समाचार पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें

23 मार्च 2024

Image
➡लखनऊ- सूत्रों के हवाले से खबर,एक दर्जन सीटों पर चुनाव लड़ेगी अपना दल (K),सपा से गठबंधन टूटने के बाद लिया बड़ा फैसला,11 बजे प्रेसवार्ता में पल्लवी पटेल कर सकती हैं घोषणा,अभी तक अपना दल (K) ने 3 सीटों पर प्रत्याशी उतारे,प्रतापगढ़, बांदा, भदोही, प्रयागराज में प्रत्याशी उतार सकती हैं,वाराणसी, चंदौली, राबर्ट्सगंज में प्रत्याशी दे सकती है पार्टी. ➡लखनऊ- भाजपा लगभग 300 रैलियां और सभाएं करेगी,भाजपा चुनाव संचालन समिति में तय हुई जिम्मेदारी,स्वतंत्रदेव सिंह को मिली रैलियों की जिम्मेदारी,जितिन प्रसाद अन्य व्यवस्थाओं पर रखेंगे नजर,मंत्री जेपीएस राठौर बाकी चुनाव प्रबंधन देखेंगे,पीएम मोदी, सीएम योगी की रैली हर क्षेत्र में होगी. ➡ग़ाज़ियाबाद- शातिर चेन स्नेचर मुठभेड़ में हुआ घायल,साहिबाबाद इलाके में महिला से की थी चेन स्नेचिंग,गिरफ्तारी के बाद भागने की कोशिश की थी,असलहा बरामदगी के दौरान भागने की कोशिश की थी,पुलिस की जवाबी कार्रवाई में लगी गोली,साहिबाबाद थाना क्षेत्र में हुई मुठभेड़. ➡ग्रेटर नोएडा- एल्विश यादव के मामले में आज सुनवाई होगी,एल्विश की जमानत याचिका पर आज सुनवाई,NDPS कोर्ट में जमानत याचिका पर आ

28 अक्टूबर 2021

मेरठ : शहीद मंगल पांडे राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय माधवपुरम, मेरठ में महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो ( डॉ) अंजू सिंह की अध्यक्षता में तथा बी एड विभाग की प्रभारी डॉ अमर ज्योति के निर्देशन में बी एड द्वितीय वर्ष सत्र 2020- 22 की छात्राओं  द्वारा सामुदायिक कार्य के अंतर्गत पौधरोपण कार्यक्रम किया गया।
छात्राओं ने सर्वप्रथम महाविद्यालय में गमलों को सुंदर पेंट से रंगा, आसपास के वातावरण की स्वच्छता व सौंदर्यीकरण किया। कुछ पौधे जमीन में लगाए व वाटिका तैयार की व कुछ पौधे गमले में लगाकर महाविद्यालय का सौंदर्यीकरण किया। महाविद्यालय में विभिन्न औषधि पौधों का रोपण किया जैसे इलायची, काला बाशा, लॉन्ग, अदरक, कपूर, ग्रीन लेमन, लेमन ग्रास , अंजीर , ऐलोवेरा आदि।
इसके अतिरिक्त कई सजावटी पौधे जैसे सिंगेवियम, टाइगर डिपस,एंथोरियम एवं औरेका आदि भी लगाए।
इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्य ने सभी छात्राओं के कार्यों की सराहना की तथा उनसे वर्ष भर उनके द्वारा लगाए गए पौधों का ध्यान रखने, पानी देने व पोषण करने का आह्वाहन  किया।
तत्पश्चात छात्राओं ने सूक्ष्म जलपान भी ग्रहण किया।
सामुदायिक कार्य के संचालन में बी एड  की प्राध्यापक डॉ पारुल मलिक का विशेष सहयोग रहा। कार्यक्रम के दौरान बी एड के सभी प्राध्यापक डॉ भावना सिंह, डॉ शालिनी सिंह, डॉ मंजू रानी, डॉ आशीष पाठक तथा डॉ दीपा गुप्ता उपस्थित रहे।
 
कासगंज  : गरीबों के उत्थान के लिए सरकार ने योजनाओं को लागू किया है सदर विधायक देवेंद्र सिंह राजपूत। कार्यक्रम में युवा जिला अध्यक्ष भाजपा कुलदीप प्रतिहार एवं नगर अध्यक्ष शरद गुप्ता को भी सम्मानित किया गया। 
शहर के प्रमुख पार्क मैं आज  विकास दीपोत्सव 2021 के  तहत नगर पालिका परिषद कासगंज द्वारा आयोजित दीपावली मेले का उद्घाटन सदर विधायक श्री देवेंद्र सिंह राजपूत ने किया संबोधित करते हुए कहा उत्तर प्रदेश की योगी सरकार हर वर्ग हर समाज के साथ हैं दिवाली पर लगाए जा रहे मेले से विक्रेताओं को अधिक प्रोत्साहन मिलेगा तथा यह आर्थिक रूप से मजबूत भी करेगा।        
जिला अध्यक्ष श्री के पी सिंह सोलंकी ने कहा प्रदेश के मुख्यमंत्री प्रत्येक वर्ग प्रत्येक समाज के साथ हैं तथा सरकार की योजनाओं का लाभ हर वर्ग को सम्मान देने के लिए   है  पालिका अध्यक्ष रजनी साहू पालिका स्तर की समस्त योजनाओं को गरीबों तक पहुंचाया जाएगा।  ए डी एम. ए के श्रीवास्तव ने कहा सरकार की तमाम योजनाएं गरीबों के कल्याण के लिए हैं गरीबों को उनका लाभ लेना चाहिए।              
सीडीओ श्री तेज प्रताप मिश्र ने कहा सरकार द्वारा चलाई जा रही तमाम योजनाओं का लाभ पात्रों से लेने की अपील की है कार्यक्रम के दौरान अधिशासी अधिकारी धर्मराज सिंह एवं परियोजना अधिकारी डूडा विद्या शंकर पाल ने सभी अतिथियों का  बुके देकर सम्मानित किया    उपस्थित लोगों में एलडीएम परविंदर सिंह श्री राजवीर सिंह साहू समाज सेवी सभासद पुष्पेंद्र सिंह दुर्गेश महेश्वरी मनमोहन पल तानी नेत्रपाल सिंह दिनेश यादव अमित राजपूत मनोज शाक्य सुनील बाल्मीकि हरिशंकर  हिरदेश पांडे योगेश कुमार पुष्पेंद्र सिंह राजकुमार विजय पाल सिंह विजय राजपूत प्रवीण कुशवाहा प्रदीप मंत्री प्रेमचंद दुर्गेश यादव अनिल कुमार अनिल कुशवाहा रविंद्र कुमार आदि लोग थे   कार्यक्रम के अंत में  अधिशासी अधिकारी श्री धर्मराज सिंह द्वारा स्टॉल लगाने वाले विक्रेताओं को माला पहना कर सम्मानित किया परी तथा सभी का आभार व्यक्त किया मुख्य आकर्षण का केंद्र माटी कला खानपान साज सज्जा लोहे के बर्तन आदि दुकाने रही।  

➡दिल्ली- CBI ने भारतीय पनडुब्बी मामले में की कार्रवाई,सीबीआई ने पांच आरोपियों को किया गिरफ्तार,गिरफ्तार आरोपियों में एक नौसेना में अधिकारी,नौसेना में कमांडर रैंक का अधिकारी भी शामिल,मामले में सीबीआई ने कई शहरों में मारा छापा,नोएडा, दिल्ली, मुंबई समेत 19 लोकेशन पर छापा।
➡दिल्ली- आज केजरीवाल मंत्रिमंडल की होगी बैठक,राजधानी के बुजुर्गों के लिए मुफ्त तीर्थ योजना,तीर्थ योजना में अयोध्या को शामिल करने के लिए बैठक,मंत्रिमंडल की विशेष बैठक आज सुबह 11 बजे होगी,मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना में शामिल किया जाएगा,अयोध्या को शामिल करने को मंजूरी दी जाएगी।
➡लखनऊ- छात्रा ने आत्महत्या करने की कोशिश की,केजीएमयू डेंटल यूनिट की है छात्रा,बीडीएस वर्ष 2017 की छात्रा ने खाई नींद की गोलियां,केजीएमयू के हॉस्टल में किया सुसाइड का प्रयास,आनन फानन साथियों ने कराया ट्रामा सेंटर में भर्ती,डॉक्टरों की कड़ी मशक्कत के बाद छात्रा की बची जान,डेंटल यूनिट के सभी सहयोगी पहुंचे ट्रामा सेंटर,घटना से नाराज हो किया कामकाज बन्द,केजीएमयू प्रशासन ने प्रकरण की जांच दिए निर्देश।
➡लखनऊ- महारैली की तैयारियां पूरी,आज मऊ में गरजेंगे अखिलेश,सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी का स्थापना दिवस आज,रैली में एक लाख लोगों के शामिल होने का दावा,सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव होंगे शामिल,करीब 12 बजे हेलीपैड पहुंचेंगे अखिलेश यादव।
➡लखनऊ- विधान परिषद के नए सदस्यों का शपथ ग्रहण,नव निर्वाचित सदस्यों का शपथ ग्रहण आज,सभापति कुंवर मानवेंद्र सिंह दिलाएंगे शपथ,आज 10.30 बजे विधान भवन में होगा कार्यक्रम।
➡लखनऊ- लोहिया अस्पताल में आज बाधित रहेगी बिजली सप्लाई,मेंटेनेंस के कारण लोहिया संस्थान में नहीं रहेगी बिजली,लोहिया अस्पताल,चिनहट के कई इलाकों में बंद रहेगी बिजली,सुबह साढ़े 6 बजे से साढ़े 8 बजे तक बंद रहेगी सप्लाई।
➡रायबरेली- केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी का रायबरेली दौरा आज,आज 10 बजे लखनऊ पहुंचेंगी स्मृति ईरानी,12 बजे रायबरेली पहुंचेंगी केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी,सलोन के ममुनी और धरई गांव में कार्यक्रम,सखा सहायक कार्यक्रम में भी करेंगी शिरकत,4 बजे लखनऊ के लिए रवाना होंगी स्मृति ईरानी,लखनऊ से 6.15 बजे दिल्ली हो जाएंगी रवाना।
➡गोंडा- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का गोंडा दौरा आज,सीएम के साथ बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष रहेंगे मौजूद,आज 12.55 बजे गोंडा पहुंचेंगे सीएम योगी,टॉमसन कॉलेज में सीएम योगी का कार्यक्रम,दोपहर 1 बजे लोकार्पण,शिलान्यास कार्यक्रम,साढ़े 10 अरब की परियोजनाओं का शिलान्यास,143 परियोजनाओं का शिलान्यास लोकार्पण करेंगे,गोंडावासियों को देंगे मेडिकल कॉलेज की सौगात,सुरक्षा को लेकर 17 थानों की फोर्स रहेगी तैनात।
➡मऊ- राजभर और अखिलेश यादव की साझा रैली आज,सुभासपा के स्थापना दिवस पर आज महापंचायत,भागीदारी संकल्प मोर्चा के बैनर तले महांचायत,सुभासपा अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर रहेंगे मौजूद,सुभासपा के 19वें स्थापना दिवस पर महापंचायत,सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव करेंगे शिरकत,सदर विधानसभा क्षेत्र के हलधर में होगी जनसभा।
➡मथुरा- RLD अध्यक्ष जयंत चौधरी आज पहुंचेंगे मथुरा,बाजना के मोरकी इंटर कॉलेज में करेंगे सभा,जयंत के संबोधन को सुनने पहुंचेंगे किसान,आज 11 बजे मोरकी इंटर कॉलेज में कार्यक्रम।
➡कानपुर- कानपुर इलाके में गंगा का जस्तर बढ़ा,डीएम ने ब्रम्हावर्त घाट का किया निरीक्षण,गंगा के बढ़े जलस्तर को लेकर निरीक्षण,नाव न चलने के लिए पुलिस को किया निर्देशित,गंगा के बढ़ते जलस्तर को लेकर दिया निर्देश,नाव न चलने के लिए बिठूर पुलिस को निर्देशित किया,डीएम ने उपजिलाधिकारी सदर को भी निर्देश दिया,तटीय इलाकों के गांवों को अलर्ट कर दिया जाए-डीएम।
➡कानपुर- चौबेपुर में व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या का मामला,एडीजी जोन ने आईजी रेंज को सौंपी मामले की जांच,एडीजी जोन ने 3 दिन में मांगी मामले की रिपोर्ट,एसपी आउटर ने 4 पुलिस कर्मियों को किया लाइन हाजिर,लापरवाही बरतने के आरोपी किया लाइन हाजिर,बीजेपी विद्यायक से विवाद के बाद की कार्रवाई।
➡अमेठी- दबंगों ने मेडिकल स्टोर संचालक को जमकर पीटा,आधा दर्जन दबंगों ने मेडिकल स्टोर में घुसकर पीटा,मेडिकल स्टोर संचालक उसके भाई के साथ मारपीट,मामूली विवाद को लेकर दबंगों ने की मारपीट,मारपीट कर दुकान में रखे 36 हजार लूटकर फरार,मोहनगंज कोतवाली के शाहमऊ कस्बे का मामला।
➡मेरठ- दीपावली से पहले पुलिस की बड़ी कार्रवाई,2 पटाखा गोदामों पर की गई छापेमारी,छापेमारी में 25 लाख के पटाखे किये ज़ब्त,तमिलनाडू के शिवकाशी से आए थे पटाखे,आरोपी सतीश अग्रवाल गिरफ़्तार,इशू जैन फरार, देहली के दालमंडी कोटला क्षेत्र का मामला।
➡इटावा- युवक की अंधेरे में 2 लोगों ने जमकर की पिटाई,रास्ते में जा रहे युवक को बिना बात पर पीटा,इटावा गैस गोदाम के पास युवक को किया घायल,घायल युवक घटिया अजमत अली का रहने वाला,दो हमलावरों में एक को घायल युवक ने पहचाना,पुलिस ने घायल को जिला अस्पताल में कराया भर्ती,सदर कोतवाली के पक्के तालाब के पास की घटना।
➡इटावा- बाजारों समेत संदिग्ध दुकानों पर तलाशी अभियान,त्योहार आने से पहले स्थानीय पुलिस हुई सख्त,पुलिस ने संदिग्ध लोगों के सामानों की तलाशी ली,रोड पर दुकान लगाकर अतिक्रमण करने पर चेतावनी दी,जनपद के सभी थानों में चला चेकिंग अभियान,सड़कों को घेरे खड़े वाहनों का करवाया चालान। 
➡इटावा- मामूली गलती के कारण बच्चे को तालिबानी सजा,निर्दयी पिता ने सर्द रात में बेटे को बाहर छोड़ा,बेटे के कपड़े उतारकर रेलवे स्टेशन के पास छोड़ा,आसपास के लोगों ने अलाव जलाकर बेटे को बैठाया,सूचना पर पहुंची पुलिस बच्चे को लेकर आई थाने,भरथना रेलवे स्टेशन के रेलवे ट्रैक का मामला।
➡आगरा- भारत समाचार की खबर का असर,रंगरलियां मनाने वाला दारोगा हुआ निलंबित,महिला सिपाही के साथ मना रहा था रंगरलियां,SSP ने किया निलंबित,विभागीय जांच के आदेश,महिला पुलिसकर्मी ने थाने में केस दर्ज करवाया,आगरा कोतवाली में तैनात था दारोगा पुनीत।
➡मुजफ्फरनगर- AIMIM का शोषित वंचित समाज सम्मेलन आज,AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी हैं मुख्य अतिथि,1 बजे शोषित वंचित समाज सम्मेलन होगा शुरू,असदुद्दीन ओवैसी बड़े सम्मेलन को करेंगे संबोधित,
आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सम्मेलन,जिले की सभी विधानसभा सीटों पर लड़ेंगे चुनाव,सिविल लाइन थाने के सरवट बझेडी मार्ग पर सम्मेलन।
➡बहराइच- प्राइवेट अस्पताल में महिला से रेप का प्रयास,बच्चे का इलाज कराने आई थी महिला,अस्पताल के फर्श पर सो रही थी महिला,शोहदे ने महिला से दुराचार का प्रयास किया,अस्पताल के पास ढाबे पर काम करता है आरोपी,पूरी घटना अस्पताल के सीसीटीवी कैमरे में कैद,पीड़िता के पति ने शोहदे की जमकर की पिटाई,पुलिस ने छेड़छाड़ की धाराओं में दर्ज किया केस,आरोपी युवक को गिरफ्तार कर भेजा जेल,पालिका मार्किट के पास है प्राइवेट अस्पताल। 
➡बहराइच- पिता ने फांसी लगाकर की आत्महत्या,पत्नी बच्चे को अपने साथ ले गई थी मायके,बच्चे की मोहब्बत में परेशान होकर लगाई फांसी,आत्महत्या से पहले पिता का वीडियो वायरल,पत्नी और सास को मौत का जिम्मेदार ठहराया,पति-पत्नी के बीच चल रहा था विवाद,नगर कोतवाली के बशीरगंज इलाके की घटना।
➡मुरादाबाद- कांग्रेस की प्रतिज्ञा यात्रा बिजनौर से मुरादाबाद पहुंची,यात्रा का नेतृत्व कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद कर रहे हैं,यात्रा में चल रहे नेता मुरादाबाद में किया रात्रि विश्राम,आज सुबह मुरादाबाद के विभिन्न इलाकों का भ्रमण करेगी,भ्रमण करते हुए रामपुर के लिए रवाना होगी यात्रा।
➡कौशाम्बी- दो आवारा सांड सड़क के किनारे आपस मे भिड़े,सांड सड़क पर लड़ते-लड़ते फर्नीचर की दुकान में घुसे,दुकान के अंदर बैठे लोगों ने भागकर बचाई जान,दुकान में रखे हुए सामान का हुआ भारी नुकसान,सराय अकिल के फाकिराबाद चौराहा का मामला।
➡कौशाम्बी- करंट लगने से बंदर नाले में गिरा,सूचना पर पहुंची डायल 112 पुलिस,डायल 112 पुलिस ने बंदर को सुरक्षित निकाला,कौशाम्बी के करारी थाना इलाके की घटना।

➡दिल्ली- कांग्रेस नेता राहुल गांधी का बयान- हमने पेगासस जासूसी का मुद्दा उठाया था-राहुल, सुप्रीम कोर्ट ने हमारी बात पर मुहर लगाई-राहुल, संसद में हमने पेगासस मुद्दा उठाया था-राहुल, पेगासस जासूसी कांड लोकतंत्र पर हमला-राहुल, पेगासस के मामले ने लोकतंत्र का गला घोंटा, पेगासस देश की संस्थाओं पर हमला था-राहुल, पेगासस सॉफ्टवेयर सरकार की तरफ से खरीदा गया, सॉफ्टवेयर से अहम लोगों की जासूसी कराई गई, सूचना तकनीकि का इस्तेमाल जनहित में होना चाहिए, पेगासस पर हमने सरकार से 3 सवाल पूछे थे-राहुल, पेगासस को भारत में कौन लेकर आया-राहुल, किन-किन पर पेगासस का इस्तेमाल हुआ-राहुल, क्या पेगासस का डाटा किसी और के पास भी है, हमें भरोसा है सच सामने आएगा- राहुल गांधी, पेगासस मुद्दे पर संसद में चर्चा हो-राहुल गांधी, पेगासस पर पीएम मोदी जवाब दें- राहुल गांधी। 
➡दिल्ली- दिल्ली में छठ पूजा को मंजूरी पर मनोज तिवारी का बयान- छठी मैया के आशीर्वाद से संभव हो पाया-मनोज तिवारी, सभी से अनुरोध गाइडलाइन का पालन करें- मनोज, कम से कम लोग ही घाटों पर जाएं- मनोज तिवारी।
➡मुंबई- आर्यन खान को आज भी नहीं मिली जमानत, कल दोपहर 2.30 बजे फिर से होगी सुनवाई, आर्यन खान की जमानत पर कल फिर सुनवाई, बॉम्बे हाईकोर्ट में कल जमानत पर सुनवाई होगी। 
➡लखनऊ- 76 नवसृजित नगर पंचायतों के कार्यालय भवनों का शिलान्यास, वर्चुअल माध्यम से शिलान्यास कार्यक्रम को किया संबोधित, नगरीय निकायों को लेकर सीएम योगी का बयान, बेहतरी के लिए स्वस्थ प्रतिस्पर्धा की जरूरत-CM, स्मार्ट हों नगरीय निकाय- मुख्यमंत्री योगी, बेहतरी के लिए हो स्वस्थ प्रतिस्पर्धा-सीएम योगी, ईज ऑफ लिविंग के लिए बनाएं ठोस कार्ययोजना, यूपी में तेज शहरीकरण से अर्थव्यवस्था को मिली रफ्तार। 
➡लखनऊ- माटीकला के कारीगरों के लिए माटी कला मेला, 25 अक्टूबर से 3 नवंबर तक माटीकला मेला, प्रदेश भर के अलग अलग जिलों से पहुंचे कारीगर, कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह भी मेले में पहुंचे, अपर मुख्य सचिव नवनीत सहगल भी मौजूद हैं। 
➡आजमगढ़- पूर्व सीएम अखिलेश यादव का बयान, ओमप्रकाश राजभर की पार्टी से गठबंधन हुआ-अखिलेश, साथ मिलकर यूपी को बचाने का काम होगा-अखिलेश, जिसके हक और सम्मान के साथ खिलवाड़ हुआ-अखिलेश, बाबा साहब के अधिकारों को बचाना है-अखिलेश, बीजेपी का दरवाजा राजभर जी ने खोला था-अखिलेश, आज फिर बीजेपी का दरवाजा बंद कर दिया-अखिलेश, भारतीय जनता पार्टी का सफाया होगा- अखिलेश। 
➡प्रतापगढ़- कोर्ट ने 2 हत्यारोपी को सुनाई फांसी की सजा, राजेश सिंह, नौशाद को मिली फांसी की सजा, 5 हत्यारोपी को आजीवन कारावास की सजा, हत्यारोपियों पर दो-दो लाख का ठोका जुर्माना, प्राथमिक शिक्षा संघ के जिलाध्यक्ष हत्याकांड मामला, 14 जुलाई 2012 को घर में गोलीमार कर हुई थी हत्या, शिक्षक समेत 7 आरोपियों को किया था नामजद। 
➡रायबरेली- केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी का बयान- अमेठी के लोगों की मदद की जा रही-स्मृति, सलोन के निवासियों को ऋण दिया गया -स्मृति, भविष्य की योजनाओं के लिए ऋण दिया गया, अमेठी के हर गांव से किसानों को ट्रेनिंग दी गई, नाबार्ड से दिल्ली में ट्रेनिंग कराने की व्यवस्था की, इस दीवाली शहीदों,सैनिकों के नाम दीप जलाएं लोग। 
➡रायबरेली- केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी का बयान- अमेठी के लोगों की मदद की जा रही-स्मृति, सलोन के निवासियों को ऋण दिया गया -स्मृति, भविष्य की योजनाओं के लिए ऋण दिया गया, अमेठी के हर गांव से किसानों को ट्रेनिंग दी गई, नाबार्ड से दिल्ली में ट्रेनिंग कराने की व्यवस्था की, इस दीवाली शहीदों,सैनिकों के नाम दीप जलाएं लोग, सैनिकों के लिए भी एक दीपक जलाएं -स्मृति।
➡मथुरा- RLD अध्यक्ष जयंत चौधरी का बयान- यूपी में अपराध, भ्रष्टाचार बढ़ गया-जयंत, कानून व्यवस्था में सुधार लाना है-जयंत, आज प्रचार में पैसा खर्च किया जा रहा-जयंत, यूपी क्राइम और बेरोजगारी में नंबर वन-जयंत, यूपी के सत्ताधारी झूठ बोलने में नंबर वन-जयंत, सत्ता हासिल करने के लिए झूठ बोला-जयंत चौधरी। 
➡वाराणसी- सीएम योगी आदित्यनाथ का संकल्प हो रहा सार्थक, वाराणसी को जाम मुक्त करने का संकल्प हो रहा सार्थक, मैदागिन और आसपास के क्षेत्र में जाम से मिल रही मुक्ति, दो दिनों में ही यातायात में दिखने लगा सुधार, अंतर्राष्ट्रीय मानकों के अनुरूप बनी पार्किंग, 25 अक्टूबर को पीएम ने पार्किंग की सौगात दी थी। 
➡प्रतापगढ़- प्रतिज्ञा यात्रा का हुआ जगह जगह स्वागत, किसानों का पूरा कर्जा होगा माफ-प्रमोद तिवारी, आजादी की दूसरी लड़ाई लड़ी जा रही-प्रमोद तिवारी, प्रियंका के नेतृत्व में लड़ाई लड़ी जा रही है-प्रमोद तिवारी, उत्तर प्रदेश में सबसे महंगी बिजली है-प्रमोद तिवारी, कोरोना काल में महिलाओं ने मंगलसूत्र को गिरवी रखा, 20 लाख लोगों को मिलेगा सरकारी रोजगार-प्रमोद तिवारी।   
➡मऊ- सुभासपा की महापंचायत के बाद लगा भीषण जाम, लाखों की भीड़ छूटने के बाद लगा भीषण जाम, रैली पूरी होने पर पुलिस प्रशासन मौके से नदारद, पुलिस की लापरवाही से एक घण्टे से लगा जाम, जाम में कई एम्बुलेंस फंसी, जाम से लोग परेशान, महापंचायत में उमड़ी थी लाख लोगों की भीड़।
➡लखीमपुर- तिकुनिया इलाके में हिंसा का मामला, मामले में 4 आरोपियों की पीसीआर मिली, सुमित,नंदन,सत्यम,शिशुपाल की मिली पुलिस रिमांड, कोर्ट ने दो दिन की पुलिस रिमांड मंजूर की, अन्य अभियुक्तों का आमना सामना कराएगी पुलिस, किसान पक्ष के गुरविंदर की भी रिमांड मंजूर।
➡मैनपुरी- राइफल से चली गोली से सैनिक की मौत, राइफल की सफाई कर रहा था सैनिक, एक दिन पहले छुट्टी पर घर आया था सैनिक, पंजाब के भटिंडा में हवलदार पद पर थी तैनाती, सीएससी कुरावली डॉक्टरों ने किया मृत घोषित, कुरावली क्षेत्र के गांव सलेमपुर का मामला।
➡सहारनपुर- फेसबुक फ्रेंड के चक्कर में युवती की गई जान, फेसबुक फ्रेंड से मिलने छत्तीसगढ़ गई थी युवती, रहस्यमय परिस्थितियों में युवती की हुई मौत, युवती की मौत का कारण पता नहीं चला, पुलिस सूचना के बाद लाश लेकर आए परिजन, सहारनपुर के नागल निवासी थी युवती।
➡बलिया- सुभासपा की महापंचायत पर मंत्री अनिल राजभर का बयान- समाज को ठगने वाले सब नकली लोग थे- अनिल राजभर, सपा राजभर को खड़ा कर गेम खेलना चाहती है- मंत्री, समाजवादी पार्टी के पैसे से लोग बुलाए गए थे- मंत्री, 23 नवंबर को हम महापंचायत का देंगे जवाब- मंत्री। 
➡अमेठी- नेपाल के काठमांडू में आयोजित ICSE गेम्स में चयन, मुसाफिरखाना के 4 होनहार खिलाड़ियों का चयन, एशिया के 5 देशों के खिलाड़ियों का हुआ है चयन, जिला कांग्रेस कमेटी कार्यकर्ताओं ने सहायता राशि दी, नेपाल जाने के लिए 45 हजार रूपए की सहायता राशि। 
➡बस्ती- फर्जी आरक्षी रोहित कुमार को किया गिरफ्तार, अपने भाई के प्रमाण पत्र को लगाकर पाई थी नौकरी, कोतवाली पुलिस ने आरक्षी को गोरखपुर से पकड़ा, आरक्षी पर बस्ती, बलिया में कई धाराओं में केस दर्ज, आरोपी पर मुकदमा दर्ज कर भेजा गया जेल।
➡पीलीभीत- पति ने पत्नी की गला दबाकर की हत्या, जमीन बेचने को लेकर पत्नी ने जताया था विरोध, साथियों से मिलकर पत्नी की गला दबाकर हत्या, परिजनों ने पूरनपुर में दी न्याय के लिए दी तहरीर, पूरनपुर कोतवाली क्षेत्र के दुधिया खुर्द का मामला। 
➡कानपुर- पुलिस ने वांछित अभियुक्त के घर में कराई मुनादी, हत्या प्रयास मामले में महीनों से वांछित है अजय ठाकुर, न्यायालय के आदेश पर बर्रा पुलिस ने कराई मुनादी, अभियुक्त अजय ठाकुर के घर में चस्पा किया नोटिस, बर्रा थानाक्षेत्र के जरौली फेस-1 इलाके का मामला।
➡मैनपुरी- खाद की किल्लत को लेकर विकास भवन में धरना, भाकियू टिकैत गुट के पदाधिकारियो ने दिया था ज्ञापन, एक दिन पहले जिलाधिकारी से मिलकर दिया था ज्ञापन, डीएम के आश्वासन के बाद भी खाद की किल्लत दूर नहीं। 
➡लखीमपुर- संदिग्ध हालत में शव मिलने का मामला, पुलिस की कार्यशैली से लोगों में नाराजगी, नाराज लोगों ने मोहम्मदी हाइवे जाम किया, हत्या का केस दर्ज न होने पर हाइवे जाम, मोहम्मदी के जिगना का रहने वाला था युवक।
➡बलरामपुर- जंगल में बेशकीमती लकड़ियों का कटान जारी, वन विभाग की मिलीभगत से पेड़ों का कटान, नेपाल तस्करों से मोटी रकम करने का आरोप, चरगहवा नदी पर पेड़ के दर्जनों बोटे पड़ें है, सुहेलदेव वन जीव प्रभाग भाभर रेंज का मामला।
 
➡मुरादाबाद- पुलिस ने सेक्स रैकेट का किया खुलासा, सिविल लाइन पुलिस ने किया खुलासा, महिला सहित तीन लोगों को किया गिरफ्तार, दिल्ली से मुरादाबाद लड़कियों को लाया जाता था, पुलिस ने एक नाबालिग लड़की को कराया मुक्त।
➡ललितपुर- 9 वर्षीय किशोरी के साथ दुष्कर्म का आरोप, किशोरी को मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा, महिला सहित 3 लोगों पर लगा आरोप, आरोपियों की तलाश में पुलिस ने की छापेमारी, जाखलौन थाना अंतर्गत गांव का मामला। 
➡नोएडा- जनसत्ता पार्टी प्रमुख राजा भईया पहुचेंगे नोएडा, जन सेवा संकल्प यात्रा आज पहुंचेगी नोएडा, राजा भईया जन सभा को करेंगे सम्बोधित, परी चौक पर होगा राजा भईया का स्वागत, सेक्टर 46 में जनसभा को करेंगे संबोधित।
 
➡बिजनौर- घर में अकेली महिला ने फांसी लगाकर की खुदकुशी, घरेलू कलह के चलते दिया वारदात को अंजाम, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, थाना नजीबाबाद के धनसनी इलाके का मामला।


Comments

संवाददाता / ब्यूरो चीफ भर्ती प्रक्रिया साक्षात्कार हेतु आवेदन 👉 https://bit.ly/35fVFRt

28 जून 2022

01 अगस्त 2022

08 जून 2022

21 जून 2022

15 जून 2022

06 अगस्त 2022

17 जून 2022

27 जुलाई 2022

03 जून 2022

समाजशास्त्र विभाग ने किया श्रमिक दिवस का आयोजन