समाचार पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें

23 मार्च 2024

Image
➡लखनऊ- सूत्रों के हवाले से खबर,एक दर्जन सीटों पर चुनाव लड़ेगी अपना दल (K),सपा से गठबंधन टूटने के बाद लिया बड़ा फैसला,11 बजे प्रेसवार्ता में पल्लवी पटेल कर सकती हैं घोषणा,अभी तक अपना दल (K) ने 3 सीटों पर प्रत्याशी उतारे,प्रतापगढ़, बांदा, भदोही, प्रयागराज में प्रत्याशी उतार सकती हैं,वाराणसी, चंदौली, राबर्ट्सगंज में प्रत्याशी दे सकती है पार्टी. ➡लखनऊ- भाजपा लगभग 300 रैलियां और सभाएं करेगी,भाजपा चुनाव संचालन समिति में तय हुई जिम्मेदारी,स्वतंत्रदेव सिंह को मिली रैलियों की जिम्मेदारी,जितिन प्रसाद अन्य व्यवस्थाओं पर रखेंगे नजर,मंत्री जेपीएस राठौर बाकी चुनाव प्रबंधन देखेंगे,पीएम मोदी, सीएम योगी की रैली हर क्षेत्र में होगी. ➡ग़ाज़ियाबाद- शातिर चेन स्नेचर मुठभेड़ में हुआ घायल,साहिबाबाद इलाके में महिला से की थी चेन स्नेचिंग,गिरफ्तारी के बाद भागने की कोशिश की थी,असलहा बरामदगी के दौरान भागने की कोशिश की थी,पुलिस की जवाबी कार्रवाई में लगी गोली,साहिबाबाद थाना क्षेत्र में हुई मुठभेड़. ➡ग्रेटर नोएडा- एल्विश यादव के मामले में आज सुनवाई होगी,एल्विश की जमानत याचिका पर आज सुनवाई,NDPS कोर्ट में जमानत याचिका पर आ

23 अक्टूबर 2021

✴️कासगंज : डीएम चंद्रप्रकाश सिंह का बुलंदशहर तवादला
हर्षिता माथुर कासगंज की नई डीएम
------
➡दिल्ली-पूर्वी दिल्ली के भाजपा सांसद गौतम गंभीर ने अपने संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सभी 10 विधानसभा क्षेत्रों में एक रुपये में पौष्टिक और स्वस्थ भोजन उपलब्ध कराने वाली ’जन रसोई’ खोलने की योजना बनाई है,गौतम गंभीर ने अपने संसदीय क्षेत्र के लक्ष्मी नगर विधानसभा स्थित शकरपुर इलाके में इस जन रसोई का उद्घाटन किया।
➡लखनऊ- उत्तर प्रदेश में 14 आईएएस अफसरों के तबादले,10 जिलों के डीएम बदले गए,नीतीश कुमार अयोध्या के नए डीएम,संजय सिंह डीएम फर्रुखाबाद बने,सीपी सिंह डीएम बुलंदशहर बने,मानवेंद्र सिंह डीएम बरेली बने रविंद्र कुमार डीएम झांसी बने,हर्षिता माथुर डीएम कासगंज बनीं,सत्येंद्र कुमार डीएम महाराजगंज बने,नेहा प्रकाश डीएम श्रावस्ती बनीं,मनोज कुमार डीएम महोबा बने,टीके शिबू डीएम सोनभद्र बने,अनुज कुमार झा,आंद्रा वामसी प्रतीक्षारत किए गए,उज्जवल कुमार भी प्रतीक्षारत किए गए,अभिषेक सिंह भी प्रतीक्षारत किए गए।
➡लखनऊ- यूपी में 14 आईपीएस अफसरों के तबादले, सुधीर कुमार सिंह SSP आगरा बनाए गए, अनुराग आर्य एसपी आजमगढ़ बनाए गए, आकाश तोमर एसएसपी सहारनपुर बने, अनुराग वत्स एसपी बाराबंकी बनाए गए, दिनेश त्रिपाठी एसपी उन्नाव बनाए गए, अंकुर अग्रवाल एसपी चंदौली बनाए गए, जय प्रकाश सिंह एसएसपी इटावा बने, मुनिराज जी एसपी चुनाव सेल मुख्यालय, एस चिनप्पा एसपी सुरक्षा लखनऊ बने, बृजेश कुमार सिंह एसपी ATS लखनऊ, अविनाश पांडेय सेनानायक 38वीं PAC अलीगढ़, यमुना प्रसाद एसपी क्षेत्रीय अभिसूचना बरेली, अमित कुमार द्वितीय DCP नोएडा कमिश्नरेट, अखिलेश निगम एसपी को-ऑपरेटिव सेल लखनऊ।
➡लखनऊ- भारत समाचार पर Exclusive प्रियंका गांधी, घोषणा पत्र में महिलाओं को प्राथमिकता-प्रियंका, छात्राओं को स्मार्टफोन देंगे- प्रियंका गांधी, स्नातक पास छात्राओं को स्कूटी - प्रियंका, किसानों का पूरा कर्जा माफ-प्रियंका गांधी, '2500 में गेहूं-धान, 400 पाएगा गन्ना किसान', बिजली बिल सबका हाफ होगा- प्रियंका गांधी, 'कोरोना काल का बकाया बिजली बिल होगा माफ', कोरोना की आर्थिक मार  को दूर करेंगे - प्रियंका, ऐसे परिवारों को देंगे प्रति वर्ष 25 हज़ार- प्रियंका, 20 लाख को सरकारी रोजगार- प्रियंका गांधी, संविदा कर्मियों का नियमितीकरण करेंगे-प्रियंका, टिकटों में 40% महिलाओं को टिकट- प्रियंका, मुख्यमंत्री के चेहरे पर अभी निर्णय नहीं-प्रियंका, जनता के लिए मेरा संघर्ष जारी रहेगा- प्रियंका, मुझे कोई कैद नहीं कर सकता है-प्रियंका गांधी, मैं चाहती हूं कि समाज बदले- प्रियंका गांधी, उन्नाव की घटना ने प्रभावित किया- प्रियंका, महिलाओं को सक्षम बनाना होगा- प्रियंका, महिलाओं के हाथ में सत्ता आना जरूरी-प्रियंका, 'हर लड़की का भविष्य उज्जवल बनाना होगा'।
➡लखनऊ- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कल भदोही दौरा,74 परियोजनाओं का लोकार्पण,शिलान्यास करेंगे,373 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण-शिलान्यास,कल 11 बजे ज्ञानपुर में कार्यक्रम का आयोजन।
➡लखनऊ- रिटायर्ड आईएएस के घर चोरी का खुलासा,नौकरों ने ही वारदात को दिया था अंजाम,पुलिस ने दो महिलाओं 3 को किया अरेस्ट,50 लाख से अधिक के जेवर,मूर्ति बरामद,गोमतीनगर पुलिस टीम को मिली सफलता।
➡प्रयागराज- SSC की परीक्षा में 23 मुन्ना भाई पकड़ गए,दूसरे अभ्यर्थी की जगह परीक्षा दे रहे थे,स्टोनोग्राफर टियर टू की परीक्षा में पकड़े गए ,केंद्र प्रभारी की तहरीर पर दर्ज हुआ मामला,पुरामुफ्ती के सल्लाहपुर का मामला।
➡गाज़ियाबाद- इंटर कॉलेज के पास लड़की से छेड़छाड़,सोशल मीडिया पर घटना की दी जानकारी,सिविल ड्रेस में पुलिस की तैनात करने की मांग,सिहानी गेट थाना क्षेत्र में है इंटर कॉलेज,ट्विटर पर की गई शिकायत पर जांच में जुटी पुलिस।
➡उन्नाव- मामूली विवाद में गुंडों ने दुकानदार पीटा,दुकान में ठेलिया लड़ाने को लेकर विवाद,गुंडों ने धारदार हथियारों से बोला हमला,मारपीट कर नगदी ले जाने का लगा आरोप,पीड़ित दुकानदार ने पुलिस को दी तहरीर
सफीपुर तहसील के सामने का मामला।
 ➡बलरामपुर- ब्लॉक प्रमुख विशाल सिंह की गुंडई,अधिवक्ता की जमीन पर कर रहे थे कब्जा,अधिवक्ता सनातन पांडे की पिटाई की थी,ब्लॉक प्रमुख विशाल सिंह पर कसा शिकंजा ,विशाल सिंह अपने साथियों के साथ चल रहे रार,एसपी ने 25 हजार रुपए का इनाम घोषित,थाना नगर कोतवाली चुंगी नाका का मामला।
➡फर्रुखाबाद- तंबाकू गोदाम पर इनकम टैक्स का छापा,छापे में बड़ी मात्रा में पकड़ा गया गोलमाल,शम्भू दयाल कौशल एंड संस पर छापेमारी,लक्ष्मण प्रसाद छोटेलाल एंड संस पर छापा,इनकम टैक्स टीम गोदामों में कर रही छानबीन,कायमगंज क्षेत्र के कम्पनियों का मामला।
➡प्रयागराज- पीसीएस प्री की परीक्षा कल,UPPSC ने तैयारी किया पूरी,संवेदनशील केंद्रों पर लगेगा जैमर,31 जिलों में 691173 अभ्यर्थी देगे परीक्षा,प्रयागराज में सबसे अधिक 133 परीक्षा केंद्र।
➡गोरखपुर- आपसी विवाद में व्यक्ति की हत्या,दो पक्षों के विवाद में व्यक्ति की हत्या,4 लोग गंभीर रूप से घायल हुए,पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा,बड़हलगंज क्षेत्र के महुलिया का मामला।
➡नोएडा- सपा की वाल्मीकि चेतना यात्रा का हुआ समापन,यात्रा समापन पर सपाइयों ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस,वाल्मीकि समाज का BJP ने अपमान- जुगल किशोर,वाल्मीकि समाज पर BJP कर रही अन्नाय- जुगल किशोर।
➡बरेली-बाइक अनियंत्रित होकर बुग्गी में घुसी,बाइक सवार 3 लोग बुग्गी से टकराई,बाइक सवार 3 लोगों की मौके पर मौत,पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजे,सिरौली क्षेत्र के पिपरिया मोड़ की घटना।

➡दिल्ली- देश में कोरोना से मौत के आंकड़ों में उछाल से चिंता बढ़ी, कोरोना के एक्टिव केस करीब 8 माह में सबसे कम, 24 घंटे में 16,326, 17,677 ठीक, 666 लोगों की मौत, देश में कोरोना मरीज़ों की संख्या 3, 41,59,562 हुई, कोरोना से अब तक कुल 4, 53 ,708 लोगों की मौत, देश में कोरोना से अब तक कुल 3,35,32,126 ठीक हुए, कोरोना के कुल एक्टिव मरीज़ों की संख्या 1,73,728 हुई। 
➡दिल्ली- 14 साल बाद बढ़ा माचिस की डिब्बी का दाम,  1 दिसंबर से माचिस का डिब्बा 2 रुपये का मिलेगा, 5 प्रमुख माचिस उद्योग निकायों के प्रतिनिधियों ने बढ़ाया, प्रतिनिधियों ने सर्वसम्मति से एक रुपये बढ़ाया दाम, 2007 में माचिस की कीमत 50 पैसे से बढ़ाकर 1 रुपये हुई थी। 
जम्मू-कश्मीर- गृहमंत्री अमित शाह का जम्मू-कश्मीर दौरा, 3 दिवसीय कश्मीर दौरे पर हैं अमित शाह, श्रीनगर पहुंचे गृहमंत्री अमित शाह, अफसरों के साथ बैठक करेंगे अमित शाह। 
➡लखनऊ- खाद लेने के लिए लगे लाइन में किसान की मौत, सपा डेलिगेशन पीड़ित परिवार से करेगा मुलाकात, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर मुलाकात, सपा पिछड़ा आयोग अध्यक्ष राज्य पाल कश्यप की अगुवाई,  अगुवाई में ललितपुर के लिए डेलीगेसन हुआ रवाना।
➡लखनऊ- BJP प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह का बयान- मोदी जी गरीब को आवास,शौचालय देते हैं-स्वतंत्रदेव, पीएम मोदी सभी का ख्याल रखते हैं- स्वतंत्रदेव सिंह, दूसरे दलों के नेता बीजेपी में आ रहे हैं- स्वतंत्रदेव, BJP ज्वाइन करने वाले नेताओं का स्वागत-स्वतंत्रदेव। 
➡लखनऊ- BJP प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह का बयान- पहले कोई लड़की स्कूटी से अकेले नहीं जा सकती थी, भाजपा सरकार में लड़कियां सुरक्षित हैं- स्वतंत्रदेव सिंह, अपराधी सरकार से खौफ खाते हैं – स्वतंत्रदेव सिंह,  12 बजे रात में भी बेटियां बाहर निकलती हैं-स्वतंत्रदेव। 
➡लखनऊ- BJP में विभिन्न दलों के नेताओं की ज्वाइनिंग, BSP, कांग्रेस और सपा से आए नेताओं की ज्वाइनिंग, रंजन कुमार,संयोगिता सिंह चौहान,  BJP में शामिल, सतीश कुमार,पूर्व MLA छोटे सिंह चौहान BJP में शामिल।
➡लखनऊ- पूर्व विधायक इंद्रदेव सिंह बीजेपी में शामिल, पूर्व विधायक सतीश कुमार बीजेपी में शामिल, बड़ी संख्या में समर्थकों के साथ BJP में शामिल, अन्य कई दलों के नेताओं ने BJP ज्वाइन की। 
➡उन्नाव- मरुधर एक्सप्रेस ट्रेन डिरेल होने की सूचना पर हड़कम्प, ट्रेन डिरेल की सूचना पर GRP, RPF भी हुई रवाना, CO, ASP, कोतवाली पुलिस समेत भारी पुलिस बल पहुंचा, मगरवारा रेलवे स्टेशन पर ट्रेन डिरेल की सूचना मिली थी, अधिकारियों के मॉकड्रिल बताने पर ली राहत की सांस।
➡गोंडा- नवाबगंज में सरयू नदी की तबाही, दर्जनों सड़कें, पुलिया बाढ़ के पानी में बही, नवाबगंज ढेंमवा घाट का रास्ता ब्लॉक, पानी की तेज रफ्तार में उड़ा डिप पुल, दर्जनभर गांवों का मुख्यालय से संपर्क कटा, ढेमवा पहुंचने का सिर्फ नाव ही एकमात्र सहारा, विश्नोहरपुर गोंडा रोड के चौतरफा पानी, पुलिस चौकी का नवाबगंज थाने से संपर्क टूटा। 
➡कानपुर देहात-  दबंगों ने किशोरी के साथ की छेड़छाड़, विरोध करने पर दबंगों ने परिजनों को पीटा, परिजनों पर धारदार हथियार से किया हमला, पिटाई में एक की मौत,3 की हालत नाजुक, पुलिस ने एक युवक को किया अरेस्ट, गांव में तनाव को देखते हुए पुलिस बल तैनात, अकबरपुर कोतवाली के कचिनार बगिया की घटना।
➡पीलीभीत- कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही का बयान, किसानों के नुकसान की सरकार करेगी भरपाई, बाढ़ इलाकों में प्रशासन करेगा राशन वितरण, खाद लेने गए किसान की मौत पर बोले मंत्री, किसान की मौत कुछ लोगों ने दूसरे ढंग से दिखाया, प्रदेश में खाद की कोई कमी नहीं है- शाही, MSP पर भरपूर खरीद हो रही है- शाही। 
➡ललितपुर-  सपा MLC राजपाल कश्यप मृतक किसान के घर पहुंचे, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर पहुंचे, परिवार को नौकरी, आर्थिक मदद की मांग की, प्रशासन ने चेहरा तक नहीं देखने दिया-परिजन, खाद के लिए दो दिन लाइन लगने से हुई थी मौत, जाखलौन क्षेत्र नयागांव में सपाइयों ने मुलाकात।  
➡लखीमपुर- भाजपा नेता का धान खरीदा नहीं जा रहा, 5 दिन से चक्कर काटने के बाद भी खरीद नहीं, भाजपा जिलाध्यक्ष से बात करने के बाद खरीद नहीं, अधिकारी बिचौलियों की साठगांठ से किसान परेशान,  मैगलगंज मंडी समिति में किसान परेशा
➡फर्रुखाबाद- गंगा और राम गंगा में एक बार फिर आई बाढ़, 3 दर्जन से अधिक गांवों में भरा बाढ़ का पानी, बाढ़ से ग्रामीणों की फिर एक बार बड़ी मुश्किले, गंगा नदी खतरा के निशान से 15 सेमी दूर गंगा, चेतावनी बिंदु से 35 सेंटीमीटर पहुंची ऊपर। 
➡हमीरपुर- जिले में खाद की मारामारी से किसान परेशान, किसानों ने नेशनल हाइवे जाम कर किया हंगामा, यातायात हुआ बाधित,सैकड़ों गाड़ियां जाम में फंसीं, बीते 15 दिन से खाद को लेकर किसान हैं परेशान, मौदहा कोतवाली ईलाके का मामला। 
 
➡वाराणसी- 25 अक्टूबर को पीएम मोदी का दौरा, वाराणसी में एक घंटे रुकेंगे पीएम मोदी, तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटा प्रशासन, रिंग रोड पर बंद होगा आवागमन,SPG एडीजी ने अधिकारियों के साथ की बैठक। 
➡लखीमपुर- तिकुनिया इलाके में हिंसा का मामला, मामले में तीन और आरोपी गिरफ्तार, स्कॉर्पियो सवार तीन आरोपी गिरफ्तार, मोहित त्रिवेदी,धर्मेंद्र सिंह,रिंकू राणा गिरफ्तार, क्राइम ब्रांच टीम ने सभी की गिरफ्तारी की।  
➡गोंडा- 3 लोगों ने महिला से सामूहिक दुष्कर्म किया, हाथ पैर बांधकर महिला के मुंह में कपड़ा ठूंसा, महिला का पति दिल्ली में करता है मजदूरी, 3 लोगों पर लगाया सामूहिक दुष्कर्म का आरोप, तहरीर मिलने के बाद भी नहीं दर्ज हुआ मुकदमा, पुलिस पूरे मामले को बता रही आपसी विवाद, कोतवाली देहात क्षेत्र के एक गांव का मामला।
➡बस्ती- मनरेगा,आवास योजना में भ्रष्टाचार का आरोप, बिना काम कराए ही करा लिया भुगतान-ग्रामीण, ग्राम प्रधान ने करवाया 30 लाख का भुगतान, मामले में शिकायत के बाद हुई अधूरी जांच, CDO ने दोबारा 3 सदस्यीय टीम का गठन किया, बस्ती के कुदरहा ब्लॉक का मामला।
➡लखीमपुर- तिकुनिया इलाके में हिंसा का मामला, मामले में 4 जगहों की CCTV ली गई, होटल की DVR में SIT को मिले सबूत, होटल में बैठकर आरोपियों ने योजना बनाई थी-सूत्र, होटल की DVR को जांच के लिए भेजा गया।
➡मुजफ्फरनगर-  स्कूल मैजिक अनियंत्रित होकर पलटी, हादसे में 6 स्कूली बच्चे हुए घायल, सभी घायलों को अस्पताल भेजा गया, स्टेयरिंग फेल होने से हुआ हादसा, रामराज थाने के हुसैनपुर गांव की घटना ।


➡दिल्ली- छठ पर्व को लेकर डीडीएमए की बैठक,  27 कोपूजा की अनुमति को लेकर होगा पुनर्विचार, छठ पूजा पर रोक लगाए जाने पर नाराज,  बीजेपी ने केजरीवाल सरकार पर साधा निशाना। 
➡लखनऊ- आज से कांग्रेस की प्रतिज्ञा यात्रा निकाली जाएगी, 23 अक्टूबर से 1 नवंबर तक निकाली जाएगी यात्रा, ’पहला रूट वाराणसी से रायबरेली तक निर्धारित, दूसरा रूट बाराबंकी से झांसी तक निर्धारित, सहारनपुर 
से मथुरा तक निर्धारित किया, प्रतिज्ञा यात्रा लगभग 30 जिलों से होकर गुजरेगी।
➡गोंडा- आप सांसद संजय सिंह आज गोंडा में, गोंडा में निकालेंगे फ्री बिजली गारंटी पदयात्रा, अदम गोंडवी खेल मैदान से शुरू होगी यात्रा, गुरु नानक, गुड्डुमल से मनोरंजन तिराहा जाएगे, रामलीला मैदान से गांधी पार्क 
में होगा समापन, यात्रा से पहले संजय सिंह करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस, रोडवेज के पास एक होटल में होगी प्रेस कॉन्फ्रेंस, आप सांसद के कार्यक्रम को लेकर पुलिस अलर्ट, कार्यक्रम में जिले भर के आप कार्यकर्ता होंगे, संजय सिंह 
का कार्यक्रम दोपहर 12 बजे से। 
➡कासगंज- जेल में बंदी ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, बंदी के आत्महत्या करने से मचा हड़कंप, हत्या के प्रयास,एनडीपीएस में विचाराधीन था बंदी, 10 दिन पूर्व जिला जेल में लाया गया था बंदी, डीएम ने घटना की 
मजिस्ट्रियल जांच के दिये आदेश, बंदी के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया, कासगंज के पचलाना स्थित जिला जेल का मामला। 
➡गोंडा- बारिश और बाढ़ के पानी ने ली 2 की जान, एक डूबे युवक का अभी तक नहीं चला पता, तरबगंज में कमलफूल तोड़ने गई महिला की मौत, बाढ़ के पानी में डूबने से हुई महिला की मौत, मनकापुर के विशुनपुर 
गांव में तालाब में डूबा युवक, तालाब में डूबने से गई युवक की जान, धानेपुर में डूबे युवक का 2 दिन भी पता नहीं, कमल गट्टा तोड़ने के लिए तालाब में उतरा युवक, गोताखोर और ग्रामीण 2 दिन से कर रहे तलाश। 
➡वाराणसी- बीजेपी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बेबी रानी का बयान, बेबी रानी ने महिलाओं को दिया नसीहत,  शाम 5 बजे के बाद थाने न जाने की दी नसीहत, अगर जरूरी हो तो अगले दिन सुबह जाना, भाई, पति या पिता 
को लेकर ही थाने जाना, महिलाओं को संबोधित करते हुए दिया बयान। 
➡कन्नौज- पानी भरने के विवाद में पिता-पुत्री को पीटा, पुत्री को बचाने गए पिता पर दबंगों ने किया हमला, लाठी डंडों से लैस दबंगों ने किया हमला, आसपास के ग्रामीणों ने पिता पुत्री को बचाया, पीड़ित परिवार ने 
दबंगों के खिलाफ दी तहरीर, पुलिस ने घायलों को मेडिकल के लिए भेजा, सदर कोतवाली के तिखवा गांव का मामला। 
➡गोरखपुर- मनबड़ों ने पुलिस को दौड़ाकर पीटा, देशी शराब की दुकान पर मचा रहे थे उपद्रव, मनबढ़ों को रोकने पर पुलिस को ही पीटा, मनबढ़ों ने पुलिस को डंडे से दौड़ाकर पीटा, पुलिसकर्मियों ने भागकर बचाई अपनी 
जान, पुलिस ने दो मंनबड़ों को हिरासत में लिया, पुलिस की पिटाई का वीडियो वायरल, चौरी चौरा क्षेत्र के रामपुर बुजुर्ग का मामला।
➡गोंडा- गोंडा के तरबगंज में आफत की बाढ़, चारों तरफ सिर्फ पानी का सैलाब, घर खेत और गृहस्थी पानी में समाई, खाने का ठौर न रहने का ठिकाना, पानी में डूबा लोगों का आशियाना, बलबल पुरवा के कई घर पानी 
में कटे, मोटर बोट दूर गांव में नाव तक नहीं, ग्राउंड जीरो पर सिर्फ भारत समाचार की टीम। 
➡आगरा- रुदमुली में डेंगू और वायरल बुखार का प्रकोप, डेंगू के चलते तीन साल के बच्चे की मौत, गांव में दो दर्जन से अधिक ग्रामीण बीमार, स्वास्थ्य विभाग गांव का नहीं दे रहा ध्यान, बाह के रुदमुली गांव में फैली 
बीमारी। 
➡कन्नौज-  में डेंगू प्रकोप लगातार जारी, जिले में डेंगू के 37 पॉजिटिव केस मिले, जिले में डेंगू मरीजों की संख्या पहुंची 925, अभी भी 243 केस एक्टिव बने हुए हैं, 67 मरीजों का इलाज अस्पताल में हो रहा। 
➡कानपुर- दबंगों ने बीच सड़क जमकर किया उत्पात, सड़क पर पुलिस के सामने की जमकर मारपीट, बेखौफ दबंगों ने बुजुर्गों को भी पीटा, कानपुर के कल्याणपुर थाना क्षेत्र की घटना।
➡रायबरेली- धक्का लगाकर चल रहीं सरकारी एम्बुलेंस, अस्पताल ले जाते समय एम्बुलेंस रास्त में बंद, तीमारदारों,राहगीरों ने एम्बुलेंस में लगाया धक्का, शहर कोतवाली क्षेत्र के सिविल लाइन की घटना। 

Comments

संवाददाता / ब्यूरो चीफ भर्ती प्रक्रिया साक्षात्कार हेतु आवेदन 👉 https://bit.ly/35fVFRt

28 जून 2022

01 अगस्त 2022

08 जून 2022

21 जून 2022

15 जून 2022

06 अगस्त 2022

17 जून 2022

27 जुलाई 2022

03 जून 2022

समाजशास्त्र विभाग ने किया श्रमिक दिवस का आयोजन