👉 राजस्थान भीलवाड़ा : मंसूरीसमाज में फिजुल ख़र्चो व सामाजिक बुराइयों पर करारा प्रहार कर रहा राष्ट्रीय मंसूरी समाज ।
फोन पर दावत देने से आर्थिक व शारीरिक हानि के नुकसान से बच रहा मंसूरी समाज : यूनुस मंसूरी राष्ट्रीय अध्यक्ष
राष्ट्रीय मंसूरी समाज की फोन पर दावत की मुहिम अब राजस्थान में भी रंग ला रही है जिसे चरितार्थ किया है भीलवाड़ा की तहसील गंगापुर के कस्बे सहाड़ा से तहसील अध्यक्ष सिकंदर मंसूरी ने।
सिकंदर मंसूरी के सुपुत्र की शादी के मौके पर इन्होंने पत्रिका नाही प्रिंट करवाई नाही घर घर बांटने गए जिससे एक नई क्रांति का उद्भव ग्रामीण इलाके से हुआ है।
राष्ट्रीय मंसूरी समाज के आह्वान पर इन्होंने सहमति देते हुए फोन पर दावत देने के कार्य को अपने यहां से आरंभ कर समाज में नया संदेशा दिया है कि इस तरह से आर्थिक व शारीरिक हानी होने से रोका जा सकता है। गौरतलब है कि कई जगह पर शादी की पत्रिकाओं को गांव-गांव घर-घर जाकर बांटा गया जिसमें कई समाजजनों के साथ दुर्घटनाएं हुई है व कुछ की इसमें मृत्यु भी हो चुकी है।
इस अनावश्यक खर्च को खत्म करने के लिए कदम बढ़ाने वाले सिकंदर मंसूरी को राष्ट्रीय अध्यक्ष यूनुस मंसूरी ने गुलपोशी में दस्तारबंदी कर हौसला अफजाई की। इस मौके पर छोटू मंसूरी सूरत, छोटू मंसूरी कोशीथल, सलीम मंसूरी छेड़, रजाक मंसूरी, हामिद मंसूरी, दिलदार मंसूरी, मोइनुद्दीन मंसूरी, रिज़वान मंसूरी, अजीज मंसूरीआदि समाज सेवक मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment
सच्ची पहल समाचार में आपका स्वागत है आप अपने सुझाव विचार एवं शिकायत हमें व्हाट्सएप करें : 8273195247
आप हमें ईमेल भी कर सकते हैं - sachchipahal@gmail.com