Posts

Showing posts from December, 2020

समाचार पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें

प्रधानमंत्री बीमा सखी योजना में भर्ती प्रारंभ

Image
➡️J oin LIC as WOMAN CAREER AGENT at LIC OF INDIA and   earn attractive comission income , Bonus and other benefits on every LIC POLICY you complete .  Job involves, selling of LIC POLICY to the customers. Training and support will be given. यदि आप न्यूनतम हाई स्कूल पास हैं और अपनी आय बढ़ाना चाहती हैं तो भारतीय जीवन बीमा निगम में लेडी केयर एजेंट बनकर अपने-सपने साकार कर सकती हैं । 👉🏿Click to Apply   पंचायत/ वार्ड स्तर पर LIC दीदी ( बीमा सखी / फीमेल LCA ) की भर्ती 🪷🪷🪷🪷🪷 ➡️ मानदेय + कमीशन + बोनस + अन्य लाभ अतिरिक्त ➡️3 वर्ष बाद सरकारी नौकरी के लिए आरक्षण 👉🏿आवेदन करने के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष  ✅न्यूनतम योग्यता हाई स्कूल होना अनिवार्य ✅कोई ड्यूटी नहीं, कोई समय की बाध्यता नहीं, स्वतंत्र करियर  ✳️✳️✳️✳️✳️ अधिक जानकारी के लिए अति शीघ्र संपर्क करें -        डॉ. सर्वेश सुधाकर        विकास अधिकारी    Call: 9927292925 ➡️आवेदन हेतु क्लिक करें LIC of India | LIC Recruitment | LIC agent Bharti | Insurance company | ब...

01 जनवरी 2021

Image
 👉 सोरों : कासगंज बरेली राजमार्ग पर एक ट्रक कोहरे के कारण सोरों कछला गेट  पर दुकानों में जा घुसा । ➡दिल्ली - देश को मिली पहली कोरोना वैक्सीन, कोविशील्ड बनी भारत की पहली कोरोना वैक्सीन, कोविशील्ड के आपात इस्तेमाल को मिली मंजूरी, कोरोना वैक्सीन को CDSCO की बैठक में मंजूरी, सीरम इंस्टीट्यूट की वैक्सीन को मंजूरी मिली. ➡दिल्ली- डिप्टी CM मनीष सिसोदिया ने लिखी चिट्ठी, उत्तराखंड CM त्रिवेंद्र रावत को चिट्ठी लिखी, केजरीवाल मॉडल पर चर्चा को निमंत्रित किया, 4 जनवरी को सुबह 11 बजे आने का निमंत्रण, IRDT ऑडिटोरियम में रहेंगे मनीष सिसोदिया  ➡लखनऊ- 25 हजार का इनामी सुभाष यादव गिरफ्तार, यूपी STF ने मुठभेड़ के बाद किया गिरफ्तार, गिरोह के 4 अन्य बदमाशों की भी गिरफ्तारी, 1 पिस्टल, 1 तमंचा, कारतूस, कार बरामद, यूपी एसटीएफ ने वाराणसी से अरेस्ट किया. ➡लखनऊ - प्रमोट हुए सिपाहियों को किया सम्मानित, CP डीके ठाकुर ने नववर्ष की दी शुभकामनाएं, 3 फीते लगाकर सिपाहियों को दी शुभकामनाएं, प्रदेश में 16929 सिपाहियों का हुआ था प्रमोशन, कैंप आफिस में हुआ प्रमोटेड सिपाहियों का सम्मान. ➡लखनऊ - राजधानी लखनऊ मे...

31 दिसम्बर 2020

Image
👉 उदयपुर : 7वी मेघवाल समाज उपखण्ङ  खेरवाड़ा एवं ऋषभदेव शीतकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता 2020 का झुथरी में समापन  ।     उपखण्ङ  खेरवाड़ा के राजस्व ग्राम झूथरी में 7सातवीं मेघवाल समाज के दोनों उपखंडों की तरफ से 06 छह दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता 2020 का दिनांक 25दिसम्बर 2020से30/12/2020 समापन खेल मैदान झूथरी में मेघवाल समाज शीतकालीन  क्रिकेट प्रतियोगिता आयोजन समिति झूथरीे  निर्देशन में हुआ  कुल विभिन्न क्षेत्रों की  मेघवाल समाज की 14 टीमों ने हिस्सा लिया, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि - मेघवाल समाज उपाध्यक्ष -मोहनलाल मेघवाल विशिष्ट अतिथि- अखिल राजस्थान मेघवाल समाज सुधार  रजिस्टर्ड सोसायटी के सचिव- बाबूलाल मेघवाल योजना मंत्री रमेशचन्द्र मेघवाल कार्य कर्म की अध्यक्षता सचिव- कन्हैया लाल मेघवाल अति विशिष्ट अतिथि  सांस्कृतिक मंत्री- नवीन चन्द्र मेघवाल मेघवाल समाज मीडिया- प्रभारी एवं पीएलवी  चन्दू लाल मेघवाल बाबा रेडीमेड &एण्ड स्पोर्ट्स शूज के प्रोपराइटर एवं समाज सेवी कपिल मेघवाल खेल मंत्री संजय मेघवाल आयोजन कमेटी के समस्त पदाधिकारी में मोगा...

30 दिसम्बर 2020

Image
👉 सेक्स रैकेट में शामिल भोजपुरी की फेमस एक्ट्रेस व दो माॅडल गिरफ्तार….. पकड़ी गई एक्ट्रेस कई फिल्म और सीरियल में कर चुकी है काम - पुलिस ने कस्टमर बनकर मारी रेड । लखनऊ/मुंबई :  मुंबई में एक हाई प्रोफाइल सेक्स रैकेट का पुलिस ने खुलासा किया है, इस मामले में भोजपुरी की एक फेमस एक्ट्रेस को भी पकड़ा गया है। यह एक्ट्रेस कई फिल्म और सीरियल में काम कर चुकी है, इसको लेकर मोटी रकम डिमांड की गई थी। पुलिस ने मुंबई में काम करने वाली दो मॉडल को भी होटल के कमरे से पकड़ा है, भोजपुरी फिल्म एक्ट्रेस के साथ दोनों मॉडल की भी डील हुई थी। महिला दलाल ने मोटी रकम लेने के बाद भोजपुरी फिल्म एक्ट्रेस और दो मॉडल को होटल में बुलाया था, लेकिन इस दौरान ही पुलिस ने तीनों को पकड़ लिया। महिला दलाल को भी गिरफ्तार किया गया है, भोजपुरी एक्ट्रेस के लिए 55 हजार रुपए मांगे गए थे। मुंबई क्राइम ब्रांच के डीसीपी अकबर पठान के अनुसार मुंबई के ईस्टर्न सबर्ब इलाके में हाईप्रोफाइल सेक्स रैकेट चलने की जानकारी मिली थी, जिसके बाद पुलिस ने कस्टमर बनकर महिला दलाल से संपर्क किया, महिला दलाल ने एक्ट्रेस और मॉडल को लेकर 55 हजार रुपए मां...

29 दिसम्बर 2020

Image
👉 अलीगढ़ -   पत्नी को प्रेमी के साथ रंगरेलियां मानते देख पति ने बैट से पीट-पीटकर की प्रेमी की हत्या । इसी बीच अचानक महिला का पति घर पर पहुंच गया। यहां उसने अपनी पत्नी को गैर युवक के संग आपत्तिजनक हालत में देख आगबबूला हो गया। गुस्साए पति ने पास में रखे बच्चों के क्रिकेट बैट से प्रेमी को बुरी पीटना शुरू कर दिया।  बाहर खेल रहे बच्चे घर लौट आये ओर अपने पिता को रोकना चाहा, लेकिन वह नहीं रुका।  बच्चे दौड़कर नजदीक स्थित पुलिस चौकी पहुंचे ओर पुलिस को घटना से अवगत कराया ।  पुलिस जब तक उसके घर पहुंची, तब तक महिला का पति उसके प्रेमी की बल्ले से पीट-पीटकर हत्या कर चुका था। मृतक की जेब से मिले आधार कार्ड के आधारकार्ड से उसकी पहचान हुई। परिजनों को सूचना दे दी गई है। पुलिस की जांच में पता चला कि वह नोएडा की एक मोमबत्ती फैक्ट्री में काम करता है। पुलिस ने घर से शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। अलीगढ़ एसएसपी मुनिराज ने घटना के बारे में  बताया कि बन्नादेवी थाना क्षेत्र में एक महिला अपने प्रेमी के साथ आपत्तिजनक हालत में थी। अचानक उसका पति घर पर आया और प्रेमी की ह...

27 दिसम्बर 2020

Image
👉 आगरा - शहर की पॉश कालोनी में से एक लॉयर्स कालोनी में शनिवार रात को दो बदमाशों ने हिंदुस्तान लीवर कंपनी के डिस्ट्रीब्यूटर के गोदाम में 12 लाख रुपये की लूट की। बदमाशों ने पहले हथियार तानकर गोदाम मालिक प्रवीन बंसल की पत्नी शालिनी, एक कर्मचारी और गार्ड को बंधक बनाया। तीनों को कमरे में बंद करके ताला लगा दिया। इसके बाद कैश लूटकर कर्मचारी की बाइक से ही फरार हो गए। मालिक प्रवीन बंसल के आने पर घटना की जानकारी हो सकी। सूचना पर पुलिस अधिकारी पहुंच गए। बदमाशों ने खुद को परिचित बताया था।  घटना रात तकरीबन साढ़े आठ बजे की है। सूर्य अपार्टमेंट निवासी प्रवीन बंसल का लायर्स कालोनी स्थित कोठी नंबर ओ-13 में भूतल पर मदन गोपाल जगन्नाथ प्रसाद के नाम से फर्म है। वह हिन्दुस्तान लीवर लिमिटेड के डिस्टीब्यूटर  हैं। उनका गोदाम और आफिस यही बना है।  प्रवीन की पत्नी शालिनी बंसल भी आफिस में काम संभालती हैं।  रात को ऑफिस में शालिनी बंसल और कर्मचारी ललित रावत बैठे हुए थे। गेट पर गार्ड करन सिंह ड्यूटी दे रहा था। तभी दो युवक पैदल आए। गोदाम में बने आफिस में पहुंच गए। एक ने शालिनी बंसल को अपना नाम रोह...

26 दिसम्बर 2020

Image
  👉 एटा : सरकारी वकील की पिटाई का मामला सरकार की गले की फांस बनने लगा उत्तर प्रदेश बार कौंसिल ने 26 दिसम्बर को प्रदेश भर विरोध का किया एलान एटा। सोमवार 21 दिसम्बर को एटा के सरकारी वकील राजेन्द्र शर्मा एवं उनके परिवार को पीटे जाने और जेल भेजने के मामले को लेकर उत्तर प्रदेश बार कौंसिल बेहद गम्भीर हो गई है। कौंसिल के चेयरमेन जानकी शरण पांडेय ने कड़ा प्रतिवाद करते हुये प्रदेश के सभी जनपदों में विरोध का एलान कर दिया है। उन्होंने कहा है प्रकरण बेहद गम्भीर है अधिवक्ता के घर का दरवाजा तोड़ कर पुलिस ने बर्बर कार्यवाही की है और पूर्व परिवार को जेल भेजा है। उन्होंने कहा है प्रशासन की भूमिका संदिग्ध है। प्रत्येक जिले से अधिवक्ता विरोध प्रदर्शन करते हुये जिलाधिकारी के माध्यम से सरकार को ज्ञापन सौंपेगे।   बार कौंसिल के उक्त आव्हान के बाद अधिवक्ता के शर्मनाक पुलिसिया उत्पीड़न के खिलाफ विरोध को मुखर स्वर मिल गए है समझा जा रहा अधिवक्ताओ की प्रतिष्ठा से जुड़ा यह उत्पीड़न एटा के प्रशासन की भूमिका एवं सरकार को कटघरे में खड़ा कर सकेगा?बताते हैं घटना से पूर्व ऐसी आशंका आला अफसरों से अधिवक्ता परिवार ने ...

24 दिसम्बर 2020

Image
👉 कासगंज : ग्राम हिम्मतपुर सई में 22/12/2020को डाइट का शिलान्यास करने आए एटा कासगंज के लोकप्रिय सांसद राजवीर सिंह उर्फ राजू भैया साथ में हम सभी के जनप्रिय नेता सम्माननीय कासगंज सदर विधायक ।  देवेंद्रसिंह राजपूत, अमापुर विधायक देवेंद्र प्रताप सिंह लोधी को योगेंद्र सिंह राजपूत ने चांदी का मुकुट पहनाकर स्वागत किया और साथ आए भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यकारिणी के सदस्य श्रीमान राजवीर भल्ला जी महामंत्री कासगंज किसान यूनियन नेता डॉक्टर खूब सिंह लोधी व डीएस लोधी श्रीमान  प्रवेंद्र सिंह राणा जी को शॉल ओढ़ाकर स्वागत किया । भाजपा मंडल उपाध्यक्ष वरोजगार सेवक संघ जिलाध्यक्ष अध्यक्ष योगेंद्र सिंह राजपूत । 👉 कासगंज : ग्राम प्रधानों का 25 दिसम्बर को कार्यकाल समाप्ति को लेकर प्रधानों ने अपर जिलाधिकारी को सौपा ज्ञापन । प्रशासक सहायक विकास अधिकारी को बनाये जाने पर सरकार ने चुनाव करने चाहिए लेकिन अभी तक चुनाव नही कराए गए ।  प्रधानों की मांग 423 ग्राम पंचायतों की देखभाल 7 सहायक विकास अधिकारी कैसे करेंगे । सरकार से जल्द ग्राम प्रधान चुनाव कराने की मांग, अपर जिलाधिकारी को दिया कलेक्ट्रे...

23 दिसम्बर 2020

Image
➡दिल्ली- अपने खून से जनता को पत्र लिखेंगे किसान, किसान दिवस पर एक समय का उपवास रखने को कहेंगे, किसान आंदोलन का समर्थन करने का आह्वान करेंगे, गाजीपुर बॉर्डर पर दोपहर 2 बजे खून से पत्र लिखेंगे.  ➡लखनऊ- बोइशाली सिन्हा ने आम आदमी पार्टी ज्वाइन की, आर्ट और कल्चर विंग का प्रदेश अध्यक्ष बनाई गईं,प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह ने पार्टी ज्वाइन कराई,कई लोगों ने आज आप पार्टी की सदस्यता ली. ➡लखनऊ- कांग्रेस नेता नसीमुद्दीन सिद्दकी का बयान - 'प्रदेश से लेकर केंद्र तक हालात खराब है', '1 रुपए भी गन्ने का दाम नहीं बढ़ाया गया', भुगतान न होने से किसान गन्ना जला रहे', 'किसान आत्महत्या करने को मजबूर है', 'जबकि गन्ना मिल मालिक मौज में है।  ➡लखनऊ- कांग्रेस के किसान महापंचायत में 5 प्रस्ताव रखे गए, किसानों के समर्थन में लड़ाई जारी रखने का प्रस्ताव, बकाया गन्ना भुगतान कराने का प्रस्ताव रखा गया, आवारा पशुओं से नुकसान के मुआवजे का प्रस्ताव, कांग्रेस कार्यालय पर किसान महापंचायत कार्यक्रम. ➡लखनऊ - शाहजहांपुर जिला कारागार प्रकरण मामले की जांच, आशाराम बापू के शिष्यों के कंबल वितरण का माम...