समाचार पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें

23 मार्च 2024

Image
➡लखनऊ- सूत्रों के हवाले से खबर,एक दर्जन सीटों पर चुनाव लड़ेगी अपना दल (K),सपा से गठबंधन टूटने के बाद लिया बड़ा फैसला,11 बजे प्रेसवार्ता में पल्लवी पटेल कर सकती हैं घोषणा,अभी तक अपना दल (K) ने 3 सीटों पर प्रत्याशी उतारे,प्रतापगढ़, बांदा, भदोही, प्रयागराज में प्रत्याशी उतार सकती हैं,वाराणसी, चंदौली, राबर्ट्सगंज में प्रत्याशी दे सकती है पार्टी. ➡लखनऊ- भाजपा लगभग 300 रैलियां और सभाएं करेगी,भाजपा चुनाव संचालन समिति में तय हुई जिम्मेदारी,स्वतंत्रदेव सिंह को मिली रैलियों की जिम्मेदारी,जितिन प्रसाद अन्य व्यवस्थाओं पर रखेंगे नजर,मंत्री जेपीएस राठौर बाकी चुनाव प्रबंधन देखेंगे,पीएम मोदी, सीएम योगी की रैली हर क्षेत्र में होगी. ➡ग़ाज़ियाबाद- शातिर चेन स्नेचर मुठभेड़ में हुआ घायल,साहिबाबाद इलाके में महिला से की थी चेन स्नेचिंग,गिरफ्तारी के बाद भागने की कोशिश की थी,असलहा बरामदगी के दौरान भागने की कोशिश की थी,पुलिस की जवाबी कार्रवाई में लगी गोली,साहिबाबाद थाना क्षेत्र में हुई मुठभेड़. ➡ग्रेटर नोएडा- एल्विश यादव के मामले में आज सुनवाई होगी,एल्विश की जमानत याचिका पर आज सुनवाई,NDPS कोर्ट में जमानत याचिका पर आ

18 फरवरी 2022

➡लखनऊ- बीजेपी प्रत्याशी राजेश्वर सिंह की जनसभा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह जनसभा में मौजूद, भारत ने पाक को मुंहतोड़ जवाब दिया-राजेश्वर, आज उत्तर प्रदेशमें विकास हो रहा है- राजेश्वर, सपा माफियाओं,गुंडों को टिकट दे रही है-राजेश्वर, BJP सरकार में यूपी में भयमुक्त माहौल है-राजेश्वर, BJP सरकार में गुंडों,माफियाओं का सफाया हुआ। 


➡लखनऊ- बीजेपी प्रत्याशी राजेश्वर सिंह की जनसभा, केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का बयान, पुलवामा में हमारे जवानों पर अटैक हुआ-राजनाथ, हमने आतंकी ठिकानों को नेस्तानाबूत किया-राजनाथ, हम भारत का मस्तक झुकने नहीं देंगे-राजनाथ, हम कहते हैं डंके की चोट पर सरकार बनेगी-राजनाथ। 


➡लखनऊ- गृह मंत्री अमित शाह का यूपी दौरा कल, दोपहर 12.10 बजे तिंदवारी में जनसभा, दोपहर 1.50 बजे ऊंचाहार में जनसभा, शाम 3.15 बजे रायबरेली सदर में जनसभा, शाम 5.25 बजे लखनऊ कैंट में प्रबुद्ध संवाद। 


➡लखनऊ- BJP प्रत्याशी राजेश्वर सिंह के समर्थन में जनसभा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह,रामदास अठावले भी मौजूद, मैं यूपी से सपा को मिटाने आया हूं- अठावले, कांग्रेस पार्टी को हटाने के लिए आया हूं-अठावले। 


➡उन्नाव- बसपा महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा का बयान, सपा-BJP एक ही सिक्के के दो पहलू है-सतीश, सपा ने ब्राह्मण समाज पर अत्याचार किया था, आज ब्राह्मण समाज के लोग समझ चुके हैं-सतीश, 10 मार्च को बीजेपी की विदाई हो रही है-सतीश, BJP सरकार में विकास नहीं हुआ- सतीशचंद्र। 


➡बस्ती- प्रशासन के रवैये से आहत युवती ने दी जान, गंभीर हालत में झुलसी युवती की अस्पताल में मौत, इलाज के दौरान गोरखपुर मेडिकल कॉलेज में मौत, 11 फरवरी को जमीनी विवाद में हुई थी घटना, अब तक 3 आरोपियों की हो चुकी गिरफ्तारी, पीड़ित परिजनों ने सुरक्षा की मांग की, सदर कोतवाली के करनपुर गांव की घटना। 


➡झांसी- BJP कार्यालय के सामने सपा समर्थकों की पिटाई, बीजेपी कार्यकर्ताओं ने 2 सपा समर्थकों को पीटा, BJP कार्यकर्ताओं ने कार्यालय में बंदकर पिटाई की, सूचना के बाद पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुटी, झांसी की गरौठा विधानसभा क्षेत्र का मामला। 


➡उन्नाव- उन्नाव में सीएम योगी आदित्यनाथ का बयान, गरीब जनता को राशन का डबल डोज दिया-CM, पहले यूपी में बिजली की जाति होती थी-CM,  अब सभी त्योहारों में बिजली मिलती है-सीएम, अब दंगाइयों को मालूम है,उनसे वसूली होगी-CM 


➡बिजनौर- नगर पालिका चेयरमैन मन्नान पर कार्रवाई, पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट में की बड़ी कार्रवाई, एक करोड़ 75 लाख की सम्पत्ति की कुर्क, 2 प्लॉट और एक शोरूम को भी किया सील, किरतपुर थाने की नजीबाबाद रोड पर कार्रवाई।


➡सीतापुर- पुलिस ने 12 लाख की शराब किया बरामद, 4 शराब तस्कर, 1 नाबालिग गिरफ्तार, 2400 लीटर स्प्रिट, 200 लीटर शराब बरामद, बाइक, 5 मोबाइल, फर्जी क्यूआर कोड बरामद, कोतवाली देहात के शाहपुर गांव का मामला। 


➡मुजफ्फरनगर- रविदास जयंती मेले में अश्लील डांस का मामला, पुलिस ने मेला आयोजक पर मुकदमा दर्ज किया, भारत समाचार पर खबर चलने पर पुलिस का एक्शन, छपार कोतवाली के बसेड़ा गांव में चल रहा था मेला। 


➡फतेहपुर- जमीन विवाद में दो पक्षों में जमकर मारपीट, पुलिस के सामने आपस में भिड़ी महिलाएं, विवाद की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस, औंग थाना क्षेत्र के मिराईं गांव का मामला। 


➡सीतापुर- सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव कल सीतापुर आएंगे, प्रत्याशी अफजाल कौसर के समर्थन में करेंगे जनसभा, बिसवां विधानसभा के गुलजार साह मैदान में कार्यक्रम।


➡बुलंदशहर- प्रेमिका की शादी के बाद प्रेमी ने की आत्महत्या, प्रेमिका के परिजनों पर युवक को मारने का आरोप, फॉरेंसिक टीम, पुलिस मामले की जांच में जुटी,  खुर्जा थाना क्षेत्र के लखावटी मिर्जापुर गांव की घटना। 


➡जालौन- यूपी BJP अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह का बयान, बीजेपी की सरकार में सुशासन है-स्वतंत्रदेव, पहले यूपी में तारों में करंट नहीं था-स्वतंत्रदेव, अब शहरी इलाकों में 24 घंटे बिजली आती है। 


➡कुशीनगर- हल्दी कार्यक्रम में हुई घटना के बाद बंद हुआ कुंआ, कुएं में मिट्टी डालकर किया गया बंद 13 लोगों की मौत के बाद कुएं को किया बंद, नौरंगिया थाना क्षेत्र के स्कूल टोला का मामला। 


➡दिल्ली- गृह मंत्री अमित शाह के नेतृत्व में बैठक, जम्मू कश्मीर को लेकर बैठक में चर्चा हुई, J&K के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा मौजूद, आर्मी चीफ और NSA भी बैठक में मौजूद, J&K के विकास कार्यों की समीक्षा की गई, जम्मू कश्मीर के मौजूदा हालात पर भी चर्चा।


➡दिल्ली- पूर्वी दिल्ली से आप पार्षद की हुई गिरफ्तारी, CBI ने पार्षद गीता रावत को रिश्वत लेते पकड़ा, विनोद नगर सीट से पार्षद है गीता रावत। 


➡लखनऊ- मुख़्तार के बेटे अब्बास के चुनावी हलफनामे पर सवाल उठे, हलफनामे में गलत जानकारी देने का मामला आया सामने, असलहा लाइसेंस रद्द करने पर झूठी जानकारी देने का आरोप, नई दिल्ली से जारी हुआ था अब्बास को असलहा लाइसेंस, यूपी पुलिस ने लाइसेंस निरस्त करने की दी जानकारी, जबकि नई दिल्ली पुलिस ने की निरस्त किया था लाइसेंस, अब्बास पर लखनऊ के महानगर थाने में दर्ज है FIR, एसटीएफ कर रही मामले की विवेचना। 


➡लखनऊ- प्रसपा अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव का ट्वीट,समाजवादी एकता की प्रतीक तस्वीर- शिवपाल,'इटावा में समाजवादी एकता की प्रतीक तस्वीर',तस्वीर से भाजपा की बौखलाहट बढ़ गई-शिवपाल,'नकारात्मकता, अशांति पैदा करना यही भाजपा का हथियार','भाजपा के शब्दकोष में तरक्की,विकास जैसे शब्द नहीं',थोड़ा इंतजार करिये,10 मार्च भाजपा साफ -शिवपाल।


➡कानपुर- कानपुर के घंटा घर चौराहे पर अखिलेश यादव,समाजवादी विजय रथ लेकर पहुंचे अखिलेश यादव,पहले चरण में गर्मी निकालने वाले ठंडे पड़ गए- अखिलेश,तीसरे चरण के मतदान में BJP सुन्न हो जाएगी- अखिलेश,इस बार बीजेपी का खाता नहीं खुलने वाला– अखिलेश,बीजेपी वालों से बड़ा झूठ कोई नहीं बोलता- अखिलेश,किसानों की आय कहां दोगुनी हो गई– अखिलेश यादव,कानपुर में कितनों को स्मार्ट फोन मिला– अखिलेश,इस सरकार ने किसी की भी मदद नहीं की– अखिलेश,कोरोना में गरीब परेशान,बर्बाद हो गया- अखिलेश यादव,तीसरे,चौथे चरण में सपा दोहरा शतक लगाएगी- अखिलेश,7वें चरण में बीजेपी के बूथों पर भूत नाचेंगे– अखिलेश।


➡कानपुर- सीएम योगी आदित्यनाथ का संबोधन, 2017 से पहले यूपी में अराजकता थी-CM, पहले यूपी में सिर्फ एक महोत्सव होता था-CM, पहले यूपी में सिर्फ सैफई महोत्सव होता था-CM, अब भव्य और दिव्य कुंभ होता है-CM, अब काशी में देव दीपावली होती है- CM, आज उत्तर प्रदेश में सुरक्षा का माहौल है-CM, सपा को धार्मिक महोत्सवों से लेना-देना नहीं था-CM, विपक्ष तुष्टिकरण की राजनीति करता है- CM, पहले विकास के कार्यों में डकैती पड़ती थी-CM, हमारी सरकार में धार्मिक महोत्सव हो रहे-CM, पूरी दुनिया कोरोना महामारी से त्रस्त है- CM, गरीब जनता को फ्री वैक्सीन,फ्री राशन मिला-CM


➡कानपुर- कानपुर में मासूम की अपहरण के बाद हत्या, पेड़ के नीचे बच्चे का शव मिलने से हड़कंप, कल शाम से 7 साल का मासूम था लापता, मासूम बच्चे की चप्पले मंदिर में मिली थी, पुलिस,फॉरेंसिक टीम की जांच पड़ताल जारी, मंदिर में नशे में सो रहा युवक पुलिस हिरासत में, कानपुर के सचेंड़ी थाना क्षेत्र का मामला। 


➡कानपुर- सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव कानपुर पहुंचे, कानपुर में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव, कैंट विधानसभा में प्रचार कर रहे अखिलेश, समाजवादी विजय रथ पर सवार हैं अखिलेश, घर की छतों से लोग फूल की बारिश कर रहे, अखिलेश यादव का जगह-जगह भव्य स्वागत।


➡अमरोहा- यूक्रेन पढ़ने गई छात्रा के परिजनों में दहशत, छात्रा 2020 में MBBS की पढ़ाई के लिए गयी थी, यूक्रेन में युद्ध की स्थिति होने से परिजनों में दहशत, परिजनों ने सरकार से छात्र को बुलाने की गुहार लगाई, शहर के प्रीत विहार कॉलोनी की निवासी है छात्र अंजली।


➡बहराइच- फ्लाईंग स्कॉयड की गाड़ी हादसे की शिकार हुई,सरकारी कर्मियों से भरी बोलेरा ट्रक से टकराई,मजिस्ट्रेट, दारोगा,3 सिपाही और ड्राइवर घायल,मजिस्ट्रेट गंभीर हालत में लखनऊ रेफर किए गए,घायल पुलिस कर्मी,ड्राइवर का जिला अस्पताल में भर्ती,जरवलरोड में बहराइच बाराबंकी हाईवे की घटना।


➡बलिया- मंत्री उपेंद्र तिवारी के विरोध में चल रही बैठक, बीजेपी प्रत्याशी उपेंद्र तिवारी के विरोध में बैठक, फेफना के भूमिहार जाति के लोगों की बैठक, मंत्री उपेंद्र तिवारी के खिलाफ भारी नारागजी, जनता की उपेक्षा करने का आरोप लगाया, फेफना विधानसभा क्षेत्र के सुरही में बैठक जारी। 


➡बुलंदशहर- 10 हज़ार के नकली नोटों के साथ शातिर गिरफ्तार,दूसरा साथी मौके का फायदा उठाकर भागने में कामयाब,3 दिन में मार्केट में चला चुके हैं 10 हज़ार के नकली नोट,बाहरी युवक से आधी कीमत में नकली नोट खरीदता था,सिकन्द्राबाद पुलिस ने शातिर को गोरखी से किया गिरफ्तार।


➡कानपुर- बीजेपी विधायक महेश त्रिवेदी ने दिखाई ताकत,अजय कपूर के गढ़ महेश त्रिवेदी ने दिखाई ताकत,करीब 5 किमी लंबा जुलूस निकाला गया,गोविंदनगर से किदवई नगर तक जुलूस निकला,किदवई नगर में आज सीएम योगी करेंगे जनसभा। 


➡ललितपुर- डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का बयान, यूपी में 5 साल में विकास कार्य हुए-केशव, हम वोट मांगने नहीं कर्ज मांगने आए-केशव, हम वोट का कर्ज सूत समेत लौटाएंगे-केशव, भाजपा 300 से ज्यादा सीटें फिर जीतेगी-केशव। 


➡फर्रुखाबाद- फिल्म अभिनेत्री अमीषा पटेल ने किया रोड शो,सपा प्रत्याशी जितेन्द्र सिंह यादव के पक्ष में किया रोड शो,रोशनाबाद से लेकर नवाबगंज क्षेत्र तक किया रोड शो,अमृतपुर विधानसभा क्षेत्र के रोशनाबाद नवाबगंज का मामला।


➡बदायूं- विवाहिता ने फांसी लगाकर की आत्महत्या,मायके जाने की जिद पर अड़ी थी विवाहिता,पति समेत ससुराल पक्ष के लोग बाहर गए थे,पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा,​​​सिविल लाइंस थाने के काशीराम  कालोनी का मामला।


➡रायबरेली- प्रियंका गांधी का दो दिवसीय रायबरेली दौरा, 19, 20 फरवरी को रायबरेली दौरे पर रहेंगी प्रियंका, नुक्कड़ सभाओं के साथ रोड शो करेंगी प्रियंका गांधी।


➡दिल्ली- BJP सांसद गौतम गंभीर का केजरीवाल पर ट्वीट ,'भगत सिंह ने अपने जिस्म के टुकड़े करवा लिए',लेकिन अपने मुल्क़ के टुकड़े नहीं होने दिए-गंभीर,'सत्ता के लिए उनके नाम का सहारा लेना शर्म को भी शर्मिंदा करना है'।


➡दिल्ली- छत्तीसगढ़ CM भूपेश बघेल का यूपी दौरा कल,19 फरवरी को उत्तर प्रदेश में करेंगे चुनाव प्रचार,सरोजनी नगर, कैंट विधानसभा में करेंगे प्रचार,लखनऊ वेस्ट विधानसभा में करेंगे चुनाव प्रचार।


➡लखनऊ- कैबिनेट मंत्री डॉ महेंद्र सिंह का बयान, दंगाइयों से मुक्ति दिलाई गई -महेंद्र सिंह, 'माफियाओं,अपराधियों पर कार्रवाई की गई', 'यूपी आज तेजी के साथ आगे बढ़ रहा', अमेठी में रायफल बन रही हैं- महेंद्र सिंह, लखनऊ में ब्रह्मोस मिसाइल बनेगी-सिंह, बुंदेलखंड में गोले बनाए जाएंगे-महेंद्र सिंह


➡लखनऊ- बीजेपी नेता पंकज सिंह का बयान, यूपी में बीजेपी की बयार चल रही – पंकज सिंह, इस बार 350 सीटें लाने जा रहे हैं – पंकज सिंह, उत्तर प्रदेश में बुलडोजर तैयार खड़ा है- पंकज सिंह, योगी सरकार में बिजली व्यवस्था अच्छी है- पंकज


➡लखनऊ- बीजेपी में कई दलों के नेता हुए शामिल, पूर्व MLC लाल सिंह तोमर बीजेपी में शामिल, पूर्व विधायक अरुणा तोमर बीजेपी में शामिल, राजकुमार जायसवाल,राकेश जायसवाल शामिल, विनय राज सिंह चंदेल ने BJP की सदस्यता ली।


➡लखनऊ- BJP के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रेम शुक्ला का बयान, सपा सरकार में गरीबों की जमीन पर कब्जा- प्रेम, बकरी चोरी करके जौहर विश्वविद्यालय खोला- प्रेम, BJP राज में 77 नए कॉलेज खोले गए- प्रेम शुक्ला


➡लखनऊ- प्रियंका गांधी की वर्चुअल महारैली आज, कांग्रेस प्रतिज्ञा वर्चुअल महारैली संबोधित करेंगी, 3 बजे सोशल मीडिया पर संबोधित करेंगी प्रियंका।


➡लखनऊ- सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का ट्वीट, बड़ों का आशीर्वाद और जनता का साथ- अखिलेश, अबकी लेकर आएगा ऐतिहासिक बदलाव- अखिलेश।


➡लखनऊ- बीजेपी प्रदेश कार्यालय में आज प्रेसवार्ता, मंत्री महेंद्र सिंह, प्रवक्ता प्रेम शुक्ला की पीसी, 11.30 बजे बीजेपी प्रदेश कार्यालय में प्रेसवार्ता।


➡लखनऊ- प्रियंका गांधी कल आएंगी लखनऊ, आसपास के जिलों में करेंगी चुनावी प्रचार, चौथे चरण के लिए प्रचार करेंगी प्रियंका गांधी।


➡जालौन- माधवगढ़ में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव, सपा कार्यकर्ता सम्मेलन में अखिलेश यादव, सभी क्षेत्रीय दलों को हम साथ लेकर आए- अखिलेश, पहले चरण से गठबंधन ने बढ़त बना ली – अखिलेश, दूसरे चरण में गठबंधन ने शतक लगाया – अखिलेश, गर्मी निकालने वाले पहले चरण से ठंडे पड़ गए- अखिलेश, भारतीय जनता पार्टी शून्य होने जा रही है – अखिलेश, बुंदेलखंड की जनता को BJP ने धोखा दिया – अखिलेश, बताओ मुझे क्या आय दोगुनी हो गई – अखिलेश, आपकी फसल को एमएसपी तक नहीं मिली- अखिलेश, उद्योगपति 28 बैंकों का पैसा लेकर भाग गया- अखिलेश, अपने खेतों को बचाओ जानवरों से – अखिलेश यादव, टक्कर मारकर जान ले रहा है सांड - अखिलेश यादव, सांड ने बहुत से लोगों की जान ले ली है- अखिलेश यादव, गौशाला में गाय मां को चारा नहीं मिल रहा – अखिलेश, यूपी को खुशहाली के रास्ते पर लेकर जाएंगे- अखिलेश, ये नहीं चाहते आरक्षण से नौकरी मिले- अखिलेश यादव, 18 हजार सालाना पेंशन देने जा रहे हैं- अखिलेश यादव, 750 किसानों की जान ले ली इस सरकार ने- अखिलेश, किसान BJP वालों की सभा में नहीं जा रहे – अखिलेश, इस सरकार को माफ नहीं किया जा सकता – अखिलेश


➡अयोध्या- अयोध्या में बीजेपी अध्यक्ष नड्डा की जनसभा, राम की नगरी को मेरा सादर प्रणाम-जेपी नड्डा, पावन धरती पर आने का सौभाग्य मिला-नड्डा, 'भव्य राम मंदिर के निर्माण का काम जारी है', राम भक्तों की आकांक्षाओं का पूरा कर रहे-नड्डा, सांस्कृतिक राष्ट्रवाद हमारा लक्ष्य- जेपी नड्डा, 'रामभक्तों पर गोली चलवाने वाले किस मुंह से वोट मांगेंगे', 'जिनको आंचमन लेना नहीं आता वो चंदन लगाकर भाषण दे रहे', कांग्रेस के कई नेता चंदन लगाकर भाषण दे रहे-नड्डा, भारतीय जनता पार्टी वैचारिक पार्टी है-जेपी नड्डा, जम्मू कश्मी से अनु. 370 को खत्म किया-नड्डा, 'मुस्लिम महिलाओं को तीन तलाक से आजादी दिलाई'


➡मैनपुरी- मैनपुरी में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, मैनपुरी के करहल में सीएम की जनसभा, भारत की परम्परा ऋषि परम्परा से जुड़ी है-CM, आपके उत्साह के लिए आभार- सीएम योगी, 'आपका उत्साह बता रहा सभी सीटें जीतेंगे', मैनपुरी की चारों सीटें बीजेपी जीतेगी-CM, जनता का आशीर्वाद बीजेपी के साथ- CM, पिछली सरकारों ने प्रदेश की दुर्गति की-CM, पहले प्रदेश में अराजकता चरम पर थी-CM, पहले आए दिन दंगे होते रहते थे- सीएम, पहले बहन-बेटियां सुरक्षित नहीं थीं- सीएम, बीते 5 साल में एक भी दंगा नहीं हुआ-CM, प्रदेश में आज सुरक्षा का माहौल है- सीएम, 'अब अगर कोई दंगा करेगा तो भरपाई भी करेगा', 'अपराध-अपराधियों के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति', आज कांवड़ यात्रा भी धूमधाम से निकलती है-CM, पहले यूपी में पलायन होता था- सीएम योगी, आज यूपी विकास के पथ पर चल रहा- सीएम, नौजवानों को रोगजार के भटकना नहीं पड़ेगा-CM, 'पहले नौजवानों के भविष्य के साथ खिलवाड़ होता था', 'हमने साढ़े 4 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी दी'


➡कौशाम्बी- डिप्टी सीएम केशव मौर्य पहुंचे सिराथू तहसील, सिराथू तहसील में अधिवक्ताओं के साथ की बैठक, केशव ने सैकड़ों अधिवक्ताओं के साथ की बातचीत, सिराथू में हर नागरिक बीजेपी प्रत्याशी- केशव, मैं कागज पर लड़ने वाला प्रत्याशी हूं-केशव मौर्य, 'प्रदेश की अन्य सीटों पर भी प्रचार करना पड़ रहा', 'आप लोग चुनाव लड़ रहे हैं आप लोग ही प्रत्याशी'


➡बागपत- बारात में कपड़े फाड़ डांस का वीडियो वायरल, बारात की चढ़त के दौरान कपड़ा फाड़ डांस हुआ, कपड़े फाड़कर जमकर डीजे पर नाचे बाराती, शराब के नशे में धुत युवकों ने किया डांस, गांव में कपड़ा फाड़ बारात बनी चर्चा का विषय, बागपत के तिलवाड़ा की बताया जा रहा वीडियो।


➡शाहजहांपुर- एसटीएफ और एसओजी की बड़ी कार्रवाई, 43 करोड़ 60 लाख की चरस बरामद की गई, 3 शातिर चरस तस्करों को किया गया अरेस्ट, तस्करों में नेपाल की महिला भी शामिल, नेपाल से सहारनपुर जा रही थी चरस, सदर बाजार के रोडवेज बस स्टैंड पर हुई बरामदगी।


➡रामपुर- आजम परिवार के खिलाफ कोर्ट में सुनवाई आज, आजम,तंजीम फातिमा,अब्दुल्ला को लेकर सुनवाई, जन्म प्रमाण पत्र,पासपोर्ट,पैन कार्ड मामले में सुनवाई, MP-MLA कोर्ट में मामले की आज सुनवाई होगी, भाजपा नेता आकाश सक्सेना ने दर्ज कराया था केस।


➡अलीगढ़- हिजाब को लेकर अलीगढ़ में प्रदर्शन तेज, भाजयुमो ने प्रदर्शन कर मार्च निकाला, सेंटर पॉइंट से एएमयू निकाला गया मार्च, पुलिस ने एएमयू सर्किल जाने से रोका, पुलिस और भाजपाइयों में हुई नोकझोंक, थाना सिविल लाइन क्षेत्र में किया प्रदर्शन।


➡उन्नाव- उन्नाव में युवक की हत्या से सनसनी, युवक की चाकू से गोदकर हत्या की गई, हत्या शव को रेलवे ट्रैक पर फेंका गया, प्रेम प्रसंग के चलते हत्या की आशंका, पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा, बीघापुर के रावत रेलवे ट्रैक के किनारे मिला शव।


➡अम्बेडकरनगर- कुल्हाड़ी से काटकर युवक की निर्मम हत्या, आपशी रंजिश में हुई युवक की हत्या, पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा, परिजनों की तहरीर पर 4 लोगों पर केस दर्ज, इब्राहिमपुर थानाक्षेत्र के कटरिया गांव की घटना।


➡मुरादाबाद- तेज रफ्तार डंपर ने युवक को रौंदा, हादसे में युवक की दर्दनाक मौत, हादसे से गुस्साई भीड़ ने किया हंगामा, गुस्साई भीड़ डंपर में लगाई आग, पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा, ठाकुरद्वारा क्षेत्र के रतूपुरा का मामला।


➡संभल- तेज रफ्तार श्रध्दालुओं से भरा ट्रैक्टर पलटा, ट्रैक्टर ट्राली में पचास से साठ लोग सवार थे, हादसे में तीन दर्जन से अधिक लोग घायल, पुलिस ने घायलों को अस्पताल में करवाया भर्ती, महावा नदी के लावर पुल का मामला।


➡सुल्तानपुर- बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा कल सुल्तानपुर में, पूर्व मंत्री विनोद सिंह के समर्थन में करेंगे जनसभा, नड्डा के आगमन को लेकर भाजपाई तैयारियों में जुटे, नगर के खुर्शीद क्लब मैदान में जनसभा को करेंगे संबोधित।


➡मुरादाबाद- अनियंत्रित बस पेड़ से टकराकर पलटी, गड्ढे में टायर जाने से बस पेड़ से टकराई, बस में बैठे 40 यात्रियों में से कई घायल हुए, हादसे में बस चालक गंभीर घायल हुआ, ठाकुरद्वारा थाने के जहांगीरपुर रोड की घटना।


➡महोबा- महोबा में चुनाव प्रचार का  आज आखिरी दिन, बीजेपी, सपा, कांग्रेस के प्रत्याशियों का आज रोड शो, सभी दलों के प्रत्याशियों ने झोंकी अपनी पूरी ताकत, जनता को अपने पाले में लाने में जुटे सभी दल।


➡बिजनौर- पोल्ट्री फार्म में लगी भीषण आग, करीब 2 हज़ार मुर्गे जलकर हुए राख, फार्म स्वामी को लाखों का हुआ नुकसान, स्योहारा के मुकरपुरी इलाके का मामला।


➡फतेहपुर- युवती का शव मिलने से सनसनी, लोगों ने हत्या की जताई आशंका, पुलिस जांच पड़ताल में जुटी, गाजीपुर के वलीपुर मोड़ की घटना।


➡बिजनौर- महिला का शव मिलने से इलाके में सनसनी, अज्ञात महिला का सड़क किनारे मिला शव, महिला की गला दबाकर हत्या की आशंका, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, शहर बिजनौर के पीली चौकी इलाके का मामला।


➡उन्नाव- कानपुर नेशनल हाईवे पर सड़क हादसा, कार और पिकअप की आमने-सामने भिड़ंत, लखनऊ में तैनात सिपाही अनिल की मौत, पुलिस ने पिकअप चालक को हिरासत में लिया, दही थाना क्षेत्र के नेशनल हाइवे की घटना।


➡बागपत- बासौली गांव मे युवक की संदिग्ध मौत, पेड़ से लटका मिला युवक का शव, पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा, दो युवक हिरासत में,पूछताछ में जुटी पुलिस, रमाला थाना क्षेत्र के बसौली गांव का मामला।


➡कौशाम्बी- संदिग्ध हालत में मिला बुजुर्ग का शव, झाड़ियों के पास मिला बुजुर्ग का शव, पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा, सैनी थाने के अझुआ दार्शनिक स्थान का मामला।


➡मुरादाबाद- चलती बाइक बनी आग का गोला, बाइक में आग लगने से हड़कंप, बाइक सवार पिता, बेटे ने कूदकर बचाई जान, कटघर कोतवाली ईलाके के संभल चौराहे की घटना।


➡सीतापुर- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की कल जनसभा, कल सीतापुर में चुनाव प्रचार करेंगे CM योगी, जिले की तीन विधानसभा में करेंगे जनसभा।


➡दिल्ली- यूपी में CAA प्रदर्शनकारियों को वसूली नोटिस मामला, सुप्रीम कोर्ट में आज मामले की सुनवाई हुई, यूपी सरकार ने जुर्माना वसूली के नोटिस वापस लिए, सरकार ने सुप्रीम कोर्ट को इस बारे में जानकारी दी, जारी किए गए 273 नोटिस को वापस लिया गया, सुप्रीम कोर्ट ने नोटिस वापस लेने के लिए कहा था, यूपी सरकार ने सुप्रीम कोर्ट से इजाजत मांगी, नए कानून के तहत नोटिस देने की इजाजत मांगी, कोर्ट के आदेशों का पालन किया जाएगा- यूपी सरकार


➡दिल्ली- बीजेपी सांसद वरुण गांधी ने ट्वीट किया, विजय माल्या 9000 करोड़ रुपए- वरुण गांधी, नीरव मोदी 14000 करोड़ रुपए – वरुण गांधी, ऋषि अग्रवाल 23000 करोड़ रुपए- वरुण गांधी, आज कर्ज के बोझ तले दबा है देश- वरुण गांधी, रोज लगभग 14 लोग आत्महत्या कर रहे- वरुण,‘तब धन पशुओं का जीवन वैभव के चरम पर है’, ‘मजबूत सरकार’ से मजबूत कार्रवाई की अपेक्षा है।’


➡दिल्ली- अहमदाबाद ब्लास्ट केस में सजा का ऐलान, 38 दोषियों को फांसी की सजा सुनाई गई, 2008 में अहमदाबाद में हुआ था ब्लास्ट, UAPS के तहत 38 दोषियों को फांसी की सजा, 49 लोगों में से 38 दोषियों को फांसी की सजा, अहमदाबाद ब्लास्ट केस में कोर्ट ने सजा सुनाई, देश में पहली बार इतनी बड़ी संख्या में फांसी की सजा।


➡दिल्ली- मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का बयान, आप के डर से भ्रष्टाचारी इकट्ठा हो रहे- केजरीवाल, पंजाब में आप को सभी हराने में लगे हैं- केजरीवाल, विपक्षी नेता आप नेताओं को गाली दे रहे- केजरीवाल, यह नहीं चाहते कि भगवंत मान चुनाव जीतें- केजरीवाल


➡दिल्ली- आरएलडी अध्यक्ष जयंत चौधरी ने ट्वीट किया, मुजफ्फरनगर के शाहपुर मार्ग पर हादसा मामला, 2 स्कूली बसों की टक्कर में 2 बच्चों की मौत-जयंत, कई बच्चों के घायल होने की सूचना मिली- जयंत, बच्चों के परिजनों के प्रति मेरी संवेदनाएं – जयंत


➡दिल्ली- यूपी में CAA प्रदर्शनकारियों को भेजे गए नोटिस का मामला, वसूली नोटिस मामले में सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई, पिछली सुनवाई में कोर्ट ने नोटिस वापस लेने को कहा था।


➡दिल्ली- पंजाब के कई सिख संगठन PM से मिलने पहुंचे, PM नरेंद्र मोदी से मिलने पहुंचे कई सिख संगठन।


➡मुंबई- दाऊद इब्राहिम के भाई को ED ने हिरासत में लिया, इकबाल कासकर को ठाणे में हिरासत में लिया गया, मनी लांड्रिंग से जुड़े मामले में ED ने हिरासत में लिया।


➡️लखनऊ- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आज कार्यक्रम, मैनपुरी, कानपुर, उन्नाव,लखनऊ जिले में कार्यक्रम, 11.30 बजे मैनपुरी में जनसभा संबोधित करेंगे, 12.30 बजे करहल में जनसभा संबोधित करेंगे, 2 बजे कानपुर पहुंचेंगे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों में जनसभा करेंगे, 4 बजे उन्नाव के भगवंतनगर में जनसभा करेंगे, 5.30 बजे लखनऊ के बालू अड्डा में जनसभा करेंगे।

➡️लखनऊ- सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने किया ट्वीट, होमगार्ड और पीआरडी जवानों को दी जाएंगी ये सुविधाएं, जवानों के दैनिक भत्ते में बढ़ोत्तरी की जाएगी, अवकाश के प्रावधान की समीक्षा की जाएगी, जवानों को मोबाइल रिचार्ज भत्ता मिलेगा, जवानों के वर्दी भत्ते में बढ़ोत्तरी की जाएगी, इलाज के लिए स्वास्थ्य बीमा का प्रावधान, जवानों को उत्कृष्ट सेवा हेतु पुरस्कार।


➡️लखनऊ- सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का आज कार्यक्रम, जालौन, कानपुर, उन्नाव में रहेंगे अखिलेश यादव, 10.35 बजे जालौन के माधवगढ़ में कार्यकर्ता सम्मेलन, 11.55 बजे कानपुर में समाजवादी विजय यात्रा, कानपुर छावनी,आर्य नगर,सीसामऊ में विजय यात्रा, 4.20 बजे उन्नाव के मोहान में जनसभा करेंगे अखिलेश।


➡️लखनऊ- व्यापारी की गोली मारकर हत्या का मामला, सपा प्रत्याशी पूजा शुक्ला पहुंची मृतक व्यापारी के घर, पूजा शुक्ला ने पुलिस की कार्यशैली पर उठाया सवाल, हत्या को लेकर यूपी सरकार पर साधा निशाना, मड़ियांव के रामराम बैंक के पास की घटना।


➡️लखनऊ- बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वंतत्रदेव का आज कार्यक्रम, बांदा, झांसी,जालौन में जनसभा करेंगे स्वंतत्र देव सिंह, 11.30 बजे बांदा के बबेरू में जनसभा संबोधित करेंगे, 1 बजे झांसी में संगठनात्मक बैठक करेंगे स्वतंत्र देव, 2.30 बजे जालौन के उरई में जनसभा संबोधित करेंगे।


➡️लखनऊ- शिवपाल सिंह यादव ने किया ट्वीट, इटावा में उमड़ा जनसैलाब जन आकांक्षा का प्रतीक-शिवपाल, ‘अखिलेश यादव के नेतृत्व में भविष्य के सपने को साकार करें’,नया उत्तम प्रदेश बनाने के लिए हमराही बनें-शिवपाल यादव।


➡️लखनऊ- सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने किया ट्वीट, भाजपा सांसद तेजस्वी सूर्या पर कसा तंज, ‘सूर्या’ मतलब सूर्य तले अंधेरा-अखिलेश यादव, कहा ‘आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे अनुपयोगी जी नहीं हमने बनवाया।’


➡️लखनऊ- रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की आज लखनऊ में जनसभा, सरोजनी नगर में जनसभा करेंगे राजनाथ सिंह, 3 बजे जनसभा को संबोधित करेंगे राजनाथ सिंह।


➡️अयोध्या- भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा का अयोध्या दौरा आज, 3 विधानसभाओं में जनसभा को करेंगे संबोधित, 11 बजे अयोध्या के क्षत्रिय बोर्डिंग में करेंगे जनसभा, 1 बजे मिल्कीपुर के महात्मा इंटर कॉलेज में जनसभा, 3 बजे रुदौली के जफरा ताल में करेंगे जनसभा, भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में करेंगे जनसभा।


➡️जालौन- जालौन में आज दिग्गज नेताओं का जमावड़ा, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव करेंगे जनसभा, असदुद्दीन ओवैसी,संजय निषाद का भी कार्यक्रम, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव का भी कार्यक्रम, AAP राज्यसभा सांसद संजय सिंह जालौन आगमन, चुनाव प्रचार के अंतिम दिन झोकेंगे ताकत।


➡️हरदोई- ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक से लूट का मामला, पुलिस ने 3 आरोपियों को किया गिरफ्तार, आरोपियों के पास से नगदी,तमंचा,बाइक बरामद, हरदोई के शाहाबाद थाना क्षेत्र का मामला।


➡️बलरामपुर- एसएसबी जवान की संदिग्ध हालत में मौत, किचन में पड़ा मिला मृतक जवान का शव, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, एसएसबी 9 वीं बटालियन में तैनात था जवान।


➡️रायबरेली- अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार 2 युवकों की मौत, पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, बछरावां थाना के स्वाद ढाबा के पास का मामला।


➡️उन्नाव- बसपा महासचिव सतीश मिश्रा का उन्नाव दौरा आज, बीएसपी प्रत्याशी राजेन्द्र के समर्थन में करेंगे जनसभा, दोपहर 1 बजे उन्नाव के सफीपुर में करेंगे जनसभा।


➡️झांसी- कबाड़ की दुकान में लगी आग, आग लगने से लोगों में मचा हड़कंप, स्थानीय लोगों ने आग को बुझाया, कोतवाली थाना क्षेत्र के बड़ा गांव का मामला।


➡️ललितपुर- डिप्टी सीएम केशव मौर्य का ललितपुर आगमन, महरौनी में भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में जनसभा, मनोहर लाल पंथ को  के पक्ष में करेंगे जनसभा।


➡️रायबरेली- डिप्टी सीएम केशव मौर्य का आगमन आज, ऊंचाहार प्रत्याशी के समर्थन में जनसभा करेंगे, ऊंचाहार के बड़ा पुरवा दिनशाह गौरा में कार्यक्रम।


➡️रायबरेली- कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी रायबरेली दौरा, बछरावां, सदर, ऊंचाहार विधानसभा में करेंगे जनसभा, कांग्रेस प्रत्याशियों के पक्ष में करेंगे जनसभा।


➡लखनऊ- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का कल कार्यक्रम, कल मैनपुरी, कानपुर, उन्नाव,लखनऊ में कार्यक्रम, 11.30 बजे मैनपुरी में जनसभा संबोधित करेंगे, 12.30 बजे करहल में जनसभा संबोधित करेंगे, 2 बजे कानपुर पहुंचेंगे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों में जनसभा करेंगे, 4 बजे उन्नाव के भगवंतनगर में जनसभा करेंगे, 5.30 बजे लखनऊ के बालू अड्डा में जनसभा करेंगे।


➡लखनऊ- सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का कल कार्यक्रम, कल जालौन, कानपुर, उन्नाव में रहेंगे अखिलेश, 10.35 बजे जालौन के माधवगढ़ में कार्यकर्ता सम्मेलन, 11.55 बजे कानपुर में समाजवादी विजय यात्रा, कानपुर छावनी,आर्य नगर,सीसामऊ में चलेगी यात्रा, 4.20 बजे उन्नाव के मोहान में जनसभा करेंगे अखिलेश। 


➡लखनऊ- बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वंतत्र देव का कल कार्यक्रम, कल बांदा, झांसी,जालौन में रहेंगे स्वंतत्र देव सिंह, 11.30 बजे बांदा के बबेरू में जनसभा संबोधित करेंगे, 1 बजे झांसी में संगठनात्मक बैठक करेंगे स्वतंत्र देव, 2.30 बजे जालौन के उरई में जनसभा संबोधित करेंगे। 


➡लखनऊ- कुशीनगर हादसे पर अखिलेश यादव ने दुख जताया, 13 लोगों की हृदयविदारक मौत पर दुख जताया, शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की, मृतकों के परिजनों की आर्थिक सहायता की मांग की, घायलों के समुचित इलाज की व्यवस्था की मांग की। 


➡लखनऊ- आदर्श आचार संहिता के अनुपालन में कार्रवाई, अब तक 1,08,16,858 प्रचार सामग्री हटाई गई, अब तक 8,86,982 लाइसेन्सी शस्त्र जमा कराए, सीआरपीसी के तहत 32,31,450 लोग पाबन्द, अब तक 81.02 करोड़ से अधिक का कैश बरामद। 


➡लखनऊ- AAP सांसद संजय सिंह ने लखनऊ में की जनसभा, उत्तर विधानसभा में जनसभा को किया संबोधित, अमित श्रीवास्तव के समर्थन में खदरा में की जनसभा, बीजेपी को मनहूसों की पार्टी - संजय सिंह, बीजेपी राम के नाम पर लूटती है -संजय सिंह, इस बार जनता झाड़ू से बीजेपी को साफ करेगी-संजय। 


➡लखनऊ- व्यापारी की गोली मारकर हत्या से सनसनी, बाइक सवार बदमाशों ने व्यापारी की हत्या की, सरेशाम युवक की गोली मारकर हत्या की गई, हत्याकर बाइक सवार हमलावर हुए फरार, मड़ियांव के रामराम बैंक के पास की घटना। 


➡लखनऊ- मड़ियांव में बुजुर्ग की हत्या का मामला, रिटायर्ड बैंक कर्मचारी की हत्या की गई, घर में गला काटकर हत्या की आशंका, गोली मारकर हत्या की बात आई थी सामने, पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा। 


➡उन्नाव- भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर पहुंचे उन्नाव, मृतक दलित युवती के परिजनों से मिले, परिजनों से मुलाक़ात कर दी सांत्वना, मामले में शामिल पुलिस कर्मियों पर FIR दर्ज हो, दारोगा, एसओ, सीओ सभी पर हो करवाई-चंद्रशेखर, रिटायर्ड जज की निगरानी में जांच हो- चंद्रशेखर, सीबीआई जांच की मांग करते हैं-चंद्रशेखर, पीड़ित की तरफ से केस लड़ेंगे- चंद्रशेखर। 


➡नोएडा- स्पा सेंटर में आग लगने से दर्दनाक हादसा, स्पा सेंटर में लगी भीषण आग,2 की मौत, झुलस कर महिला समेत 2 लोगों की मौत, फायर NOC के बिना चल रहा था स्पा सेंटर, स्पा सेंटर में साफ सफाई का काम चल रहा था, मौके पर पहुंची दमकल ने आग पर पाया काबू, पुलिस ने शवो को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया, सेक्टर 24 के सेक्टर 53 के आशीर्वाद कॉम्प्लेक्स की घटना। 


➡मुजफ्फरनगर- रविदास जयंती पर लगे मेले से ग्रामीण परेशान, मेले में मंच पर लग रहे बार बालाओं के ठुमके, बसेड़ा के ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को दी शिकायत, मेले में जर्जर झूले लगे होने का भी आरोप लगाया, छपार कोतवाली के बसेड़ा गांव का मामला। 


➡कानपुर- बॉलीवुड स्टार अमीषा पटेल ने किया चुनाव प्रचार, अभिनेत्री ने सपा प्रत्याशी के समर्थन में किया प्रचार, आर्य नगर से सपा के प्रत्याशी हैं अमिताभ बाजपेयी, अमीषा पटेल को देखने के लिए सड़कों पर उमड़ी भीड़। 


➡दिल्ली- ओल्ड सीमापुरी इलाके से IED बरामद, मकान नम्बर D49 से IED बरामद किया,  मकान में रह रहे संदिग्ध लोग फरार, 4 संदिग्ध लोग किराए पर रह रहे थे। 


Comments

संवाददाता / ब्यूरो चीफ भर्ती प्रक्रिया साक्षात्कार हेतु आवेदन 👉 https://bit.ly/35fVFRt

28 जून 2022

01 अगस्त 2022

08 जून 2022

21 जून 2022

15 जून 2022

06 अगस्त 2022

17 जून 2022

27 जुलाई 2022

03 जून 2022

समाजशास्त्र विभाग ने किया श्रमिक दिवस का आयोजन