समाचार पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें

प्रधानमंत्री बीमा सखी योजना में भर्ती प्रारंभ

Image
➡️J oin LIC as WOMAN CAREER AGENT at LIC OF INDIA and   earn attractive comission income , Bonus and other benefits on every LIC POLICY you complete .  Job involves, selling of LIC POLICY to the customers. Training and support will be given. यदि आप न्यूनतम हाई स्कूल पास हैं और अपनी आय बढ़ाना चाहती हैं तो भारतीय जीवन बीमा निगम में लेडी केयर एजेंट बनकर अपने-सपने साकार कर सकती हैं । 👉🏿Click to Apply   पंचायत/ वार्ड स्तर पर LIC दीदी ( बीमा सखी / फीमेल LCA ) की भर्ती 🪷🪷🪷🪷🪷 ➡️ मानदेय + कमीशन + बोनस + अन्य लाभ अतिरिक्त ➡️3 वर्ष बाद सरकारी नौकरी के लिए आरक्षण 👉🏿आवेदन करने के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष  ✅न्यूनतम योग्यता हाई स्कूल होना अनिवार्य ✅कोई ड्यूटी नहीं, कोई समय की बाध्यता नहीं, स्वतंत्र करियर  ✳️✳️✳️✳️✳️ अधिक जानकारी के लिए अति शीघ्र संपर्क करें -        डॉ. सर्वेश सुधाकर        विकास अधिकारी    Call: 9927292925 ➡️आवेदन हेतु क्लिक करें LIC of India | LIC Recruitment | LIC agent Bharti | Insurance company | ब...

03 अक्टूबर 2021


➡दिल्ली- कांग्रेस नेता राहुल गांधी का ट्वीट, पीएम मोदी पर राहुल गांधी ने साधा निशाना, चीन+पाकिस्तान+Mr. 56”=बढ़ता चीनी क़ब्ज़ा।
➡लखनऊ- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आज कार्यक्रम, सीएम योगी का गोरखपुरर,सिद्धार्थनगर दौरा, दोपहर 1 बजे सिद्धार्थनगर पहुंचेंगे CM योगी, विभिन्न योजनाओं का लोकार्पण/शिलान्यास करेंगे, जनसभा को भी संबोधित करेंगे मुख्यमंत्री योगी, डुमरियागंज के राजकीय कन्या इन्टर कॉलेज में कार्यक्रम, 2 बजे गोरखपुर पहुंचेंगे CM योगी आदित्यनाथ, अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे सीएम योगी, 4 बजे खानीपुर में उद्घाटन/लोकार्पण कार्यख्रम, सिटी गैस कनेक्शन, घरेलू गैस कनेक्शन का लोकार्पण, 13 ऑक्सीजन प्लांट का उद्घाटन/लोकार्पण करेंगे, खानीपुर में जनसभा को भी संबोधित करेंगे सीएम, 5.20 बजे हनुमान पोद्दार जी की 129वीं जयंती कार्यक्रम।
➡लखनऊ- सपा महासचिव प्रो. रामगोपाल यादव का ट्वीट, फ़िरोज़ाबाद जिले में डेंगी का क़हर जारी-रामगोपाल, लगभग एक हज़ार की मौत हो चुकी-प्रो. रामगोपाल, 40 हज़ार से ज्यादा लोगों का इलाज हो रहा-रामगोपाल, घरों और अस्पतालों में इलाज करा रहे- रामगोपाल, दवाओं का अभाव, मरीज़ भटकते रहे हैं- रामगोपाल, दूसरी लहर से कई गुना बड़ा प्रकोप- प्रो. रामगोपाल।
➡लखनऊ- घोसियाना में फैला डायरिया 9 को किया गया भर्ती, इलाके के पाइप लाइन से पहुंच रहा नाले का पानी, पाइप लीकेज से घरों तक पहुंच रहा सीवर का पानी, बीस से ज्यादा लोग घर पर ही करवा रहे इलाज, बालू अड्डे जैसी तस्वीर बनी घोसियाना में।
➡लखनऊ- राजधानी लखनऊ में डेंगू का कहर लगातार , लखनऊ में जारी 15 नए केस आये सामने, राजधानी लखनऊ में डेंगू के केस 400 के पार, फैंजुलागंज,त्रिवेणी नगर इलाके में डेंगू का कहर, राजाजीपुरम,अलीगंज दुबग्गा में डेंगू ने पसारे पैर।
➡लखनऊ- सीएनजी 4.55 रुपए हुई महंगी, नेचुरल गैस के दाम में बढ़ोतरी से कीमत बढ़ी, लखनऊ में CNG 68.10 रुपए/किलोग्राम मिलेगी, पीएनजी में 3 रुपए स्टैंडर्ड क्यूबिक मीटर की वृद्धि, लखनऊ में पीएनजी 35.50 रुपए स्टैंडर्ड क्यूबिक मीटर।
➡लखनऊ- सरकार हर जिले में खोलेगी अभ्युदय कोचिंग सेंटर, प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए होगा कोचिंग सेंटर, हर जिले खोले जाएंगे अभ्युदय कोचिंग सेंटर, मुख्यमंत्री ने समाज कल्याण विभाग को दिए निर्देश।
➡आगरा- मौत के बाद भी नहीं जागा स्वास्थ्य विभाग, गांव में कई बच्चे हैं बीमार,नहीं मिल रहा इलाज, गांव में जगह जगह लगे हैं गन्दगी के ढेर, गांव में फैल रहा डेंगू,वाइरल बुरवार का प्रकोप, गांव में नहीं कराया गया छिड़काव और सफाई, बाह के गुमानसिंह पुरा गांव का मामला।।
➡सहारनपुर- जहर खिलाकर युवक की हत्या की गई, मौत से पहले युवक ने लगाए आरोप, अस्पताल में युवक ने 3 लोगों पर लगाए आरोप, तीनों आरोपियों के खिलाफ की रिपोर्ट दर्ज, गागलहेड़ी के खजुरी अकबरपुर का मामला।
➡फिरोजाबाद- भाकियू (भानू गुट) की किसान महापंचायत आज, टूण्डला तहसील के इमिलिया में होगी आयोजित, 11 बजे किसान महापंचायत शुरू की जाएगी, किसानों की समस्या पर होगी महापंचायत, डिप्टी सीएम डॉ दिनेश शर्मा करेंगे शिरकत, कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही भी करेंगे शिरकत।
➡प्रतापगढ़- पर्वतारोही योगेश त्रिपाठी का मिला शव, हिमस्खलन में लापता हुए थे योगेश त्रिपाठी, उत्तराखंड के चमोली के त्रिशूल पर्वत पर मिला शव, खोजी दल को योगेश का शव बरामद किया, जेठवारा के बलीपुर परसन निवासी थे योगेश, इंडियन नेवी में लेफ्टिनेंट के पद पर थे योगेश।
➡कौशाम्बी- सपा प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम का आगमन आज, जगह-जगह सपा कार्यकर्ता करेंगे स्वागत कार्यक्रम, सिराथू विधानसभा के सौराई खुर्द में नुक्कड़ सभा, चायल विधानसभा में 3 जगह पर करेंगे नुक्कड़ सभा।
➡रायबरेली- पुलिस ने सैकड़ों अवैध असलहे बरामद किए, 9 महीने में पुलिस ने 305 अवैध असलहे बरामद किए, अलग अलग क्षेत्रों से बरामद किए 305 अवैध असलहे, सदर पुलिस ने 33, डीह पुलिस ने 32 असलहे बरामद किए, बछरांवा पुलिस ने 29 अवैध असलहे किए बरामद।
➡अमरोहा- जहरीली गैस छोड़ रहीं फैक्ट्रियां, गजरौला के निवासियों का रहना हुआ दुश्वार, वातावरण को दूषित कर रही गजरौला की फैक्ट्रियां, गजरौला और आसपास के लोग हो रहे परेशान, जिला प्रशासन,प्रदूषण बोर्ड भी नहीं करता कार्रवाई, गजरौला औद्योगिक नगरी में स्थित है कई फैक्ट्रियां।
➡लखीमपुर खीरी- नाबालिग लड़की से गैंगरेप की वारदात, गांव के ही 4 लोगों पर लगाया आरोप, मामले में पुलिस ने केस दर्ज किया, आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस, धौरहरा थाना क्षेत्र का मामला।
➡बरेली- डबल मर्डर से हड़कंप, 2 लोगों के गोली लगे शव मिले, एक सड़क पर दूसरा खेत में मिला शव, रंजिश में हत्या करने की आशंका, बहेड़ी के ग्वारी गोटिया की घटना।
➡लखीमपुर खीरी- डिप्टी सीएम केशव मौर्य का कार्यक्रम आज, 11.30 बजे लखीमपुर पहुंचेंगे डिप्टी सीएम, 117 करोड़ के 165 कार्यो का शिलान्यास लोकार्पण , बनवीरपुर में कुश्ती प्रतियोगिता में भी शामिल होंगे। 
➡ललितपुर- बीजेपी संगठन मंत्री सुनील बंसल ललितपुर में, पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत, प्रत्येक कार्यकर्ता को लक्ष्य दिया जाएगा- बंसल, अगले 100 दिन में 100 काम का लक्ष्य होगा।

➡लखनऊ- सीएम योगी आदित्यनाथ ने की वीडियो कॉफ्रेंसिंग, जनसुनवाई,1076 सीएम हेल्पलाइन के संबंध में वीसी, कानून-व्यवस्था, धान खरीद केन्द्र के संबंध में समीक्षा की, निराश्रित गो आश्रय स्थलों के संबंध में समीक्षा की, जनकल्याणकारी योजनाओं के सम्बन्ध में समीक्षा की, सीएम ने 31 जिलाधिकारियों से स्पष्टीकरण मांगा, 24 पुलिस अधीक्षकों से भी स्पष्टीकरण मांगा है, कार्यालय,जनसुनवाई में अनुपस्थित रहने पर जवाब मांगा, भविष्य में ऐसी स्थिति पाए जाने पर कार्रवाई की चेतावनी, थानों पर मेरिट के आधार पर तैनाती की जाए-सीएम, वरिष्ठ अधिकारियों को आकस्मिक निरीक्षण के निर्देश, कार्यालयों,थानों,तहसीलों का निरीक्षण करें-सीएम।
➡लखनऊ- डिप्टी सीएम केशव मौर्य आज लखीमपुर दौरे पर, कई परियोजनाओं का लोकार्पण,शिलान्यास करेंगे, लखीमपुर में प्रेसवार्ता भी करेंगे केशव प्रसाद मौर्य, पार्टी नेताओं,कार्यकर्ताओं से संवाद भी करेंगे केशव, विभागीय अफसरों से समीक्षा मीटिंग करेंगे केशव।
➡लखनऊ- शाइन सिटी कंपनी के जालसाजी का मामला, EOW की सूचना पर आरोपी महिला गिरफ्तार, मामले की जांच कर रहे EOW ने दी थी सूचना, मड़ियांव पुलिस ने जानकीपुरम से किया अरेस्ट, गोमती नगर में दर्ज है कंपनी के लोगों पर केस।
➡लखनऊ- आप पार्टी का आज "चाणक्य विचार सम्मेलन, गांधी भवन लखनऊ में आज होगा कार्यक्रम, सांसद संजय सिंह कार्यक्रम में शामिल होंगे, आज 2 बजे गांधी भवन में होगा सम्मेलन।
➡लखनऊ- शादी का झांसा देकर युवती का शारीरिक शोषण, शादी होने की बात छुपा कर करता रहा शोषण, पीड़ित पार्लर संचालिका ने थाने में दर्ज कराई FIR, मड़ियांव पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार।
➡लखनऊ- डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा का फिरोजाबाद दौरा आज, फिरोजाबाद के इमिलिया उमरगढ़ जाएंगे डिप्टी सीएम, भाकियू भानु गुट की पंचायत में शामिल होंगे , भाकियू भानु गुट की विशाल किसान पंचायते।
➡वाराणसी- प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह का दौरा आज, सभी सीटों की जानकारी लेंगे स्वतंत्र देव सिंह, दक्षिणी, उत्तरी, कैंट विधानसभा की बैठक होगी, सुबह 10 बजे बैठक में शामिल होंगे प्रदेश अध्यक्ष, 11.30 बे प्रवासी संपर्क प्रकोष्ठ का प्रदेश सम्मेलन, प्रदेश सम्मेलन में भी जाएंगे बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष, 1.30 बजे रोहनिया विधानसभा कार्यालय में बैठक, आयोजित संगठनात्मक बैठक में शामिल होंगे, 2.30 बजे सेवापुरी ब्लॉक पर होगी बैठक, आयोजित संगठनात्मक बैठक में होंगे शामिल।
➡कानपुर- DGGI ने तम्बाकू व्यापारी पर की बड़ी कार्रवाई, करोड़ों की टैक्स चोरी में व्यापारी को किया अरेस्ट, चौड़ी पत्ती के मालिक विश्वजीत वर्मा गिरफ्तार, करोड़ो की लेनदारी पर हुई बड़ी कार्रवाई, व्यापारी के पास से बरामद हुए लाखों रुपए, DGGI कानपुर की टीम ने रिमांड पर लिया, आरोपी को एमएम 1 कोर्ट से लिया रिमांड पर।
➡गोरखपुर- कानपुर के व्यापारी की मौत का मामला, 3 नामजद समेत 6 पुलिस कर्मियों पर दर्ज है केस, सभी पर दर्ज है हत्या का केस, कानपुर से SIT की टीम पहुंची होटल कृष्णा पैलेस, टीम जांच करने पहुंची होटल कृष्णा पैलेस, होटल कृष्णा पैलेस का घटना स्थल, मुख्यालय के आदेश अनुसार हम आज गोरखपुर पहुंचे हैं, घटना की जगह पहुंचकर निरीक्षण करना था, जिसका हमने लगभग 6 घंटे तक निरीक्षण किया, अगले कुछ दिनों तक हम अपनी जांच करते रहेंगे, जो भी जांच करनी थी हमने वह जांच की है।
➡मुजफ्फरनगर- बच्ची के साथ छेड़छाड़ की वारदात, 2 दबंगों पर लगाया छेड़छाड़ का आरोप, पुलिस से शिकायत करने पर की मारपीट, शिकायत करने के बाद पीड़िता को जमकर पीटा, दारोगा पर आरोपी को छोड़ने का आरोप, आरोपी को पैसे लेकर चौकी से छोड़ने का आरोप, बुढ़ाना कस्बा चौकी इंचार्ज जितेंद्र सिंह पर आरोप, इंसाफ न मिलने पर आत्मदाह की दी चेतावनी, चौकी से छूटकर घर पहुंचे आरोपी ने पीड़िता को पीटा, दारोगा जितेंद्र सिंह पर आरोपियों को बचाने का आरोप, बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के बड़कता रोड का मामला।
➡कन्नौज- आखिर स्वास्थ्य विभाग ने करवा ही लिया डेथ ऑडिट, ऑडिट में दर्शायी गयी 23 मौतें,डेंगू से आंकड़ा शून्य, सरकारी आंकड़ों में सितंबर महीना बना सितमगर, बुखार व अन्य बीमारियां दिखाई मौत का कारण, सवालों के घेरे में स्वास्थ्य विभाग की ऑडिट रिपोर्ट, बड़ा सवाल क्या जिले में नहीं हुई हैं डेंगू से कोई मौतें, चारों तरफ हो रही बदनामी के बाद कराया ऑडिट।
➡फर्रुखाबाद- IPL सट्टे का जिले में चल रहा करोड़ों का खेल, IPL सट्टा समेत जिले में सट्टे का कारोबार, तिकोना,घूमना चौकी पुलिस नहीं कर रही कार्रवाई, सट्टा माफिया ने एक दिन में शुरू दिया कारोबार, सट्टा माफिया ने कई महीनों बाद फिर दी दस्तक , फर्रुखाबाद के सदर कोतवाली क्षेत्र का मामला।
➡गाजियाबाद- पूर्व जिला पंचायत सदस्य के घर पर फायरिंग , भाजपा नेता ललित जायसवाल के घर फायरिंग, खिड़की में लगी गोली, बाल बाल बचे परिजन, सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस, फायरिंग की सीसीटीवी में कैद हुई घटना, खोड़ा क्षेत्र के आदर्श नगर इलाके की घटना।
➡सिद्धार्थनगर- सीएम योगी आदित्यनाथ का आगमन आज, 300 परियोजनाओं का करेंगे लोकार्पण,शिलान्यास, जनसभा को संबोधित करेंगे सीएम योगी, दोपहर 2 बजे कार्यक्रम में शामिल होंगे सीएम।


✴️कासगंज : अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ने मनाई लालबहादुर एवं गांधी जयंती ।
 2 अक्टूबर, नावल्टी रोड़ स्थित नवल कुलश्रेष्ठ के प्रतिष्ठान पर, अखिल भारतीय कायस्थ महा सभा द्वारा स्वतंत्र भारत के द्वितीय प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री एवं गांधी जी की जयंती एक विचार गोष्ठी आयोजित कर मनाई । प्रारम्भ में अतिथियों द्वारा लालबहादुर शास्त्री एवं राष्ट्र पिता महात्मा गांधी जी के चित्र पर माल्यार्पण किया गया, तत्पश्चात कार्यक्रम अध्यक्ष डा० अजय कुलश्रेष्ठ ने लालबहादुर शास्त्री के जीवन पर अपना वक्तव्य दिया, उन्होंने कहा कि शास्त्री जी जहाँ सादगी की मिसाल थे, तो कर्मठता की प्रतिमूर्ति थे । वहीं विशिष्ट अतिथि शांतनु चौधरी, आर. के. सक्सेना, एवं विकास अधिकारी आदित्य शरन सक्सेना ने भी अपने सारगर्भित विचारों को प्रस्तुत किया! कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष के.के. सक्सेना, प्रधानाचार्य दीपक सक्सेना, रवि मोहन कुलश्रेष्ठ, अखिलेश सक्सेना, नवल कुलश्रेष्ठ,राकेश शरन सक्सेना, प्रशांत सक्सेना, विजय सक्सेना, मोहित सक्सेना,नीरज सक्सेना आदि की सराहनीय उपस्थिति रही, कार्यक्रम का सफल संचालन अखिलेश सक्सेना ने किया, नवल कुलश्रेष्ठ ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया !

Comments

संवाददाता / ब्यूरो चीफ भर्ती प्रक्रिया साक्षात्कार हेतु आवेदन 👉 https://bit.ly/35fVFRt

21 जून 2022

28 जून 2022

01 अगस्त 2022

08 जून 2022

17 जून 2022

15 जून 2022

06 अगस्त 2022

29 जून 2022

27 जुलाई 2022

03 जून 2022