समाचार पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें

23 मार्च 2024

Image
➡लखनऊ- सूत्रों के हवाले से खबर,एक दर्जन सीटों पर चुनाव लड़ेगी अपना दल (K),सपा से गठबंधन टूटने के बाद लिया बड़ा फैसला,11 बजे प्रेसवार्ता में पल्लवी पटेल कर सकती हैं घोषणा,अभी तक अपना दल (K) ने 3 सीटों पर प्रत्याशी उतारे,प्रतापगढ़, बांदा, भदोही, प्रयागराज में प्रत्याशी उतार सकती हैं,वाराणसी, चंदौली, राबर्ट्सगंज में प्रत्याशी दे सकती है पार्टी. ➡लखनऊ- भाजपा लगभग 300 रैलियां और सभाएं करेगी,भाजपा चुनाव संचालन समिति में तय हुई जिम्मेदारी,स्वतंत्रदेव सिंह को मिली रैलियों की जिम्मेदारी,जितिन प्रसाद अन्य व्यवस्थाओं पर रखेंगे नजर,मंत्री जेपीएस राठौर बाकी चुनाव प्रबंधन देखेंगे,पीएम मोदी, सीएम योगी की रैली हर क्षेत्र में होगी. ➡ग़ाज़ियाबाद- शातिर चेन स्नेचर मुठभेड़ में हुआ घायल,साहिबाबाद इलाके में महिला से की थी चेन स्नेचिंग,गिरफ्तारी के बाद भागने की कोशिश की थी,असलहा बरामदगी के दौरान भागने की कोशिश की थी,पुलिस की जवाबी कार्रवाई में लगी गोली,साहिबाबाद थाना क्षेत्र में हुई मुठभेड़. ➡ग्रेटर नोएडा- एल्विश यादव के मामले में आज सुनवाई होगी,एल्विश की जमानत याचिका पर आज सुनवाई,NDPS कोर्ट में जमानत याचिका पर आ

25 अक्टूबर 2021


➡दिल्ली-सिंघु बॉर्डर पर मारे गए दलित लखबीर सिंह के परिवार ने आज दिल्ली में नेशनल कमीशन फॉर SC के चेयरमैन से मुलाकात की,नेशनल कमीशन फॉर SC के चेयरमैन विजय समपाल ने कहा दोषियों के खिलाफ POA एक्ट के तहत होगी कार्रवाई। 
➡दिल्ली- कार्ति चिंदबरम को विदेश यात्रा की इजाजत मिली,25 अक्टूबर से 21 नवंबर तक विदेश जाने की अनुमति,सुप्रीम कोर्ट ने कार्ति चिंदबरम को इजाजत दी,INX मीडिया केस में आरोपी हैं कार्ति चिंदबरम,सुप्रीम कोर्ट रजिस्ट्री में 1 करोड़ जमा कराने के निर्देश।
➡दिल्ली- कोर्ट परिसर की सुरक्षा पर दिल्ली HC का स्वतः संज्ञान मामला,दिल्ली पुलिस ने दिल्ली हाईकोर्ट को बताया,अदालतों की सुरक्षा को लेकर ठोस कदम उठाया है-पुलिस,दिल्ली हाईकोर्ट ने सभी बार एसोसिएशन से सुझाव मांगा।
➡दिल्ली- गृहमंत्री अमित शाह आज CRPF कैम्प जाएंगे, पुलवामा लेतपुरा CRPF कैंप जाएंगे अमित शाह, पुलवामा अटैक में शहीद जवानों को श्रद्धांजलि देंगे, CRPF जवानों के साथ भोजन करेंगे अमित शाह।
➡दिल्ली- रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने निरीक्षण किया,साउथ ब्लॉक में रक्षा मंत्रालय के कार्यालयों का निरीक्षण,अधिकारियों,कर्मचारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
➡दिल्ली- विक्रम डी चौहान इलाहाबाद HC के अतिरिक्त जज बने,उमा शंकर व्यास राजस्थान हाईकोर्ट  के जज बने,जोयमाल्या बागची आंध्रप्रदेश HC से कलकत्ता HC ट्रांसफर।
➡दिल्ली- दिल्ली मेट्रो रेल निगम ने यात्रियों को दी बड़ी राहत,मेट्रो स्टेशनों पर डीएमआरसी ने अतिरिक्त गेट खोले,एंट्री गेट के बाहर लगने वाली कतार में आएगी कमी,अब स्टेशनों पर 414 गेट खोल दिए गए हैं।
➡दिल्ली- रजनीकांत दादा साहब फाल्के अवार्ड से सम्मानित,उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने सम्मानित किया,केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर भी साथ मौजूद रहे।
➡लखनऊ-सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का बयान,लगातार बड़े नेता सपा में शामिल हो रहे- अखिलेश,सपा में शामिल सभी साथियों का स्वागत- अखिलेश,हम ज्यादा से ज्यादा लोगों को जोड़ने में लगे-अखिलेश,उत्तर प्रदेश को विकास के रास्ते पर लाएंगे- अखिलेश,सपा बाबा साहब,लोहिया के विचारों के साथ- अखिलेश,किसान परेशान है धान की खरीद नहीं हो रही-अखिलेश,मजबूरी में किसान को अपना धान जलाना पड़ा-अखिलेश,आय बढ़ाने वालों ने महंगाई दोगुनी कर दी- अखिलेश,मेडिकल कॉलेज को पूरा बजट नहीं मिल रहा- अखिलेश,मैंने अपनी निधि से ऑक्सीजन प्लांट लगाया- अखिलेश,‘चुनाव देखते हुए कृषि कानून रद्द कर सकती है BJP’,कुशीनगर एयरपोर्ट समाजवादी पार्टी की देन- अखिलेश।
➡लखनऊ- भाजपा अनुसूचित मोर्चा का सम्मेलन, पंचायती राज भवन में चल रहा सम्मेलन, डिप्टी सीएम केशव मौर्य सम्मेलन में पहुंचे, मंत्री रमा पति शास्त्री ने किया स्वागत।
➡वाराणसी- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का काशी में संबोधन,बाबा विश्वनाथ के आशीर्वाद से काम हो रहा- पीएम,देशवासियों को मुफ्त वैक्सीन मिल रही – पीएम,काशीवासियों को मैं प्रणाम करता हूं- पीएम मोदी,आज यूपी को 9 मेडिकल कॉलेज मिला- पीएम,काशी ज्ञान का भंडार है – पीएम मोदी,शिव और शक्ति साक्षात निवास करते हैं यहां- पीएम,मुफ्त वैक्सीन का अभियान आगे बढ़ रहा – पीएम,हेल्थ सिस्टम में आत्मनिर्भरता आ रही- पीएम,
इलाज के लिए बड़े शहर नहीं जाना होगा- पीएम,बीमारियों से मुक्ति काशी से मुमकिन होगी-पीएम,मेडिकल कॉलेज से गरीब वर्ग को फायदा- पीएम,ये विकास पर्व पूरे देश को ऊर्जा देगा- पीएम मोदी,पहले की सरकारों ने यूपी को विकास से दूर रखा-पीएम।
➡वाराणसी- सीएम योगी आदित्यनाथ का बयान,सिद्धार्थनगर से 9 मेडिकल कॉलेज का शुभारंभ-सीएम,100 करोड़ वैक्सीन की डोज लग चुकी- सीएम,कोरोना के समय सभी को मदद पहुंची- सीएम,5200 करोड़ की सौगात पीएम ने दी – सीएम,हर योजना का गरीबों को लाभ मिला – सीएम।
➡लखीमपुर- सपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष किसानों के घर पहुंचे,किरणमय नंदा किसानों के परिवार से मिले,किसानों,पत्रकार के परिवार को दी आर्थिक मदद,मृतक किसानों को 4 -4 लाख के चेक दिए,घायलों को एक-एक लाख की मदद की,पार्टी हर तरह से परिवारों के साथ खड़ी हुई है-नंदा।
➡ललितपुर- खाद न मिलने से किसानों में नाराजगी,नाराज किसानों ने रोड किया जाम,ललितपुर-झांसी मार्ग पर यातायात बाधित,खाद दिलाने की प्रशासन से कर रहे मांग,किसानों का पुलिस पर मारपीट का आरोप,ललितपुर के सदर कोतवाली क्षेत्र का मामला।
➡सीतापुर- महोली ब्लॉक कार्यालय परिसर बना अखाड़ा,लेखाकार ने महिला लिपिक को पीटा,लेखाकार पर लात-घूंसों से पीटने का आरोप,जाति सूचक गालियां देने का भी आरोप,परिजनों ने ब्लॉक के मेन गेट पर जड़ा ताला,मामले में पीड़िता ने कोतवाली में दी तहरीर। 
➡प्रयागराज- महंत रवींद्र पुरी अखाड़ा परिषद के नए अध्यक्ष,निरंजनी अखाड़ा के महंत रवींद्र पुरी बने अध्यक्ष,निरंजनी अखाड़े में बुलाई गई थी बैठक,महामंत्री महंत हरि गिरि ने बुलाई थी बैठक,बैठक में 7 प्रस्ताव भी पारित किए गए।
➡औरैया- इंजीनियर अपहरण कांड में गिरफ्तारी, जिला पंचायत अध्यक्ष का भाई है मुख्य आरोपी, 1 आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल, अपहरण समेत कई संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज, सभी आरोपियों के घर पुलिस ने भेजा नोटिस, औरैया के दिबियापुर थाना क्षेत्र का मामला।
➡नोएडा- नोएडा प्राधिकरण दफ्तर पर किसानों का धरना, प्राधिकरण दफ्तर के गेट पर धरने दे रहे किसान, बैरीकेडिंग हटाकर दफ्तर के बाहर पहुंचे किसान, लगातार डेढ़ माह से किसानों का चल रहा धरना, कई बार की वार्ता के बाद भी नहीं बनी बात, सेक्टर 6 प्राधिकरण दफ्तर पर किसानों का प्रदर्शन।
➡जौनपुर- ठेकेदार के हत्याकांड का खुलासा, 15 अक्टूबर को ठेकेदार की हुई थी हत्या, 3 आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, कब्जे से तमंचा,कारतूस हुआ बरामद, बक्शा के मई गांव की थी घटना।

➡दिल्ली- गृहमंत्री अमित शाह का जम्मू-कश्मीर दौरा,गृहमंत्री का जम्मू-कश्मीर दौरे का आखिरी दिन आज,खीरभवानी मंदिर पहुंचे गृहमंत्री अमित शाह,मंदिर में अमित शाह ने पूजा-अर्चना की।
➡लखनऊ-सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का बयान,लगातार बड़े नेता सपा में शामिल हो रहे- अखिलेश,सपा में शामिल सभी साथियों का स्वागत- अखिलेश, हम ज्यादा से ज्यादा लोगों को जोड़ने में लगे-अखिलेश,उत्तर प्रदेश को विकास के रास्ते पर लाएंगे- अखिलेश, सपा बाबा साहब, लोहिया के विचारों के साथ- अखिलेश,किसान परेशान है धान की खरीद नहीं हो रही-अखिलेश,मजबूरी में किसान को अपना धान जलाना पड़ा-अखिलेश,आय बढ़ाने वालों ने महंगाई दोगुनी कर दी- अखिलेश।
➡लखनऊ- 18 अस्पतालों में ऑक्सीजन प्लांट,8 में पाइप लाइन नहीं,8 अस्पतालों में नहीं है ऑक्सीजन की पाइप लाइन,रानी लक्ष्मी बाई,मोहनलालगंज में पाइप लाइन नहीं,तुडियागंज,गोसाईंगंज CHC में भी नहीं है पाइप लाइन,BMC अलीगंज,टीबी अस्पताल गोसाईगंज का यही हाल,इंदिरा नगर BMC अस्पताल में भी पाइप लाइन नहीं,महीनों से लगे प्लांट के बाद भी नहीं लगे पाइप लाइन,पाइप लाइन का काम जल निगम को दिया गया था,जल निगम लापरवाही से नहीं लग पाए पाइप लाइन।
➡लखनऊ- रिलायंस के DGM अभिषेक शुक्ला ने आत्महत्या की,अभिषेक शुक्ला ने गोली मारकर आत्महत्या की,अपनी लाइसेंसी पिस्टल से गोली मारकर जान दी,पारिवारिक कलह में अभिषेक शुक्ला ने आत्महत्या की,
सुशांत गोल्फ सिटी के नंदनी एनक्लेव का मामला।
➡लखनऊ- भाजपा के कार्यकर्ता ने आत्महत्या की,खुद को गोली मारकर की आत्महत्या,लाइसेंसी पिस्टल से खुद को मारी गोली,एक बड़ी MNC कंपनी में DGM थे अभिषेक,सुशांत गोल्फ सिटी के नंदनी एन्क्लेव की घटना।
➡लखनऊ- 69 हजार सहायक शिक्षक भर्ती का मामला,अभ्यर्थियों ने राष्ट्रपति और राज्यपाल को लिखा पत्र,पत्र लिखकर इच्छामृत्यु की मांग की,39 अभ्यर्थियों ने राष्ट्रपति को पत्र लिखा,45 अभ्यर्थियों ने राज्यपाल को भी पत्र लिखा।
➡लखनऊ- लालजी वर्मा,रामअचल राजभर सपा में शामिल,बीएसपी के दोनों बड़े नेता सपा में शामिल हुए,अखिलेश यादव ने दोनों को पार्टी ज्वाइन कराई,राम करन चौरसिया,अरविंद सिंह सपा में शामिल।
➡लखनऊ- डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का कार्यक्रम,सामाजिक प्रतिनिधि सम्मेलन में शामिल होंगे,कोरी समाज के कार्यक्रम में जाएंगे केशव मौर्य,1.20 बजे पंचायती राज निदेशालय में कार्यक्रम।
➡लखनऊ-कांग्रेस कार्यालय से प्रतिज्ञा यात्रा का रथ निकला,नसीमुद्दीन सिद्दीकी,पीएल पुनिया साथ में मौजूद,लखनऊ से उन्नाव के लिए रवाना हुआ कांग्रेस का रथ।
➡वाराणसी- वाराणासी में पीएम मोदी की जनसभा,करीब 1 बजे पीएम जनसभा में पहुंचेंगे,सिद्धार्थनगर से करीब 12:30 होंगे रवाना,काशी को देंगे 5200 करोड़ की योजनाओं की सौगात।
➡सुलतानपुर- लोक निर्माण विभाग गेस्ट हाउस पहुंचे CM केजरीवाल,थोड़ी ही देर में दीवानी न्यायालय के लिये होंगे रवाना,एमपी-एमएलए कोर्ट पहुंचेंगे सीएम अरविंद केजरीवाल,2014 लोकसभा चुनाव के दौरान दर्ज हुआ था केस।
➡गोरखपुर- STF गोरखपुर यूनिट को मिली सफलता,महाराजगंज का 50 हजार का इनामी अरेस्ट,अभियुक्त शम्भू गुप्ता को किया गिरफ्तार,राशन माफिया है अभियुक्त शम्भू गुप्ता,झारखंड के देवघर से हुई गिरफ्तारी।
➡गोंडा- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का गोंडा दौरा,27 अक्टूबर को गोंडा में रहेंगे मुख्यमंत्री,गोंडा को देंगे विकास योजनाओं की सौगात,करोड़ों को परियोजनाओं का करेंगे लोकार्पण।
➡उन्नाव- गैस रिफिलिंग के दौरान बड़ा हादसा,कार में रिफिलिंग के दौरान लगी आग,आग लगने से कार जलकर हुई राख,गांव के अंदर युवक कर रहा था रिफिलिंग,औरास थाने के शाहपुर तोंदा की घटना।
➡बरेली-बरेली विकास प्राधिकरण की बड़ी लापरवाही,प्राधिकरण ने दूसरे के नाम का नोटिस दियानोटिस देकर मकान तोड़ने पहुंचा प्राधिकरण,,पीड़ित ने सांसद से की मामले की शिकायत,सांसद की पहल के बाद लौटा प्राधिकरण,बिथरी चैनपुर के धारूपुर ठाकुरान का मामला।
➡फर्रुखाबाद- गंगा नदी,रामगंगा नदी में फिर आई बाढ़,3 दर्जन से अधिक गांवों में भरा बाढ़ का पानी,गंगा नदी खतरे के निशान पर पहुंची,रामगंगा खतरे के निशान से 55 सेमी ऊपर,नरौरा बांध से 96305 क्यूसेक पानी छोड़ा गया,हरिद्वार से 38150 क्यूसेक पानी छेड़ा गया,बिजनौर से 42687 छोड़ा गया क्यूसेक पानी।
➡आगरा- पुलिस कस्टडी में सफाईकर्मी की मौत मामला,जांच के लिए कासगंज पुलिस टीम पहुंचेगी आगरा,एक इंस्पेक्टर, 5 पुलिसकर्मी जांच टीम में शामिल,पुलिस टीम मृतक के परिजनों से करेगी मुलाकात,कासगंज ट्रांसफर हुई है मामले की जांच।
➡फतेहपुर-अमर शहीद जोधा सिंह मेडिकल कॉलेज का उद्घाटन,पीएम नरेंद्र मोदी ने वर्चुअली माध्यम से किया उद्घाटन,सिद्धार्थनगर से बटन दबाकर पीएम ने किया उद्घाटन,केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति कार्यक्रम में मौजूद,मंत्री जय कुमार जैकी भी कार्यक्रम में मौजूद।
➡अमरोहा-तत्कालीन इंस्पेक्टर, 11 पुलिसकर्मियों पर FIR,फर्जी खुलासा करने के मामले में FIR हुई दर्ज,कोर्ट के आदेश पर सभी के खिलाफ FIR दर्ज,तत्कालीन प्रभारी निरीक्षक अशोक शर्मा पर FIR,पुलिस ने जीवित किशोरी को मृत दिखाया था,निर्दोष पिता-भाई,रिश्तेदार को भेजा था जेल,आदमपुर थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया।
➡आगरा- किसान नेता राकेश टिकैत का बयान,10 लाख मुआवजा कम है- टिकैत,‘मामले की होनी चाहिए न्यायिक जांच’,‘इंसाफ दिलाने के लिए करेंगे आंदोलन’,परिवार को 50 लाख मुआवजा मिले-टिकैत,दोषी पुलिसकर्मियों की गिरफ्तारी हो-टिकैत।
➡आगरा-किशोरी का शव नदी में मिलने से सनसनी,उटंगन नदी में उतराता मिला किशोरी का शव,2 दिन पहले घर से गायब हुई थी किशोरी,किशोरी के परिजनों ने जताई हत्या की आशंका,फतेहाबाद थाने के शालूबाई उटंगन नदी का मामला।
➡चन्दौली- ट्रक,कार में आमने-सामने हुई जोरदार टक्कर,मौके पर 1 की मौत आधा दर्जन लोग घायल,सभी घायलों को अस्पताल में कराया भर्ती,सदर के NH2 फुटिया गांव की घटना।


➡अलीगढ़-फर्जी किन्नर को किन्नरों ने पीटा,किन्नरों ने पीटकर पुलिस के हवाले किया,थाने में फर्जी किन्नर का करवाया मुंडन,अलीगढ़ के थाना मडराक का मामला।
➡दिल्ली- प्रधानमंत्री मोदी का उत्तर प्रदेश आगमन कल,सिद्धार्थनगर और वाराणसी का दौरा करेंगे PM,कल 10.30 बजे सिद्धार्थनगर पहुंचेंगे पीएम,यूपी के 9 मेडिकल कॉलेजों का उद्घाटन करेंगे,सिद्धार्थनगर,एटा,हरदोई, प्रतापगढ़, फतेहपुर,देवरिया,गाजीपुर, मिर्जापुर और जौनपुर के मेडिकल कॉलेज,सिद्धार्थनगर के बाद वाराणसी जाएंगे पीएम मोदी,दोपहर 1.15 बजे वाराणसी पहुंचेंगे प्रधानमंत्री मोदी,आत्मानिर्भर स्वस्थ भारत योजना का शुभारंभ करेंगे,कई परियोजनाओं का भी शिलान्यास, लोकार्पण करेंगे,वाराणसी को 5200 करोड़ से अधिक की सौगात देंगे।
➡दिल्ली- आर्यन ड्रग्स केस में पंच प्रभाकर सेल का NCB पर आरोप, प्रभाकर सेल ने हलफनामा दाखिल कर आरोप लगाए, एनसीबी के जोनल प्रमुख समीर वानखेड़े पर आरोप, दूसरे गवाह केपी गोसावी के खिलाफ बड़े आरोप लगाए, प्रभाकर सेल ने खुद को केपी गोसावी का बॉडीगार्ड बताया, केपी गोसावी और सैम के बीच डील होते सुना-प्रभाकर, 25 करोड़ रुपये की बात करते सुना था-प्रभाकर सेल, 18 करोड़ रुपए में बात बन गई, ऐसा कहते सुना है, 8 करोड़ समीर वानखेड़े को देने की बात कही थी, शाहरूख की मैनेजर-केपी गोसावी-सैम को एकसाथ देखा, क्रूज पर छापेमारी के बाद तीनों को एकसाथ देखा था, शाहरुख की मैनेजर पूजा डडलानी-केपी और सैम थे, कार में एकसाथ करीब 15 मिनट तक बात करते देखा था, गोसावी ने मुझे फोन किया था और पंच बनने को कहा था, NCB ने 10 सादे कागज पर हस्ताक्षर करवाए थे-प्रभाकर, केपी गोसावी की तस्वीर आर्यन के साथ वायरल हुई थी।
➡दिल्ली- इटली में 30-31 अक्टूबर को 16वां G-20 समिट , प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी G-20 समिट में हिस्सा लेंगे, 28 अक्टूबर को रोम के लिए रवाना होंगे पीएम, इटली में प्रधानमंत्री कई देशों के साथ वार्ता करेंगे, G-20 में कोरोना महामारी,आर्थिक असर पर चर्चा, G-20 समिट में जलवायु परिवर्तन पर भी चर्चा होगी, 3 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वदेश लौटेंगे।
➡दिल्ली- AAP का कार्यक्रम 20 अक्टूबर तक चलाया गया,'आप का विधायक आप के द्वार' कार्यक्रम बढ़ाया था,एमसीडी चुनाव के तैयारी के मद्देनजर कार्यक्रम,एक सितंबर से कार्यक्रम की शुरुआत की गई थी,कार्यक्रम में 30 सितंबर तक पहले पूरा करना था,आप नेता गोपाल राय ने दी जानकारी।
➡दिल्ली- सपा सांसद चौधरी सुखराम यादव का बयान,आज का मैच भारतीय टीम जीतेगी- सुखराम,भारत की टीम बहुत मज़बूत टीम है-सुखराम,भारत में अनुभवी और युवा खिलाड़ी हैं-सुखराम।
➡लखनऊ- सरकारी राशन की दुकान पर लूटपाट की गई, अलका मिश्रा की राशन की दुकान पर लूटपाट, विरोध करने पर कंट्रोल धारक के साथ मारपीट, दुकान में लूटपाट कर बदमाश हुए फरार, गुडंबा के जागृति विहार कल्याणपुर का मामला।
➡लखनऊ- मुलायम सिंह ने केंद्रीय उर्वरक मंत्री को लिखा पत्र, मैनपुरी में खाद की कमी को लेकर लिखा पत्र, डीएपी,एनपीके उवर्रक की भारी कमी के लिए लिखा पत्र, केंद्रीय मंत्री मनसुखराम मंडाविया को लिखा पत्र, किसानों के सामने भयंकर कठिनाई- मुलायम सिंह, आलू और सरसों की खेती में भयंकर कठिनाई है।
➡लखनऊ- जयहिन्द समाज पार्टी का सपा को पूर्ण समर्थन, अध्यक्ष नंदलाल निषाद ने सपा को समर्थन दिया, साथियों,समर्थकों के साथ सपा का समर्थन किया, जयहिन्द समाज पार्टी" का मान-सम्मान रखेंगे-सपा।
➡गोरखपुर-गोरखपुर को सीएम योगी की सौगात,गोरखपुर में स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स बन रहा है-CM,'आधुनिक सुविधाओं से लैस होगा BRD मेडिकल',विकास का पर्याय बना गोरखपुर- सीएम,ये विकास सामूहिक प्रयास का परिणाम-CM,लोगों को योजनाओं का लाभ मिल रहा है-CM,'गोरखपुर में तेजी से सड़कों का निर्माण हो रहा',कई परियोजनाओं का लोकार्पण, शिलान्यास किया,विकास से ही जीवन में परिवर्तन आएगा-CM।
➡नोएडा- करवाचौथ के दिन महिलाओं का प्रदर्शन,सेक्टर 50 में महिलाओं ने किया प्रदर्शन,सुरक्षा,ट्रैफिक,कमर्शियल एक्टिविटी को लेकर प्रदर्शन,सेक्टर में प्राधिकरण ने कमर्शियल एक्टिविटी बढ़ाई,व्रत रख कर महिलाओं ने किया प्रदर्शन,सेक्टर 50 में चल रहा महिलाओं का प्रदर्शन।
➡लखीमपुर- लखीमपुर के तिकुनिया हिंसा का मामला, जिला अस्पताल में आशीष मिश्रा भर्ती कराया गया, तीन डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया आशीष, डेंगू की पुष्टि के लिए सैम्पल लखनऊ भेजे गए, शुगर, ईसीजी में भी परिवर्तन देखा गया-सीएमओ, पूरे मामले पर डॉक्टर्स नजर बनाए है-सीएमओ।
➡जालौन- जालौन पुलिस को मिली बड़ी सफलता,चेकिंग के दौरान हथियारों का जखीरा बरामद,वारादात को अंजाम देने की फिराक में थे आरोपी,2 तमंचे, 12 बोर बंदूक, 4 कारतूस,2 बम बरामद,पुलिस ने एक आरोपी को किया गिरफ्तार,कदौरा के बेरी रोड से अभियुक्तों की गिरफ्तारी।
➡महोबा- सिंचाई विभाग का अजीबो-गरीब का कारनामा,मृत किसानों के खिलाफ सिंचाई विभाग ने दी तहरीर,सिंचाई विभाग की जमीन को जोत रहे हैं मृत किसान,मुर्दों के खिलाफ तहरीर जाने से पुलिस परेशान,आला अधिकारियों की चौखट पर पहुंचा मामला,150 से अधिक किसानों के खिलाफ दी गई तहरीर,उर्मिल बांध के डूब क्षेत्र की जमीन का है मामला।
➡गोंडा- महिला से सामूहिक दुष्कर्म का मामला, 2 दिन से पीड़िता को दौड़ा रही पुलिस, मुकदमा नहीं दर्ज कर रहे देहात कोतवाल, हाथ पांव बांधकर महिला से हुआ गैंगरेप, इंसाफ न मिलने पर आत्मदाह की धमकी, कोतवाली देहात क्षेत्र के एक गांव का मामला।
➡शामली- तीन बच्चों की डेंगू से मौत, सगे भाई-बहन समेत तीन की मौत हुई, एक माह में 12 लोगों की मौत हुई है, बच्चों की मौत से गांव में दहशत फैली, दर्जनों लोग बुखार से अभी भी पीड़ित, शामली के गांव ओदरी का मामला।
➡बलिया- सुभासपा के महापंचायत की तैयारियां जोरों पर , मऊ में होने वाली महापंचायत की तैयारी जारी, बलिया में महापंचायत के लिए झंडे तैयार हो रहे, सुभासपा अध्यक्ष ओपी राजभर ने तैयार किए झंडे, सुभासपा केंद्रीय कार्यालय रसड़ा में हो रही तैयारी।
➡कौशांबी- युवक की ईंट से कूचकर हत्या, यूके लिप्ट्स की बाग में मिला युवक का शव, सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस, मृतक युवक की नहीं हो पाई शिनाख्त, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, पइंसा थाना क्षेत्र के कैमा गांव का मामला।
➡जालौन- सपा स्पोर्ट्स विंग प्रभारी हसन सिद्दीकी का बयान, नादान हैं उत्तर प्रदेश के खेल मंत्री- सिद्दीकी, पेट्रोल-डीजल 90% लोग करते है प्रयोग-सिद्दीकी, 'सपा सरकार में खिलाड़ियों को मिला प्रोत्साहन', बीजेपी सरकार में हताश हुए खिलाड़ी-सिद्दीकी।
➡ललितपुर- खाद की लाइन में लगे किसान की पिटाई, पुलिस ने किसान, महिला किसान को पीटा, खून से लथपथ किसान बीच सड़क पर बैठा, पिटाई से आक्रोशित किसानों ने लगाया जाम, कई दिनों से खाद के लिए लाइन में लगे है किसान, आक्रोशित किसानों ने बस पर की पत्थरबाजी, मड़ावरा थाना क्षेत्र गल्ला मंडी का मामला।
➡ललितपुर-बुजुर्ग किसान को पुलिस ने बेरहमी से पीटा,खून से लथपथ किसान ने दरोगा को जड़ा थप्पड़,खाद विक्रेता की प्रताड़ना,मनमानी से किसान परेशान,ललितपुर नाराहट थाना क्षेत्र कस्बे का मामला।
--------------------------------------------------------------------
http://www.bharatsamachartv.in/
 *बने रहिये दिन भर भारत समाचार के साथ*
*(TATA SKY-559, AIRTEL-357, INDEPENDENT TV DTH 425, DEN -338, NXT DIGITAL–834 OM DIGIWAY–348, SKYNET-229, NET VISION-242, LUCKNOW9-230, UMBRELLA NETWORK-379, NEO-174, FASTWAY-174, SEA CABLE-360, JIO TV, DG MAHARAJA AGRA-131, SITI CABLE-371)* *पर भी उपलब्ध............*
 http://www.bharatsamachartv.in/
--------------------------------------------------------------------------------------
[10/25, 10:21 AM] +91 81929 30115: https://youtu.be/3w6eqe-yW-M
*भारत_समाचार पर सुबह 10 बजे की बड़ी ख़बरें...................*
➡दिल्ली-कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी का ट्वीट,प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर बड़ा एलान किया,सरकार बनने पर 10 लाख का फ्री इलाज-प्रियंका,मुफ्त होगा 10 लाख तक सरकारी इलाज - प्रियंका,बीमारी कोई हो 10 लाख का इलाज फ्री- प्रियंका।
➡दिल्ली- देश में कोरोना मरीजों के नए आंकड़े,24 घंटे में कोरोना के 14,306 नए केस मिले,24 घंटे में कोरोना के 443 मरीजों की मौत हुई,कोरोना से अबतक 4,54,712 मरीजों की मौत। 
➡लखनऊ- बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने ट्वीट किया,कोरोना से मृतक लोगों के परिवारों की मदद मामला,आर्थिक सहायता देने का फैसला देरी से हुआ- माया,अबतक आर्थिक मदद दे देनी चाहिए थी- मायावती,मदद बहुत जल्द मिल जानी चाहिए – मायावती।
➡लखनऊ- मांगे पूरी न होने से PCF कर्मी नाराज,PCF कर्मी धान खरीद का करेंगे बहिष्कार,प्रबंधतंत्र के खिलाफ कर्मियों ने खोला मोर्चा,मृतक आश्रितों को नौकरी देने की मांग,सातवें वेतन मान के साथ नौकरी की मांग
पिछले कई महीने से कर्मचारी कर रहे मांग।
➡लखनऊ- लखनऊ से सुल्तानपुर पेशी पर जाएंगे सीएम केजरीवाल,सुल्तानपुर से अयोध्या जाएंगे सीएम केजरीवाल,सीएम केजरीवाल शाम 6 बजे आरती में हिस्सा लेंगे,अयोध्या में रात्रि विश्राम करेंगे सीएम केजरीवाल।
➡लखनऊ-मनरेगा संविदा कर्मियों का नहीं जमा हो रहा EPF,66 जिलो में नहीं जमा हो रहा EPF,मानदेय से कटौती के बाद भी नहीं जमा हो रहा पैसा,ग्राम रोजगार सेवक संघ ने जताई नाराजगी ,मनरेगा में संविदा पर कार्यरत 32,246 ग्राम रोजगार सेवक,4,122 तकनीकी सहायक के 574 कम्प्यूटर सहायक। 
➡वाराणसी- प्रधानमंत्री मोदी का वाराणसी दौरा आज,प्रधानमंत्री आज वाराणसी में जनसभा करेंगे,दोपहर 1 बजे वाराणसी पहुंचेंगे पीएम मोदी,करीब 2 घण्टे का पीएम मोदी का होगा दौरा,5200 करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण,शिलान्यास,प्रधानमंत्री आत्मनिर्भर स्वस्थ्य भारत योजना की शुरुआत,राजातालाब के मेहदीगंज में पीएम की जनसभा,जनसभा में करीब 2 लाख लोगों के आने की उम्मीद,जनसभा में काशी क्षेत्र के 16 जिलों से जुटेंगे लोग,50 हजार किसानों के पहुंचने का किया गया दावा,जनसभा के मंच पर राज्यपाल, सीएम योगी रहेंगे मौजूद,मंच पर कई केंद्रीय मंत्री,कैबिनेट मंत्री रहेंगे मौजूद,सुरक्षा को लेकर चप्पे - चप्पे पर कड़ी निगरानी।
➡प्रयागराज- नए अध्यक्ष के लिए अखाड़ा परिषद की बैठक आज,अखाड़ा परिषद के नए अध्यक्ष की होगी घोषणा,महंत नरेंद्र गिरि की मौत के बाद खाली हुआ था पद,महामंत्री महंत हरि गिरि ने बुलाई है बैठक,बैठक के पहले दो धड़े में बंटा अखाड़ा परिषद,दारागंज के निरंजनी अखाड़ा में होगी बैठक।
➡बलरामपुर- गोली मारकर बीजेपी नेता की हत्या का मामला,BJP नेता की हत्या का मुख्य आरोपी गिरफ्तार,मुख्य आरोपी राकेश उर्फ राजेश यादव गिरफ्तार,पुलिस 5 लोगों को अरेस्ट कर भेज चुकी है जेल,नामजद आरोपी उमाकांत यादव अभी भी फरार,BJP नेता कृष्ण प्रकाश शुक्ला की हुई थी हत्या,हरैया सतघरवा थाने के बल्डीडीह का मामला।
➡सुल्तानपुर- गुणवत्ता विहीन बन रही सड़क,ग्रामीणों ने निर्माण कार्य रुकवाया,ग्रामीणों ने वीडियो बनाकर किया वायरल,विधायक देवमणि द्विवेदी ने लगाई फटकार,ठेकेदार,जेई को विधायक ने लगाई फटकार,श्रीरामपुर-शिवगढ़ के बीच बन रही सड़क।
➡जौनपुर- नदी में 2 बच्चों के डूबने का मामला,एक बच्चे को ग्रामीणों ने बचाया, दूसरा लापता,डूबे बच्चे की दूसरे दिन भी तलाश जारी,नदी में नहाते समय हुआ था हादसा,जलालपुर क्षेत्र के इजरी गांव का मामला।
➡संभल- तेज रफ्तार ट्रक ने ट्रैक्टर ट्रॉली में मारी टक्कर,हादसे में एक की मौत,4 लोग गंभीर घायल,सभी घायलों को अस्पताल में कराया गया भर्ती,दो की हालत गंभीर होने पर हायर सेंटर रेफर,संभल के रजपुरा थाना क्षेत्र की घटना।
➡शामली- बारिश से झील का पानी खेतों में पहुंचा,हजारों बीघा धान की फसल पानी में बही,झील का पानी ग्रामीणों के घरों में भी घुसा,किसानों ने फसल के मुआवजे की मांग की,शामली के कैराना तहसील क्षेत्र का मामला।
➡मऊ- सपा प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल आज मऊ में,किसान नौजवान पटेल यात्रा लेकर पहुंचेंगे मऊ,पटेल जनसभा में शामिल होंगे नरेश उत्तम पटेल,मऊ के मधुबन विधानसभा में है पटेल जनसभा।
➡मथुरा- रामनगर कॉलोनी में महिला से चेन लूट का मामला,बाइक सवार बदमाश चेन स्नैचिंग कर हुए थे फरार,3 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस के हाथ खाली,कृष्णा नगर पुलिस चौकी की कार्यशैली पर सवाल।
➡आगरा- पुलिस कस्टडी में सफाईकर्मी की मौत का मामला,किसान नेता राकेश टिकैत आज आएंगे आगरा,मृतक सफाईकर्मी के परिजनों से करेंगे मुलाकात,छावनी में तब्दील किया गया क्षेत्र।
➡लखनऊ- राजधानी में नहीं थम रहा डेंगू का कहर,लखनऊ में डेंगू के 24 नए केस मिले,स्वास्थ्य विभाग ने 8 घरों को जारी किया नोटिस।

➡दिल्ली- पीएम मोदी के मन की बात कार्यक्रम आज, प्रधानमंत्री आज सुबह 11 बजे मन की बात करेंगे।
➡आगरा- जम्मू-कश्मीर से 38 बंदी लाये गए आगरा जेल, 27 बंदी कश्मीर और 11 बंदी जम्मू के हैं, सभी को रखा गया है अलग-अलग बैरकों में, जेल में सुरक्षा के किये गए है पुख्ता इंतजाम, अबतक 55 बंदी किये जा चुके हैं जम्मू-कश्मीर से शिफ्ट, सेंट्रल जेल आगरा में किया गया है शिफ्ट।
➡फतेहपुर- अस्पताल में स्टाफ और तीमारदार में कहासुनी, तीमारदारों ने अस्पताल स्टाफ के साथ की मारपीट, मोबाइल से वीडियो बनाने पर हुई मारपीट, तीमारदारों ने मोबाइल छीनकर फेंका, अस्पताल स्टाफा से मारपीट का वीडियो वायरल, फतेहपुर के सदर अस्पताल का मामला।
➡प्रयागराज- शाइन सिटी कंपनी के घोटाले का मामला, जांच में लापरवाही करने पर तत्कालीन इंपेक्टर सस्पेंड, एसएसपी ने विभागीय जांच के दिये आदेश, विवेचना अधिकारी पर भी कार्रवाई के आदेश, सिविल में दर्ज मुकदमे में की गई थी लापरवाही।
➡जौनपुर- डेंगू और वायरल फीवर का कहर जारी, जिले में 8 नए डेंगू के नए मरीज मिले, 162 लोगों में पाए गए डेंगू के लक्षण, 88 मरीजों में हुई डेंगू की पुष्टि, 421 नए वायरल फीवर के मरीज मिले, 2 सितंबर से अबतक 19488 फीवर के मरीज हुए।
➡जौनपुर- पिछड़ा दलित विकास महासंघ का सम्मेलन आज, ददन सिंह यादव सम्मेलन में लेंगे भाग, पिछड़ा दलित विकास महासंघ के प्रमुख हैं ददन सिंह, आज 10 बजे पिछड़ा दलित विकास महासंघ का सम्मेलन, सम्मेलन कई सांसद, पूर्व सांसद लेंगे भाग, जवाहर लाल नेहरु कॉलेज आनापुर में होगा सम्मेलन।
➡जालौन- जेठ ने महिला की डंडे से पीट-पीटकर की हत्या, विधवा महिला की हत्या कर शव को जलाया, जबरन संबंध बनाने से मना करने पर की हत्या, घटना के 6 दिन बाद महिला का जला शव मिला, पीड़िता के बच्चे ने पुलिस को बताया घटनाक्रम, पुलिस ने जेठ समेत कई लोगों को हिरासत में लिया, उरई कोतवाली क्षेत्र के रगेदा गांव का मामला।
➡कन्नौज- सरकारी स्वास्थ्य सेवाओं की तस्वीर सामने आई, छिबरामऊ सीएचसी में अव्यवस्थाओं का बोलबाला, अस्पताल में इलाज के लिए नहीं है कोई सुविधा, अस्पताल में बिजली के तार को ही बनाया हैंगर, मरीजों की जान के साथ किया जा रहा खिलवाड़, छिबरामऊ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का मामला।
➡फतेहपुर- अस्पताल में स्टाफ और तीमारदार में कहासुनी, तीमारदारों ने अस्पताल स्टाफ के साथ की मारपीट, मोबाइल से वीडियो बनाने पर हुई मारपीट, तीमारदारों ने मोबाइल छीनकर फेंका, अस्पताल स्टाफ से मारपीट का वीडियो वायरल, फतेहपुर के सदर अस्पताल का मामला।
➡भदोही- मुख्यमंत्री योगी का भदोही जिले का दौरा आज, जिला प्रशासन ने दौरे को लेकर तैयारियां की पूरी, विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण,शिलान्यास करेंगे, ज्ञानपुर के जीआईसी मैदान में होगा कार्यक्रम।
➡सिद्धार्थनगर- मुख्यमंत्री योगी का सिद्धार्थनगर दौरा आज, मुख्यमंत्री सिद्धार्थनगर जिले के दौरे पर रहेंगे, 12.50 बजे सिद्धार्थनगर पहुंचेंगे सीएम योगी, आयोजित कार्यक्रम में सीएम करेंगे शिरकत।


✴️कासगंज : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जिला कासगंज की नगर इकाई सोरों का एक दिवसीय नगर अभ्यास  वर्ग चार सत्रों में संत तुलसी दास म्यू0 इण्टर कॉलेज में संपन्न हुआ । 
जिसमें  जिला संगठन मंत्री हर्षित पाराशरी जी, विभाग सहसंयोजक गोविन्द तिवारी जी, जिला संयोजक तेजेंद्र लोधी, तहसील संयोजक मुकेश राजपूत जी उपस्थित रहे ।

Comments

संवाददाता / ब्यूरो चीफ भर्ती प्रक्रिया साक्षात्कार हेतु आवेदन 👉 https://bit.ly/35fVFRt

28 जून 2022

01 अगस्त 2022

08 जून 2022

21 जून 2022

15 जून 2022

06 अगस्त 2022

17 जून 2022

27 जुलाई 2022

03 जून 2022

समाजशास्त्र विभाग ने किया श्रमिक दिवस का आयोजन