समाचार पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें

23 मार्च 2024

Image
➡लखनऊ- सूत्रों के हवाले से खबर,एक दर्जन सीटों पर चुनाव लड़ेगी अपना दल (K),सपा से गठबंधन टूटने के बाद लिया बड़ा फैसला,11 बजे प्रेसवार्ता में पल्लवी पटेल कर सकती हैं घोषणा,अभी तक अपना दल (K) ने 3 सीटों पर प्रत्याशी उतारे,प्रतापगढ़, बांदा, भदोही, प्रयागराज में प्रत्याशी उतार सकती हैं,वाराणसी, चंदौली, राबर्ट्सगंज में प्रत्याशी दे सकती है पार्टी. ➡लखनऊ- भाजपा लगभग 300 रैलियां और सभाएं करेगी,भाजपा चुनाव संचालन समिति में तय हुई जिम्मेदारी,स्वतंत्रदेव सिंह को मिली रैलियों की जिम्मेदारी,जितिन प्रसाद अन्य व्यवस्थाओं पर रखेंगे नजर,मंत्री जेपीएस राठौर बाकी चुनाव प्रबंधन देखेंगे,पीएम मोदी, सीएम योगी की रैली हर क्षेत्र में होगी. ➡ग़ाज़ियाबाद- शातिर चेन स्नेचर मुठभेड़ में हुआ घायल,साहिबाबाद इलाके में महिला से की थी चेन स्नेचिंग,गिरफ्तारी के बाद भागने की कोशिश की थी,असलहा बरामदगी के दौरान भागने की कोशिश की थी,पुलिस की जवाबी कार्रवाई में लगी गोली,साहिबाबाद थाना क्षेत्र में हुई मुठभेड़. ➡ग्रेटर नोएडा- एल्विश यादव के मामले में आज सुनवाई होगी,एल्विश की जमानत याचिका पर आज सुनवाई,NDPS कोर्ट में जमानत याचिका पर आ

04 नवम्बर 2021

➡लखनऊ- युवक को बंधक बनाकर पिटाई का मामला,पुलिस ने 3 स्मैकियों को गिरफ्तार किया,असलहे की बट- चाकू से हमला किया था,अवैध तमंचा, कारतूस, चाकू, स्मैक बरामद,ठाकुरगंज थाना पुलिस ने किया गिरफ्तार।
➡लखनऊ- 50 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार,यूपी एसटीएफ ने बदमाश को अरेस्ट किया,पंचायत चुनाव प्रचार में व्यक्ति की हत्या की थी,तमंचा, 2 कारतूस यूपी STF ने किए बरामद।
प्रयागराज- खेत में युवक का शव मिलने से सनसनी,हत्या के बाद शव फेंके जाने की आशंका,पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा,नवाबगंज थाने के मटियारा गांव का मामला।
➡मथुरा- मथुरा में 36 घंटे में 5 शव मिलने से हड़कंप,माइल स्टोन 121 पर महिला का शव मिला,आज 2 महिलाओं के शव मिलने से सनसनी,हत्या के बाद शवों को फेंके जाने की आशंका,हाईवे क्षेत्र में महिला की गोली मारकर हत्या,बाकलपुर में महिला का गोली लगा शव मिला,कल एक्सप्रेसवे पर 2 बच्चों के शव मिले थे शव।
➡महोबा- कुलपहाड़ कोतवाली में तैनात इंस्पेक्टर की अरेस्टिंग, किशोरी से दुष्कर्म मामले में महेंद्र प्रताप सिंह गिरफ्तार, इटावा पुलिस ने महोबा में इंस्पेक्टर को अरेस्ट किया है, इटावा के भरेह क्षेत्र की किशोरी ने दर्ज कराया था केस।  
➡उन्नाव- पुलिस ने मासूम के हत्यारों को अरेस्ट किया,2 हत्या आरोपियों को पुलिस ने अरेस्ट किया,हत्या के बाद में बाग में छिपाया था शव,पुलिस ने दोनों हत्या आरोपियों को जेल भेजा,आसीवन थाने के सिर्सचेरी गांव का मामला।
➡लखीमपुर- नियमों को ताख पर सजी पटाखे की दुकानें, मानकों की अनदेखी कर रहे दुकानदार, लापरवाही से घट सकती है बड़ी घटना, अग्निशमन विभाग बरत रहा लापरवाही, शहर के GIC मैदान में लगी पटाखा बाजार।
➡मथुरा-  7 करोड़ की मोबाइल लूट का हुआ खुलासा, फरह पुलिस और स्वाट टीम ने किया खुलासा, कैंटर चालक को बंधक बनाकर की थी बड़ी लूट, 8990 मोबाइल की कीमत 7 करोड़ बताई गई, 5 बदमाशों से 1589 मोबाइल, दो कार बरामद। 
➡महोबा-  पिता के सामने 5 साल के बच्चे की निर्मम हत्या, ढाई साल की मासूम बच्ची पर भी जानलेवा हमला, विरोध करने पर गुंडों ने पिता को भी जमकर पीटा, शहर कोतवाली क्षेत्र के डढ़हत माफ गांव की घटना।  
➡मुज़फ्फरनगर-  में नशेड़ी युवक चढ़ा टावर पर, स्थानीय दुकानदारों ने पुलिस को दी सूचना, पुलिस ने नशेड़ी युवक को टावर से नीचे उतारा, बुढाना के सब्जी मंडी में लगे टावर का मामला। 
➡फिरोजाबाद- तेज रफ्तार बाइक आपस में टकराई, 4 घायल, महिला समेत तीन अन्य की हालत नाजुक, पुलिस ने घायलों को हॉस्पिटल में भर्ती कराया, थाना शिकोहाबाद क्षेत्र के नगला डहर की घटना। 
➡अयोध्या- सड़क हादसे में बाइक सवार की दर्दनाक मौत, पिकअप और मोटरसाइकिल में हुई टक्कर, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, मिल्कीपुर अमानीगंज मार्ग पर हुआ हादसा। 
➡अयोध्या- राज्यपाल आनंदीबेन पटेल पहुंचीं अयोध्या,रामलला, हनुमानगढ़ी, कनक भवन के दर्शन किए,गुप्तार घाट पर भी किया दर्शन पूजन।
➡बरेली- दबंगों ने किन्नर को मारी गोली,छेड़छाड़ का विरोध करने पर मारी गोली,घायल किन्नर जिला अस्पताल में भर्ती,3 बदमाशों ने दिया घटना को अंजाम,बरेली के अय्यूब खां चौराहे की घटना।
➡मथुरा- सिविल लाइन में 2 युवक आपस में भिड़े,दोनों युवकों में जमकर चले लात घूंसे,जिला मुख्यालय के पास जमकर मारपीट,युवकों की मारपीट का वीडियो वायरल,सदर थाने के सिविल लाइन का मामला।
➡आगरा- सड़क हादसे में 2 सगे भाइयों की मौत,अनियंत्रित ट्रक ने दोनों भाइयों को रौंदा,एक भाई मेरठ पुलिस में है सिपाही,मलपुरा में दक्षिणी बाईपास का मामला।
➡अमेठी- समाजसेवी राजेश अग्रहरि का सराहनीय कार्य,फैक्ट्री के वर्कर्स,लोगों को कंबल वितरित किए,7 गरीबों को सहयोग राशि, मिष्ठान वितरण,बीमार महिला को 50 हजार की आर्थिक मदद।
➡दिल्ली- राजौरी के नौशेरा पहुंचे पीएम मोदी, जवानों के साथ दिवाली मनाने पहुंचे PM,PM मोदी ने शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी,जवान मेरे परिवार जैसे हैं- पीएम मोदी,मैं अपने परिवार के बीच आया हूं- PM,'मैंने हर दिवाली जवानों के बीच मनाई है','देशवासियों ने मुझे सेवा का मौका दिया है',मैं जनता का आशीर्वाद लेकर आया हूं-PM।
➡दिल्ली- सीएम केजरीवाल ने देशवासियों को दी बधाई,देशवासियों को दीपावली पर्व की बधाई दी,दीपों के पर्व दीपावली की शुभकामनाएं-केजरीवाल,'मां लक्ष्मी जी का आशीर्वाद सभी पर बना रहे','शाम 7 बजे से 2 करोड़ लोग मिलकर पूजन करेंगे','सभी भगवान श्री रामचंद्र जी का स्वागत करें'।
➡लखनऊ- यूपी सरकार का जनता को दीपावली का तोहफा,यूपी सरकार ने पेट्रोल और डीजल के दाम घटाए,यूपी में पेट्रोल 6 रुपये, डीजल 12 रुपये सस्ता,लखनऊ में पेट्रोल 101.1 रुपए प्रति लीटर हुआ,लखनऊ में डीजल 87.7 रुपए प्रति लीटर हुआ,केंद्र और राज्य सरकार ने जनता को राहत दी।
➡लखनऊ- मंत्री बृजेश पाठक ने पत्रकारों को किया स्वागत,मुंबई से अयोध्या आए पत्रकारों का स्वागत किया,अयोध्या में भव्य दीपोत्सव का आयोजन- बृजेश,यूपी सरकार ने पेट्रोल-डीजल के दाम घटाए-बृजेश,लोगों को महंगाई से राहत मिलेगी- बृजेश पाठक,प्रदेशवासियों को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं।
➡लखनऊ- सिंचाई एवं जल संसाधान विभाग का ट्वीट,'कपिया माइनर के सफाई कार्य का शुभारंभ',राज्य मंत्री सतीश द्विवेदी ने किया शुभारंभ,CM योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर शुभारंभ,नहरों के सिल्ट सफाई के क्रम में शुभारंभ हुआ। 
➡गोरखपुर- सीएम योगी आदित्यनाथ का संबोधन,वनटांगिया समुदाय को सीएम की सौगात,3.5 करोड़ की परियोजनाओं की दी सौगात,दीपावली पर्व सुख-समृद्धि का प्रतीक है-CM,होली तक हर गरीब को मुफ्त राशन-CM,सभी को दिवाली पर्व की शुभकामनाएं-CM,'अंत्योदय परिवार को 35 किलो राशन मिलेगा',1-1 खाद्य तेल, नमक, चीनी देंगे- CM,पेट्रोल-डीजल पर हमने राहत दे दी- CM,अन्न योजना का लाभ मार्च तक देंगे-CM,कोरोना से बचाव के लिए मुफ्त वैक्सीन-CM,वनटांगिया के लोगों को 1-1 आवास मिले-CM।
➡वाराणसी- राज्यपाल आनंदीबेन पटेल का वाराणसी दौरा,1.30 बजे अयोध्या से वाराणसी आएंगी राज्यपाल,एयरपोर्ट से सड़क मार्ग से सर्किट हाउस पहुंचेंगीं,शाम 4 बजे बाबा काल भैरव का दर्शन करेंगी,काशी विश्वनाथ में दर्शन करने जाएंगी राज्यपाल,शाम 7 बजे गंगा आरती में शामिल होंगी राज्यपाल।
➡अयोध्या- पटाखा विस्फोट से दो लोग गंभीर घायल,एक मेडिकल कॉलेज में कराया गया भर्ती,दूसरे को निजी चिकित्सालय में कराया भर्ती,पटाखा विस्फोट से छत में आई दरार,दूसरी मंजिल पर रखा गया था पटाखा,थाना महाराजगंज के बाजार का मामला।
➡कानपुर- दिवाली के मौके पर जिला अधिकारी पहुंचे बाल गृह,डीएम और डीसीपी पश्चिम ने की पूजा अर्चना,राजकीय बाल गृह में किया गणेश लक्ष्मी का पूजन,पूजा के बाद बच्चों को स्वेटर-मिठाई वितरित की।
➡फिरोजाबाद-एसडीएम टूण्डला और तहसीलदार की कार्रवाई,डीएपी की काला बाज़ारी रोकने के लिए कार्रवाई,किसानों की शिकायत पर भौंडेला गांव के घर में छापा,छापेमारी में 87 पैकेट्स डीएपी को किया सीज़,मौके से दो लोगों को पुलिस ने लिया हिरासत।
➡एटा- भीषण सड़क हादसे में एक की मौत,10 घायल,कार चालक को नींद आने से हुआ बड़ा हादसा,पुलिस ने घायलों को मेडिकल कॉलेज में कराया भर्ती,पुलिस ने मृतक के शव को भेजा पोस्टमार्टम हाउस,देहात क्षेत्र के हिम्मतपुर पुलिया के पास की घटना।
➡मैनपुरी- दबंग ने गोली मारकर की मजदूर की हत्या,शराब के नशे में दबंग से हुआ था विवाद,गाली गलौज के बाद गोली मारकर हत्यारा फरार,दबंग के खिलाफ कोई बोलने को तैयार नहीं,थाना कुर्रा क्षेत्र के गांव भवानीपुर की घटना।
➡फर्रुखाबाद- अज्ञात कारणों से ट्रांसफार्मर में लगी आग,आग लगने से मोहल्ले वासियों में हड़कंप,दमकल गाड़ी ने पहुंचकर आग पर पाया काबू,मऊदरवाजा क्षेत्र के सुभाष नगर बजरिया का मामला।
➡ललितपुर- पेट्रोल-डीजल के दाम कम होने से लोगों में खुशी,डीजल कल होने से किसानों को भी लाभ मिलेगा,दीपावली के मौके पर पेट्रोल-डीजल के दाम गिरावट।
➡आगरा- तेज रफ्तार ऑटो खड़े ट्रैक्टर में टकराया,हादसे में ऑटो चालक समेत 2 की मौत,2 गंभीर घायल, अस्पताल में भर्ती,पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा,शमशाबाद के आगरा रोड बाकलपुर में हादसा।
➡मथुरा- महिला की हत्या से इलाके में सनसनी,महिला के शरीर पर गंभीर चोट के निशान,36 घंटे में 3 शव मिलने से हड़कंप,हाईवे क्षेत्र में हुई महिला की हत्या। 
➡दिल्ली- राजौरी के नौशेरा पहुंचे पीएम मोदी, जवानों के साथ दिवाली मनाने पहुंचे PM,PM मोदी ने शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी,जवान मेरे परिवार जैसे हैं- पीएम मोदी,मैं अपने परिवार के बीच आया हूं- PM,'मैंने हर दिवाली जवानों के बीच मनाई है','देशवासियों ने मुझे सेवा का मौका दिया है',मैं जनता का आशीर्वाद लेकर आया हूं-PM।
➡दिल्ली- सीएम केजरीवाल ने देशवासियों को दी बधाई,देशवासियों को दीपावली पर्व की बधाई दी,दीपों के पर्व दीपावली की शुभकामनाएं-केजरीवाल,'मां लक्ष्मी जी का आशीर्वाद सभी पर बना रहे','शाम 7 बजे से 2 करोड़ लोग मिलकर पूजन करेंगे','सभी भगवान श्री रामचंद्र जी का स्वागत करें'।
➡लखनऊ- यूपी सरकार का जनता को दीपावली का तोहफा,यूपी सरकार ने पेट्रोल और डीजल के दाम घटाए,यूपी में पेट्रोल 6 रुपये, डीजल 12 रुपये सस्ता,लखनऊ में पेट्रोल 101.1 रुपए प्रति लीटर हुआ,लखनऊ में डीजल 87.7 रुपए प्रति लीटर हुआ,केंद्र और राज्य सरकार ने जनता को राहत दी।
➡लखनऊ- मंत्री बृजेश पाठक ने पत्रकारों को किया स्वागत,मुंबई से अयोध्या आए पत्रकारों का स्वागत किया,अयोध्या में भव्य दीपोत्सव का आयोजन- बृजेश,यूपी सरकार ने पेट्रोल-डीजल के दाम घटाए-बृजेश,लोगों को महंगाई से राहत मिलेगी- बृजेश पाठक,प्रदेशवासियों को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं।
➡लखनऊ- सिंचाई एवं जल संसाधान विभाग का ट्वीट,'कपिया माइनर के सफाई कार्य का शुभारंभ',राज्य मंत्री सतीश द्विवेदी ने किया शुभारंभ,CM योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर शुभारंभ,नहरों के सिल्ट सफाई के क्रम में शुभारंभ हुआ। 
➡गोरखपुर- सीएम योगी आदित्यनाथ का संबोधन,वनटांगिया समुदाय को सीएम की सौगात,3.5 करोड़ की परियोजनाओं की दी सौगात,दीपावली पर्व सुख-समृद्धि का प्रतीक है-CM,होली तक हर गरीब को मुफ्त राशन-CM,सभी को दिवाली पर्व की शुभकामनाएं-CM,'अंत्योदय परिवार को 35 किलो राशन मिलेगा',1-1 खाद्य तेल, नमक, चीनी देंगे- CM,पेट्रोल-डीजल पर हमने राहत दे दी- CM,अन्न योजना का लाभ मार्च तक देंगे-CM,कोरोना से बचाव के लिए मुफ्त वैक्सीन-CM,वनटांगिया के लोगों को 1-1 आवास मिले-CM।
➡वाराणसी- राज्यपाल आनंदीबेन पटेल का वाराणसी दौरा,1.30 बजे अयोध्या से वाराणसी आएंगी राज्यपाल,एयरपोर्ट से सड़क मार्ग से सर्किट हाउस पहुंचेंगीं,शाम 4 बजे बाबा काल भैरव का दर्शन करेंगी,काशी विश्वनाथ में दर्शन करने जाएंगी राज्यपाल,शाम 7 बजे गंगा आरती में शामिल होंगी राज्यपाल।
➡अयोध्या- पटाखा विस्फोट से दो लोग गंभीर घायल,एक मेडिकल कॉलेज में कराया गया भर्ती,दूसरे को निजी चिकित्सालय में कराया भर्ती,पटाखा विस्फोट से छत में आई दरार,दूसरी मंजिल पर रखा गया था पटाखा,थाना महाराजगंज के बाजार का मामला।
➡कानपुर- दिवाली के मौके पर जिला अधिकारी पहुंचे बाल गृह,डीएम और डीसीपी पश्चिम ने की पूजा अर्चना,राजकीय बाल गृह में किया गणेश लक्ष्मी का पूजन,पूजा के बाद बच्चों को स्वेटर-मिठाई वितरित की।
➡फिरोजाबाद-एसडीएम टूण्डला और तहसीलदार की कार्रवाई,डीएपी की काला बाज़ारी रोकने के लिए कार्रवाई,किसानों की शिकायत पर भौंडेला गांव के घर में छापा,छापेमारी में 87 पैकेट्स डीएपी को किया सीज़,मौके से दो लोगों को पुलिस ने लिया हिरासत।
➡एटा- भीषण सड़क हादसे में एक की मौत,10 घायल,कार चालक को नींद आने से हुआ बड़ा हादसा,पुलिस ने घायलों को मेडिकल कॉलेज में कराया भर्ती,पुलिस ने मृतक के शव को भेजा पोस्टमार्टम हाउस,देहात क्षेत्र के हिम्मतपुर पुलिया के पास की घटना।
➡मैनपुरी- दबंग ने गोली मारकर की मजदूर की हत्या,शराब के नशे में दबंग से हुआ था विवाद,गाली गलौज के बाद गोली मारकर हत्यारा फरार,दबंग के खिलाफ कोई बोलने को तैयार नहीं,थाना कुर्रा क्षेत्र के गांव भवानीपुर की घटना।
➡फर्रुखाबाद- अज्ञात कारणों से ट्रांसफार्मर में लगी आग,आग लगने से मोहल्ले वासियों में हड़कंप,दमकल गाड़ी ने पहुंचकर आग पर पाया काबू,मऊदरवाजा क्षेत्र के सुभाष नगर बजरिया का मामला।
➡ललितपुर- पेट्रोल-डीजल के दाम कम होने से लोगों में खुशी,डीजल कल होने से किसानों को भी लाभ मिलेगा,दीपावली के मौके पर पेट्रोल-डीजल के दाम गिरावट।
➡आगरा- तेज रफ्तार ऑटो खड़े ट्रैक्टर में टकराया,हादसे में ऑटो चालक समेत 2 की मौत,2 गंभीर घायल, अस्पताल में भर्ती,पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा,शमशाबाद के आगरा रोड बाकलपुर में हादसा।
➡मथुरा- महिला की हत्या से इलाके में सनसनी,महिला के शरीर पर गंभीर चोट के निशान,36 घंटे में 3 शव मिलने से हड़कंप,हाईवे क्षेत्र में हुई महिला की हत्या। 
➡दिल्ली- पेट्रोल-डीजल में एक्साइज ड्यूटी में कटौती लागू,पेट्रोल पर 5 रुपये,डीजल पर 10 रुपये की कटौती,दिल्ली में पेट्रोल 6.07 रुपये प्रति लीटर सस्ता,दिल्ली में डीजल 11.75 रुपये प्रति लीटर सस्ता,दिल्ली में पेट्रोल घटकर 103.97 रुपये लीटर हुआ,दिल्ली में डीजल 86.67 रुपये प्रति लीटर हुआ।
➡दिल्ली- सीएम अरविंद केजरीवाल का आज का कार्यक्रम,त्यागराज स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में कार्यक्रम होगा,भगवान श्रीराम मंदिर की रेप्लिका बनाई जा रही,केजरीवाल ने समारोह में हिस्सा लेने की अपील की,4 नवंबर को शाम 7 बजे सीधा प्रसारण किया जाएगा,सीएम केजरीवाल ने पटाखे ना फोड़ने की अपील की है।
➡दिल्ली- कांग्रेस महासचिव प्रियंका ने किया ट्वीट,'ये दिल से नहीं डर से निकला फैसला है','वसूली सरकार की लूट को जवाब देना है','सरकार को आने वाले चुनाव में जवाब देना है'।
➡लखनऊ- यूपी बीजेपी अध्यक्ष स्वतंत्रदेव ने किया ट्वीट,स्वतंत्रदेव सिंह ने CM योगी का आभार जताया,पेट्रोल-डीजल के दाम घटाने पर जताया आभार,'UP में पेट्रोल-डीजल 12 रुपए लीटर सस्त हुआ','डबल इंजन की सरकार ने खुशियों को डबल किया','दीपावली की खुशियां डबल की, सभी को बधाई'।
➡लखनऊ- शहर में डेंगू के 19 नए मरीज मिले,10 मरीजों को अस्पतालों में कराया भर्ती,इंदिरानगर, अलीगंज, आलमबाग में मिले मरीज,टूड़ियागंज, सिल्वर जुबली, एनके रोड में मरीज,चिनहट और रेडक्रॉस इलाकों में मरीज मिले।
➡लखनऊ- दीपावली पर अस्पतालों को किया गया अलर्ट,6 नवंबर तक अस्पतालों को किया गया अलर्ट,सभी अस्पतालों में 10-10 बेड आरक्षित किए,180 चिकित्साधिकारी,325 पैरामेडिकल स्टॉफ की डयूटी।
➡लखनऊ- बीएसपी अध्यक्ष मायावती ने किया ट्वीट,देशवासियों को दीपावली की शुभकामनाएं-मायावती,इस उत्सव को लोग सौहार्द के साथ मनाए-मायावती,कोरोना संबंधी निर्देशों के अनुसार पर्व मनाए-मायावती।
➡गोरखपुर- सीएम योगी गोरखपुर में दीपावली मनाएंगे,वनटांगिया गांव वालों के साथ दीपावली मनाएंगे,वनटांगिया गांव की दशा और दिशा बदल दी है।
➡आगरा- दारोगा समेत 4 के खिलाफ मुकदमा दर्ज,युवक ने सुसाइड करने से पहले बनाया था वीडियो,चाचा,चाची,चचेरे भाई को मौत का जिम्मेदार बताया,तत्कालीन चौकी इंचार्ज को बताया था मौत का जिम्मेदार,पुलिस ने चारों के खिलाफ मुकदमा किया दर्ज,सिकंदरा थाना क्षेत्र का मामला।
➡लखीमपुर- दीपावली के मौके पर खतरा बढ़ा,दुधवा में उल्लुओं पर खतरा बढ़ा,शिकारियों से उल्लुओं की जान खतरे में,धन प्राप्ति के लिए उल्लू बलि शुभ मानी जाती है,वन विभाग ने अलर्ट जारी कर इसे मिथ बताया,
दुधवा में उल्लुओं पर कड़ी नजर रखी जा रही।
➡लखीमपुर- नेपाल सीमा पर खाद की तस्करी जारी,नेपाल भेजी जा रही भारी मात्रा में खाद,पुलिस ने खाद की 20बोरिया पकड़ी,मौके से तस्कर खाद छोड़ फरार हुए,गौरीफंटा पुलिस ने पकड़ी खाद।
➡भदोही- मकान में आग लगने से 3 लोगों की मौत,पति,पत्नी और 10 वर्षीय पौत्री की मौत,आग से झुलसी 2 लड़कियां अस्पताल में भर्ती,शॉर्ट सर्किट से मकान में आग लगने की आशंका,गोपीगंज कोतवाली क्षेत्र के कस्बे की घटना।
➡बाराबंकी- अवैध रूप से चल रही बेकरियों का अवैध धंधा,खुले आम बिना पंजीकृत मिठाइयां बेंची जा रही,लोगों की जान का खिलवाड़ कर रहे अधिकारी,तहसील फतेहपुर का मामला। 
➡चित्रकूट- तेज रफ्तार पिकअप गाड़ी अनियंत्रित होकर पलटी,घायल चालक को CHC रामनगर में कराया भर्ती,रैपुरा के सीपी गौतम महा विद्यालय के के पास का मामला।
➡जौनपुर- एसपी सिटी वृद्धाश्रम में मनाई दीपावली,वृद्धा आश्रम में वितरित किए फल,मिठाई,फल और मिठाई पाकर लोगों में खुशी,एसपी सिटी की पहल को लोगों ने की सराहना,शहर के प्रेमराजपुर में है वृद्ध आश्रम।
➡सहारनपुर- जिले में 9 मरीजों में डेंगू की पुष्टी हुई,रोकथाम के लिए 22 जगहों पर लगे स्वास्थ्य शिविर,मरीजों के खून के नमूने लेकर जांच को भेजे।
➡जौनपुर- मैजिक पलटने से 6 से अधिक लोग घायल,घायलों को जिला अस्पताल में कराया भर्ती,टेंट का सामान लादकर जा रही थी मैजिक,लाइन बाजार के मुरादपुर गांव की घटना। 
➡लखनऊ- उत्तर प्रदेश की आज की बड़ी खबर,यूपी में डीजल-पेट्रोल के दाम घटेंगे,डीजल और पेट्रोल 12 रुपए लीटर कम हुआ,एक्साइज ड्यूटी घटने के बाद नई कीमतें लागू,डीजल-पेट्रोल की कीमत 12 रुपए लीटर कम हुई,यूपी वालों को डीजल-पेट्रोल की कीमतों में बड़ी राहत,सीएम योगी आदित्यनाथ ने देर रात बैठक की,वित्त और जीएसटी की संयुक्त बैठक हुई,मुख्यमंत्री ने घटी कीमतों के आदेश जारी किए।
➡लखनऊ- संदिग्ध हालत में कार में लगी भीषण आग,दमकल की गाड़ी ने आग पर पाया काबू,ड्राइवर ने कार से कूदकर बचाई अपनी जान,गाजीपुर थाना इलाके का मामला।
➡गोरखपुर- सीएम योगी आदित्यनाथ गोरखपुर में,आज गोरखपुर पहुंचेंगे सीएम योगीवनटांगिया में सीएम दीपावली मनाएंगे।
➡ग्रेटर नोएडा- कंटेनर लदे ट्रोले ने 2 कैंटर में मारी टक्कर,दूसरी साइड से आ रही 2 कैंटरों में मारी टक्कर,हादसे में कंटेनर लदा ट्रक,एक कैंटर पलटा,हादसे में एक चालक केबिन में फंसा,पुलिस ने रेस्कूय कर चालक को बाहर निकाला,तीनों चालक घायल,सभी निजी अस्पताल में भर्ती,बादलपुर थाना क्षेत्र के दादरी बाईपास की घटना।
➡गोरखपुर- गैस सिलेंडर फटने से लगी भीषण आग,मकान के कई कमरों में लगी भीषण आग,आग लगने की सूचना पर मचा हड़कंप,दमकल की 6 गाड़ियों ने आग पर पाया काबू,कमरों में रखा सामान आग में जलकर राख,कोतवाली क्षेत्र के पुरदीलपुर का मामला।
➡बांदा- मोटरसाइकिल की आमने सामने की भिड़ंत,भिड़ंत में एक की मौत, तीन गंभीर घायल,पुलिस ने जिला अस्पताल ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया,डॉक्टरों ने एक को मृत घोषित किया,गिरवा थाना क्षेत्र के खुरहंड के पास की घटना।
➡रायबरेली- मामूली विवाद में दबंग ने युवक को मारी गोली,गाड़ी निकालने के विवाद में युवक को मारी गोली,युवक का जिला अस्पताल में इलाज जारी,मिल एरिया के कल्लू के पुरवा के पास की घटना।
➡रामपुर- तेज रफ्तार ईको कार ट्रक से टकराई,कार चालक आधे घंटे तक कार में फंसा रहा,मौजूद भीड़ ने कार चालक,साथी को निकाला,गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती,सिविल लाइन क्षेत्र के ओवरब्रिज की घटना। 
➡इटावा- प्रसपा प्रमुख शिवपाल सिंह ने ने दी बधाई,प्रदेश वासियों को दीवाली की बधाई दी,इटावा में अपने आवास पहुंचे शिवपाल यादव।

Comments

संवाददाता / ब्यूरो चीफ भर्ती प्रक्रिया साक्षात्कार हेतु आवेदन 👉 https://bit.ly/35fVFRt

28 जून 2022

01 अगस्त 2022

08 जून 2022

21 जून 2022

15 जून 2022

06 अगस्त 2022

17 जून 2022

27 जुलाई 2022

03 जून 2022

समाजशास्त्र विभाग ने किया श्रमिक दिवस का आयोजन