समाचार पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें

23 मार्च 2024

Image
➡लखनऊ- सूत्रों के हवाले से खबर,एक दर्जन सीटों पर चुनाव लड़ेगी अपना दल (K),सपा से गठबंधन टूटने के बाद लिया बड़ा फैसला,11 बजे प्रेसवार्ता में पल्लवी पटेल कर सकती हैं घोषणा,अभी तक अपना दल (K) ने 3 सीटों पर प्रत्याशी उतारे,प्रतापगढ़, बांदा, भदोही, प्रयागराज में प्रत्याशी उतार सकती हैं,वाराणसी, चंदौली, राबर्ट्सगंज में प्रत्याशी दे सकती है पार्टी. ➡लखनऊ- भाजपा लगभग 300 रैलियां और सभाएं करेगी,भाजपा चुनाव संचालन समिति में तय हुई जिम्मेदारी,स्वतंत्रदेव सिंह को मिली रैलियों की जिम्मेदारी,जितिन प्रसाद अन्य व्यवस्थाओं पर रखेंगे नजर,मंत्री जेपीएस राठौर बाकी चुनाव प्रबंधन देखेंगे,पीएम मोदी, सीएम योगी की रैली हर क्षेत्र में होगी. ➡ग़ाज़ियाबाद- शातिर चेन स्नेचर मुठभेड़ में हुआ घायल,साहिबाबाद इलाके में महिला से की थी चेन स्नेचिंग,गिरफ्तारी के बाद भागने की कोशिश की थी,असलहा बरामदगी के दौरान भागने की कोशिश की थी,पुलिस की जवाबी कार्रवाई में लगी गोली,साहिबाबाद थाना क्षेत्र में हुई मुठभेड़. ➡ग्रेटर नोएडा- एल्विश यादव के मामले में आज सुनवाई होगी,एल्विश की जमानत याचिका पर आज सुनवाई,NDPS कोर्ट में जमानत याचिका पर आ

13 अक्टूबर 2021


➡दिल्ली- पीएम मोदी ने गति शक्ति योजना लॉन्च की, सभी प्रोजेक्ट तय समय पर पूरे होंगे- पीएम, गति शक्ति आत्मनिर्भरता का संकल्प है-PM, नेशनल मास्टर प्लान भारत को गति देगा-PM, 4 नए प्रदर्शनी परिसर का उद्घाटन हुआ-PM, ‘21वीं सदी के भारत निर्माण को गति मिलेगी’, ‘देसी हैन्डीक्राफ्ट्स अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर मिलेंगे’, जनता के पैसे का सही इस्तेमाल हो रहा-PM, टैक्स का पैसा बर्बाद नहीं होना चाहिए- PM, ‘लोगों को लगता था कुछ नहीं बदल सकता है’, पहले सरकारी काम लेटलतीफी का पर्याय था-PM, आज शक्ति की उपासना का पर्व है- पीएम, ‘प्रगति तभी होती है जब उसमें गति होती है’, गति देने के लिए सामूहिक प्रयास जरुरी-PM, पुरानी सोच को खत्म किया जा रहा है-PM, विल फॉर प्रोग्रेस, वर्क फॉर प्रोग्रेस का मंत्र-PM, दिल्ली में आधुनिक इंफ्रा से जुड़ा बड़ा कदम-PM, पहले सरकारी विभागों में तालमेल नहीं था-PM, अगले 25 वर्षों के भारत के बुनियाद रख रहे-PM
➡दिल्ली- पीएम मोदी गति शक्ति योजना करेंगे लॉन्च, केंद्र सरकार के 16 विभाग मिलकर करेंगे काम, प्रगति मैदान में प्रदर्शनी देख रहे हैं पीएम मोदी, योजना से MSME सेक्टर को मिलेगा बढ़ावा, 100 लाख करोड़ की है गति शक्ति योजना, मेक इन इंडिया समेत कुटीर उद्योगों को बढ़ावा।
➡दिल्ली- आतंकी मो.अशरफ की गिरफ्तारी का मामला, बड़े पैमाने पर तबाही फैलाने की तैयारी थी-सूत्र, टिफिन बॉक्स में विस्फोट की योजना थी-सूत्र, स्पेशल सेल के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, अशरफ ने ISI के कहने पर हथियार लिए थे, दिल्ली समेत देश के कई शहर थे निशाने पर।
➡दिल्ली- पीएम मोदी ने गति शक्ति योजना लॉन्च की, केंद्र सरकार के 16 विभाग मिलकर करेंगे काम, योजना से MSME सेक्टर को मिलेगा बढ़ावा, 100 लाख करोड़ की है गति शक्ति योजना, मेक इन इंडिया समेत कुटीर उद्योगों को बढ़ावा।
➡दिल्ली- कांग्रेस डेलीगेशन ने राष्ट्रपति से की मुलाकात, लखीमपुर हिंसा मामले में राष्ट्रपति से मिले, राष्ट्रपति कोविंद से राहुल गांधी,प्रियंका गांधी, गुलाम नबी आजाद, मलिकार्जुन खड़गे मौजूद, कांग्रेस ने राष्ट्रपति कोविंद को सौंपा ज्ञापन।
➡दिल्ली- कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी का बयान, लखीमपुर की हिंसा पर बोलीं प्रियंका गांधी, पीड़ित परिवार न्याय चाहते है- प्रियंका।
➡दिल्ली- केंद्रीय राज्य मंत्री अजय मिश्रा दिल्ली में मौजूद, नर्मदा अपार्टमेंट में मौजूद हैं अजय मिश्रा टेनी, नर्मदा अपार्टमेंट में मीडिया को जाने से रोका गया, दूसरे नेताओं के आवास जाने से भी रोका गया।
➡लखनऊ- लखीमपुर हिंसा मामले में नोटिस चस्पा, हुसैनगंज में अंकित दास के घर पर नोटिस चस्पा, नोटिस में अंकित दास को SIT ने किया तलब, तमाम एविडेंस के साथ SIT ने किया तलब, घटना के दिन अंकितदास था मौके पर मौजूद, अंकित के ड्राइवर से पुलिस कर चुकी पूछताछ, 13 अक्टूबर को बयान दर्ज कराने के लिए नोटिस, उदयगंज आवास पर लखीमपुर पुलिस का नोटिस, लखीमपुर क्राइम ब्रांच में बयान देने के लिए बुलाया।
➡लखनऊ- रिवर फ्रंट गोमती नदी से महिला ने लगाई छलांग, पारिवारिक विवाद के चलते किया सुसाइड का प्रयास, मौक पर मौजूद मछुआरों ने महिला की बचाई जान।
➡औरैया- लेखपाल की मिलीभगत से जमीन पर कब्जा, पंकज सविता की मिलीभगत से कब्जा हो रहा, दिल्ली में रहने वाले परिवार की जमीन पर कब्जा, 3 बीघे जमीन पर जबरन कब्जा करवाया गया, बिधूना तहसील के लक्षीयामउ का मामला।
➡जौनपुर- समय से विद्यालय नहीं आते शिक्षक, परिजनों का समय से न आने का आरोप, शिक्षक के न आने से गेट रहता है बंद, बच्चे बाहर खड़े होकर करते हैं इंतजार, जलालपुर के नहोरा प्राथमिक स्कूल का मामला।
➡मथुरा- भगवान देवी इण्डेन गैस गोदाम में चोरी, 57 सिलेंडर चोरी कर फरार हुए 4 चोर, गोदाम में चोरों ने एक महिला से की मारपीट, घायल महिला को अस्पताल में कराया भर्ती, पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुटी, सुरीर थाना इलाके में है गैस गोदाम।
➡लखीमपुर- तिकुनिया हिंसा में किसानों की मौत का मामला, मंत्री बृजेश पाठक मृतक के परिवार से मिले, मृतक शुभम मिश्रा के परिवार से मिले मंत्री, मंत्री ने शहीद का दर्जा दिलाने की बात कही, अधिकारियों से बैठक कर मामले की ली जानकारी।
➡अमरोहा- दबंगों ने कारखाने में व्यापारी से की मारपीट, लोहे की रॉड,लाठी-डंडों से व्यापारी को पीटा, घायल व्यापारी को अस्पताल में कराया भर्ती, मारपीट का वीडियो सीसीटीवी कैमरे में कैद, पुलिस ने 4 लोगों पर मुकदमा दर्ज किया, नगर कोतवाली के दाऊद सराय रोड का मामला।
➡हमीरपुर- सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की जनसभा, ‘महंगाई के कारण लोग पलायन को मजबूर’, किसानों की आय दोगुनी नहीं हुई-अखिलेश, आज महंगाई दोगुनी हो गई है- अखिलेश, ‘हम समाजवादी विजय रथ लेकर निकले हैं’, नौजवानों को रोजगार नहीं मिल रहा-अखिलेश, ‘BJP ने जनता के बहुमत का मजाक बनाया’, जनता BJP के खिलाफ वोट डालेगी-अखिलेश, जनता ने BJP को हटाने का मन बनाया-अखिलेश।
➡बाराबंकी ANM का रिश्वत मांगते वीडियो वायरल, प्रसव के नाम पर ANM ने मांगी रिश्वत, रुपये न देने पर मरीज को नहीं किया था डिस्चार्ज, वायरल वीडियो का CMO ने लिया संज्ञान, ANM सरला देवी को CMO ने हटाया, सिरौलीगौसपुर के PHC सैदनपुर का मामला।
➡कौशांबी- खनन अधिकारी,ADM ने चलाया चेकिंग अभियान, 10 ओवरलोड वाहनों को अधिकारी ने किया सीज, बालू-गिट्टी लदे ओवरलोड वाहनों पर हुई कार्रवाई, 10 वाहनों को सीज कर मंझनपुर कोतवाली भेजा।
➡लखीमपुर- लखीमपुर में हिंसा का मामला, आरोपी अंकित दास ने किया सरेंडर, अंकित ने SIT के सामने सरेंडर किया, लखीमपुर क्राइम ब्रांच को थी अंकित की तलाश, वकीलों के साथ पहुंचा आरोपी अंकित दास।
➡गोरखपुर- डिप्टी सीएम डॉ दिनेश शर्मा पहुंचे गोरखपुर, कार्यकर्ताओं ने डिप्टी सीएम का स्वागत किया, महंत अवैद्यनाथ डिग्री कॉलेज के लोकार्पण में शामिल होंगे, कुछ देर बाद CM योगी भी पहुंचेंगे कार्यक्रम स्थल।
➡गोरखपुर- सीएम योगी आदित्यनाथ का बयान, ‘केंद्र की योजनाओं पर तेजी से काम हो रहा’, ‘यूपी के समग्र विकास पर काम चल रहा है’।
➡अमरोहा- माधुरीपूर्णा ने अमरोहा का बढ़ाया गौरव, माधुरीपूर्णा का इसरो में वैज्ञानिक के पद पर चयन, माधुरीपूर्णा ने परिवार को दिया कामयाबी का श्रेय, नौगांवा सादात थाने के अव्वलपुर की है माधुरीपूर्णा।
➡आगरा- 3 तलाक की पीड़िता ने दर्ज कराया केस, पति समेत 13 के खिलाफ केस दर्ज, दहेज की मांग को लेकर, हुआ केस, जगदीशपुरा थाने में दर्ज हुआ केस, नर्मदा अपार्टमेंट में 8 फ्लोर पर कई नेता रहते हैं।
➡बागपत- किशोरी को अगवा कर गैंगरेप की वारदात, दो युवकों ने वारदात को दिया अंजाम, किशोरी के 2 चाचाओं को भी बनाया बंधक, पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुटी, बडौत कोतवाली क्षेत्र का मामला।


✴️उदयपुर : श्रीजी समर्पण फाउण्डेषन द्वारा कन्या पूजन कार्यक्रम आयोजित
श्रीजी समर्पण फाण्डेषन उदयपुर-राजस्थान द्वारा 11 अक्टुबर सोमवार को आर्बिट रिसोर्ट, न्यु भोपालपुरा उदयपुर में साय 5 बजे नवरात्रि के पुण्य पावन अवसर पर ‘कन्या पूजन’ कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम की शुरूआत दीप प्रज्वलन, मॉ 9 दुर्गा की पुजा व महाआरती के साथ हुई। जिसके पष्चात कार्यक्रम की मुख्य अध्यक्षता परमसम्मानिय सरपंच ग्राम पंचायत शोभागपुरा तहसील गिर्वा उदयपुर जषोदा जी डांगी ने की एवं विषिष्ठ अतिथि नगर निगम पार्षद श्री पूनम जी मोर एवं श्री रोषन जी डांगी रहे जिन्हे फाउण्डेषन द्वारा कोरोना योद्वा सम्मान पत्र से नवाजा गया। कार्यक्रम का संचालन मेनेजिंग डायरेक्टर राजेष पारख ने किया। फाउण्डेषन के सीईओ सीए-सत्येन्द्र जैन ने संस्था के सेवा कार्यो के बारे में अवगत कराते हुए संस्था के लक्ष्यो पर प्रकाष डाला। अतिथियों का स्वागत संस्था चेयरमेन मयूरी पारख द्वारा किया गया और नौ दुर्गा का महत्व बताते हुए बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओं, महिलाओं के उत्थान का संदेष देकर बेटीयों और महिलाओं को षिक्षित करने की बात कही गयी। कार्यक्रम का समापन व आभार फाउण्डेषन की निदेषिका ब्रज राणावत ने व्यक्त किया। वाईस प्रेसिडेन्ट के निष्ठा पारख, निषी पारख व डायरेक्टर ब्रज राणावत ने कन्याओं मॉ दूर्गा के रूप में तैयार किया गया। इस दौरान डिजीटल मार्केटींग मेनेजर-नरोत्तम पुरोहित, ईवेंट प्रभारी-लोगर डांगी, भरत प्रजापत एडमिन अंजु मेहरा सहित कई अतिथि एवं गणमान्य मोजुद रहे। कार्यक्रम में जनसेवकों के साथ मिडिया का भी सहयोग रहा जिसमें सूक्ष्म पुस्तिकाओं के रिकोर्ड होल्डर चन्द्रप्रकाष चित्तौड़ा, गोविन्द जी औड़, प्रदीप गर्ग भी मौजुद रहे। रिपोर्ट लक्ष्मण गोरण

➡दिल्ली- कांग्रेस डेलीगेशन कल राष्ट्रपति से मिलेगा, लखीमपुर हिंसा को लेकर होगी मुलाकात, कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के नेतृत्व में मुलाकात, विजय चौक से पैदल जाएंगे कांग्रेस के नेता। 
➡लखनऊ- शराब तस्कर विनोद जायसवाल गिरफ्तार, हरियाणा,उत्तराखंड निर्मित अंग्रेजी शराब बरामद, काकोरी इलाके में गोदाम से शराब बरामद, STF और काकोरी पुलिस ने की बरामदगी। 
➡लखनऊ- उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा परिषद में अहम बैठक, डॉ.इफ्तिखार अहमद जावेद की अध्यक्षता में हुई बैठक, यूपी मदरसा बोर्ड की बैठक में लिए गए अहम फैसले, अंतिम वर्षों की परीक्षाएं 25-30 अक्टूबर के बीच होंगी। 
➡आगरा- भाजयुमो कार्यकर्ताओ का हंगामा जारी, घंटों से अधिकारी-कर्मचारी हो रहे परेशान, ADA कार्यालय में धरने पर भाजयुमो कार्यकर्ता, शास्त्रीपुरम में मकान खाली कराने को लेकर विवाद, एडीए के जेई पर लगाए है कई गंभीर आरोप, जेई के खिलाफ मुकदमे की कर रहे है मांग, लोहामंडी थाना पुलिस मौके पर है मौजूद।
➡लखनऊ- CM योगी के गोरखपुर दौरे का दूसरा दिन कल, महंत अवेद्यनाथ महाविद्यालय का करेंगे लोकार्पण, महंत अवेद्यनाथ की प्रतिमा का अनावरण करेंगे, डिप्टी CM दिनेश शर्मा कार्यक्रम में रहेंगे मौजूद, सुबह 11  बजे रसूलपुर चकिया में होगा कार्यक्रम।
➡फर्रुखाबाद- 2 दरोगा के खिलाफ कुर्की का वारंट, कोर्ट में हाजिर न होने पर कुर्की का वारंट, दोनों के खिलाफ पहले भी NBW जारी है, दोनों दरोगा पर 2016 में लूट का आरोप, दरोगा आदेश वर्मा,गौतम कुमार पर आरोप, एंटी डकैती कोर्ट ने जारी किया आदेश, आदेश की कॉपी डीजीपी को भेजी गई, फतेहगढ़ के मोहल्ला बजाजा का था मामला। 
➡आगरा- भाजयुमो कार्यकर्ताओ का हंगामा जारी, घंटों से अधिकारी-कर्मचारी हो रहे परेशान, ADA कार्यालय में धरने पर भाजयुमो कार्यकर्ता, शास्त्रीपुरम में मकान खाली कराने को लेकर विवाद, एडीए के जेई पर लगाए है कई गंभीर आरोप, जेई के खिलाफ मुकदमे की कर रहे है मांग, लोहामंडी थाना पुलिस मौके पर है मौजूद। 
➡बदायूं- बदायूं में रामलीला कमेटी धरने पर बैठी, सीओ पर लगाया अभद्रता करने का आरोप, कार्रवाई की मांग पर अड़े मेला पदाधिकारी, मौके पर पहुंचे एसपी देहात सिद्धार्थ वर्मा, कल बिल्सी बाजार बंद की भी धमकी दी, बिल्सी रामलीला महोत्सव का मामला। 
➡गोंडा-  के नवाबगंज में दबंग बेखौफ, दबंगों में नहीं पुलिस का कोई खौफ, दबंगों ने दलित पट्टेदार को पीटा, जमीन कब्जे के लिए की गई पिटाई, कल थाने में हुआ दोनों पक्षों का समझौता, आज मारपीट का वीडियो आया सामने, नवाबगंज के लाला पुरवा का मामला।
➡फर्रुखाबाद- में दबंगों के हौंसले बुलंद, दबंगों ने खेत में काम कर रहे किसान को पीटा, सब्जी तोड़ने से मना करने पर दौड़ाकर पीटा, दबंगों के पीटने से युवक के आई गंभीर चोटें, कमालगंज थाने के कतरौली पट्टी का मामला। 
➡अम्बेडकरनगर- पिता पर बेटे की हत्या का लगा आरोप, घर से शव को पुलिस ने किया बरामद, पारिवारिक विवाद बताया जा रहा कारण, पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा, जहांगीरगंज थाने के गिरैया बाजार की घटना। 
➡गोंडा- नवाबगंज में दबंग बेखौफ, दबंगों में नहीं पुलिस का कोई खौफ, दबंगों ने दलित पट्टेदार को पीटा, जमीन कब्जे के लिए की गई पिटाई, कल थाने में हुआ दोनों पक्षों का समझौता, आज मारपीट का वीडियो आया सामने, नवाबगंज के लाला पुरवा का मामला।
➡कौशांबी- ओवर ब्रिज के ऊपर बोलेरो में लगी आग , शार्ट शर्किट से बोलेरो में लगी थी आग, ओवर ब्रिज सिराथू में लगा लंबा जाम।
➡वाराणसी- वाराणसी पुलिस बिल्डरों पर हुई सख्त, साइन सिटी ग्रुप के 7 अभियुक्तों पर इनाम घोषित, राशिद और आसिफ पर 5-5लाख का इनाम घोषित, अन्य अभियुक्तों पर 1-1 लाख का इनाम घोषित।
➡गोरखपुर- व्यापारी मनीष गुप्ता की हत्या मामला, 2 आरोपी पुलिसकर्मियों की हुई गिरफ्तारी, 2 आरोपियों को पुलिस ने कोर्ट में किया पेश, 1 लाख के इनामी है राहुल दुबे,प्रशांत कुमार।
➡बिजनौर- संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की हुई मौत, मृतक के परिजनों ने जताई हत्या की आशंका, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, मंडावर थाने के जट बहादुर का मामला।
➡गोरखपुर- व्यापारी मनीष गुप्ता की हत्या मामला, 2 आरोपी पुलिसकर्मियों की हुई गिरफ्तारी, 2 आरोपियों को पुलिस ने कोर्ट में किया पेश, 1 लाख के इनामी है राहुल दुबे,प्रशांत कुमार।
➡मिर्जापुर- टायर फटने से अनियंत्रित होकर पलटी पिकअप, पिकअप में सवार 6 दर्शनार्थी गंभीर घायल, वाराणसी से बीर बाबा मंदिर जा रहे थे दर्शनार्थी, अदलहाट थाना क्षेत्र के सिकिया मोड़ की घटना। 
➡हाथरस- बुजुर्ग महिला को पुलिस ने किया बरामद, 3 घंटे में अपह्रत महिला को बरामद किया, 3 अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार कर जेल भेजा, कोतवाली पुलिस,SOG टीम को मिली सफलता।

➡दिल्ली- नीति आयोग की ओवर ऑल डेल्टा रैकिंग जारी, यूपी के 7 जिलों को मिली टॉप 10 में जगह, जुलाई-अगस्त 2021 की डेल्टा रैकिंग हुई जारी, चित्रकूट,बहराइच के लिए अतिरिक्त बजट आवंटित, बेहतर विकास वाले जिलों की सूची में 7 जिले , फतेहपुर दूसरे नंबर पर, सिद्धार्थनगर तीसरे, सूची में सोनभद्र चौथे, चित्रकूट 6वें स्थान पर, ओडिसा का गजपति जिला पहले स्थान पर।
➡दिल्ली- 17 न्यायिक अफसरों,वकीलों को जज के रूप में पदोन्नति, राष्ट्रपति ने 3 hc में जज के रूप में पदोन्नति को मंजूरी दी, इलाहाबाद हाईकोर्ट को मिले 8 नए जज, 8 वकीलों को इलाहाबाद hc में जज के रूप में पदोन्नति, चंद्रा कुमार, कृष्णा पहल, समीर जैन, आशुतोष श्रीवास्तव, सुभाष विद्यार्थी, ब्रिज राज सिंह, प्रकाश सिंह, विकास बुधवर, सुंदरम श्रीमथि इलाहाबाद hc की जज बनीं।
➡दिल्ली- bjp राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रेखा वर्मा का बयान, देश की जनता पीएम मोदी के साथ खड़ी है, यूपी में पूर्ण बहुमत की सरकार बनेगी-रेखा, योजनाओं का किसानों,आमजन को लाभ मिला, युवाओं को रोजगार,आवास दिया गया है-रेखा।
➡दिल्ली- डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने लिखा पत्र, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडविया को लिखा पत्र, छठ के लिए दिशा निर्देश जारी करने को पत्र लिखा।
➡दिल्ली- आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत का बयान, सावरकर के विचारों की आज जरूरत- भागवत, सावरकर को बदनाम किया जा रहा है-भागवत, सावरकर ने मानवता के लिए काम किया-भागवत
➡दिल्ली- नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने दी मंजूरी, 18 अक्टूबर से पूरी क्षमता से उड़ानों को मंजूरी, कोविड गाइडलाइन के मद्देनजर दी गई मंजूरी।
➡दिल्ली- आतंकी मो.अशरफ की कोर्ट में हुई पेशी, दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल ने किया पेश, कोर्ट ने 14 दिन की पुलिस कस्टडी में भेजा।
➡लखनऊ- शाइन सिटी मामले में आरोपी मुश्ताक आलम अरेस्ट, करोड़ों के घोटाले का आरोपी मुश्ताक बिहार से अरेस्ट, बिहार के सिवान में कर रहा था रियल एस्टेट का धंधा, वाराणसी कमिश्नरेट की क्राइम ब्रांच टीम ने पकड़ा।
➡लखनऊ- उत्तर प्रदेश में कोरोना मरीजों के आंकड़े, यूपी में 24 घंटे में कोरोना के 20 मरीज, 17 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया, लखनऊ में कोरोना के 4 नए मरीज मिले हैं। 
➡कानपुर- सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का बयान, कार्यकर्ताओं में उत्साह दिख रहा है- अखिलेश, उत्साह से लग रहा सरकार बनेगी- अखिलेश, ये विजय किसान,दलित,युवाओं की होगी-अखिलेश, गरीब,मजदूर,अल्पसंख्यक वर्ग की विजय होगी, गंगा,यमुना नदियां साफ नहीं हुईं- अखिलेश यादव, सपा सरकार ने बिजली प्लांट लगाया था- अखिलेश, साढ़े चार साल में बिजली महंगी हो गई- अखिलेश, सरसों का तेल,पेट्रोल-डीजल महंगा हो गया-अखिलेश।
➡गोंडा- नाबालिग किशोरी का अपहरण, दुष्कर्म, घर से पानी लेने निकली थी किशोरी, किशोरी ने घर पहुंचकर सुनाई आपबीती, परिजनों ने खोड़ारे थाने में दी तहरीर, तहरीर के बाद पुलिस करती रही लीपापोती, विरोध पर 36 घंटे बाद दर्ज हुआ मुकदमा, पीड़ित किशोरी का कराया गया मेडिकल, पुलिस ने आरोपी युवक को किया गिरफ्तार, खोड़ारे थाना क्षेत्र के एक गांव की घटना।
➡वाराणसी- bhu कैंपस में सिरफिरे की करतूत आई सामने, पिस्टल के बल पर महिला स्टॉफ को दी धमकी, एकतरफा प्यार में पिस्तौल निकालकर धमकाया, महिला को युवक ने अंजाम भुगतने की धमकी दी, घटना का वीडियो सीसीटीवी फुटेज में हुआ कैद, लंका थाना क्षेत्र के बीएचयू कैंपस का मामला।
➡मेरठ- माइक्रो फाइनेंस कंपनी में लूट की वारदात, बदमाशों ने गन प्वॉइंट पर बंधक बनाकर लूटा, कंपनी के मालिक और कर्मचारियों से लूटपाट, कैश, मोबाइल, सोने की अंगूठी, चैन लूटी, चार बदमाशों ने वारदात को दिया अंजाम, थाना नौचंदी के शास्त्री नगर का मामला।
➡लखीमपुर- किसान नेता राकेश टिकैत ने मंच से की घोषणा, किसानों की अंतिम अरदास में टिकैत का एलान, मंत्री की बर्खास्तगी को लेकर आंदोलन तेज होगा-टिकैत, 14 अक्टूबर को भाजपा नेताओं का पुतला दहन-टिकैत, '18 अक्टूबर को 10 से 4 बजे तक रेल रोको आंदोलन', देशभर में रेल रोको आंदोलन होगा- राकेश टिकैत, लखनऊ में भी बड़ी पंचायत का आयोजन- टिकैत।
➡गोरखपुर- गोरखपुर से इस वक्त की बड़ी खबर, कानपुर के व्यापारी की हत्या का मामला, 2 और आरोपी पुलिसकर्मियों की गिरफ्तारी, 1 लाख का इनामी si राहुल दुबे गिरफ्तार, 1 लाख का इनामी सिपाही प्रशांत अरेस्ट, कोर्ट में सरेंडर की फिराक में थे दोनों पुलिसकर्मी, 10 अक्टूबर को 4 पुलिसकर्मी हुए थे गिरफ्तार।
➡ललितपुर- सपा नेता तिलक यादव ने सुसाइड की चेतावनी दी, प्रशासन को छवि बिगाड़ने के लिए जिम्मेदार ठहराया, विरोधियों पर फर्जी केस दर्ज कराने का लगाया आरोप, मामले में उच्च स्तरीय निष्पक्ष जांच कराने की मांग।
➡अलीगढ़- पुलिस कंट्रोल रूम के पास बच्ची का अपहरण, कार सवार 4 युवकों ने बच्ची का किया अपहरण, पुलिस ने जिले की सीमाओं की नाकाबंदी की, दिनदहाड़े अपहरण से पुलिस महकमे में हड़कंप, सिविल लाइन पुलिस कंटोल रुम के पास की घटना।
➡अमेठी- जगदीशपुर रामलीला मैदान पहुंचे राजेश अग्रहरी, रामलीला समिति के अध्यक्ष ने किया स्वागत, अंग वस्त्र,स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया, दान देने,मदद करने से धन नहीं घटता है-राजेश।
➡आगरा- नाबालिग किशोरी से घर में घुसकर छेड़छाड़, 2 युवकों ने नाबालिग के साथ की छेड़छाड़, शोर मचाने पर आरोपी युवक मौके से फरार, थाना बाह क्षेत्र के एक गांव का मामला।
➡कुशीनगर- महापरिनिर्वाण मंदिर पहुंचे सीएम योगी, महापरिनिर्वाण मंदिर भी जाएंगे पीएम मोदी, संबंधित तैयारियों का सीएम ले रहे जायजा, 20 अक्टूबर को पीएम मोदी का है आगमन।


Comments

संवाददाता / ब्यूरो चीफ भर्ती प्रक्रिया साक्षात्कार हेतु आवेदन 👉 https://bit.ly/35fVFRt

28 जून 2022

01 अगस्त 2022

08 जून 2022

21 जून 2022

15 जून 2022

06 अगस्त 2022

17 जून 2022

27 जुलाई 2022

03 जून 2022

समाजशास्त्र विभाग ने किया श्रमिक दिवस का आयोजन