समाचार पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें
19 अक्टूबर 2021
- Get link
- X
- Other Apps
➡दिल्ली- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कल कुशीनगर दौरा, कुशीनगर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे PM, अभिधम्म दिवस पर एक कार्यक्रम में शामिल होंगे PM, कुशीनगर महापरिनिर्वाण मंदिर में होगा कार्यक्रम, मेडिकल कॉलेज कुशीनगर की आधारशिला रखेंगे PM, कई परियोजनाओं का लोकार्पण,शिलान्यास करेंगे PM, बरवा जंगल के एक सार्वजनिक समारोह में भाग लेंगे, सुबह 10 बजे पीएम नरेंद्र मोदी कुशीनगर पहुंचेंगे।
➡दिल्ली- लखीमपुर खीरी हिंसा मामले में कल सुनवाई, सुप्रीम कोर्ट में कल मामले की सुनवाई होगी, पिछली सुनवाई में कोर्ट ने असंतोष जाहिर किया था, जांच और कार्रवाई पर असंतोष जाहिर किया था।
➡लखनऊ- कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी की प्रेसवार्ता, यूपी चुनाव को लेकर प्रियंका गांधी का बड़ा एलान, यूपी में 40 फीसदी टिकट महिलाओं को- प्रियंका, राजनीति में महिलाएं पूरी तरह भागीदार होंगी-प्रियंका, कांग्रेस 40 फीसदी महिलाओं को टिकट देगी, विधानसभा चुनाव में कांग्रेस का नया नारा, कांग्रेस का नारा – लड़की हूं लड़ सकती हूं- प्रियंका, यूपी में महिलाओं को आगे बढ़ाना है – प्रियंका, महिलाओं के हक में फैसला लिया है – प्रियंका, महिलाएं प्रदेश की तस्वीर बदल देंगी- प्रियंका, यूपी चुनाव में कांग्रेस की 7 प्रतिज्ञा, जाति-धर्म से ऊपर उठकर सोचना होगा- प्रियंका, जिन महिलाओं को चुनाव लड़ना है वो मेरे पास आएं-प्रियंका, महिलाओं को केंद्र में भी हक मिलेगा – प्रियंका गांधी,स मेरे चुनाव लड़ने पर अभी फैसला नहीं- प्रियंका गांधी।
➡लखनऊ- बीएसपी राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती का ट्वीट, कांग्रेस पार्टी पर मायावती ने साधा निशाना, कांग्रेस की घोषणा चुनावी नाटकबाजी-माया, महिलाओं को 40% टिकट की घोषणा नाटकबाजी-माया, 'जब सत्ता में होते हैं तो इनको याद नहीं आती', 'कांग्रेस को अपने बुरे दिन में दलितों,महिलाओं की याद आ रही', कांग्रेस का स्वाभाव है ’कहना कुछ,करना कुछ'-माया।
➡लखनऊ- सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का ट्वीट, BJP नेता हार की बात खुलकर कर रहे हैं-अखिलेश, हार की बात समर्थक गांव में दबी जुबान में कर रहे-अखिलेश, ‘जनता के आक्रोश से बचने के लिए पाले बदल रहे भाजपाई’, भाजपा दो फाड़ के मुहाने पर खड़ी है- अखिलेश यादव।
➡लखनऊ- सांसद अतुल राय प्रकरण में बड़ी कार्रवाई, सीओ अमरेश सिंह बघेल बर्खास्त किए गए, वाराणसी में तैनात रहे सीओ सेवा से बर्खास्त, अमरेश सिंह बघेल को सेवा से हटाने का आदेश, सरकार ने बर्खास्त करने का आदेश जारी किया।
➡लखनऊ- पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने की मुलाकात, मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली से मिले, बारह रबी उल अव्वल के मौके पर की मुलाकात, ईदगाह पहुंचकर अखिलेश यादव ने मुबारकबाद दी।
➡लखनऊ- लखनऊ में शव मिलने का सिलसिला जारी, नाका के लक्ष्मी मार्केट के पास युवक का शव मिला, मृतक युवक की शिनाख्त में जुटी नाका पुलिस।
➡गोंडा- युवक के नदी में छलांग लगाने का मामला, 10 लीटर तेल के चक्कर में खड़ी रही स्ट्रीमर, पीड़ित से स्ट्रीमर में तेल डलवाती है रेस्क्यू टीम, 10 लीटर तेल डलवाने पर नदी में उतरी स्ट्रीमर, रेस्क्यू टीम के पास नहीं रहता तेल का पैसा, पीड़ित ने कैमरे के सामने आकर बताया दर्द, पुलिस के रेस्क्यू ऑपरेशन की खोली पोल, खोजबीन के लिए नहीं बुलाए गए गोताखोर, 23 घंटे से नदी में तलाशा जा रहा युवक का शव, रेस्क्यू में पीएसी के साथ कोतवाली देहात पुलिस, कटरा बाजार के चंदवतपुर घाट का मामला।
➡कुशीनगर- कुशीनगर इंटरनेशनल एयरपोर्ट का कल उद्घाटन, प्रधानमंत्री मोदी कल एयरपोर्ट का करेंगे उद्घाटन, कुशीनगर में कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे पीएम, सुबह 10 बजे हवाई अड्डे का उद्घाटन करेंगे PM, 11.25 बजे महापरिनिर्वाण मंदिर का कार्यक्रम, 1.20 बजे बरवा फॉर्म पर शिलान्यास, उद्घाटन, विकास परियोजनाओं का शिलान्यास,उद्घाटन करेंगे।
➡देवरिया- संदिग्ध हालत में युवक की जलकर मौत मामला, युवक की मौत से पहले का वीडियो हुआ वायरल, गांव के कुछ युवकों पर जलाने का लगाया आरोप, मेडिकल कॉलेज गोरखपुर में युवक की मौत हुई, मुकदमा दर्ज, आरोपी हिरासत में, पूछताछ जारी, लार थाना क्षेत्र के रक्सा गांव का मामला।
➡आगरा- संदिग्ध हालात में छत से गिरी नवविवाहिता, मौके पर नवविवाहिता निशा की हुई मौत, परिजनों ने लगाया दहेज हत्या का आरोप, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, रकाबगंज थाना क्षेत्र के चक्की पाठ का मामला।
➡गोंडा- सीएम आवास के सामने आत्मदाह का मामला, आत्मदाह करने वाला युवक पुलिस हिरासत में, देर शाम से घर से लापता युवक घर नहीं पहुंचा, मामले में आरोपी लेखपाल बसंत लाल सस्पेंड, SDM ने वीडियो के आधार पर किया सस्पेंशन, कटराबाजार के पिपरी मांझा गांव का मामला।
➡चित्रकूट- पूर्व विधायक वीर सिंह पर दर्ज हुआ मुकदमा, वीर सिंह पर कर्वी कोतवाली में धोखाधड़ी का केस, रैपुरा रेंज के फॉरेस्टर ने दर्ज कराया मुकदमा, हाथी के कागज न दिखा पाने पर हुआ मुकदमा, हाथी को गुजरात में बेचने की थी रणनीति, पुलिस ने हाथी बरामद कर मुकदमा दर्ज किया।
➡वाराणसी- शाइन सिटी में करोड़ों के घोटाले का मामला, वांछित मीरा श्रीवास्तव की धनबाद से गिरफ्तारी, कंपनी डायरेक्टर की पत्नी है मीरा श्रीवास्तव, वाराणसी के स्कूल टीचर रही है मीरा श्रीवास्तव, वाराणसी लाने के बाद कोर्ट में पेश किया जाएगा।
➡एटा- लखनऊ के आर्मी हॉस्पिटल में फौजी की मौत, शरीर में इंफेक्शन होने पर अस्पताल में थे भर्ती, मृतक फौजी का पार्थिव शरीर गांव लाया जाएगा, राजकीय सम्मान के साथ होगा अंतिम संस्कार, अलीगंज थाने के विधरा के रहने वाले थे फौजी।
➡बस्ती- सीएम योगी आदित्यनाथ ने किया शुभारंभ, संचारी रोग नियंत्रण अभियान का शुभारंभ, संचारी रोग अभियान के वाहनों को किया रवाना, विभिन्न विभागों के स्टालों को सीएम ने देखा, छोटे बच्चे को सीएम ने पिलाई पोलियो ड्राप।
➡लखीमपुर- बनबसा बैराज से पानी का भारी डिस्चार्ज, शारदा में 5.5 लाख क्यूसेक पानी डिस्चार्ज, डेढ़ सौ से ज्यादा गांवों पर बाढ़ का खतरा, सभी तहसीलों को अलर्ट किया गया - डीएम, नेपाली नदियों से भी बाढ़ का खतरा बढ़ा।
➡वाराणसी- शाइन सिटी में करोड़ों के घोटाले का मामला, वांछित मीरा श्रीवास्तव की धनबाद से गिरफ्तारी, कंपनी डायरेक्टर की पत्नी है मीरा श्रीवास्तव, वाराणसी के स्कूल टीचर रही है मीरा श्रीवास्तव, वाराणसी लाने के बाद कोर्ट में पेश किया जाएगा।
➡मेरठ- सड़क हादसे में घायल युवक की मौत के बाद हंगामा, परिजनों ने शव थाने के सामने सड़क पर रख जाम लगाया, बाइक सवार आरोपी की गिरफ्तारी की मांग कर रहे परिजन, थाना किठौर के सामने शव रखकर प्रदर्शन कर रहे लोग।
➡पीलीभीत- आंगनबाड़ी वर्कर बाजार में बेच रहीं पोषाहार, बच्चों का पोषाहार बाजार में बेचा जा रहा, दाल, चीनी, पोषाहार बाजार में बिक रहा, बच्चों के हक पर आंगनबाड़ी वर्कर का डाका, हर माह कागजों में मिलता बच्चों को पोषाहार, अमरिया ब्लाक के गिधौर गांव का मामला।
➡पीलीभीत- बाढ़ में फंसे आधा दर्जन ग्रामीण पेड़ पर चढ़े, प्रशासन की मदद से वंचित बाढ़ में फंसे ग्रामीण, शारदा नदी के बीच में फंसे आधा दर्जन लोग, सोशल मीडिया पर पोस्ट डालकर दिखा रहे हाल, माधोटांडा के मझारा सेंटर के शारदा नदी का मामला।
➡मिर्ज़ापुर - PM मोदी वर्चुअल माध्यम से मेडिकल कॉलेज के उद्घाटन करेंगे, 25 अक्टूबर को होगा नव निर्मित मेडिकल कॉलेज के उद्घाटन, मां विंध्यवाशिनी के नाम पर है मेडिकल कॉलेज का नाम, केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल, DM ने तैयारियों का लिया जायजा।
➡बाराबंकी- रोडवेज बस ने साइकिल सवारों को मारी टक्कर, साइकिल सवार व्यक्ति की मौत, दूसरा घायल, घायल व्यक्ति को अस्पताल में कराया भर्ती, रामसनेहीघाट में मोहम्मदपुर चौराहे की घटना।
➡बदायूं- गल्ला व्यापारी की हत्या का मामला, नगर विकास राज्यमंत्री ने दी सांत्वना, घटना का खुलासा करने के दिए निर्देश, पीड़ित परिवार की हरसंभव मदद की जाएगी, वजीरगंज के बघौल रोड का मामला।
➡शामली- यूपी-हरियाणा बॉर्डर पर दर्जनों ट्रैक्टर-ट्रॉली खड़ी,यूपी से हरियाणा मंडी में जा रहे थे यूपी के किसान,धान ले जा रहे किसानों को हरियाणा पुलिस ने रोका,हरियाणा में धान की फसल ले जाने से रोका गया,हरियाणा की मंडियों में धान बेचने जा रहे थे किसान,कैराना में हरियाणा बॉर्डर पर रातभर से खड़े वाहन।
➡दिल्ली- कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने किया ट्वीट,भाजपा सरकार किसानों पर NSA लगाएगी-प्रियंका,बीजेपी किसानों को धमकाएगी- प्रियंका गांधी,लेकिन किसानों को एमएसपी नहीं देगी- प्रियंका,नुकसान उठाकर धान बेच रहे किसान- प्रियंका,एमएसपी किसानों का हक है- प्रियंका गांधी,कांग्रेस पूरी मजबूती से किसानों के साथ-प्रियंका।
➡दिल्ली- RSS और BJP की 2 दिवसीय बैठक आज से,5 राज्यों के विधानसभा चुनाव पर होगी चर्चा,यूपी समेत 5 राज्यों में होने है विधानसभा चुनाव,बीएल संतोष समेत पार्टी के नेता,मंत्री होंगे शामिल,बैठक में कई केंद्रीय मंत्री,पदाधिकारी शामिल होंगे।
➡दिल्ली- केरल में लगातार हो रही बारिश से भारी तबाही,केरल में बाढ़,बारिश से मरने वालों की संख्या 38,भगवान अयप्पा मंदिर की तीर्थयात्रा रोकी गई,केरल सरकार का 11 बांधों को लेकर रेड अलर्ट,8 बांधों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया,निचले इलाकों में लोगों से सतर्क रहने की अपील,इडुक्की बांध का दरवाजा भी आज खोला जाएगा,चलाकुडी पर शोलयार बांध का दरवाजा खोला गया।
➡दिल्ली- देर रात बीजेपी के राष्ट्रीय पदाधिकारियों की हुई बैठक,अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बैठक को इंटरेक्टिव बैठक बताया,लाखों-करोड़ों लोगों तक मास्क, भोजन पहुंचाया है-नड्डा,बीजेपी ने सेवा ही संगठन के जरिए से पहुंचाया है-नड्डा,जल्द 100 करोड़ टीकाकरण के टारगेट तक पहुंच जाएंगे,बैठक में बीजेपी के अभियान पर लंबी चर्चा हुई-नड्डा,कोरोना काल के दौरान सेवा ही संगठन कार्यक्रम पर चर्चा हुई,बैठक में आने वाले दिनों के अभियान पर चर्चा हुई,पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत आगे बढ़ रहा है-नड्डा,कुछ दिनों में 5 राज्यों में चुनाव आने वाले हैं-नड्डा,चुनाव के लिए बीजेपी पूरी तरह से तैयार-नड्डा।
➡दिल्ली- 5 साल की बच्ची से रेप का मामला सामने आया,65 साल के बुजुर्ग ने 5 साल की बच्ची से रेप किया,बच्ची की चीख सुनकर पब्लिक टॉयलेट का दरवाजा तोड़ा,स्थानीय लोगों ने बुजुर्ग की जमकर पिटाई की,
पुलिस ने 65 साल के रेप आरोपी को गिरफ्तार किया,पुलिस ने रेप, पॉक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज किया।
➡लखनऊ- लखनऊ में 7 दिन में डेंगू से दूसरी मौत,राजधानी में 37 नए डेंगू मरीज आये सामने,BJP मंडल अध्यक्ष की बेटी की डेंगू से मौत, फैजुल्लागंज,आलमबाग,अलीगंज में डेंगू का कहर,इंदिरानगर सहित कई इलाकों में डेंगू का कहर।
➡मेरठ- सव्यासांची के सैकड़ो नकली हैंडबैंग बरामदरंगोली उत्सव मंडप में हो रही थी धड़ल्ले से बिक्री,,प्रदर्शनी लगाकर दम्पति बेच रहा था नकली बैग्स,कंपनी टीम ने पुलिस के साथ की है छापेमारी, प्रदर्शनी के आयोजक उत्कर्ष गुप्ता, तान्या फरार,नकली बैग्स की बिक्री कर रही महिला गिरफ्तार,सोशलमीडिया से किया था प्रदर्शनी का प्रचार,नौचंदी पुलिस ने दर्ज किया आरोपियों पर केस।
➡मेरठ- हिस्ट्रीशीटर चोर हाजी गल्ला की पुलिस रिमांड,गल्ला के पास से चोरी की बाइक का इंजन मिला,गल्ला और उसके बेटों की निशानदेही पर बरामद,हाजी गल्ला के खिलाफ दर्ज है 30 से ज्यादा केस,पुलिस ने जब्त की हाजी गल्ला की बड़ी सम्पत्ति,वाहन कटान कमेला सोतीगंज का किंग है गल्ला।
➡लखीमपुर- बनबसा बैराज से 4.71 लाख क्यूसेक पानी छोड़ा गया, दोपहर तक शारदा नदी में पहुंचेगा पानी,नेपाल में भारी बारिश से नेपाली नदियां उफनाएंगी-डीएम,सभी एसडीएम को मुनादी कराने के लिए दिए निर्देश,
निचले इलाकों को खाली कराने के भी आदेश जारी।
➡अयोध्या- RSS का अखिल भारतीय शारीरिक वर्ग कार्यक्रम,संघ प्रमुख मोहन भागवत आज होंगे शामिल,2 दिन के दौरे पर अयोध्या आ रहे मोहन भागवत,देशभर से 45 प्रांतों के 450 से ज्यादा लोग शामिल,संघ के विचार और उनके उद्देश्य की देंगे जानकारी, रामलला के दर्शन कर मंदिर निर्माण की प्रगति देखेंगे।
➡मेरठ- BJP राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बेबीरानी मौर्य आज मेरठ में,अनुसूचित जाति समाज को गति देने का कार्यक्रम,राज्यसभा सांसद कांता कर्दम भी कार्यक्रम में रहेंगी,उत्तराखंड में राज्यपाल रह चुकी है बेबीरानी मौर्य,12 बजे से CCS विवि के ऑडिटोरियम में कार्यक्रम।
➡मिर्जापुर- अपना दल एस सांसद पकौड़ी कोल के बिगड़े बोल,ब्राह्मण और ठाकुर समाज को दी गाली,मंच से भाषण के दौरान सांसद ने दी गाली,कोल समाज के समर्थक बजाते रहे ताली,सांसद के गाली देते हुए वीडियो हुआ वायरल,श्रद्धांजलि सभा के कार्यक्रम में गए थे सांसद,किरका बस्ती में था श्रद्धांजलि सभा कार्यक्रम।
➡बलरामपुर- वायरल फीवर से 4 लोगों की मौत,एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत, उल्टी दस्त और बुखार से हुई मौत,स्वास्थ्य विभाग टीम गौकुली गांव पहुंची,दैवीय प्रकोप मानकर लोग नहीं करा रहे इलाज,इलाज की जगह झाड़ फूंक में लगे ग्रामीण,ब्लॉक शिवपुरा ग्रामसभा के गौकुली का मामला।
➡मिर्जापुर- PWD की सड़क चौड़ीकरण की योजना में जमकर लूट,कछवा बाजार से जमुआ सड़क चौड़ीकरण में घोटाला,एक तरफ से बनी सड़क, दूसरी तरफ से उखड़ी सड़क,करोड़ों की लागत से बनी नई सड़क जगह-जगह फटी,पीडब्ल्यूडी में दबंग माफिया ठेकेदारों का कब्जा,भाजपा नेताओं ने लापरवाही पर जताई नाराजगी।
➡सहारनपुर- सहारनपुर में दुष्कर्म की 2 वारदातों से हड़कंप,एक महिला के साथ घर में घुसकर दुष्कर्म,एक युवक पर युवती के साथ दुष्कर्म का आरोप,पुलिस ने दोनों ही मामलों में जांच शुरू कर दी,देवबंद थाना इलाके, तलहेड़ी चुंगी में हुआ दुष्कर्म।
➡रामपुर- कोसी नदी में बाढ़ आने की संभावना,उत्तराखंड से 1.39 लाखक्यूसेक पानी छोड़ा गया,बाढ़ संभावित क्षेत्रों को किया गया अलर्ट,ADM राजस्व ने कल ही कंट्रोल रूम खोला,बाढ़ चौकियों पर एलर्ट जारी किया-ADM।
➡अम्बेडकरनगर- जिले में हो रहा है अवैध गांजे का कारोबार,अवैध गांजे की बिक्री करते वीडियो वायरल,रामनगर,जलालपुर में गांजा बिक्री का वीडियो,पुलिस की मिलीभगत से नशे का कारोबार,गांजे का अवैध कारोबार रोकने में पुलिस फेल।
➡कौशाम्बी- नहर में व्यक्ति का शव मिलने से हड़कंप,शव मिलने से इलाके में दहशत का माहौलपिपरी थाना क्षेत्र के दुर्गापुर गांव का मामला।
- Get link
- X
- Other Apps
Comments
Post a Comment
सच्ची पहल समाचार में आपका स्वागत है आप अपने सुझाव विचार एवं शिकायत हमें व्हाट्सएप करें : 8273195247
आप हमें ईमेल भी कर सकते हैं - sachchipahal@gmail.com