समाचार पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें

प्रधानमंत्री बीमा सखी योजना में भर्ती प्रारंभ

Image
➡️J oin LIC as WOMAN CAREER AGENT at LIC OF INDIA and   earn attractive comission income , Bonus and other benefits on every LIC POLICY you complete .  Job involves, selling of LIC POLICY to the customers. Training and support will be given. यदि आप न्यूनतम हाई स्कूल पास हैं और अपनी आय बढ़ाना चाहती हैं तो भारतीय जीवन बीमा निगम में लेडी केयर एजेंट बनकर अपने-सपने साकार कर सकती हैं । 👉🏿Click to Apply   पंचायत/ वार्ड स्तर पर LIC दीदी ( बीमा सखी / फीमेल LCA ) की भर्ती 🪷🪷🪷🪷🪷 ➡️ मानदेय + कमीशन + बोनस + अन्य लाभ अतिरिक्त ➡️3 वर्ष बाद सरकारी नौकरी के लिए आरक्षण 👉🏿आवेदन करने के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष  ✅न्यूनतम योग्यता हाई स्कूल होना अनिवार्य ✅कोई ड्यूटी नहीं, कोई समय की बाध्यता नहीं, स्वतंत्र करियर  ✳️✳️✳️✳️✳️ अधिक जानकारी के लिए अति शीघ्र संपर्क करें -        डॉ. सर्वेश सुधाकर        विकास अधिकारी    Call: 9927292925 ➡️आवेदन हेतु क्लिक करें LIC of India | LIC Recruitment | LIC agent Bharti | Insurance company | ब...

24 नवम्बर 2021

✴️महापौर गोविंद सिंह टाक के घर पहुंची पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे।
महापौर की पत्नी के निधन पर जताया शोक।
उदयपुर सांसद अर्जुन मीणा, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष शांतिलाल चपलोत, पूर्व मंत्री युनुस खान, विधायक अशोक लाहोटी,  सलूंबर विधायक, उपमहापौर पारस सिंघवी, पूर्व सभापति युधिष्ठिर कुमावत, पूर्व उपमहापौर महेंद्र सिंह शेखावत सहित कई दिग्गज रहे मौजूद।

✴️मेरठ : शहीद मंगल पांडे राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय माधवपुरम,मेरठ में राष्ट्रीय सेवा योजना के अंतर्गत चल रहे कौमी एकता सप्ताह के छटे दिन ग्रीटिंग कार्ड्स प्रातियोगिता का आयोजन 
महाविद्यालय प्राचार्य डा अंजू सिंह के मार्गदर्शन एवं कार्यक्रम अधिकारी डा स्वर्ण लता कदम , डा पूनम भंडारी के निर्देशन में किया गया।स्वयंसेविकाओ ने बड़े उत्साह के साथ प्रतियोगिता में भाग लिया। स्वयंसेविकाओं ने देशप्रेम, राष्ट्रीय एकता, मां ,स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत, मिशन शक्ति जैसे विषयों पर छात्राओं ने ग्रीटिंग कार्ड्स बनाए ।प्रतियोगिता में प्रथम स्थान कु शिफा द्वितीय स्थान कु, पूजा शर्मा तृतीयस्थान कु,बुशरा सांत्वना पुरस्कार सम्रीन ने प्राप्त किया।निर्णायक के रूप में डा शालिनी वर्मा एवम डा अमर ज्योति का विशेष योगदान रहा। विजई छात्राओं को प्राचार्य महोदया ने बधाई देते हुए कहा की स्वयंसेविकाओं ने विषय के ऊपर बहुत अच्छी तरह से अपनी भावनाओं को ग्रीटिंग कार्ड्स के माध्यम सेव्यक्त किया ,इस तरह की प्रतियोगिताओं से हम अपनी भावनाओं को व्यक्त कर पाते है। छात्र जीवन के लिए यह बहुत आवश्यक है। कार्यक्रम का संचालन डा स्वर्ण लता कदम के द्वारा किया गया। कार्यक्रम के सफल संचालन में समिति सदस्यो का विशेष योगदान रहा।

➡दिल्ली- दिल्ली-NCR में प्रदूषण मामले की सुनवाई पूरी,सुप्रीम कोर्ट में अब सोमवार को सुनवाई होगी,दिल्ली सरकार ने कोर्ट में हलफनामा दाखिल किया,पराली वहां भेजें जहां गाय के चारे की कमी- कोर्ट,सुप्रीम कोर्ट ने प्रदूषण मामले पर फटकार लगाई,दिल्ली हर बार परेशानी क्यों झेले- सुप्रीम कोर्ट,प्रदूषण पर तत्काल कदम उठाए जाएं- सुप्रीम कोर्ट,प्रदूषण पर नियंत्रण वैज्ञानिक तरीके से हो-सुप्रीम कोर्ट,प्रदूषण पर समय रहते कदम क्यों नहीं उठाते- कोर्ट।

➡दिल्ली- दिल्ली सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दिया,दिल्ली-NCR में वायु प्रदूषण के मुद्दे पर हलफनामा,दिल्ली सरकार ने सुप्रीम कोर्ट को जानकारी दी,21 नवंबर तक लगाई पाबंदियां बढ़ाई- दिल्ली सरकार,पाबंदियों को 26 नवंबर तक बढ़ाया गया-दिल्ली सरकार।

➡दिल्ली- क्रिप्टोकरेंसी बिल की घोषणा से क्रिप्टो मार्केट में गिरावट,सभी क्रिप्टो करेंसी लाल निशान में ट्रेड कर रही हैं,क्रिप्टोकरेंसी निवेशकों को बड़ा नुकसान हुआ,क्रिप्टोकरेंसी में करीब 18 से 25 फीसदी की गिरावट,केंद्र सरकार शीतकालीन सत्र में क्रिप्टो बिल ला रही है।

➡दिल्ली- मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का बयान,तीर्थ यात्रा योजना में अयोध्या को जोड़ा गया,पहली ट्रेन 3 दिसंबर को अयोध्या जाएगी-केजरीवाल,36000 लोगों को तीर्थ योजना का लाभ- केजरीवाल।

➡दिल्ली- देश में कोरोना मरीजों के आंकड़े,24 घंटे में कोरोना के 9283 नए केस मिले,24 घंटे में कोरोना से 437 मरीजों की मौत,कोरोना से अबतक कुल 466584 मौत हुई।

➡दिल्ली- भाजपा सांसद गौतम गंभीर को हत्या की धमकी,आईएसआईएस कश्मीर की तरफ से आया ईमेल,दिल्ली स्थित गौतम गंभीर के घर की सुरक्षा बढ़ाई गई।

➡दिल्ली- सोनिया गांधी के आवास पर कल होगी बैठक,कांग्रेस संसदीय रणनीति समूह की बैठक होगी,शीतकालीन सत्र की रणनीति पर चर्चा होगी।

➡लखनऊ-संजय सिंह लोहिया ट्रस्ट से निकले,आप सांसद संजय सिंह लोहिया ट्रस्ट से निकले,आप सांसद संजय सिंह का बयान,भाजपा शासन में कानून व्यवस्था चौपट- संजय,एक घंटे तक अखिलेश यादव से मुलाकात हुई,अखिलेश यादव से व्यापक चर्चा हुई – संजय सिंह,अखिलेश यादव से बहुत अच्छी मुलाकात हुई- संजय,कॉमन एजेंडे को लेकर अखिलेश से बात – संजय,हम भाजपा को उखाड़ फेंकने का प्रयास कर रहे- संजय,गठबंधन की सीटों को लेकर बात नहीं हुई - संजय।

➡लखनऊ- लखनऊ पुलिस पर डकैती का मुकदमा दर्ज,DCP ईस्ट की क्राइम टीम के प्रभारी पर केस,रजनीश वर्मा समेत 8 पुलिसकर्मियों पर केस,कानपुर में युवक को पकड़कर रंगदारी मांगी थी,40 लाख रुपए लेने के बाद भी जेल भेजा था,सट्टा खिलाने के आरोप में 4 लोगों को भेजा था जेल,कोर्ट के आदेश पर कानपुर के काकादेव में केस दर्ज।

➡लखनऊ- वसीम रिजवी के खिलाफ FIR दर्ज,चौक थाने में रिजवी के खिलाफ दर्ज हुई FIR,मौलाना कल्बे जवाद की तहरीर पर FIR दर्ज,विवादित किताब को लेकर वसीम पर मामला दर्ज।

➡लखनऊ- राज्य लोक सेवा अधिकरण का 47वां स्थापना दिवस,आज शाम 4 बजे से इंदिरा भवन में होगा कार्यक्रम।

➡लखनऊ- दिनेश कुमार BJP उपाध्यक्ष बनाए गए,हाथरस के दिनेश कुमार BJP उपाध्यक्ष बने,प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह ने की घोषणा।

➡कानपुर- राष्ट्रपति कोविंद पहुंचे मेहरबान सिंह पुरवा,मेहरबान सिंह पुरवा में लैंड हुआ विशेष विमान,हरमोहन सिंह की जन्म शताब्दी में होंगे शामिल,राज्यपाल आनंदीबेन पटेल भी साथ मौजूद।

➡आजमगढ़- पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़,एक बदमाश को लगी गोली,अस्पताल में भर्ती,दूसरे बदमाश को भी पुलिस ने किया अरेस्ट,कब्जे से असलहा,कारतूस पुलिस ने किया बरामद,गंभीरपुर पुलिस,एसओजी ने की कार्रवाई।

➡लखीमपुर- लेखपाल का घूस लेते वीडियो वायरल,कृषि निवेश अनुदान में घूस मांगना पड़ा महंगा,SDM ने लेखपाल पुष्पेंद्र को निलंबित किया,लेखपाल के खिलाफ जांच के आदेश दिए गए,धौरहरा तहसील में तैनात था घूसखोर लेखपाल।

➡सीतापुर- रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का कल सीतापुर दौरा,अवध क्षेत्र के बूथ अध्यक्ष सम्मेलन में होंगे शामिल,कार्यकर्ताओं को विभिन्न कार्यक्रमों के लिए बांटा गया,बूथ जीतो चुनाव जीतो संकल्प पत्र पार्टी की तैयारियां पूर्ण।

➡कौशांबी- जमीन के विवाद में महिला से मारपीट,दबंगों ने महिला को जमकर पीटा,महिला गंभीर घायल,अस्पताल में भर्ती,मारपीट के बाद घर में लगाई आग,सैनी थाने के गुलामीपुर गनपा का मामला।

➡रायबरेली- डिब्बे में मिला नवजात का शव,नवजात का शव मिलने से हड़कंप,शहर कोतवाली के खालीसहट की घटना।

➡गोंडा- संदिग्ध हालत में मिला युवक का शव,कोतवाली से चंद कदम की दूरी पर मिला शव,मृतक के शरीर पर चोट के निशान मिले,मनकापुर-गोंडा रोड के भिटौरा का मामला।

➡अमरोहा- पारिवारिक विवाद में महिला की पिटाई,पति ने बेरहमी से महिला की पिटाई की,महिला की पिटाई का वीडियो हुआ वायरल,अमरोहा के गजरौला थाना क्षेत्र का मामला।

✴️कासगंजअटेवा पेंशन बचाओ मंच के प्रदेश अध्यक्ष विजय कुमार बन्धु के नेतृत्व में आज अपर मुख्य सचिव- कार्मिक  श्री देवेश चतुर्वेदी जी के साथ बैठक हुई।
बैठक में पुरानी पेंशन व निजीकरण जैसे महत्वपूर्ण विषय पर चर्चा की गई और जब सारे तत्थ एनपीएस से संबंध मे रखे गए। तो उन्होंने इसे बहुत ही दुखद बताया। 800 व 12000  जैसी राशि कोई पेंशन नही होती है ।
अटेवा प्रदेश अध्यक्ष विजय कुमार बंधु ने बताया कि काफी विस्तार से पुरानी पेंशन पर कई तथ्य व तर्क रखे गये । और जोर देकर कहा कि पुरानी पेंशन कर्मचारी की सामाजिक सुरक्षा है उसके जीने का सहारा है उन्होंने सैद्धांतिक रूप से इसे स्वीकार भी किया। तथा पेंशन संबंधी केन्द्र के 17 फरवरी 2020 के आदेशों को प्रदेश में लागू करने की बात की गई तो उनका कहना था आपका पत्र पहले भी प्राप्त हो चुका है वित्त विभाग उस पर काम कर रहा है जल्द ही उसमे सकारात्मक परिणाम आएंगे। पुरानी पेंशन बड़ा व नीतिगत फैसला है मा० मुख्यमंत्री जी के सामने आपकी बात रखूंगा।
    प्रतिनिधि मंडल मे विजय कुमार बन्धु भारत सिंह ,अशोक कुमार, डॉ मनोज पांडे ,नीरजपति त्रिपाठी ,संजय यादव ,रामेंद्र श्रीवास्तव व जेपी पांडे शामिल रहे ।
रिपोर्ट -डॉक्टर नीरजपति त्रिपाठी प्रदेश महा मंत्री अटेवा उ० प्र० ।

➡दिल्ली- प्रधानमंत्री के नेतृत्व में आज कैबिनेट की बैठक,आज सुबह 11 बजे कैबिनेट की अहम बैठक होगी,कृषि कानून को रद्द करने के लिए अहम बैठक,कृषि कानून पर नए बिल को मिल सकती मंजूरी।

➡लखनऊ- कैबिनेट मंत्री आशुतोष टंडन की प्रेस वार्ता आज,आज शाम 4 बजे प्रेस वार्ता करेंगे आशुतोष टंडन,9ए- त्रिलोकीनाथ रोड लखनऊ में प्रेस वार्ता करेंगे।

➡लखनऊ- केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर की प्रेसवार्ता आज,आज शाम 4 बजे पीसी करेंगे कौशल किशोर,अति विशिष्ट अतिथि गृह साकेत में प्रेसवार्ता।

➡लखनऊ- अध्यक्ष अजय लल्लू की प्रेस वार्ता आज,आज दोपहर 1 बजे प्रेस वार्ता करेंगे अजय लल्लू,कांग्रेस प्रदेश कार्यालय में करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस।

➡कानपुर- लखनऊ क्राइम ब्रांच के पुलिसकर्मियों पर केस दर्ज,सभी पर कानपुर में दर्ज हुई डकैती की एफआईआर,कानपुर के काकादेव थाने में दर्ज हुआ मुकदमा,सट्टे के मामले में पुलिसकर्मियों ने की थी छापेमारी,मामले में लखनऊ की क्राइम टीम ने की थी छापेमारी,कोर्ट के आदेश पर 9 नवंबर को दर्ज हुई थी FIR,पुलिस ने नहीं दी एफआईआर की जानकारी,सीसीटीएनएस में लॉक की गई एफआईआर,डकैती में शामिल एक IPS को बचाने के लिए FIR,इंस्पेक्टर, सब इंस्पेक्टर,सिपाहियों पर हुई एफआईआर।

➡कानपुर- राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का कानपुर आगमन आज,राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का 2 दिवसीय कानपुर दौरा,24,25 नवंबर को कानपुर में रहेंगे राष्ट्रपति कोविंद,आज 11.05 बजे कानपुर पहुंचेंगे राष्ट्रपति कोविंद,11.05 बजे चकेरी पहुंचेंगे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद,राज्यपाल और मुख्यमंत्री योगी करेंगे स्वागत,11.45 बजे मेहरबान सिंह का पुरवा पहुंचेंगे राष्ट्रपति,आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करेंगे राष्ट्रपति,2 बजे सर्किट हाउस पहुंचेंगे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद,5 बजे परिचितों से मुलाकात करेंगे राष्ट्रपति कोविंद।

➡प्रयागराज- इलाहाबाद हाइकोर्ट से बड़ी खबरनिदेशक बेसिक शिक्षा को जमानती वारंट जारी,ACS बेसिक दीपक कुमार को भी जमानती वारंट,HC ने 20 दिसंबर को पेश होने का दिया निर्देश,निदेशक बेसिक शिक्षा के लिए जमानती वारंट,गिरफ्तारी के लिए भी जमानती वारंट जारी।

➡मुजफ्फरनगर- मुजफ्फरनगर नेशनल हाइवे 58 पर बड़ा सड़क हादसा,अनियंत्रित टूरिस्ट बस डिवाइडर पर चढ़कर पलटी,टूरिस्ट बस पलटने से नेशनल हाईवे पर मची चीख पुकार,हादसे में बस में सवार 13 टूरिस्ट यात्री गंभीर घायल,यात्रियों से भरी बस हरिद्वार से राजस्थान जा रही थी,हादसे के दौरान टूरिस्ट बस में सवार थे 60 यात्री,बस सवार 30 से ज्यादा यात्री मामूली रूप से घायल,पुलिस ने सभी घायलों को हॉस्पिटल में कराया भर्ती,मंसूरपुर कोतवाली के धोलापुल के पास हुआ हादसा।

➡गोरखपुर- सीटों को लेकर निषाद पार्टी प्रमुख का खुलासा,यूपी चुनाव में बीजेपी से सीटों को लेकर खुलासा,भारत समाचार पर संजय निषाद ने खुलासा किया,बीजेपी से दो दर्जन सीट की है डिमांड-संजय निषाद,मामले में बीजेपी से बात हो चुकी है-संजय निषाद,सीट को लेकर दिल्ली में जल्द होगा बैठक-संजय,‘निषादों के आरक्षण पर सरकार जल्द फैसला लेग।

➡उन्नाव- टीकाकरण के दौरान स्वास्थ्य कर्मियों से अभद्रता,युवक ने महिला कर्मचारियों से की गली गलौज,वीडियो बनते देख महिलाओं पर लगाया आरोप,स्वास्थ्य कर्मचारियों ने पुलिस को बुलाया,स्वास्थ्य कर्मियों की शिकायत पर थाने ले गई पुलिस,उन्नाव कोतवाली के करोवन गांव की घटना।

➡रायबरेली- प्रेमी और प्रेमिका ने खाया जहरीला पदार्थ,हालात गंभीर, सीएचसी से जिला अस्पताल रेफर,ऊंचाहार कोतवाली के कमालपुर गांव की घटना।


➡लखनऊ- सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का बयान,'नेता जी का सबसे ज्यादा आभार धन्यवाद','नेता जी के आने से सबके चेहरे पर खुशी',राजनीति के उस पार किताब का विमोचन हुआ,ये किताब समाजवादियों को प्रेरित करेगी-अखिलेश,'ये किसान आने वाली पीढ़ी को भी प्रेरणा देगी'। 

➡लखनऊ- यूपी की राजनीति से जुड़ी बड़ी खबर, अखिलेश यादव के घर पहुंचे जयंत चौधरी, अखिलेश के घर पहुंचे RLD अध्यक्ष जयंत चौधरी, आज सीटों के बंटवारे पर लग सकती है मुहर, अखिलेश यादव के घर पहुंचे हैं जयंत चौधरी, अखिलेश यादव से मिलने पहुंचे जयंत चौधरी। 

➡लखनऊ- सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का बयाननेताजी की वजह से हम सबका सम्मान है-अखिलेश,नेताजी के आने से सभी के चेहरे पर खुशी– अखिलेश,‘चाचा रामगोपाल की पुस्तक सपाइयों को प्रेरित करेगी’,समय बता रहा कि सपा की सरकार आ रही- अखिलेश।

➡लखनऊ- सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव का बयान,'मैं सबको धन्यवाद देता हूं,स्वागत करता हूं',सबको मिलकर देश की चिंता करनी है-मुलायम,मुझे खुशी है कोई द्वेष भावना नहीं है-मुलायम,आज सबको देश की चिंता है-मुलायम सिंह,एकता की भावना से देश का विकास होगा-मुलायम। 

➡लखनऊ- कुमार विश्वास ने मुलायम की तारीफ के पुल बांधे,मुलायम सिंह नेता नहीं भावना हैं- कुमार विश्वास,मुलायम सिंह को सदियां याद करेंगी- कुमार विश्वास,‘आने वाली पीढ़ी मुलायम की महानता याद करेगी’,मुलायम सिंह इमोशन का नाम हैं– कुमार विश्वास,कुमार विश्वास ने प्रोफेसर रामगोपाल की पुस्तक का विमोचन किया,देश में जो चल रहा चिंताजनक है– कुमार विश्वास,लोकतंत्र में लोगों की बात सुनी जाए– कुमार विश्वास।

➡लखनऊ- यूपी की राजनीति से जुड़ी बड़ी खबर, अखिलेश यादव के घर पहुंचे जयंत चौधरी, अखिलेश के घर पहुंचे RLD अध्यक्ष जयंत चौधरी, आज सीटों के बंटवारे पर लग सकती है मुहर, अखिलेश यादव के घर पहुंचे हैं जयंत चौधरी, अखिलेश यादव से मिलने पहुंचे जयंत चौधरी। 

➡लखनऊ- सपा और RLD का गठबंधन अंतिम दौर में, 2 राउंड का डिस्कशन पहले हो चुका है, जयंत और अखिलेश की आज फाइनल मीटिंग, 30 सीटों पर सहमति के आसार- सूत्र, 3 सीटों पर सहमति फंसी हुई थी, दोनों नेताओं ने बीच का रास्ता निकाला, 3 सीटों पर फंसी हुई थी बात, आज सहमति बनी तो प्रेस कॉन्फ्रेंस जल्द होगी।

➡संभल-  करंट लगने से मां- बेटे की दर्दनाक मौत, हाइटेंशन लाइन की चपेट में आने से हादसा, बिजली विभाग की लापरवाही ग्रामीणों पर पड़ी भारी, बिजली कर्मियों के खिलाफ ग्रामीणों में आक्रोश, आक्रोश को देखते हुए मौके पर पुलिस बल तैनात, जुनावई के बन्दरई गांव का मामला। 

➡आगरा- दबंगों ने घर में घुसकर जमकर की मारपीट, महिला ग्राम प्रधान के परिवार को बुरी तरह पीटा, मारपीट की घटना में 6 लोग हुए घायल, कुत्ते को लेकर दबंगों से हुआ था विवाद, पीड़ित परिवार ने की पुलिस से शिकायत, बाह ब्लॉक के इटाईली केंद्र का मामला।

➡एटा-  होटल में युवक का शव मिलने से सनसनी, होटल के कमरे में पड़ा मिला युवक का शव, होटल में ड्राइवर के साथ रुका था युवक, मुजफ्फऱनगर जिले का निवासी था युवक, पुलिस मामले की जांच-पड़ताल कर रही,  एटा के होटल भावना पैलेस की घटना।

➡चित्रकूट- भूमि संरक्षण विभाग में भ्रष्टाचार, सरकारी धन चढ़ रहा भ्रष्टाचार की भेंट, खेत तालाब योजना की धनराशि का बंदरबांट, मानक के अनुरूप नहीं बनाए जा रहे तालाब, मानक बोर्ड के नाम पर हुआ लाखों का घोटाला, अधिकारी लाभार्थियों से लेते हैं कमीशन। 

➡उन्नाव- टीईटी के प्रवेश पत्र पर एग्जाम सेंटर का गलत पता, टीईटी के 250 अभ्यर्थियों के सामने समस्या, दो पालियों में होगी टीईटी परीक्षा, 28 नंबर को होगी टीईटी परीक्षा, उन्नाव में दो पालियों में होगी टीईटी परीक्षा।

➡गोंडा- आंदोलन का अखाड़ा बना बिजली दफ्तर, गोंडा बिजली दफ्तर में दो-दो जगह धरना, एक ओर संविदाकर्मी दूसरी ओर टीजी 2 का धरना, धरने से चौपट गोंडा जिले की बिजली आपूर्ति, अधीक्षण अभियंता को संघ सौंपेगा ज्ञापन।

➡बांदा- युवक ने दरिंदगी की हदें की पार, 13 वर्षीय मासूम के साथ किया दुष्कर्म, पीड़ित परिवार ने पुलिस से की शिकायत, आरोपी की तलाश में जुटी बांदा पुलिस, पैलानी थाना क्षेत्र का मामला।

➡बाराबंकी- ड्राइवर ने युवक को बस से बाहर फेंका, युवक गंभीर हालत में रेफर किया गया, बस ड्राइवर मौके से फरार हुआ, महादेवा मार्ग के लोधौरा चौराहे का मामला।

➡लखीमपुर- SP संजीव सुमन ने थानेदारों को दी हिदायत, फायरिंग घटना में धारा 307 में दर्ज करें केस- SP, ऐसी घटनाओं में लापरवाही पर कार्रवाई होगी- SP, ऐसी वारदातों को गंभीरता से लें थानेदार – एसपी।

➡कानपुर- प्रॉपर्टी विवाद में युवक ने पिता को बंधक बनाया,सौतेले बेटे ने मां-बहन पर हथियार से हमला किया,महिला गंभीर हालत में निजी अस्पताल में भर्ती,कानपुर के बर्रा थाना क्षेत्र की है पूरी घटना।

➡प्रतापगढ़-प्रतापगढ़ में भाजपा कार्यलय का हुआ उद्घाटन,BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा ने वर्चुअली किया उद्घाटन,7 जिलों में बनाए गए कार्यालयों का हुआ उद्घाटन।

➡हरदोई- रामलीला के दौरान जमकर मारपीट, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, पुरानी रंजिश में पिटाई की आशंका, लोनार थाना क्षेत्र के बावन का मामला।

Comments

संवाददाता / ब्यूरो चीफ भर्ती प्रक्रिया साक्षात्कार हेतु आवेदन 👉 https://bit.ly/35fVFRt

21 जून 2022

28 जून 2022

01 अगस्त 2022

08 जून 2022

17 जून 2022

15 जून 2022

06 अगस्त 2022

29 जून 2022

27 जुलाई 2022

03 जून 2022