समाचार पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें

प्रधानमंत्री बीमा सखी योजना में भर्ती प्रारंभ

Image
➡️J oin LIC as WOMAN CAREER AGENT at LIC OF INDIA and   earn attractive comission income , Bonus and other benefits on every LIC POLICY you complete .  Job involves, selling of LIC POLICY to the customers. Training and support will be given. यदि आप न्यूनतम हाई स्कूल पास हैं और अपनी आय बढ़ाना चाहती हैं तो भारतीय जीवन बीमा निगम में लेडी केयर एजेंट बनकर अपने-सपने साकार कर सकती हैं । 👉🏿Click to Apply   पंचायत/ वार्ड स्तर पर LIC दीदी ( बीमा सखी / फीमेल LCA ) की भर्ती 🪷🪷🪷🪷🪷 ➡️ मानदेय + कमीशन + बोनस + अन्य लाभ अतिरिक्त ➡️3 वर्ष बाद सरकारी नौकरी के लिए आरक्षण 👉🏿आवेदन करने के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष  ✅न्यूनतम योग्यता हाई स्कूल होना अनिवार्य ✅कोई ड्यूटी नहीं, कोई समय की बाध्यता नहीं, स्वतंत्र करियर  ✳️✳️✳️✳️✳️ अधिक जानकारी के लिए अति शीघ्र संपर्क करें -        डॉ. सर्वेश सुधाकर        विकास अधिकारी    Call: 9927292925 ➡️आवेदन हेतु क्लिक करें LIC of India | LIC Recruitment | LIC agent Bharti | Insurance company | ब...

08 नवम्बर 2021


➡दिल्ली- उपहार सिनेमा अग्निकांड मामला, पटियाला हाउस कोर्ट का बड़ा फैसला, कोर्ट ने दोषियों की सज़ा का ऐलान किया, सबूतों से छेड़छाड़ के मामले में सजा, अंसल बंधुओं को 7 साल की सज़ा सुनाई, कोर्ट ने 2.25 करोड़ का जुर्माना भी लगाया।
➡दिल्ली- JUSTDIAL और दिल्ली क्राइम ब्रांच को नोटिस, दिल्ली महिला आयोग ने नोटिस जारी किया, अवैध जिस्मफरोशी के मामले में नोटिस जारी।
➡लखनऊ- डिप्टी सीएम डॉ दिनेश शर्मा का बयान, कैराना में पलायन का दर्द सरकार ने महसूस किया, अपने प्रदेश में पलायन करना पड़े तो सबसे दु:खद, योगी सरकार ने सबका ध्यान रखा है- दिनेश, 2022 के चुनाव में भाजपा नंबर एक पर रहेगी, सपा की बसपा और कांग्रेस से टक्कर होगी-दिनेश, डॉ संजय निषाद भाजपा के सहयोगी हैं- दिनेश, उनकी मांग पर पार्टी बैठकर बात करेगी- दिनेश, नोटबन्दी सफल रही, दुनिया ने उसे सफल माना, कोरोना काल में केवल भारतीय अर्थव्यवस्था मज़बूत रही, विपक्ष के पास कोई और मुद्दा नहीं बचा है- दिनेश।
➡लखनऊ- एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार का बयान, अवैध धर्मान्तरण मामले में गिरफ्तारी- ADG, एटीएस ने अब्दुल्ला को गिरफ्तार किया-ADG, उमर गौतम का बेटा है अब्दुल्ला- एडीजी LO, ये फंडिंग के कामकाज को देखता है- एडीजी, जांच में 100 करोड़ आने का खुलासा हुआ, उमर गौतम,कलीम की संस्था में रकम आई, रकम से सम्बंधित दस्तावेज नहीं दे पाए-ADG, 75 लाख की रकम अब्दुल्ला के अकाउंट में आई, 17 लाख विदेशों से फंडिंग की गई- एडीजी एलओ, हवाला व अन्य माध्यमों से रकम पहुंची है-एडीजी, रकम को मनमाने ढंग से खर्च किया जाता था-ADG, अब्दुल्ला धर्मान्तरण करने वाले लोगों मे रकम पहुंचाता था, मामले में अबतक 17 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी।

➡लखनऊ- AAP सांसद संजय सिंह की प्रेस कॉन्फ्रेंस, महंगाई से जीना मुहाल हो गया- संजय सिंह, मंहगाई से लोग परेशान हो गए हैं- संजय, सरसों की तेल, डीजल-पेट्रोल महंगा- संजय, खरीदारी में किलो से लोग पौव्वा पर आए-संजय, नोटबंदी से देश की अर्थव्यवस्था टूटी थी-संजय, नोटबंदी के दिन से ही महंगाई शुरू हुई थी-संजय, पेट्रोल-डीजल के नाम पर जनता से लूट- संजय, 2014 में कच्चा तेल 105 डालर/बैरल था-संजय, 2014 में पेट्रोल करीब 71 रुपए/लीटर था-संजय, आज कच्चा तेल 83 डालर/ बैरल है-संजय सिंह, आज पेट्रोल 100 रुपए से ऊपर जा चुका- संजय, पेट्रोल-डीलल के नाम पर जनता से लूट- संजय, 23 लाख करोड़ रुपए की लूट की गई- संजय, डीजल-पेट्रोल को GST के दायरे में लाया जाए-संजय, AAP की मांग डीजल-पेट्रोल GST दायरे में हो-संजय।
➡लखनऊ- उत्तर प्रदेश में सोशल मीडिया मॉनीटरिंग सेन्टर, अभिसूचना मुख्यालय में होगा मॉनीटरिंग सेन्टर, न्यूज एक्सट्रेटर,डाटाबेस्ड एनालिटिक्स सॉफ्टवेयर की व्यवस्था होगी, भारत सरकार की संस्था NISG को सौंपी जिम्मेदारी, अभिसूचना तंत्र मज़बूत करने के निर्देश दिए गए, कानून एवं व्यवस्था को प्रभावी बनाने के लिए निर्देश।
➡लखनऊ- सपा विधायक राकेश प्रताप सिंह के समर्थन में प्रदर्शन, सपा विधायक के समर्थन में महिलाओं का प्रदर्शन, विधायक के आमरण अनशन के स्थल पर किया प्रदर्शन, हमारे विधायक की मांगे पूरी हों- महिलाएं, मांग पूरी होने तक विधायक के समर्थन में धरना देंगे।
➡लखनऊ- युवक की सिर कूचकर निर्मम हत्या, घर में ही चारपाई पर पड़ा मिला शव, फॉरेंसिक,डॉग स्क्वायड टीम मौके पर, कुछ साल पहले पत्नी की भी हुई थी संदिग्ध मौत, बन्थरा क्षेत्र के गड़रियन खेड़ा का मामला।
➡लखनऊ- बीजेपी प्रदेश उपाध्यक्ष एके शर्मा का ट्वीट, ‘अलीगढ़ के चंडौस की हर गली में सम्मान मिला’, हर कदम पर स्नेह,हर दिल में प्यार मिला-शर्मा, हर चेहरे पर अपनापन दिखा- एके शर्मा।
➡शामली- कैराना में CM योगी आदित्यनाथ का संबोधन, पलायन करने वाले सभी परिवार वापस लौटे-CM, जिन्हें नुकसान हुआ उनको मुआवजा मिलेगा-CM, कैराना में विश्वास लौटा है- सीएम योगी, प्रताड़ितों को सरकार मुआवजा देगी- CM, सरकार की पहल के बाद लोग घर लौटे-CM, 'बिना भेदभाव विकास को अंजाम तक पहुंचाएंगे', अगर पीड़ित हिन्दू है तो मिलना गुनाह नहीं-CM, 'कैराना में हिन्दूओं को प्रताड़ित किया गया था', कैराना से किया गया वादा पूरा किया-CM, कैराना के विकास के लिए निरंतर काम-CM, कैराना कभी व्यापार का केंद्र था- CM, अपराध-अपराधियों के प्रति जीरो टॉलरेंस-CM, सबको सुरक्षा का भरोसा दिलाने आया हूं-CM, कैराना की मांगें पूरी करने आया हूं- CM, अपराधी,माफिया पलायन को मजबूर हुए-CM, पहले विकास का मतलब एक परिवार होता था-CM, पहले झूठे मुकदमों में फंसाया जाता था- CM, 'विधायक,सांसद पर झूठे मुकदमे दर्ज होते थे', पहले दंगाइयों को सम्मानित किया था-CM, हमारी सरकार में किसानों का कर्ज माफ हुआ-CM, 86 लाख किसानों का कर्ज माफ किया-CM, 6 हजार रुपए किसान के खाते में आता है-CM।
➡फर्रुखाबाद- जिला जेल में मृत बंदी की चिट्ठी हुई वायरल, मृतक बंदी संदीप ने डीएम को पत्र लिखा था, जेल अफसरों पर सही इलाज न कराने का आरोप, कई बंदियों ने नाम लिखकर की थी शिकायत, जेल में बवाल के बाद मृतक का पत्र आया सामने, साथी की मौत के बाद जेल में भड़का था बवाल, त्रिस्तरीय जांच कमेटी करेगी पूरी जांच-DG जेल, जिला जेल में DG जेल ने कराया सीन रिक्रिएशन, मृतक बंदी की गोली लगने से हुई मौत-डीजी जेल।

➡उन्नाव- तहसील दिवस पर पीड़ित का जमकर हंगामा, SDM पर परिवार ने अभद्रता का आरोप लगाया, जमीनी विवाद को लेकर फरियाद लगाई थी, तहसील गेट पर धरने पर बैठा परिवार, सीओ एसडीएम पीड़ित को मनाने में लगे, पीड़ित का कोर्ट में मुकदमा विचाराधीन है- SDM, जमीन पर तुरंत कब्जा मांग रहा परिवार- SDM, सफीपुर तहसील परिसर का मामला।
➡कानपुर- दलित की पीट-पीटकर हत्या का मामला, ब्लॉक परिसर में प्रधान संघ,जिलाध्यक्ष की बैठक, प्रधान मनीष पर लगे आरोपों की निष्पक्ष मांग, खंड विकास अधिकारी चौबेपुर को सौंपा ज्ञापन, चौबेपुर थाने के पनऊपुरवा गांव का मामला।
➡संभल- जमीन पर कब्जा करने को लेकर महिला की हत्या, कोर्ट का स्टे होने के बावजूद दबंग कर रहे थे कब्जा, पुलिस की मौजूदगी में महिला की हत्या का आरोप, पुलिस से मिलकर जमीन पर कर रहे थे कब्जा, संभल के नगलिया कठैर गांव का मामला।
➡वाराणसी- काशी में 3 दिवसीय संस्कृति संसद का आयोजन, 12 नवंबर से 14 नवंबर तक होगा संस्कृति संसद, देश-विदेश से संस्कृति संसद में शामिल होंगे विद्वान, देश की संस्कृति को लेकर 3 दिनों तक होगा मंथन, पीएम मोदी,गृहमंत्री,सीएम योगी को भेजा गया आमंत्रण, धर्मांतरण,घर वापसी जैसे मुद्दों पर होगी अहम चर्चा।
➡रामपुर- गंज कोतवाली के तत्कालीन कोतवाल पर केस, स्वामी विवेकानंद के चेयरमैन पर भी केस, महिला ने लगाया रेप,मारपीट करने का आरोप, कल महिला ने दी थी आत्मदाह करने की धमकी, महिला आयोग को भी लिखकर भेजी थी शिकायत, रुपयों के लेंनदेन को लेकर चल रहा है विवाद, रामपुर के सिविल लाइन में दर्ज हुआ केस।
➡आगरा- कालाबाजारी,डीएपी न मिलने पर किसानों का आक्रोश, सैया इरादतनगर मार्ग पर किसानों ने लगाया जाम, कई दिनों से डीएपी किल्लत से परेशान हैं किसान, मौके पर किसानों को समझाने बुझाने पहुंची पुलिस, इरादतनगर थाने के सहकारी समिति का मामला।
➡आगरा- डीएपी खाद की भारी कमी, खाद पाने के लिए किसान परेशान, किसानों को नहीं मिल पा रही खाद, किसानों में जबरदस्त नाराजगी, किसानों की लगी हुई है लंबी लाइनें, बरोली अहीर समिति ऑफिस पर पुलिस तैनात।
➡अमेठी- रेलवे ट्रैक पर अज्ञात युवक का शव मिला, मानसिक रूप से विचित्र था मृतक युवक, GRP पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा, अकबर गंज रेलवे स्टेशन के पास का मामला।
➡शाहजहांपुर- सीएम योगी का शाहजहांपुर दौरा कल, दो जनसभाओं को संबोधित करेंगे सीएम, सीएम के आगमन की तैयारियां जोरों पर, करीब 500 करोड़ की योजनाओं की देंगे सौगात।
➡अमरोहा- किशोरी से गैंगरेप का मामला आया सामने, 3 लोगों ने नशीला पदार्थ खिलाकर किया गैंगरेप, पुलिस दो आरोपियों से कर रही पूछताछ, आदमपुर थाना क्षेत्र का मामला।
➡अमेठी- संदिग्ध हालत में युवती का शव बरामद, कुएं में पड़ा मिला युवती का शव, कल शाम से गायब थी युवती, जामो थाने के टिकरा गांव का मामला ।

➡दिल्ली- सीआरपीएफ कैंप में जवान ने साथियों पर की गोलीबारी,छत्तीसगढ़ के सुकमा के जवान ने साथियों पर की गोलीबारी,फायरिंग में चार जवानों की मौत, 3 जवान घायल हुए,किसी बात पर CRPF के 50वीं बटालियन के जवानों में विवाद,मरईगुड़ा के लिंगनपल्ली कैम्प में जवानों में विवाद।
➡दिल्ली- लखीमपुर खीरी हिंसा मामले में सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई,SC ने यूपी सरकार को गवाहों को सुरक्षा देने का निर्देश था,गवाहों के बयान तेज़ी से दर्ज करने को कहा था,पत्रकार रमन कश्यप,श्याम सुन्दरब की हत्या की जांच,हत्या की जांच पर स्टेटस रिपोर्ट दाखिल करने को कहा था। 
➡लखनऊ- नगर निगम म्युनिसिपल बॉन्ड से जुड़ा एक और मामला,50 करोड़ से अधिक का भुगतान होने पर भी ऑडिट नहीं,ऑडिट ना कराए जाने से नगर निगम पर उठे सवाल,मामले को लेकर मुख्य अभियंता को जारी किया नोटिस,मई से सितंबर तक किया गया 50 करोड़ का भुगतान,नगर निगम के ही ऑडिट विभाग को नहीं दी गईं फाइलें,वित्तीय अनियमितता का लगाया जा रहा है रूप।

➡लखनऊ- गोमती रिवर फ्रंट पर अगले महीने लगेगा फूड मेला,प्रदेशभर का जायका रिवर फ्रंट पर मिलेगा,प्रयागराज का सौंफ वाला समोसा मिलेगा,प्रतापगढ़ का मुरब्बा, संडीला के लड्डू मिलेंगे,लखनऊ के जायकेदार कबाब रिवर फ्रंट पर मिलेगा,प्रदेश की फेमस खाने पीने की चीजें मिलेंगी।

➡लखनऊ- जुएं में पैसे के विवाद में हुई थी राहुल की हत्या,जुएं में रकम हारने के बाद साथी ने की थी हत्या,भगवानदीन ने पीट-पीटकर उतारा था मौत के घाट,बाइक, मोबाइल और नकदी लेकर हुआ था फरार,माल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर किया खुलासा। 

➡लखनऊ- 2022 की तैयारियों को लेकर सक्रिय हुए राजनीतिक दल,अनुप्रिया पटेल 13 नवंबर को बांदा से करेंगी चुनावी शंखनाद,13 नवंबर को बांदा और महोबा में करेंगे रैली,14 नवंबर को अयोध्या में जनसभा करेंगी अनुप्रिया पटेल।

➡लखनऊ- पीएम और सीएम को बम से उड़ाने की धमकी,यूपी 112 कंट्रोल रूम के ट्विटर हैंडल पर धमकी,दीपक शर्मा नाम के ट्विटर अकाउंट से दी धमकी,मामले की जांच में जुटी क्राइम ब्रांच।

➡लखनऊ- दीपावली के 3 दिन बाद हवा में नहीं हुआ सुधार,लखनऊ का AQI आज भी 400 के पार,प्रदूषण अधिक होने से सांस लेने में परेशानी,वायु प्रदूषण के चलते लखनऊ में छाई धुंध।

➡लखनऊ- प्रयागराज में 9 बजे धर्मेन्द्र प्रधान से होगी मुलाकात,कई मुद्दों को लेकर डॉ. संजय कुमार निषाद मिलेंगे,बीजेपी यूपी चुनाव प्रभारी धर्मेन्द्र प्रधान से मुलाकात।

➡अयोध्या- आज अयोध्या धाम पहुंचेगी रामायण एक्सप्रेस,दिल्ली के सफदरगंज से कल रवाना हुई है,आज सुबह 8 बजे अयोध्या धाम पहुंचेगी,रामायण एक्सप्रेस ट्रेन में 132 श्रद्धालु हैं सवार,आज सभी श्रद्धालु रामलला के करेंगे दर्शन पूजन,हनुमानगढ़ी, अन्य मंदिरों का करेंगे दर्शन पूजन,शाम 4.30 बजे वाराणसी के लिए ट्रेन होगी रवाना,अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन पर श्रद्धालुओं का स्वागत।

➡गोरखपुर- डॉक्टर से मांगी गई 2 करोड़ की रंगदारी,डॉ शशिकांत दीक्षित से मांगी गई रंगदारी,टाइमनियर हॉस्पिटल के संचालक से मांगी रंगदारी,बदमाश ने फोन से मांगी डॉक्टर से रंगदारी,रुपए न मिलने पर जान से मारने की दी धमकी,शशांक मिश्रा नाम के युवक पर कैंट में केस दर्ज।

➡मथुरा- यमुना एक्सप्रेसवे के माइलस्टोन 78 के पास हादसा,बस और ट्रक की भिड़ंत करीब एक दर्जन लोग घायल,भीषण टक्कर में बस के उड़े परखच्चे,1 दर्जन घायल,आगरा से नोएडा की तरफ जा रही थी डबल डेकर बस,पुलिस ने घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया,सुरीर थाना के माइलस्टोन 78 के पास का मामला। 

➡बरेली- बस में महिला कांस्टेबल से शोहदों ने की छेड़छाड़,छेड़छाड़ से परेशान होकर शोहदों को मारा थप्पड़,बस रोककर महिला कांस्टेबल से की मारपीट,पुलिस ने 2 शोहदों को मौके से पकड़ा,नबाबगंज थाना क्षेत्र के कस्बे की घटना। 

➡बुलंदशहर- दबंगों ने पेट्रोल पंप पर मचाया तांडव,सेल्समैन से मामूली कहासुनी के बाद बवाल,रुपए वापस करने को लेकर हुआ था विवाद,गांव के 2 दबंगों ने सेल्समैन को जमकर पीटा,मारपीट की वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद,सिकन्द्राबाद के जौली गांव के पास की घटना।
➡सहारनपुर- नवनिर्मित हाईवे पर चोरों ने युवक को मारी गोली,सड़क किनारे ढाबा चलाने वाले युवक को मारी गोली,सरसावा थाना क्षेत्र के झबीरण गांव का मामला,तीन अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया,सहारनपुर के सरसावा थाना क्षेत्र का पूरा मामला।
➡प्रयागराज- रेप पीड़िता के गवाह को फर्जी फंसाने का मामला,2 इस्पेक्टर समेत 5 पुलिसकर्मी हुए निलंबित,डीआईजी सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी ने की कार्रवाई,मामले की जांच एसपी गंगापार को सौंपी,कई पुलिसकर्मियों पर भी गिर सकती है गाज। 
➡हमीरपुर- गांव में कुए में शव मिलने से मचा हड़कंप,एक माह से गायब युवक का शव हुआ बरामद,अवैध सम्बंध के चलते युवक की हत्या,हत्याकर शव कुए में फ़ेककर डलवाई मिट्टी,पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा,थाना जलालपुर में पुरैनी गांव में मिला शव।
➡बुलंदशहर- साइड ना देने पर दो पक्षों में जमकर मारपीट,मारपीट में आधा दर्जन लोग गंभीर घायल,7 नामजद,20 लोगों पर संगीन धाराओं में केस दर्ज,साइड ना मिलने पर फौजी ने टैक्टर चालक को पीटा,दोनों पक्षों में जमकर मारपीट, 6 बाइकें छातिग्रस्त,औरंगाबाद थाना क्षेत्र के भावसी रजवाहे की घटना।
➡बांदा- एमएलसी संजय निषाद आज बांदा आएंगे,रणछोड़ दास इंटर कॉलेज खप्टिहा कला पहुंचेंगे,चुनाव को लेकर लगातार दौरे कर रहे हैं एमएलसी,भाजपा के साथ मिलकर 2022 में लड़ेंगे चुनाव।
➡ललितपुर- सूदखोरों से परेशान युवक ने की आत्महत्या,ट्रेन से कटकर युवक ने की आत्महत्या,सुसाइट नोट में पैसा नहीं लौटाने पर आत्महत्या,कर्जदारों का पैसा देने की वजह से की आत्महत्या,ललितपुर रेलबे स्टेशन के नजदीक मिला शव।
➡आगरा-भीषण सड़क हादसे में 2 लोगों की मौत,5 घायलों को एसएन मेडिकल में कराया भर्ती,इलाज के दौरान दो घायलों की हुई मौत,अछनेरा किरावली मार्ग पर दो बाइकों में टक्कर,अछनेरा किरावली मार्ग पर रात की घटना।
➡बुलंदशहर- विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर 9 लोगों से ठगी,बेरोजगारों से रोजगार के नाम पर साढ़े 6 लाख हड़पे,विदेश में नौकरी का झांसा देकर ऑनलाइन ठगी,ठगी की शिकायत के बाद पुलिस जांच में जुटी।
➡मथुरा- युवक की गोली मारकर हत्या से हड़कंप,बहन के घर गए भाई की हत्या की गई,बहन के देवर पर गोली मारने का आरोप,आरोपी हवाई फायरिंग करते हुए फरार,मग्गोर्रा थाना क्षेत्र के माडा चौथईया की घटना।
➡लखनऊ- उत्तरदायित्व मोबाइल एप की लॉन्चिंग आज,लखनऊ पश्चिम क्षेत्र के लोगों के लिए एप,राज्यसभा सांसद अशोक बाजपेयी करेंगे लॉन्च,कानून मंत्री ब्रजेश पाठक भी रहेंगे मौजूद.आज 1 बजे होटल क्लार्क अवध में कार्यक्रम,समाजसेवी डॉ नेह श्रीवास्तव करवाएंगे लॉन्च।
➡लखनऊ- राजधानी लखनऊ में काली धुंध छाई,लखनऊ में AQI कई इलाकों का 300 के पार,गोमतीनगर, कुकरैल पिकनिक स्पॉट 300 के पार,तालकटोरा का AQI 300 के पार,वायु प्रदूषण के चलते हवा हुई जहरीली।
➡लखनऊ- खेत गई महिला पर धारदार हथियार से हमला,महिला का धारदार हथियार से रेता गया गला,गंभीर हालत में परिजन लेकर गए ट्रामा सेंटर,वारदात के बाद गांव में भारी पुलिस बल तैनात,बंथरा थाना क्षेत्र के गुदौली गांव में हुई वारदात।
➡लखनऊ- राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ अवध प्रान्त की प्रेस वार्ता,3 बजे विश्व संवाद केन्द्र जियामऊ में प्रेस वार्ता।
➡ग्रेटर नोएडा- युवती ने नीट परीक्षा में ऑल इंडिया,ऑल इंडिया 5800 रैंक हासिल किया,युवती ने जिले का नाम किया रोशन,साधारण परिवार से तालुक रखती है युवती,मुस्कान रावल ने 720 में से 640 अंक प्राप्त किया, दादरी नगर के ठाकुरान मोहल्ला निवासी है।
➡शामली- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कैराना में आज करेंगे जनसभा,कैराना से पलायन के बाद वापस लौटे परिवारों से मिलेंगे,सुबह 11.50 पर हेलीकॉप्टर से पब्लिक इंटर कॉलेज में आगमन,दोपहर 12 बजे पलायन करके लौटे परिवारों से मुलाकात,दोपहर 12.40 पर कार्यक्रम स्थल के लिए प्रस्थान करेंगे,पीएससी भवन का शिलान्यास और जनसभा का संबोधन होगा,1.50 पर बजे रामपुर के लिए हेलीकॉप्टर से प्रस्थान करेंगे।
➡फर्रुखाबाद- जिला जेल में कैदियों के बवाल का मामला,पुलिस अधिकारियों ने जेल की तलाशी ली,पुलिस को मिला जेल में एक तमंचा-एसपी,कैदियों ने बैरिक का गेट को तोड़ा,सीसीटीवी,दवाइयों को किया आग के हवाले,जेल परिसर को कैदियों ने किया तहस नहस,जिला प्रशासन,पुलिस प्रशासन पर खड़े हुए सवाल।
➡अमेठी- सड़क दुघर्टना में व्यक्ति की हुई मौत,सड़क दुर्घटना में घायल हुआ था व्यक्ति,पिता और ऑटो चालक गंभीर रूप से घायल,पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा,अमेठी के जायस कोतवाली क्षेत्र की घटना।
➡मिर्जापुर- ब्रेक फेल होने पर एम्बुलेंस ट्रक से टकराई,हादसे में 2 लोगों की मौत,2 गंभीर घायल,वाराणसी के ट्रामा सेंटर किया गया रेफर,वाराणसी से सिंगरौली जा रही थी एम्बुलेंस,अहरौरा के चित विश्राम तिराहे की घटना।
➡प्रयागराज- केद्रींय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान का प्रयागराज दौरा आज,इविवि के दीक्षांत समारोह में होंगे शामिल,सुबह 10 बजे प्रयागराज पहुंचेंगे धर्मेंद्र प्रधान,केपी कॉलेज में भी कार्यक्रम में होंगे शामिल।
➡रामपुर- सीएम योगी आदित्यनाथ आज पहुंचेंगे रामपुर,सीएम योगी आज जनसभा को सम्बोधित करेंगे,64 करोड़ की लागत से परियोजना का लोकार्पण होगा।

Comments

संवाददाता / ब्यूरो चीफ भर्ती प्रक्रिया साक्षात्कार हेतु आवेदन 👉 https://bit.ly/35fVFRt

21 जून 2022

28 जून 2022

01 अगस्त 2022

08 जून 2022

17 जून 2022

15 जून 2022

06 अगस्त 2022

29 जून 2022

27 जुलाई 2022

03 जून 2022