समाचार पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें

प्रधानमंत्री बीमा सखी योजना में भर्ती प्रारंभ

Image
➡️J oin LIC as WOMAN CAREER AGENT at LIC OF INDIA and   earn attractive comission income , Bonus and other benefits on every LIC POLICY you complete .  Job involves, selling of LIC POLICY to the customers. Training and support will be given. यदि आप न्यूनतम हाई स्कूल पास हैं और अपनी आय बढ़ाना चाहती हैं तो भारतीय जीवन बीमा निगम में लेडी केयर एजेंट बनकर अपने-सपने साकार कर सकती हैं । 👉🏿Click to Apply   पंचायत/ वार्ड स्तर पर LIC दीदी ( बीमा सखी / फीमेल LCA ) की भर्ती 🪷🪷🪷🪷🪷 ➡️ मानदेय + कमीशन + बोनस + अन्य लाभ अतिरिक्त ➡️3 वर्ष बाद सरकारी नौकरी के लिए आरक्षण 👉🏿आवेदन करने के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष  ✅न्यूनतम योग्यता हाई स्कूल होना अनिवार्य ✅कोई ड्यूटी नहीं, कोई समय की बाध्यता नहीं, स्वतंत्र करियर  ✳️✳️✳️✳️✳️ अधिक जानकारी के लिए अति शीघ्र संपर्क करें -        डॉ. सर्वेश सुधाकर        विकास अधिकारी    Call: 9927292925 ➡️आवेदन हेतु क्लिक करें LIC of India | LIC Recruitment | LIC agent Bharti | Insurance company | ब...

10 अक्टूबर 2021


👉 कासगंज : अब आयुष्मान अन्त्योदय के द्वार, एक दिन में एक लाख लाभार्थियों को मिलेगा आयुष्मान कार्ड ।
आज मुख्यमंत्री राज्य स्तर पर अन्त्योदय लाभार्थियों को सौंपेगे आयुष्मान कार्ड, जिला व ब्लाक स्तर पर भी जनप्रतिनिधि लाभार्थियों को प्रदान करेंगे कार्ड ।
40 लाख अन्त्योदय परिवार मुख्यमंत्री जन आरोग्य अभियान के आये दायरे में ।
 प्रदेश के 40 लाख अन्त्योदय कार्ड धारक परिवारों में से जिनको  आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना या मुख्यमंत्री जन आरोग्य अभियान का लाभ नहीं मिल पाया है, उन्हें जल्द ही आयुष्मान कार्ड प्रदान करने की सरकार की पूरी तैयारी है । इसके लिए 11 अक्टूबर को पूरे प्रदेश में ‘आयुष्मान अन्त्योदय के द्वार’ कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा । मुख्यमंत्री 11 अक्टूबर को राज्य मुख्यालय पर लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड प्रदान कर कार्यक्रम की शुरुआत करेंगे, जिसका हर जिले में सजीव वेबकास्ट किया जायेगा । इसके साथ ही जनपद व ब्लाक स्तर पर जनप्रतिनिधियों के माध्यम से 100 से 125 अन्त्योदय लाभार्थियों को मुख्यमंत्री जन आरोग्य अभियान के तहत आयुष्मान कार्ड सौंपा जायेगा । 
अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने सूबे के सभी जिलाधिकारी व मुख्य चिकित्सा अधिकारी को पत्र भेजकर 11 अक्टूबर को आयुष्मान अन्त्योदय के द्वार कार्यक्रम के सफल आयोजन के निर्देश दिए हैं । उनका कहना है कि सरकार के इस बड़े फैसले के बाद अन्त्योदय लाभार्थियों का डाटा मुख्यमंत्री जन आरोग्य अभियान के डाटा बेस से इंटीग्रेट किया जा चुका है। इस तरह 11 अक्टूबर को आयुष्मान अन्त्योदय के द्वार कार्यक्रम के जरिये एक ही दिन में करीब एक लाख अन्त्योदय लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड प्रदान करने का लक्ष्य तय किया गया है । इसके साथ ही खाद्य एवं रसद विभाग व पंचायती राज विभाग के सहयोग से अधिक से अधिक अन्त्योदय लाभार्थियों के आयुष्मान कार्ड बनाने को कहा गया है । अपर मुख्य सचिव का कहना है कि अन्त्योदय लाभार्थियों का ग्रामवार/वार्डवार आधार सीडेड डाटा बेस पहले से मौजूद है, इसलिए लाभार्थियों को चिन्हित करना और जल्दी से जल्दी आयुष्मान कार्ड बनाना आसान है । 
ज्ञात हो कि देश की सबसे महत्वाकांक्षी योजनाओं में शामिल आयुष्मान भारत योजना की शुरूआत 23 सितम्बर 2018 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रॉंची (झारखंड) से की थी । योजना का प्रमुख उद्देश्य यही था कि कमजोर वर्ग को मुफ्त इलाज की सुविधा मुहैया कराना ताकि उनको यह एहसास न हो कि पैसे के अभाव में वह बेहतर इलाज से वंचित हैं । वर्ष 2011 की जनगणना के आधार पर योजना की तैयार की गयी सूची का दायरा बढ़ाते हुए मुख्यमंत्री जन आरोग्य अभियान के तहत करीब 8.43 लाख परिवारों को योजना का लाभ दिया जा रहा था । एक बार फिर से इसका दायरा बढ़ाते हुए अब करीब 40 लाख अंत्योदय कार्ड धारक परिवारों एवं 11.65 लाख पंजीकृत निर्माण श्रमिकों को भी योजना की पात्रता सूची में शामिल कर लिया गया है । मुख्यमंत्री जन आरोग्य अभियान के तहत प्रति परिवार प्रति वर्ष पांच लाख रूपये तक का मुफ्त चिकित्सा सुविधा का लाभ मिल सकेगा । इस तरह प्रदेश की अधिक से अधिक आबादी को इस योजना के तहत लाभान्वित करने का काम तेजी से चल रहा है, ताकि उनकी गाढ़ी कमाई इलाज पर न खर्च होने पाए ।

👉कासगंज : त्योहारों के सीजन में बीमारियों से करें बचाव  
-तीसरी लहर से बचाव के लिए सतर्क रहना जरूरी -जिला महामारी विशेषज्ञ डॉ. सुनंदा सिंह
कोरोना का खतरा अभी टला नहीं है | संभावित तीसरी लहर से बचने के लिए  कोरोना के प्रोटोकॉल का पालन करना ज़रूरी है | कोरोना संक्रमित सक्रिय मरीजों की संख्या शून्य है | लेकिन बुखार का प्रकोप बढ़ रहा है | नवरात्रि के साथ त्यौहार का सीजन भी शुरु हो गया हैं। ऐसे में जरूरी है कि त्यौहार की खुशियों मनाते वक्त कोरोना प्रोटोकॉल का ध्यान रखें | जिससे की खुशियां लंबे समय तक रहें। भीड़ भाड़ में जाने से बचें |  बाजार में भीड़ न करें। ध्यान रहे कि सामजिक दूरी का पालन करना बहुत जरूरी है |धार्मिक स्थलों पर इकठ्ठा न  हों | कोशिश करें कि फिलहाल घरों में ही रहकर नमाज़ रोज़ा, पूजा पाठ करें | एक दूसरे के घर जाने से बचें |
 
जिला महामारी विशेषज्ञ डॉ. सुनंदा  सिंह ने बताया कि जिस तरह से जनपद में बुखार का प्रकोप फैला है | इससे हमें सतर्क रहने की ज़रूरत है जिससे कि कोरोना के संक्रमण से बचा जा सके | कोरोना का वायरस तेजी से फैलता है। त्यौहारी सीजन में इससे बचाव करना जरूरी है। इसलिए मास्क पहनकर ही बाहर निकलें। जिन लोगों ने अब तक कोरोना का टीका नहीं लगवाया है, पात्र लोग जल्द से जल्द टीकाकरण कराएं।
इन बातों का विशेष ध्यान रखें:
-मास्क जरूर पहनकर घर से बाहर जाएं
---घर से निकलने से पहले हैंड सेनेटाइजर चेक कर लें
-मार्केट जा रहे हैं तो अपने साथ ऐसा बैग लेकर जाएं जिसको बाद में धोया जा सके
---अगर पड़ोस की दुकान से सामान खरीदने जा रहे हैं तो प्लास्टिक की बाल्टी का उपयोग करें ।

👉आगरा, 09 अक्टूबर 2021 : गर्भवती महिलाओं की प्रसव पूर्व जांच - स्वास्थ्य केंद्रों पर मनाया गया प्रधानमंत्री सुरक्षित अभियान दिवस ।
जनपद में शनिवार को प्राथमिक एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान दिवस मनाया गया। इसमें गर्भवती महिलाओं की प्रसवपूर्व जांच की गई। 
अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. संजीव वर्मन, जिला मातृ स्वास्थ्य परामर्शदाता संगीता भारती और यूपीटीएसयू की अर्पिता दधीच के द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र शमशाबाद पर सपोर्टिव सुपर विजन एवं पीएमएसएमए कीऑनलाइन चेकलिस्ट भी भरी गयी।
जिसमें 237 गर्भवती महिलाओं कि स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। इस अवसर पर समस्त गर्भवती महिलाओं का 
यूरिन, हीमोग्लोविन, शुगर, सिफलिस , वजन, ब्लड प्रेशर, ब्लड ग्रुप और एचआईवी ,कोविड -19 की जांच एवं कोविड़ टीका भी लगाया गया ।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अरुण कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि शनिवार को प्राथमिक और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान दिवस पर गर्भवती महिलाओं की प्रसव पूर्व जांच की गई।
नेशनल हेल्थ मिशन के नोडल अधिकारी डॉ. संजीव वर्मन ने बताया कि पीएमएसएमए दिवस के दौरान गर्भवती का अल्ट्रासाउंड सहित, यूरिन, हीमोग्लोविन, शुगर, सिफलिस , वजन, ब्लड प्रेशर, ब्लड ग्रुप और एचआईवी  और कोविड -19 की जांच की गई। इसके अलावा दंपत्ति को बास्केट ऑफ च्वॉइस की सहायता से परिवार नियोजन कार्यक्रम के टूल को अपनाने के लिए प्रेरित किया गया।
जीवनी मंडी स्वास्थ्य केंद्र की प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. मेघना शर्मा ने बताया कि शनिवार को केंद्र पर पीएमएसएमए दिवस पर 91 महिलाओं के एएनसी चेकअप किए गए। इस मौके पर उनकी खून की जांचे की गई। इसके साथ ही गर्भवती महिलाओं को कोविड से बचाव के लिए टीके भी लगाए गए। उन्हें कोरोना से सुरक्षा के टिप्स भी दिए गए।


➡लखीमपुर- लखीमपुर हिंसा से जुड़ी बहुत बड़ी खबर,मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा को जेल भेजा गया,पूछताछ के बाद पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा,अजय टेनी का बेटा आशीष मिश्रा मोनू गिरफ्तार,लंबी पूछताछ के बाद आशीष मिश्रा गिरफ्तार,अपनी बेगुनाही का सबूत नहीं दे सका आशीष,क्राइम ब्रांच दफ्तर में ही मेडिकल कराया गया,आशीष मिश्रा को मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया,मजिस्ट्रेट के घर पर ही आशीष मिश्रा की पेशी हुई, पेशी के बाद आशीष मिश्रा को जेल भेजा गया,सोमवार तक न्यायिक हिरासत में आशीष मिश्रा,सोमवार को मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया जाएगा,सोमवार तक न्यायिक हिरासत में रहेंगे आशीष मिश्रा,सोमवार तक जिला जेल में रहेंगे आशीष मिश्रा,आशीष मिश्रा को लखीमपुर जिला जेल भेजा गया,पुलिस ने 3 दिन की रिमांड मांगी थी,11 अक्टूबर को पुलिस रिमांड पर सुनवाई होगी,एक बार फिर सोमवार को पुलिस कस्टडी मांग सकती है।
➡वाराणसी- प्रियंका गांधी की किसान न्याय यात्रा आज,जगतपुर इंटर कॉलेज में होगी किसान न्याय यात्रा,करीब 6 घंटे वाराणसी में रहेंगी प्रियंका गांधी,सुबह 11.15 बजे वाराणसी एयरपोर्ट पहुंचेंगी,बाबा विश्वनाथ मंदिर में दर्शनकर जाएंगी दुर्गाकुंड,दुर्गाकुंड के मां कुष्मांडा मंदिर में टेकेंगी मत्था,बीएचयू के सिंह द्वार भी जाएंगी प्रियंका गांधी,पं. मदन मोहन मालवीय की प्रतिमा पर करेंगी माल्यार्पण।
➡सहारनपुर-सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का सहारनपुर दौरा आज,स्वर्गीय चौधरी यशपाल की 100वीं जयंती में होंगे शामिल,100वीं जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे,आज 12.30 बजे सहारनपुर के तीतरों में कार्यक्रम।
➡मथुरा- जिला अस्पताल में डेंगू मरीजों को नहीं मिल रहा बेड,जिला अस्पताल में बेडों के लिए मची है मारामारी,जिला अस्पताल के बेंचों पर करा रहे हैं अपना इलाज,बढ़ता जा रहा डेंगू का खतरा, मौत का आंकड़ा पहुंचा 17,स्वास्थ्य विभाग के बड़े-बड़े दावे हो रहे हैं खोखले साबित,डेंगू मरीजों की संख्या पहुंची 658, 575 हो चुके हैं ठीक।
➡जौनपुर- युवती से सिपाही द्वारा अभद्रता का मामला,SP ने सिपाही को किया तत्काल निलंबित,CO केराकत को सौंपी मामले की जांच,कल ग्रामीणों ने चौकी पर किया था पदर्शन,युवती से मोबाइल नम्बर मांग रहा था सिपाही, युवती को अपनी गाड़ी पर बैठा रहा था सिपाही,जौनपुर के जलालपुर थाना क्षेत्र का मामला।
➡लखनऊ- बाराबंकी डिपो की बस और टेम्पो में टक्कर,हादसे में एक ही परिवार के 12 लोग घायल,2 लोगों की हालत गंभीर,अस्पताल में भर्ती,हादसे के बाद बस ड्राइवर मौके से हुआ फरार,हजरतगंज के बैकुंठ धाम के पास की घटना।
➡नोएडा- फर्नीचर फैक्ट्री में लगी भीषण आग,12 दमकल की गाड़ियां आग बुझाने में जुटीं,कंपनी में रखा सारा सामान जलकर राख,शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका,सभी लोगों को कम्पनी से निकाला सुरक्षित,फेज़ 2 थाना क्षेत्र के सेक्टर 83 की घटना।
➡फर्रुखाबाद- फर्रूखाबाद में दबंग शिक्षक की करतूत,स्कूल में देर से पहुंचने वाले शिक्षक का कारनामा,बच्चे सुबह 9 बजे पहुंच जाते हैं स्कूल,दबंग शिक्षक 11 बजे पहुंचते हैं स्कूल,बच्चों की शिकायत पर शिक्षक ने बच्चे को पीटा,शिक्षक ने शिकायत करने पर परिजनों को धमकाया,विकासखंड राजेपुर क्षेत्र के कुसमापुर गांव का मामला।
➡अलीगढ़- नशेड़ी बेटे ने मां को मारी गोली,हालत गंभीर,गंभीर हालत में जेएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती,आरोपी बेटे अजय को पुलिस ने हिरासत में लिया,शराब पीने के लिए पैसे न देने पर मारी गोली,बन्नादेवी इलाके के नगला कलार की घटना।
➡बाराबंकी- सपा के संभावित प्रत्याशी जीशान असलम लोगों से मिले,कुर्सी विधानसभा में क्षेत्रवासियों और कार्यकर्ताओं से मिले,अपने प्रचार प्रसार कार्यक्रम में कई क्षेत्रों का किया दौरा,कुर्सी विधानसभा क्षेत्र के कई इलाकों में लोगों से मिले।
➡लखनऊ-महिला का फांसी के फंदे पर लटकता मिला शव,ठाकुरगंज पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा,संदिग्ध हालत में फंदे पर लटकता मिला शव,ठाकुरगंज थाना क्षेत्र के तहसीनगंज चौकी का मामला।
➡आजमगढ़-MLC अरविंद कुमार शर्मा का आजमगढ़ दौरा आज,नेहरू हॉल में व्यापारियों के साथ करेंगे जनसंवाद,महाराजा अग्रसेन जयंती कार्यक्रम में होंगे शामिल,अग्रसेन महिला महाविद्यालय में होगा कार्यक्रम।


➡दिल्ली- 8 हाईकोर्ट में CJ की नियुक्ति को मंजूरी,राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने दी मंजूरी,इलाहाबाद HC समेत देश के 8 हाईकोर्ट में नए CJ,राजेश बिंदल इलाहाबाद HC के चीफ जस्टिस बने,हाईकोर्ट के 5 जजों का ट्रांसफर भी किया गया।
➡दिल्ली- गृह राज्यमंत्री अजय टेनी के बर्खास्तगी की मांग, 11 अक्टूबर को कांग्रेस सभी प्रदेशों में प्रदर्शन करेगी, 10 बजे राजभवन पर मौन व्रत रख प्रदर्शन करेगी, केंद्र सरकार के दफ्तरों के सामने प्रदर्शन करेगी कांग्रेस।
➡लखनऊ- मॉर्डन ट्रांसफार्मर्स गाजियाबाद को एकतरफा संरक्षण,PVVNL वाराणसी में पूर्व में जारी टेंडर में हुआ खेल,अधीक्षण अभियंता राजेश बालियान फर्म पर मेहरबान,खराब गुणवत्ता के मीटर मामले में कार्रवाई नहीं की,महिला अधिशासी अभियंता पर दबाव बनाकर कार्रवाई रोकी,मीटर गुपचुप तरीके से जांच के लिए CPRI, NOIDA भेजे,घटिया मीटर की खरीद पर निजी लाभ ले रहे बालियान,विभाग,उपभोगता को वित्तीय हानि पहुंचकर खुद लाभ लिया,DVVNL आगरा में भी फेल हुए थे मॉर्डन के मीटर,XEN स्टोर से मिलीभगत कर मीटर को सही बताया था,UPPCL अध्यक्ष से शिकायत पर टेंडर से कंपनी बाहर हुई,मामले में XEN  स्टोर को निलंबित किया गया था।
➡लखनऊ- गोमती होटल के कर्मचारी ने आत्महत्या की,खुद को गोली मारकर अशोक पाठक ने जान दी,पुलिस को मौके से सुसाइड नोट भी बरामद,होटल मैनेजर पर प्रताड़ित करने का आरोप,अशोक पाठक की पत्नी ने गंभीर आरोप लगाए,,मैनेजर संगीत गर्ग परेशान करते थे - पत्नी,लखनऊ में गाजीपुर सेक्टर-11 की घटना।
➡लखनऊ- समाजवादी लोहिया वाहिनी में कई नियुक्तियां, हिमांशु श्रीवास्तव,संदीप को राष्ट्रीय कार्यकारिणी में जगह, राष्ट्रीय कार्यकारिणी में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाए गए, सुजीत पाण्डेय को राष्ट्रीय सचिव नामित किया गया, युवजन सभा में रघुराज यादव मथुरा महानगर अध्यक्ष, आरिज खान बलरामपुर के जिलाध्यक्ष बनाए गए।
➡लखनऊ- कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह का बयान,अखिलेश आज संविधान की बात करते हैं-सिंह,‘वो भूल जाते हैं कि मुजफ्फरनगर में दंगे हुए’,जब दंगे हो रहे थे तब वो कहां थे? – सिद्धार्थनाथ,तब वो एक महोत्सव में आनंद ले रहे थे- सिंह,‘मुजफ्फरनगर की जनता की चिंता नहीं की थी’,2012-16 तक 200 से अधिक दंगे हुए- सिंह।
➡फतेहपुर- पुलिस और आबकारी टीम को बड़ी कामयाबी,छापेमारी कर पकड़ी 105 लीटर कच्ची शराब,मौके से 6 कुंतल लहन पुलिस ने किया नष्ट,फरार तीन शराब कारोबारी पर केस दर्ज,जहानाबाद के कंजरन डेरा मजरे का मामला।
➡प्रयागराज- जस्टिस राजेश बिंदल इलाहाबाद HC के CJ बने, कलकत्ता HC के कार्यवाहक CJ हैं राजेश बिंदल, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने की नियुक्ति।
➡उन्नाव- आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर हुआ हादसा,तेज रफ्तार बाइक डिवाइडर से टकराई,बाइक सवार एक की मौत दूसरा घायल,बांगरमऊ के देखवरी गांव के पास हादसा।
➡बाराबंकी- तेज रफ्तार बस हुई सड़क हादसे का शिकार,दर्जनों यात्री घायल,एक जिला अस्पताल रेफर,कोतवाली हैदरगढ़ के खरसिया के पास हादसा।


Comments

संवाददाता / ब्यूरो चीफ भर्ती प्रक्रिया साक्षात्कार हेतु आवेदन 👉 https://bit.ly/35fVFRt

21 जून 2022

28 जून 2022

01 अगस्त 2022

08 जून 2022

17 जून 2022

15 जून 2022

06 अगस्त 2022

29 जून 2022

27 जुलाई 2022

03 जून 2022