पीएम नरेंद्र मोदी की अंत्योदय योजनाओं को बूथ स्तर पर ले जाकर तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने के संकल्प के साथ जुटे कार्यकर्ता -कुमारी मोनी पांडे ।
भाजपा महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष कुमारी मोनी पांडे भारतीय जनता पार्टी के केंद्रीय प्रशिक्षण विभाग द्वारा आयोजित डुमरियागंज मंडल प्रशिक्षण वर्ग में" पिछले 6 वर्ष के अंत्योदय प्रयत्न" एवं सरकार की योजनाओं पर प्रकाश डाला ।
सिद्धार्थनगर भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष कुमारी मोनी पांडे ने केंद्र सरकार की पिछले 6 वर्ष के अंत्योदय प्रयत्न पर प्रकाश डालते हुए कहा ---आत्म निर्भर भारत के संकल्प को लेकर हमारे देश के ऊर्जावान प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी सर्व समाज को साथ लेकर इस देश को विकास के विजन के साथ आगे बढ़ा रहे हैं उत्तर प्रदेश की माटी मथुरा में जन्म लेने वाले महान विचारक एवं भारतीय जनसंघ के मार्गदर्शक हमारे प्रेरणा स्रोत पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी का जो विचार था वह था अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति को आगे की पंक्ति में खड़ा करना इसका मतलब यह कि समाज के मैंले कुचैले अनपढ़ सीधे-साधे लोग हमारे नारायण हैं हमें इनकी पूजा करनी चाहिए यह हमारा सामाजिक एवं मानव धर्म है जिस दिन हम इनकी जरूरतों को पूरा कर देंगे उसी दिन हमारा भातृ भाव व्यक्त होगा इसी भाव को लेकर देश के प्रधानमंत्री जी 6 वर्ष के शासन की उपलब्धियों के साथ अंत्योदय कारों को आगे बढ़ा रहे हैं उन्होंने सदैव गरीब तबके के बारे में सोचा वही देश में 70 वर्षों से कांग्रेस की सरकार थी लेकिन देश के गरीबों के बारे में कभी सोचा ही नहीं। भाजपा नेत्री कुमारी मोनी पांडे ने कहा इंदिरा जी का कहना था कि गरीबी हटाओ गरीबी मिटाओ इंदिरा जी की तो छोड़ो कांग्रेस आज तक गरीबी दूर नहीं कर पाई हां कांग्रेस के नेताओं की गरीबी जरूर दूर हो गई 70 सालों में, मोनी पांडे जी ने कहा गरीबी दूर करने के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर की आवश्यकता होती है सड़कों की उद्योगों की युवाओं को रोजगार देने से गरीबी दूर होती है और यह सब पिछले 6 वर्षों में आदरणीय नरेंद्र मोदी जी ने गरीबों तक पहुंचाने का काम किया क्योंकि लोकसभा चुनाव 2014 में ऐतिहासिक जीत के बाद 20 मई 2014 को संसद में पहली बार अपने संबोधन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने कहा था कि हमारी सरकार देश के गरीबों को समर्पित है एवं मान सम्मान के लिए तरसती हमारी मां बहनों को समर्पित है और आदरणीय नरेंद्र मोदी जी सदैव कैबिनेट की बैठक में देश के मुद्दों पर अगर बात करते हैं तो उसमें सदैव एक मुद्दा गरीबी उन्मूलन का होता है कि गरीब भाइयों की गरीबी को कैसे दूर किया जाए, महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष कुमारी मोनी पांडे ने कहा कि पंडित दीनदयाल जी ने कहा था कि राजनीत हमारा विकास व्यवसाय नहीं होना चाहिए बल्कि जन सेवा का माध्यम होना चाहिए भारतीय जनता पार्टी की विचारधारा व्यवसाय करण नहीं बल्कि जन सेवा ही रहा है कोविड-19 जैसे महा जटिल समस्या में भी भारतीय जनता पार्टी का एक-एक कार्यकर्ता सड़कों पर उतर कर गरीब और प्रवासी मजदूर जो बाहर से आए थे दिन रात उनकी सेवा में लगे रहकर कार्य किया और गरीबों की सेवा भाव का यह संकल्प केवल भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं में ही संभव है कुमारी मोनी पांडे ने कहा की याद होगा आप लोगों को कि 2019 में लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को कांग्रेस के नेता राहुल गांधी जी ने चौकीदार चोर है इस प्रकार की भाषा बोलकर जनता को भ्रमित करने का काम कर रहे थे लेकिन देश की सवा सौ करोड़ जनता ने उसी चौकीदार पर विश्वास दिखाते हुए पूरे देश में लोकसभा सीटों पर भगवा रंग फैलाकर जनसेवा के लिए केंद्र में सत्ता सौंपी और कांग्रेस के नेता राहुल गांधी जी को बता दिया यह देश चौकीदार के ही हाथों में सुरक्षित है कुमारी मोनी पांडे ने कहा कि भाजपा का भाव कभी सत्ता प्राप्ति के लिए नहीं रहा जनता ने मोदी जी के हाथों को 350 से अधिक सीटों पर नेतृत्व सौंपा है और उन्होंने अपने वचन पत्र घोषणा पत्र के आधार पर एक एक काम गांव हित ,समाज हित, राष्ट्र हित ,गरीब और किसान मजदूरों के विकास के लिए एक नहीं सैकड़ों योजनाएं संचालित कर के जनता तक पहुंचाने की पहल की है कुमारी मोनी पांडे ने केंद्र सरकार की योजनाओं को भी विस्तार से बताया जैसे आत्मनिर्भर भारत अभियान, प्रधानमंत्री जनधन योजना, गरीब किसानों की आमदनी दोगुना करने का लक्ष्य ,आयुष्मान योजना के तहत मुफ्त इलाज ,उज्जवला योजना , स्वनिधि योजना वन नेशन वन राशन कार्ड योजना, स्टैंड अप योजना ,जल जीवन मिशन ,अटल पेंशन योजना ,प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, ऐसे अनेक योजनाओं पर उन्होंने विस्तार पूर्वक प्रकाश डाला। कार्यक्रम का संचालन मंडल महामंत्री रमेश सोनी जी, एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष रमेश पांडे जी ने किया ।
Comments
Post a Comment
सच्ची पहल समाचार में आपका स्वागत है आप अपने सुझाव विचार एवं शिकायत हमें व्हाट्सएप करें : 8273195247
आप हमें ईमेल भी कर सकते हैं - sachchipahal@gmail.com