समाचार पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें
29 अक्टूबर 2021
- Get link
- X
- Other Apps
➡दिल्ली- रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का बयान- संकट को मोदी जी ने ख़त्म किया-राजनाथ, जो वादा किया उसे पूरा किया है-राजनाथ, विषम परिस्थितियों को अवसर में बदला, ये प्रधानमंत्री मोदी की सबसे बड़ी खासियत, मोदी जी के जीवन में बहुत चुनौतियां आई, लेकिन हार नहीं मानी,विजय प्राप्त की-राजनाथ, जनता को भरोसेमंद विकल्प की जररूत थी-राजनाथ, और वो मोदी जी के रूप में पूरा हुआ-राजनाथ।
➡दिल्ली- यूपी में चुनावी अभियान तेज़ करेगी बीजेपी- सूत्र, दिवाली के बाद चुनावी अभियान तेज़ करेगी बीजेपी, गृह मंत्री अमित शाह नवंबर में 2 बार यूपी जाएंगे-सूत्र, अमित शाह 13-14 नवंबर को वाराणसी जाएंगे, वाराणसी में कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे अमित शाह, 21 और 22 नवंबर को भी यूपी दौरे पर रहेंगे शाह।
➡दिल्ली- दिल्ली में ‘रेड लाइट ऑन गाड़ी ऑफ़’ अभियान, दिल्ली सरकार दिल्ली में अभियान चला रही है, आज मंत्री राजेन्द्र पाल गौतम भी शामिल हुए, पार्टी के कई नेता भी इस अभियान में शामिल हुए, प्रदूषण के खिलाफ में दिल्ली सरकार का अभियान।
➡दिल्ली- कारोबारी मनीष गुप्ता की हत्या का मामला, CBI जांच की मांग को लेकर SC में याचिका, याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने नोटिस जारी किया, यूपी सरकार और सीबीआई को नोटिस जारी किया, सुप्रीम कोर्ट मामले में 12 नवंबर को सुनवाई करेगा।
➡दिल्ली- पश्चिम बंगाल में महिला के यौन शौषण का मामला, भाजपा नेता कैलाश विजयवर्गीय को सुप्रीम कोर्ट से राहत, सुप्रीम कोर्ट ने 16 नवंबर तक गिरफ्तारी से संरक्षण दिया।
➡लखनऊ- सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का बयान, पूर्व सांसद हरेंद्र मलिक सपा में शामिल हुए, पंकज मलिक,रामसागर अकेला सपा में शामिल, सपा में शामिल लोगों का स्वागत- अखिलेश, सरकार से किसान परेशान है- अखिलेश यादव, किसान फसल जलाने को मजबूर- अखिलेश, खाद की बोरी से चोरी कर ली गई- अखिलेश, आज सबसे ज्यादा संकट में किसान है- अखिलेश, किसान बीजेपी का सफाया चाहता है- अखिलेश, धान कट रहे हैं,खरीदने की कोई व्यवस्था नहीं, आज किसान को धान में आग लगानी पड़ रही, बीजेपी में मन भेद ही नहीं मठ भेद भी है-अखिलेश, दोनों इंजन आपस में भिड़े जा रहे हैं- अखिलेश, बीजेपी के तमाम विधायकों का टिकट काट रही है, जनता सब जानती बीजेपी का सफाया करेगी-अखिलेश, कोरोना काल में सपा कार्यकर्ताओं ने मदद की-अखिलेश, कोरोना काल में सरकार ने जनता को अनाथ छोड़ दिया, अबकी बार जनता भाजपा का क्वारेंटीन करेगी-अखिलेश, मुज्जफरनगर दंगे में जो दोषी थे उन पर कार्रवाई हुई, न्यायालय ने जो फैसला होगा स्वीकार है-अखिलेश यादव, जो लोग दंगा कराते है आज वो सत्ता में है- अखिलेश, बीजेपी अभी तक काम चुराते थे अपना दिखाने के लिए, सपा कद्दावर लोगों को टिकट देगी- अखिलेश यादव।
➡लखनऊ- सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का बयान- पूर्व सांसद हरेंद्र मलिक सपा में शामिल हुए, पंकज मलिक,रामसागर अकेला सपा में शामिल, सपा में शामिल लोगों का स्वागत- अखिलेश, सरकार से किसान परेशान है- अखिलेश यादव, किसान फसल जलाने को मजबूर- अखिलेश।
➡अमरोहा- कल होगी किसानों की बड़ी महापंचायत, संयुक्त किसान मोर्चा के नेतृत्व में महापंचायत, राकेश टिकैत समेत कई बड़े किसान नेता पहुंचेंगे, अमरोहा-जोया मार्ग पर होगी किसान महापंचायत।
➡पीलीभीत- BJP सांसद वरुण गांधी का पीलीभीत दौरा, धान क्रय केंद्रों का वरुण गांधी ने निरीक्षण किया, क्रय केंद्रों पर कमियां मिलने पर फटकार लगाई, वरुण गांधी ने अफसरों,कर्मचारियों को फटकारा, भ्रष्टाचार मिला तो सीधे जेल भेजे जाओगे-वरुण, मैं सरकार के सामने हाथ नहीं जोड़ूंगा – वरुण, भ्रष्टाचारी अफसरों को वरुण गांधी की चेतावनी।
➡मेरठ- व्यक्ति की हत्या का पुलिस ने किया खुलासा, जमीन के लालच में भाई ने भाई की कराई थी हत्या, मृतक के दोस्त के साथ मिलकर बड़े भाई ने की थी हत्या, दोस्त से 4 लाख रुपये में सुपारी देकर कराई हत्या, नशीली गोलियां देकर गला घोटकर की थी हत्या, हत्या में शामिल महिला,भाई,दोस्त गिरफ्तार, एक आरोपी फरार,पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी, मवाना थाना पुलिस और सर्विलांस ने किया खुलासा।
➡हरदोई- विवादित जमीन पर दबंग करवा रहे निर्माण, SDM के स्थगन आदेश के बाद भी हो रहा निर्माण, शाहाबाद कोर्ट में चल रहा है बंटवारे का केस, बुजुर्ग ने SDM से काम रुकवाने की लगाई गुहार, लेखपाल की मिलीभगत से हो रहा निर्माण, कार्रवाई न होने पर बुजुर्ग ने आत्मदाह की धमकी दी, हरदोई के शाहबाद कस्बे के बलायकोट का मामला।
➡बरेली- धोखाधड़ी करने वाला आरोपी हुआ गिरफ्तार, सांसद,मंत्री बनकर अधिकारियों को करता था फोन, SSP को फोनकर SI को हटाने के लिए किया था फोन, शक होने पर एसएसपी ने आरोपी को पकड़वाया, एक काम के लिए आरोपी ने लिए थे 20 लाख रुपये, पुलिस ने आरोपी से कार,मोबाइल,4 सिम बरामद किया, इज्जतनगर पुलिस ने बजरंग ढाबे के पास से की गिरफ्तारी।
➡अम्बेडकरनगर- शिक्षकों ने DM पर लगाया अभद्रता का आरोप, मांगों को लेकर DM से मिलने गए थे शिक्षक, मुलाकात न होने पर धरने पर बैठे थे शिक्षक, पुलिस अधीक्षक समेत पुलिस फोर्स मौके पर मौजूद, शिक्षकों का ज्ञापन लेने के बाद शांत हुआ मामला।
➡कानपुर- सैकड़ों मजदूरों ने हाईवे किया जाम, बकाया राशि न मिलने पर लगाया जाम, कई माह से कंपनी ने नहीं किया भुगतान, सीडीएन कंपनी ने नहीं किया भुगतान, कंपनी ने बकाया राशि देने से किया इनकार, सजेती के नवेली पावर प्लांट का मामला।
➡मुरादाबाद- बुजुर्ग महिला की जिंदा जलाकर निर्मम हत्या, संपत्ति लालच में दादी की जिंदा जालकर हत्या, पोते ने अपनी दादी की जिंदा जलाकर हत्या की, आरोपी पोते को पुलिस ने हिरासत में लिया, बिलारी थाना इलाके की घटना।
➡हरदोई- कोतवाली देहात क्षेत्र में युवक की हत्या मामला, पत्नी और उसके दोस्तों ने मिलकर की थी हत्या, अवैध सम्बंध को लेकर युवक की हत्या की गई, मृतक की पत्नी समेत 3 लोग गिरफ्तार किए गए, कोतवाली देहात क्षेत्र के लालता पुरवा का मामला।
➡ग्रेटर नोएडा- RLD अध्यक्ष ने जेवर में की आशीर्वाद सभा, सरकार ने किसानों को फसल बीमा नहीं दिया-जयंत, यूपी बेरोजगारी में नम्बर 1 पर-जयंत चौधरी, सरकार बनी तो फ़ूड प्रोसेसिंग इकाई लगेंगी-जयंत, पुलिस ड्यूटी निर्धारित कर बॉर्डर स्कीम हटाएंगे-जयंत, वृद्धा पेंशन 500 से बढ़ाकर 1500 करेंगे-जयंत।
➡ललितपुर- ललितपुर में प्रियंका गांधी का बड़ा एलान, मृतक किसानों का कर्ज चुकाएगी कांग्रेस- प्रियंका, प्रियंका ने किसानों के परिजनों से मुलाकात की, जितना भी कर्ज है वह कांग्रेस चुकाएगी- प्रियंका, परिजनों को खर्च के लिए पैसे दिए जाएंगे-प्रियंका, खाद की लाइन में लगे किसान की मौत हुई थी।
➡बिजनौर- महिला की गोली मारकर हत्या करने का मामला, महिला की शिनाख्त, पति पर हत्या का आरोप, पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी, शहर बिजनौर के साकेत कॉलोनी का मामला।
➡प्रतापगढ़- कार ना मिलने पर पत्नी को घर से भगाया, दहेज के लिए ससुराल वाले करते थे परेशान, पीड़िता ने एसपी ऑफिस पहुंचकर शिकायत की, आसपुर देवसरा थाना के बीबीपुर का मामला।
➡फिरोजाबाद- खड़े ट्रक में रोडवेज बस टकरायी, हादसे में 1 महिला की मौत, आधा दर्जन सवारी घायल, घायलों को हॉस्पिटल में कराया भर्ती, सिरसागंज के सनी देव मंदिर NH 2 की घटना।
➡दिल्ली- गाजीपुर बॉर्डर से पुलिस ने हटाए बैरिकेड, टिकरी के बाद गाजीपुर बॉर्डर से हट रहे बैरिकेड, खुल सकता है गाजियाबाद-दिल्ली रूट, बैरिकेड हटाने का काम शुरू किया गया, पुलिस ने सबसे पहले कंटीले तार हटाने शुरू किए, गाजियाबाद से दिल्ली आने वाला रास्ता खुल सकता है, फिलहाल इस सड़क पर किसानों का प्रदर्शन जारी है, इससे पहले टिकरी बॉर्डर से बैरिकेडिंग हटानी शुरू की गई थी।
➡दिल्ली- कांग्रेस वरिष्ठ नेता प्रमोद तिवारी का बयान- देश में कश्मीर, त्रिपुरा जल रहा है- प्रमोद, आतंकवादी गतिविधि चरम पर है- प्रमोद, सदस्यता अभियान से जनता का जुड़ाव कम, अब इनका निगेटिव इंपैक्ट पड़ रहा है-प्रमोद, मंत्री के बेटे ने किसानों पर गाड़ी चढ़ाया-प्रमोद, UP में कांग्रेस का गठबंधन जनता के साथ हो चुका है।
➡दिल्ली- राहत सामग्री से भरे 11 ट्रक रवाना किए गए, उत्तराखंड, जम्मू कश्मीर,लद्दाख के लिए रवाना, स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने ट्रक रवाना किए, रेड क्रॉस सोसाइटी की तरफ से भेजी गई राहत सामग्री।
➡दिल्ली- रिज़र्व बैंक के गवर्नर का कार्यकाल बढ़ा, गवर्नर शक्तिकांत दास का कार्यकाल बढ़ा, 3 साल के लिए फिर गवर्नर बने शशिकांत दास।
➡लखनऊ- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का बयान- गृहमंत्री अमित शाह का स्वागत,अभिनंदन-CM, मेरा परिवार, भाजपा परिवार- सीएम योगी, 2014 में देश ने अंगड़ाई ली थी- सीएम, देश में नई राष्ट्रीय चेतना का जागरण हुआ था, बीजेपी ने जो कहा वो करके दिखाया-सीएम, सरकारी योजनाओं को गरीबों तक पहुंचाया, अनुच्छेद 370 को खत्म किया गया- सीएम, अयोध्या राम मंदिर का सपना पूरा हो रहा-CM, बीजेपी दुनिया का सबसे बड़ा राजनीतिक दल-CM, अयोध्या में भव्य दीपोत्सव का आयोजन होगा-CM
➡लखनऊ- डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का बयान- गृह मंत्री अमित शाह का स्वागत,अभिनंदन-केशव, 2014 में 10 से 73 सांसद बनाए-केशव मौर्य, 2017 में प्रचंड बहुतमत मिला- केशव मौर्य, अमित शाह के मार्गदर्शन में मिली सफलता-केशव, 2017 से बड़ी विजय के लिए हम तैयार- केशव, बीजेपी के कार्यकर्ता विजय दोहराने को तैयार-केशव।
➡ललितपुर- कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी का बयान- खाद न मिलने से किसानों की मौत- प्रियंका, 2 किसानों ने आत्महत्या कर ली- प्रियंका, 2 किसानों की लाइन में खड़े रहने से मौत, खाद में कालाबाजारी की जा रही है-प्रियंका, खाद की बोरी से भी चोरी हो रही – प्रियंका, 50 के बजाए 45 किलो खाद मिल रही-प्रियंका, खाद कम दे रही सरकार,दाम बढ़ा रही-प्रियंका, महीनों से किसान सड़क पर, कोई सुनवाई नहीं, आवारा जानवरों से भी किसान परेशान-प्रियंका, पूरी-पूरी रात खेत में बैठे रहते हैं किसान-प्रियंका, आवारा पशुओं से फसल को बचाते हैं किसान-प्रियंका, किसानों के मुद्दे पर सरकार पूरी तरह फेल-प्रियंका, सरकार ने किसानों को नकारा है- प्रियंका गांधी, लखीमपुर से लेकर बुंदेलखंड तक किसान परेशान, किसानों की समस्या सुनकर दिल दहल जाता है, खाद कालाबाजारी की जांच होना चाहिए- प्रियंका।
➡मेरठ- प्रसपा अध्यक्ष शिवपाल यादव पहुंचे मेरठ, सामाजिक परिवर्तन रथ लेकर पहुंचे शिवपाल, आधा प्रदेश में घूम चुका रथ- शिवपाल, 11 महीनों से किसान आंदोलन कर रहा, सरकार सिर्फ कुछ उद्योगपतियों के साथ, हर रोज डीजल पेट्रोल गैस के दाम बढ़ रहे, छोटे उद्योग बंद हो चुके, मजदूर बेरोजगार, देश की जनता भाजपा सरकार हटाना चाहती, किसानों के सामने परेशानियां पैदा कर रहे है।
➡महोबा- मामूली विवाद में दबंगों ने 2 भाइयों पर किया हमला, दबंगों ने दोनों भाइयों पर लाठी,डंडों से किया हमला, हमले में एक भाई की मौत,दूसरा गंभीर रूप से घायल, वारदात को अंजाम देकर फरार हुए नशेबाज दबंग, मामले में पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू की, चरखारी कोतवाली क्षेत्र के अकठौहा गांव का मामला।
➡औरैया- पुलिस की रात्रि गश्त की खुली पोल, बदमाशों ने 3 घरों में मारपीट कर की लूट, विरोध करने पर गृह स्वामी को बेरहमी से पीटा, बदमाशों ने अन्य लोगों के साथ भी मारपीट की, मारपीट में घायल हुए लोगों को भेजा गया अस्पताल, घटनास्थल पर संदिग्ध बाइक और तमंचा मिला, अजीतमल कोतवाली के पैगूपुरका का मामला।
➡अमेठी- पुरानी रंजिश में दबंगों ने परिवार पर बोला हमला, बीच बचाव करने आए महिलाओं,बच्चों को भी पीटा, हमले में 9 लोग घायल,अस्पताल में भर्ती, गंभीर रूप से घायल 2 लोग जिला अस्पताल रेफर, पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा किया पंजीकृत, जामो थाना क्षेत्र के सरैया रामबक्स गढ़ का मामला।
➡प्रयागराज- पिकअप का लोगों को रौंदने का मामला, दीवार तोड़ते हुए घर में जा घुसी पिकअप, दुर्घटना का सीसीटीवी आया सामने, घायल चार लोगों का अस्पताल में इलाज जारी, दो की हालत नाजुक,अस्पताल में इलाज जारी, घटना में तीन लोगों की मौके पर हुई थी मौत, स्थानीय पुलिस ने कब्जे में पिकअप को लिया, घटना के बाद से ड्राइवर फरार, तलाश जारी, पुरामुफ्ती थाने के पाल मार्केट की घटना।
➡पीलीभीत- अनियंत्रित बस पेड़ से टकराकर खाई में गिरी, सड़क हादसे में एक दर्जन यात्री बुरी तरह घायल, कड़ी मशक्कत बाद यात्रियों को बाहर निकाला गया, घायलों को एम्बुलेंस से जिला अस्पताल भेजा गया, हादसे के बाद बस चालक मौके से हुआ फरार, गजरौला थाने के गढ़ा जंगल के पास की घटना।
➡बहराइच- 245 लीटर अवैध कच्ची जहरीली शराब बरामद, आबकारी विभाग, पुलिस की छापेमारी में बरामद, पुलिस ने 25 कुंतल लहन भी किया बरामद, 2 आरोपियों को मौके से किया गया गिरफ्तार, अलग-अलग थाना क्षेत्रों में टीम ने की कार्रवाई।
➡रायबरेली- दो सगी बहनों के अपहरण का मामला, एसपी ऑफिस में पीड़ितों ने किया प्रदर्शन, 23 अक्टूबर से लापता हैं दोनों बहनें, पीड़ितों ने पुलिस पर लगाये गंभीर आरोप, मुकदमा दर्ज होने के बाद भी गिरफ्तारी नहीं, जगतपुर थाना क्षेत्र के मेलथुवा का मामला।
➡जालौन- पेट्रोल टैंकी के मैनेजर से 19 लाख की लूट का मामला, मामले में पुलिस ने 7 लुटेरों को किया गिरफ्तार, 18.57 लाख कैश,अवैध तमंचा,बाइक,कार बरामद, तमंचा दिखाकर वारदात को दिया था अंजाम, माधौगढ़ थाने के महोई के जंगल से हुई गिरफ्तारी।
➡वाराणसी- नवनिर्मित रिंग रोड पर भीषण हादसा, अनियंत्रित ट्रक ने बस को मारी टक्कर दर्जनों लोग सड़क हादसे में घायल हुए, घायलों को अस्पताल में कराया गया भर्ती, मौके पर स्थानीय लोगों ने किया चक्का जाम, वाराणसी के हरहुआ रिंग रोड का मामला।
➡हरदोई- मिलावटी शराब को पकड़ने के लिए छापेमारी, पुलिस,आबकारी टीम ने की संयुक्त कार्रवाई, कछौना,हरपालपुर क्षेत्र में की गई छापेमारी, टीम ने 40 लीटर कच्ची शराब,लहन किया नष्ट, शराब की बरागदगी के बाद दर्ज किया केस।
➡पीलीभीत- भाजपा सांसद वरुण गांधी का दो दिवसीय दौरा, धान खरीद पर हो रही धांधली का करेंगे निरीक्षण, मंडियों में पहुंचकर धान खरीद का लेंगे जायजा, पीलीभीत, बीसलपुर, पूरनपुर बहेड़ी मंडी का करेंगे निरीक्षण।
➡कन्नौज- बंटवारे को लेकर 2 भाई आपस में भिड़े, दोनों पक्षों में जमकर हुई मारपीट, मारपीट में एक महिला का हाथ टूटा, मामले में महिला ने थाने में दी तहरीर, सदर कोतवाली के सरायमीरा सरदार गली का मामला।
➡जौनपुर- मेला देखने आईं युवती हुई गायब, बारावफात देखने आई थी युवती, परिजनों ने पुलिस को दी सूचना, पुलिस ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज की, मछलीशहर कोतवाली क्षेत्र का मामला।
➡महोबा- गालीबाज दारोगा का वीडियो हुआ वायरल, फर्जी तरीके से गाड़ी ट्रांसफर करवाने का आरोप, बिना रुपये दिए दारोगा ने गाड़ी ट्रांसफर करवाया, SCMT के पद पर तैनात है दारोगा ललित द्विवेदी।
➡अमेठी- पुरानी रंजिश में 2 पक्षों में मारपीट का मामला, मारपीट में घायल 5 लोग लखनऊ ट्रॉमा सेंटर रेफर, 4 लोगों का सीएचसी में चल रहा है इलाज, अमेठी कोतवाली क्षेत्र के थौरा गांव का मामला।
➡बिजनौर- में महिला की गोली मारकर हत्या, दिनदहाड़े बदमाशों ने महिला को मारी गोली, घटना के बाद मौके पर भारी पुलिस तैनात, कोतवाली थाने के शील कुंज कॉलोनी की घटना ।
➡दिल्ली- प्रधानमंत्री मोदी आज इटली के लिए होंगे रवाना, G20 सम्मेलन के लिए इटली रवाना होंगे पीएम, G20 सम्मेलन में शिरकत करेंगे प्रधानमंत्री मोदी, अर्थव्यवस्था, स्वास्थ्य,क्लाइमेट चेंज पर करेंगे चर्चा-PM, अपनी यात्रा के दौरान द्विपक्षीय मुलाकात भी करेंगे, जर्मन चांसलर एंजेला मर्केल से मिलेंगे पीएम मोदी, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन से भी मुलकात, फ्रांस के राष्ट्रपति एम्मानुअल मैक्रो से भी मिलेंगे PM, स्पेन के प्रधानमंत्री पेड्रो सांचेज़ से भी मुलाकात होगी।
➡दिल्ली- पेट्रोल और डीजल के दामों लगातार बढ़ोतरी जारी, पेट्रोल और डीजल आज 35 पैसे प्रति लीटर महंगा, दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 108.64 रुपए/लीटर, दिल्ली में डीजल की कीमत 97.37 रुपए/लीटर, मुंबई में पेट्रोल 114.47, डीज़ल 105.49 रुपए/लीटर, भोपाल में पेट्रोल 117.35,डीज़ल 106.76 रुपए/लीटर, एक महीने में पेट्रोल 7.45 रुपए प्रति लीटर महंगा, बीते एक महीने में डीजल 8.75 रुपए/लीटर महंगा।
➡दिल्ली- नवंबर में 30 करोड़ वैक्सीन की डोज़ मिलेगी, नवंबर में केंद्र सरकार को मिलेगी वैक्सीन, 30 करोड़ कोविड वैक्सीन की डोज़ मिलेगी, 6 करोड़ कोवैक्सीन, 22 करोड़ कोविशील्ड के डोज, 2 करोड़ जायकोवी वैक्सीन सरकार को मिलेगी।
➡दिल्ली- कांग्रेस नेता राहुल गांधी की कोर्ट में पेशी, सूरत के मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में पेश होंगे, आपराधिक मानहानि मामले कोर्ट में पेश होंगे, कोर्ट में आज राहुल गांधी अपना बयान दर्ज कराएंगे, इससे पहले 24 जून को अदालत में पेश हुए थे।
➡दिल्ली- रोहिणी के बेगमपुर में पुलिस-बदमाशों के बीच मुठभेड़, मुठभेड़ में खूंखार दीपक उर्फ टाइगर को मार गिराया, मुठभेड़ में दिल्ली पुलिस के 2 पुलिसकर्मी भी घायल, घायल पुलिसकर्मियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया, बदमाश दीपक हरियाणा के जींद जिले का रहने वाला था।
➡लखनऊ- यूपी में 15 IAS अफसरों के तबादले, डीएम अमेठी का तबादला रोका गया, अरुण कुमार डीएम अमेठी बने रहेंगे, डीएम मऊ का भी तबादला रोका गया, अमित सिंह बंसल डीएम मऊ बने रहेंगे, प्रतीक्षारत किए गए अफसरों को मिली तैनाती, अनुज झा निदेशक पंचायती राज बने, आंद्रा वामसी एमडी कौशल विकास मिशन, कुणाल सिल्कू एमडी पीसीबीएफ बने, वीके सिंह ग्राम विकास आयुक्त बने, उज्जवल कुमार विशेष सचिव आईटी बने, अरविंद चौरसिया विशेष, सचिव आवास बने, ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी विशेष सचिव PWD, देवेंद्र पांडेय APC शाखा में भेजे गए, शेषमणि पांडेय विशेष सचिव हथकरघा, ए दिनेश कुमार विशेष सचिव नगर विकास, प्रशांत कुमार विशेष सचिव लघु उद्योग विभाग, अभिषेक सिंह विशेष सचिव व्यावसायिक शिक्षा, ऋषिरेंद्र कुमार विशेष सचिव कृषि विभाग।
➡लखनऊ- सरकारी अस्पतालों में बेड का मैनजमेंट फेल, फीवर,मलेरिया,टायफायड मरीजों की संख्या बढ़ी, इमरजेंसी से लेकर वार्ड तक बेड हुए फुल, बलरामपुर अस्पताल में 150 बेड की इमरजेंसी फुल, लोकबंधु में 220 मरीज भर्ती,बेड न होने से मरीज परेशान, रामसागर मिश्रा अस्पताल में 70 बेड पर भर्ती हो रही, सिविल अस्पताल में 225 मरीज भर्ती हैं।
➡लखनऊ- शहर के मानकविहीन अस्पतालों पर होगी कार्रवाई, शहरभर के 19 निजी अस्पताल किए जाएंगे सील, डीएम ने नोडल अफसर को तलब कर कार्रवाई के दिए निर्देश, अस्पताल के सीलिंग के बाद दर्ज कराया जाएगा केस, सम्राट हॉस्पिटल, बेस्ट केयर, वेलकम, गैलेक्सी, शालिनी, प्रभाकर, उजाला, सिमना, इकाना, मेडिविन, सनफोर्ड, साधना, उन्नति उजाला, काकोरी हॉस्पिटल समेत 19 अस्पताल होंगे बंद।
➡लखनऊ- 70 वर्षो तक काम कर सकेंगे मेडिकल कॉलेजों के शिक्षक, 65 वर्ष की उम्र के बाद तय मानदेय पर होगी पुनर्नियुक्ति, कैबिनेट बैठक के जरिये लिया गया अहम फैसला, अंतिम वेतन में पेंशन घटाते हुए दिया जाएगा वेतन।
➡लखनऊ- राजधानी लखनऊ में डेंगू के 26 नए मरीज मिले, मरीजों को निजी,सरकारी अस्पतालों में कराया भर्ती, स्वास्थ्य विभाग ने 4606 घरों का सर्वेक्षण किया, स्वास्थ्य विभाग ने 29 घरों को नोटिस जारी किया।
➡बलिया- रिहायशी इलाके में भीषण आग लगने से हड़कंप, आग की चपेट में आने से 4 झोपड़ियां जलकर खाक, आसपास के लोगों ने आग पर पाया काबू, बाइक,साइकिल,गृहस्थी का सामान जलकर खाक, मिट्टी के बर्तन बनाने का काम करते थे परिवार, रात में आग लगने से नहीं पहुंची फायर ब्रिगेड, मनियर के वार्ड नंबर- 3 की घटना।
➡कुशीनगर- कार और ट्रैक्टर की टक्कर का मामला, सड़क हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़ी, इलाज के दौरान 4 और लोगों की मौत, मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान मौत, हादसे में अबतक 5 लोगों की हो चुकी मौत, गोदभराई कार्यक्रम से लौट रहे थे कार सवार, रामकोला के रामपुर बगहा गांव की घटना।
➡लखीमपुर खीरी- कालाबाज़ारी के लिए जा रहा ट्रक पकड़ा गया, एनपीके खाद से भरा ट्रक अधिकारियों ने पकड़ा, ट्रक में लदी खाद 115 बोरी जब्त की गई, कृषि अधिकारी,निबंधक सहकारिता ने की कार्रवाई, दो समितियों के सचिव चौकीदार पर करवाई के आदेश, रुक्नापुर और रामापुर भंडार से बाराबंकी जा रही थी खाद।
➡आगरा- गुमान सिंह पुरा गांव के नहीं सुधरे हालात, गांव में 100 से अधिक ग्रामीण बुखार से पीड़ित, गांव मे 5 बच्चों समेत 8 लोगों की हो चुकी मौत, ग्रामीण इलाज को झोलाछाप डॉक्टर के भरोसे, स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही से ग्रामीणो में रोष, बाह क्षेत्र के गुमान सिंह पुरा गांव का मामला।
➡बुलंदशहर- पूर्व विधायक का रुपए बांटते वीडियो वायरल, बीच सड़क पर नोट बाटने का वीडियो वायरल, पूर्व विधायक गुड्डू पंडित का वीडियो वायरल, अहमदगढ़ क्षेत्र में नोट बांटते दिखे गुड्डू पंडित, छात्र-छात्राओं को रुपये बांटते दिखे गुड्डू पंडित, रुपये बांटने का वीडियो फेसबुक पर भी अपलोड, अहमदगढ़ क्षेत्र का बताया जा रहा वायरल वीडियो।
➡ललितपुर- प्रियंका गांधी पीड़ित परिजनों के घर पहुंची, मृतक किसान बब्लू पाल के घर पहुंचीं प्रियंका, पीड़ित परिजनों से मिल रहीं हैं प्रियंका गांधी, चारों पीड़ित परिवारों से मुलाकात कर रहीं हैं, खाद वितरण में प्रताड़ित किसानों के परिजनों से मुलाकात, खाद किल्लत से कई किसानों की हुई है मौत, खाद किल्लत पर एक किसान ने की थी आत्महत्या, खाद के लिए लाइन में लगे किसान की हुई थी मौत।
➡पीलीभीत- लकड़ी भरे ट्रक और टैंकर में भीषण भिड़ंत, सड़क हादसे में ट्रक और टैंकर के उड़े परखच्चे, हादसे में दो की हालत गंभीर,अस्पताल में भर्ती, हादसे के बाद हाइवे पर लगा लंबा जाम, गजरौला थाने के बिनौर पुल की घटना।
➡बांदा- कांग्रेस की प्रतिज्ञा यात्रा पहुंची बांदा, कांग्रेस नेता नसीमुद्दीन सिद्दीकी का बयान, बीजेपी सरकार में बुंदेलखंड की उपेक्षा-सिद्दीकी, कांग्रेस सरकार मे बुंदेलखंड का विकास होगा, भाजपा की प्रदेश सरकार को किसान विरोधी।
➡गोरखपुर- खुलासा करने में पिपराईच पुलिस फेल, 2 बीतने के बाद भी नही हुआ खुलासा, युवक के हत्या का अभी तक खुलासा नहीं, पूर्व SHO को SSP ने किया था निलम्बित, पिपराइच क्षेत्र में हुई थी घटनाएं।
➡प्रयागराज- अनियंत्रित पिकअप वाहन ने 8 लोगों को रौंदा, हादसे में 3 लोगों की मौके पर दर्दनाक मौत, 5 लोग गंभीर घायल हुए, अस्पताल में भर्ती, पुरामुफ्ती क्षेत्र के पाल मार्केट के पास की घटना
➡फिरोजाबाद- भारत समाचार की खबर का असर, एलआईयू इंस्पेक्टर रघुनाथ मीणा का तबादला, जिले में 4 साल और रेंज में 18 साल से तैनात थे, भ्रष्टाचार के मामले में भी दोषी पाए गए थे मीणा।
➡सहारनपुर- ट्रक की टक्कर से 2 लोगों की दर्दनाक मौत, बाइक सवार दो युवकों की मौके पर हुई मौत, सहारनपुर के मुजफ्फरनगर हाईवे की घटना।
➡जौनपुर- में नहीं थम रहा डेंगू का कहर, 17 नए मरीज मिलने से संख्या हुई 116, 210 लोगों में अबतक मिले डेंगू के लक्षण, 414 नए मिले वायरल बुखार के मरीज, अबतक 21237 बुखार के मरीज मिल चुके।
➡रायबरेली- में वायरल बुखार के केस में हुआ इजाफा, अस्पताल की OPD,इमर्जेंसी में 1500 मरीज, 1500 मरीज में से 400 वायरल फीवर से ग्रसित, जिला अस्पताल के वार्डों में मरीजों की संख्या फुल।
➡लखनऊ- गृह मंत्री अमित शाह आज लखनऊ दौरे पर, सुबह 11 बजे एयरपोर्ट पहुंचेंगे अमित शाह, BJP के सदस्यता अभियान की शुरुआत करेंगे, अवध के शक्ति केंद्र प्रभारियों को संबोधित करेंगे, 1.30 बजे वरिष्ठ नेताओं को संबोधित करेंगे, 3 बजे पदाधिकारी, चुनाव प्रभारियों की बैठक लेंगे।
➡लखनऊ- यूपी कैबिनेट ने पांच प्रस्तावों को मंजूरी दी, चिकित्सा शिक्षक की पुनर्नियुक्ति के संबंध में प्रस्ताव पास, पर्यटन नीति में संशोधन का प्रस्ताव पास, स्व-स्थाने मलिन बस्ती पुनर्विकास नीति-2021 को मंजूरी, शीरा नीति 2021-2022 को मंजूरी, यूपी फार्मास्युटिकल उद्योग नीति-2021 का प्रख्यापन।
➡लखनऊ- तेज रफ्तार कार ने स्कूटी में मारी टक्कर, स्कूटी सवार एक की मौत,दूसरा गंभीर घायल, घायल को ट्रॉमा सेंटर में भर्ती करवाया गया, घटना के बाद कार सवार मौके से हुए फरार, बाजार खाला थाना क्षेत्र की घटना।
➡लखनऊ- अज्ञात बदमाशों ने महिला को मारी गोली, गोली लगने से महिला गंभीर रूप से घायल, गंभीर हालत में लोहिया अस्पताल में भर्ती, घटना के बाद बदमाश मौके से हुए फरार, गुडंबा थाना क्षेत्र के कन्हैया नगर की घटना।
➡मेरठ- रुपये के लेनदेन को लेकर 2 पक्षों में मारपीट, दोनों पक्षों में जमकर चले लाठी-डंडे, सरिये, मारपीट में दोनों पक्षों से कई लोग हुए घायल, पूरी घटना बाजार में लगे CCTV में हुई कैद, कोतवाली थाने के भगत सिंह मार्केट का मामला।
➡पीलीभीत- में पति ने की पत्नी की हत्या, हत्या के बाद खुद पति ने भी लगाई फांसी, फांसी के फंदे से लटककर की आत्महत्या, प्रेम-प्रसंग के चलते पत्नी की हत्या का आरोप, बीसलपुर कोतवाली के पर्सिया गांव का मामला।
➡बहराइच- अज्ञात वाहन ने बाइक में मारी टक्कर, बाइक सवार 2 सगे भाइयों की मौत, बाइक सवार बहराइच की ओर जा रहे थे, कोतवाली देहात के नागरौर की घटना ।
➡दिल्ली- दिल्ली से सटे मुरथल में गैंगरेप की घटना, मां-बेटी के साथ बदमाशों ने गैंगरेप किया, दिल्ली के भजनपुरा में पुलिस ने केस लिखा, गैंगरेप केस की जांच में जुटी दिल्ली पुलिस।
➡दिल्ली- केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल का बयान,पहले जाति विशेष के लोग नौकरी पाते थे- बघेल,प्रियंका को यूपी के लोग गंभीरता से नहीं लेते-बघेल,खानदानी सीटें हार रहे हैं ये लोग –एसपी सिंह बघेल।
➡लखनऊ- भाजयुमो का युवोत्थान कार्यक्रम होगा शुभारंभ, 4 बजे केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान करेंगे शुभारंभ, शाम 4 बजे पार्टी मुख्यालय पर होगा शुभारंभर, जिस्ट्रेशन लिंक लॉन्च करके होगा शुभारंभ।
➡मुजफ्फरनगर- किसान नेता पूर्व सांसद हरेंद्र मलिक कल सपा करेंगे ज्वाइन, पूर्व MLA पंकज मलिक भी कल समाजवादी करेंगे जॉइन, हाल ही में पिता-पुत्र ने कांग्रेस से दिया है इस्तीफा, पूर्व सासंद हरेंद्र मलिक प्रियंका गांधी के सलाहकार थे, पूर्व विधायक पंकज मलिक प्रदेश उपाध्यक्ष कांग्रेस थे।
➡जालौन- दिनदहाड़े पेट्रोल टैंकी के मैनेजर से 19 लाख की लूट, बाइक से बैंक में कैश जमा करने जा रहा था मैनेजर, कार सवार बदमाशों ने तमंचा दिखाकर दिया अंजाम, यूपी-एमपी पुलिस ने लूट में प्रयुक्त कार किया बरामद, लुटेरे अपनी कार गाड़ी छोड़कर मौके से हुए फरार, माधौगढ कोतवाली के गोपालपुरा रोड की घटना।
➡प्रयागराज- इविवि में सैकड़ों की संख्या में छात्रों का प्रदर्शन,परीक्षा नियंत्रक कार्यालय का छात्रों ने किया घेराव,इविवि प्रशासन के खिलाफ छात्र कर रहे नारेबाजी,विवि ने परीक्षा कराने का निर्णय लिया वापस,परीक्षा समिति की बैठक में लिया गया निर्णय,सेमेस्टर 2,4,6,8 कि ऑफलाइन परीक्षाएं कैंसिल,आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर किया जाएगा पदोन्नत,17 दिसम्बर से हाइब्रिड मोड में शुरू होगी क्लासेज।
➡मथुरा- बिचपुरी के पास बड़ा हादसा होने से टला,रोडवेज बस अनियंत्रित होकर स्कूल में घुसी,चपेट में आने से बाइक सवार गंभीर घायल,स्कूल की बिल्डिंग क्षतिग्रस्त, हादसा टला,स्कूल की छुट्टी हो जाने से टला बड़ा हादसा,बस मथुरा से हाथरस की तरफ जा रही थी।
➡फिरोजाबाद- 4 माह से बच्चे के वियोग में दर-दर भटक रही मां,एसपी सिटी के आदेश के बाद भी FIR दर्ज नहीं, तलाकशुदा पति जबरन घर से उठा ले गया बच्चा, नहीं मिला बच्चा तो करूंगी आत्मदाह-पीड़ित मां, थाना दक्षिण के गुंजन अपार्टमेंट का मामला।
➡कौशाम्बी- कोचिंग पढ़ कर घर जाते समय लड़की से छेड़खानी, घर पहुंचकर छात्र ने अपनी मां से बताई आपबीती, विरोध करने पर गुंडे ने लड़की,माता-पिता को पीटा, शिकायत पर छात्रा के पिता को ही पुलिस ने किया बंद, मंझनपुर कोतवाली इलाके का मामला।
➡रामपुर- खतौनी कम्प्यूटर कार्यालय स्वार में छापेमारी, एंटी करप्शन टीम ने कार्यालय में मारा छापा, लेखपाल समेत 2 लोग हिरासत में लिए गए, रिश्वत लेने के आरोप में हिरासत में लिया, विरासत दर्ज कराने के नाम पर मांगी थी घूस, एक युवक से मांगी थी तीन हजार की घूस।
➡बस्ती- त्योहारों के मद्देनजर प्रशासन की छापेमारी, मिठाई बनाने वाली फैक्ट्री पर मारा छापा, शहर के मरवटिया स्थित कारखाने में छापा, नकली मिठाई बनाने का काला कारोबार मिला, अधिकारियों ने सभी मिठाइयों के सैम्पल लिए, लाखों की मिठाइयों को फूड विभाग ने किया नष्ट।
➡बलिया- पुरानी पेंशन बहाली समेत 21 सूत्री मांगों को लेकर प्रदर्शन, DM कार्यालय के सामने राज्य कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन, बड़ी संख्या में शिक्षक,कर्मचारी धरना-प्रदर्शन में पहुंचे, कर्मचारी नेता जितेंद्र सिंह,सत्या सिंह के नेतृत्व में प्रदर्शन।
➡प्रयागराज- सामूहिक शिक्षक संगठन का विशाल धरना प्रदर्शन, प्रदर्शनकारियों ने सड़क पर किया पैदल मार्च, आंगनवाड़ी,शिक्षामित्र समेत कई संगठन शामिल, पुराने कर्मचारियों की पेंशन बहाल किया जाए, 21 सूत्री मांगों को लेकर किया जा रहा प्रदर्शन।
➡अयोध्या- दीपोत्सव से पहले दीवाली मेले का आगाज़,शहर के जीआईसी ग्राउंड में मेले का उद्घाटन,शहर में 3 नवंबर तक चलेगा दीवाली मेला,विधायक और महापौर ने किया उद्घाटन।
➡बरेली- पत्नी-बेटी को पीटकर युवक ने किया सुसाइड, युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, पत्नी-बेटी गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती, सिरौली थाना क्षेत्र के ग्राम बसंतपुर की घटना।
➡महोबा- में वकीलों का धरना प्रदर्शन जारी, अधिवक्ता साथी के प्रताड़ना का मामला, FIR दर्ज न होने से नाराज हैं अधिवक्त संघ, शहर के सचिवालय परिसर में चल रहा प्रदर्शन।
➡महोबा- पुरानी पेंशन बहाली को लेकर कर्मचारी संघ का धरना, अध्यापक सहित कई विभागों के सैकड़ों कर्मी शामिल, पुरानी पेंशन बहाली की कर रहे हैं मांग, सदर के बीआरसी परिसर में चल रहा धरना।
➡मुंबई- आर्यन खान ड्रग्स केस का मामला,NCB का गवाह किरण गोसावी गिरफ्तार,गोसावी को पुणे पुलिस ने किया गिरफ्तार,धोखाधड़ी मामले में फरार चल रहा था,सुबह 5 बजे पुणे पुलिस ने हिरासत में लिया,किरण गोसावी को खरासखाना थाने में रखा गया,गोसावी 2018 से धोखाधड़ी मामले में वांछित है।
➡दिल्ली- दिल्ली सरकार का दिवाली पर अभियान,वायु प्रदूषण पर लगाम के लिए अभियान,'पटाखे नहीं, दीया जलाओ' अभियान शुरू,लोगों के बीच जागरूकता के लिए टीम,पटाखों की खरीद-बिक्री की निगरानी के लिए भी टीम,जिला स्तर पर 157 सदस्यों वाली 15 टीम बनी।
➡दिल्ली- हरियाणा के बहादुरगढ़ में भीषण सड़क हादसा,ट्रक ने आंदोलनकारी महिला किसानों को रौंदा,डिवाइडर पर बैठी महिलाओं पर चढ़ा ट्रक,3 बुजुर्ग महिलाओं की मौत, 3 की हालत गंभीर,2 की मौके पर मौत, एक की अस्पताल में मौत,ऑटो का इंतजार कर रही थी महिला किसान,किसान आंदोलन में शामिल थी मृतक महिलाएं,पंजाब के मानसा जिले की रहने वाली थीं महिलाएं,झज्जर रोड पर फ्लाईओवर के नीचे हुई घटना,हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से हुआ फरार।
➡दिल्ली- दिल्ली के 90% लोगों में कोरोना के खिलाफ एंटीबॉडी,सीरो सर्वे की रिपोर्ट में हुआ खुलासा,सीरो पॉजिटिविटी रेट 85% से अधिक पाई गई,छठा सीरो सर्वे 24 सितम्बर से शुरू हुआ था।
➡दिल्ली- कोरोना के खिलाफ जंग में एक और बड़ा कदम,अगले महीने से घर-घर जाकर लगाया जाएगा टीका,केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मंडाविया ने कहा,32% लोगों ने दोनों डोज हासिल कर ली हैं।
➡लखनऊ- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आज कई कार्यक्रम,आज कोरोना को लेकर सीएम योगी करेंगे बैठक,आज 10 बजे 5केडी पर बैठक करेंगे CM,बीजेपी सामाजिक सम्मेलन में करेंगे शिरकत,हलवाई/कसौंधन/शिवहरे समाज का सम्मेलन,11 बजे इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में सम्मेलन,यूपी जलवायु परिवर्तन सम्मेलन-2021 का शुभारंभ आज,कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी करेंगे शिरकत,केंद्रीय फग्गन सिंह,अश्वनी चौबे,अर्जुनराम मेघवाल रहेंगे,मंत्री दारा सिंह चौहान,ब्रजेश पाठक भी रहेंगे मौजूद,मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह,अनिल शर्मा भी रहेंगे मौजूद,12 बजे इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में कार्यक्रम होगा,राजभवन में नए कार्यालय भवन का आज लोकार्पण,'पंडित दीनदयाल -कर्मयोगी भवन' का लोकार्पण,कल 6.30 बजे लोकार्पण कार्यक्रम होगा,प्रदेश स्तरीय दीपावली मेले का शुभारंभ होगा,प्रदेश में 28 अक्टूबर से 4 नवंबर तक चलेगा मेला,लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी करेंगे शुभारंभ,शाम 7.15 बजे झूलेलाल पार्क में होगा शुभारंभ।
➡लखनऊ-उत्तर प्रदेश में 29 एएसपी के तबादले,प्रदेश में 29 ASP के तबादले गए गए,रजनी ASP क्राइम अलीगढ़ बनाई गईं,शैलेंद्र कुमार सिंह ASP ग्रामीण जौनपुर,रविशंकर निम एएसपी ट्रैफिक गोरखपुर,पूर्णेन्दु सिंह एएसपी उत्तरी बाराबंकी,शैलेंद्र लाल एएसपी आजमगढ़ बने,सुरेंद्र प्रताप सिंह एएसपी पूर्वी प्रतापगढ़,इंदु प्रभा सिंह ASP क्राइम प्रयागराज,विजय त्रिपाठी एएसपी बलिया बने,राजेश कुमार भारतीय ASP भदोही,केशव चंद्र गोस्वामी ASP श्रावस्ती,कुलदीप सिंह ASP ट्रैफिक मुजफ्फरनगर,अतुल कुमार सोनकर ASP ग्रामीण अयोध्या,नम्रिता श्रीवास्तव एएसपी बलरापुर,अजय कुमार तृतीय ASP प्रोटोकाल प्रयागराज,आलोक सिंह एएसपी ATS लखनऊ।
➡लखनऊ- यूपी में 9 आईपीएस अफसरों के तबादले,राजेश कुमार श्रीवास्तव गाजियाबाद भेजे गए,सेनानायक 41वीं वाहिनी PAC गाजियाबाद,त्रिभुवन सिंह सेनानायक 30वीं वाहिनी गोंडा,शशिकांत एसपी लोकशिकायत पुलिस मुख्यालय,राम सेवक गौतम पुलिस उपायुक्त वाराणसी,अजीत कुमार सिन्हा एसपी कानपुर आउटर,अवधेश सिंह एसपी रेलवे गोरखपुर,पंकज कुमार पांडेय एसपी पुलिस मुख्यालय,श्री प्रकाश द्विवेदी एसपी UPPCL लखनऊ,अष्टभुजा प्रसाद सिंह SP पुलिस मुख्यालय।
➡लखनऊ- उत्तर प्रदेश में 10 IAS अफसरों के तबादले,आधी रात को 6 जिलों के डीएम बदले गए,आलोक सिंह ललितपुर के नये DM बने,चंद्रभूषण त्रिपाठी डीएम हमीरपुर बने,अरुण कुमार डीएम मऊ बने,शेषमणि पांडेय डीएम अमेठी बने,महेंद्र बहादुर सिंह लखीमपुर के नये DM बने,अविनाश कृष्ण सिंह डीएम मैनपुरी बने,उत्तर प्रदेश में 9 IPS अफसरों के भी हुए तबादले।
➡लखनऊ- कर्मचारी शिक्षक-अधिकारी मंच का प्रदर्शन आज,यूपी के सभी जिला मुख्यालयों पर होगा प्रदर्शन,लखनऊ में दिनेश चंद्र शर्मा की अगुवाई में प्रदर्शन,मंच के प्रदेश अध्यक्ष हैं दिनेश चंद्र शर्मा,पुरानी पेंशन बहाली, कर्मी, शिक्षकों की मांग पर प्रदर्शन,डीएम ऑफिस पर दोपहर 1 बजे होगा धरना।
➡लखनऊ- अखिल प्रधान संग़ठन का संवाद कार्यक्रम आज,कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य करेंगे संवाद,आज 10 बजे रमाबाई रैली स्थल पर संवाद करेंगे,पंचायती राज्य विभाग के सचिव से भी मिलेंगे,शाम 5 बजे एक प्रतिनिधि मंडल मुलाकात करेगा।
➡लखनऊ- नोएडा डीएम सुहास एलवाई को अर्जुन अवार्ड,देश के पहले IAS अधिकारी को अर्जुन अवार्ड,IAS अधिकारी सुहास एलवाई को अर्जुन अवार्ड,अर्जुन अवार्ड पाने वाले पहले IAS बने सुहास एलवाई।
➡आजमगढ़- पूर्व सीएम अखिलेश यादव का आजमगढ़ में कार्यक्रम,आज 9 बजे रमा हॉस्पिटल में कैथ लैब का करेंगे उद्घाटन,अखिलेश यादव आज 11 बजे करेंगे लैपटॉप वितरण, 130 मेधावी छात्र छात्राओं को बाटेंगे लैपटॉप, दुर्गाजी इंटर कॉलेज सेहदा में बाटेंगे लैपटॉप।
➡अम्बेडकरनगर- स्कूल प्रिंसिपल पर घूस मांगने का आरोप,1 लाख 20 हजार की घूस मांगने का आरोप,घूस न देने पर शिक्षक का रोका गया वेतन,7 माह में सिर्फ एक माह का वेतन भुगतान,प्रिंसिपल, DIOS पर शिक्षक ने लगाए आरोप,प्रिंसिपल ने व्हाट्सएप चैट से भी मांगी थी घूस,पीड़ित ने डीएम से लगाई न्याय की गुहार,ज्वानिंग के समय से मांगी जा रही है घूस,पीड़ित शिक्षक ने अपना वीडियो किया वायरल,एसएन इंटर कॉलेज इंदईपुर का मामला।
➡गोरखपुर- रेप मामले में नगर निगम का टैक्स इंस्पेक्टर अरेस्ट,टैक्स इंस्पेक्टर फरहान को पुलिस ने किया गिरफ्तार,टैक्स इंस्पेक्टर पर युवती ने दर्ज कराया था केस,दोस्त के फ्लैट में रेप करने का लगाया था आरोप,धर्मांतरण के लिए दवाब का लगाया था आरोप,रामगढ़ताल पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार ।
➡बरेली- बीडीए ने ध्वस्त की अवैध कॉलोनियां,रसूखदारों-सफेदपोशों की अवैध कालोनी ध्वस्त,रसूख के चलते ग्रीनबेल्ट में बना दी थी कॉलोनी,बीडीए ने 4 कॉलोनियों पर चलाया बुल्डोजर,नेताओं की पैरवी भी कोई काम नहीं आई,वीसी की सख्ती से अवैध कॉलोनाइजर परेशान,बड़े बाईपास, नैनीताल रोड पर बन रही कॉलोनियां गिराई,सेकेंडों में भरभराकर गिरी दो मंजिला बिल्डिंग।
➡जौनपुर- दुष्कर्म के आरोपी को 7 वर्ष की जेल,कोर्ट ने 7 हजार रुपए का जुर्माना लगाया,19 जुलाई 14 को हुई थी वारदात,कोर्ट के आदेश पर दर्ज हुआ था केस,महराजगंज क्षेत्र में हुई थी घटना।
➡कुशीनगर- ट्रक और कमांडर में भिड़ंत,2 की मौत,घायलों को नजदीकी अस्पताल में कराया भर्ती,तमकुही से बिहार जा रही थी कमांडर जीप,तरयासुजान क्षेत्र के लतवा बाजार की घटना ।
- Get link
- X
- Other Apps
Comments
Post a Comment
सच्ची पहल समाचार में आपका स्वागत है आप अपने सुझाव विचार एवं शिकायत हमें व्हाट्सएप करें : 8273195247
आप हमें ईमेल भी कर सकते हैं - sachchipahal@gmail.com