Posts

Showing posts from January, 2022

समाचार पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें

प्रधानमंत्री बीमा सखी योजना में भर्ती प्रारंभ

Image
➡️J oin LIC as WOMAN CAREER AGENT at LIC OF INDIA and   earn attractive comission income , Bonus and other benefits on every LIC POLICY you complete .  Job involves, selling of LIC POLICY to the customers. Training and support will be given. यदि आप न्यूनतम हाई स्कूल पास हैं और अपनी आय बढ़ाना चाहती हैं तो भारतीय जीवन बीमा निगम में लेडी केयर एजेंट बनकर अपने-सपने साकार कर सकती हैं । 👉🏿Click to Apply   पंचायत/ वार्ड स्तर पर LIC दीदी ( बीमा सखी / फीमेल LCA ) की भर्ती 🪷🪷🪷🪷🪷 ➡️ मानदेय + कमीशन + बोनस + अन्य लाभ अतिरिक्त ➡️3 वर्ष बाद सरकारी नौकरी के लिए आरक्षण 👉🏿आवेदन करने के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष  ✅न्यूनतम योग्यता हाई स्कूल होना अनिवार्य ✅कोई ड्यूटी नहीं, कोई समय की बाध्यता नहीं, स्वतंत्र करियर  ✳️✳️✳️✳️✳️ अधिक जानकारी के लिए अति शीघ्र संपर्क करें -        डॉ. सर्वेश सुधाकर        विकास अधिकारी    Call: 9927292925 ➡️आवेदन हेतु क्लिक करें LIC of India | LIC Recruitment | LIC agent Bharti | Insurance company | ब...

31 जनवरी 2022

Image
✴️ कासगंज : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद मेरा वोट मेरी आवाज अभियान चलाएगी अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कासगंज में संघ कार्यालय पर मतदाता जागरूकता अभियान के लिए प्रेस कॉन्फ्रेंस की जिसमें जिसमें जिला संयोजक तेजेंद्र लोधी ने बताया उत्तर प्रदेश में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद पूरे जिले भर में मतदाता जागरूकता अभियान चलाएगी। जिसके अंतर्गत मेरा वोट मेरी आवाज अभियान को लेकर विद्यार्थी परिषद के जिले भर के कार्यकर्ता सभी 3 विधानसभाओं के मतदाताओं के पास जाकर उनसे शत प्रतिशत मतदान करने के लिए अपील करेंगे। जिसमें कार्यकर्ता मतदाताओं को एक अच्छे प्रदेश के लिए सरकार चुनने की अपील करेंगे। जिसमें शिक्षा के व्यापारी करण पर चोट, परिवारवाद जातिवाद पर चोट, भ्रष्टाचार पर चोट ,तुष्टीकरण पर चोट, दंगाइयों पर चोट,सुरक्षित प्रदेश के लिए,रोजगार के लिए, औद्योगिक विकास के लिए, आध्यात्मिक संस्कृति उत्थान के लिए, पारदर्शी भर्ती प्रक्रिया प्रक्रिया के लिए,समरस समाज के लिए, गुणवत्ता शिक्षा के लिए, नारी सुरक्षा एवं स्वावलंब के लिए, जिले भर के मतदाता वोट करें। इसके लिये अखिल भारती...

30 जनवरी 2022

Image
✴️ कासगंज : केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने प्रभावी मतदाता संवाद कार्यक्रम में सपा, बसपा पर कसे तंज । कासगंज। केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि आपके वोट से सरकार नहीं, बल्कि प्रदेश की तकदीर लिखी जानी है, इसलिए सबका साथ सबका विकास का नारा लेकर चलने वाली भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी को अपने क्षेत्र से चुनकर विधान सभा में भेजें। उन्होंने संबोधन के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री व पूर्व राज्यपाल बाबूजी कल्याण सिंह की याद दिलाते हुए कहा कि बाबूजी को जेल जाना मंजूर था, लेकिन कार सेवकों पर गोलियां नहीं चलवाईं।  केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह भाजपा प्रत्याशी देवेंद्र सिंह राजपूत के समर्थन में चुनाव प्रचार के लिए कासगंज पहुंचे। उनका हेलीकॉप्टर तय समय पर मेमडी पर स्थित एमआर डिग्री कालेज में उतरा, यहां से वह बांकनेर स्थित एसकेवी विद्यालय पहुंचे। उन्होंने कमरे में प्रदेश सहप्रभारी संजीव चौरसिया, ब्रज प्रदेश अध्यक्ष रजनीकांत माहेश्वरी, जिला प्रभारी हर्षवर्धन आर्य, जिलाध्यक्ष केपी सिंह सोलंकी और प्रत्याशी देवेंद्र सिंह राजपूत के साथ मन्त्रणा की। इसके बाद मंच पर पहुंचकर पंडित दीनदयाल...

29 जनवरी 2022

Image
➡️लखनऊ- कैबिनेट मंत्री ब्रजेश पाठक की प्रेस कॉन्फ्रेंस, सपा का गठबंधन नाकाम होगा- ब्रजेश पाठक, 'जनता ने 2017-2019 का गठबंधन देखा था', '2017 में कांग्रेस के साथ नाकाम गठबंधन था', '2019 में बसपा के साथ भी नाकाम गठबंधन', सपा-RLD गठबंधन का बुरा हस्र होगा- पाठक, अखिलेश यादव में बौखलाहट झलक रही-पाठक, उत्तर प्रदेश में आज तेजी से विकास हो रहा-पाठक, बीजेपी पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाएंगी-पाठक, बीजेपी के पास सर्व समाज का आशीर्वाद- पाठक, 'BJP कार्यकर्ताओं की मेहनत से जनता के बीच है', हमारे मंत्र सबका साथ सबका विकास है- पाठक, 10 मार्च को गठबंधन का बुरा हाल होगा- पाठक, 'सपा सरकार में ब्राह्मणों का सबसे ज्यादा अपमान हुआ', ब्राह्मणों का आधा वोट भी सपा को नही मिलेगा-पाठक ➡️लखनऊ- सुभाष पासी निषाद पार्टी में शामिल हुए, पार्टी अध्यक्ष डॉ संजय निषाद ने कराया शामिल, सैदपुर विधानसभा सीट से सुभाष पासी लड़ेंगे चुनाव, निषाद पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ेंगे सुभाष पासी, निषाद समाज पार्टी के चुनाव चिन्ह से लड़ेंगे चुनाव, 2017 में सपा के टिकट पर चुने गए थे विधायक। ➡️लखनऊ- निर...

28 जनवरी 2022

Image
✴️ कासगंज : शिविर में  26 महिलाओं ने अपनाई नसबंदी - सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अशोकनगर पर नसबंदी कैंप का हुआ आयोजन । परिवार कल्याण कार्यक्रम के तहत गुरुवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अशोकनगर पर नसबंदी शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में परीक्षण के बाद 26 महिलाओं ने नसबंदी अपनाई। अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी व परिवार नियोजन के नोडल अधिकारी डॉ. अवनींद्र कुमार ने बताया कि शिविर  में परिवार नियोजन के साधनों को अपनाने पर जोर दिया जा रहा है । महिला नसबंदी के साथ ही कंडोम, आईयूसीडी व पीपीआईयूसीडी, अंतरा व  माला-एन जैसे परिवार नियोजन के साधनों के बारे में  आशाओं द्वारा विस्तार से जानकारी दी जा रही है । इन साधनों को अपनाने से होने वाले फायदों को भी गिनाया जा रहा है । परिवार नियोजन स्पेशलिस्ट राजतौमर ने बताया जिले में जनवरी माह में 177 नसबन्दी हुई है, जिसमें 55पटियाली, 56अमापुर, 40 सोरों स्थित है । जिले में चलाए जा रहे परिवार नियोजन कार्यक्रम के तहत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अशोकनगर में गुरुवार को  लगे शिविर में 26 महिलाओं के नसबंदी की गई । अशोकनगर प्रभारी चिकित्साधिकारी...