समाचार पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें

23 मार्च 2024

Image
➡लखनऊ- सूत्रों के हवाले से खबर,एक दर्जन सीटों पर चुनाव लड़ेगी अपना दल (K),सपा से गठबंधन टूटने के बाद लिया बड़ा फैसला,11 बजे प्रेसवार्ता में पल्लवी पटेल कर सकती हैं घोषणा,अभी तक अपना दल (K) ने 3 सीटों पर प्रत्याशी उतारे,प्रतापगढ़, बांदा, भदोही, प्रयागराज में प्रत्याशी उतार सकती हैं,वाराणसी, चंदौली, राबर्ट्सगंज में प्रत्याशी दे सकती है पार्टी. ➡लखनऊ- भाजपा लगभग 300 रैलियां और सभाएं करेगी,भाजपा चुनाव संचालन समिति में तय हुई जिम्मेदारी,स्वतंत्रदेव सिंह को मिली रैलियों की जिम्मेदारी,जितिन प्रसाद अन्य व्यवस्थाओं पर रखेंगे नजर,मंत्री जेपीएस राठौर बाकी चुनाव प्रबंधन देखेंगे,पीएम मोदी, सीएम योगी की रैली हर क्षेत्र में होगी. ➡ग़ाज़ियाबाद- शातिर चेन स्नेचर मुठभेड़ में हुआ घायल,साहिबाबाद इलाके में महिला से की थी चेन स्नेचिंग,गिरफ्तारी के बाद भागने की कोशिश की थी,असलहा बरामदगी के दौरान भागने की कोशिश की थी,पुलिस की जवाबी कार्रवाई में लगी गोली,साहिबाबाद थाना क्षेत्र में हुई मुठभेड़. ➡ग्रेटर नोएडा- एल्विश यादव के मामले में आज सुनवाई होगी,एल्विश की जमानत याचिका पर आज सुनवाई,NDPS कोर्ट में जमानत याचिका पर आ

02 अक्टूबर 2021


✴️कासगंज : भाजपा जिला कार्यालय पर आत्मनिर्भर भारत संगोष्ठी औऱ सम्मान समारोह आयोजित हुआ।
अध्यक्षता जिलाध्यक्ष केपी सिंह सोलंकी ने की। मुख्य अतिथि ब्रज क्षेत्र उपाध्यक्ष जिला प्रभारी हर्षवर्धन आर्य रहे। जिलाध्यक्ष व जिला प्रभारी ने भाजपा नेतृत्व द्वारा प्रकोष्ठ, विभागों, मोर्चा, के नवनियुक्त संयोजक और सह संयोजकों का पटका और माला पहनाकर अभिनंदन किया। उन्होंने बताया नवनियुक्त पदाधिकारियों की मेहनत से ही पार्टी को मजबूती मिलेगी, यही मजबूती आगामी विधानसभा चुनाव में पार्टी को जीत दिलाएगी।  आत्म निर्भर भारत के बारे में बताया कि हर दिशा में भारत अब आत्मनिर्भर बन रहा है। कोरोना काल में भारत ने मास्क और सेनेटाइजर का उत्पादन किया। देश को आर्थिक नुकसान से बचाने का कार्य प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीस लाख करोड़ का पैकेज देकर किया। इस पैकेज में लघु उद्योगों, किसानों और महिलाओं को शामिल किया। देश में बनाई जा रही वैक्सीन लोगों को निशुल्क उपलब्ध कराई जा रही है। मंचासीन पटियाली विधायक ममतेश शाक्य, नीरज शर्मा, राजवीर सिंह भल्ला, संजय सोलंकी, रामगोविंद महेरे, यशवीर सिंह राजपूत, बॉबी कश्यप, कृष्णकांत वशिष्ठ ने भी बैठक को संबोधित किया। सम्मान समारोह के बाद जिला प्रभारी हर्षवर्धन आर्य ने जिला कार्यकारिणी के साथ बैठक की। बूथ मजबूती और पन्ना प्रमुख बनाए जाने पर चर्चा की गई। सम्मान समारोह में 40 लोगों ने भाजपा की सदस्यता ली। संचालन जिला महामंत्री नीरज शर्मा ने किया। बैठक में सौरभ पाल, सुरेश माहेश्वरी, उत्तमचंद पाथरे, कौशल साहू, रामनिवास राजपूत, अनुरोध प्रताप सिंह, राकेश अग्रवाल, नंदकिशोर दिवाकर, डा. खूब सिंह, डा. सांत्वना पाराशर, रविन्द्र ब्रह्मचारी, सीमा शाक्य, बृजेश उपाध्याय, शैलेश यदुवंशी, डा. अजय कुलश्रेष्ठ, एपी गुप्ता, डीके पचौरी, विनय जैन, अनीता उपाध्याय, आदित्य कांकोरिया, नेहा चौहान, प्रियंका पुंढीर, किरण सोलंकी, नम्रता त्रिवेदी, जितेंद्र बघेल, विष्णुदेव पाठक, जिला मीडिया प्रभारी केके सक्सेना मौजूद रहे।

✴️राजस्थान : भरतपुर जिले के आंगनवाड़ी केन्द्रों पर संचालित महिला स्वयं सहायता समूह के बिलों का भुगतान कराने बावत राज्यपाल के नाम उपखण्डाधिकारी वैर को सौंपा ज्ञापन।
भरतपुर जिले के कस्वा वैर में आंगनवाड़ी केन्द्रों पर संचालित महिला स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने पूर्व पार्षद महीपाल जादो के नेतृत्व में राज्यपाल के नाम उपखण्डाधिकारी वैर को आज ज्ञापन सौंपा जिसमें बताया कि माह सितम्बर 2019 से मार्च 2020 सात माह की अवधि का पोषाहार बिलों का भुगतान विभाग ने अभी तक नहीं किया जिससे समूह की महिलाओ को आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
कोरोना काल से अब तक महिलाओं को आर्थिक परेशानियों से जूझना पड़ रहा है इनके सामने परिवार का पालन-पोषण करने के लिए काफी परेशानी उठानी पड़ रही है।
विभाग के मंत्री जी व उच्चाधिकारियों को भी पूर्व में भी अवगत कराया जा चुका है लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई।
सरकार गहरी निद्रा में सो रही है और अधिकारीयों के कान पर जूं तक नहीं रेंगी। रिपोर्ट लक्ष्मण गोरण

✴️ कासगंज : सांसद राजवीर सिंह उर्फ राजू भैया द्वारा औद्योगिक आस्थान क्षेत्र में नवनिर्मित स्वामी विवेकानंद पार्क का उद्घाटन किया गया 
इस अवसर पर सांसद ने कहा कि इस पार्क से जहाँ एक ओर आस्थान का आकर्षण बढेगा वही उद्यमियों को एक दिशा मिलेगी, इस अवसर पर उपायुक्त उद्योग प्रेम कांत ने विभाग की योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी, इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी तेज प्रताप मिश्र, विधायक सदर देवेन्द्र राजपूत सहित विभागीय कर्मचारी तथा उद्यमी उपस्थित थे! 
डॉ विनय शौनक चीफ़ रिपोर्टर कासगंज!

➡लखनऊ- सीएम योगी ने किया पुस्तक का विमोचन, एक भूले बिसरे अतीत की गूंज पुस्तक का विमोचन, विक्रम संपत ने लिखी है सावरकर पुस्तक, वीर सावरकर जैसा कोई क्रांतिकारी नहीं हुआ-CM, लोक गाथाओं में महान लोगों की कहानियां-CM, वीर सावरकर की बात मानी नहीं गई-CM, बात मानी जाती तो देश विभाजित नहीं होता, वीर सावरकर को लेकर क्या नहीं कहा गया, सावरकर के बारे में किताब लिखना सुखद है। 
➡लखनऊ- मंदिर परिसर में युवक की हत्या से हड़कंप, ट्रस्ट की जमीन के विवाद में की हत्या, लंबे समय से चल रहा था जमीन विवाद, निर्मल अग्निहोत्री नाम के युवक की हत्या, मंदिर के पुजारियों पर हत्या का आरोप, घटना के बाद मंदिर छोड़कर पुजारी फरार, गोसाईंगंज कोतवाली क्षेत्र में हुआ मर्डर।
➡लखनऊ- यूपी में 5 आईएएस अफसरों के तबादले, राकेश मालपानी विशेष सचिव औद्योगिक विकास, अवधेश तिवारी विशेष सचिव बेसिक शिक्षा बने, उदय भान त्रिपाठी विशेष सचिव माध्यमिक शिक्षा, सत्यप्रकाश पटेल निदेशक दिव्यांग जन उत्तरप्रदेश, अवनीश शर्मा विशेष सचिव वित्त विभाग बने।
➡लखनऊ-  आपसी विवाद में बुजुर्ग की जमकर पिटाई, आरोपी ने बुजुर्ग बुद्धिलाल की जबान काटी, पुलिस ने आरोपी को केस दर्ज कर अरेस्ट किया, सरोजनी नगर थाने के बिजनौर का मामला। 
➡लखनऊ- 5 केडी सीएम आवास पहुंचीं कंगना रनौत, सीएम योगी से मिलीं अभिनेत्री कंगना रनौत, 5 केडी सीएम आवास पहुंचकर की मुलाकात।
➡प्रयागराज- महंत नरेंद्र गिरी की संदिग्ध मौत का मामला, आरोपी आनंद गिरी की कोर्ट में अर्जी दाखिल, प्रयागराज की CJM कोर्ट में दाखिल की अर्जी, याचिका में पोस्टमार्टम रिपोर्ट मुहैया कराने की मांग, जांच से जुड़े दस्तावेज मुहैया कराने की मांग की, अभियोजन से आनंद गिरी की अर्जी का विरोध,  याचिका पर सोमवार को फैसला आने की उम्मीद।  
➡चित्रकूट- नाले में डूबने से 2 साल के मासूम की मौत, अपनी मां के साथ घर जा रहा था मासूम, पुलिया में मां का संतुलन बिगड़ने से मासूम गिरा, अस्पताल में डॉक्टर ने मासूम को मृत घोषित किया, विधायक आनंद शुक्ला ने परिजनों से की मुलाकात, चित्रकूट के रामनगर बांधी का मामला। 
➡बलिया-  बारिश के पानी से बलिया हुआ जलमग्न, सरकारी कार्यलय,लोगों के घरों मे घुसा पानी, बारिश के चलते सड़क पर हुआ जलभराव, लोगों ने नगर पालिका के खिलाफ किया प्रदर्शन, लोगों से वार्ताकर जाम हटवाने में लगे नगर मजिस्ट्रेट, NNC तिराहे के पास लोगों ने लगाया जाम।
➡बरेली- स्मैक तस्कर छोटे प्रधान पर प्रशासन की कार्रवाई, छोटे प्रधान की फैक्ट्री पर चला BDA का बुल्डोजर, 20 किलो स्मैक के साथ पकड़ा गया था तस्कर, तस्कर छोटे प्रधान के पास है करोड़ों की प्रॉपर्टी, फरीदपुर में बड़े बाईपास पर बनी फैक्ट्री की ध्वस्त।
➡लखीमपुर- दुधवा जंगल में शव मिलने से सनसनी, शव मिलने से इलाके में मचा हड़कंप, शव पर चोट के निशान भी मिले, परिवार ने हत्या की जताई आशंका, अज्ञात के खिलाफ हत्या की तहरीर दी, पलिया के बनशीनगर के पास का मामला।
➡मथुरा- जिले में बढ़ता जा रहा है डेंगू का खतरा, जिले में अबतक डेंगू के 579 मरीज मिले, 25 गांवों में फैल चुका है डेंगू का खतरा, डेंगू मरीजों को भर्ती कराने को लेकर मारामारी, आंकड़ों को छुपाने में जुटा स्वास्थ्य विभाग।
➡फिरोजाबाद- पुलिस ने 6 गांजा तस्करों को किया अरेस्ट, तस्करों से 50 किलो गांजा हुआ बरामद, उड़ीसा से सस्ते दामों में लाते थे गांजा, यूपी के कई जिलों में करते थे गांजा सप्लाई, नसीरपुर थाना पुलिस ने की गिरफ्तारी। 
➡मुजफ्फरनगर- उत्तराखंड के सीएम कल पहुंचेंगे मुजफ्फरनगर, शहीद स्मारक पर आंदोलनकारियों को देंगे श्रद्धांजलि, 11 बजे शहीद स्मारक पहुंचेंगे उत्तराखंड के मुख्यमंत्री, मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट।
➡बाराबंकी- नीलाम हुई चीनी मिल पर ईडी की छापेमारी, ED अधिकारी अजय गुप्ता के नेतृत्व में छापा, नीलाम मिल की तमाम सम्पत्तियों की जांच, नवाबगंज तहसील प्रशासन भी रहा मौजूद,  चीनी मिल का मुख्यद्वार ED ने किया सीज। 
➡आगरा- एत्माद्दौला थाना पुलिस को मिली कामयाबी, राशन माफिया राजेश गुप्ता को किया गिरफ्तार, माफिया का बेटा रजत गुप्ता भी है वांछित, सरकारी राशन पर डाका डालने का है आरोप, राजेश गुप्ता के ऊपर कई थानों में केस दर्ज। 
➡मैनपुरी- मक्के के खेत में युवक का मिला शव, मृतक की नहीं हो पाई शिनाख्त, सड़ी गली अवस्था में मिला शवशहर कोतवाली के श्मशान घाट रोड का मामला। 
➡प्रयागराज- सवारियों से भरी विक्रम डिवाइडर से टकराई, हादसे में एक की मौत,आधा दर्जन लोग घायल, घायलों को पुलिस ने अस्पताल में कराया भर्ती, मेजा के NH-76 के उरुवा बाजार की घटना। 
➡जौनपुर- कच्ची दीवार गिरने से बड़ा हादसा, मलबे में दबने से छात्र की मौत, अस्पताल में डॉक्टर ने मृत घोषित किया, कार्यक्रम में भोजन कर रहा था छात्र, मछलीशहर के रामपुर कला गांव की घटना।
➡फर्रुखाबाद- सफाई कर्मचारियों को 6 माह से नहीं मिला वेतन, सफाई कर्मचारी पहुंचे भुखमरी की कगार पर, पालिका कायमगंज में धरने पर बैठे कर्मचारी, फर्रुखाबाद के कायमगंज नगरपालिका का मामला। 
➡हमीरपुर- पुराने विवाद में दो पक्षों में खूनी संघर्ष, मारपीट में 18 से ज्यादा लोग हुए घायल, घायलों में महिलाएं भी शामिल,8 गंभीर, थाना मुस्करा के दामूपुरवा का मामला।
➡झांसी- मशीन में फंसने से महिला की मौत, मौत के बाद परिजनों ने काटा हंगामा, अधिकारियों पर लापरवाही का आरोप, हंगामे के बाद शव बाहर निकाला गया, रेलवे डीजल लोको सेट का मामला। 
➡कौशांबी- भरवारी मे सम्मिलित 28 गांव के मामले में, HC का फैसलानगर पालिका में ही रहेंगे समस्त गांव- हाईकोर्ट, गांव के जनप्रतिनिधियों ने दाखिल की थी याचिका।
➡फर्रुखाबाद-  व्यापारी मनीष गुप्ता की हत्या का मामला, व्यापारी की हत्या का सपा ने किया विरोध, कैंडल मार्च निकालकर दी श्रद्धांजलि, आवास विकास से लाल दरवाजा तिराहा तक निकाला मार्च। 
➡कुशीनगर- स्वाट,पटहेरवा थाना को मिली कामयाबी, दो कार समेत 3 अभियुक्त किए गिरफ्तार, कब्जे से तमंचा,कारतूस पुलिस ने बरामद किया, पटहेरवा थाने के लबनिया के पास हुई गिरफ्तारी। 
➡मैनपुरी- जिले में बुखार से मौतों का सिलसिला जारी, 17 वर्षीय किशोरी समेत 6 लोगों की मौत, 15 मरीजों में डेंगू बुखार की हुई पुष्टि।
➡इटावा- भतीजे ने चाचा की निर्मम हत्या की, लाठियों से पीटकर मौत के घाट उतारा, शराब के नशे में दोनों में हुआ था विवाद, पुलिस ने आरोपी को लिया हिरासत में, बकेवर थाना क्षेत्र में हत्या की वारदात।
➡कौशांबी- 25 हजार का इनामी आरोपी पुलिस की गिरफ्त में, पुलिस ने लिखा-पढ़ी के बाद कोर्ट में किया पेश, आरोपी अशोक कुमार अमेठी का रहने वाला है, कोखराज थाना इलाके से किया गया गिरफ्तार। 
➡बिजनौर- अज्ञात वाहन ने बाइक में मारी टक्कर, बाइक सवार 3 लोगों की मौके पर मौत, पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, कोतवाली थाना शहर के गंज रोड की घटना। 
➡कौशांबी- एडीजे की फास्ट ट्रैक कोर्ट ने सुनाई सजा, दहेज हत्या के अभियुक्त को 20 साल की सजा, कोर्ट ने 35 हजार का लगाया जुर्माना, चरवा के काजू गांव का मामला। 
➡आगरा- नाले में मिला 10 वर्षीय बच्चे का शव, शव मिलने से क्षेत्र में फैली सनसनी, हत्या कर शव फेंके जाने की आशंका, खंदौली के बांस मोहन सहाय के पास का मामला।
➡कानपुर- व्यापारी मनीष गुप्ता हत्याकांड मामला,यूपी सरकार ने आर्थिक सहायता बढ़ाई,30 लाख की आर्थिक सहायता की स्वीकृत,मृतक की पत्नी मिनीक्षी को DM,CP सौपेंगे चेक।
➡दिल्ली- पीएम नरेंद्र मोदी से मिले चरणजीत सिंह चन्नी, पंजाब सीएम ने PM नरेंद्र मोदी से की मुलाकात, पीएम से मेरी औपचारिक मुलाकात रही- चन्नी, पीएम मोदी 3 मुद्दों पर की बातचीत हुई-चन्नी, कृषि कानून को तुरंत खत्म करने की मांग की।
➡दिल्ली- दंगे में राहुल सोलंकी की हत्या मामला, हाईकोर्ट से आरोपी की जमानत खारिज, सिराजुद्दीन को जमानत देने से इनकार, गोली लगने से राहुल सोलंकी हुई थी मौत, दिल्ली HC का जमानत देने से इनकार। 
➡लखनऊ- सीएम योगी आदित्यनाथ का कल का कार्यक्रम, महात्मा गांधी की प्रतिमा पर करेंगे माल्यार्पण, 10.30 बजे गांधी आश्रम में कार्यक्रम आयोजित, स्व.लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमा पर माल्यार्पण, 11 बजे प्रतिभाशाली छात्रों को छात्रवृत्ति वितरण, लोकभवन में होगा छात्रवृत्ति वितरण का कार्यक्रम, 12 बजे उत्कृष्ट सेवा पुलिस पदक प्रदान करेंगे।
➡लखनऊ- सीएम योगी आदित्यनाथ का संबोधन, दुनिया की सबसे पवित्र नदी हमारे पास, आज युवाओं की ऊर्जा भारत की ऊर्जा है-CM, उत्तर प्रदेश में सबकुछ है- सीएम योगी, फिर क्यों यूपी पर खड़े किए जाते हैं सवाल-CM,  पिछले 15 साल में यूपी को बदनाम किया गया,  देश की दूसरी अर्थव्यवस्था बना उत्तर प्रदेश-CM, हमारी सरकार ने यूपी को नई पहचान दी-CM, यूपी की अर्थव्यस्था पहले नंबर पर लाना लक्ष्य।  
➡लखनऊ- जल निगम कर्मियों ने वादाखिलाफी दिवस मनाया, यूपी जल निगम संघर्ष समिति के बैनर तले प्रर्दशन, 5 माह का वेतन ना देने से कर्मचारी नाराज, पेंशन,वेतन की लंबे समय से कर्मचारी कर रह मांग, जल निगम मुख्यालय में कर्मचारी कर रहे प्रर्दशन, पूरे प्रदेश में हजारों कर्मचारियों का फंसा हैं वेतन। 
➡लखनऊ- जल शक्ति विभाग के ACS को लोकायुक्त का नोटिस, सांसद संजय सिंह ने किया था भ्रष्टाचार का खुलासा, जलशक्ति मंत्री ने घोटाले पर पर्दा डाल रहे- संजय, लोकायुक्त की जांच की शुरुआत हुई है- संजय सिंह, दोषियों को जेल जाना ही पड़ेगा - संजय सिंह। 
➡लखनऊ- कई लोगों ने आप पार्टी का थामा दामन, वरिष्ठ पत्रकार प्रदीप यादव आप में शामिल, पूर्व अधिशासी अधिकारी एके श्रीवास्तव शामिल, प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह ने दिलाई सदस्यता, 3 अक्टूबर से आप कार्यकर्ता घर-घर जाएंगे-सभाजीत, आप पार्टी की नीतियां लोगों तक पहुंचाएंगे-सभाजीत। 
➡लखनऊ- प्रसपा लोहिया की एक दिवसीय बैठक सम्पन्न, प्रदेश कार्यकारिणी,जिला-महानगर अध्यक्षों की बैठक, प्रसपा के मंडल प्रभारी भी बैठक में शामिल हुए, 12 अक्टूबर से चुनावी शंखनाद की हुई घोषणा, सामाजिक परिवर्तन रथ यात्रा के जरिए शुरुआत।  
➡लखनऊ- दम्पति का ज्वैलरी से भरा बैग ऑटो में छूटा, दम्पति ने आलमबाग पुलिस से लगाई फरियाद, पुलिस ने जेवरात से भरा बैग किया बरामद, पीड़ित दम्पति ने पुलिस का आभार जताया।
➡लखनऊ- फर्जी सिम बेचने वाले 5 अभियुक्त अरेस्ट, आर्मी इंटलीजेंस, SOG नारकोटिक्स ने पकड़ा, प्रयागराज से 5 आरोपियों की हुई गिरफ्तारी।
➡बहराइच- BJP के मंडल संयोजक को पुलिस ने पीटा, थाने में घंटों बिठाकर पिटाई का लगा आरोप, पट्टे बरसाने का बीजेपी नेता ने लगाया आरोप, जमीन विवाद के मामले में बरसे पुलिसिया पट्टे, पुलिस करवा रही थी  जबरन कब्जा-BJP नेता, जमीन कब्जे का पीड़ित ने किया था विरोध, मटेरा थानाध्यक्ष आरपी यादव पर है आरोप, गाली गलौज और अधीनस्थों से बरसाए पट्टे, पीड़ित बीजेपी के शरीर पर चोटों के निशान, मटेरा थाने के नीलपारा गांव की है घटना।
➡चंदौली- बाबू सिंह कुशवाहा ने सभा को किया संबोधित, 75 साल में पिछड़ों,अल्पसंख्यकों को किया मिला, आजादी के 75 साल बाद भी नहीं मिले अधिकार, यूपी के कानून व्यवस्था ध्वस्त-बाबू सिंह कुशवाहा, आजादी के 74 सालों में ऐसा नहीं हुआ-कुशवाहा, हमारी बेटियों के साथ रेप हो रहा है- कुशवाहा, पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही- बाबू सिंह, इस सरकार में न्याय नहीं मिल रहा-बाबू सिंह। 
➡अलीगढ़-  भारत समाचार की खबर का हुआ असर,  छात्राओं की अश्लील वीडियो बनाने का मामला, CDO, BSA, SDM, CO ने स्कूल का किया निरीक्षण, आरोपी का मोबाइल जब्त करने का दिया निर्देश, आरोपी टीचर रूबी राठौर समेत 3 पर हो चुकी कार्रवाई, टीचर रूबी राठौर की संविदा खत्म की गई, मडराक थाना इलाके का मामला।  
➡उन्नाव- उन्नाव कोर्ट में आज हुई महेश सिंह की पेशी, सेंगर कांड की पीड़िता का चाचा है महेश सिंह, तिहाड़ जेल से बस से उन्नाव लाये गए महेश सिंह, आरोपी दारोगा केपी सिंह को उन्नाव लाया गया, दोनों आरोपियों को उन्नाव न्यायालय लाया गया, भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच दोनों कोर्ट पहुंचे। 
➡उन्नाव- पानी की मोटर चोरी करते पकड़े गए चोर, ग्रामीणों ने रंगे हाथ दो चोरों को पकड़ा, ग्रामीणों ने चोरों को दी तालिबानी सजा, पकड़े गए चोरों को खंभे से बांधकर पीटा, वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल, गंगाघाट कोतवाली के रजवाखेड़ा का मामला।
➡अमेठी- समाजसेवी राजेश मसाला का सराहनीय कार्य, दो मरीजों के इलाज के लिए की आर्थिक मदद, ब्लड कैंसर से ग्रसित मरीज को एक लाख की मदद, इलाज के लिए सांसद स्मृति ईरानी को कराया अवगत, लीवर की समस्या से ग्रसित मरीज को 20 हजार, बच्चे के इलाज के लिए मदद का दिया आश्वासन। 
➡प्रयागराज- पूर्व राज्यपाल अजीज कुरैशी को HC से राहत, देशद्रोह से जुड़े मुकदमे में मिली बड़ी राहत, अजीज कुरैशी की गिरफ्तारी पर हाईकोर्ट से रोक, इलाहाबाद हाईकोर्ट ने लगाई गिरफ्तारी पर रोक, रामपुर में दर्ज हुआ था देशद्रोह का मुकदमा, HC ने यूपी सरकार से मामले में जवाब मांगा, 6 सितंबर को मामले में अगली सुनवाई होगी।
➡कानपुर- प्रॉपर्टी डीलर मनीष गुप्ता की हत्या मामला, यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय लल्लू पीड़ितों से मिले, मृतक की पत्नी मीनाक्षी गुप्ता से की मुलाकात, परिवार की हरसभंव मदद का आश्वासन दिया, कांग्रेस पार्टी पीड़ित परिवार के साथ है- लल्लू, पुलिस घटना को दूसरी ओर मोड़ना चाहती है, पुलिस हत्या कर देती है ये चिंता का विषय है।  
➡आगरा- धर्मशाला की जमीन पर कब्जे का मामला, जमीन पर कब्जे को लेकर 2 पक्षों में मारपीट, मारपीट में दबंगों ने 2 लोगों को जमकर पीटा, दोनों घायलों को अस्पताल में कराया गया भर्ती, पीड़ित व्यक्तियों ने लूटपाट का लगाया आरोप, बासौनी थाने के लखनपुरा खालसा का मामला।
➡शामली- SDM के विरोध में व्यापारियों का बाजार बंद, व्यापारियों ने बाजार बंद कर रोड जाम की, SDM के विरोध में हंगामा कर रहे व्यापारी, SDM देविंदर सिंह पर मारपीट का है आरोप,  कांधला के रेलवे रोड पर धरना दे रहे व्यापारी। 
➡कानपुर-  क्राइम ब्रांच,सीसामऊ पुलिस को सफलता, चोरी की घटना को अंजाम देने वाला गैंग अरेस्ट, गैंग में महिलाएं और बच्चे भी हैं शामिल, गैंग का एक सदस्य जा चुका है जेल, 20 दिनों में 3 थाना क्षेत्रों में घटना को दिया अंजाम, फजलगंज, सीसामऊ, काकादेव की वारदातें खुली।
➡हरदोई- अवैध तमंचे के साथ वायरल वीडियो का मामला, पुलिस ने आरोपी दोनों युवकों को किया अरेस्ट, पुलिस ने कब्जे से अवैध तमंचा,कारतूस बरामद किया, मुकदमा दर्ज कर दोनों आरोपियों को भेजा जेल, कोतवाली क्षेत्र के गोसवा निवासी है दोनों आरोपी।
➡सोनभद्र- राज्य मंत्री संजीव कुमार गौड़ का हुआ स्वागत, BJP कार्यालय पर कार्यक्रम का हुआ आयोजन, मंत्री ने पार्टी कार्यकर्ताओं को किया संबोधित, 13 जिलों को अनुसूचित जनजाति में लिया गया, 4 और जिलों को शामिल करने का प्रयास जारी। 
➡मेरठ-  गंगोल में कुसमपाल की आत्महत्या का मामला, ब्लैकमेलर पायल शर्मा की नहीं हुई गिरफ्तारी, पुलिस के सामने से ब्लैकमेलर पायल फरार, परतापुर पुलिस सुबह से दे रही ताबड़तोड़ दबिशें, कुसुमपाल की पत्नी ने दर्ज कराया है मुकदमा, छेड़छाड़ की तहरीर देकर मांगे थे 20 लाख रुपए। 
➡बलिया-  BDO,रोजगार सेवक के बीच जमकर मारपीट, रोजगार सेवक ने BDO की जमकर पिटाई की, ब्लॉक कर्मियों ने मामले को कराया शांत, BDO की तहरीर पर रोजगार सेवक पर केस दर्ज, बैरियां ब्लॉक के कोटवा कार्यलय का मामला।
➡कन्नौज-  कैंसर रोगी के लिये MLC पंपी जैन ने दिए एक लाख, एमएलसी पंपी जैन ने विधायक निधि से दी रकम, CDO को रकम मरीज के खाते में भेजने का पत्र सौंपा, इटावा के चकरनगर निवासी संतोष सिंह ने लगायी थी गुहार।
➡जौनपुर- बारिश के चलते स्कूल तालाब में तब्दील, स्कूल के छात्र और अध्यापक परेशान, जान जोखिम में डालकर स्कूल आ रहे लोग, पानी मे चलकर स्कूल आ रहे हैं छात्र, बदलापुर विकास खण्ड के सिंगरामऊ का मामला।
➡गाजियाबाद- फर्रुखनगर में एसडीएम लोनी ने की छापेमारी, कई घरों से लाखों के पटाखे किये जब्त, 4 ट्रॉली पटाखे एसडीएम ने किए बरामद, घरों में छिपाकर रखे गये थे पटाखे, टीला मोड़ थाने के फर्रुखनगर की घटना।
➡बुलंदशहर- समाजसेवी शांति स्वरूप शर्मा को मिली धमकी, मोबाइल पर जान से मारने की मिली धमकी, शिकारपुर विधानसभा से चुनाव लड़ने पर धमकी मिली, अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ अहमदगढ़ थाने में दी तहरीर।
➡अंबेडकरनगर- व्यापारी मनीष गुप्ता की हत्या का मामला, सपा ने कैंडल मार्च निकालकर दी श्रद्धांजलि, हत्या में शामिल आरोपियों को फांसी देने की मांग, जलालपुर में सपाइयों ने निकाला कैंडल मार्च।  
➡हरदोई- लकड़ी तस्कर शीशम के पेड़ों पर चला रहे आरा, वन विभाग,पुलिस मामले से बना है अंजान, वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल, माधवगंज थाने के बुजुर्ग देहात का मामला। 
➡संभल- लापता युवक का शव जंगल से बरामद, सूचना मिलते ही परिजनों में मचा कोहराम, कोतवाली में दर्ज थी गुमशुदगी की रिपोर्ट, हयातनगर कोतवाली के रसूलपुर धतरा का मामला। 
➡जौनपुर-  पैदल जा रहे 2 लोगों को ट्रक ने रौंदा, एक की मौके पर मौत, दूसरा घायल,  घायल को अस्पताल में कराया भर्ती, ट्रक चालक मौके से हुआ फरार,  गौराबादशाहपुर क्षेत्र के कस्बे का मामला।
➡शामली- कैराना में पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट, 3 लोगों की मौके पर मौत,कई घायल, सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची, मौके पर राहत बचाव कार्य जारी, कैराना कोतवाली के कस्बे की घटना। 
➡सुलतानपुर- 1.10 लाख की लूट का मामला, पुलिस ने लुटेरे को किया अरेस्ट, शातिर प्रवेश उर्फ पाचू को किया अरेस्ट, कब्जे से 98 हजार रुपये बरामद, दोस्तपुर के हमीदपुर चौराहे से गिरफ्तारी। 
➡गोरखपुर- व्यापारी मनीष गुप्ता की हत्या का मामला, 6 पुलिसकर्मियों पर हत्या का केस दर्ज, 3 नामजद,3 अज्ञात पुलिसकर्मियों पर केस, रामगढ़ताल थाना क्षेत्र के होटल में हुई थी हत्या। 
➡सोनभद्र- संदिग्ध हालत में छात्र ने कुएं में कूदकर दी जान, डायल 112 ने छात्र के शव को बाहर निकाला, हाईस्कूल में नंबर सही नहीं मिलने से था असंतुष्ट, राबर्ट्सगंज कोतवाली बहुअरा गांव का मामला।
➡सोनभद्र- 25 हजार का इनामी अपराधी गिरफ्तार, सर्विलांस टीम,पुलिस ने की गिरफ्तारी, पकड़ा गए अपराधी पर दुष्कर्म का है आरोप, कब्जे से पिस्टल,कारतूस,बाइक हुई बरामद, शक्तिनगर थाना क्षेत्र का मामला। 
➡कौशांबी- बाघंबरी मठ की 50 बीघा जमीन कौशाम्बी में, सिराथू तहसील के जमाल गांव में है जमीन, महंत नरेंद्र गिरी अक्सर यहां आया करते थे, लोगों में प्रसाद,गरीबों में कपड़े वितरित करते थे। 
➡रामपुर- दुष्कर्म के आरोपी को 10 साल की सजा, कोर्ट ने आरोपी को 10 साल की सजा सुनाई, 3 साल पहले नाबालिग से किया था दुष्कर्म, रामपुर के टांडा थाना इलाके की घटना। 
➡गाजियाबाद- 50 हजार का इनामी बदमाश पुलिस की गिरफ्त में, व्यक्ति को चाकू मारकर बदमाश ने की थी लूट, 10 सालों से बदमाश चल रहा था फरार, इंदिरापुरम थाना पुलिस ने की गिरफ्तारी। 
➡कानपुर- प्रॉपर्टी डीलर मनीष गुप्ता की हत्या का मामला, यूपी कांग्रेस अध्यक्ष परिजनों से मिलने पहुंचे, परिवार से मिले यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय लल्लू, मृतक की पत्नी मीनाक्षी गुप्ता से कर रहे बातचीत। 
➡बलरामपुर- अवैध असलहे से गोली मारकर आत्महत्या, घटना से आसपास के इलाकों में हड़कंप, किराने की दुकान चलाता था युवक, थाना कोतवाली नगर सराय फाटक का मामला। 
➡सुल्तानपुर- गोमती नदी में नहाते समय 2 युवक डूबे, गोमती में डूबे दोनों युवकों की तलाश जारी, अन्तेष्टि के बाद नहाते समय हुआ हादसा, मोतिगरपुर थाने के दियरा घाट की घटना। 
➡जालौन-  पुलिस को मिली बड़ी सफलता, दो अंतर्राज्यीय चोरों को किया गिरफ्तार, कब्जे से अवैध तमंचे,कारतूस किया बरामद, चोरों पर एमपी के कई थानों में दर्ज हैं केस, गोहन थाना क्षेत्र से हुई चोरों की गिरफ्तारी।
➡एटा-  मलावन में युवक की हत्या का मामला, एटा पुलिस ने मामले का किया खुलासा, पत्नी ने प्रेमी संग रची थी साजिश, पुलिस ने पत्नी समेत 3 लोगों को किया अरेस्ट, एटा के मलावन थाना क्षेत्र का मामला। 

Comments

संवाददाता / ब्यूरो चीफ भर्ती प्रक्रिया साक्षात्कार हेतु आवेदन 👉 https://bit.ly/35fVFRt

28 जून 2022

01 अगस्त 2022

08 जून 2022

21 जून 2022

15 जून 2022

06 अगस्त 2022

17 जून 2022

27 जुलाई 2022

03 जून 2022

समाजशास्त्र विभाग ने किया श्रमिक दिवस का आयोजन