समाचार पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें

प्रधानमंत्री बीमा सखी योजना में भर्ती प्रारंभ

Image
➡️J oin LIC as WOMAN CAREER AGENT at LIC OF INDIA and   earn attractive comission income , Bonus and other benefits on every LIC POLICY you complete .  Job involves, selling of LIC POLICY to the customers. Training and support will be given. यदि आप न्यूनतम हाई स्कूल पास हैं और अपनी आय बढ़ाना चाहती हैं तो भारतीय जीवन बीमा निगम में लेडी केयर एजेंट बनकर अपने-सपने साकार कर सकती हैं । 👉🏿Click to Apply   पंचायत/ वार्ड स्तर पर LIC दीदी ( बीमा सखी / फीमेल LCA ) की भर्ती 🪷🪷🪷🪷🪷 ➡️ मानदेय + कमीशन + बोनस + अन्य लाभ अतिरिक्त ➡️3 वर्ष बाद सरकारी नौकरी के लिए आरक्षण 👉🏿आवेदन करने के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष  ✅न्यूनतम योग्यता हाई स्कूल होना अनिवार्य ✅कोई ड्यूटी नहीं, कोई समय की बाध्यता नहीं, स्वतंत्र करियर  ✳️✳️✳️✳️✳️ अधिक जानकारी के लिए अति शीघ्र संपर्क करें -        डॉ. सर्वेश सुधाकर        विकास अधिकारी    Call: 9927292925 ➡️आवेदन हेतु क्लिक करें LIC of India | LIC Recruitment | LIC agent Bharti | Insurance company | ब...

15 अक्टूबर 2021

➡दिल्ली- पीएम राष्ट्र को समर्पित करेंगे 7 नई रक्षा कंपनियां,विजयादशमी पर राष्ट्र को समर्पित करेंगे रक्षा कंपनियां,रक्षा मंत्रालय के कार्यक्रम में एक वीडियो संबोधन देंगे,इस अवसर पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह मौजूद रहेंगे,रक्षा उद्योग संघों के प्रतिनिधि भी मौजूद रहेंगे।
➡दिल्ली- लगातार दूसरे दिन महंगा हुआ पेट्रोल-डीज़ल,दिल्ली में पेट्रोल 105 रुपए/लीटर के पार,दिल्ली में पेट्रोल 35 पैसे,डीज़ल 34 पैसे महंगा,दिल्ली में पेट्रोल 105.14 रुपये प्रति लीटर,दिल्ली में डीज़ल 93.87 रुपए प्रति लीटर,12 दिनों में पेट्रोल 3.50 रुपए महंगा हुआ,बीते 12 दिनों में डीजल 4.00 रुपये महंगा,भोपाल में पेट्रोल 113.73 रुपए प्रति लीटर,मुंबई में पेट्रोल 111.09 रुपये प्रति लीटर।
➡दिल्ली- देशभर में विजयदशमी का पर्व आज,पीएम नरेंद्र मोदी ने दी शुभकामनाएं,देशवासियों को विजयादशमी की शुभकामनाएं दीं,राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भी शुभकामनाएं।
➡दिल्ली- सिंघु बॉर्डर पर युवक की निर्मम हत्या,आंदोलनकारियों के मंच के पास मिला शव,युवक का हाथ काटकर शव को लटकाया,युवक के  शव को बैरिकेड से लटकाया गया,धारदार हथियार से हमले के निशान मिले,सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी।
➡नागपुर- आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत का बयान,त्याग और बलिदान से आजादी मिली- भागवत,स्वतंत्रता के लिए कड़ा संघर्ष हुआ- भागवत,'मुट्ठीभर नमक से गांधीजी ने सत्याग्रह शुरू किया',विभाजन का दर्द अबतक नहीं गया-भागवत,स्वतंत्रता के साथ विभाजन का दर्द मिला-भागवत,देश का विभाजन अत्यंत दुखद इतिहास-भागवत,'नई पीढ़ी को विभाजन का इतिहास जानना चाहिए'।
➡लखनऊ- राजधानी में नहीं थम रहा डेंगू का कहर,राजधानी लखनऊ में डेंगू के 27 नए मरीज,एनके रोड, सिल्वर जुबली, टूड़ियागंज, रेडक्रॉस,ऐशबाग, अलीगंज, इंदिरानगर, बंथरा में मिले मरीज,सात केस सिर्फ फैजुल्लागंज क्षेत्र में ही मिले,स्वास्थ्य विभाग ने 2409 घरों का किया सर्वेक्षण,लापरवाही बरतने पर 24 घरों को नोटिस जारी।
➡लखनऊ- सरकारी अस्पतालों में डेंगू के अधिकतर वार्ड फुल,अस्पतालों में अतिरिक्त डेंगू वार्ड की व्यवस्था जारी,रोजाना एलाइजा जांच में औसतन 25 मरीज मिल रहे,बलरामपुर अस्पताल में क्षमता से ज्यादा डेंगू मरीज,सिविल अस्पताल में 25 बेड की क्षमता में 16 मरीज,लोकबंधु में 27 बेड की क्षमता में 40 मरीज भर्ती,निजी अस्पतालों में भी काफी मरीज करा रहे इलाज,राजधानी में अभी तक डेंगू के 600 से ज्यादा मरीज मिले।
➡लखनऊ- सपा की युवाओं पर पकड़ मजबूत करने की तैयारी,विजय रथ यात्रा में युवा जोश से गदगद समाजवादी,यात्रा में ज्यादा से ज्यादा युवाओं को जोड़ने की मुहिम,अब विधानसभा स्तर तक युवाओं को जोड़ने की तैयारी,फ्रंटल संगठनों को नए सिरे से जिम्मेदारी सौंपी गयी,अगले चरण में युवाओं किसानों के मुद्दे पर होगा जोर। 
➡लखनऊ- गुडंबा थाना क्षेत्र में नशेड़ियों का बोलबाला,रिहायशी इलाके में धड़ल्ले से नशेबाजी,इलाके में स्मैकिया खुलेआम करते नशेबाजी,मिश्रीपुर में स्मैकियों से स्थानीय लोग परेशान,जानकारी पर भी पुलिस नहीं कर रही कार्रवाई,गुडंबा पुलिस की लापरवाही से लोगों में रोष।
➡लखनऊ- सुभासपा अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर की प्रेस वार्ता,27 अक्टूबर को मऊ के हलधरपुर में पंचायत-राजभर,27 अक्टूबर को गठबंधन की ऐलान करेंगे-राजभर,भागीदारी संकल्प मोर्चा ऐलान करेगा- राजभर,हमारे मुद्दों के साथ जो पार्टी होगी उसका साथ देंगे।
➡लखनऊ- नाका के 2 होटलों अग्निकांड का मामला,होटल अग्निकांड में गृह विभाग ने की जांच,एलडीए के 7 इंजीनियरों पर कार्रवाई की तलवार,शासन ने मांगी इंजीनियरों के जवाब पर रिपोर्ट,आवास विभाग ने इंजीनियरों की भूमिका पर मांगी अंतिम रिपोर्ट।
➡गाजियाबाद- आज से वेस्ट यूपी में रूकी गंगाजल की सप्लाई,15 दिन तक कई जिलों को नहीं मिलेगा गंगाजल,नहर सफाई के चलते दीवाली तक गंगाजल रूका,शहरों की पेयजल आपूर्ति अब नलकूलों को सहारे,नहरों, माइनर, रजवाहों की सप्लाई रोकी गयी है।
➡आगरा- डेंगू से बच्चे की मौत से दहशत,इलाज के दौरान बच्चे की मौत,CHC प्रशासन पर पिता ने लगाया आरोप,अबतक डेंगू से 5 बच्चों की हो चुकी है मौत,बाह के गुमान सिंह पुरा गांव का मामला।
➡लखनऊ- बांग्लादेशी डकैतों की घुसपैठ कराने वाले चिन्हित,पुलिस के राडार पर आए बांग्लादेशी बदमाश,बदमाशों की तलाश में दी जा रही दबिश,गिरफ्तार 3 बांग्लादेशी डकैतों से मिले अहम सुराग। 
➡लखनऊ- प्रदेश में 2445 स्टाफ नर्स की होगी भर्ती,नेशनल हेल्थ मिशन के तहत की जाएगी भर्ती,20 अक्टूबर से शुरू होगी आवेदन की प्रक्रिया।
➡लखनऊ- शहर में आज कई जगह बदला रहेगा यातायात,दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान होगा रूट डायवर्जन,12 बजे से कार्यक्रम की समाप्ति तक रहेगा डायवर्जन,रास्ते से लेकर झूलेलाल घाट तक सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम।
➡लखनऊ- तफ्तीश की गुणवत्ता सुधार के लिए पुलिस की वर्चुअल क्लास,कोर्ट के निर्देश पर प्रशिक्षण निदेशालय ने शुरू की वर्चुअल क्लास,कल से पुलिस कर्मियों के लिए शुरू होगी वर्चुअल क्लास,प्रदेश के सभी जिलों के एसपी क्राइम वार्ड 4-4 थानेदार होंगे शामिल।
➡कौशाम्बी- दारानगर का ऐतिहासिक कुप्पी युद्ध होगा आज,यह परंपरा 242 वर्षों से चली आ रही है,राम और रावण सेना के बीच होता है कुप्पी युद्ध,विजय दशमी के दिन चार चरणों में होगा कुप्पी युद्ध,एकादशी के दिन तीन चरणों में होगा कुप्पी युद्ध,सिराथू तहसील के दारानगर में होगा कुप्पी युद्ध।
➡गाजीपुर- डिप्टी सीएम केशव मौर्य का आगमन आज,1.15 बजे जखनियां स्थित हथियाराम मठ पहुंचेंगे,विजयादशमी उत्सव में शामिल होंगे डिप्टी सीएम,पदाधिकारीयों,कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे,विभागीय अधिकारियों के साथ भी करेंगे बैठक।
➡कानपुर देहात- दिल्ली-हावड़ा ट्रैक पर मालगाड़ी हादसे का शिकार,मालगाड़ी के 22 डिब्बे पलटे, रेलवे रूट बाधित,दिल्ली की ओर से आ रही मालगाड़ी पलटी,पुलिस, रेलवे, जीआरपी के अधिकारी मौके पर,रूरा क्षेत्र के अंबियापुर गांव के पास की घटना।
➡गोरखपुर- गोरक्षपीठाधीश्वर की शोभायात्रा आज निकाली जाएगी,नाथ संप्रदाय की शोभायात्रा गोरक्षपीठ से निकलेगी,गोरक्षपीठाधीश्वर,CM योगी की शोभायात्रा निकलेगी,कड़े सुरक्षा इंतजाम के बीच 4 बजे निकलेगी यात्रा,
3 बजे तिलक हाल में तिलककोत्सव का कार्यक्रम,गोरक्षपीठाधीश्वर श्रद्धालुओं को आशीर्वाद प्रदान करेंगे,4 बजे शोभायात्रा की अगुवाई रथ पर सवार होंगे CM।
➡मेरठ- आज से वेस्ट यूपी में रूकी गंगाजल की सप्लाई,15 दिन तक कई जिलों को नहीं मिलेगा गंगाजल,नहर सफाई के चलते दीवाली तक गंगाजल रूका,शहरों की पेयजल आपूर्ति अब नलकूलों को सहारे,नहरों, माइनर, रजवाहों की सप्लाई रोकी गयी है।
➡कन्नौज- कन्नौज में डेंगू,वायरल बुखार फिर सक्रिय,कन्नौज में 25 नए डेंगू संक्रमित मरीज,जिले में अबतक 671 डेंगू मरीज मिले,177 डेंगू केस अभी भी जिले में एक्टिव,57 मरीज सरकारी अस्पताल में भर्ती हैं,120 मरीज अपने घरों में करा रहे इलाज।
➡बांदा- सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी ने की पूजा अर्चना,देवी पंडालों में की पूजा अर्चना कर लिया आशीर्वाद,सबसे पुराने देवी पंडाल में विधायक का सम्मान,सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी सम्मानित किए गए,पैदल भ्रमण कर 100 से ज्यादा पांडालों में पहुंचे। 
➡रायबरेली- असत्य पर सत्य की विजय का पर्व दशहरा आज,रायबरेली शहर के सूरजपुर में सबसे विशालकाय रावण की प्रतिमा का होगा दहन, विगत एक सप्ताह से बनाई जा रही रावण की प्रतिमा, लगभग 200 वर्ष पूर्व से चली आ रही परंपरा का आज भी किया जा रहा निर्वहन, शाम 6 से 7 के बीच होगा रावण का दहन।
➡बरेली- शाहजहांपुर के व्यापारी के बेटे का शव मिला,एक होटल में मिला व्यापारी के बेटे का शव,दोस्तों के साथ नैनीताल जाने को निकाल था,कमरे में शराब की बोतल,सल्फास का पाउच मिला,बरादरी थाना क्षेत्र के होटल देव भूमि में मिला शव।
➡बरेली- स्मैक तस्करो की सम्पत्ति होगी जब्त,65 करोड़ 15 लाख की सम्पत्ति होगी जब्त,तस्करो के घरों पर चस्पा किया गया नोटिस,सफेमा और गैंगस्टर के तहत पुलिस ने शुरू की कार्रवाई,छोटे प्रधान बरेली और तैमूर दिल्ली जेल में है बन्द। 
➡बुलंदशहर- पत्नी से परेशान युवक ने फांसी लगाकर दी जान,औरंगाबाद पीएनबी में क्लर्क के पद पर था तैनात,मोहन हॉस्पिटल में इलाज के दौरान युवक की मौत,नगर कोतवाली के शास्त्री नगर मोहल्ले का मामला।
➡जौनपुर- ठेकेदार की गोली मारकर हत्या से सनसनी,मॉर्निंग वॉक पर निकले ठेकेदार की हत्या,बाइक सवार बदमाश हत्या कर हुए फरार,सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची फोर्स,आलाधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंचे,
बक्शा थाना क्षेत्र के मई गांव की घटना।

Comments

संवाददाता / ब्यूरो चीफ भर्ती प्रक्रिया साक्षात्कार हेतु आवेदन 👉 https://bit.ly/35fVFRt

21 जून 2022

28 जून 2022

01 अगस्त 2022

08 जून 2022

17 जून 2022

15 जून 2022

06 अगस्त 2022

29 जून 2022

27 जुलाई 2022

03 जून 2022