समाचार पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें
31 अक्टूबर 2021
- Get link
- X
- Other Apps
➡लखनऊ- गुरु तेग बहादुर का 400वां प्रकाशवर्ष,मुख्यमंत्री योगी कार्यक्रम में शामिल हुए,गुरु तेग बहादुर का त्याग,बलिदान प्रेरणा-CM,‘सभी गुरुओं के त्याग,बलिदान को देश पर गर्व’,‘गुरु गोविंद सिंह जी ने खालसा पंथ की स्थापना की थी’,आज हम सब के लिए गौरव का क्षण- सीएम,गुरु तेग बहादुर के बलिदान से कश्मीर सुरक्षित-CM, पिछले एक साल से किसान आंदोलन कर रहे-जयंत, किसानों पर लाठियां चला रही सरकार- जयंत, सरकार किसानों का उत्पीड़न कर रही - जयंत, लखीमपुरकांड में किसानों की मौत हो गई- जयंत, हमारे घोषणा पत्र में ‘2022 के 22 संकल्प’-जयंत, बीजेपी मुद्दों से भटकाती है – जयंत चौधरी, ‘सरकार बनी तो किसानों के लिए खजाना खोलेंगे’, ‘हमारी सरकार की चाबी किसानों के हाथ में होगी’, ‘किसानों का विकास,नौजवानों को रोजगार ही लक्ष्य’।
➡लखनऊ- अयोध्या में बैंक कर्मी की मौत का मामला, AAP सांसद संजय सिंह पहुंचे राजाजीपुरम्, मृतका श्रद्धा गुप्ता के घर पहुंचे संजय सिंह, राजाजीपुरम स्थित घर पहुंचे सांसद संजय सिंह, संजय सिंह ने परिजनों से मिलकर सांत्वना व्यक्त की, परिजनों ने विवेक गुप्ता पर आरोप लगाए हैं-संजय, 2 पुलिस कर्मियों के भी नाम सामने आ रहे-संजय, घटना में पुलिस का नाम आना शर्मनाक- संजय, अभी तक किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं हुई-संजय, आरोपी पुलिस कर्मियों की जांच कराई जाए-संजय, परिवार ने सीबीआई जांच की मांग की है- संजय, आरोपियों की गिरफ्तारी होनी चाहिए-संजय, परिवार सुरक्षा भी मिलनी चाहिए- संजय।
➡लखनऊ- काबुल नदी के जल से रामलला का जलाभिषेक होगा, अफगानिस्तान की काबुल नदी का आया लखनऊ, काबुल नदी के जल से रामलला का जलाभिषेक होगा, अफगानिस्तान से एक लड़की ने भेजा काबुल का जल , गंगाजल और काबुल नदी के पानी से होगा जलाभिषेक, मुख्यमंत्री आवास पहुंच चुका है काबुल नदी का जल, 3 नवंबर को किया जाएगा रामलला का जलाभिषेक, प्रमु श्रीराम का भव्य मंदिर बन रहा है- सीएम, काबुल से काबुल नदी का जल आया है-सीएम, श्रीराम जन्मभूमि का जलाभिषेक करूंगा-सीएम, तालिबानराज में भी आस्था काम नहीं हुई-CM, एक लड़की ने काबुल से जल भेजा है- सीएम, उनकी भावनाओं का सम्मान है- सीएम योगी।
➡लखनऊ- आप सांसद संजय सिंह पहुंचे निशातगंज SCERT, धरना दे रहे अभ्यर्थियों से मिले सांसद संजय सिंह, 69000 सहायक शिक्षक भर्ती के अभ्यर्थियों से मिले, पानी टंकी धरना दे रहे अभ्यर्थियों से की वार्ता।
➡रायबरेली- डीह में महिला, युवती की हत्या का मामला, IG लखनऊ मण्डल लक्ष्मी सिंह जायजा लेने पहुंची, गांव मे भारी संख्या में पुलिस बल तैनात, रेप के बाद हत्या की जताई जा रही आशंका, डीह थाना क्षेत्र के कचनावा की घटना।
➡बरेली- प्रेमी ने प्रेमिका पर फरसे से हमला किया, गंभीर घायल प्रेमिका जिला अस्पताल में भर्ती, प्रेमिका पर शादी का दबाव बना रहा था प्रेमी, आंवला थाना क्षेत्र के भूंसी गांव की घटना।
➡प्रयागराज- बीजेपी का कार्यकर्ता सम्मेलन शुरू, काशी प्रांत का बीजेपी कार्यकर्ता सम्मेलन, सम्मेलन में 16 जिलों के पदाधिकारी मौजूद, डिप्टी CM दिनेश शर्मा, संगठन मंत्री सुनील बंसल मौजूद।
➡प्रयागराज- सपा की किसान पटेल नौजवान यात्रा का समापन, प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम की मौजूदगी में समापन, समापन के मौके पर नरेश उत्तम ने की जनसभा, सभा में योगी सरकार पर जमकर साधा निशाना।
➡मिर्जापुर- सरदार पटेल की प्रतिमा पर हुआ पुष्पार्चन,केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने किया पुष्पार्चन,सरदार पटेल का स्मारक दिल्ली में बनाने की मांग।
➡बुलंदशहर-प्रसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल यादव का स्वागत,सैकड़ों समर्थकों ने फूलमाला पहनाकर किया स्वागत,बराल में जनसभा को संबोधित करने पहुंचे थे शिवपाल।
✴️कासगंज : अखिल भारतीय विधार्थी परिषद कासगंज की इकाई गंजडुंडवारा का नगर अभ्यास वर्ग चार सत्रों में सम्पन्न् हुआ।
➡दिल्ली- राष्ट्रीय एकता दिवस पर पीएम का संबोधन,सरदार पटेल जयंती पर पीएम मोदी का संदेश,एकता दिवस की सभी को बधाई-पीएम मोदी,सरदार पटेल देशवासियों के दिल में हैं-पीएम,पटेल ने देशहित को हमेशा सर्वोपरि रखा-PM,अखंड भारत के प्रतीक हैं सरदार पटेल- पीएम,हम एक रहेंगे तभी आग बढ़ पाएंगे-PM मोदी,7 साल में दशकों पुराने कानूनों को हटाया-PM,भारत आत्मनिर्भरता के मिशन पर चल पड़ा-PM,भारत आज हर चुनौती से निपटने में सक्षम-PM,‘एक भारत,श्रेष्ठ भारत की परिकल्पना को मजबूत कर रहे,देशहित की चिंता सभी की जिम्मेदारी- पीएम मोदी,ल,थल,नभ,अंतरिक्ष में भारत क्षमतावान-पीएम।
➡लखनऊ- बीजेपी का सामाजिक प्रतिनिधि सम्मेलन,साहू, राठौर समाज का प्रतिनिधि सम्मेलन,प्रतिनिधि सम्मेलन में सीएम का संबोधन,2014 से पहले देश क्या था,आज क्या है-CM,देश में परिवर्तन सभी को दिख रहा है-सीएम,आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा-CM,‘एक भारत श्रेष्ठ भारत की भावना मजबूत कर रहे’,आज सरकारी योजनाएं गरीबों तक पहुंच रहीं-CM,गरीबों को फ्री रसोई गैस दिया गया- सीएम,आवास, बिजली कनेक्शन दिया गया- सीएम,‘पहले बिजली केवल 3-4 जिलों को दी जाती थी’,आज बिना भेदभाव के बिजली दी जा रही-CM।
➡लखनऊ- बीएसपी राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती का ट्वीट,चुनाव आते ही दल बदलने का दौर शुरू-माया,दलबदलू लोगों के आने-जाने का दौर शुरू-माया,इससे किसी भी पार्टी का जनाधार नहीं बढ़ेगा-माया,बल्कि इससे उन्हें हानि ही होगी- मायावती,‘BSP के लोग बरसाती मेंढकों को पार्टी से दूर ही रखें’,‘जिनके नाम नहीं सुने ऐसी पार्टियां देखने को मिल रहीं’,‘सत्ता लोलुपता के ऐसे खेल को जनता खूब समझती है’,‘इससे उनपर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा,परिवर्तन अटल है’।
➡लखनऊ- सपा विधायक राकेश प्रताप सिंह का इस्तीफा,विधानसभा सदस्य के पद से इस्तीफा दिया,विधानसभा अध्यक्ष को अपना इस्तीफा सौंपा,विधानसभा पहुंचकर स्पीकर को इस्तीफा सौंपा,क्षेत्र में दो सड़कें न बनने से नाराज हैं विधायक,गौरीगंज से सपा विधायक हैं राकेश प्रताप सिंह।
➡लखनऊ- बसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती का ट्वीट,सरदार पटेल की जयंती पर नमन- मायावती,‘पटेल जयंती की हार्दिक बधाई, शुभकामनाएं’,उनके बताए रास्तों पर चलने की जरूरत-माया,‘देश की सद्भावना,एकता को मज़बूत करने की ज़रूरत’।
➡लखनऊ-अयोध्या में बैंक कर्मी की आत्महत्या का मामला,आत्महत्या मामले पर एडीजी एलओ का बयान,मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है-ADG,जो दोषी हैं उन पर कार्रवाई की जाएगी-एडीजी,‘परिजनों ने पोस्टमार्टम के बाद अन्त्येष्टि कर दी’,‘विवेचना के आधार पर कार्रवाई भी की जाएंगी’।
➡लखनऊ- रेस्टोरेंट कारोबारी को गोली मारे जाने का मामला,इलाज के दौरान आज सुबह कारोबारी की मौत,कारोबारी जसविंदर सिंह रोमी की आज मौत हुई,2 दिन पहले बदमाशों ने कारोबारी को मारी थी गोली,आलमबाग पुलिस ने दो हत्यारोपियों को किया अरेस्ट,मौत से पहले पीड़ित के बयान का वीडियो वायरल,आलमबाग के चिक चिक रेस्टोरेंट का मामला।
➡कानपुर- एचआईवी पॉजिटिव युवक ने की शादी,HIV पॉजिटिव की बात छुपाकर की शादी,जांच में विवाहिता भी निकली पॉजिटिव,विरोध करने पर विवाहिता को मारने की दी धमकी.विवाहिता ने चकेरी थाने में की शिकायत,चकेरी थाने के विमान नगर इलाके का मामला।
➡लखीमपुर- मोहम्मदी इलाके में धर्मांतरण का आरोप,युवक के धर्मांतरण आरोप से हड़कम्प,मदरसे में लालच देकर धर्मांतरण का आरोप,बंधक बने युवक को मदरसे से छुड़ाया गया,पिता की तहरीर पर 5 लोगों पर मुकदमा,मामले में पांचों को हिरासत में लिया गया।
➡आगरा- DAP की कालाबाजारी से किसान परेशान,विभागीय कंट्रोल रूम में किसानों ने की शिकायत,ओवर रेटिंग करके बेची जा रही है DAP खाद्य,विभाग ने 5 टीमों का किया गठन,कालाबाजारी करने वालों का लाइसेंस होगा निरस्त,जिला कृषि रक्षा अधिकारी ने किया गठन।
➡फतेहपुर- दिव्यांग पर धारदार हथियार से हमला,घर बुलाकर दिव्यांग पर किया हमला,हमले में घायल हुआ दिव्यांग व्यक्ति,पुलिस ने घायल को भेजा अस्पताल,रुपये के लेनदेन का चल रहा था विवाद,ललौली थाने के कोर्राकनक का मामला।
➡रायबरेली- एनटीपीसी के पूर्व सीएमओ के खिलाफ मुकदमा,नरेन्द्र मोहन के खिलाफ CBI ने दर्ज किया केस,सीबीआई ने भ्रष्टाचार का मुकदमा दर्ज किया, सीबीआई की एंटी करप्शन ब्रांच की कार्रवाई,10 लाख रुपए की रिश्वत लेने का है आरोप।
➡एटा- फायरिंग करने पर 2 पक्षों में खूनी संघर्ष,रिटायर्ड फौजी ने दो लोगों को मारी गोली,गोली मारने के बाद 2 पक्षों में खूनी संघर्ष,दोनों पक्षों के 3 लोग घायल,अस्पताल में भर्ती,आरोपी के पास पिस्टल और बाइक बरामद की,मलावन थाना क्षेत्र के दासपुर गांव का मामला।
➡आगरा- कांग्रेस की प्रतिज्ञा यात्रा को प्रशासन ने नहीं दी अनुमति,बिना अनुमति के कांग्रेस ने निकाली प्रतिज्ञा यात्रा,धारा 144 का हवाला देकर प्रशासन ने नहीं दी थी अनुमति,कार्यकर्ताओं ने ADM को अनुमति के लिए दिया था पत्र।
➡आगरा-हॉस्पिटल संचालक समेत चार पर केस दर्ज,यशवंत हॉस्पिटल के संचालक समेत 4 पर केस,हॉस्पिटल बिल्डिंग का फर्जी बैनामा कराने का आरोप,50 लाख का लोन,फर्जी तरीके से बेची बिल्डिंग,न्यू आगरा थाने का मामला।
➡गुजरात- पटेल जयंती पर केवडिया में कार्यक्रम,स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पर परेड का आयोजन,गृह मंत्री अमित शाह कार्यक्रम में पहुंचे,गृह मंत्री अमित शाह ने श्रद्धांजलि दी,पटेल प्रतिमा पर पुष्प अर्पित की दी श्रद्धांजलि दी।गृह मंत्री अमित शाह ने शपथ दिलाई,एकता दिवस पर सभी को शपथ दिलाई।
➡दिल्ली- सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती आज,गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट कर दी श्रद्धांजलि,गृह मंत्री अमित शाह आज गुजरात में रहेंगे,स्टैचू ऑफ यूनिटी पर एकता परेड में शामिल होंगे।
➡दिल्ली- देश में आज राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया जा रहा,स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पर कार्यक्रम का आयोजन,गृह मंत्री अमित शाह भी कार्यक्रम में शिरकत करेंगे।
➡लखनऊ- सरदार पटेल जी की जयंती पर कार्यक्रम,सीएम ने सरदार पटेल को नमन किया,मार्च पास्ट,झांकियों को फ्लैग ऑफ किया,एकता दिवस की लोगों को शपथ भी दिलाई,सरकारी विभाग की तमाम झांकियों भी शामिल,सीएमएस समेत कई स्कूल कॉलेजों की झाकियां।
➡लखनऊ- कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी का ट्वीट,लौह पुरुष सरदार पटेल जी को नमन-प्रियंका,बारदोली सत्याग्रह में आवाज बुलंद की-प्रियंका,‘किसानों के हक, स्वाभिमान,सम्मान की आवाज बुलंद की’ ,उनका संघर्ष हमें प्रेरणा देता है – प्रियंका गांधी।
➡लखनऊ- कांग्रेस नेता राहुल गांधी का ट्वीट,मेरी दादी देश सेवा में लगी रहीं-राहुल,अंतिम घड़ी तक निडरता से देश सेवा की-राहुल,उनका जीवन हमारे लिए प्रेरणा स्त्रोत है-राहुल,नारी शक्ति की बेहतरीन उदाहरण हैं इंदिरा गांधी,इंदिरा गांधी जी के बलिदान दिवस पर श्रद्धांजलि।
➡लखनऊ- लखनऊ में स्क्रब टाइफस के 21 मरीज मिले,स्क्रब टाइफस के मरीज मिलने पर अलर्ट,स्क्रब टाइफस में भी डेंगू की तरह घटती है प्लेटलेट्स,दो माह पहले स्क्रब टाइफस का पहला केस मिला था,मामले की रिपोर्ट सीएमओ दफ्तर भेजी गई,लखनऊ में डेंगू के भी 35 केस आये सामने।
➡लखनऊ- राष्ट्रीय एकता दिवस पर लखनऊ में कार्यक्रम,75 बाइक राइडर्स को हरी झंडी दिखाई गई,सीएम ने बाइक राइडर्स को दिखाई हरी झंडी,सरदार पटेल जयंती पर बाइक रैली की रवाना।
➡मुरादाबाद- सीएम योगी आदित्यनाथ का मुरादाबाद दौरा कल,पुलिस अकेडमी के ADG ने जारी किया कार्यक्रम,86वें पुलिस उपाधीक्षकों की पासिंग आउट परेड,पुलिस अकेडमी में आयोजित पासिंग आउट परेड,सीएम परेड में सलामी लेने के बाद दिलायेंगे शपथ,सुबह 9 बजे पुलिस अकेडमी पहुंचेंगे मुख्यमंत्री,सुबह 9 बजे से 11 बजे तक पुलिस अकेडमी में रहेंगे,पासिंग आउट परेड के बाद पुलिस लाइन जाएंगे,मुरादाबाद विकास प्राधिकरण के कार्यक्रम में होंगे शामिल।
➡मथुरा- छाता पुलिस पर बदमाशों ने की फायरिंग,बाइक सवार बदमाशों ने पुलिस पर की फायरिंग,एक बदमाश को पुलिस ने किया गिरफ्तार,मुठभेड़ के दौरान बदमाश को लगी गोली,फरार 3 बदमाशों की तलाश में जुटी पुलिस,पुलिस ने तमंचा और बाइक की बरामद,छाता क्षेत्र के छाता तहसील का मामला।
➡गोंडा- कर्नलगंज में फर्जी विद्यालयों की बाढ़,लालेमऊ में एक और विद्यालय फर्जी,पहले इंटर कॉलेज अब पब्लिक स्कूल,दोनों ही विद्यालय एक ही प्रबंधक के,मान्यता कहीं की और विद्यालय कहीं और,जिस जगह मान्यता वहां खड़ी गन्ने की फसल,शिक्षा विभाग को प्रबंधक ने किया गुमराह,मान्यता प्रत्याहरण की DIOS ने दी नोटिस,नोटिस के 23 दिन बाद भी कोई जवाब नहीं,बेसिक शिक्षा विभाग को विद्यालय का पता नहीं।
➡गोंडा- मकान दुकान पर अवैध कब्जे का मामला,पहले घर कब्जा कराती गोंडा पुलिस,फिर खुद ही लिखती कब्जेदारों पर केस,शिकायत पर करती पीड़ित का ही चालान,दोबारा शिकायत पर कब्जेदारों पर मुकदमा,मुकदमे के बाद भी घर पर काबिज कब्जेदार,20 दिन से खुले आसमान के नीचे एक परिवार,गोंडा-फैज़ाबाद रोड के परसापुर का मामला।
➡ललितपुर- ललितपुर में आत्महत्या करने का सिलसिला जारी,2 किसानों और एक छात्रा ने की आत्महत्या,किसान और छात्रा ने फांसी लगाकर की आत्महत्या,दूसरे किसान ने कुएं में कूदकर दे दी जान,पुलिस ने तीनों शवों का पोस्टमार्टम कराया,एक किसान कर्ज तो दूसरा आर्थिक तंगी से परेशान था,सदर क्षेत्र के अलग-अलग गांवों की घटना।
➡जौनपुर- पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट का मामला,मलबे से एक बच्चे का शव बरामद,रेस्क्यू कर शव को बाहर निकाला,कल देर शाम हुआ था विस्फोट,2 बच्चों समेत 6 लोग हैं घायल,रिहायशी इलाके में चल रहा था कारोबार मड़ियाहूं के भंडरिया टोला का मामला।
➡कौशाम्बी- सुभासपा अध्यक्ष ओपी राजभर का आगमन,भागीरथी पार्टी अध्यक्ष प्रेमचंद प्रजापति भी रहेंगे,भरवारी के नियामतपुर गांव में होगा आगमन,1 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे ओपी राजभर।
➡बदायूं- शराब उधार न देने पर सेल्समैन को मारी गोली,बाइक सवार 3 लोगों ने सेल्समैन को मारी गोली,पुलिस ने गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया,हजरतपुर क्षेत्र के लालपुर खादर गांव का मामला।
➡लखीमपुर खीरी- 3 स्कूली छात्राओं का लापता मामला,पुलिस ने लापता छात्राओं के पोस्टर जारी किए,स्कूल से अबतक घर नहीं पहुंची छात्राएं,परिजन किसी अनहोनी को लेकर परेशान,निघासन इलाके का मामला।
➡मथुरा- जिले में डेंगू के 21 नए मरीज मिले,मथुरा स्वास्थ्य विभाग में मचा हड़कम्प,डेंगू के मरीजों की संख्या 1200 के पार,जिले में बढ़ता जा रहा डेंगू का खतरा,जिले में डेंगू से अब तक 21 मौतें हुईं।
➡बरेली- भाई बहन और पिता की हत्या का मामला,हत्यारोपी 6 लोगों को उम्र कैद की सजा,12 अप्रैल 2014 को हुआ था हत्याकांड,नबाबगंज के चेना गांव में हुआ था हत्याकांड।
- Get link
- X
- Other Apps
Comments
Post a Comment
सच्ची पहल समाचार में आपका स्वागत है आप अपने सुझाव विचार एवं शिकायत हमें व्हाट्सएप करें : 8273195247
आप हमें ईमेल भी कर सकते हैं - sachchipahal@gmail.com