समाचार पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें

प्रधानमंत्री बीमा सखी योजना में भर्ती प्रारंभ

Image
➡️J oin LIC as WOMAN CAREER AGENT at LIC OF INDIA and   earn attractive comission income , Bonus and other benefits on every LIC POLICY you complete .  Job involves, selling of LIC POLICY to the customers. Training and support will be given. यदि आप न्यूनतम हाई स्कूल पास हैं और अपनी आय बढ़ाना चाहती हैं तो भारतीय जीवन बीमा निगम में लेडी केयर एजेंट बनकर अपने-सपने साकार कर सकती हैं । 👉🏿Click to Apply   पंचायत/ वार्ड स्तर पर LIC दीदी ( बीमा सखी / फीमेल LCA ) की भर्ती 🪷🪷🪷🪷🪷 ➡️ मानदेय + कमीशन + बोनस + अन्य लाभ अतिरिक्त ➡️3 वर्ष बाद सरकारी नौकरी के लिए आरक्षण 👉🏿आवेदन करने के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष  ✅न्यूनतम योग्यता हाई स्कूल होना अनिवार्य ✅कोई ड्यूटी नहीं, कोई समय की बाध्यता नहीं, स्वतंत्र करियर  ✳️✳️✳️✳️✳️ अधिक जानकारी के लिए अति शीघ्र संपर्क करें -        डॉ. सर्वेश सुधाकर        विकास अधिकारी    Call: 9927292925 ➡️आवेदन हेतु क्लिक करें LIC of India | LIC Recruitment | LIC agent Bharti | Insurance company | ब...

30 अक्टूबर 2021

➡दिल्ली- कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने किया ट्वीट, यूपी सरकार ने MDM की रसोइयों का मानदेय रोका, रसोइया बहनों का मानदेय 8 माह से रोककर रखा है, महंगाई, कम मानदेय और ये रुकावट- प्रियंका गांधी, क्या सरकार ने सोचा उनका खर्च कैसे चलेगा-प्रियंका, कांग्रेस रसोइया बहनों के श्रम का महत्व समझती है, कांग्रेस सरकार बनने पर उनका मानदेय बढ़ाएंगे-प्रियंका। 
➡लखनऊ- शाइन सिटी फ्रॉड केस के मास्टरमाइंड की संपत्ति कुर्क होगी, राशिद नसीम,आसिफ नसीम की संपत्ति कुर्की के आदेश, गोमती नगर में दर्ज 80 केस में कुर्की के आदेश हुए, राशिद नसीम,आसिफ नसीम पर 80 से अधिक केस, EOW कर रही है शाइन सिटी फ्रॉड केस की जांच, ईओडब्ल्यू की अर्जी पर कोर्ट ने दिए कुर्की के आदेश। 
➡लखनऊ- बीएसपी प्रदेश कार्यालय पर की गई समीक्षा बैठक, सभी जिलों से पदाधिकारी,कार्यकर्ता मीटिंग में पहुंचे, सतीश चंद्र मिश्रा के नेतृत्व में समीक्षा बैठक की गई, युवा वर्ग एवं वित्तविहीन शिक्षकों की समीक्षा बैठक, गांव-गांव बीएसपी द्वारा किए काम बताने के निर्देश।
➡लखनऊ- प्रशांत सिंह अटल चीफ स्टैंडिंग काउंसिल बने, CSC प्रथम बने प्रशांत सिंह अटल, सरकार ने प्रशांत सिंह को हाईकोर्ट में नियुक्त किया, लखनऊ हाईकोर्ट में दायित्व निभाएंगे प्रशांत सिंह अटल, BJP लीगल सेल के प्रदेश संयोजक थे प्रशांत सिंह अटल, लखनऊ हाईकोर्ट में CSC प्रथम का पदभार ग्रहण किया। 
➡लखनऊ- बस्ती में अधिशासी अभियंता के वायरल वीडियो का मामला, समाज कल्याण निर्माण निगम एमडी ने निलंबित किया, रिश्वतखोर अफसर जगपाल वर्मा को निलंबित किया गया, MD शिव प्रसाद ने अधिशासी अभियंता को निलंबित किया, दफ्तर में ठेकेदार से रिश्वत मांगते वीडियो हुआ वायरल, वीडियो में एमडी तक को रिश्वत देने की बात हो रही थी।
➡लखनऊ- प्रयागराज से आया प्रतिनिधिमंडल अखिलेश यादव से मिला, प्रोग्रेसिव वेलफेयर फाउंडेशन करैली के लोगों की मुलाकात, नगर निगम ने नजूल की जमीन पर बस्ती को नोटिस दिया, प्रतिनिधिमंडल ने अखिलेश यादव से मदद की गुहार लगाई। 
➡लखनऊ- मोहनलालगंज में अंकित रावत की मौत, कल अंकित ने युवक को गोली मारी थी, भीड़ ने अंकित को पीटकर अधमरा किया था, इलाज के दौरान अंकित रावत की मौत हुई, नगराम इलाके में डोबिया गांव का मामला।
➡लखनऊ- आरएलडी कल जारी करेगी चुनाव घोषणा पत्र, विधानसभा चुनाव 2022 के लिए घोषणा पत्र, जयंत चौधरी 12.30 बजे घोषणा पत्र जारी करेंगे, लखनऊ के रवींद्रालय में आरएलडी का कार्यक्रम। 
➡लखनऊ- कल IGP में ई- श्रम कार्ड वितरण कार्यक्रम, इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में श्रमिकों का पंजीयन कैंप, केंद्रीय मंत्री रामेश्वर तेली कार्यक्रम के चीफ गेस्ट।  
➡लखनऊ- पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर को मिली जमानत, पुलिस से बदसलूकी,मारपीट मामले में जमानत मिली, जमानत के बाद भी जेल में रहेंगे अमिताभ ठाकुर, हजरतगंज में दर्ज केस में अभी नहीं मिली जमानत।
➡लखनऊ- सीतापुर से किसानों का डेलिगेशन पहुंचा लखनऊ, मंत्री बलदेव सिंह औलख से ऑफिस में मुलाकात, बाढ़ प्रभावित इलाकों के किसानों ने मुलाकात की, अपनी समस्याओं से किसानों ने कराया अवगत। 
➡लखनऊ- बीएसपी प्रदेश कार्यालय में चल रही बैठक, पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं की मीटिंग, सतीश चंद्र मिश्रा की अध्यक्षता में मीटिंग, वित्तविहीन शिक्षक संघ की चल रही समीक्षा बैठक।
➡लखनऊ- उच्च न्यायालय में सरकारी वकीलों की नियुक्तियां, 100 में ज्यादा सरकारी वकीलों की नियुक्तियां, सुनिति सचान अपर शासकीय अधिवक्ता नियुक्त।
➡मुरादाबाद- जमीन के विवाद में दबंगों ने की फायरिंग, कई राउंड फायरिंग से इलाके में मचा हड़कंप, जमीनी विवाद के चलते दबंगों ने फायरिंग की, पीड़ित ने लगाया कई राउंड फायरिंग का आरोप, घायलों को इलाज के लिए भेजा जिला अस्पताल, थाना मझोला के गागन वाली मैनाठेर की घटना।
➡गोरखपुर- व्यापारी को घायल कर 2.5 लाख लूट का मामला, एक और अभियुक्त सर्वेश यादव की हुई गिरफ्तारी, 14 हजार से अधिक लूट की रकम बरामद की, मामले में 3 अभियुक्त फरार, पुलिस तलाश में जुटी, खजनी क्षेत्र से हुई अभियुक्त की गिरफ्तारी।
➡अंबेडकरनगर- महिला अध्यापकों ने महिला रसोईया को पीटा, विद्यालय के किचन में ही हुई जमकर पिटाई, महिला अध्यापक ने सब्जी-आटा जमीन में फेंका, महिला अध्यापकों की दबंगई से सहमे छात्र,स्टॉफ, पीड़ित महिला ने उच्च अधिकारियों से की शिकायत, कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय भीटी का मामला।
➡मेरठ - राहत आयुक्त के कार्यक्रम में DPRO फोन में व्यस्त, सरकारी काम के बजाय फेसबुक में DPRO व्यस्त, मेरठ की डीपीआरओ हैं रेणु श्रीवास्तव, मोहिनुद्दीनपुर में राहत आयुक्त की थी चौपाल, लखनऊ से मेरठ राहत चौपाल में आए थे आयुक्त।
➡जौनपुर- मड़ियाहूं में पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट, आधा दर्जन से ज्यादा लोग गंभीर घायल, विस्फोट से आसपास के मकान धराशायी, पुलिस ने मलबे से 6 घायलों को निकाला, मौके पर राहत और बचाव कार्य जारी, अभी भी कई लोगों के दबे होने की आशंका, मड़ियाहूं क्षेत्र के भंडरिया टोला की घटना।
➡एटा- संदिग्ध हालत में लटकता मिला युवक का शव, परिजनों ने फंदे पर लटकाने का लगाया आरोप, मारपीट के बाद युवक को पेड़ पर लटकाने का आरोप, पुलिस, डॉग स्क्वॉयड की टीम पड़ताल में जुटी, मारहरा थाने के गांव भुरगवां का है मामला। 
➡मेरठ- पुलिस ने चेकिंग में पकड़े 1100 किलो रसगुल्ले, महिंद्रा पिकअप में भरकर जा रहे थे रसगुल्ले, 3 फूड इंस्पेक्टरों ने लिया रसगुल्लों का सैंपल, शुरुआती जांच में क्लीन चिट देकर छोड़ा, धड़ल्ले से चल रहा नकली मिठाई का धंधा।   
➡सहारनपुर- विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, परिजनों ने ससुरालियों पर लगाया हत्या का आरोप, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, थाना गागलहेड़ी के सैयद माजरा की घटना। 
➡हरदोई- सपा MLC डॉक्टर राजपाल कश्यप का बयान- कल हरदोई आएंगे पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव, सरदार पटेल की प्रतिमा का करेंगे अनावरण, बिलग्राम के सदरपुर में पहुंचेंगे अखिलेश यादव। 
➡गोरखपुर- युवक की हत्या मामले में 2 अभियुक्त अरेस्ट, अभियुक्त अमृत और यश की हुई गिरफ्तारी, दोनों ने गला दबाकर की थी दोस्त की हत्या, कैंट क्षेत्र से हुई दोनों अभियुक्तों की गिरफ्तारी। 
➡कानपुर- महिला की सिर कूचकर निर्मम हत्या, घर में लहूलुहान पड़ा मिला महिला का शव, घर में अकेली रहती थी मृतक महिला, फॉरेंसिक,डॉग स्क्वॉयड जांच में जुटी, सजेती थाने के बमहौरी गांव की घटना। 
➡जालौन- अवैध शराब पर आबकारी विभाग की छापेमारी, अवैध शराब, 1 हजार लीटर लहन किया नष्ट, शराब तस्कर मौके से फरार, दर्ज हुआ मुकदमा, उरई कोतवाली के चौरसी कबूतरे डेरे पर छापा।
➡मिर्जापुर- यूपी सपा अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल का बयान- हम 351 सीट हासिल कर सरकार बनाएंगे-नरेश, आज किसान नौजवान परेशान और बदहाल है-नरेश, इस सरकार को जनता उखाड़ फेंकेगी- नरेश। 
➡अमरोहा- किसानों की महापंचायत में पहुंचे राकेश टिकैत, देश के हालात खराब हो गए- राकेश टिकैत, किसानों की लड़ाई भी लंबी चलेगी-राकेश टिकैत, अपनी जमीन, फसल और नस्ल बचानी है-टिकैत। 
➡सहारनपुर- तालाब में बुजुर्ग का शव मिलने से हड़कंप, मृतक बुजुर्ग की शिनाख्त में जुटी पुलिस, पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा, नागल-तल्हेडी के गांव अंम्बोली का मामला। 



✴️कासगंज : कोरोना से बचाव के लिए कोरोना प्रोटोकॉल के साथ कोरोना का टीका ज़रूरी  - दुकान पर सामान लेते हुए दो गज की दूरी जरूर बनाए रखें।
 वर्तमान में जनपद कोरोना मुक्त है लेकिन आगे कब तक ऐसा ही रह पाएगा इस बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता है। इसलिए दीपावली का त्योहार मनाइए लेकिन कोरोना के प्रोटोकॉल के साथ। यह खुद भी समझिए और दूसरों को भी समझाइए। यह मुख्य चिकित्सा अधिकारी सीएमओ डॉ अनिल कुमार का। डॉ अनिल ने लोगों से अपील की है कि मास्, सैनिटाइजर, दो गज दूरी आदि बचावों को नजरअंदाज न करें। कोरोना का खतरा अभी टला नहीं है । कोरोना से बचाव के लिए त्योहारों पर बरतें विशेष सावधानी : सीएमओ 
अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. एसपी सिंह ने कहा कि लोगों को अब भी मास्क पहनने, एक दूसरे से दो गज की दूरी रखने और हाथ धोने के बारे में जागरूक रहने की बेहद आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि दीपावली पर बाजारों में काफी रौनक रहती है, लेकिन इस दौरान हमें विशेष सावधानी बरतने की जरुरत है। साथ ही जहां तक हो सके सार्वजनिक स्थानों और अन्य जगहों पर बहुत ही आवश्यकता होने पर ही जाएं । ऐसे में अपना और पूरे परिवार का बचाव आप स्वयं ही कर सकते हैं। पूरे परिवार को कोरोना से सुरक्षित रखने की जिम्मेदारी हम सब पर है। घर से बाहर निकलने से पहले अपने साथ में जाने वाले लोगों के सुविधा अनुसार चेहरे को ढक कर सुरक्षित करें। अपनी आंखों, नाक व मुंह को बार-बार न छुएं, दो गज की दूरी बनाए रखें, सार्वजनिक स्थानों पर न थूकें, किसी से हाथ न मिलाएं, जब भी बाहर जाएं मास्क जरूर लगाएं, किसी से बात करते हुए, दुकान पर सामान लेते हुए मास्क व दो गज की दूरी जरूर बनाए रखें।

✴️आगरा : वाहनों पर स्टीकर लगाकर दे रहे बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ का संदेश- महिला शक्ति केंद्र चला रहा है अभियान -मिशन शक्ति अभियान के तहत बेटियों को प्रोत्साहित करने के लगातार हो रहे प्रयास ।
आज-कल जनपद में ज्यादातर सरकारी और निजी वाहनों पर बेटी बचाओ, बेट पढ़ाओ के स्टीकर लगे हुए दिख रहे हैं। इन स्टीकर को महिला शक्ति केंद्र द्वारा वाहनों पर लगाये जा रहे हैं, जिससे महिला शक्ति के प्रति लोगों में जागरुकता बढ़े। इसके साथ ही मिशन शक्ति अभियान के तहत लगातार विभिन्न कार्यक्रम करके महिलाओं को प्रोत्साहित किया जा रहा है।
जिला प्रोबेशन अधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि मिशन शक्ति के अंतर्गत एक अभियान चलाया जा रहा है। इसके अंतर्गत सरकारी व निजी वाहनों पर मिशन शक्ति व बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ के स्टीकर चस्पा किए जा रहे हैं, जिससे कि अभियान को प्रोत्साहन मिले व बेटियों को बचाने और महिला सुरक्षा के प्रति समाज में जनजागरुकता बढ़े।
जिला महिला कल्याण अधिकारी वर्तिका दीक्षित ने बताया कि मिशन शक्ति के अंतर्गत विभाग दवारा लगातार विभिन्न कार्यक्रम किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि हाल ही में मिशन शक्ति अभियान के तहत जनपद की मेधावी बालिकाओं को एक दिन के लिए सांकेतिक नायिका बनाया गया था। उन्हें एक दिन के लिए प्रशासनिक पदों पर नियुक्त किया गया था। इस कार्यक्रम के तहत कक्षा 9 की छात्रा अंकिता सिंह को एक दिन के लिए मुख्य विकास अधिकारी, कक्षा 10 की छात्रा भूमिक गुप्ता को एक दिन के लिए जिला प्रोबेशन अधिकारी और कक्षा 10 की काकुल सिंघल को सदर तहसील में एक दिन की एसडीएम बनाया गया था। जिला महिला कल्याण अधिकारी वर्तिका दीक्षित ने कहा कि इस कार्यक्रम के माध्यम से महिलाओं तथा बालिकाओं को इन पदो पर कार्यरत होकर कैसे पद का दायित्व का निर्वहन किया जाता है, इसके प्रति जागरुक किया गया था। उन्होंने कहा कि मिशन शक्ति अभियान के तहत लगातार लोगों को जागरुक किया जा रहा है।

Comments

संवाददाता / ब्यूरो चीफ भर्ती प्रक्रिया साक्षात्कार हेतु आवेदन 👉 https://bit.ly/35fVFRt

21 जून 2022

28 जून 2022

01 अगस्त 2022

08 जून 2022

17 जून 2022

15 जून 2022

06 अगस्त 2022

29 जून 2022

27 जुलाई 2022

03 जून 2022