समाचार पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें

प्रधानमंत्री बीमा सखी योजना में भर्ती प्रारंभ

Image
➡️J oin LIC as WOMAN CAREER AGENT at LIC OF INDIA and   earn attractive comission income , Bonus and other benefits on every LIC POLICY you complete .  Job involves, selling of LIC POLICY to the customers. Training and support will be given. यदि आप न्यूनतम हाई स्कूल पास हैं और अपनी आय बढ़ाना चाहती हैं तो भारतीय जीवन बीमा निगम में लेडी केयर एजेंट बनकर अपने-सपने साकार कर सकती हैं । 👉🏿Click to Apply   पंचायत/ वार्ड स्तर पर LIC दीदी ( बीमा सखी / फीमेल LCA ) की भर्ती 🪷🪷🪷🪷🪷 ➡️ मानदेय + कमीशन + बोनस + अन्य लाभ अतिरिक्त ➡️3 वर्ष बाद सरकारी नौकरी के लिए आरक्षण 👉🏿आवेदन करने के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष  ✅न्यूनतम योग्यता हाई स्कूल होना अनिवार्य ✅कोई ड्यूटी नहीं, कोई समय की बाध्यता नहीं, स्वतंत्र करियर  ✳️✳️✳️✳️✳️ अधिक जानकारी के लिए अति शीघ्र संपर्क करें -        डॉ. सर्वेश सुधाकर        विकास अधिकारी    Call: 9927292925 ➡️आवेदन हेतु क्लिक करें LIC of India | LIC Recruitment | LIC agent Bharti | Insurance company | ब...

27 नवम्बर 2021

✴️मेरठ : एनसीसी इकाई द्वारा बालिका सुरक्षा शपथ का आयोजन ।
उत्तर प्रदेश शासन के अति महत्वपूर्ण अभियान मिशन शक्ति के तृतीय चरण के अंतर्गत महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलंबन के संदर्भ में  आज दिनांक 27:11:2021 को श.मं.पा. राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय मेरठ की एनसीसी इकाई द्वारा 22 यूपी गर्ल्स बटालियन, एनसीसी मेरठ के कमांडिंग आफिसर कर्नल पंकज साहनी के निर्देशानुसार, महाविद्यालय प्राचार्य प्रो. अंजू सिंह के संरक्षण में मिशन शक्ति तृतीय चरण अभियान के अंतर्गत आज एनसीसी कैडेट्स को मिशन शक्ति अभियान के विजन से परिचय कराया गया। महाविद्यालय की एनसीसी अधिकारी लैफ्टि० डा० लता कुमार ने अपने उद्बोधन में सभी कैडेट्स को मिशन शक्ति अभियान में सक्रिय सहभागिता हेतु प्रेरित किया । एनसीसी अधिकारी और मिशन शक्ति समिति संयोजक डा. लता कुमार, एसोसिएट प्रोफ़ेसर-समाजशास्त्र मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत आज कैडेट्स को बालिका संरक्षण की शपथ मिशन दिलवाई। प्राचार्य डा. अंजू सिंह ने कैडेट्स को बालिका सुरक्षा की शपथ का अनुपालन करने के लिए निर्देशित किया।आयोजन में मिशन शक्ति समिति सदस्यों ने सहभागिता की।  डा. लता कुमार......मीडिया प्रभारी

✴️मेरठ : शहीद मंगल पांडे राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय माधवपुरम मेरठ में शासन के निर्देशानुसार, मतदाता शिक्षा एवं सहभागिता (स्वीप) के अंतर्गत   बी-एड. विभाग प्रभारी डॉ अमर ज्योति के निर्देशन में दिनांक 27-11-2021 को  महाविद्यालय प्रांगण में  "मतदाता जागरुकता" विषय पर महाविद्यालय की छात्राओं द्वारा नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया गया।
 प्रतियोगिता का उद्देश्य देश के नागरिकों को मतदान के प्रति जागरूक करना रहा । अपने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से छात्राओं ने मतदान के महत्व को प्रदर्शित किया।  तथा सभी को मतदान करने हेतु जागरूक भी किया। महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. अंजू सिंह ने नुक्कड़ नाटक में प्रतिभाग करने वाली छात्राओं के कार्यों की प्रशंसा  की एवं उत्साहवर्धन किया। साथ ही अन्य छात्राओं को प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने हेतु प्रेरित भी किया। उन्होंने कहा कि समाज में मतदाता जागरूकता हेतु प्रत्येक नागरिक को मतदान के प्रति जागरूक करना और प्रत्येक नागरिक को अपने अधिकारों के प्रति सजग और सचेत रहना नितांत आवश्यक है और इस हेतु शिक्षा संस्थानों द्वारा इस प्रकार की प्रतियोगिता के आयोजन का बड़ा महत्व होता है। साथ ही प्राचार्य महोदया ने छात्राओं द्वारा प्रस्तुत नुक्कड़ नाटक में सबसे प्रभावशाली अभिनय करने वाली विजेता प्रतिभागियों के नाम की घोषणा भी की। जिसमें प्रथम स्थान नेहा बराडिया, द्वितीय स्थान महक गुप्ता तथा तृतीय स्थान श्वेता (बी-एड. प्रथम वर्ष ) ने प्राप्त किया।   
नुक्कड़ नाटक में अभिनय करने वाली छात्राओं में महक, नेहा, प्रीति, विशाखा, प्रगति,मनस्वी, दीपा, ज्योतिमा, श्वेता,छवि आदि रही ।
कार्यक्रम के  सफल आयोजन में बी एड प्राध्यापक डॉ पारूल मलिक का विशेष योगदान रहा। कार्यक्रम के दौरान महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ लता कुमार, डॉ  ममता सागर, डॉ स्वर्णलता कर्दम, डॉ राधा रानी, डॉ भावना सिंह, डॉ शालिनी सिंह, डॉ मंजू रानी, डॉ आशीष पाठक तथा डॉ दीपा गुप्ता आदि उपास्थित रहे।

✴️मेरठ : 'यातायात संकेतक पहचानो’ विषय पर क्विज़ प्रतियोगिता का आयोजन
 शहीद मंगल पांडे महिला महाविद्यालय में यातायात सप्ताह के अंतर्गत क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसका शीर्षक ‘यातायात संकेतक पहचानो’ था। प्रतियोगिता का संयोजन दो चरणों में किया गया। प्रथम चरण में लिखित क्विज़ का आयोजन किया जिसमें 35 छात्राओं ने प्रतिभाग किया। 10 छात्राओं के अंक समान होने के कारण द्वितीय चरण में 2-2 छात्राओं की टीम बनाकर मौखिक प्रश्नो के आधार पर प्रतियोगिता का अंतिम निर्णय किया गया। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान कु. आकांक्षा सिंह और नेहा ने, द्वितीय स्थान पारुल चौधरी और शिवानी यादव की टीम ने तथा तृतीय स्थान कु शिवानी और नौशीन की टीम ने प्राप्त किया। निर्णायक के रूप में डा. कुमकुम और डा. रविंद्र कुमार उपस्थित रहे। महाविद्यालय प्राचार्य डॉ अंजू सिंह ने विजेता छात्राओं को बधाई दी और सड़क सुरक्षा अभियान में सक्रिय भागीदारी के लिए कहा।प्रतियोगिता में बड़ी संख्या में महाविद्यालय की छात्राएँ भी उपस्थित रहीं। कार्यक्रम का संयोजन व आयोजन यातायात समिति प्रभारी डॉ. लता कुमार तथा सड़क सुरक्षा समिति प्रभारी डा. ज्योति चौधरी द्वारा किया गया। प्रतियोगिता के आयोजन में डा. गौरी, डा. डेज़ी वर्मा और डा. शालिनी सिंह का विशेष योगदान रहा।    
डा. लता कुमार......मीडिया प्रभारी

➡दिल्ली- नीति आयोग के गरीबी सूचकांक लिस्ट जारी, एमपीआई के अनुसार गरीबी सूचकांक जारी, बिहार, झारखंड,यूपी देश के सबसे गरीब राज्य,  पहले पर बिहार,दूसरा झारखंड तीसरे नंबर पर यूपी, बिहार की 51.91 प्रतिशत जनसंख्या गरीब है, झारखंड में 42.16 प्रतिशत जनसंख्या गरीब है, उत्तर प्रदेश में 37.79 प्रतिशत आबादी गरीब है, मध्य प्रदेश में 36.65 प्रतिशत आबादी गरीब है, मेघालय में 32.67 प्रतिशत आबादी गरीबी में है, केरल में 0.71, गोवा 3.76 प्रतिशत लोग गरीब, सिक्किम में 3.82%,तमिलनाडु में 4.89 प्रतिशत, बिहार में कुपोषित लोगों की संख्या सबसे अधिक, कुपोषितों में झारखंड दूसरे,एमपी तीसरे नंबर पर, उत्तर प्रदेश चौथे और छत्तीसगढ़ 5वें स्थान पर। 
➡दिल्ली- आज किसानों के होने वाली महत्वपूर्ण कार्यक्रम, 12 बजे सयुंक्त किसान मोर्चा की बैठक होगी, आज सिंघु बॉर्डर पर होगी किसानों की बैठक, किसान आंदोलन को लेकर महत्वपूर्ण फैसले लेंगे, 29 नवंबर के संसद मार्च पर भी हो सकता है पुनर्विचार, किसान नेता राकेश टिकैत आज अमृतसर में रहेंगे।
➡लखनऊ- हरदोई में आज भागीदारी संकल्प मोर्चा की विशाल रैली, सल्हीय सिंह अर्कवंशी की 15वां मूर्ति स्थापना दिवस, संडीला के सागरगढ़ी झाबर मैदान में विशाल रैली होगी, सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव करेंगे संबोधित, सुभासपा अध्यक्ष ओपी राजभर की अध्यक्षता में रैली।
➡लखनऊ- केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी का आज कार्यक्रम, आज सुबह 9 बजे लखनऊ पहुंचेंगी स्मृति ईरानी, लखनऊ से रायबरेली के लिए रवाना होंगी, 11.45 बजे रायबरेली पहुंचेंगी स्मृति ईरानी, 12 बजे डीएम कार्यालय पहुंचेंगी स्मृति ईरानी, आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करेंगी स्मृति, 3.30 बजे लखनऊ पहुंचेंगी स्मृति ईरानी,  विश्वैश्वरैया हॉल में आयोजित कार्यक्रम में करेंगी शिरकत, 5.10 बजे दिल्ली के लिए रवाना होंगी स्मृति।
➡जौनपुर- अनियंत्रित ट्रक पुलिस चौकी से टकराई, सफाईकर्मी की मौके पर मौत,दीवान घायल, मलबे से दिवान को निकाला गया बाहर, दिवान को अस्पताल में कराया गया भर्ती, मृतक पुलिस चौकी में करता था साफ सफाई, रायमोहिउद्दीनपुर चौकी हुई क्षतिग्रस्त, पुलिस ट्रक और चालक को हिरासत में लिया, सरपतहां के सरायमोहद्दिनपुर चौकी का मामला।
➡मेरठ- दो पक्षों में जमकर मारपीट,पथराव और फायरिंग,  आपसी कहासुनी के बाद दो पक्षों में विवाद,  दबंग पक्ष ने दूसरे पक्ष के घर पर बोला हमला, दर्जनों दबंग युवकों ने की मारपीट,  फायरिंग पथराव,मारपीट की लाइव वीडियो हुई वायरल, फायरिंग पथराव से इलाके में मचा हड़कंप,  सूचना पर कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंची, पुलिस के पहुंचने पर सभी आरोपी मौके से फरार, कोतवाली के बनिया पारा इलाके का मामला।
➡फर्रुखाबाद- यातायात नियमों की खुलेआम उड़ाई जा रही धज्जियां, टैम्पो चालक भर रहे हैं ओवरलोड सवारियां, ओवरलोड भरा टैम्पो अनियंत्रित होकर पलटा, टैम्पो सवार एक दर्जन सवारी गंभीर घायल, घायलों को सीएचसी राजेपुर में कराया भर्ती, 6 गंभीर मरीजों को जिला अस्पताल किया रेफर, राजेपुर के दौलतपुर चकई के पास की घटना।
➡उन्नाव- उन्नाव की स्वास्थ्य सेवाएं भगवान भरोसे, घायल को सीएचसी में नहीं मिला स्ट्रेचर, स्ट्रेचर न होने पर पैर पकड़कर ले जाते हैं मरीज, हाथ-पैर से पकड़ कर टांग कर ले गए अस्पताल, घायल युवकों को राहगीर ले गए थे अस्पताल, हसनगंज सीएचसी में स्वास्थ्य सेवाएं बदहाल।
➡प्रयागराज- आप सांसद संजय सिंह पहुंचे प्रयागराज, गोहरी गांव में पीड़ित परिवार से की मुलाकात, न्याय न मिलने पर संजय सिंह ने दी चेतावनी,  सड़कों पर आंदोलन करने की दी चेतावनी, एक ही परिवार के 4 लोगों की हुई थी हत्या।
➡कन्नौज- महिला ने की फांसी लगाकर की आत्महत्या,  महिला ने 2 लोगों पर लगाया गंभीर आरोप, मारपीट,गलत काम करने का आरोप लगाया,  तिर्वा कोतवाली के फगुहा भट्टा का मामला।
➡हमीरपुर-अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवारों को रौंदा, मौके पर बाइक सवार बाप-बेटे की मौत, हादसे की सूचना पर पहुंचे सैकड़ों ग्रामीण, सिसोलर क्षेत्र में गढ़ा गांव के पास की घटना।
➡संभल- ट्रक ने बाइक सवारों को मारी टक्कर, एक की मौत,दूसरा गंभीर रूप से घायल,  घायल को सीएचसी में कराया गया भर्ती,  गुन्नौज कोतवाली के बदायूं रोड की घटना।

Comments

संवाददाता / ब्यूरो चीफ भर्ती प्रक्रिया साक्षात्कार हेतु आवेदन 👉 https://bit.ly/35fVFRt

21 जून 2022

28 जून 2022

01 अगस्त 2022

08 जून 2022

17 जून 2022

15 जून 2022

06 अगस्त 2022

29 जून 2022

27 जुलाई 2022

03 जून 2022