समाचार पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें

23 मार्च 2024

Image
➡लखनऊ- सूत्रों के हवाले से खबर,एक दर्जन सीटों पर चुनाव लड़ेगी अपना दल (K),सपा से गठबंधन टूटने के बाद लिया बड़ा फैसला,11 बजे प्रेसवार्ता में पल्लवी पटेल कर सकती हैं घोषणा,अभी तक अपना दल (K) ने 3 सीटों पर प्रत्याशी उतारे,प्रतापगढ़, बांदा, भदोही, प्रयागराज में प्रत्याशी उतार सकती हैं,वाराणसी, चंदौली, राबर्ट्सगंज में प्रत्याशी दे सकती है पार्टी. ➡लखनऊ- भाजपा लगभग 300 रैलियां और सभाएं करेगी,भाजपा चुनाव संचालन समिति में तय हुई जिम्मेदारी,स्वतंत्रदेव सिंह को मिली रैलियों की जिम्मेदारी,जितिन प्रसाद अन्य व्यवस्थाओं पर रखेंगे नजर,मंत्री जेपीएस राठौर बाकी चुनाव प्रबंधन देखेंगे,पीएम मोदी, सीएम योगी की रैली हर क्षेत्र में होगी. ➡ग़ाज़ियाबाद- शातिर चेन स्नेचर मुठभेड़ में हुआ घायल,साहिबाबाद इलाके में महिला से की थी चेन स्नेचिंग,गिरफ्तारी के बाद भागने की कोशिश की थी,असलहा बरामदगी के दौरान भागने की कोशिश की थी,पुलिस की जवाबी कार्रवाई में लगी गोली,साहिबाबाद थाना क्षेत्र में हुई मुठभेड़. ➡ग्रेटर नोएडा- एल्विश यादव के मामले में आज सुनवाई होगी,एल्विश की जमानत याचिका पर आज सुनवाई,NDPS कोर्ट में जमानत याचिका पर आ

02 नवम्बर 2021

✴️कासगंज : 14 महिलाओं ने फोन पर बताई समस्या और पाया निराकरण । मिशन शक्ति 3.0 के तहत महिलाओं व बालिकाओं ने मंगलवार को जिलाधिकारी से अपने हक़ की बात की । 
  “हक की बात-जिलाधिकारी के साथ”कार्यक्रम का आयोजन पूर्वाहन 11 बजे से दोपहर एक  बजे तक किया गया । जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने फोन पर 14 महिलाओं और बालिकाओं की समस्याओं को सुना और उनके निराकरण का आश्वासन दिया । जिला प्रोबेशन अधिकारी भी इस दौरान उपस्थित रहे । जिलाधिकारी ने कुछ शिकायतों का जहाँ मौके पर ही निस्तारण किया वहीँ कुछ पर कार्रवाई का आश्वासन दिया ।
ग्राम बल्हार श्रीनिवास की मृत्यु 5,जून 2019 में एक्सीडेंट से हुई । जिसकी एफ0आई0आर0,थाना-जैथरा में की गई । एफ0आई0आर0 के बाद भी मुआवजा नहीं मिला । पत्नी जमुना देवी ने  जिलाअधिकारी से शिकायत की । जिसकी कार्यवाही वन स्टाॅप सेन्टर से की जाएगी ।
लवकुश नगर,के निवासी महेश चंद्र  की मृत्यु एक्सीडेंट के कारण हुई । एक्सीडेंट क्लेम न मिलने के सम्बन्ध में महेश चंद्र की पुत्री चन्द्रपूजा कुशवाह ने शिकायत की । जिसकी कार्यवाही  उपजिलाधिकारी द्वारा की जाएगी ।
एटा रोड निवासी अंसार जमाल की पत्नी जेवा खानम ने घरेलू हिंसा एवं तलाक के सम्बन्ध में दोबारा एफ0आई0आर0 दर्ज़ व विवेचना की पुनः मांग है, जिलाअधिकारी ने कहा कि पटियाली के क्षेत्राधिकारी सम्बन्धित प्रकरण में जांच कर आवश्यक कार्यवाही करें ।
माधौपुरी चन्दन नगर कासगंज की निवासी श्रीमती अर्चना शर्मा शिकायत का विवरण घरेलू हिंसा के मामले में  थाना कासगंज में एफ0आई0आर0 दर्ज करायी गयी थी विवेचना चालू है, चार्जशीट की मांग की गयी, क्षेत्राधिकारी सिटी कासगंज सम्बन्धित प्रकरण में जांच कर आवश्यक कार्यवाही करें ।

✴️मेरठ : शहीद मंगल पांडेय राजकीय स्नातकोत्तर महिला महाविद्यालय की एनसीसी इकाई द्वारा 22 यूपी गर्ल्स बटालियन, 
मेरठ के कमांडिंग आफिसर कर्नल पंकज साहनी व प्रशासनिक अधिकारी मेजर मीनू तोमर के निर्देशन, महाविद्यालय प्राचार्य प्रो. अंजू सिंह के संरक्षण तथा एनसीसी अधिकारी लेफ्टिनेंट (डा.) लता कुमार के संयोजन में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा छात्राओं और बालिकाओं की सुरक्षा हेतु संचालित किये जा रहे मिशन शक्ति के अंतर्गत दीपोत्सव पर महाविद्यालय एनसीसी इकाई की ओर से 'मिशन शक्ति रंगोली प्रतियोगिता' का आयोजन किया गया। मिशन शक्ति के अंतर्गत दीपावली पर्व के उपलक्ष्य में ‘स्वावलम्बन से सशक्तिकरण’ विषय पर आयोजित रंगोली प्रतियोगिता का नारा था, ‘ बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ, स्वावलंबी बनाओ’। आयोजन में महाविद्यालय एनसीसी इकाई के कैडेट्स ने विषय पर आधारित आकर्षक रंगोली का महाविद्यालय परिसर में निर्माण किया। प्रतियोगिता में तीन के समूह में 21 कैडेट्स ने प्रतिभागिता की।
महाविद्यालय प्राचार्य प्रो0 अंजू सिंह, वरिष्ठ प्राध्यापक डा. सुरेश जैन, डा. सत्यपाल सिंह राणा, डा. सुधा रानी सिंह, डा. अलका चौधरी तथा डा. नरेंद्र कुमार ने सभी प्रतिभागियों की रंगोली का अवलोकन किया तथा प्रतिभागियों के कार्यों की प्रशंसा की। प्रतियोगिता के निर्णायक डा. सत्यपाल सिंह राणा, डॉ. भारती शर्मा तथा डॉ. नरेंद्र कुमार रहे । प्रतियोगिता में प्रथम स्थान कैडेट इल्मा, निकिता और स्नेहा की टीम ने,  द्वितीय स्थान कैडेट सलोनी, कीर्ति और प्राची की टीम ने तथा तृतीय स्थान कैडेट मनीषा, आँचल और शिवानी की टीम ने प्राप्त किया। कैडेट उमा, ख़ुशी शर्मा और रिंकी की टीम ने सांत्वना स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम का संयोजन एनसीसी अधिकारी व महाविद्यालय मिशन शक्ति की संयोजक डॉ. लता कुमार ने किया।  समस्त आयोजनों में महाविद्यालय के प्राध्यापकों और कर्मचारियों ने अमूल्य योगदान दिया।
...डा. लता कुमार मीडिया प्रभारी।

➡दिल्ली- पेट्रोल के दामों में 35 पैसे/लीटर की हुई बढ़ोत्तरी,दिल्ली में पेट्रोल 110 रुपये/लीटर,डीजल 98.24रु/लीटर,मुंबई में पेट्रोल 115 रु/प्रति लीटर,डीजल106.62रु/लीटर,भोपाल में पेट्रोल 118.83रु /लीटर,डीजल 07.90रु/लीटर।
➡मुंबई- महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख अरेस्ट,मनी लॉन्ड्रिंग केस में अरेस्ट हुए अनिल देशमुख,ED ने पूछताछ के बाद किया गिरफ्तार,करीब 12 घंटे की पूछताछ के बाद हुई गिरफ्तारी।
➡लखनऊ- यूपी में 40 पुलिस उपाधीक्षकों के तबादले,अम्बिका राम पुलिस उपाधीक्षक बस्ती भेजे गए,देवी गुलाम पुलिस उपाधीक्षक सिद्धार्थनगर,प्रवीन कुमार यादव पुलिस उपाधीक्षक सीतापुर,राजेश कुमार राय पुलिस उपाधीक्षक झांसी,रजनीश कुमार उपाध्याय पुलिस उपाधीक्षक गाजियाबाद,स्वतंत्र कुमार सिंह पुलिस उपाधीक्षक गाजियाबाद,प्रवीन मलिक पुलिस उपाधीक्षक मथुरा भेजे गए,पवन गौतम सहायक पुलिस आयुक्त, लखनऊ।
➡लखनऊ- सपा MLA सुभाष पासी भाजपा में होंगे शामिल,यूपी अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह कराएंगे ज्वॉइनिंग,भाजपा प्रभारी राधा मोहन सिंह भी रहेंगे मौजूद,गाजीपुर की सैदपुर सीट से MLA हैं सुभाष पासी।
➡लखनऊ- सीएम योगी आदित्यनाथ ने कू किया,धनतेरस की प्रदेशवासियों को दी शुभकामनाएं,यह पर्व संपूर्ण सृष्टि के लिए मंगलकारी हो-CM,भगवान धन्वंतरि सभी पर कृपा बनाए रखें-CM,प्राणि मात्र में आरोग्यता का वास हो-सीएम।➡लखनऊ- सम्मानित शिक्षकों को नहीं मिले प्रमाण पत्र,राज्य अध्यापक पुरस्कार से हुए थे सम्मानित,साल 2020 में शिक्षकों का हुआ था सम्मान,73 अध्यापकों का किया गया था चयन,शिक्षा क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए हुआ था चयन,मेधावी छात्रों में टेबलट का नहीं हुआ वितरण। 

➡लखनऊ- शिक्षा मित्रों की मांगों पर नहीं बनी सहमति,शिक्षा मित्र मानदेय बढ़ाये जाने की कर रहे मांग,4 हजार मानदेय बढ़ाये जाने की कर रहे मांग,सरकार केवल एक हजार मानदेय बढ़ाने को तैयार,नियमित किये जाने को लेकर सरकार तैयार नहीं।
➡लखनऊ- डायरिया,डेंगू के मरीजों में हो रहा लगातार इजाफा,पिछले साल की अपेक्षा इस साल केस बढ़े,डायरिया के 20 गुना,डेंगू के 10 गुना ज्यादा केस,रिपोर्ट के मुताबिक डायरिया से सबसे ज्यादा मौतें हुईं।
➡आजमगढ़- राज्यपाल आनंदीबेन पटेल का दो दिवसीय भ्रमण,राज्यपाल आनंदीबेन पटेल आजमगढ़ में मौजूद,आज कृषि विवि कोटवां में आगमन होगा,9.35 बजे तक प्रगतिशील किसानों के साथ वार्ता,राजकीय मेडिकल कॉलेज ऑडिटोरियम चक्रपानपुर में आगमन।
➡प्रतापगढ़- बिना टैक्स चल रहे 92 वाहनों को ARTO ने पकड़ा, पकड़े गए वाहनों का चालान कर थाने भेजा गया,जिले में 49 करोड़ टैक्स के बकाए पर हुई कार्रवाई,8600 बकायेदार वाहन स्वामियों को भेजी नोटिस,
2700  वाहन स्वामियों ने बकाया जमा किया।
➡बांदा- पूर्व विधायक दलजीत सिंह ने DM को लिखा पत्र,एक हफ्ते के अंदर स्ट्रीमर चलवाने की मांग की,नदी में पुल न होने से स्ट्रीमर से होता है आवागमन,क्षेत्रवासियों की मांग पर पूर्व विधायक ने लिखा पत्र,जसपुरा विकासखंड के गलौली क्षेत्र का मामला।
➡उन्नाव- उन्नाव में सड़क हादसे में सिपाही घायल,तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक में मारी टक्कर,टक्कर लगने से बाइक ट्रक के नीचे गयी,हादसे में बाइक सवार सिपाही की हालत गंभीर,पुलिस ने घायल सिपाही को जिला अस्पताल भेजा,पावा चौकी पर तैनात है सिपाही राजकुमार,माखी पावा शराब ठेका के पास की घटना।
➡आगरा- दीवाली से पहले रेड जोन में आगरा,प्रदूषण के मामले में तीसरे नंबर पर आगरा,देश का तीसरा सबसे प्रदूषित शहर आगरा,आगरा का AQI लेवल 327 दर्ज किया गया,यूपी प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने जारी किये नोटिस,मेट्रो,स्मार्ट सिटी,ADA,जल निगम को भेजे नोटिस।
➡लखीमपुर-मोहम्मदी कोतवाल पर उत्पीड़न का आरोप,दारोगा, सिपाही,महिला सिपाही ने की थी शिकायत,स्टाफ ने उच्चाधिकारियों से की शिकायत,एएसपी को मामले की जांच सौंपी गई,मोहम्मदी में तैनात है कोतवाल राकेश गुप्ता।
➡कन्नौज- जिले में निकले 11 डेंगू पॉजिटिव केस,जिले में डेंगू मरीजों की संख्या 1079,जिले में एक्टिव केसों की संख्या 168,अब तक जिले में डेंगू से एक मौत हुई,6 लोगों की बुखार से हो चुकी है मौत।
➡जौनपुर- 11 नए मरीजों में मिले डेंगू के लक्षण,125 लोगों में हुई डेंगू की पुष्टि,8806 लोगों की डेंगू की हुई जांच,12177 लोगों की मलेरिया की हुई जांच।
➡रायबरेली- दिव्यांग युवती से दुष्कर्म का प्रयास,2 दबंगों ने दुष्कर्म का किया प्रयास,पीड़िता ने कोतवाली में की शिकायत,ऊंचाहार कोतवाली क्षेत्र का मामला।
➡सहारनपुर- जिले में डेंगू के मिल रहे है लागतार मरीज,4 दिनों से रोजाना मिल रहे 15 से 20 मरीज,जिले में अभी तक डेंगू के 340 मरीजों की पुष्टि।

➡लखनऊ- सीएम योगी आदित्यनाथ आज कई कार्यक्रमों जाएंगे,सहायक अभियंताओं को नियुक्ति पत्र वितरित करेंगे,आवास विभाग में नव नियुक्त AE को नियुक्ति पत्र,12 बजे से 5 केडी सीएम आवास पर कार्यक्रम।
➡आजमगढ़- राज्यपाल आनंदीबेन पटेल का दो दिवसीय भ्रमण,राज्यपाल आनंदीबेन पटेल आजमगढ़ में मौजूद,आज कृषि विवि कोटवां में आगमन होगा,9.35 बजे तक प्रगतिशील किसानों के साथ वार्ता,राजकीय मेडिकल कॉलेज ऑडिटोरियम चक्रपानपुर में आगमन।
➡रायबरेली- रायबरेली जनपद में कोरोना ने दी दस्तक,एक कोरोना पॉजिटिव केस सामने आया,वही जिले में डेंगू का भी प्रकोप जारी है,बीते 24 घंटे में 2 डेंगू के पॉजिटिव केस मिले,डेंगू के अब तक कुल 52 केस मिल चुके,कोरोना केस आने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप।
➡कानपुर- चेन लूट की रिपोर्ट दर्ज कराने में पीड़िता परेशान,3 दिन चौकी के चक्कर लगाने बाद नहीं दर्ज हुई रिपोर्ट,बाइक सवार लुटेरों ने लूटी थी महिला की चेन,लूट की वारदात को अंजाम देकर लुटेरे हुए थे फरार,मॉर्निंग वॉक कर घर लौट रही थी महिला,चेन लूट की वारदात हुई थी सीसीटीवी कैमरें में कैद,बर्रा थाना क्षेत्र के बर्रा 6 इलाके की घटना।
➡अमेठी- समाजसेवी राजेश अग्रहरि,राजेश मसाला का सराहनीय कार्य,गंभीर बीमारी से ग्रस्त 3 लोगों को इलाज के लिए दिए रुपए,तीनों लोगों के इलाज के लिए 1 लाख 28 हजार रूपए दिए,अमेठी के थौरा निवासी को इलाज के लिए रुपए दिए,ताला निवासी के भाई के इलाज के लिए दिया रूपए।
➡बलरामपुर- डीएम ऑफिस के शौचालय में गंदगी का अंबार,कर्मचारी,फरियादी खुले में शौच के लिए मजबूर,कई बार शिकायत के बाद डीएम नहीं दिया ध्यान,सफाई के नाम पर करोड़ों रुपए हुआ है खर्च ,गंदगी के अम्बार से फैल सकती है बीमारी,डीएम ऑफिस परिसर में बना शौचालय का मामला।
➡आगरा- अवैध पटाखों का जखीरा पुलिस ने किया बरामद,दो गोदामों में अवैध तरीके से किया गया था स्टोर,लाखों रुपए के पटाखों के साथ पांच लोग गिरफ्तार,पुलिस ने दोनों गोदामों को किया सील,आगरा के कोतवाली थाना क्षेत्र का मामला।
➡आगरा- बटेश्वर के ऐतिहासिक मेले का उद्घाटन आज,सांसद ,विधायक द्वारा किया जाएगा उद्घाटन,मेला में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस तैनात,बिजली,पानी मोहिया कराने के दिये गये निर्देश। 
➡रायबरेली- तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार को मारी टक्कर,हादसे में बाइक सवार की मौत,2 युवकों घायल,गंभीर हालत में जिला अस्पताल किया गया रेफर,लालगंज के फायर स्टेशन के पास की घटना।
➡फिरोजाबाद- गोविंदा फर्नीचर के गोदाम में लगी आग,आग से लाखों का सामान जलकर हुआ खाक,दमकल की गाड़ियों ने आग पर पाया काबू,जयनगर स्थित गोविंदा फर्नीचर की घटना।
➡दिल्ली- 2016 में नाबालिग के अपहरण-हत्या मामला, द्वारका कोर्ट ने दोनों आरोपियों को बरी किया, लड़की ने आत्महत्या की थी- कोर्ट, हाथों पर बंदूक के कारतूस के अवशेष मिले थे-कोर्ट।
➡लखनऊ-  दीपावली को लेकर DGP मुकुल गोयल का बयान- दीपावली बहुत महत्वपूर्ण पर्व है -डीजीपी, इसमें कई बार दुर्घटनाएं घट जाती है- डीजीपी, इस बार पटाखों की दुकानें खुले में लगेंगी-डीजीपी, दुकानदारों को ग्रीन पटाखे बेचने के निर्देश-डीजीपी, एनजीटी से अप्रूव पटाखे ही बेचे जा सकेंगे-डीजीपी, दीपावली पर पॉल्यूशन का ख्याल रखा जाए-डीजीपी, कोरोना गाइडलाइन का पालन भी लोग करें-डीजीपी। 
➡लखनऊ- हापुड़ स्टेशन मास्टर को मिले लेटर का मामला, धमकी भरे पत्र पर DGP मुकुल गोयल का बयान, धमकी भरे पत्र को स्टडी किया जा रहा है-DGP, संबंधित स्टेशनों को अलर्ट किया गया है-DGP, सभी सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट की गई है-DGP, मामले में पर्याप्त कदम उठाए जा रहे है-DGP, रेलवे स्टेशनों को बम से उड़ाने की मिली है धमकी। 
➡लखनऊ- लखनऊ के 2 ADCP, 5 ACP का तबादला, राजेश श्रीवास्तव ADCP दक्षिणी बनाए गए, राघवेंद्र मिश्र को ADCP मध्य बनाया गया, सै.अली अब्बास ACP अलीगंज बनाए गए, अखिलेश सिंह ACP हजरतगंज बनाए गए, जया शांडिल्य एसीपी महानगर बनाई गईं, दद्दन प्रसाद गौड़ एसीपी आलमबाग बने, विक्रम सिंह एसीपी यातायात बनाए गए।
➡लखनऊ- बालिका इंटर कॉलेज का वीडियो वायरल, बच्चों को जमीन पर बैठाया जा रहा है, स्कूल में बच्चे अखबार बिछाकर बैठे हैं, कॉलेज में बच्चों के बैठने की व्यवस्था नहीं, कक्षा 6-7 के बच्चे जमीन पर बैठने को मजबूर, डीएम और डीआईओएस को कोई परवाह नहीं, लीला मिश्रा हैं बालिका कॉलेज की प्रिंसिपल, बालिका इंटर कॉलेज मोतीनगर का है वीडियो।
➡लखनऊ- यूपी के सभी रेलवे स्टेशनों पर सुरक्षा बढ़ाई गई, धमकी भरा लेटर मिलने पर सुरक्षा बढ़ाई गई, हापुड़ स्टेशन मास्टर को भेजा गया था लेटर, लश्कर-ए-तैय्यबा के नाम से धमकी भरा पत्र, चारबाग रेलवे स्टेशन पर भी बढ़ाई गई सुरक्षा, लेटर के बाद रेलवे विभाग में मचा था हड़कम्प, पुलिस ने चारबाग स्टेशन पर परखी सुरक्षा व्यवस्था।
➡लखनऊ- आज से यातायात माह की हुई शुरुआत, 1090 चौराहे पर यातायात माह का कार्यक्रम, DGP मुकुल गोयल ने यातायात माह की शुरुआत की, ADG एसएन साबत, एडीजी ट्रैफिक रहे मौजूद, मंडलायुक्त रंजन कुमार, कमिश्नर डीके ठाकुर मौजूद, जेसीपी एलओ पीयूष मोर्डिया भी रहे मौजूद, पुलिसकर्मी, ट्रैफिक पुलिस कर्मी भी हुए शामिल, आयोजनों से लोगों को किया जाएगा जागरूक, ट्रैफिक नियमों को अपनाने की दी जाएगी सीख।
➡फिरोजाबाद- यूपी के 6 से अधिक स्टेशनों को उड़ाने की धमकी, फिरोजाबाद रेलवे स्टेशन को बम से उड़ाने की धमकी, लखनऊ, कानपुर, गोरखपुर स्टेशनों को धमकी, गाजियाबाद,मुरादाबाद,अलीगढ़ स्टेशनों को धमकी, टूंडला,हापुड रेलवे स्टेशन को उड़ाने की धमकी, लेटर में 26 नवम्बर,6 दिसम्बर को उड़ाने की धमकी, हापुड स्टेशन मास्टर को भेजा गया धमकी भरा लेटर, एसपी ने स्टेशन की सुरक्षा बढाने का दिया निर्देश।
➡नोएडा- अंतरराज्यीय सॉल्वर गैंग पुलिस की गिरफ्त में, गैंग के 10 सदस्यों को पुलिस ने किया अरेस्ट, हरियाणा में आज की परीक्षा में बैठना चाहते थे, बिहार,राजस्थान,बंगाल,UP, NCR में सक्रिय था गैंग, मौके से 9 लाख कैश, 28 फर्जी प्रवेश पत्र बरामद, नोएडा के सेक्टर 58 पुलिस ने की कार्रवाई।
➡फर्रुखाबाद- ससुरालियों पर महिला की हत्या का आरोप, महिला का पति 3 माह पूर्व ले गया था जयपुर, मायके पक्ष का मारपीट कर जहर देने का आरोप, महिला के शरीर पर कई चोटों के निशान, पति मायके में महिला का शव छोड़कर हुआ फरार, मऊदरबाजा के बजरिया शेख इनायतअली का मामला।
➡फर्रुखाबाद- घर के बाहर मकान बिकाऊ के लगे पोस्टर, दबंगों से परेशान होकर पीड़ित ने लगाए पोस्टर, पीड़ित को केस वापसी की धमकी दे रहे दबंग, पीड़ित के बेटे की दबंगों ने की थी हत्या, शाम होते ही दबंग असलहे से पीड़ित को डराते हैं, पीड़ित ने एसपी से लगाई न्याय की गुहार, नवाबगंज के मिलिकिया पहाड़पुर का मामला।
➡बलिया- पानी ऑपरेटर की हत्या का मामला, पानी ऑपरेटर की पत्नी का बयान, ‘मेरे सामने पति को मारी गयी गोली’, दबंगों के पक्ष में गवाही देने का बना रहे थे दबाव, गवाही देने से मना करने पर मारी गोली, 3 आरोपियों में से 2 का बताया नाम, बांसडीह रोड के श्रीपुर गांव में हुई हत्या।
➡आगरा- डीएपी खाद न पहुंचने पर किसानों में आक्रोश, बीज गोदाम के सामने किसानों ने हंगामा किया, सहकारी समितियों पर खाद भेजने की है मांग, डीएपी खाद की हो रही कालाबाजारी- किसान, दोगुने दामों में मिल रही डीएपी खाद-किसान, पिनाहट ब्लॉक क्षेत्र के गांव राटौटी का मामला।
➡एटा- प्रसपा अध्यक्ष ने जनसभा को संबोधित किया, BJP को हटाने के लिए सपा में विलय को तैयार, बीजेपी जाति,धर्म के नाम पर करती है राजनीति, बीजेपी सरकार में हो रहा है भ्रष्टाचार-शिवपाल, डीजल-पेट्रोल की महंगाई से जनता है परेशान, गंगनपुर गांव में किया जनसभा को संबोधित। 
➡महोबा- महिला ने एसआई पर लगाये गंभीर आरोप, परिवार को जान से मारने की धमकी का आरोप, SI से तलाक को लेकर कोर्ट में लंबित है मामला, पीड़िता ने एसपी से लगाई न्याय की गुहार, कुलपहाड़ कोतवाली में तैनात है एसआई।
➡नोएडा- नोएडा प्राधिकरण पर किसानों का प्रदर्शन, प्राधिकरण दफ्तर पर भारी पुलिस बल तैनात, 81 गांवों के किसान 62 दिनों से कर रहे प्रदर्शन, नक्शा नीति आबादी निस्तारण को लेकर प्रदर्शन, हरौला बारात घर में किसान धरने पर बैठे हैं।
➡बलिया- पानी टंकी ऑपरेटर की दिनदहाड़े हत्या, गांव के ही युवक ने गोली मारकर की हत्या, SP और अन्य थानों की फोर्स मौके पर पहुंची, आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ में जुटी पुलिस, बांसडीह रोड के श्रीपुर गांव की घटना।
➡कानपुर देहात- युवक की पीट-पीटकर हत्या, दबंगों ने बेरहमी से पीटकर उतारा मौत के घाट, हैलट में घायल युवक की इलाज के दौरान मौत, पत्नी ने गांव के ही 3 दबंगों पर दर्ज कराया केस, डेरापुर थाने के बीबापुर गांव का निवासी था युवक।
➡चित्रकूट- दो मजदूरों की करंट से झुलसकर मौत, बोरिंग मशीन में करंट उतरने से हुई मौत, ग्रेनाइट की खदान में काम कर रहे थे मजदूर, बिना अनुमति संचालित हो रही थी खदान, भरतकूप थाना क्षेत्र के गोंडा गांव की घटना।
➡फिरोजाबाद- महिला ने कोर्ट परिसर में बच्चे को दिया जन्म, ससुरालियों पर केस दर्ज कराने पहुंची थी महिला, ससुरालियों की प्रताड़ना से परेशान थी महिला, जसराना पुलिस ने नहीं दर्ज की थी एफआईआर।
➡बलरामपुर- खेत में नवजात शिशु मिलने से हड़कंप, रोने की आवाज सुनकर ग्रामीणों की भीड़, पुलिस ने CHC सादुल्लाह में कराया भर्ती, सादुल्लाह थाने के गोलहीपुर का मामला।
➡आगरा - महिला का समाधि लेने का मामला, मौके पर पहुंचे प्रशासनिक अधिकारी, आश्वासन के बाद महिला निकली बाहर, मलपुरा थाना क्षेत्र के धनौली का मामला।
➡संभल- एचटी लाइन के तार से लगी आग, किसान की 4 बीघा फसल जलकर खाक, फायर ब्रिगेड ने आग पर पाया काबू, जुनावई थाने के बैरपुर जंगल की घटना।
➡ग्रेटर नोएडा- युवती से फर्जी शादी कर रेप का मामला, पुलिस ने रेप के आरोपी को किया अरेस्ट, सूरजपुर थाना पुलिस ने की गिरफ्तारी।

✴️कासगंज : 1 नवम्बर कोरोना टीकाकरण मेगाअभियान सम्पन्न , 135 केंद्रों पर 7198लोगों को लगा टीका, गर्भवती व स्तनपान कराने वाली महिलाएं भी करा सकती है टीकाकरण
न बरतें लापरवाही, जल्द लगवा ले कोरोना से बचाव का टीका -जिला प्रतिरक्षण अधिकारी 
जनपद में 762479 लोगों को टीके लगे। इनमें 610983 पहली डोज और 151496 दूसरी डोज है।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अनिल कुमार ने बताया कि कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम के लिए कोविड टीकाकरण अभियान चल रहा है। सोमवार135केंद्रों पर 7198टीकाकरण हुआ। जिसमें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अमांपुर में 16 सत्र,  सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गंजडुंडवारा पर 21 सत्र, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अशोकनगर पर 23 सत्र  सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पटियाली पर 11 सत्र,  सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सहावर 21 सत्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सिढ़पुरा 15सत्र,  सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोरों पर 28 सत्र आयोजित किए गए ।
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी (डीआईओ)  डॉ अंजुश सिंह ने बताया कि जनपद मे सोमवार को7198लोगों को टीका लगाया गया। इसमें 4545 पहली डोज और2653लोगों ने दूसरी डोज लगवाई । जिला प्रतिरक्षण अधिकारी ने कहा कि गर्भवती और धात्री महिलाएं भी करा सकती है टीकाकरण, गर्भवती महिलाओ के लिए टीका सुरक्षित है । व स्तनपान कराने वाली माताओं के  लिए भी टीका सुरक्षित है । बच्चे को स्वास्थ्य एवं पोषणयुक्त बचपन देने के लिए आपका निरोग रहना बहुत जरूरी है । इसलिए बच्चे की सुरक्षा के लिए स्तनपान कराने वाली महिलाएं  टीकाकरण अवश्य कराएं ।
उन्होंने कहा कि लापरवाही नहीं बरतें और कोरोना का टीका लगवा जल्द लें। उन्होंने कहा कि टीकाकरण व कोरोना प्रोटोकॉल ही कोरोना से बचाव का एकमात्र तरीका है। 
टीका लगवाने के बाद भी करें बचाव : 
-टीका लगवाने के बाद भी मास्क पहनें।
--शारीरिक दूरी का पालन करें।
-हाथों को साबुन-पानी या सेनेटाइजर से साफ करते रहें।


✴️कासगंज : डा. शशिलता के साथ सैंकडों समर्थकों ने थामा भाजपा का दामन ।
अभिनंदन समारोह में डा. शशि ने जिलाध्यक्ष को  सौंपी समर्थकों की सूची , कांग्रेस का दामन छोड़कर भाजपा में शामिल हुईं पूर्व जिला कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष व पूर्व चेयरमैन डा. शशिलता ने अपने सैकड़ों समर्थकों को भी भाजपा की सदस्यता ग्रहण कराई। सोमवार को जिला कार्यालय पर आयोजित समारोह के दौरान भाजपाइयों ने डा. शशिलता का जोरदार अभिनंदन किया। समर्थकों का भी पार्टी में शामिल होने पर स्वागत किया गया। इस दौरान डा. शशिलता ने अपने सैकडों समर्थकों की सूची जिलाध्यक्ष को सौंपी। 
सम्मान समारोह भाजपा जिला कार्यालय सोरों गेट पर हुआ। सम्मान समारोह की अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष केपी सिंह सोलंकी ने की। सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि ब्रज क्षेत्र अध्यक्ष रजनीकांत माहेश्वरी और विशिष्ट अतिथि पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष शशिलाता चौहान रही। सम्मान समारोह की शुरुआत श्यामा प्रसाद मुखर्जी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय के चित्र पर माल्यार्पण करके किया गया। भाजपा में पूर्व चेयरमैन डा. शशिलता चौहान के शामिल होने के उपलक्ष्य में यह समारोह हुआ। डा. शशिलता चौहान के साथ सैकड़ों समर्थकों ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। भाजपा जिलाध्यक्ष ने गले में पटका पहनाकर मोमेंटो देकर अभिनंदन किया। मुख्य अतिथि ब्रजक्षेत्र अध्यक्ष रजनीकांत माहेश्वरी ने कहा कि भाजपा परिवार में पूर्व चेयरमैन डा. शशिलता चौहान का स्वागत है, इनके आने से भाजपा को मजबूती मिलेगी, भाजपा आगे बढ़ेगी। शशिलता चौहान ने कहा कि भाजपा की नीतियों को देखते हुए उन्होंने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की है सबका साथ सबका विकास केवल भाजपा में ही है। वह भाजपा को आगे बढ़ाने का काम करेंगी। जिला नेतृत्व जो भी जिम्मेदारी देगा, वह उसे बखूबी निभाएंगी। डा. शशिलता चौहान सैंकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ अपने निवास से मुख्य बाजार होती हुई जिला कार्यालय पहुंची। इस दौरान मंचासीन डा. ज्ञान प्रकाश गुप्ता, अनिल पुंढीर, गौरी शंकर शर्मा, अनिल पुंढीर, केतसिंह वर्मा, नवल कुलश्रेष्ठ, नीरज शर्मा, रमेश साहू, राजवीर सिंह भल्ला, संजय सोलंकी ने समारोह को संबोधित किया। इस दौरान शिवकुमार भारद्वाज, सुरेश माहेश्वरी, उत्तमचंद पाथरे, रामनिवास राजपूत, रविंद्र ब्रह्मचारी, अनुरोध प्रताप सिंह, डा. बीड़ी राना, महेंद्र सिंह राणा, पुष्पेंद्र सोनी, कबीर प्रताप सिंह,जिला मीडिया प्रभारी केके सक्सेना,शिवप्रताप सोलंकी, विजय पल्तानी, रामकृपाल दिवाकर, चंद्रपाल सोलंकी, शशिबाला, दिनेश सोलंकी, संजीव चंद्रवंशी, रानू वर्मा, विकास अवस्थी, कृष्णकांत वशिष्ठ, डा. मिथिलेश राणा, डा. सांत्वना पाराशर, प्रीति चौहान, हिना सिंह, सुबोध शर्मा, विजयलक्ष्मी,आलोक सक्सेना,अभय प्रिय,विजय  सक्सेना मौजूद रहे।

Comments

संवाददाता / ब्यूरो चीफ भर्ती प्रक्रिया साक्षात्कार हेतु आवेदन 👉 https://bit.ly/35fVFRt

28 जून 2022

01 अगस्त 2022

08 जून 2022

21 जून 2022

15 जून 2022

06 अगस्त 2022

17 जून 2022

27 जुलाई 2022

03 जून 2022

समाजशास्त्र विभाग ने किया श्रमिक दिवस का आयोजन