समाचार पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें

23 मार्च 2024

Image
➡लखनऊ- सूत्रों के हवाले से खबर,एक दर्जन सीटों पर चुनाव लड़ेगी अपना दल (K),सपा से गठबंधन टूटने के बाद लिया बड़ा फैसला,11 बजे प्रेसवार्ता में पल्लवी पटेल कर सकती हैं घोषणा,अभी तक अपना दल (K) ने 3 सीटों पर प्रत्याशी उतारे,प्रतापगढ़, बांदा, भदोही, प्रयागराज में प्रत्याशी उतार सकती हैं,वाराणसी, चंदौली, राबर्ट्सगंज में प्रत्याशी दे सकती है पार्टी. ➡लखनऊ- भाजपा लगभग 300 रैलियां और सभाएं करेगी,भाजपा चुनाव संचालन समिति में तय हुई जिम्मेदारी,स्वतंत्रदेव सिंह को मिली रैलियों की जिम्मेदारी,जितिन प्रसाद अन्य व्यवस्थाओं पर रखेंगे नजर,मंत्री जेपीएस राठौर बाकी चुनाव प्रबंधन देखेंगे,पीएम मोदी, सीएम योगी की रैली हर क्षेत्र में होगी. ➡ग़ाज़ियाबाद- शातिर चेन स्नेचर मुठभेड़ में हुआ घायल,साहिबाबाद इलाके में महिला से की थी चेन स्नेचिंग,गिरफ्तारी के बाद भागने की कोशिश की थी,असलहा बरामदगी के दौरान भागने की कोशिश की थी,पुलिस की जवाबी कार्रवाई में लगी गोली,साहिबाबाद थाना क्षेत्र में हुई मुठभेड़. ➡ग्रेटर नोएडा- एल्विश यादव के मामले में आज सुनवाई होगी,एल्विश की जमानत याचिका पर आज सुनवाई,NDPS कोर्ट में जमानत याचिका पर आ

17 नवम्बर 2021


➡दिल्ली- दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण के मामले में सुनवाई, सुप्रीम कोर्ट मामले में आज करेगा सुनवाई, पिछली सुनवाई में दिल्ली सरकार ने कहा था, ‘सरकार पूर्ण लॉकडाउन लगाने को तैयार है’।

➡लखनऊ- उत्तराखंड सीएम पुष्कर सिंह धामी का यूपी दौरा, 3 दिवसीय यूपी के दौरे पर रहेंगे पुष्कर धामी, राज्यपाल आनंदी बेन पटेल से करेंगे मुलाकात, लखनऊ के हनुमान सेतु मंदिर में पूजा करेंगे, 18 नवंबर को सीएम योगी से मुलाकात करेंगे, 18 को लखनऊ में उत्तराखंड महोत्सव में जाएंगे।

➡लखनऊ- पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर निकलेगी 'विजय रथ यात्रा', अखिलेश यादव आज एक्सप्रेस-वे पर निकालेंगे यात्रा, गाजीपुर से लखनऊ तक निकलेगी 'विजय रथ यात्रा', एक्सप्रेस-वे पर कई जगह स्वागत कार्यक्रम और सभा, एयरस्ट्रिप के पास जनसभा को संबोधित करेंगे अखिलेश, आज सुबह 11.30 बजे गाजीपुर पहुंचेंगे अखिलेश यादव, गाजीपुर के परखपुरा में जनसभा करेंगे अखिलेश यादव, गाजीपुर से लखनऊ तक विजय रथ यात्रा निकालेंगे।

➡लखनऊ- KGMU में आज मनाया जाएगा विश्व COPD दिवस, बीमारी से दुष्प्रभाव और बचाव पर की जाएगी चर्चा, दुनिया में COPD के 300 मिलियन मामले पाए गए, वायु प्रदूषण में कमी,शीघ्र इलाज से कम होगा COPD, COPD दुनिया भर में मौत का तीसरा प्रमुख कारण है

➡लखनऊ- आज सुरेश खन्ना घोषणा पत्र समिति की बैठक करेंगे, सुरेश खन्ना ने घोषणा पत्र समिति की पहली बैठक बुलाई, विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर बैठक करेंगे।

➡मुरादाबाद- बिलारी के ग्रामीण इलाकों में डेंगू का कहर जारी, डेंगू से एक और महिला की हुई मौत, रसूलपुर हमीर गांव में डेंगू बुखार से दहशत, अब तक आधा दर्जन से ज्यादा लोगों की मौत, मैनाठेर के रसूलपुर हमीर गांव का मामला।

➡महोबा- सीएम योगी आदित्यनाथ का महोबा दौरा आज, पीएम के दौरे की तैयारियों का लेंगे जायजा, अर्जुन सहायक परियोजना का स्थलीय निरीक्षण, सुबह 11.5 बजे स्थलीय निरीक्षण करेंगे सीएम, पीएम के कार्यक्रम स्थल का लेंगे जायजा, सीएम अधिकारियों के साथ करेंगे बैठक, सीएम महोबा के जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक करेंगे।

➡रायबरेली- बीजेपी जिला कार्य समिति सदस्य पर गंभीर आरोप, बीजेपी पूर्व नगर अध्यक्ष पर भी मामला दर्ज, दोनों पर रंगदारी मांगने के मामले में केस दर्ज, डॉक्टर से रुपए लेते सीसीटीवी में हुए थे कैद, डॉक्टर ने शहर कोतवाली में दर्ज कराया मामला।

➡बाराबंकी- डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का आगमन आज, 12.40 बजे बाराबंकी पहुंचेंगे डिप्टी सीएम केशव, ऊषा देवी पासी शहीद दिवस समारोह में करेंगे शिरकत, अधिकारियों, पार्टी पदाधिकारियों के साथ करेंगे बैठक।

➡झांसी- सीएम योगी आदित्यनाथ का झांसी दौरा आज, PM मोदी के कार्यक्रम स्थल का करेंगे निरीक्षण, अधिकारियों,जनप्रतिनिधियों के साथ करेंगे बैठक।

➡झांसी - रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज झांसी आएंगे, सुबह 11 बजे झांसी कैंट पहुंचेंगे रक्षा मंत्री, जलसा कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे रक्षा मंत्री।

➡कन्नौज- दबंगों ने आटा चक्की मालिक पर किया हमला, गेंहू पीसने को लेकर हुआ था दोनों में विवाद, चक्की में घुस मालिक व नौकर को जमकर पीटा, सौरिख थाना क्षेत्र के ग्यासपुर गांव का मामला।

➡बलिया- पिकअप ने बाइक सवार को मारी टक्कर, बाइक सवार 2 लोग गंभीर रूप से घायल, घायलों को जिला अस्पताल में कराया भर्ती, मनियर क्षेत्र के गौरा बगही गांव का मामला।

✴️कासगंज : कोरोना ने समझाई फेफड़ों की अहमियत : डॉ. सूर्यकान्त । विश्व सीओपीडी दिवस (17 नवम्बर ) पर विशेष ।
क्रॉनिक आब्सट्रक्टिव पल्मोनरी डिजीज (सी.ओ.पी.डी.) फेफड़े की एक प्रमुख बीमारी है, जिसे आम भाषा में क्रॉनिक ब्रोन्काइटिस भी कहते हैं। प्रतिवर्ष नवम्बर के तीसरे बुधवार को विश्व सी.ओ.पी.डी. दिवस मनाया जाता है। इस वर्ष के सी.ओ.पी.डी. दिवस की थीम है- स्वस्थ फेफड़ेः कभी अधिक महत्वपूर्ण नहीं रहे (हेल्दी लंग्सः नेवर मोर इम्पोवर्टेन्ट) किन्तु इस कोरोना काल ने हमें हमारे एक जोड़ी फेफड़ों की अहमियत बता दी है। 
किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के रेस्परेटरी मेडिसिन विभाग के अध्यक्ष डॉ. सूर्यकान्त का कहना है कि विश्व सी.ओ.पी.डी. दिवस का आयोजन ग्लोबल इनिशिएटिव फॉर क्रॉनिक ऑब्सट्रक्टिव लंग डिजीज (गोल्ड) द्वारा दुनिया भर में सांस रोग विशेषज्ञों और सी.ओ.पी.डी. रोगियों के सहयोग से किया जाता है। इसका उद्देश्य जागरूकता बढ़ाना, विचार साझा करना और दुनिया भर में सी.ओ.पी.डी. के बोझ को कम करने के तरीकों पर चर्चा करना है।  विश्व स्वास्थ्य संगठन की रिपोर्ट के अनुसार सी.ओ.पी.डी. दुनिया भर में होने वाली बीमारियों से मौत का तीसरा प्रमुख कारण है। वर्ष 2019 में विश्व में 32 लाख लोगों की मृत्यु इस बीमारी की वजह से हो गयी थी वही भारत में लगभग पांच लाख लोगों की मृत्यु हुयी थी। अगर हम विश्व की दस प्रमुख बीमारी की बात करें तो सन् 1990 में यह छठवीं मुख्य बीमारी थीं वही अब यह तीसरे नम्बर पर आ गयी है। 
 धूम्रपान सी.ओ.पी.डी. का प्रमुख जोखिम कारक है, किन्तु आज विश्व में बढ़ता हुआ वायु प्रदूषण, इसके मुख्य कारणों में से एक है। ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाओं द्वारा भोजन बनाने में उपयोग होने वाले उपले, लकड़ी, अंगीठी, मिट्टी के चूल्हे के द्वारा निकलने वाले धुएं से भी यह बीमारी हो सकती है। सर्दी का मौसम शुरू को चुका है। इस समय वायु प्रदूषण और बढ़ जाता है। इसके साथ ही सांस की बीमारियां, निमोनिया एवं क्रॉनिक ब्रोन्काइटिस का प्रकोप बढ़ने लगा है। 
लक्षणः 
सी.ओ.पी.डी. की बीमारी में प्रारम्भ में सुबह के वक्त खांसी आती है, धीरे-धीरे यह खांसी बढ़ने लगती है और इसके साथ बलगम भी निकलने लगता है। सर्दी के मौसम में खासतौर पर यह तकलीफ बढ़ जाती है। बीमारी की तीव्रता बढ़ने के साथ ही रोगी की सांस फूलने लगती है और धीरे-धीरे रोगी सामान्य कार्य जैसे- नहाना, धोना, चलना-फिरना, बाथरूम जाना आदि में भी अपने को असमर्थ पाता है। 
परीक्षणः 
सामान्यतः प्रारंभिक अवस्था में एक्स-रे में फेफड़े में कोई खराबी नजर नहीं आती, लेकिन बाद में फेफड़े का आकार बढ़ जाता है। इसके परिणामस्वरूप दबाव बढ़ने से दिल लम्बा और पतले ट्यूब की तरह (ट्यूबलर हार्ट) हो जाता है। इस रोग की सर्वश्रेष्ठ जांच स्पाइरोमेटरी (कम्प्यूटर के जरिये फेफड़े की कार्यक्षमता की जांच) या पी.एफ.टी. ही है। लकिन वर्तमान कोविड काल में ये जांचें बहुत आवश्यकता पड़ने पर ही की जाती हैं क्योंकि इनसे संक्रमण फैलने का खतरा रहता है। गंभीर रोगियों में ए.बी.जी. के जरिये रक्त में आक्सीजन और कार्बन डाईआक्साइड की जांच की जाती है। कुछ रोगियों में सी.टी. स्कैन की भी आवश्यकता पड़ती है।
उपचारः 
सी.ओ.पी.डी.  के उपचार में इन्हेलर चिकित्सा सर्वश्रेष्ठ है जिसे चिकित्सक की सलाह से नियमानुसार लिया जाना चाहिए। सर्दियों में दिक्कत बढ़ जाती है, इसलिये चिकित्सक की सलाह से दवा की डोज में परिवर्तन किया जा सकता हैं। खांसी व अन्य लक्षणों के होने पर चिकित्सक के सलाहनुसार संबधित दवाइयां ली जा सकती है। खांसी के साथ गाढ़ा या पीला बलगम आने पर चिकित्सक की सलाह से एन्टीबायोटिक्स ली जा सकती है। गम्भीर रोगियों में नेबुलाइजर, ऑक्सीजन व नॉन इनवेसिव वेंटिलेशन (एन.आई.वी.) का उपयोग भी किया जाता है। 
बचावः 
सीओपीडी का सर्वश्रेष्ठ बचाव धूम्रपान को रोकना है, जो रोगी प्रारम्भ में ही धूम्रपान छोड़ देते हैं उनको अधिक लाभ होता है। इसके अतिरिक्त अगर रोगी धूल, धुआं या गर्दा के वातावरण में रहता है या कार्य करता है उसे शीघ्र ही अपना वातावरण बदल देना चाहिए या ऐसे कोम छोड़ देने चाहिए। ग्रामीण महिलाओ को लकड़ी, कोयला या गोबर के कंडे (उपले) के स्थान पर गैस के चूल्हे पर खाना बनाना चहिए। 
क्या करें :
 सर्दी से बचकर रहें। पूरा शरीर ढकने वाले कपड़े पहनें। मास्क लगायें, सिर, गले और कान को खासतौर पर ढकें। सर्दी के कारण साबुन पानी से हाथ धोने की अच्छी आदत न छोड़े, यह कवायद आपको जुकाम, फ्लू तथा कोरोना की बीमारी से बचाकर रखती है। गुनगुने पानी से नहाएं। सांस के रोगी न सिर्फ सर्दी से बचाव रखें वरन नियमित रूप से चिकित्सक के सम्पर्क में रहें व उनकी सलाह से अपने इन्हेलर की डोज भी दुरूस्त कर लें। 
क्या न करें : 
सर्दी में सांस के मरीजों को मार्निंग वॉक नहीं करनी चाहिए। सुबह-सुबह ठन्डे पानी से न नहायें। सांस के रोगी अलाव के धुयें से बचें अन्यथा इससे उन्हें सांस का दौरा पड़ सकता है। खाने से पहले साबुन से अच्छी तरह हाथ धुलें, आंख, नाक या मुंह को छूने से बचें। हाथ मिलाने से बचें। .....निदा खान की विशेष रिपोर्ट 

✴️फिरोजाबाद : राष्ट्रीय नवजात शिशु सप्ताह का शुभारंभ, शिशुओं की देखभाल के बताएंगे टिप्स ।
=सोमवार को राष्ट्रीय नवजात शिशु सप्ताह का शुभारंभ ई-लॉच के माध्यम से किया
=शिशुओं की मृत्यु दर को कम करने के लिए जागरूकता पर दिया जाएगा जोर ।
नवजात शिशु स्वास्थ्य के प्रचार-प्रसार के लिए राष्ट्रीय नवजात शिशु सप्ताह का शुभारंभ हो गया। सप्ताह के जरिए नवजात शिशुओं की जरूरी देखभाल, कंगारू मदर केयर, स्तनपान को बढ़ावा देने, बीमार नवजात शिशुओं की पहचान कर समय से चिकित्सा उपलब्ध कराने पर फोकस रहेगा। इसके तहत विभिन्न कार्यक्रमों की रुपरेखा तैयार की गई।
सोमवार को राष्ट्रीय नवजात शिशु सप्ताह का शुभारंभ ई-लॉच के माध्यम से किया। राज्य व जिला स्तर के अधिकारी, स्वास्थ्य कर्मी जैसे आशा, स्टाफ नर्स, नवजात शिशु इकाई स्टाफ, मेडिकल आफीसर द्वारा लक्षित समूह को जागयक किया। जिला सामुदायिक प्रक्रिया प्रबंधक रवि कुमार ने बताया कि भारत सरकार द्वारा जारी एसआरएस 2019 की रिपोर्ट के अनुसार उत्तर प्रदेश की शिशु मृत्यु दर 41 प्रतिशत 1000 जीवित जन्म है। जबकि राष्ट्रीय स्तर पर यह सूचकांक 30 प्रतिशत 1000 जीवित जन्म है। इनमे से तीन चौथाई शिशुओं की मृत्यु प्रथम माह में हो जाती है। इसे देखते हुए जन सामान्य को नवजात शिशु स्वास्थ्य के विषय में जागरूक करने, नवजात शिशु की जरूरी देखभाल करने, कंगारू मदर केयर, स्तनपान को बढ़ावा देने, बीमार नवजात शिशुओं की पहचान कर समय से चिकित्सा उपलब्ध कराने व नवजात शिशुओं की बेहतर देखभाल के लिए स्वास्थ्य कर्मियों को सरकार द्वारा शिशु मृत्यु दर में कमी जाने के प्रयासों की जानकारी देने की कोशिश है।
उन्होंने बताय कि 15 से 21 नसम्बर के मध्य राष्ट्रीय नवजात शिशु सप्ताह को मनाया जाएगा। प्रत्येक जिले में नवजात शिशु की देखभाल एवं उपचार की सुविधा उपलब्ध कराने के लिलए प्रत्येक प्रसव कक्ष में एनबीसीसी, बीमार नवजातों की देखभाल के लिए एफआरयू, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर एनबीएसयू, कम वजन के अति गंभीर व समय से पूर्व जन्मे नवजात शिशुओं के लिए जिला स्तरीय एवं मेडिकल कालेज स्तर पर एएसएनसीयू स्थापित किए गए हैं।
सप्ताह में यह हैं आगे के प्रोग्राम
=16 से 17 नवम्बर को एसएनसीयू, एनबीएसयू और प्रसव कक्ष की मेन्टरिंग व क्वालिटी विजिट।
=16 नवम्बर को एफबीएनसी पर राष्ट्रीय स्तर पर वेबिनार का आयोजन।
=16 से 21 नवम्बर के क्वालिटी एचबीएनसी विजिट व प्रसव इकाईयों पर सभी नवजात शिशुओं की बर्थ डिफेट के लिए स्क्रीनिंग, एसएनसीयू व एनबीएसयू से डिस्चार्ज हुए नवजात शिशुओं का फालोअप और उच्च जोखिम वाली गर्भवती महिलाओं का चिकित्सा अधिकारी द्वारा फालोअप किया जाएगा।
=राष्ट्रीय नवजात शिशु सप्ताह 15 से 21 नवम्बर के मध्य मनाया जाएगा। सप्ताह से पहले सभी ब्लाक सभी ब्लाक मेडिकल आफीसर का गतिविधियां आयोजित करने की ट्रेनिंग दी गई। कोशिश है कि सप्ताह के माध्यम से नवजात शिशुओं की देखभाल के लिए जागरूक हो सकें।
डा.दिनेश कुमार प्रेमी, सीएमओ ।
---------------------------------------
➡दिल्ली- दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल का प्रस्ताव, प्रदूषण पर इमरजेंसी मीटिंग में दिया प्रस्ताव, दिल्ली-NCR में वर्क फ्रॉम लागू हो-केजरीवाल, NCR में कंस्ट्रक्शन पर रोक लगाने को कहा।

➡लखनऊ- रेशम निदेशालय ने कार्यशाला का आयोजन किया, इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में कार्यशाला का आयोजन, रेशम उत्पादन को बढ़ावा देने पर जोर दिया गया, प्रदेश भर के स्टेक होल्डर कार्यशाला में पहुंचे।

➡सुल्तानपुर- सीएम योगी आदित्यनाथ का बयान, पीएम मोदी का मार्गदर्शन यूपी को मिलता रहा- CM, 3 साल पहले एक्सप्रेस-वे का शिलान्यास हुआ था-CM, पूर्वांचल के लोगों को बड़ा तोहफा मिला है– सीएम, पूर्वी उत्तर प्रदेश के विकास को गति मिलेगी- सीएम, गंगा एक्सप्रेस-वे का काम शुरु होने जा रहा है- सीएम, कोरोना काल में भी निर्माण कार्य नहीं रुका– सीएम, अगले महीने कानपुर मेट्रो जनता को समर्पित– सीएम, यूपी में आज 9 एयरपोर्ट संचालित हैं– सीएम योगी, 11 नए एयरपोर्ट पर काम चल रहा है– सीएम योगी, पीएम का आशीर्वाद पूर्वांचल को मिला है- सीएम योगी।

➡सुल्तानपुर- पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का पीएम ने उद्घाटन किया, पीएम मोदी ने एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन किया, 341 किमी लंबे एक्सप्रेस-वे का किया उद्घाटन, लखनऊ से गाजीपुर तक 341 किमी लंबा एक्सप्रेस-वे, लड़ाकू विमान एक्सप्रेस-वे पर एयरस्ट्रिप से उड़ान भरेंगे, सुल्तानपुर में 34 मीटर चौड़ी, 3.20 KM लंबी एयरस्ट्रिप, गाजीपुर से मऊ, आजमगढ़, अंबेडकर नगर, अयोध्या, सुल्तानपुर, अमेठी, बाराबंकी के रास्ते लखनऊ तक बना एक्सप्रेस- वे।

➡अयोध्या- 19 नवंबर से 19 दिसंबर तक मनाया जाएगा विजय दिवस, अमर शहीदों, महापरुषों और स्थलों को किया जाएगा याद, 465 स्थलों पर आयोजित किया जाएगा, विशेष कार्यक्रम18 नवम्बर को सूर्यकुंड पर जलेंगे 11 हजार दीपक, रानी लक्ष्मीबाई के जन्मदिवस पर होगा भव्य उद्घाटन, अमृत महोत्सव आयोजन समिति की ओर से आयोजन। 

➡सीतापुर- मिश्रिख पालिका अध्यक्ष का BJP विधायक पर आरोप, मिश्रिख MLA रामकृष्ण भार्गव,बेटों पर लगाया आरोप, रोटी गोदाम मोहल्ले में मकान गिरवाने का आरोप, विधायक, उनके बेटों के खिलाफ फेसबुक पर लिखा, बीजेपी के शीर्ष नेताओं से कार्रवाई की अपील की, मिश्रिख से नगर  अध्यक्ष हैं सरला देवी।

➡प्रयागराज- यूपी लोक सेवा आयोग से जुड़ी खबर,स्टाफ नर्स-सिस्टर ग्रेड 2 परीक्षा की आवेदन तिथि बदली, डाटा लॉक और फार्म सेट के मुद्रण की तारीख बढ़ी, आवेदन की तिथि 13 नवंबर से बढ़ाकर 19 नवंबर की, परीक्षा नियंत्रक अरविंद मिश्र ने विज्ञप्ति जारी की। 

➡ बिजनौर- महिला लैक्चरार की हत्या का मामला, 3 बदमाशों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, पति ने कराई थी पत्नी की हत्या, आरोपी पति की तलाश में जुटी पुलिस, अवैध हथियार, मोबाइल,बाइक बरामद, बिजनौर के साकेत कालोनी का मामला।

➡बरेली- बरेली में कल हुई छात्रा की हत्या मामला, प्रेमी ने SSP ऑफिस में किया सरेंडर, प्रेम प्रसंग बताया हत्याकांड की वजह, प्रेमिका की 3 गोली मार कर की थी हत्या, आरोपी प्रेमी के पास से तमंचा बरामद, फतेगंज पूर्वी के डगरोली गांव का मामला।

➡कानपुर- किशोर की ईंट से कूचकर निर्मम हत्या, PGI अस्पताल में इलाज के दौरान मौत, दोस्तों ने ईँट से कूचकर किया था घायल, राहगीरों ने अस्पताल में कराया था भर्ती, पुलिस ने 4 दोस्तों को हिरासत में लिया, बर्रा थाने के जरौली इलाके का मामला।

➡जौनपुर- वेल्डिंग की दुकान में हुआ धमाका, धमाके से बाजार में मची अफरा-तफरी, धमाके से मकान का एक हिस्सा गिरा, वेल्डिंग मैकेनिक बुरी तरह से झुलसा, घायल की हालत गंभीर,अस्पताल में भर्ती, वेल्डिंग मशीन की फटने की आशंका, बदलापुर के तखागंज बाजार की घटना।

➡कौशांबी- मेले में युवकों के बीच जमकर मारपीट, मारपीट में युवक पर जमकर चले घूंसे, मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को शांत कराया, मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, सैनी के सिराथू कस्बे के मेले की घटना।  

➡चित्रकूट- कल चित्रकूट आएंगी प्रियंका गांधी, कांग्रेस महासचिव प्रियंका का चित्रकूट दौरा, 5 हजार महिलाओं से प्रियंका करेंगी संवाद, “लड़की हूं लड़ सकती हूं” संवाद करेंगी प्रियंका, कामतानाथ मंदिर में दर्शन एवं पूजा अर्चना भी करेंगी।

➡शाहजहांपुर- यूपी STF की मादक तस्करों पर बड़ी कार्रवाई, STF ने अंतरराष्ट्रीय मादक तस्कर पकड़े, STF ने 120 करोड़ की चरस बरामद की, SOG,आरसी पुलिस ने की संयुक्त कार्रवाई। 

➡बांदा- सरकारी योजनाओं के लिए भटक रहा दिव्यांग, पीएम आवास योजना का नहीं मिल रहा लाभm दिव्यांग ने डीएम कार्यालय में लगाई गुहारm सदर तहसील के करहिया गांव का है मामला।

➡बलिया- पेन ने ली मासूम बच्चे की जान, ठोकर लगने से मासूम के पेट में धंसा पेन, ग्रामीणों ने घायल को CHC पहुंचाया, डॉक्टरों ने मासूम को किया मृत घोषित, नरही के बड़काखेत पालियाखास का मामला।

➡पीलीभीत- नाबालिग छात्रा की गैंगरेप के बाद हत्या मामला, सड़कों पर उतरे जिले भर के सफाई कर्मचारी, बैनर पोस्टर लेकर इंसाफ की कर रहे मांग, हजारों सफाई कर्मियों ने सड़क पर लगाया जाम।

➡बाराबंकी- सपा एमएलसी राजू यादव गिरफ्तार किए गए, हैदरगढ़ पुलिस ने राजू यादव को अरेस्ट किया, बाराबंकी में सपा MLC को गिरफ्तार किए गए।

-------------------------------------------------------------

➡दिल्ली- कोरोना वैक्सीनेशन के मद्देनजर अभियान, वैक्सीनेशन के मद्देनजर हर घर दस्तक अभियान, आज स्वास्थ्य मंत्री NGO के साथ मीटिंग करेंगे।

➡दिल्ली- जाकिर नाईक के संगठन पर रोक बढ़ाई गई, इस्लामिक रिसर्च फाउंडेशन पर प्रतिबंध 5 साल बढ़ा, गृह मंत्रालय ने नाईक के संगठन पर प्रतिबंध बढ़ाया। 

➡लखनऊ- KGMU में कर्मचारियों की अनिश्चितकालीन हड़ताल,  हड़ताल से स्वास्थ्य सेवाएं भी हो सकती हैं प्रभावित, नियमित पैरामेडिकल, टेक्नीशियन और नर्सिंग की हड़ताल, कई संवर्ग के कर्मचारियों ने हड़ताल की घोषणा की, PGI के बराबर वेतन की मांग पर कर्मचारी कर रहे हड़ताल।

➡लखनऊ- जलशक्ति मंत्री महेंद्र सिंह का बयान, मेरिट के आधार पर नियुक्ति पत्र दे रहे हैं- महेंद्र सिंह, अब सभी जिलों को अभियंता मिल गए हैं- महेंद्र सिंह, योगी सरकार में पारदर्शिता बरती जा रही- महेंद्र सिंह, गंगा यात्रा का आयोजन भी किया गया है– महेंद्र सिंह, गंगा का ऑक्सीजन लेवल पहले की अपेक्षा बढ़ा-महेंद्र सिंह। 

➡लखनऊ- समाजवादी विजय यात्रा का चौथा चरण, अब 17 नवंबर को निकलेगी विजय रथ यात्रा, गाजीपुर से लखनऊ निकलेगी विजय रथ यात्रा, पहले 16 नवंबर को निकलना था विजय रथ, पहले गाजीपुर से आजमगढ़ निकलनी थी यात्रा। 

➡सुल्तानपुर- पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन करेंगे पीएम मोदी, पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का 1.30 बजे उद्घाटन करेंगे PM, एक्सप्रेस-वे पर दिखेगा जगुआर, सुखोई और मिराज का जलवा, लखनऊ से गाजीपुर तक 341 किमी लंबा एक्सप्रेस-वे, एक्सप्रेस-वे पर पुलिस चौकियों के पास हेलीपैड बनेगा, उद्घाटन समारोह में वायुसेना का 45 मिनट का एयर शो, लड़ाकू विमान एक्सप्रेस-वे पर एयरस्ट्रिप से उड़ान भरेंगे, एक्सप्रेस-वे पर 8 पेट्रोल पम्प स्थापित किए जा रहे हैं, एक्सप्रेस-वे पर 4 स्थानों पर CNG स्टेशन बनाए जाएंगे, ROW के तहत 4.50 लाख वृक्षारोपण भी किया जा रहा,  सुल्तानपुर में 34 मीटर चौड़ी, 3.20 KM लंबी एयरस्ट्रिप, गाजीपुर से मऊ, आजमगढ़, अंबेडकर नगर, अयोध्या, सुल्तानपुर, अमेठी, बाराबंकी के रास्ते लखनऊ तक बना एक्सप्रेस- वे, 7 बड़े रेलवे ओवरब्रिज, 104 छोटे ब्रिज, 271 अंडरपास बने। 

➡मेरठ-  संदिग्ध परिस्थितियों ने युवती का मिला शव, शादी समारोह से अचानक लापता हुई थी युवती, वॉशरुम में नग्न अवस्था में मिला युवती का शव, कमरे में बेड पर नशे में धुत मिला सिपाही, गैंगरेप के बाद युवती की हत्या की आशंका, परिजनों ने बैंक्वेट मैनेजर पर केस दर्ज कराया, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, भावनपुर थाने के रेड कॉरपेट बैंक्वेट का मामला। 

➡हमीरपुर- नगर पालिका अध्यक्ष कुलदीप निषाद ने दी धमकी, व्यक्ति को घर में घुसकर जान से मारने की धमकी, पालिका अध्यक्ष कुलदीप निषाद का ऑडियो वायरल, पीड़ित धीरेंद्र ने एसपी से लगाई न्याय की गुहार,  पीड़ित धीरेंद्र ने कूड़ा जलाने का किया था विरोध, सोशल मीडिया पर पीड़ित धीरेंद्र ने किया था विरोध, हमीरपुर के सदर कोतवाली इलाके का है मामला। 

➡कानपुर- संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की हुई मौत, मृतक पर पड़ोसी ने लगाया था चोरी का आरोप, परिजनों का पुलिस, पड़ोसी पर गंभीर आरोप, 2 दिन पहले मृतक को पुलिस ने उठाया था, मृतक का बड़ा भाई भी 15 दिन से है लापता, कई थानों की पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची, कानपुर के कल्याणपुर थाना क्षेत्र का मामला। 

➡मिर्ज़ापुर-  वायु प्रदूषण के खिलाफ कार्रवाई शुरू, प्रदूषणकारी भट्टियां,बेलन मशीन का हो रहा था संचालन, उच्च न्यायालय की रोक के बावजूद हो रहा था संचालन, एक बेलन मशीन को नगर मजिस्ट्रेट ने किया सील, दिल्ली से ज्यादा प्रदूषण में जी रहे मिर्ज़ापुर नगर वासी।

➡मेरठ- बैंक्वेट हॉल में महिला का शव मिलने का मामला, आक्रोशित परिजनों और ग्रामीणों ने लगाया जाम, आरोपी की गिरफ्तारी,बैंक्वेट हॉल सील करने की मांग, युवती की सामूहिक दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका, मेरठ मेडिकल के बाहर परिजनों ने लगाया जाम। 

➡बिजनौर- महान दल अध्यक्ष केशव देव मौर्य के साथ अभद्रता, अराजक तत्वों ने केशव देव मौर्य से की अभद्रता, गाड़ी निकालने को लेकर केशव देव से गाली गलौच, पार्टी अध्यक्ष केशव मौर्य ने पुलिस को दी तहरीर, बिजनौर के थाना नूरपुर के गेस्ट हाउस की घटना। 

➡मुजफ्फरनगर-  ग्रामीणों और बारातियों के बीच जमकर मारपीट, पुलिस की मौजूदगी में बारातियों के बीच मारपीट, पेट्रोल पंप पर कार लगाने को लेकर हुआ था विवाद, बाराती व्यक्ति की पिटाई की वीडियो वायरल, खूनी संघर्ष में 16 से ज्यादा लोग हुए थे घायल, खतौली कोतवाली के भैंसी गांव का था मामला।

➡बांदा- जिलाधिकारी अनुराग पटेल गांव के दौरे पर निकले, धान काट रहे किसानों के साथ खेत में धान काटा, खेत में पहुंचकर डीएम ने ग्रामीणों से संवाद किया, सदर तहसील के ग्राम जारी पहुंचे थे डीएम अनुराग, क्रॉप कटिंग आंकड़े पता करने गांव पहुंचे थे डीएम। 
 
➡फर्रुखाबाद-  3 दिन पूर्व दबंगों ने महिला पर की थी फायरिंग, महिला के तगादा करने पर की थी फायरिंग, गोली लगने से महिला गंभीर रूप से हुई घायल, घायल अवस्था में अस्पताल में कराया भर्ती, नवाबगंज के कुतुबुद्दीनपुर गांव का मामला।

➡फर्रुखाबाद-  महिला की गोली मारकर हत्या, ननद के प्रेमी पर लगा हत्या का आरोप, महिला की जिला अस्पताल में हुई मौत, परिजनों ने पुलिस को दी सूचना, ननद के प्रेमी पर दर्ज हुआ मुकदमा, मऊदरवाजा के महलाई गांव का मामला। 

➡हमीरपुर- नेशनल हाइवे 34 पर सड़क हादसा मामला, हादसे में मृतकों की संख्या बढ़कर 5 हुई, एक परिवार के 5 लोगों की हादसे में मौत, एक बच्चा, 3 महिलाएं, एक पुरुष की मौत, सुमेरपुर की इंगोहटा रोड पर हुआ था हादसा।

➡बिजनौर- स्कूली बच्चों का झाड़ू लगाते वीडियो वायरल, वायरल वीडियो का बीएसए ने लिया संज्ञान, बीएसए ने शिक्षक पर कार्रवाई के दिए निर्देश, करीमपुर मुबारक प्राथमिक स्कूल का मामला।  

➡हमीरपुर-  स्टेट हाईवे 91 पर कार खड्डे में गिरी, हादसे में महिला की मौत, 4 घायल, घायलों को अस्पताल में कराया भर्ती, पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा, थाना कुरारा के डामर रोड का मामला। 

➡जौनपुर- जमीनी विवाद में खूब चले लाठी डंडे, 2 सगे भाइयों में जमकर हुई मारपीट, मारपीट में दोनों तरफ से 10 लोग घायल, घायलों को अस्पताल में कराया भर्ती, मड़ियाहूं के काजीपुर गांव का मामला। 

➡रामपुर- महिला की धारदार हथियार से निर्मम हत्या, पुलिस ने हत्या आरोपी को हिरासत में लिया, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, शहजादनगर थाने के गांव दबका की घटना। 

➡अलीगढ़- DAP के लिए किसान केंद्रों के लगा रहे चक्कर, पिछले कई दिनों से बंद पड़ा है विजयगढ़ कृषि केंद्र, खेत में लगे गेंहू के बीज को डीएपी की है जरूरत, अकराबाद ब्लॉक के विजयगढ़ केन्द्र का मामला। 

➡इटावा- संदिग्ध हालत में युवक का मिला शव, मृतक युवक की नहीं हो पाई शिनाख्त, पुलिस, फॉरेंसिक टीम जांच में जुटी, थाना फ्रेंड्स कॉलोनी इलाके का मामला। 

➡कौशाम्बी- पूर्व प्रधान ने खुद को मारी गोली, बीमारी से तंग आकर किया सुसाइड, सैनी कोतवाली के गणपा का मामला। 

Comments

संवाददाता / ब्यूरो चीफ भर्ती प्रक्रिया साक्षात्कार हेतु आवेदन 👉 https://bit.ly/35fVFRt

28 जून 2022

01 अगस्त 2022

08 जून 2022

21 जून 2022

15 जून 2022

06 अगस्त 2022

17 जून 2022

27 जुलाई 2022

03 जून 2022

समाजशास्त्र विभाग ने किया श्रमिक दिवस का आयोजन