समाचार पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें

प्रधानमंत्री बीमा सखी योजना में भर्ती प्रारंभ

Image
➡️J oin LIC as WOMAN CAREER AGENT at LIC OF INDIA and   earn attractive comission income , Bonus and other benefits on every LIC POLICY you complete .  Job involves, selling of LIC POLICY to the customers. Training and support will be given. यदि आप न्यूनतम हाई स्कूल पास हैं और अपनी आय बढ़ाना चाहती हैं तो भारतीय जीवन बीमा निगम में लेडी केयर एजेंट बनकर अपने-सपने साकार कर सकती हैं । 👉🏿Click to Apply   पंचायत/ वार्ड स्तर पर LIC दीदी ( बीमा सखी / फीमेल LCA ) की भर्ती 🪷🪷🪷🪷🪷 ➡️ मानदेय + कमीशन + बोनस + अन्य लाभ अतिरिक्त ➡️3 वर्ष बाद सरकारी नौकरी के लिए आरक्षण 👉🏿आवेदन करने के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष  ✅न्यूनतम योग्यता हाई स्कूल होना अनिवार्य ✅कोई ड्यूटी नहीं, कोई समय की बाध्यता नहीं, स्वतंत्र करियर  ✳️✳️✳️✳️✳️ अधिक जानकारी के लिए अति शीघ्र संपर्क करें -        डॉ. सर्वेश सुधाकर        विकास अधिकारी    Call: 9927292925 ➡️आवेदन हेतु क्लिक करें LIC of India | LIC Recruitment | LIC agent Bharti | Insurance company | ब...

22 नवम्बर 2020

👉सिद्धार्थनगर - नेहरू युवा केन्द्र सिद्धार्थ नगर के तत्वाधान में आज दिनांक 21-11-2020 को ब्लॉक मिठवल के बघौली गांव के प्राथमिक विद्यालय में पौधा रोपण का कार्यक्रम हुआ।
पेड लगाओ,हरियाली लाओ
एक पेड़ लगाने से असंख्या जीव - जनतुओ के जीवन का उद्धार होता है और उसका अपार पुण्य सहजता से हासिल होता है
पेड़ों द्वारा कार्बन डाई ऑक्साइड को सोखने और बदले में आक्सीजन छोडने का गुण समस्त जीवों के जीवन के लिए वरदान है
कार्यक्रम के दौरान युवती मण्डल की सदस्य खुशी, रोशनी, निक्की, चाँदनी और राष्ट्रीय स्वयंसेविका सोनी शर्मा उपस्थित थी
सासे हो रही है कम , आओ पेड लगाए हम
 राष्ट्रीय स्वयंसेविका सोनी शर्मा 

सिद्धार्थनगर : समाज व देश के निर्माण में युवाओं की अहम भूमिका । 
युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार की इकाई नेहरू युवा  केंद्र सिद्धार्थनगर के तत्वाधान में जिला युवा समन्वयक श्री मनीष सिंह के निर्देशानुसार आज दिनांक 21-11-202 को ब्लाक जोगिया के पेडारी खुर्द  पंचायत भवन में राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक रोशन लाल व गोविन्द पासवान की अध्यक्षता में युवा मंडल विकास कार्यक्रम का आयोजन किया गया|
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि  मास्टर माइंड कोचिंग संस्थान के  निर्देशक श्री राम जीत पासवान जी ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि भारत सबसे युवाओं का  देश है आज हमारे देश में 70 फीसदी  युवा हैं, फिर भी हम पीछे हैं और आगे बढ़ने के लिए अपना योगदान देना चाहिए| निर्देशक  महोदय ने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम से सामाजिक व राष्ट्रीय महत्वपूर्ण    मुद्दों को सामने लाना तथा  उसका समाधान निकालना है , कार्यबल के रूप में विकसित और सशक्त बनाने की जरूरत है समाज व देश के निर्माण में युवाओं की अहम भूमिका है
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि सहायक अध्यापिका   श्रीमती डाली  जी ने  युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि युवा ही आने वाले पीढ़ी के कर्णधार है |
रोजगार सेवक श्री सतीश पासवान जी ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा नशाखोरी आज की प्रमुख समस्या है स्कूली छात्रों से लेकर हर उम्र के लोग इसकी चपेट में आ रहे है नशाखोरी से समाज में कई विकृतियां पैदा होती हैं |  युवा तथा महिला मंडल को चाहिए कि सभी प्रकार की नशाखोरी के खिलाफ अभियान चलाएं  जिससे नशामुक्त समाज का निर्माण हो सके | साथ शिक्षा पर जोर दिए और बताए कि हमें आपने बच्चों को शिक्षित करना हमारा परम कर्तव्य हैं | राष्ट्रीय युवा स्वयं सेवक मनोज यादव जी ने बताए कि  कोविड-19 महामारी के प्रति सजग रहें व सरकार द्वारा दिए गए दिशा निर्देश का पालन करें साथ ही युवाओं को  देश निर्माण व कल्याण के लिए युवा वर्ग अपने कर्तव्य का निर्वाह करे |  भारत युवाओं का सबसे बड़ा देश है और  बताए कि संगठन में ही शक्ति है | कार्य क्रम का संचालन कर रहे 
राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक रोशन लाल  ने कहा कि युवा मंडल 15 से 29 वर्ष आयु समूह के युवक-युवतियों का ऐसा संगठन है जो स्वैच्छिक, सामुदायिक गतिविधियों में सहभागिता बने,युवा मंडल सदस्य केवल स्वयं जागरूक एवं जिम्मेदार नागरिक बने अपितु अपनी जागरूकता एवं रचनात्मक साहित्य का प्रयोग समाज एवं राष्ट्र के नवनिर्माण में करें, युवा मंडल रचनात्मक ऊर्जा से भरपूर ऐसे युवाओं का समूह है जिसके मन में गांव एवं समाज की उन्नति की भावना भरी हुई है  आज हर क्षेत्र में प्रगति होने के बावजूद भी सामाजिक समस्याएं अभी भी मौजूद हैं यह समस्याएं राष्ट्र के विकास में बाधक हैं युवाओं को आगे आकर इन समस्याओं के समाधान में अपनी प्रभावी भूमिका का निर्वहन करना चाहिए | सहयोगी संचालान के तौर पर राष्ट्रीय युवा स्वयं सेवक गोविन्द पासवान ने कहा कि युवा शक्ति ही राष्ट्र शक्ति है इसलिए हम सभी युवाओं को राष्ट्र हित के लिए कार्य करें|
 नेहरू युवा केन्द्र अपील करता है कि युवा मंडल के सक्रिय सदस्य बनकर अपनी सहभागिता सुनिश्चित करें 
अंत में सभी युवाओं को युवा शपथ भी दिलाई गई
इस कार्यक्रम के दौरान  राष्ट्रीय युवा स्वयं सेविका निशा वर्मा, सहायक अध्यापक श्री घनश्याम प्रताप , रोजगार सेवक दिलीप पांडे, राजेन्द्र निगम, शिवपूजन निगम , सुरेन्द्र, अजय पासवान, सिद्धांत भट्ट , युवा मंडल अध्यक्ष विपिन कुमार , किसना व अन्य युवा वर्ग साथी सम्मिलित हुए ।

👉कासगंज : भारतीय जनता पार्टी की एमएलसी और स्नातक की बैठक अमापुर रोड स्थित विद्या मंदिर स्कूल पर संपन्न हुई।
 बैठक में मुख्य अतिथि एटा के लोकप्रिय सांसद राजवीर सिंह राजू भैया रहे।बैठक में विशिष्ट अतिथि जिला प्रभारी ठाकुर श्योराज सिंह के साथ ही दोनों प्रत्याशी दिनेश वशिष्ठ,मानवेन्द्र प्रताप सिंह भी रहे। बैठक की अध्यक्षता भाजपा जिला अध्यक्ष केपी सिंह सोलंकी ने की।स्नातक और शिक्षक चुनाव को लेकर मुख्य अतिथि राजू भैया ने कार्यकर्ता पदाधिकारियों में जोश भरा और कहां कार्यकर्ता पूरी तन मन से चुनाव में लग जाए जिससे हमारे प्रत्याशी दिनेश वशिष्ठ और मानवेंद्र प्रताप सिंह दोनों की जीत सुनिश्चित हो सके भाजपा कार्यकर्ता ही भाजपा को मजबूत करता है कार्यकर्ता को प्रत्येक बूथ पर जाकर बूथ को मजबूत करना है तभी हम चुनाव जीत सकते हैं ज्यादा ज्यादा वोटरों से संपर्क करना है ज्यादा ज्यादा वोटरों को वोट डलवाने के लिए प्रेरित करना है राजू भैया ने कहा मुख्यमंत्री योगी और प्रधानमंत्री मोदी दोनों ही प्रदेश और देश के लिए अच्छा काम कर रहे हैं वह इसलिए हो पा रहा है क्यो की हम कार्यकर्ता मोदी और योगी को चुनाव में जीत दिलाते है कोरोना के चलते लॉकडाउन के समय में भी योगी मोदी ने भारत के सभी जरूरतमंदों लाखो करोड़ो लोगो के लिए अनाज राशन का सामान फ्री में देकर राहत दी।और भाजपा कार्यकर्ता भी लॉकडाउन के समय में घर से निकला और जरूरतमंद लोगो को सारी जरूरतमंद चीजों को घर-घर पहुंचाया इसीलिए सभी कार्यकर्ता मिलकर चुनाव में लगेंगे ओर चुनाव में दोनों प्रतियाशियो को जिताएंगे। और कहां कोरोना की दवाई को लेकर भी भारत दवाई बनाने की पूरी तैयारी कर है और जल्द से जल्द प्रधानमंत्री मोदी यह अच्छी खबर सुना देंगे कि भारत ने कोरोना की दवाई बना ली है मंच पर मुख्य रूप से भाजपा जिला अध्यक्ष के पी सिंह सोलंकी सदर विधायक देवेंद्र सिंह राजपूत,गौरीशंकर शर्मा,नवल कुलश्रेष्ठ,कोशल साहू,जयसिंह वर्मा,मनोज भारद्वाज,राजवीर सिंह भल्ला मौजूद रहे।संचालन महामंत्री नीरज शर्मा ने किया। संजय सोलंकी,सत्येंद्र कश्यप बॉबी, महेंद्र सिंह राणा, सुरेश माहेश्वरी, अनुरोध प्रताप सिंह, शिवकुमार भारद्वाज,राकेश अग्रवाल,प्रवेंद्र राणा,उत्तम चंद्र पाथरे,केपी सिंह,कृष्णकांत वशिष्ठ,रविन्द्र ब्रह्मचारी,शरद गुप्ता,जिलामीडिया प्रभारी केके सक्सेना,संजय दुवे,ब्रजेश उपाध्याय,अदिय्य ककोरिया,लालता लोधी,अखंड प्रताप सिंह,मोहकम सिंह,शांतनु चौधरी, श्यामू यादव मौजूद रहे।

➡दिल्ली- सुप्रीम कोर्ट रजिस्ट्री में कोरोना से पहली मौत,कर्मचारी राजेंद्र रावत की कोरोना से मौत हुई,एडमिन जनरल ब्रांच में कार्यरत थे राजेंद्र रावत,राजीव गांधी कैंसर रिसर्च हॉस्पिटल में भर्ती थे।

➡लखनऊ- कोरोना के मद्देनजर पुलिस विभाग सक्रिय ,कैसरबाग बस अड्डे पर जागरूकता अभियान ,सोशल डिस्टेंस और मास्क लगाने की अपील , बिना मास्क पहने लोगों का चालान काटा गया।

➡लखनऊ- मुलायम सिंह का मनाया गया 82वां जन्मदिन,प्रसपा के सैनिक प्रकोष्ठ ने मनाया जन्मदिन,भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण कर प्रार्थना,मुलायम सिंह के बेहतर स्वास्थ्य की कामना की।

➡लखनऊ- किन्नर की युवक ने जमकर पिटाई की,आक्रोशित किन्नरों ने जमकर हंगामा किया,युवक के घर पर जमकर चलाए ईंट-पत्थर,घर पर बवाल,लगा स्थानीय लोगों का जमावड़ा, सआदतगंज थाना क्षेत्र का मामला।

➡लखनऊ- सौम्या द्विवेदी बनी 2 घंटे के लिए कोतवाल, मोहनलालगंज कोतवाली में सुनी समस्याएं,म सरकारी जीप से पूरे कस्बे का किया भ्रमण , मास्क ना लगाने वालों हिदायत,काटे चालान।    

➡लखनऊ- आम आदमी पार्टी में ज्वाइनिंग कार्यक्रम,कई लोगों ने आम आदमी पार्टी ज्वाइन की,प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह ने कराई ज्वाइनिंग,सामाजिक कार्यकर्ता,ज़िला पंचायत सदस्य जुड़े ,मूलभूत सुविधाए देने में सरकार नाकाम-सभाजीत ,‘स्मार्ट मीटर से 30% ज़्यादा बिल ले रही सरकार’,‘ब्याज समेत उपभोगताओं का पैसा लौटाए सरकार’,‘प्रदेश स्तर पर होगी आम आदमी पार्टी की बैठक’ ,‘सभी ज़िले के जिलाध्यक्षों के साथ करेंगे बैठक’।

➡संतकबीरनगर - बरदहिया बाजार में पुलिस की लापरवाही,हजारों की संख्या में भीड़ बाजार में पहुंची,ट्रैफिक पुलिस से लेकर चौकी पुलिस नदारद,कोरोना नियमों की जमकर उड़ाई धज्जियां,बिना मास्क के हजारों लोग एक जगह जमा,चेकिंग के नाम पर पुलिस खानापूर्ति कर रही,सदर कोतवाली क्षेत्र के बरदहिया का मामला।

➡आगरा - गर्भवती महिला से मारपीट-छेड़खानी का मामला,दवा लेने गई महिला से छेड़खानी का मामला,कुछ दिन पहले भी महिला से की थी मारपीट,29 अक्टूबर को पिटाई का मामला CCTV में कैद,पीड़िता ने पुलिस से लगाई सुरक्षा की गुहार,एत्माद्दौला मे विनोद विहार कॉलोनी का मामला।

➡आगरा - आगरा प्रशासन की नई गाइडलाइंस जारी,शादी आयोजकों ने फोन कर मेयर से लगाई गुहार,शादियों में 200 लोगों के शामिल करने की मांग की,15 दिसम्बर तक नई गाइडलाइंस ना लागू करने की मांग।

➡चित्रकूट- CMS कंपनी के 2 कर्मचारी लाखों लेकर फरार,कर्मचारी लापता,मोबाइल बंद,पुलिस तलाश में, कानपुर के 7 ATM से 67.30 लाख गायब मिले,सीएमएस कंपनी ही इन ATM में पैसे डालती है, दोनों ही कर्मचारी साथ में पैसे डालने जाते थे,कंपनी 2 और ATM की जांच,पड़ताल में लगी,प्रदीप,विकास नाम के कर्मचारियों के खिलाफ तहरीर।

➡शाहजहांपुर- चोर को छोड़ने के लिए पुलिस मांग रही रिश्वत,आलू चोरी के आरोपी को थाने में किया था बंद,थाने से छोड़ने के लिए मांग रहा 3 हजार रुपए,सिपाही का पैसे मांगते ऑडियो हुआ वायरल,शाहजहांपुर के थाना अल्लाहगंज का मामला.

➡गाजियाबाद - अजय नाम के युवक की संदिग्ध मौत, नीहो स्कॉटिश सोसायटी के फ्लैट में मिला शव, 3 दिन से एक लड़की के साथ फ्लैट में था, कल रात गुरुग्राम की एक पार्टी में गए थे दोनों, आज सुबह लड़की फ्लैट में शव छोड़कर फरार,कैब ड्राइवर और लड़की शव छोड़कर फरार हुए
 
➡सोनभद्र- रोडवेज और डम्पर में जोरदार भिड़ंत,बस ड्राइवर सहित आधा दर्जन लोग घायल,सभी घायल अस्पताल में भर्ती कराए गए,पिपरी के वाराणसी-शक्तिनगर मार्ग की घटना।

➡आगरा- बॉयफ्रेंड ने की गर्लफ्रेंड के घर में की चोरी ,बॉयफ्रेंड ने आभूषण सहित 9 लाख की चोरी की,पुलिस ने आभूषण-सवा लाख नगदी बरामद की,शाहगंज थाना क्षेत्र का मामला।

➡ग्रेटर नोएडा- युवक की लोहे की रॉड मारकर हत्या का मामला,पुलिस ने 1 और आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल,कासना थाना पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार।

➡बाराबंकी में दलित युवती के साथ गैंगरेप- परिजनों की तहरीर पर दोनों पर केस दर्ज,  पुलिस ने दोनों आरोपियों को अरेस्ट किया,  पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के पास से गिरफ्तारी, सुबेहा थाना क्षेत्र का पूरा मामला

➡प्रयागराज- सीएम योगी ने RSS नेताओं से मुलाकात की,गौहनिया के वशिष्ठ वात्सल्य स्कूल में मिले,मोहन भागवत,सुरेश भैयाजी जोशी से मुलाकात,चाय पर आरएसएस नेताओं के साथ चर्चा हुई,राम मंदिर की दिव्यता और भव्यता पर चर्चा,लव जेहाद पर कानून को लेकर भी चर्चा- सूत्र,RSS द्वारा विवि,अस्पताल खोले जाने पर चर्चा,मुलाकात के बाद सीएम योगी लखनऊ रवाना ।

👉नई दिल्ली : केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने भी लव जिहाद पर अपना कानून बनाने के लिए राज्य सरकारों के अधिकार का समर्थन किया है। भाजपा शासित राज्यों में लव जिहाद के खिलाफ कड़ा कानून बनाने की लगभग तैयारी हो चुकी है। उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, मध्य प्रदेश में शिवराज सिंह चौहान की सरकार और हरियाणा में मनोहर लाल खट्टर की सरकार ने लव जिहाद के खिलाुुफ कानून की रूपरेखा तैयार कर ली है। अब देखना यह है कि इस कानून को बनाने में कौन बाजी मारता है। अब तक के हालात देखते हुए लगता है सबसे पहले उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ ही लव जिहाद के खिलाफ कानून बनाएंगे।
उत्तर प्रदेश में सरकार की तरफ से कहा गया है कि जल्द ही लव जिहाद पर कानून बनाया जाएगा। गृह मंत्रालय ने कानून मंत्रालय को अपना प्रस्ताव भेज दिया है। बल्लभगढ़ में कथित लव जिहाद की आड़ में हुई युवती की हत्या के बाद उत्तर प्रदेश, हरियाणा, मध्य प्रदेश और कर्नाटक ने ऐलान किया था कि हम नया कानून बनाएंगे। ताकि कानून में लोभ, लालच, दबाव, धमकी या शादी का झांसा देकर शादी की घटनाओं को रोका जा सके। योगी सरकार के मंत्री मोहसिन रजा ने कहा कि यूपी में अब ये नहीं चलेगा कि मिशन की तरह लड़कियों को बहलाकर धर्म परिवर्तन कराया जाए। ये उन जिहादियों को कड़ा संदेश है, जो इसकी आड़ में धर्म परिवर्तन करवा रहे हैं। ऐसे लोगों को जेल में डालने की पूरी तैयारी है।
यूपी के कानून मंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि इस तरह के मुद्दे राज्य के सांप्रदायिक सद्भाव को प्रभावित कर रहे थे, जिन्हें गंभीरता से लेने की आवश्यकता थी। जो लोग इस तरह के काम कर रहे हैं, उन्हें नाम बदलकर शादी करने और सामाजिक समरसता को बिगाड़ने की इजाजत नहीं होगी। सरकार ने पहले ही इसे कानून के रूप में लेने की योजना बनाई थी और प्रक्रिया शुरू हो गई है। मसौदा तैयार किया गया है और जल्द ही इसे सार्वजनिक डोमेन पर रखा जाएगा।
उधर, सीएम योगी आदित्यनाथ ने पहले ही कहा था कि जैसा कि इलाहाबाद हाईकोर्ट ने अपने एक फैसले में साफ कहा है कि महज शादी करने के लिए किया गया धर्म परिवर्तन अवैध होगा। प्रदेश सरकार इस बाबत सख्त प्रावधानों वाला कानून लाएगी और फिर ऐसी हरकत करने वालों का राम नाम सत्य ही होगा। लव जिहाद के खिलाफ जो कानून बनने जा रहा है, उसमें धर्म परिवर्तन करने वाले को पहले राज्य सरकार और प्रशासन को एक निश्चित अवधि पहले नोटिस देना होगा। ताकि सरकारी आंकड़ों में एक-एक चीज दर्ज रहे। अपने-अपने घर वालों को भी सूचना देना लाजिमी है ताकि वो अपनी ओर से एहतियात बरत सकें। ये एहतियात कानूनी यानी विरासत या वसीयत संबंधित, नैतिक या फिर पारिवारिक भी हो सकते हैं। सिर्फ विवाह या बहु पत्नी विवाह की सुविधा के मकसद से भी धर्म परिवर्तन करना अवैध घोषित हो। इसकी सजा भी सिर्फ नाम मात्र की नहीं बल्कि सख्त हो। यानी अपनी आस्था का मार्ग तय करने की संवैधानिक स्वच्छंदता तो हो, लेकिन एक कानूनी प्रक्रिया के तहत। सिर्फ जबानी जमा खर्च से ना हो बल्कि पूरे कानूनी हिसाब से हो। मध्य प्रदेश विधानसभा के प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा ने भी लव जिहाद पर प्रस्तावित कानून पर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि अनुसूचित जाति/जनजाति श्रेणी की लड़की यदि धर्म परिवर्तन कर शादी करती है तो उसको मिलने वाला लाभ भी खत्म होना चाहिए। उन्होंने राज्य सरकार से मांग की है कि लव जिहाद कानून में आरक्षण का लाभ भी समाप्त किया जाए। बता दें कि प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने 17 नवम्बर को कहा कि राज्य सरकार अगले विधानसभा सत्र में लव जिहाद के खिलाफ कानून लाने जा रही है, जिसमें लव जिहाद करने वाले शख्स को 5 साल तक के कठोर कारावास की सजा का प्रावधान रहेगा। ये गैर जमानती अपराध घोषित किया जाएगा। नरोत्तम मिश्रा के इस ऐलान के साथ ही कांग्रेस भी आक्रामक मोड में आ गई। कांग्रेस ने गृह मंत्री के इस बयान का विरोध करते हुए कहा कि बीजेपी असल मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए इस तरीके के मुद्दे उठाती रहती है। उधर, प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा ने सरकार के फैसले का स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व वाली मध्य प्रदेश सरकार द्वारा लव जिहाद पर कानून बनाने का निर्णय स्वागत योग्य है। गृह मंत्री ने इसकी जानकारी भी दी। रामेश्वर शर्मा ने कहा कि लव जिहाद कानून के अंतर्गत अपहरण, बलात्कार, हत्या, डराने धमकाने के जैसी धाराओं को जोड़ा जाए। इसके साथ हम विचार करेंगे कि अनुसूचित जाति/जनजाति वर्ग की बहन,बेटी यदि धर्म परिवर्तन कर मुसलमान या ईसाई से शादी करती है तो उनके आरक्षण संबंधी सभी सुविधाएं खत्म हो जानी चाहिए, क्योंकि न तो वो हिंदू रहेगी और न ही अनुसूचित जाति/जनजाति से रहेगी। हरियाणा के बल्लभगढ़ में कथित लव जिहाद की आड़ में हुई युवती की हत्या के बाद अब कई राज्य इसे लेकर कानून बनाने जा रहे हैं। विश्व हिन्दू परिषद (वीएचपी) सहित कुछ संगठन भी इसमें अपने सुझाव देने को आगे बढ़े हैं। उत्तर प्रदेश, हरियाणा, मध्य प्रदेश और कर्नाटक ने तो ऐलान भी कर दिया है कि इस संवेदनशील मसले पर विधानसभा में सरकार सख्त प्रावधानों वाले विधेयक लाएगी। राज्य सरकारों की ओर से लाए गए प्रावधानों में लोभ, लालच, दबाव, धमकी या शादी का झांसा देकर धर्म परिवर्तन करने की आए दिन होने वाली घटनाओं पर समय रहते निगरानी रखी जा सके। साथ ही यह भी ध्यान देने वाली बात है कि इस मसले पर अब तक बीजेपी शासित राज्यों की सरकारें ही मुखर हैं, जबकि कांग्रेस या अन्य गैर बीजेपी राज्य मसलन पंजाब, राजस्थान, पश्चिम बंगाल और केरल या फिर छत्तीसगढ़ की सरकारें चर्चा तक नहीं कर रहीं। बहरहाल सबसे पहले इस मसले पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री मुखर हुए। सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जैसा कि इलाहाबाद हाईकोर्ट ने अपने एक फैसले में साफ कहा है कि महज शादी करने के लिए किया गया धर्म परिवर्तन अवैध होगा। प्रदेश सरकार इस बाबत सख्त प्रावधानों वाला कानून लाएगी और फिर ऐसी हरकत करने वालों का राम नाम सत्य ही होगा। इसी तरह मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी कानून व्यवस्था के हालात की समीक्षा के लिए उच्च स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक में साफ कहा कि बेटियों के साथ ऐसी धोखाधड़ी करने वालों के खिलाफ सरकार सख्त कानून बनाएगी। विवाह का झांसा देकर धर्म परिवर्तन नैतिक रूप से तो अवैध है ही इसे कानूनी तौर पर भी गैर कानूनी बनाया जाएगा। (हिफी)

Comments

संवाददाता / ब्यूरो चीफ भर्ती प्रक्रिया साक्षात्कार हेतु आवेदन 👉 https://bit.ly/35fVFRt

21 जून 2022

28 जून 2022

01 अगस्त 2022

08 जून 2022

17 जून 2022

15 जून 2022

06 अगस्त 2022

29 जून 2022

27 जुलाई 2022

03 जून 2022