समाचार पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें

23 मार्च 2024

Image
➡लखनऊ- सूत्रों के हवाले से खबर,एक दर्जन सीटों पर चुनाव लड़ेगी अपना दल (K),सपा से गठबंधन टूटने के बाद लिया बड़ा फैसला,11 बजे प्रेसवार्ता में पल्लवी पटेल कर सकती हैं घोषणा,अभी तक अपना दल (K) ने 3 सीटों पर प्रत्याशी उतारे,प्रतापगढ़, बांदा, भदोही, प्रयागराज में प्रत्याशी उतार सकती हैं,वाराणसी, चंदौली, राबर्ट्सगंज में प्रत्याशी दे सकती है पार्टी. ➡लखनऊ- भाजपा लगभग 300 रैलियां और सभाएं करेगी,भाजपा चुनाव संचालन समिति में तय हुई जिम्मेदारी,स्वतंत्रदेव सिंह को मिली रैलियों की जिम्मेदारी,जितिन प्रसाद अन्य व्यवस्थाओं पर रखेंगे नजर,मंत्री जेपीएस राठौर बाकी चुनाव प्रबंधन देखेंगे,पीएम मोदी, सीएम योगी की रैली हर क्षेत्र में होगी. ➡ग़ाज़ियाबाद- शातिर चेन स्नेचर मुठभेड़ में हुआ घायल,साहिबाबाद इलाके में महिला से की थी चेन स्नेचिंग,गिरफ्तारी के बाद भागने की कोशिश की थी,असलहा बरामदगी के दौरान भागने की कोशिश की थी,पुलिस की जवाबी कार्रवाई में लगी गोली,साहिबाबाद थाना क्षेत्र में हुई मुठभेड़. ➡ग्रेटर नोएडा- एल्विश यादव के मामले में आज सुनवाई होगी,एल्विश की जमानत याचिका पर आज सुनवाई,NDPS कोर्ट में जमानत याचिका पर आ

14 नवम्बर 2021


✴️कासगंज : “बाल सुरक्षा सप्ताह” शुरू, बाल यौन शोषण के खिलाफ आयोजित होंगे जागरुकता कार्यक्रम ।
बच्चों एवं किशोरों के यौन शोषण को रोकने के लिए ‘राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम' के तहत 14 से 20 नवम्बर तक प्रदेश के सभी जिलों में ‘बाल सुरक्षा सप्ताह’ का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कर बाल यौन शोषण के खिलाफ जागरुकता अभियान चलाया जाएगा ।
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन-उत्तर प्रदेश के किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के महाप्रबंधक डा. वेद प्रकाश ने इस सम्बंध में प्रदेश के सभी मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को पत्र भेजकर कार्यक्रमों के आयोजन का निर्देश दिया है जो बाल यौन शोषण के मुददे पर लोगों को संवेदनशील बनाने के साथ ही बच्चों के लिए और सुरक्षित माहौल दे सके। ‘बाल सुरक्षा सप्ताह’ में किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के अन्तर्गत पीयर एजुकेटर द्वारा साथिया समूह के साथ तथा विद्यालयों में छात्र-छात्राओं के साथ विभिन्न मनोरंजक गतिविधियों जैसे क्विज प्रतियोगिता, पोस्टर चार्ट, जिंगल मेकिंग प्रतियोगिता आदि आयोजित कर इससे सम्बंधित जानकारी प्रदान करने और उन्हें जागरूक बनाने के साथ-साथ प्रोत्साहित करेंगे।  इन प्रतियोगिताओं में विजेता बच्चों व किशोरों को  प्रमाणपत्र के साथ सम्मानित किया जाएगा। इसके अलावा प्रत्येक ब्लॉक के दो इण्टर कालेजों में किशोर स्वास्थ्य मंच का आयोजन किया जाएगा। इसके साथ ही किशोर स्वास्थ्य काउंसलर / फेमिली प्लानिंग काउंसलर भी जागरुकता अभियान चलायेंगे। उपकेन्द्र स्तर पर ‘किशोर स्वास्थ्य और कल्याण दिवस’ एवं ’किशोर मित्रता क्लब’ की बैठकों का भी आयोजन किया जाएगा।


✴️मेरठ : महाविद्यालय में मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत होने वाले कार्यक्रमों की श्रृंखला में महिला सुरक्षा विषय पर एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया।
गोष्ठी में वक्ता के रूप में डॉक्टर शशि खन्ना, पूर्व प्राचार्य,  उच्च शिक्षा विभाग ,उत्तर प्रदेश सरकार व प्रोफेसर सुदेशना सिंह, विधि संकाय ,चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय मेरठ से महाविद्यालय में उपस्थित रहीं। गोष्ठी महाविद्यालय प्राचार्य डॉ अंजू सिंह की अध्यक्षता में संपादित की गई। बी०कॉम० प्रथम वर्ष की कु. प्राची ,नौशीन ,दिव्यांशी व श्रुति ने अपने विचार व्यक्त किए जिसमें उन्होंने बताया कि किस प्रकार आज के समय में भी लड़कियों को पारिवारिक व सामाजिक स्तर पर परिवार के लड़कों की  अपेक्षा भेदभाव का सामना करना पड़ता है व हर छोटी बड़ी चीज के लिए संघर्ष करना पड़ता है। किस प्रकार आज के आधुनिक समाज में भी लोगों की छोटी सोच के कारण लड़कियां आगे बढ़ पाने में सक्षम नहीं है। अपने वक्तव्य में महाविद्यालय प्राचार्य डॉ० अंजू सिंह ने कहा कि किस प्रकार महाविद्यालय अपनी छात्राओं के व्यक्तित्व निर्माण व विकास में सदैव तत्पर व कृत संकल्पित रहता है ,उसी हेतु इस प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन लगातार महाविद्यालय की ओर से होते रहते हैं। गोष्ठी में अपने विचार रखते हुए मुख्य वक्ता डॉ० शशि खन्ना ने कहा कि किस प्रकार हमें परिवार में बेटों के साथ-साथ बेटियों के लिए भी समान अवसर रखने की जरूरत है व जिस प्रकार से हम अपनी लड़कियों को संस्कारित करने की बात करते हैं उतना ही ध्यान हमें अपने बेटों को संस्कार शाली बनाने में भी प्रयत्नशील रहना चाहिए। विशिष्ट अतिथि प्रोफेसर सुदेशना सिंह ने अपने वक्तव्य में छात्राओं को महिलाओं से जुड़े कई कानूनों व धाराओं की जानकारी दी व  बताया कि किस प्रकार हम कानून के सहारे अपने अधिकारों की रक्षा कर सकते हैं वह जीवन में आगे बढ़ सकते हैं। कार्यक्रम संयोजक व संचालिका  डॉ० अनीता गोस्वामी रही। इस अवसर पर महाविद्यालय की वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ ०भारती दीक्षित और मिशन शक्ति संयोजिका लेफ्टिनेंट डॉ० लता कुमार ने भी अपने विचार प्रस्तुत किए। कार्यक्रम में मिशन शक्ति समिति के सदस्यों डा. भारती शर्मा, डा. उषा साहनी, डा. सुधा रानी सिंह, डा. अलका चौधरी, डा. भावना सिंह और डा. विकास कुमार सहित महाविद्यालय के अन्य प्राध्यापकों व छात्राओं की उपस्थिति उल्लेखनीय व सराहनीय रही।

➡दिल्ली- पूर्व प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू के जयंती आज, नेहरू जयंती पर पीएम मोदी ने दी श्रद्धांजलि।
➡दिल्ली- प्रदूषण रोकने के लिए दिल्ली सरकार का फैसला, , दिल्ली में एक सप्ताह के लिए स्कूल बंद, दिल्ली सरकार के दफ्तर एक सप्ताह तक बंद, सरकारी कर्मचारी करेंगे घर से काम, 14-17 नवंबर तक निर्माण कार्य बंद।
➡दिल्ली- पंजाब भाजपा के नेता आज प्रधानमंत्री से करेंगे मुलाकात, सुबह 11 बजे प्रधानमंत्री मोदी से करेंगे मुलाकात, पंजाब के कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा संभव हो सकती, BJP प्रदेश अध्यक्ष अश्वनी शर्मा, तरुण चुघ रहेंगे मौजूद, हरजीत ग्रेवाल,आरपी सिंह इस मुलाकात में शामिल होंगे।
➡दिल्ली- पूर्व पीएम पंडित जवाहर लाल नेहरू की जयंती, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने श्रद्धांजलि दी, स्मृति स्थल पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी, राहुल गांधी ने भी विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की, प्रियंका ने भी जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की।
➡लखनऊ- लखनऊ में आज बीजेपी का वैश्य सम्मेलन, बीजेपी नेता नरेश अग्रवाल ने किया आयोजन, 12 बजे से इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में सम्मेलन, सीएम योगी, केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल करेंगे शिरकत, डिप्टी सीएम केशव मौर्य,स्वतंत्र देव भी रहेंगे मौजूद, प्रदेश सरकार के मंत्री और बीजेपी नेता रहेंगे मौजूद।
➡लखनऊ- कांग्रेस आज से प्रतिज्ञा सम्मेलन की शुरुआत करेगी, 'पदाधिकारी प्रतिज्ञा सम्मेलन लक्ष्य-2022’ की शुरुआत होगी, बुलंदशहर से प्रतिज्ञा सम्मेलन की शुरुआत होगी, डिग्री कॉलेज में होगा पदाधिकारी प्रतिज्ञा सम्मेलन 2022, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी सम्मेलन को करेंगी संबोधित, प्रतिज्ञा सम्मेलन में 14 जिलों के पार्टी पदाधिकारी रहेंगे।
➡कुशीनगर- सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रेस कॉन्फ्रेंस, कुशीनगर में अखिलेश यादव की प्रेस कॉन्फ्रेंस, ‘सपा को जनता का भरपूर समर्थन मिल रहा’, हर वर्ग के लोग समर्थन दे रहे हैं- अखिलेश, 2022 में बदलाव होगा- अखिलेश यादव, 2022 में जनता बदलाव चाहती है-अखिलेश, समाजवादी साथियों का धन्यवाद- अखिलेश, भगवान बुद्ध को मेरा प्रणाम- अखिलेश यादव, कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन जारी-अखिलेश, किसान लगातार आंदोलन कर रहे हैं- अखिलेश, किसान को टायर से कुचल दिया गया-अखिलेश, गरीबों की जेब काटी जा रही है-अखिलेश यादव, अमीरों की जेब भर रही सरकार-अखिलेश यादव, इस सरकार ने महंगाई बढ़ाई है- अखिलेश यादव, यूपी में कितना निवेश आया,सरकार बताए?-अखिलेश, सरकारी संस्थाएं बिक रहे है –अखिलेश यादव, हम बैकवर्ड होने के बाद भी सोच से अगड़े हैं-अखिलेश, अमित शाह के ‘JAM’ पर अखिलेश का जवाब, बीजेपी ने जनता को ‘JAM’ दिया- अखिलेश यादव, ‘J’ से झूठ, ‘A’ से अहंकार, ‘M’ से महंगाई- अखिलेश, यूपी में कानून व्यवस्था बहुत खराब –अखिलेश यादव, पुलिस कस्टडी में मौतें हो रही हैं- अखिलेश यादव, बीजेपी से ज्यादा झूठ कोई नहीं बोलता है-अखिलेश कहीं भी धान की खरीद नहीं हो रही-अखिलेश यादव, सरकार गन्ने का भुगतान नहीं कर रही -अखिलेश, आज सरसो का तेल महंगा कर दिया- अखिलेश
➡आगरा- विवाहिता की मौत के बाद बवाल का मामला, त के बाद हुआ था पथराव और फायरिंग, हत्या मामले में 4 मुकदमे किये गए दर्ज, दहेज हत्या के मामले में 5 लोगों पर मुकदमा, पुलिस ने 25-30 उपद्रवियों पर दर्ज किया केस, दुकानदारों की तहरीर पर भाजयुमो नेता पर केस, गौरव,शैलू और 25 अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज, भाजयुमो नेता गौरव की तहरीर पर भी केस, 20-25 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज, मृतिका ने की थी दूसरे समुदाय के युवक से शादी, आगरा के शाहगंज थाना क्षेत्र का मामला।
➡जौनपुर- आज आएगी मां अन्नपूर्णा देवी की मूर्ति, जिले में प्रवेश करते ही होगा स्वागत, BJP जिला प्रभारी, सांसद, विधायक,तमाम नेता रहेंगे मौजूद, मुंगराबादशाहपुर के दौलतिया मंदिर पर होगा भव्य स्वागत, जौनपुर में जगह जगह होगा मूर्ति का स्वागत।
➡पीलीभीत- नाबालिग छात्रा के साथ दुष्कर्म की वारदात, दुष्कर्म के बाद छात्रा की हत्या की गई, कोचिंग के लिए घर से निकली थी छात्रा, मुंह में कपड़ा ठूंसकर नाबालिग से दरिंदगी, छात्रा के शरीर और प्राइवेट पार्ट पर चोट के निशान, गन्ने के खेत में मिला छात्रा का शव, बरखेड़ा थाना इलाके का मामला।
➡पीलीभीत- नाबालिग छात्रा के साथ गैंगरेप की वारदात, छात्रा की गैंगरेप के बाद की गई हत्या, गन्ने के खेत में मिला नाबालिग छात्रा का शव, कोचिंग पढ़ने के लिए घर से निकली थी छात्रा, मुंह में कपड़ा ठूंसकर नाबालिग से दरिंदगी, छात्रा के शरीर,प्राइवेट पार्ट में चोट के निशान, पुलिस ने गैंगरेप,हत्या में दर्ज किया मुकदमा, पीलीभीत के बरखेड़ा थाना इलाके का मामला।
➡जालौन- बाइक को बचाने के चक्कर में खाईं में पलटी कार, हादसे में बच्चे समेत 5 लोग गंभीर रूप से घायल, सभी घायलों को सीएचसी कोंच में कराया गया भर्ती, घायलों की हालत गंभीर,जिला अस्पताल किया रेफर, कोंच कोतवाली के पनियारा गांव के पास की घटना।
➡गोरखपुर- खुलासा करने में पिपराईच पुलिस फेल, महीने बीतने के बाद भी खुलासा नहीं, युवक के हत्या का नहीं हुआ खुलासा, दुकानदार की हत्या का भी खुलासा नहीं, 10 लाख की चोरी का भी खुलासा नहीं, पिपराइच क्षेत्र में हुई थी सभी घटनाएं।
➡संभल- चुनाव की रंजिश को लेकर जानलेवा हमला, महिला प्रधान के ससुर पर दिनदहाड़े हमला, बेखौफ दबंगों ने लाठी-डंडों से पिटाई की, वीडियो में दबंगों के आगे नतमस्त दिखी पुलिस, मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, गुन्नौर क्षेत्र के आगरा मुरादाबाद हाईवे की घटना।
➡गोंडा- खोड़ारे में मासूम के साथ दुष्कर्म की वारदात, 2 लोगों ने बच्ची के साथ किया दुष्कर्म, खाने के बहाने बच्ची को घर से बुलाया, खोड़ारे थाने में 2 लोगों के खिलाफ मुकदमा, पीड़ित बच्ची का कराया जा रहा मेडिकल, खोड़ारे थाना क्षेत्र के एक गांव का मामला।
➡बांदा- बांदा सरकार ने बदला मेडिकल कॉलेज का नाम, मेडिकल कॉलेज का नाम अब ‘रानी दुर्गावती’, नाम ‘रानी दुर्गावती’ मेडिकल कॉलेज किया गया, 2009 में मेडिकल कॉलेज का निर्माण हुआ था शुरू, 2016 में मेडिकल कॉलेज का लोकार्पण हुआ था।
➡वाराणासी- आज वाराणसी आएंगी मां अन्नपूर्णा देवी की प्रतिमा, 18 जिलों से होते हुए आएंगी मां अन्नपूर्णा देवी की प्रतिमा, कल काशी विश्वनाथ मंदिर में होगी प्रतिमा की स्थापना, स्थापना से पहले पूरे शहर का करवाया जाएगा भ्रमण, 100 साल पहले चोरी हुई थी मां अन्नपुर्णा देवी की प्रतिमा।
➡ललितपुर- पूर्व चेयरमैन,लेखपाल,कानूनगों समेत 10 पर FIR, जमीन का नक्शा गायब करने,कब्जे का आरोप, पुलिस ने मामले की जांच की शुरू, सदर कोतवाली क्षेत्र का मामला।
➡जौनपुर- बुजुर्ग का शव मिलने से सनसनी, तालाब में पड़ा मिला बुजुर्ग का शव, 2 दिन से लापता था बुजुर्ग, पुलिस शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा, खेतासराय के कलापुर का मामला।
➡ललितपुर- किसान ने जहर खाकर की आत्महत्या, आर्थिक संकट से परेशान होकर दी जान, किसान की मौत से परिवार में कोहराम, जखोरा थाना क्षेत्र खिरिया गांव का मामला।
➡रायबरेली- किशोरी का शव मिलने से सनसनी, 15 वर्षीय किशोरी का तालाब में शव, पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा, डलमऊ कोतवाली के बालीपुर गांव की घटना।
➡महोबा- 19 नवम्बर को प्रधानमंत्री मोदी का महोबा दौरा, पीएम पेयजल परियोजना का लोकार्पण करेंगे PM, बुन्देलखण्ड एक्सप्रेस-वे का करेंगे हवाई सर्वेक्षण, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी साथ रहेंगे मौजूद।
➡मिर्जापुर- विवाद में बेटे ने पिता की हत्या की, जमीनी विवाद में पिता की हत्या की, मड़िहान क्षेत्र के गढ़वा गांव की घटना।
➡मुरादाबाद- बीजेपी सांसद गौतम गंभीर का मुरादाबाद दौरा, 16 नवंबर को मुरादाबाद पहुंचेंगे गौतम गंभीर, मुरादाबाद की टीएमयू यूनिवर्सिटी में आयोजन, युवा संवाद कार्यक्रम में शिरकत करेंगे गौतम गंभीर।
➡अयोध्या- आज से शुरु होगी पांच कोसी परिक्रमा, सुबह 8:40 बजे से है परिक्रमा का मुहूर्त, पूर्णिमा स्नान तक चलेगा कार्तिक मेला, लाखों श्रद्धालु करते है पांच कोसी परिक्रमा।
➡अलीगढ़- आज महेशपुर में असदुद्दीन ओवैसी की जनसभा, दोपहर 12 से 2 बजे तक ओवैसी का कार्यक्रम, मेरठ में होने वाली ओवैसी की जनसभा कैंसिल।
➡आगरा- विवाहिता की मौत पर बवाल का मामला, मामले में 4 मुकदमे किये गए दर्ज, 5 नामजद, 25-30 उपद्रवियों पर केस दर्ज, आगरा के शाहगंज थाना क्षेत्र का मामला।


✴️कासगंज : आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी एवं राज्यसभा सांसद संजय सिंह कासगंजअहरौली निवासी अल्ताफ के घर पहुंचे ।

अल्ताफ के परिजनों से की मुलाकात, सांसद संजय सिंह ने अल्ताफ के घर वालों को उचित न्याय दिलाने का दिलाया भरोसा, इस दुखद घटना की  घड़ी में आम आदमी पार्टी अल्ताफ के परिवार वालों के साथ है कहा इस पूरे मामले की जांच सीबीआई से कराने के लिए करेंगे सिफारिश,
आपको बताते चलें कासगंज कोतवाली में यह दुखद घटना के चलते सभी राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधि मंडल मृतक अल्ताफ के परिजनों को डाढस बांधने के लिए आ रहे हैं और हर संभव मदद का भरोसा दिला रहे हैं इसी कड़ी में आज राज्यसभा सांसद आम आदमी पार्टी संजय सिंह भी अल्ताफ के घर पहुंचे ,
राज्यसभा सांसद संजय सिंह के साथ जनपद कासगंज के जिलाध्यक्ष संजय सिंह राजपूत जिला मीडिया प्रभारी एवं प्रवक्ता संतोष कुमार राजपूत मनोज कुमार राजपूत ,प्रभु दयाल राजपूत, महासचिव सुधाकर यादव, सुखदेव सिंह ,दामोदर सिंह प्रेमपाल सिंह यादव,मानपाल सिंह, यूसुफ पठान, छोटेलाल कनौजिया , अनिल कुमार बघेल सुरेंद्र कुमार रामवीर सिंह दिनेश कुमार मनोज कुमार शाक्य सरिता देवी ,रेखा देवी ,संतोषी देवी यादव सहित भारी संख्या में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता उपस्थित रहे। 

➡दिल्ली- भारत अन्तर्राष्ट्रीय व्यापार मेला-2021 का उद्घाटन, अन्तर्राष्ट्रीय व्यापार मेले का आज होगा उद्घाटन, प्रगति मैदान के यूपी मंडप में 2 बजे होगा उद्घाटन, कार्यक्रम में मुख्य सचिव आरके तिवारी रहेंगे 
मौजूद।
➡दिल्ली- बीएसपी अध्यक्ष मायावती की माता का निधन, अंतिम संस्कार आज दिल्ली में किया जाएगा, मायावती की माता का 92 साल की उम्र में निधन, मां के अंतिम दर्शन के लिए मायावती पहुचेंगी दिल्ली।
➡लखनऊ- बीएसपी प्रमुख मायावती की माता का निधन, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने दी श्रद्धांजलि, ईश्वर उनको अपने श्री चरणों में स्थान दें- केशव।
➡कुशीनगर- सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का कुशीनगर कार्यक्रम, आज सुबह 9 बजे पीड़ित परिवार से मिलेंगे अखिलेश, 10 बजे कुशीनगर चौराहे पर अखिलेश का स्वागत, 10.30 बजे फाजिलनगर में स्वागत कार्यक्रम 
होगा, 11.30 पर तमकुहीराज में अखिलेश का स्वागत, 12 बजे तमकुही किसान पीजी में सभा करेंगे, 1 बजे गुलहरिया बाजार में स्वागत कार्यक्रम होगा, 1.30 बजे कसया मालती पाण्डेय कॉलेज में सभा।
➡अमरोहा- ऐतिहासिक तिगरी गंगा मेला शुरू हुआ, तिगरी गंगा मेले में पहुंचे लाखों श्रद्धालु, मेले में बसनी शुरू हुई तंबुओं की नगरी, CCTV और ड्रोन कैमरे से की जा रही निगरानी, कार्तिक पूर्णिमा पर लाखों श्रद्धालु 
करेंगे गंगास्नान।
➡कासगंज- पुलिस हिरासत में युवक की मौत का मामला, अज्ञात पुलिसकर्मियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज, पिता की तहरीर पर दर्ज हुआ मुकदमा, पुलिस की विशेष टीम करेगी हत्या मामले की जांच, सदर 
कोतवाली में दर्ज हुआ हत्या का मुकदमा।
➡बुलंदशहर- 'पदाधिकारी प्रतिज्ञा सम्मेलन लक्ष्य-2022’ की शुरुआत, कांग्रेस आज से प्रतिज्ञा सम्मेलन की शुरुआत करेगी, डिग्री कॉलेज में होगा पदाधिकारी प्रतिज्ञा सम्मेलन 2022, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी 
सम्मेलन को करेंगी संबोधित, प्रतिज्ञा सम्मेलन में 14 जिलों के पार्टी पदाधिकारी रहेंगे।
➡प्रतापगढ़- मां अन्नपूर्णा देवी की यात्रा आज पहुंचेगी प्रतापगढ़, कोहड़ौर बाजार से शिवगढ़ा बॉर्डर तक होगा स्वागत, मां अन्नपूर्णा की यात्रा पर होगी जगह-जगह पुष्प वर्षा, 100 साल बाद कनाडा से लौट रही मां 
अन्नपूर्णा की मूर्ति।
➡कन्नौज- Nh-91 प्रेमपुर में दो बाइक आपस में भिड़ी, 4 लोग घायल, एक की मौत, 3 की हालत गंभीर, आरोपी युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार,  कन्नौज के NH-91 प्रेमपुर में हुआ हादसा।
➡प्रयागराज- पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, मुठभेड़ में बदमाश को लगी गोली, पुलिस ने 2 बदमाशों को मौके से पकड़ा, बदमाशों के पास से तमंचा, कारतूस बरामद, प्रयागराज के मांडा इलाके में पुलिस मुठभेड़।

➡ग्रेटर नोएडा- कोर्ट के आदेश पर तीन लोगों पर केस दर्ज, 4.5 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी मामले में केस, शातिरों ने बैंक से फर्जी तरीके से लिया था लोन, बीटा टू कोतवाली में दर्ज हुई एफआईआर।
➡अम्बेडकरनगर- प्रसपा अध्यक्ष शिवपाल यादव का आगमन आज, सामाजिक परिवर्तन रथ यात्रा लेकर पहुंचेंगे शिवपाल , डॉ लोहिया की प्रतिमा पर करेंगे माल्यार्पण।
➡कौशाम्बी- सपा राष्ट्रीय महासचिव का आगमन आज, महासचिव इंद्रजीत सरोज का आगमन आज, करारी मेला मैदान में होगी सपा की जनसभा।
➡आगरा- कोचिंग गई 2 लड़कियां हुई लापता, परिजन जता रहे हैं अनहोनी की आशंका, लड़कियों की तलाश जुटी पुलिस, शाहगंज थाना क्षेत्र का मामला।


✴️कासगंज : आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत बालिक़ाओं व महिलाओं को बताई कल्याणकारी योजनाएं ।
-कलावती नर्सिंग कॉलेज गोरहा में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मेगा वृहद जागरूकता शिविर आयोजित 
-माननीय राज्य महिला आयोग सदस्या डॉ. निर्मला दीक्षित ने किया वृद्धा आश्रम का निरीक्षण ।
-कार्यक्रम के ज़रिए छात्राओं ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ,  पर्यावरण व कन्याभूर्ण हत्या के लिए किया जागरूक ।
महिला कल्याण विभाग और जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में शनिवार  को कलावती नर्सिंग पैरा मेडिकल कॉलेज में आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत जागरूकता शिविर का आयोजन हुआ। जिसमें महिलाओं को उनके हक के बारे में जानकारी दी गई। कार्यक्रम की  अध्यक्षता जिला जज देवेश चंद्र सावंत व राष्ट्रीय महिला आयोग सदस्या निर्मला दीक्षित के तत्वाधान में हुई ।
कस्तूरबा गांधी विद्यालय की छात्राओं के द्वारा विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए| कार्यक्रम के ज़रिए छात्राओं ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ,  पर्यावरण व कन्याभूर्ण हत्या के लिए  जागरूक किया ।
 राष्ट्रीय महिला आयोग सदस्य निर्मला दीक्षित ने कहा महिला, पुरुष, बालक, बालिका या थर्ड जेंडर जो महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा, सम्मान और स्वावलंबन की दिशा में जागरूक करने का बेहतर कार्य कर रहे हैं, वह सभी बधाई के पात्र हैं ।
 सचिव विधिक सेवा प्राधिकरण सुश्री नितिशा सिंह ने कहा कि महिलाओं को अपने कानूनी अधिकार के लिए स्वयं लड़ना चाहिए। सरकार एवं न्याय विभाग द्वारा महिलाओं को नि:शुल्क न्याय दिलाने के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण में प्रावधान किए गए हैं। इसके अंतर्गत कोई भी महिला अपनी शिकायत जिला विधिक सेवा प्राधिकरण में प्रस्तुत कर सकती है। इसके अंतर्गत संबंधित महिला को नि:शुल्क अधिवक्ता उपलब्ध कराया जाता है। उन्होंने कहा कि दोनों पक्षों में समझौता कराने के प्रयास भी किए जाते हैं।
जिला प्रोबेशन अधिकारी ओम प्रकाश सिंह यादव ने उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, निराश्रित महिला पेंशन योजना, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना व वन स्टॉप सेन्टर के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा, सम्मान और स्वावलंबन के लिए चलाए जा रहे मिशन शक्ति अभियान के तहत समुदाय में इस दिशा में सक्रिय महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा, संरक्षण व हिंसा पर रोकथाम के लिए महिला कल्याण विभाग का सहयोग के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि महिलाओं व बच्चों को अधिकारों के प्रति पूरी तरह से जागरूक बनाने की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी भी निभाएं । 
 वन स्टॉप सेंटर मैनेजर प्रियंका यादव ने कहा कि 1090 वूमेन पावर लाइन, 1098 चाइल्ड लाइन, 108 एम्बुलेंस सेवा, 102 स्वास्थ्य सेवा, 112 इंटीग्रेडेड हेल्पलाइन, 1076 मुख्यमंत्री हेल्पलाइन, 181 महिला हेल्पलाइन का ज्यादा से ज्यादा प्रचार-किया जाए। मैनेजर प्रियंका यादव ने पुलिस और अधिकारियों को स्थानीय ऐसे स्थलों की जानकारी भी मुहैया कराई, जो महिलाओं और बच्चों के लिए सुरक्षित नहीं है। घरेलू हिंसा, दहेज शोषण, शारीरिक और मानसिक शोषण, बाल विवाह, बाल श्रम, भिक्षावृत्ति, यौनिक हिंसा और छेड़छाड़ का विरोध करने और निगरानी करने, सम्बंधित हेल्पलाइन और पुलिस में रिपोर्ट करने की अपील की।
 प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के अंतर्गत डूडा विद्या शंकर पाल व जिला पूर्ति अधिकारी के द्वारा हे लोगों को आवास की चाबी वह दो लोगों को राशन कार्ड वितरित किए गए ।
माननीय राज्य महिला आयोग सदस्या डॉ. निर्मला दीक्षित ने किया वृद्धा आश्रम का निरीक्षण शिविर के उपरांत राज्य महिला आयोग सदस्य श्रीमती आई मला दीक्षित द्वारा वृद्धा आश्रम का निरीक्षण किया गया व निरीक्षण के समय संबंधित अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित पाए गए तथा समुचित व्यवस्थाएं पाई गई | महिला आयोग द्वारा निर्देशित किया गया कि भविष्य में भी सफाई की व्यवस्था समुचित पाई जाएं ।
 कार्यक्रम में डिप्टी कलेक्टर विनोद जोशी, जिला समाज कल्याण अधिकारी परियोजना निदेशक रामायण सिंह यादव, प्रोबेशन अधिकारी ओम प्रकाश यादव, डूडा विद्या शंकर पाल चंद्रशेखर प्रसाद स्थाई लोक अदालत,  सीडब्ल्यूसी प्रवीण शर्मा, जिला पूर्ति अधिकारी श्री कमल नैन सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी सुमित कुमार चौहान व प्रोबेशन अधिकारी जूनियर असिटेंट अभिषेक गौतम, महिला कल्याण अधिकारी रितु यादव (संविदा), वनस्टॉप सेंटर मेनेजर प्रियंका यादव, मनोज यादव, कॉलेज प्रबंधक डॉ नवीनचंद्र गौड़,  प्रिंसिपल रोहिताश कुमार, शिक्षिकाएं, शिक्षक, आंगनबाड़ी, आशा, समूहसखी, एवं लाभार्थी मौजूद रहीं।
माननीय राज्य महिला आयोग सदस्या डॉ. निर्मला दीक्षित ने किया वृद्धा आश्रम का निरीक्षण ।
  शिविर के उपरांत राज्य महिला आयोग सदस्य श्रीमती आई मला दीक्षित द्वारा वृद्धा आश्रम का निरीक्षण किया गया व निरीक्षण के समय संबंधित अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित पाए गए तथा समुचित व्यवस्थाएं पाई गई । महिला आयोग द्वारा निर्देशित किया गया कि भविष्य में भी सफाई की व्यवस्था समुचित पाई जाएं ।

➡दिल्ली- दिल्ली में प्रदूषण की स्थिति पर सुप्रीम कोर्ट नाराज, घर में भी मास्क लगाकर रहना पड़ रहा- चीफ जस्टिस, केंद्र, राज्य सब अपनी लड़ाई लड़ रहे हैं- चीफ जस्टिस, बढ़ते प्रदूषण पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई जारी, ये दिल्ली के जलने का मुद्दा है– चीफ जस्टिस, केंद्र सरकार बताए क्या कदम उठाया गया-चीफ जस्टिस, जरूरत हो तो 2 दिन का लॉकडाउन लगे- चीफ जस्टिस, सरकार किसानों से पराली क्यों नहीं खरीदती-चीफ जस्टिस, राजनीति से ऊपर उठकर काम करने की जरूरत-चीफ जस्टिस, प्रदूषण से बच्चों के फेफड़े खराब हो सकते हैं- चीफ जस्टिस, सुप्रीम कोर्ट में मामले की सोमवार को सुनवाई होगी।
➡लखनऊ- मां अन्नपूर्णा यात्रा आज दोपहर पहुंचेगी लखनऊ, BJP नेता और विभिन्न संगठन भव्य स्वागत करेंगे, अलग-अलग स्थानों पर पूजन व आरती का कार्यक्रम, 2.30 बजे हजरतगंज में ब्रजेश पाठक पूजा करेंगे, यात्रा बाराबंकी होते हुए अयोध्या के लिए रवाना होगी। 
➡लखनऊ- यूपी डिप्लोमा इंजीनियर संघ का चुनाव आज, कार्यकारिणी के 14 पदों के लिए होगा चुनाव, सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक होगा चुनाव, इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में चुनाव कराया जा रहा, सभी विकास प्राधिकरणों के अभियंता मतदान करेंगे। 
➡नोएडा-  कल से लापता 6 वर्षीय बच्ची का मिला शव, पार्क में खेलते-खेलते बच्ची हो गई थी लापता, मासूम बच्ची की हत्या कर शव फेंका गया, 12 नवम्बर को बच्ची पार्क से हुई थी लापता, बच्ची के जानकार पर ही हत्या की आशंका, जेपी फ्लाईओवर से बरामद हुआ बच्ची का शव, फेस 2 थानां क्षेत्र से लापता हुई थी मासूम।
➡अम्बेडकरनगर- पीएम किसान सम्मान निधि में लाखों का फर्जीवाड़ा, डाटा फीडिंग करने वाले कर्मचारी ने किया फर्जीवाड़ा, कई सदस्यों की फर्जी खतौनी लगाकर लिया पैसा, निधि में हुए फर्जीवाड़े से विभाग में मचा हड़कंप, भीटी में निधि के डाटा फीडिंग का काम करता है। 
➡बागपत- 3 महिला शिक्षिकाओं के साथ हाथापाई का मामला, धमकी देने के आरोप में सहायक प्रवक्ता निलंबित, बड़ौत कोतवाली में प्रवक्ता के खिलाफ दी तहरीर, प्रबंध समिति के सचिव,कॉलेज प्राचार्य के खिलाफ तहरीर, बडौत क्षेत्र के बडौत दिगंबर जैन कॉलेज का मामला।  
➡हमीरपुर- बिच्छू गैंग के 2 सदस्य मुठभेड़ में गिरफ्तार, शातिर अपराधियों पर दर्जनों गंभीर मामले हैं दर्ज, मुठभेड़ में फायरिंग के दौरान एक पुलिसकर्मी घायल, जरिया के पेट्रोल पंप मालिक को दे रहे थे धमकी, जान से मारने की धमकी दे रहा था बिच्छू गैंग।
➡सीतापुर- पुलिस और शातिर बदमाश में हुई मुठभेड़, पुलिस पर शातिर बदमाश ने झोकी थी फायर, मुठभेड़ में 25 हजार का इनामी हुआ जख्मी, हत्या लूट समेत डेढ़ दर्जन से अधिक केस हैं दर्ज, महमूदाबाद कोतवाली और स्वाट टीम को सफलता। 
➡कानपुर देहात- खेलने गया किशोर रहस्यमय ढंग से हुआ लापता, खोजबीन के बाद किशोर का नहीं लगा कोई सुराग, परिजनों ने किशोर के अपहरण की जताई आशंका, पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस किया दर्ज, भोगनीपुर क्षेत्र के पुखरायां का रहने वाला था। 
➡आगरा-  पाकिस्तान की जीत पर जश्न मनाने का मामला, कश्मीरी छात्रों के मोबाइल साइबर फोरेंसिक लैब भेजा, फोरेंसिक रिपोर्ट के आधार पर चार्जशीट की जाएगी पेश, मामले में इंजीनियरिंग छात्रों को भी बनाया गया गवाह, जगदीशपुरा थाना क्षेत्र का मामला। 

➡ललितपुर- खाद के लिए किसानों की लगी लंबी लाइनें, मौके से विक्रेता दुकान बंद कर हुआ फरार, खाद के लिए दुकान पर किसान कर रहे प्रदर्शन, रात से किसान जागकर खाद की लाइनों में लगे, ललितपुर के तालबेहट क्षेत्र का मामला। 
➡रायबरेली- महिला जिला अस्पताल के स्टॉफ की गुंडई, महिला जिला अस्पताल में जमकर हंगामा, गेट के बाहर मरीजों, तीमारदारों का हंगामा, महिला मरीज को पीटने का लगाया आरोप, शहर के महिला जिला अस्पताल की घटना।
➡मेरठ- महिला कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पुतला फूंका, कार्यकर्ताओं ने कंगना रनौत का पुतला फूंका,   कंगना का पुतला जलाकर विरोध प्रदर्शन किया, कंगना रनौत से पद्मश्री वापस लेने की मांग, मेरठ के कमिश्नरी चौराहे पर फूंका गया पुतला। 
➡आगरा- महिला को रूमाल सुंघाकर लाखों की टप्पेबाजी, लाखों के आभूषण लेकर टप्पेबाज हुए फरार, टैंपो में बैठी महिला से हुई टप्पेबाजी,  दो दिन बाद भी नहीं दर्ज हुआ मुकदमा,  एत्माद्दौला थाना क्षेत्र का मामला। 
➡संतकबीरनगर- पैसे के लेनदेन में युवक की निर्मम हत्या, पैसे मांगने पर युवक की पिटाई की गई थी, इलाज के दौरान आज युवक की मौत हुई, महुली थाना क्षेत्र के सगड़वा गांव में मर्डर। 
➡कानपुर-  के हैलट अस्पताल का बुरा हाल, रात में आईसीयू के मरीजों,तीमारदारों को परेशानी, ईएमओ,नर्स रात में मरीज को देखने नहीं आते, रात में ड्रेसिंग कराने का भी स्टाफ लेता है पैसा। 
➡लखीमपुर- जंगल से निकले हाथियों का आतंक, एक युवक की जान भी ले चुके हाथी, उत्पाती हाथी ने बिजली खम्भे को तोड़ा, हाथियों का झुंड से इलाके में दहशत,  दुधवा बफर के निघासन रेंज का मामला। 
➡दिल्ली- अरविंद केजरीवाल ने इमरजेंसी मीटिंग बुलाई, शाम 5 बजे वायु प्रदूषण को लेकर मीटिंग बुलाई, मनीष सिसोदिया,सत्येंद्र जैन मीटिंग में बुलाए गए, दिल्ली के मुख्य सचिव को मीटिंग में बुलाया गया, प्रदूषण नियंत्रण को लेकर मीटिंग करेंगे केजरीवाल। 
➡दिल्ली- सलमान खुर्शीद की विवादित पुस्तक का मामला,  पटियाला हाउस कोर्ट में याचिका दाखिल की गई, हिंदू सेना अध्यक्ष विष्णु गुप्ता ने याचिका दाखिल की, 'सनराइज ओवर अयोध्या' पर रोक लगाने की मांग,  प्रकाशन, बिक्री, प्रसार और वितरण पर रोक की मांग।
➡दिल्ली- बीजेपी प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी का बयान, सलमान खुर्शीद मामले पर बोले सुधांशु त्रिवेदी, सलमान खुर्शीद,राशिद अल्वी के नेता राहुल गांधी, हिंदू धर्म की व्याख्या करते इन्हें घृणा होती है।
➡दिल्ली- BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष का गोरखपुर दौरा, जेपी नड्डा 22 नवंबर को गोरखपुर जाएंगे, विधानसभा चुनाव की तैयारियों पर बैठक करेंगे, बूथ अध्यक्षों और पदाधिकारियों के साथ करेंगे बैठक।
➡लखनऊ- जीका वायरस को लेकर डीएम ने बुलाई बैठक, जिलाधिकारी ने बुलाई एक महत्वपूर्ण बैठक, रोगी का घर कंटेनमेंट जोन में होगा- डीएम, 400 मीटर दायरे में बने कंटेटमेंट जोन-DM, ज़ीका वायरस रोगी होम आइसोलेट किया जाए, निगरानी समितियों को किया जाए सक्रिय-DM, सर्विलांस के लिए 500 टीमें गठित - डीएम, बाहर से आने वाले यात्रियों की बनाएंगे सूची, 8 अस्पतालों में बनेंगे ज़ीका वायरस वार्ड-DM।
➡लखनऊ- कंगना रनौत के बयान के बाद उबाल, कांग्रेसियों ने कंगना रनौत का फूंका पुतला, प्रदेश कार्यालय पर सेवादल ने फूंका पुतला, आज़ादी को लेकर दिए बयान से नाराज़गी।

➡आजमगढ़- गृहमंत्री अमित शाह का संबोधन, आजमगढ़ आतंक का अड्डा बनाया गया था, माफिया यूपी छोड़कर चले जा चुके हैं, यूपी में माफिया नहीं कानून राज है, लोग कैराना से पलायन को मजबूर थे, सीएम योगी ने परिवारवाद पर रोक लगाई, यूपी में डिफेंस कॉरिडोर बनाया गया है, आजमगढ़ कट्टरता के रूप में जाना जाता था, सीएम योगी ने गुंडागर्दी पर रोक लगाई, यूपी की जमीनों से अवैध कब्जे हटाए गए, समाजवादी पार्टी वाले JAM लाए हैं, ‘J से जिन्ना, A से आजम खान, M से मुख्तार अंसारी।
➡गोरखपुर- सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का बयान, ये सरकार जाने वाली है – अखिलेश यादव, इस सरकार को कई रोक नहीं सकता-अखिलेश, BJP सरकार ने लोगों को अपमानित किया-अखिलेश, बीजेपी का सफाया होने वाला है- अखिलेश यादव, समाजवादी विजय रथ यात्रा में उमड़ा जनसैलाब, यह चुनाव लोकतंत्र,संविधान को बचाने का है- अखिलेश, इस सरकार में आंदोलनकारियों की सुनवाई नहीं-अखिलेश।
➡आजमगढ़- सीएम योगी आदित्यनाथ का बयान- कुछ लोगों ने अपने परिवार की जेब भरी- सीएम, BJP ने जो कहा वो करके दिखाया – सीएम योगी, पहले लोग जाति के नाम पर बांटते थे- सीएम, जनता से किया वादा पूरा किया है- सीएम योगी, साढ़े चार लाख युवाओं को नौकरी दी-सीएम योगी, दुनिया के अंदर भारत का मान बढ़ा- सीएम योगी, आजमगढ़ एयरपोर्ट का काम अंतिम चरण में- CM, 2007 में आजमगढ़ में मुझ पर हमला हुआ- CM, विपक्ष हमेशा लोगों को गुमराह करता आया- सीएम।  
➡बलिया- बलिया पहुंचे शिवपाल यादव का बड़ा बयान, प्रदेश के हालात ठीक नहीं-शिवपाल यादव, सरकार के सब वादे झूठे-शिवपाल यादव, विकास तो किया ही नहीं-शिवपाल यादव, सिर्फ धर्म-जाति पर राजनीति की-शिवपाल, गरीबी,बेरोजगारी,भ्रष्टाचार सब बढ़ा-शिवपाल, हम सपा में विलय को तैयार हैं-शिवपाल यादव, ओवेसी से शिष्टाचार मुलाकात थी-शिवपाल यादव।
➡बिजनौर- स्टोर मेडिकल ऑनर्स वेलफेयर एसोसिएशन का गठन, स्टोर स्वामियों की समस्याओं का निदान करेगा संघ, निजी बैकट हाल में हुआ भव्य आयोजन, नशीली दवाओं के खिलाफ संघ चलाएगी अभियान,  पंडित गौतम शर्मा बने एसोसिएशन के अध्यक्ष। 
➡सिद्धार्थनगर- तेज रफ्तार कार ने बाइक को मारी टक्कर, महिला की मौके पर मौत,दो की हालत गंभीर,  घायलों को जिला अस्पताल में कराया भर्ती, कार चालक को राहगीरों नें पकड़कर पीटा, जोगिया के ककरही जोगिया के बीच की घटना।
➡आगरा- ताजमहल पर पर्यटक का हाई वोल्टेज ड्रामा, एंट्री गेट पर एएसआई कर्मियों के साथ बदसलूकी, ताजमहल में प्रवेश को लेकर हाई वोल्टेज ड्रामा, ताज महल के अंदर एएसआई कार्यालय में की तोड़फोड़, आरोपी पर्यटक 15वीं बटालियन पीएसी में है तैनात।  
➡जालौन- राज पान मसाला के ठिकानों पर GST का छापा, जीएसटी की 10 टीमों ने छापेमारी की, गुटखा व्यापारी के ठिकानों पर छापेमारी, GST चोरी की शिकायत पर छापेमारी की गई, जालौन के उरई कोतवाली इलाके का मामला। 
➡अम्बेडकरनगर- दोस्तों के साथ गया व्यवसायी का बेटा गायब, 11 नवंबर की देर शाम घर से निकला था युवक, पीड़ित परिजनों ने जताई अनहोनी की आशंका, अकबरपुर कोतवाली में नामजद तहरीर दी गई, अकबरपुर कोतवाली के शहजादपुर चौक का मामला। 

➡लखीमपुर-विधिक सेवा प्राधिकरण की तरफ से जागरूकता कार्यक्रम, ज़िला जज मुकेश मिश्रा की मौजूदगी में हुआ कार्यक्रम, विधिक सेवा के अलावा सरकारी स्कीम्स की जानकारी दी, बड़ी संख्या में लाभार्थी भी रहे मौजूद। 
➡मैनपुरी- घर में घुसकर महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म, आवाज सुनकर महिला को बचाने पहुंचे परिजन, 8 लोगों के खिलाफ पुलिस ने किया मामला दर्ज, दोनों पक्षों में पहले से चली आ रही है रंजिश-पुलिस, दोनों पक्षों के खिलाफ पुलिस ने किया मामला दर्ज, पुलिस ने दोनों पक्षों से 38 लोगों को किया पाबंद, थाना कुरावली क्षेत्र के एक गांव घटना।

➡चंदौली- विशाल पासवान हत्याकांड का मामला, मुख्य अभियुक्त कमला यादव अरेस्ट, एसओजी ने अभियुक्त को अरेस्ट किया, कई धाराओं में दर्ज किया गया मुकदमा, परिजनों को 4 लाख की आर्थिक सहायता, अलीनगर थाने के सिकटिया का मामला।
➡आजमगढ़- गृह मंत्री ने राज्य विश्वविद्यालय का किया शिलान्यास, अमित शाह ने राज्य विवि का शिलान्यास किया, महाराजा सुहेलदेव के नाम पर होगा विश्वविद्यालय, अमित शाह के अनुरोध पर सीएम ने की घोषणा।
➡बदायूं- नाबालिग दिव्यांग लड़की से गैंगरेप का आरोप, दो नाबालिग लड़कों पर गैंगरेप का लगा आरोप, दोनों लड़कों को पुलिस ने हिरासत में लिया, मामले में पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा, बदायूं के दातागंज थाना क्षेत्र का 
➡प्रयागराज - यूपी बोर्ड परीक्षा के आवेदन की तिथि बढ़ी, यूपी बोर्ड ने ऑनलाइन आवेदन की तिथि बढ़ाई, 10वीं,12वीं के आवेदन पत्र 20 नवंबर तक भरे जाएंगे, 8 नवंबर को अंतिम तिथि हो गई थी समाप्त, 9वीं,11वीं में अग्रिम पंजीकरण की तिथि भी बढ़ाई।
➡मेरठ- कंगना रनौत के खिलाफ वकील ने दी तहरीर, वकील राम कुमार ने थाने में दी तहरीर, अभिनेत्री के बयान पर केस दर्ज करने की मांग, मुकदमा दर्ज कर पद्मश्री वापस लेने की मांग, पुलिस ने तहरीर के बाद जांच की कही बात, सिविल लाइन थाने में वकील ने दी तहरीर।
➡मणिपुर- मणिपुर में सेना के काफिले पर बड़ा आतंकी हमला, मणिपुर में आतंकी हमले में 6 लोगों की मौत, सुरक्षा बलों की टुकड़ी पर घात लगाकर हमला, आतंकी हमले में सेना के 3 जवान शहीद, सीओ और उनके दो परिजनों की भी मौत।
➡आगरा- 3 सूत्रीय मांगों को लेकर शाहगंज के बाजार बंद, व्यापारियों,भाजयुमो नेता,महिलाओं की सुरक्षा की मांग, तीन सूत्रीय मांगों को लेकर किया है बाजार बंद, विवाहिता की मौत के बाद हुआ था पथराव,फायरिंग, आगरा के शाहगंज थाना क्षेत्र का मामला।
➡बांदा- न्याय के लिए दर-दर भटक रही बुजुर्ग महिला, महिला से घर में घुसकर की थी दबंगों ने मारपीट, केस दर्ज होने के बाद भी दबंगों पर कार्रवाई नहीं, पीड़ित बुजुर्ग महिला पहुंची पुलिस अधीक्षक कार्यालय, गिरवा थाने के रीगा गांव का मामला।
➡बुलंदशहर- कांग्रेस करेगी 14 जिलों का पदाधिकारी सम्मेलन, 14 नवम्बर को अनूपशहर में होगा सम्मेलन, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी सम्मेलन में रहेंगी, गांव,जिला, मंडल तक के पदाधिकारी से संवाद, प्रदेश अध्यक्ष अजय लल्लू अनूपशहर पहुंचे।
➡ग्रेटर नोएडा- अनिश्चितकालीन धरने में पहुंचीं पूनम पंडित, पूनम पंडित ने तहसीलदार से की मुलाकात, प्रभावित किसानों की समस्या से कराया अवगत, मुआवजा,स्थानीय युवाओं की नौकरी की मांग, दादरी तहसील में किसान लगातार दे रहे धरना।

➡बस्ती- गृह मंत्री अमित शाह पहुंचे बस्ती, सांसद खेल महाकुंभ का शुभारम्भ, अमित शाह ने खेल महाकुंभ का किया शुभारंभ, सीएम योगी आदित्यनाथ भी साथ  मौजूद, कई योजनाओं का लोकार्पण,शिलान्यास करेंगे, केडीसी में जनसभा 

Comments

संवाददाता / ब्यूरो चीफ भर्ती प्रक्रिया साक्षात्कार हेतु आवेदन 👉 https://bit.ly/35fVFRt

28 जून 2022

01 अगस्त 2022

08 जून 2022

21 जून 2022

15 जून 2022

06 अगस्त 2022

17 जून 2022

27 जुलाई 2022

03 जून 2022

समाजशास्त्र विभाग ने किया श्रमिक दिवस का आयोजन