➡दिल्ली- सुप्रीम कोर्ट रजिस्ट्री में कोरोना से पहली मौत,कर्मचारी राजेंद्र रावत की कोरोना से मौत हुई,एडमिन जनरल ब्रांच में कार्यरत थे राजेंद्र रावत,राजीव गांधी कैंसर रिसर्च हॉस्पिटल में भर्ती थे।
➡लखनऊ- कोरोना के मद्देनजर पुलिस विभाग सक्रिय ,कैसरबाग बस अड्डे पर जागरूकता अभियान ,सोशल डिस्टेंस और मास्क लगाने की अपील , बिना मास्क पहने लोगों का चालान काटा गया।
➡लखनऊ- मुलायम सिंह का मनाया गया 82वां जन्मदिन,प्रसपा के सैनिक प्रकोष्ठ ने मनाया जन्मदिन,भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण कर प्रार्थना,मुलायम सिंह के बेहतर स्वास्थ्य की कामना की।
➡लखनऊ- किन्नर की युवक ने जमकर पिटाई की,आक्रोशित किन्नरों ने जमकर हंगामा किया,युवक के घर पर जमकर चलाए ईंट-पत्थर,घर पर बवाल,लगा स्थानीय लोगों का जमावड़ा, सआदतगंज थाना क्षेत्र का मामला।
➡लखनऊ- सौम्या द्विवेदी बनी 2 घंटे के लिए कोतवाल, मोहनलालगंज कोतवाली में सुनी समस्याएं,म सरकारी जीप से पूरे कस्बे का किया भ्रमण , मास्क ना लगाने वालों हिदायत,काटे चालान।
➡लखनऊ- आम आदमी पार्टी में ज्वाइनिंग कार्यक्रम,कई लोगों ने आम आदमी पार्टी ज्वाइन की,प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह ने कराई ज्वाइनिंग,सामाजिक कार्यकर्ता,ज़िला पंचायत सदस्य जुड़े ,मूलभूत सुविधाए देने में सरकार नाकाम-सभाजीत ,‘स्मार्ट मीटर से 30% ज़्यादा बिल ले रही सरकार’,‘ब्याज समेत उपभोगताओं का पैसा लौटाए सरकार’,‘प्रदेश स्तर पर होगी आम आदमी पार्टी की बैठक’ ,‘सभी ज़िले के जिलाध्यक्षों के साथ करेंगे बैठक’।
➡संतकबीरनगर - बरदहिया बाजार में पुलिस की लापरवाही,हजारों की संख्या में भीड़ बाजार में पहुंची,ट्रैफिक पुलिस से लेकर चौकी पुलिस नदारद,कोरोना नियमों की जमकर उड़ाई धज्जियां,बिना मास्क के हजारों लोग एक जगह जमा,चेकिंग के नाम पर पुलिस खानापूर्ति कर रही,सदर कोतवाली क्षेत्र के बरदहिया का मामला।
➡आगरा - गर्भवती महिला से मारपीट-छेड़खानी का मामला,दवा लेने गई महिला से छेड़खानी का मामला,कुछ दिन पहले भी महिला से की थी मारपीट,29 अक्टूबर को पिटाई का मामला CCTV में कैद,पीड़िता ने पुलिस से लगाई सुरक्षा की गुहार,एत्माद्दौला मे विनोद विहार कॉलोनी का मामला।
➡आगरा - आगरा प्रशासन की नई गाइडलाइंस जारी,शादी आयोजकों ने फोन कर मेयर से लगाई गुहार,शादियों में 200 लोगों के शामिल करने की मांग की,15 दिसम्बर तक नई गाइडलाइंस ना लागू करने की मांग।
➡चित्रकूट- CMS कंपनी के 2 कर्मचारी लाखों लेकर फरार,कर्मचारी लापता,मोबाइल बंद,पुलिस तलाश में, कानपुर के 7 ATM से 67.30 लाख गायब मिले,सीएमएस कंपनी ही इन ATM में पैसे डालती है, दोनों ही कर्मचारी साथ में पैसे डालने जाते थे,कंपनी 2 और ATM की जांच,पड़ताल में लगी,प्रदीप,विकास नाम के कर्मचारियों के खिलाफ तहरीर।
➡शाहजहांपुर- चोर को छोड़ने के लिए पुलिस मांग रही रिश्वत,आलू चोरी के आरोपी को थाने में किया था बंद,थाने से छोड़ने के लिए मांग रहा 3 हजार रुपए,सिपाही का पैसे मांगते ऑडियो हुआ वायरल,शाहजहांपुर के थाना अल्लाहगंज का मामला.
➡गाजियाबाद - अजय नाम के युवक की संदिग्ध मौत, नीहो स्कॉटिश सोसायटी के फ्लैट में मिला शव, 3 दिन से एक लड़की के साथ फ्लैट में था, कल रात गुरुग्राम की एक पार्टी में गए थे दोनों, आज सुबह लड़की फ्लैट में शव छोड़कर फरार,कैब ड्राइवर और लड़की शव छोड़कर फरार हुए
➡सोनभद्र- रोडवेज और डम्पर में जोरदार भिड़ंत,बस ड्राइवर सहित आधा दर्जन लोग घायल,सभी घायल अस्पताल में भर्ती कराए गए,पिपरी के वाराणसी-शक्तिनगर मार्ग की घटना।
➡आगरा- बॉयफ्रेंड ने की गर्लफ्रेंड के घर में की चोरी ,बॉयफ्रेंड ने आभूषण सहित 9 लाख की चोरी की,पुलिस ने आभूषण-सवा लाख नगदी बरामद की,शाहगंज थाना क्षेत्र का मामला।
➡ग्रेटर नोएडा- युवक की लोहे की रॉड मारकर हत्या का मामला,पुलिस ने 1 और आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल,कासना थाना पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार।
➡बाराबंकी में दलित युवती के साथ गैंगरेप- परिजनों की तहरीर पर दोनों पर केस दर्ज, पुलिस ने दोनों आरोपियों को अरेस्ट किया, पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के पास से गिरफ्तारी, सुबेहा थाना क्षेत्र का पूरा मामला
➡प्रयागराज- सीएम योगी ने RSS नेताओं से मुलाकात की,गौहनिया के वशिष्ठ वात्सल्य स्कूल में मिले,मोहन भागवत,सुरेश भैयाजी जोशी से मुलाकात,चाय पर आरएसएस नेताओं के साथ चर्चा हुई,राम मंदिर की दिव्यता और भव्यता पर चर्चा,लव जेहाद पर कानून को लेकर भी चर्चा- सूत्र,RSS द्वारा विवि,अस्पताल खोले जाने पर चर्चा,मुलाकात के बाद सीएम योगी लखनऊ रवाना ।
Comments
Post a Comment
सच्ची पहल समाचार में आपका स्वागत है आप अपने सुझाव विचार एवं शिकायत हमें व्हाट्सएप करें : 8273195247
आप हमें ईमेल भी कर सकते हैं - sachchipahal@gmail.com