समाचार पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें

प्रधानमंत्री बीमा सखी योजना में भर्ती प्रारंभ

Image
➡️J oin LIC as WOMAN CAREER AGENT at LIC OF INDIA and   earn attractive comission income , Bonus and other benefits on every LIC POLICY you complete .  Job involves, selling of LIC POLICY to the customers. Training and support will be given. यदि आप न्यूनतम हाई स्कूल पास हैं और अपनी आय बढ़ाना चाहती हैं तो भारतीय जीवन बीमा निगम में लेडी केयर एजेंट बनकर अपने-सपने साकार कर सकती हैं । 👉🏿Click to Apply   पंचायत/ वार्ड स्तर पर LIC दीदी ( बीमा सखी / फीमेल LCA ) की भर्ती 🪷🪷🪷🪷🪷 ➡️ मानदेय + कमीशन + बोनस + अन्य लाभ अतिरिक्त ➡️3 वर्ष बाद सरकारी नौकरी के लिए आरक्षण 👉🏿आवेदन करने के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष  ✅न्यूनतम योग्यता हाई स्कूल होना अनिवार्य ✅कोई ड्यूटी नहीं, कोई समय की बाध्यता नहीं, स्वतंत्र करियर  ✳️✳️✳️✳️✳️ अधिक जानकारी के लिए अति शीघ्र संपर्क करें -        डॉ. सर्वेश सुधाकर        विकास अधिकारी    Call: 9927292925 ➡️आवेदन हेतु क्लिक करें LIC of India | LIC Recruitment | LIC agent Bharti | Insurance company | ब...

01 नवम्बर 2021

✴️कासगंज : नमो नमो मोर्चा भारत के  अलीगढ और आगरा मण्डल अध्यक्ष जितेन्द्र राजपूत की अध्यक्षता में जिला कासगंज की टीम ने जिला अस्पताल के डॉक्टरों और नर्सों, जिला अस्पताल मैनेजर व कम्प्यूटर आपरेटरों को किया सम्मानित।
नमो नमो मोर्चा भारत अलीगढ और आगरा मण्डल अध्यक्ष जितेन्द्र राजपूत जी ने आज अपने जिला कासगंज में अपने पदाधिकारियों के साथ सरकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कासगंज में जाकर कोरोना जैसी महामारी से निपटने के लिए और हमारे देश में 100 करोड़ लोगों को वैक्सीन लगाने का इतिहास रचने वाली टीमों डॉक्टरों और नर्सों जिला अस्पताल मैनेजर व कम्प्यूटर आपरेटरों को किया सम्मानित। जिसमें हमारे डॉक्टरों व नर्सों मैनेजर कम्प्यूटर आपरेटरों  की बहुत ही अहम भूमिका है। इस अहम भूमिका को निभाने वाले डॉक्टरों और नर्सों को हमारा संगठन हमेशा मनोबल बढ़ाते आ रहे हैं और ऐसे ही हमारे लिए रात दिन कार्य करते रहें।  इसके लिए हमारे अलीगढ और आगरा मण्डल अध्यक्ष जितेन्द्र राजपूत जी ने अपने पदाधिकारियों की उपस्थिति में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 एस0 पी0 एस0 सिंधु  जी डाॅ0 कृष्ण अवतार वरिष्ठ परामर्श दाता डाॅ0 विजेन्द्र सिंह वरिष्ठ परामर्श दाता डाॅ0 आन्नद स्वरूप वरि0परा0 डाॅ0 लवकुमार हटवाल वरि0परा0 डाॅ0 रिचा मनी त्रिपाठी स्त्री रोग विशेषज्ञए डाॅ0 दिनेश कुमार शर्मा बाल रोग विशेषज्ञए डाॅ0 डी0एस0 राजपूत चिकित्सक, श्री राजवीर सिंहए श्री विनय कुमार सिंह श्रीमती रूपा राजपूत सपना प्रीती एंजल अंकुर यान्जना शिल्पी आादि डॉक्टर  एवं नर्स मैनेजर कम्प्यूटर आपरेटर को नामो नमो  मोर्चा भारत की सील्ड व सम्मान पत्र  भेंट किया और माला पहनाकर सभी लोगों को सम्मानित किया।  
इस कार्यक्रम में उपस्थित नमो नमो मोर्चा पदाधिकारी  रामबाबू यादव जिला सहमंत्री रवेन्द्र कुमार जिला युवा उपाध्यक्ष रमाकान्त उपाध्याय प्रदीप कुमार घनश्याम मीनू ठाकुर अनूप पाल राकेश कुमार पवन शर्मा मुकेश और साथ ही जिला अस्पताल के अन्य स्टाॅफ के लोग उपस्थित रहे।

➡आगरा- बदमाश और पुलिस टीम के बीच मुठभेड़,पुलिस और एसओजी की संयुक्त कार्रवाई,20 हज़ार के इनामी अमित बावरिया से मुठभेड़,कुख्यात बदमाश अमित बावरिया को लगी गोली,बदमाश को अस्पताल में कराया गया भर्ती,लूट और डकैती के एक दर्जन मुकदमे हैं दर्ज,तमंचा,कई जिंदा कारतूस और कार बरामद,बदमाश से पोइया घाट के पास हुई मुठभेड़।
➡मुरादाबाद- सीएम योगी आदित्यनाथ का मुरादाबाद दौरा आज,पुलिस अकेडमी के ADG ने जारी किया कार्यक्रम,86वें पुलिस उपाधीक्षकों की पासिंग आउट परेड,पुलिस अकेडमी में आयोजित पासिंग आउट परेड,सीएम परेड में सलामी लेने के बाद दिलायेंगे शपथ,सुबह 9 बजे पुलिस अकेडमी पहुंचेंगे मुख्यमंत्री,सुबह 9 बजे से 11 बजे तक पुलिस अकेडमी में रहेंगे,पासिंग आउट परेड के बाद पुलिस लाइन जाएंगे,मुरादाबाद विकास प्राधिकरण के कार्यक्रम में होंगे शामिल।
➡ललितपुर- राकेश टिकैत का 2 दिवसीय ललितपुर दौरा,मृतक किसानों के परिजनों से मिलेंगे टिकैत,खाद की किल्लत से परेशान किसानों की हुई थी मौत,5 किसानों के गांव जाकर परिजनों से मिलेंगे,किसान संगठन के पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे,राकेश टिकैत कार्यालय का करेंगे उद्घाटन,एमएसडी कॉलेज में किसानों के साथ भोजन करेंगे,जिले के अधिकारियों की नाकामी को करेंगे उजागर।
➡मुरादाबाद-2 परिवारों को बंधक बनाकर बदमाशों ने डाली डकैती,नकाबपोश 5 से 6 डकैतों ने घटना को दिया अंजाम,हथियारों के बल पर सभी लोगों को बनाया बंधक,अपने को पुलिस बताकर घर में घुसे थे बदमाश,घर में रखे जेवर,नगदी वर्तन समेत लाखों की डकैती,बदमाश सीढ़ी लगाकर पहले ओमहरी के घर में घुसे,गन प्वाइंट पर लेकर नगदी व आभूषण लूट,साथ ही घर से भैंस भी खोल ले गए बदमाश,दो घंटे तक डकैतों ने बेखौफ होकर की लूटपाट,सो रही कमलेश पर बंदूक की बट से किया हमला,एसपी ग्रामीण ने टीम गठित कर खुलासे के निर्देश दिए,पंचायत चतुपुर रायबनगला के मंझरे की घटना।
➡बलिया- दोस्त ने दोस्त की पीट-पीटकर की हत्या,बहन से छेड़खानी करने से नाराज था दोस्त,पार्टी से लौट रहे युवक की पीट-पीटकर की हत्या,युवक की हत्या कर शव को तालाब में फेंका,SOG,सर्विलांस टीम ने आरोपी को किया गिरफ्तार,चितबड़ागांव के धर्मपुर 9 के कारो गांव का मामला।
➡सीतापुर- घर में घुसकर शोहदे ने किशोरी से की अश्लीलता,किशोरी को घर में अकेला पाकर घुसा था शोहदा,अचानक परिजनों के पहुंचने पर हाथापाई कर फरार,पीड़िता परिजनों ने पुलिस से की शिकायत,सीतापुर के बिसवा कोतवाली इलाके का मामला।
➡लखीमपुर- 3 नाबालिग छात्राओं के लापता होने का मामला,तीनों छात्राओं को पुलिस ने दिल्ली से किया बरामद,पुलिस की 4 टीमें छात्राओं को तलाश रही थीं,लखीमपुर के निघासन इलाके की रहने वाली हैं।
➡कौशाम्बी- सर्पदंश से महिला किसान की मौत,खेत में काम कर रही थी महिला,झाड़-फूंक,इलाज के बाद भी नहीं बची जान,पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा,सैनी क्षेत्र के कनवार गांव का मामला।
➡बांदा- तेज रफ्तार ट्रक ने स्कूटी में मारी टक्कर,स्कूटी सवार महिला की मौत,3 लोग घायल,गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती,सांसद और 2 विधायक परिजनों से मिले,बिसंडा क्षेत्र के कुर्रा गांव के पास की घटना।
➡कौशाम्बी- रेलवे लाइन के किनारे मिली युवती की लाश,हत्या कर शव को फेंके जाने की आशंका,पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा,पूरामुफ्ती क्षेत्र के छबीलेपुर के पास की घटना।

Comments

संवाददाता / ब्यूरो चीफ भर्ती प्रक्रिया साक्षात्कार हेतु आवेदन 👉 https://bit.ly/35fVFRt

21 जून 2022

28 जून 2022

01 अगस्त 2022

08 जून 2022

17 जून 2022

15 जून 2022

06 अगस्त 2022

29 जून 2022

27 जुलाई 2022

03 जून 2022