समाचार पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें

प्रधानमंत्री बीमा सखी योजना में भर्ती प्रारंभ

Image
➡️J oin LIC as WOMAN CAREER AGENT at LIC OF INDIA and   earn attractive comission income , Bonus and other benefits on every LIC POLICY you complete .  Job involves, selling of LIC POLICY to the customers. Training and support will be given. यदि आप न्यूनतम हाई स्कूल पास हैं और अपनी आय बढ़ाना चाहती हैं तो भारतीय जीवन बीमा निगम में लेडी केयर एजेंट बनकर अपने-सपने साकार कर सकती हैं । 👉🏿Click to Apply   पंचायत/ वार्ड स्तर पर LIC दीदी ( बीमा सखी / फीमेल LCA ) की भर्ती 🪷🪷🪷🪷🪷 ➡️ मानदेय + कमीशन + बोनस + अन्य लाभ अतिरिक्त ➡️3 वर्ष बाद सरकारी नौकरी के लिए आरक्षण 👉🏿आवेदन करने के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष  ✅न्यूनतम योग्यता हाई स्कूल होना अनिवार्य ✅कोई ड्यूटी नहीं, कोई समय की बाध्यता नहीं, स्वतंत्र करियर  ✳️✳️✳️✳️✳️ अधिक जानकारी के लिए अति शीघ्र संपर्क करें -        डॉ. सर्वेश सुधाकर        विकास अधिकारी    Call: 9927292925 ➡️आवेदन हेतु क्लिक करें LIC of India | LIC Recruitment | LIC agent Bharti | Insurance company | ब...

22 अक्टूबर 2021

➡ दिल्ली: पीएम मोदी का आज राष्ट्र के नाम संबोधन, सुबह 10 बजे पीएम का राष्ट्र के नाम संबोधन, PMO की ओर से ट्वीट कर दी गई जानकारी। 
➡ दिल्ली: गृह मंत्री अमित शाह का जन्मदिन आज, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने दी बधाई,‘देश की सुरक्षा के लिए हर प्रयास कर रहे’,नितिन गडकरी ने भी जन्मदिन की बधाई दी, स्वस्थ्य और लंबी आयु की कामना की। 
➡ लखनऊ: राजधानी लखनऊ में फूटा डेंगू का बम, एक दिन में मिले डेंगू के 100 मरीज, 100 मरीज मिलने से मचा हड़कंप, बलरामपुर अस्पताल में 27 केस मिले, लोकबंधु में डेंगू के 12 केस मिले, सिविल में डेंगू के 36 केस आये सामने, सरकारी,निजी अस्पताल में डेंगू केसों की भरमार, स्वास्थ्य महकमें के रिकॉर्ड में केवल 29 केस। 
➡ लखनऊ : यूपी में 6 आईपीएस अफसरों के तबादले, डॉ संजीव गुप्ता आईजी कानून व्यवस्था बनाए गए, अनिल कुमार राय IG पीएसी सेंट्रल जोन बनाए गए, के.पी सिंह आईजी अयोध्या परिक्षेत्र बनाए गए. मोदक राजेश आईजी बस्ती परिक्षेत्र बनाए गए, राकेश सिंह आईजी प्रयागराज परिक्षेत्र बनाए गए, उपेंद्र कुमार अग्रवाल IG देवीपाटन परिक्षेत्र,गोंडा बने। 
➡ लखनऊ : सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का ट्वीट, मंत्री उपेंद्र तिवारी के बयान पर साधा निशाना, मंत्री ने कहा,महंगे पेट्रोल से जनता को फर्क नहीं-अखिलेश, उन्होने कहा 95% जनता को पेट्रोल की ज़रूरत नहीं-अखिलेश, अब मंत्री जी को भी पेट्रोल की ज़रूरत नहीं नहीं पड़ेगी-अखिलेश,क्योंकि जनता उनको पैदल कर देगी- अखिलेश यादव, 95% जनता को भाजपा की ज़रूरत नहीं है-अखिलेश,‘थार’ में तो डीज़ल पड़ता है ना?- अखिलेश यादव। 
➡ बुलंदशहर : कारखाने की जमीन पर अतिक्रमण करने का मामला, राज्यमंत्री अनिल शर्मा मामले में दोषी पाए गए, MP-MLA कोर्ट के एडीजे ने मंत्री को दोषी पाया, जाली दस्तावेज के अधार पर अतिक्रमण का दोषी पाया, 10 नवंबर की सुनवाई में पेश होने के लिए तलब किया, कोर्ट ने मंत्री पर मामला दर्ज करने का आदेश दिया। 
➡ लखीमपुर- बाढ़ ग्रस्त इलाकों में एसपी का लगातार दौरा, एसपी-सीडीओ रेस्क्यू की कमान संभाल रहे, कई इलाकों में अधिकारी रेस्क्यू का मोर्चा संभाले, एक हजार से ज्यादा लोगों का हो चुका है रेस्क्यू, पुलिस के अलावा NDRF,SDRF की मदद ली जा रही। 
➡ वाराणसी- वाराणसी में पीएम मोदी का 25 अक्टूबर को दौरा, SPG ने सड़क मार्ग के कार्यक्रम को नहीं दी सहमति, सुरक्षा में 3 IG समेत 3 हजार पुलिसकर्मी रहेंगे, महेदीगंज में आने वालों की सूची तैयार की जा रही है। 
➡ जालौन- पड़ोसी युवक ने महिला के साथ की मारपीट, युवक ने महिला की लाठी-डंडों से पिटाई की, पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस जांच में जुटी, उरई कोतवाली के जालौन रोड का मामला।
➡ औरैया- फांसी लगाकर आत्महत्या मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी न होने पर लोगों ने निकाला कैंडल मार्च, नामजद आरोपी 96 घंटे बाद भी पुलिस की पकड़ से दूर ।

➡ दिल्ली : बुराड़ी डेथ केस को क्राइम ब्रांच ने बंद किया, दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने केस बंद किया, एक ही परिवार के 11 सदस्यों के सुसाइड का था मामला , पुलिस की क्लोजर रिपोर्ट पर नवंबर में सुनवाई होगी, क्लोजर रिपोर्ट में गड़बड़ी के सबूत नहीं मिले हैं-पुलिस, यह मौतें किसी सुसाइड पैक्ट का नतीजा हैं-पुलिस.
➡ दिल्ली : पीएम मोदी का आज राष्ट्र के नाम संबोधन, सुबह 10 बजे पीएम का राष्ट्र के नाम संबोधन, PMO की ओर से ट्वीट कर दी गई जानकारी.
➡ लखनऊ : सीएम योगी आदित्यनाथ का आज का कार्यक्रम, बीजेपी के पिछड़ा वर्ग सम्मेलन में होंगे शामिल, सुबह 11 बजे पंचायत भवन में होगा सम्मेलन, 12.30 बजे विश्वेश्वरैया सभागार में सम्मेलन, शाम 4 बजे लोकभवन में नियुक्ति पत्र वितरण , प्राविधिक सहायकों को सीएम देंगे नियुक्ति पत्र, भारतीय भाषाओं में रामकथा का करेंगे विमोचन,5 केडी सीएम आवास पर आज होगा विमोचन, CM योगी आदित्यनाथ का 23 अक्टूबर को दौरा...
➡ लखनऊ : भारतीय जनता पार्टी का यादव सम्मेलन आज, सामाजिक प्रतिनिधि सम्मेलन के तहत आयोजन, सुबह 11 बजे से IGP में होगा यादव सम्मेलन.
➡ फिरोजाबाद- लखीमपुर खीरी के मृतक किसानों की अस्थियों के कलश को लेकर भाकियू के पदाधिकारी फिरोजाबाद सीमा पहुंचे, जिला अध्यक्ष ने अस्थि कलश की अगुवाई करते हुए मथुरा तक ले जाने की कही बात, 24 अक्टूबर को यमुना जी में अस्थियों का किया जाएगा विसर्जन.
➡ जौनपुर: 2 मंजिला मकान गिरने से बड़ा हादसा, मलबे में दबकर 5 की मौत,6 घायल, मृतकों में मां और उसके 3 बच्चे शामिल, एक पड़ोसी की भी मलबे में दबने से मौत, घायलों का जिला अस्पताल में इलाज जारी, रेस्क्यू चलाकर सभी को बाहर निकाला गया , शहर कोतवाली के बड़ी मस्जिद के पास की घटना.
➡ अम्बेडकरनगर : सीएम योगी आदित्यनाथ का दौरा कल, कई परियोजनाओं की देंगे सौगात, जनसभा को संबोधित करेंगे सीएम योगी, राजकीय हवाई पट्टी पर होगा कार्यक्रम.
➡ रायबरेली : वायरल फीवर से 17 बच्चे चिल्ड्रेन वार्ड में भर्ती, चिल्ड्रेन वार्ड में कुल 28 मासूम भर्ती हैं, जिला अस्पताल के चिल्ड्रेन वार्ड का मामला.
➡ गोंडा : दबंगों की दबंगई से परिवार परेशान, परिवार पुलिस से मांग रहा है इंसाफ, कब्जे से परेशान पीड़ित ने उठाई थी आवाज, दबंगों ने घर चढ़कर पीड़ित को पीटा, परिवार ने एसपी से लगाई न्याय की गुहार, करनैलगंज के गोनई गोसाईं पुरवा का मामला
➡ भदोही : सीएम योगी 24 अक्टूबर को आ सकते हैं भदोही , सम्भावित दौरे को लेकर तैयारियों में जुटा प्रशासन ,डीएम-एसपी ने कार्यक्रम स्थल का लिया जायजा.
➡ रायबरेली : 2 दिन में डेंगू के 9 केस मिले, 9 केस मिलने से मचा हड़कंप, डेंगू पॉजिटिव केसों की संख्या हुई 42.
➡ गोंडा : तेज रफ्तार पिकअप पेड़ से टकराई, टक्कर में पिकअप के परखच्चे उड़े, हादसे में ड्राइवर-कंडक्टर हुए घायल, दूध, दही के पैकेट लूटने की मची होड़, नगर क्षेत्र के तिवारी बाजार की घटना.
➡ औरैया : दारोगा का रिश्वत मांगते ऑडियो वायरल, छात्र से रुपये लेने के लिए फर्जी कार्रवाई की, मामले में छात्र ने एसपी से की शिकायत, औरैया के बिधूना कोतवाली का मामला.


✴️कासगंज, 21 अक्टूबर 2021 : जिले के 135 केंद्रों पर 5397 लोगों का हुआ टीकाकरण ।
जिलाअधिकारी सी पी सिंह , सीएमओ, एसीएमओ, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी, चिकित्सा अधीक्षक ने कोरोना टीकाकरण टीम व सहयोगियों को दी बधाई ।
टीकाकरण के साथ कोरोना प्रोटोकॉल ही कोरोना से एकमात्र बचाव – डॉ हरीश
देश ने 100 करोड़ कोरोना टीकाकरण का आंकड़ा पूरा कर लिया है | जनपद में कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है। जनपद मे 1021953 लोगों के टीकाकरण का लक्ष्य रखा गया है, जिसमें अब तक 722466 डोज लग चुका है । 595468 लोगों को पहली फर्स्ट डोज़ लग चुकी है । 126998 लोगों को दूसरी डोज़ लगी है ।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अनिल कुमार ने बताया कि कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम के लिए कोविड टीकाकरण अभियान चल रहा है। वृहस्पतिवार को जनपद मे 135केंद्रों पर टीकाकरण हुआ।
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी (डीआईओ) डॉ अंजुश सिंह ने बताया कि जनपद मे वृहस्पतिवार को 5397 लोगों को टीका लगाया गया। इसमें 3373पहली डोज और 2024 लोगों ने दूसरी डोज लगवाई।
जिलाअधिकारी सीपी सिंह सभी जनपदवासियों को 100 करोड़ टीकाकरण होने पर शुभकामनायें दी और सभी से कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करने की अपील की |
चिकित्सा अधीक्षक डॉ हरीश कुमार ने 100 करोड़ कोरोना टीकाकरण पूर्ण होने पर सभी को बधाई व धन्यवाद दिया और अपील की है कि ज़्यादा से ज़्यादा लोग टीकाकरण कराकर इस अभियान को सफल बनाएं |
उन्होंने कहा कि टीकाकरण व कोरोना प्रोटोकॉल ही कोरोना से बचाव का एकमात्र तरीका है |
टीका लगवाने के बाद भी करें बचाव : 
-टीका लगवाने के बाद भी मास्क पहनें।
--शारीरिक दूरी का पालन करें।
-हाथों को साबुन-पानी या सेनेटाइजर से साफ करते रहें।

✴️कासगंज 21 अक्टूबर, 2021राज्य महिला आयोग की सदस्य श्रीमती निर्मला दीक्षित ने की महिला जनसुनवाई। महिला सशक्तिकरण गोष्ठी में किया प्रतिभाग।
महिला सशक्तिकरण हेतु संचालित योजनाओं का लाभ उठायें-निर्मला दीक्षित ।
मिशन शक्ति फेज-3 के अंतर्गत राज्य महिला आयोग की सदस्य निर्मला दीक्षित की अध्यक्षता में गुरूवार को श्री दद्दा पब्लिक स्कूल कासगंज में महिला सशक्तिकरण गोष्ठी का आयोजन हुआ। तत्पश्चात दीक्षित ने गेस्ट हाउस, लोक निर्माण विभाग नदरई गेट कासगंज के सभागार में महिलाओं से सम्बन्धित जन सुनवाई कार्यक्रम का आयोजन किया।
   मा0 सदस्या श्रीमती निर्मला दीक्षित ने सरकार की मंशा है कि महिलायें स्वस्थ, सशक्त, शिक्षित, सुरक्षित, स्वावलंबी तथा आत्म निर्भर बनें तथा अपने अधिकारों को पहचानें। जिसके लिये केन्द्र व प्रदेश सरकार द्वारा अनेकों योजनायें संचालित की जा रही हैं। महिलायें इनका भरपूर लाभ उठायें।
श्रीमती दीक्षित ने महिलाओं से उनकी समस्याओं, शिकायतों के बारे में विस्तार से बातचीत की। जनसुनवाई कार्यक्रम में प्रताड़ना, उत्पीड़न अथवा घरेलू हिंसा से पीड़ित 05 महिलाओं द्वारा अपनी समस्यायें शिकायतें प्रस्तुत की गईं। जिन्हें गंभीरतापूर्वक सुनकर उन्हें शीघ्र निस्तारित कराकर न्याय दिलाने का आश्वासन दिया गया। उन्होंने कहा कि ऐसी महिलायें जो किसी भी प्रकार की प्रताड़ना, उत्पीड़न अथवा घरेलू हिंसा से पीड़ित हैं, तो त्वरित न्याय जनसुनवाई कार्यक्रम में उपस्थित होकर अपनी समस्या का निराकरण करा सकती हैं।
 श्रीमती दीक्षित ने कन्या सुमंगला योजना, बालसेवा योजना, निराश्रित महिलाओं को विधवा पेंशन सहित महिलाओं से सम्बन्धित विभागीय योजनाओं की प्रगति के सम्बन्ध में विस्तार से समीक्षा की तथा गत जनसुनवाई प्रकरणों के निस्तारण की प्रगति के बारे में जानकारी प्राप्त की। इस अवसर पर महिला थानाध्यक्ष, समाज कल्याण विभाग, प्रोबेशन विभाग तथा सम्बन्धित अन्य विभागों के अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहे।
 इससे पूर्व दद्दा पब्लिक स्कूल में आयोजित गोष्ठी तथा महिला जागरूकता शिविर में श्रीमती दीक्षित ने कहा कि सामाजिक वातावरण में नैतिकता को सुदृढ़ करने के लिये बच्चों को महिलाओं के प्रति आदर, सम्मान सिखाने के लिये महिलायें अपने घरों में बच्चों को अच्छे संस्कार दें। बच्चों की बातों और जिज्ञासाओं को ठीक से समझें और उन्हें अच्छे ढंग से समझायें। बच्चों के मोबाइल के प्रयोग पर नजर रखें। महिलाओं के आर्थिक सामाजिक एवं महिला सशक्तिकरण के लिये सरकार द्वारा तमाम योजनायें संचालित हैं। महिलायें इन  योजनाओं का लाभ उठायें।
 इस अवसर पर पूर्व चेयरमैन शशिलता चौहान, डा0 प्रदीप रघुनंदन, समाजसेवी शरद गुप्ता, नीरज शर्मा, बीडी राना, कामिनी गुप्ता, अनीता उपाध्याय, प्रवीन शर्मा सहित गणमान्य महिलायें एवं नागरिक उपस्थित रहे।

✴️आगरा 21 अक्टूबर 2021 : जनपद में मनाया गया परिवार खुशहाल दिवस ।
-परिवार नियोजन के महत्व को समझाने में कारगर होगा खुशहाल परिवार दिवस - सीएमओे
गुरुवार को जनपद के सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र व हेल्थ एंड वेलनेस सेंटरों पर खुशहाल परिवार दिवस मनाया गया। जिसके अंतर्गत आने वाले सभी लक्ष्य दंपत्तियों को परिवार नियोजन के समस्त स्थाई एवं अस्थाई साधनों के बारे में परामर्श देकर उनको उनकी सुविधा एवं इच्छानुसार परिवार नियोजन के साधन उपलब्ध कराए गए।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अरुण श्रीवास्तव ने बताया कि लोगों को परिवार नियोजन के प्रति जागरुक करने के उद्देश्य से गुरुवार को जनपद के सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर और नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर खुशहाल परिवार दिवस का आयोजन किया गया। इसमें लक्ष्य दंपत्तियों को बास्केट अॉफ च्वॉइस के माध्यम से परिवार नियोजन के टूल उपलब्ध कराए गए।
परिवार नियोजन कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ. विनय कुमार ने बताया कि खुशहाल परिवार दिवस के अंतर्गत चिन्हित उच्च जोखिम गर्भावस्था वाली महिलाओं और नवविवाहित दम्पत्तियों की काउंसलिंग की गई। योग्य दम्पति जिनके तीन या तीन से अधिक बच्चे हैं इन समूहों की महिलाओं को लक्ष्य मानते हुये परिवार नियोजन की सेवाएं प्रदान की गई। इस मौके पर लक्ष्य समूहों को बास्केट ऑफ च्वॉइस की सहायता से परिवार नियोजन के टूल प्रदान किए गए।
जीवनीमंडी स्वास्थ्य केंद्र की प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. मेघना शर्मा ने बताया कि अगर एक महिला स्वस्थ रहती है तो वह स्वस्थ बच्चे को जन्म देती है। इसलिए महिला के बेहतर स्वास्थ्य के लिए और परिवार की खुशहाली के लिए परिवार नियोजन जरूरी है। उन्होंने कहा कि हम हर माह की 21 तारीख को खुशहाल परिवार दिवस मनाकर लोगों परिवार नियोजन के साधन अपनाने के लिए प्रेरित करते हैं।
--------------------------------
➡लखनऊ- सीएम योगी आदित्यनाथ का कल का कार्यक्रम, बीजेपी के पिछड़ा वर्ग सम्मेलन में होंगे शामिल, सुबह 11 बजे पंचायत भवन में होगा सम्मेलन, 12.30 बजे विश्वेश्वरैया सभागार में सम्मेलन, शाम 4 बजे लोकभवन में नियुक्ति पत्र वितरण, प्राविधिक सहायकों को सीएम देंगे नियुक्ति पत्र, भारतीय भाषाओं में रामकथा का करेंगे विमोचन, 5 केडी सीएम आवास पर कल होगा विमोचन। 
➡लखनऊ- परिवर्तन चौक पर PRD जवानों का प्रदर्शन, बड़ी संख्या में परिवर्तन चौक पहुंचे PRD जवान, मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद, पुलिस, PAC के समान वेतन देने की मांग, अपनी 9 सूत्रीय मांगों को लेकर प्रदर्शन किया। 
➡लखनऊ- कोर्ट परिसर में दरोगा से मारपीट का मामला, 2 हमलावरों पर वजीरगंज थाने में मुकदमा दर्ज, जेएम 3 कोर्ट परिसर में कल हुई थी मारपीट, सर्विस पिस्टल छीनने का किया था प्रयास। 
➡लखनऊ- 69000 सहायक शिक्षक भर्ती का मामला, SCERT कार्यालय पर अभ्यर्थियों का प्रदर्शन, पुलिस फोर्स ने कार्यालय का गेट बंद किया, पुलिस प्रशासन पर अभद्रता का लगा आरोप, अभ्यर्थियों ने टंकी से कूदने की धमकी दी। 
➡बुलंदशहर- सुधीर क्लीनिक एंड नर्सिंग होम की लापरवाही, अस्पताल में मरीजों की अदला-बदली से हड़कंप, बुखार के मरीज का गॉल ब्लैडर का ऑपरेशन, परिजनों ने अस्पताल में किया जोरदार हंगामा, परिजनों के हंगामे पर डॉक्टर अस्पताल से भागे, बुखार से पीड़ित मरीज कल हुआ था भर्ती, अस्पताल में भर्ती मरीजों,तीमारदारों में हड़कंप।
➡प्रयागराज- यूपी लोक सेवा आयोग से जुड़ी बड़ी खबर, सभी परीक्षाओं को लेकर नियम में बदलाव, मुख्य परीक्षा में 15 गुना अभ्यर्थी सफल घोषित होंगे, 2019 से 12 गुना अभ्यर्थी ही प्री क्वालीफाई होते थे, इंटरव्यू में रिक्तियों की संख्या से 3 गुना अभ्यर्थी होंगे, PCS जे छोड़कर अन्य परीक्षाओं में नियम होगा लागू, यूपी लोक सेवा आयोग सचिव जगदीश ने दी जानकारी।
➡मेरठ- रीजनल रेल का निर्माणाधीन पिलर गिरा, पिलर के चपेट में आने से बची यात्री बस, फाउंडेशन फटने से कई टन लोहे का पिलर गिरा, निर्माण स्थल पर सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम नहीं, NCERTC का प्रोजेक्ट है मेरठ का रीजनल रेल, L&T कंपनी कर रही रीजनल रेल का निर्माण, परतापुर में दीपक होटल के सामने की घटना। 
➡मुजफ्फरनगर- पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, बदमाश सोनू पैर में गोली लगने से घायल, 1 बाइक, 1 तमंचा और 3 कारतूस बरामद, मुठभेड़ में 1 बदमाश फरार,जंगलों में कॉम्बिंग, बदमाश पर लूट-हत्या-गैंगस्टर के 24 मुकदमे, शहर कोतवाली के बुढ़ाना रोड पर मुठभेड़।
➡कुशीनगर- बदमाशों ने सर्राफा कारोबारी से 80 हजार कैश लूटा, बदमाशों ने असलहे लगाकर कारोबारी को लूटा, ज्वैलरी और दुकान की चाबी लेकर हुए फरार, बाइक सवार 3 बदमाशों ने दिया घटना को अंजाम, तरयासुजान थाना क्षेत्र में एनएच 28 की घटना।  
➡आगरा- कांग्रेसी नेता नसीमुद्दीन सिद्दीकी का बयान- विनाश काले विपरीत बुद्धि- नसीमुद्दीन, सत्यानाश होने जा रहा है देखते जाइए-नसीमुद्दीन, मौत का कोई मुआवजा नहीं हो सकता-नसीमुद्दीन, कांग्रेस तन-मन-धन से पीड़ितों के साथ है-नसीमुद्दीन। 
➡लखीमपुर- मैलानी-नानपारा रेल खंड पर ट्रेन संचालन बंद, शारदा के बढ़े जलस्तर के कारण संचालन बंद, खीरी-पलियाकलां स्टेशनों के बीच मिट्टी कटान, 22-31 अक्टूबर तक ट्रेनों का आवागमन निरस्त, पूर्वोत्तर रेलवे के डीआरएम ने दी जानकारी।
➡उन्नाव- गंगा में लगा ट्रांसमिशन टावर गिरने से हड़कंप, कटान से गंगा नदी में समाया ट्रांसमिशन टावर, टावर गिरने की सूचना पर प्रशासन हुआ रवाना, उन्नाव से कानपुर थी ट्रांसमिशन टावर से सप्लाई, गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र के चम्पापुरवा का मामला। 
➡गोरखपुर- 3 साल से गायब युवक की हुई बरामदगी, कैंट पुलिस ने गुजरात से किया बरामद, परीक्षा में कम अंक आने पर घर से गया था, कैंट थाने में युवक के अपहरण का केस दर्ज था, गुजरात के पिज्जा हट में नौकरी कर रहा था युवक।  
 
➡कन्नौज- अनियंत्रित ट्रैक्टर ने बाइक सवार को रौंदा, बाइक सवार होमगार्ड की मौके पर हुई मौत, पुलिस ने ट्रैक्टर मालिक को लिया हिरासत में, हादसे के बाद ट्रैक्टर चालक मौके से फरार, सदर कोतवाली के तिर्वा रोड पर हुआ हादसा।
➡आगरा- कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल पहुंचा आगरा, मृतक अरुण वाल्मीकि के परिजनों से मिले, नसीमुद्दीन सिद्दीकी,सलमान खुर्शीद ने सौंपा चेक, कई वकील भी कांग्रेस प्रतिनिधमंडल में शामिल। 

Comments

संवाददाता / ब्यूरो चीफ भर्ती प्रक्रिया साक्षात्कार हेतु आवेदन 👉 https://bit.ly/35fVFRt

21 जून 2022

28 जून 2022

01 अगस्त 2022

08 जून 2022

17 जून 2022

15 जून 2022

06 अगस्त 2022

29 जून 2022

27 जुलाई 2022

03 जून 2022