं बना सकते-कोर्ट। 

➡दिल्ली- लावण्या सुसाइड का मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंचा, मद्रास HC के आदेश के खिलाफ याचिका दाखिल, तमिलनाडु HC ने जांच सीबीआई को सौंप दी, तमिलनाडु सरकार की SC में याचिका दाखिल 
------------------------------------------------------------

Comments

संवाददाता / ब्यूरो चीफ भर्ती प्रक्रिया साक्षात्कार हेतु आवेदन 👉 https://bit.ly/35fVFRt

28 जून 2022

01 अगस्त 2022

08 जून 2022

21 जून 2022

15 जून 2022

06 अगस्त 2022

17 जून 2022

27 जुलाई 2022

03 जून 2022

समाजशास्त्र विभाग ने किया श्रमिक दिवस का आयोजन