समाचार पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें
21 अक्टूबर 2021
- Get link
- X
- Other Apps
➡दिल्ली- सुप्रीम कोर्ट में CBI ने दाखिल किया हलफनामा, एजेंसी की सफलता दर की रिपोर्ट दाखिल की, CBI निदेशक सुबोध जायसवाल ने हलफनामा दिया, दोष सिद्ध करने में 65-70% की सफलता दर-CBI, 2022 तक कामयाबी का औसत 75 % होगा-CBI, 30-35% दोषियों को सजा नहीं दिला पाए-CBI, बड़े और चर्चित मामलों में कामयाबी मिली-CBI, 31 दिसंबर 2020 तक 9,757 मामले लंबित थे-CBI, जिनमें 3,249 मामले 10 सालों से लंबित थे-CBI, 20 साल बाद भी 500 मामले सुनवाई में- CBI
➡दिल्ली- कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला का बयान- कोविड में डॉक्टरों, नर्स ने बहुत काम किया, जान हथेली पर रखकर मदद, इलाज किया, देश उन सबका आभार प्रकट करता है-रणदीप, जश्न मनाने से जख्म नहीं भरेंगे- रणदीप।
➡दिल्ली- खुशी दुबे की जमानत याचिका पर सुनवाई टली, खुशी दुबे की जमानत पर आज नहीं हुई सुनवाई, स्वास्थ्य के आधार पर जमानत अर्जी दाखिल है, सुप्रीम कोर्ट ने इलाहाबाद HC के फैसले को चुनौती, हाईकोर्ट ने खुशी दुबे की जमानत खारिज की है।
➡लखनऊ- कांग्रेस नेता नसीमुद्दीन सिद्दीकी आगरा रवाना, पीड़ित परिवार को चेक देने के लिए आगरा गए, प्रियंका गांधी ने 30 लाख मदद का किया था एलान, 30 लाख का चेक लेकर पीड़ित परिवार से मिलने गए, मृतक अरुण के परिवार को 30 लाख का चेक।
➡लखनऊ- सरकारी विभागों में नौकरी दिलाने वाले 4 गिरफ्तार, एटीएस ने करोड़ों की ठगी करने वालों को किया गिरफ्तार, ठगी करने वाले गिरोह के सरगना सहित 4 को पकड़ा, 9 एटीएम कार्ड,6 मोबाइल,2 आधार कार्ड किया बरामद, बायोमेट्रिक मशीन,समेत तमाम अन्य चीजें हुई बरामद।
➡लखनऊ- यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय लल्लू का बयान- पूनम पंडित का कांग्रेस में स्वागत है-लल्लू, लंबे समय से किसानों के लिए संघर्ष कर रहीं, पूनम पंडित पार्टी की नीतियों को मजबूत करेंगी, कांग्रेस को मजबूत करने का काम करेंगी-लल्लू।
➡लखनऊ- नगर निगम के सफाई कर्मियों का हंगामा, वेतन वृद्धि की मांग को लेकर कर रहे प्रदर्शन, नगर निगम के अधिकारी मनाने में लगे, शर्मा चाय के सामने सफाई कर्मियों का हंगामा।
➡लखनऊ- पूनम पंडित ने कांग्रेस की सदस्यता ली, लड़की हूं लड़ सकती हूं- पूनम पंडित, आज देश को बचाने की लड़ाई है-पूनम, आज हमने कांग्रेस ज्वॉइन की है-पूनम, अब लड़ाई BJP-एक बेटी के बीच है-पूनम।
➡गोंडा- सपा महिला सभा की राष्ट्रीय अध्यक्ष पहुंची, जूही सिंह का महिलाओं को लेकर बयान- महिलाएं बनेंगी 2022 चुनाव की कर्णधार, महिलाएं किसी के लिए नहीं छोड़ेंगी अपना टिकट, महिलाएं लड़कर राष्ट्रीय अध्यक्ष से लेंगी टिकट, जितना अधिकार पुरुषों का उतना महिलाओं का, BJP में महिलाओं पर सबसे ज्यादा अत्याचार, लखीमपुर की घटना पर जूही सिंह का पलटवार, गृहमंत्री में इस्तीफा देने की इंटीग्रिटी नहीं, पुलिस कस्टोडियल डेथ में यूपी नंबर वन, सपा अपने गठबंधन के साथ 403 सीटें लड़ेगी, हम देवीपाटन की सभी बीसों सीट जीतेंगे, बीजेपी सरकार को हटाना हमारा लक्ष्य-जूही, इटियाथोक एक कार्यक्रम में आई थी जूही सिंह।
➡आगरा- पुलिस कस्टडी में सफाई कर्मी की मौत मामला, मामले में बसपा का प्रतिनिधिमंडल पहुंचा आगरा, मृतक परिवार से मिले पूर्व मंत्री गया चरण दिनकर, मृतक अरुण के साथ बर्बरता की गई- दिनकर, बुरी तरह पीटा और करंट लगाया गया- दिनकर, एक ही परिवार के 40 लोगों को पुलिस उठा लिया, गुनाह छुपाने के लिए पुलिस की झूठी कहानी-दिनकर, दोषियों पर SC/ST,NSA के तहत हो कार्रवाई-दिनकर।
➡बहराइच- बाढ़ के पानी से रेस्क्यू के दौरान पलटी नांव का मामला, लापता हुए दोनों बच्चों का 38 घंटे बाद मिला शव, झाड़ियों में मिला दोनों मासूम बच्चों का शव, पेड़ से टकराकर नांव पलटने से 2 बच्चे हुए थे लापता, थाना सुजौली नके बड़खड़िया गांव की घटना।
➡सुलतानपुर- जिला प्रशासन पर दबाव बनाने में जुटी बड़ी दुर्गा पूजा समिति, समिति के सदस्य जबरन करना चाहते है मूर्ती का विसर्जन, प्रशासन के इनकार के बाद वापस ले गए बड़ी दुर्गा की प्रतिमा, सुप्रीम कोर्ट ने नदी में विसर्जन पर लगा रखी है रोक, नगर के सीताकुंड घाट का मामला।
➡गोंडा- सरयू नदी में तैरती मिली महिला की लाश, महिला का सफेद कफन में लिपटा मिला शव, महिला को कफन पहना कर नदी में बहाया, नदी में बहाने से पहले महिला का श्रृंगार किया, हिंदू रीति रिवाज से किया गया महिला का श्रृंगार, कर्नलगंज के कटरा सरयू घाट की घटना।
➡हापुड़- बच्ची पर चोरी का आरोप लगाकर बांधने का मामला, वीडियो वायरल होने के बाद भी पुलिस के हाथ खाली, कई घंटे बीतने के बाद भी खुले घूम रहे दबंग आरोपी, बहादुरगढ़ में 8 साल की मासूम बच्ची पर चोरी का आरोप, चोरी का आरोप लगाकर मासूम को रस्सी से बांधा था।
➡अयोध्या- संघ प्रमुख मोहन भागवत जन्मभूमि परिसर पहुंचे, संघ प्रमुख मोहन भागवत ने रामलला के दर्शन किए, जन्मभूमि पर चल रहे मंदिर निर्माण का अवलोकन, श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट महासचिव चंपत राय मौजूद, अनिल मिश्र ट्रस्टी महंत दिनेंद्र दास जपरिसर में मौजूद।
➡नोएडा- धरने पर बैठे किसानों का आज फिर हंगामा, प्राधिकरण दफ़्तर के बाहर किसान कर रहे प्रदर्शन, पुलिस और प्राधिकरण के अफसरों के साथ चल रही वार्ता, पिछले डेढ़ महीने से 81 गांवों के किसान कर रहे प्रदर्शन, आबादी और नक्शा नीति को लेकर चल रहा प्रदर्शन, हरौला बारात घर पर चल रहा है लगातार धरना, प्राधिकरण दफ़्तर के बाहर भारी पुलिस बल तैनात।
➡कानपुर- लखीमपुर खीरी में मारे गए किसानों का मामला, यूपी के हर मंडल की प्रमुख नदियों में होगा विसर्जन, आज कानपुर देहात और कानपुर में हुआ विसर्जन, अब फर्रुखाबाद और कन्नौज में होगा अस्थि विसर्जन, एक दर्जन किसान कलश लेकर पहुंचे घाट, ग्रह राज्य मंत्री इस्तीफा दें- किसान, बेटे पर हो सख्त कार्रवाई – किसान, सरसैया घाट में हुआ अस्थि विसर्जन।
➡चंदौली- प्राथमिक स्कूल देहरी कला के 2 वीडियो वायरल, एक वीडियो में सब्जी काटते दिख रहे हैं बच्चे, स्कूली बच्चों से सब्जी कटवाने का वीडियो वायरल, दूसरे वीडियो में अध्यापक सोते हुए दिख रहे हैं, वायरल वीडियो पर ABSA ने जांच के आदेश दिए, शहाबगंज विकासखंड में है प्राथमिक स्कूल देहरी कला।
➡हरदोई- सड़क हादसे में करीब 25 लोग घायल,एक की मौत, डीसीएम चालक पर लगाया नशे में होने का आरोप, चालक की लापरवाही के चलते अनियंत्रित हुई DCM, अनियंत्रित डीसीएम पलटने से के बाद हुआ हादसा, घायलों को जिला अस्पताल में कराया भर्ती, बेहटागोकुल थाना इलाके में भीषण सड़क हादसा।
➡बस्ती- सरकारी नौकरी में पत्नी की जगह पति कर रहा काम, सदर के अधिकारियों के संरक्षण में बरस रही मेहरबानी, पत्नी की जगह पति अभिलेखों में करता है हस्ताक्षर, सदर में ग्राम सेक्रेट्री के पद पर पोस्ट है पूनम शर्मा, पूनम की जगह पति देवव्रत शर्मा करता है नौकरी, सालों से प्रशासन की आंख में धूल झोंक कर रहा नौकरी।
➡बाराबंकी- महिला का पैर फिसलने से सिर में आई गंभीर चोट, पैसे न होने से बच्चों ने मदद के लिए लगाई गुहार, लहरा प्रधान ने उपजिलाधिकारी को दी सूचना, महिला की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत, रामनगर के बाढ़ प्रभावित क्षेत्र सिशौडा का मामला।
➡बांदा- भतीजी ने प्रेमी के साथ मिलकर की चाचा की हत्या, 13 अक्टूबर को देर रात की गई थी युवक की हत्या, चाचा ने प्रेमी के साथ आपत्तिजनक स्थिति में देखा था, हत्यारोपी भतीजी को प्रेमी के साथ किया गिरफ्तार, अतर्रा कोतवाली अंतर्गत मूसानगर का मामला।
➡बस्ती- सरकारी नौकरी में पत्नी की जगह पति कर रहा काम, सदर के अधिकारियों के संरक्षण में बरस रही मेहरबानी, पत्नी की जगह पति अभिलेखों में करता है हस्ताक्षर, सदर में ग्राम सेक्रेट्री के पद पर पोस्ट है पूनम शर्मा, पूनम की जगह पति देवव्रत शर्मा करता है नौकरी, सालों से प्रशासन की आंख में धूल झोंक कर रहा नौकरी।
➡बाराबंकी- लगातार बढ़ रहा सरयू नदी का जलस्तर, ग्रामीण भयभीत गांव में घुसा बाढ़ का पानी, लोग सुरक्षित स्थानों पर पलायन करने पर मजबूर, ग्रामीणों की फसल बर्बाद,कई गांव में बाढ़ का पानी, रामनगर के बाढ़ प्रभावित तराई क्षेत्र का मामला।
➡कानपुर- विवाद में घर में घुसकर दबंगों ने की मारपीट, मारपीट के मामले की पुलिस को दी जानकारी, आक्रोशित पीड़ित परिवार ने सड़क की जाम, मारपीट करने वाले युवक को हिरासत में लिया, बर्रा थाना क्षेत्र के खाड़ेपुर इलाके की घटना।
➡लखीमपुर- लखीमपुर हिंसा से जुड़ा मामला, आरोपी आशीष मिश्रा की फिर PCR ली जाएगी, अंकित,लतीफ,शेखर की दोबारा रिमांड मांगी गई, पुलिस कस्टडी रिमांड लेने के लिए अर्जी दाखिल, SIT की अर्जी पर कल शुक्रवार को सुनवाई होगी।
➡शाहजहांपुर- मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली शाहजहांपुर पहुंचे, मुस्लिमों से ज्यादा से ज्यादा वोट करने की अपील की, सियासी पार्टियों के लालची बातों में ना आए मुस्लिम- खालिद, मुस्लिम अपनी जिम्मेदारी के साथ करें मतदान- खालिद।
➡सिद्धार्थनगर- बच्चे के इलाज के लिए गए परिजन को डाक्टर ने पीटा, जिला अस्पताल में डाक्टर शिल्पी गंगवार ने मारा, इलाज के दौरान पहले कहासुनी हुई फिर जड़ा तमाचा, जिला मुख्यालय गांधी संयुक्त जिला अस्पताल की घटना।
➡जौनपुर- आपसी रंजिश में दबंगों ने बोला हमला, मारपीट में धारदार हथियार के साथ फायरिंग, फायरिंग में व्यक्ति को लगी गोली,4 घायल, घायलों को CHC बदलापुर में कराया गया भर्ती, सिंगरामऊ के लालगंज बाजार का मामला।
➡नोएडा- डेंगू को लेकर कांग्रेसियों से संभाली कमान, गावों के लिए फॉगिंग वाहन रवाना किए, कांग्रेस ने 2 फॉगिंग वाहनों को रवाना किया, गांवों और सेक्टरों में की जाएगी फॉगिंग, सेक्टर 70 से शुरू किया डेंगू मुक्त अभियान।
➡सीतापुर- जमीनी विवाद में दबंग ने मारी गोली, घर में घुसकर युवक को मारी गई गोली, घायल की तहरीर पर मुकदमा हुआ दर्ज, कई बार दोनों पक्षों में हो चुका था विवाद, महोली कोतवाली के स्वामीदयालपुर का मामला।
➡रायबरेली- दम्पति के विवाद में मासूम की हत्या, नशेड़ी युवक ने पत्नी पर किया था डंडे से हमला, गोद में बैठी मासूम की डंडा लगने से हुई मौत, पुलिस ने आरोपी युवक को किया गिरफ्तार, भदोखर थाना क्षेत्र के सूरज कुंडा की घटना।
➡आगरा- पुलिस कस्टडी में सफाई कर्मी की मौत का मामला, BJPराष्ट्रीय उपाध्यक्ष बेबी रानी मौर्य पहुंची मृतक के घर, विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल,कई वरिष्ठ भाजपाई मौजूद, परिजनों से की मुलाकात कर दिया न्याय का भरोसा।
➡एटा- कलश विसर्जन करने गए 3 लोग नहर में डूबे, गोताखोरों ने 2 लोगों को सुरक्षित निकाला, तीसरे युवक की तलाश में रेस्क्यू ऑपरेशन जारी, पिलुआ थाना क्षेत्र के सुनना नहर की घटना।
➡एटा- महिला का संदिग्ध परिस्थिति में मिला शव, बन्द मकान से पुलिस ने किया शव बरामद, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, अलीगंज थाना क्षेत्र के कस्बे का मामला।
➡मुंबई- शाहरूख खान के घर पहुंची NCB की टीम, शाहरूख के घर मन्नत पहुंची NCB की टीम, NCB की टीम शाहरूख खान के घर पहुंची, NCB की टीम अनन्या पांडे के घर भी पहुंची, अभिनेत्री अनन्या पांडे के घर भी पहुंची NCB, मुंबई क्रूज ड्रग्स मामले में पहुंची एनसीबी।
➡दिल्ली-100 करोड़ वैक्सीनेशन पर पीएम का संबोधन, 100 करोड़ टीकाकरण पर सभी को बधाई-PM, 130 करोड़ भारतीयों के जज्बे की जीत-पीएम, हमें मिलकर कोरोना को हराना होगा- पीएम ,‘स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़े सभी लोगों को बधाई’, ये देश के हर नागरिक की उपलब्धि है- पीएम, इन्फोसिस फाउंडेशन विश्राम सदन का उद्घाटन, पीएम मोदी ने विश्राम सदन का उद्घाटन किया, मरीजों और परिजनों को मिलेंगी सुविधाएं- पीएम, AIIMS के झज्जर कैंपस को मिला तोहफा- पीएम, 806 बेड वाला रेस्ट हाउस बनाया गया- पीएम, ऐसे और भी रेस्ट हाउस बनाए जाएंगे- पीएम, हर जिले में मेडिकल कॉलेज बनाने पर बल-PM, ‘निजी भागीदारी से भी मेडिकल कॉलेज बने रहे’, सभी फ्रंट लाइन वर्करों का आभार- पीएम मोदी, जन औषधि केंद्र मे सस्ती दवाएं मिल रहीं-PM,21 अक्टूबर इतिहास में दर्ज हो गया-PM मोदी, देश सशक्त हेल्थ केयर की दिशा में बढ़ रहा-PM, सबकी भागीदारी से विकास का लक्ष्य संभव-पीएम।
➡दिल्ली- भारत ने कोरोना वैक्सीनेशन में रचा नया इतिहास, 100 करोड़ वैक्सीनेशन का आंकड़ा हुआ पार, दिल्ली के RML अस्पताल पहुंचे पीएम मोदी, भारत ने कोरोना वैक्सीनेशन में रचा नया इतिहास, 100 करोड़ वैक्सीनेशन का आंकड़ा हुआ पार, देश में 100 करोड़ वैक्सीनेशन का आकंड़ा पार, दिल्ली के RML अस्पताल में बड़ा कार्यक्रम, स्वास्थ्य कर्मियों से बात करेंगे पीएम मोदी, टीकाकरण का आंकड़ा रिकॉर्ड 100 करोड़ के पार।
➡दिल्ली- किसान आंदोलन के मामले में SC में सुनवाई टली, 7 दिसंबर को सुप्रीम कोर्ट में अगली सुनवाई होगी, सुनवाई में किसान संगठन अपना रुख साफ करेंगे, सुप्रीम कोर्ट ने जवाब दाखिल का समय दिया ,सड़क खुलवाने को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका।
➡लखनऊ- 2022 को लेकर यूपी कांग्रेस का बड़ा चुनावी वादा, स्मार्टफोन और इलेक्ट्रानिक स्कूटी देने का वादा, सरकार बनने पर स्मार्टफोन, स्कूटी देने का वादा, लड़कियों को स्मार्टफोन और स्कूटी देगी कांग्रेस, इंटर पास, लड़कियों को स्मार्टफोन देने की घोषणा, स्नातक लड़कियों को इलेक्ट्रानिक स्कूटी दी जाएगी, यूपी कांग्रेस की घोषणा समिति ने लिया फैसला, प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर बड़ी घोषणा की, मैं कल कुछ छात्राओं से मिली- प्रियंका गांधी, उन्हें पढ़ने,सुरक्षा के लिए स्मार्टफोन की जरूरत-प्रियंका।
➡लखनऊ- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का ट्वीट, देश में अब तक रिकॉर्ड वैक्सीनेशन-CM, 100 करोड़ कोविड टीके लग चुके- सीएम, ‘टीके का सुरक्षा कवच प्रदान किया जा चुका’, प्रधानमंत्री के कुशल नेतृत्व में सफलता-CM, ‘स्वास्थ्य कर्मियों,नागरिकों की सहभागिता का सफलता’, कोरोना की हार तय है- सीएम योगी।
➡लखनऊ- बीएसपी राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती का ट्वीट, पुलिस कस्टडी में सफाईकर्मी की मौत दुःखद-माया, ‘BSP का एक प्रतिनिधिमण्डल आज आगरा जाएगा’, पीड़ित परिवार व प्रशासन से भी मिलेगा- मायावती, पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने का काम करेंगे-माया, ‘गोरखपुर के बाद अब आगरा में पुलिस कस्टडी में मौत’, भाजपा सरकार पुनः कठघरे में खड़ी है- मायावती, सरकार अपनी पुलिस व्यवस्था में जरूरी सुधार लाए-माया।
➡लखनऊ- सरस्वती शिशु मंदिर के वैक्सीनेशन कैंप पहुंचे सीएम,वैक्सीनेशन कैंप पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ,देश में 100 करोड़ वैक्सीनेशन का आकंड़ा पार,हेल्थ वर्करों को दिल से धन्यवाद- सीएम,स्वास्थ्य कर्मियों को सम्मान देना चाहिए-CM,जीवन बचाने में हेल्थ वर्करों का योगदान-CM,लोगों का जीवन बचाने में योगदान- सीएम,सतर्कता और सावधानी जरूरी- सीएम योगी।
➡लखनऊ- सपा की महिला विंग अब घर-घर पहुंचेगी, महगाई के मुद्दे पर बात करेगी महिला विंग, महंगाई का मुद्दा उठाएगी महिला ब्रिगेड, महिला ब्रिगेड में सदस्यता अभियान भी चलेगा, महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने के लिए अभियान चलेगा।
➡लखनऊ- नए नैमिषारण्य VVIP गेस्ट हाउस का लोकार्पण, सीएम योगी ने गेस्ट हाउस का लोकार्पण किया, सीएम ने VVIP गेस्ट हाउस का निरीक्षण किया, मंत्री ब्रजेश पाठक, महेंद्र सिंह भी साथ मौजूद।
➡लखनऊ- आम आदमी पार्टी की प्रेस कॉन्फ्रेंस आज, प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह करेंगे प्रेस वार्ता, विधायक दिलीप पांडेय भी साथ रहेंगे मौजूद, 2 बजे प्रदेश कार्यालय में प्रेसवार्ता करेंगे।
➡लखीमपुर- शारदा नदी के तेज बहाव में सड़क कटी, 50 फुट से ज्यादा की PWD सड़क दो भागों में बटी, बाढ़ के चलते लोग दूसरी तरफ परेशान है, ग्रामीणों का संपर्क दूसरी जगह से कटा, निघासन के रानीगंज का मामला, दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल का ट्वीट,दिल्ली शिक्षा क्रांति हमारे टीचर्ज़ और प्रिन्सिपल की वजह से हुई है। इन्हें हम समय समय पर IIM और विदेशों में बेहतर से बेहतर ट्रेनिंग के लिए भेजते हैं। जब ये लौटते हैं तो पूरी ऊर्जा और उत्साह से भरे होते हैं।
➡कन्नौज- किसानों की समस्याओं पर सपाईयों का प्रदर्शन, सपा नेता नबाब सिंह के नेतृत्व में किया प्रदर्शन, किसानों की फसल नष्ट के मुआवजा की मांग, किसानों को समय पर खाद्य की भी मांग, कन्नौज की तिर्वा तहसील में किया प्रदर्शन।
➡फतेहपुर- प्रसपा अध्यक्ष शिवपाल यादव पहुंचे फतेहपुर, सामाजिक परिवर्तन यात्रा लेकर पहुंचे शिवपाल, चुनाव को लेकर सपा से गठबंधन का किया इशारा, समय के साथ-साथ चीजें आएंगी सामने-शिवपाल, भाजपा सरकार पूरी तरह से इकबाल खो चुकी-शिवपाल, जनता के लिए कुछ नहीं किया-शिवपाल यादव
➡वाराणसी- सांसद संजय सिंह से मिलने पहुंचे कार्यकर्ता, आधा दर्जन आप कार्यकर्ता पुलिस हिरासत में, AAP कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया गया, आधा दर्जन कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया, सांसद संजय सिंह से मिलने पहुंचे थे कार्यकर्ता, AAP कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया गया।
➡अलीगढ़- गरीबों के राशन पर डीलर डाल रहे है डांका, दबंगई दिखाते हुए कम तौल रहे हैं राशन, 5 किलो प्रति यूनिट की बजाय साढ़े 4 किलो दे रहा, राशन घटतौली का वीडियो हुहो रहा वायरल, राशन डीलर भगवान दास की मनमानी आई सामने, गंगीरी के बिलोना का बताया गया है वीडियो।
➡गोंडा- गोंडा में 7 लाख क्यूसेक पानी ने मचाई तबाही,दर्जनों की संख्या में गांव चौतरफा पानी से घिरे,खतरे के निशान से 55 सेंटीमीटर ऊपर घाघरा,SDM समेत तमाम बड़े अधिकारी मौके पर,कर्नलगंज से नवाबगंज तक पानी ही पानी,प्रशासन ने कई गांवों को खाली भी कराया।
➡फर्रुखाबाद- गाली गलौज करने से मना करने पर मारपीट,दबंगों ने घर में घुसकर की मारपीट,बचाने आए युवक को लाठी-डंडों से पीटा,पीड़ित ने दबंगों के खिलाफ थाने में दी तहरीर,परिजनों ने दोनों को CHC में कराया भर्ती,कमालगंज के महमदपुर गांव का मामला।
➡बाराबंकी- युवक का गला रेतकर किया हत्या का प्रयास, वारदात के बाद से आरोपी मौके से फरार, गंभीर हालत में लखनऊ के ट्रामा सेंटर रेफर, नगर के आलापुर मौथरी मार्ग चौराहे की घटना।
➡कौशाम्बी- सपा कार्यकर्ताओं ने मुख्यालय पर किया प्रदर्शन, डीजल पेट्रोल की मंहगाई को लेकर किया प्रदर्शन, पूर्व जिला महासचिव की अगुवाई में किया प्रदर्शन, साईकिल से बाइक को खीचते हुए किया प्रदर्शन।
नृसिंह भगवान के चरणो में दिया धोकः- प्रीति ने कार्यकर्ताओं की भारी भीड़ के साथ नगर का दौरा कर नगर के आराध्य नृसिंह मंदिर व मुरलीधर मंदिर में धोक दिया व लोगों से जनसंपर्क किया।
कार्यक्रम में बुजूर्गो के साथ महिला व युवा काफी संख्या में थे। कार्यालय का उद्घाटन किया गया। कार्यक्रम में कांग्रेस उम्मीदवार प्रीति शक्तावत का लोगों ने फूल, मालाओ व गुलाब पंखो से गर्मजोशी से स्वागत किया। लोगों की भारी भींड़ के बीच प्रीति ने मंच तक पहुंचकर लोगों का अभिवादन किया। प्रीति ने कहा कि लोगों के इस जोश और उत्साह से कांग्रेस की जीत निश्चित है। मैं हमेशा आपकी बहन, बेटी, बहू बनकर आपकी सेवा करती रहूंगी। हमें अपनी लाईन लंबी करते हुए अपने बूथ को मजबूत करना है। इसके बाद प्रीति ने कार्यालय का उद्घाटन किया। इस अवसर पर कांग्रेस पार्षदों के द्वारा प्रीति को उपरना व प्रतीक चिन्ह भेंट किया गया।
नृसिंह भगवान के चरणो में दिया धोकः- प्रीति ने कार्यकर्ताओं की भारी भीड़ के साथ नगर का दौरा कर नगर के आराध्य नृसिंह मंदिर व मुरलीधर मंदिर में धोक दिया व लोगों से जनसंपर्क किया।
कार्यक्रम में बुजूर्गो के साथ महिला व युवा काफी संख्या में थे। रिपोर्ट लक्ष्मण गोरण
- Get link
- X
- Other Apps
Comments
Post a Comment
सच्ची पहल समाचार में आपका स्वागत है आप अपने सुझाव विचार एवं शिकायत हमें व्हाट्सएप करें : 8273195247
आप हमें ईमेल भी कर सकते हैं - sachchipahal@gmail.com