समाचार पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें

23 मार्च 2024

Image
➡लखनऊ- सूत्रों के हवाले से खबर,एक दर्जन सीटों पर चुनाव लड़ेगी अपना दल (K),सपा से गठबंधन टूटने के बाद लिया बड़ा फैसला,11 बजे प्रेसवार्ता में पल्लवी पटेल कर सकती हैं घोषणा,अभी तक अपना दल (K) ने 3 सीटों पर प्रत्याशी उतारे,प्रतापगढ़, बांदा, भदोही, प्रयागराज में प्रत्याशी उतार सकती हैं,वाराणसी, चंदौली, राबर्ट्सगंज में प्रत्याशी दे सकती है पार्टी. ➡लखनऊ- भाजपा लगभग 300 रैलियां और सभाएं करेगी,भाजपा चुनाव संचालन समिति में तय हुई जिम्मेदारी,स्वतंत्रदेव सिंह को मिली रैलियों की जिम्मेदारी,जितिन प्रसाद अन्य व्यवस्थाओं पर रखेंगे नजर,मंत्री जेपीएस राठौर बाकी चुनाव प्रबंधन देखेंगे,पीएम मोदी, सीएम योगी की रैली हर क्षेत्र में होगी. ➡ग़ाज़ियाबाद- शातिर चेन स्नेचर मुठभेड़ में हुआ घायल,साहिबाबाद इलाके में महिला से की थी चेन स्नेचिंग,गिरफ्तारी के बाद भागने की कोशिश की थी,असलहा बरामदगी के दौरान भागने की कोशिश की थी,पुलिस की जवाबी कार्रवाई में लगी गोली,साहिबाबाद थाना क्षेत्र में हुई मुठभेड़. ➡ग्रेटर नोएडा- एल्विश यादव के मामले में आज सुनवाई होगी,एल्विश की जमानत याचिका पर आज सुनवाई,NDPS कोर्ट में जमानत याचिका पर आ

09 नवम्बर 2021


✴️कासगंज : बजरंग दल कासगंज दुवार हनुमान चालीसा व साप्ताहिक मिलन का आयोजन किया गया ।
बजरंग दल कासगंज ने प्रभु पार्क कासगंज पर हनुमान चालीसा का पाठ किया और सभी हिंदू भाइयो को एक जुटता का संदेश दिया आज के कार्य क्रम की अध्यक्षता कुशाग्र डांगरा नगर सुरक्षा प्रमुख ने की जिसमे विभाग संयोजक मोहित गुप्ता जी व विभाग समरस्ता प्रमुख विक्रम सिंह जी जिला संयोजक अंब्रिश् जी व जिला सह सयोजक दीपक गुप्ता नगर संयोजक शशांक सारदा, ऋषभ सक्सेना, प्रतीक केला, आदि लोग मौजूद रहे ।

➡गोरखपुर- ऑन डयूटी होमगार्ड को मनबड़ों ने पीटा,अवैध वसूली का आरोप लगाकर मनबड़ों ने पीटा,पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल,रेलवे चौकी पुलिस ने दो को हिरासत में लिया,कैंट क्षेत्र रेलवे बस स्टैंड का मामला।➡मथुरा- यमुना एक्सप्रेस-वे पर शव मिलने का मामला,अभी तक पुलिस नहीं कर पाई शिनाख्त,2 बच्चों और एक महिला का शव मिला था,सुरीर, नौहझील और बलदेव में मिले थे शव,मथुरा में 7 दिन के अंदर 7 शव मिल चुके।
➡गोरखपुर- पुलिसकर्मी बनकर बुजुर्ग महिला से की टप्पेबाजी,बस स्टॉप पर खड़ी महिला के साथ टप्पेबाजी की,चेकिंग के नाम पर महिला के गहने लेकर फरार,सोने की चेन, 2 अंगूठी लेकर  टप्पेबाज हुए फरार,कैंट क्षेत्र का मामला।
➡एटा- सांड के हमले में एक व्यक्ति की मौत,आवारा सांड ने बुजुर्ग पर किया हमला,सांड की टक्कर से तालाब में गिरा बुजुर्ग,तालाब में डूबने से बुजुर्ग व्यक्ति की मौत,थाना पिलुआ के विरामपुर गांव की घटना।
➡गोरखपुर- गोला पुलिस चोरी की घटनाओ को रोकने में नाकाम,सेंध लगाकर कर चोर नगदी और जेवरात उठा ले गए,परिजनों ने दी पुलिस को सूचना, पुलिस जांच में जुटी,गोला क्षेत्र के अतरौला का मामला।

➡कौशाम्बी- बिजली सही करने गए लाइन मैन के साथ मारपीट,पोल से उतरते ही लाइन मैन को दबंगों ने पीटा,पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल,कोखराज के जलालपुर टेगाई गांव का मामला।
➡झांसी- प्रदूषण बढ़ने से लोगों में सांस लेने में दिक्कत,दीपावली के बाद प्रदूषण में लगातार बढ़ोतरी,झांसी में आज एक्यूआई 389 दर्ज किया गया,तमाम राहगीरों को सांस लेने में दिक्कत आई।
➡हरदोई- मामूली बात पर दबंगों ने युवक को मारी गोली,गाली गलौज का विरोध करने पर मारी गोली,गोली लगने से घायल युवक को कराया भर्ती,हरपालपुर थाना क्षेत्र के शेखपुर गांव की घटना।
➡बुलंदशहर- चलती ट्रेन से गिरा अज्ञात वृद्ध,वृद्ध गंभीर रूप से हुआ घायल,जीआरपी पुलिस ने पहुंचाया अस्पताल,डॉक्टरों ने किया मृत घोषित,खुर्जा जंक्शन प्लेटफार्म नंबर 3 की घटना।
➡कासगंज- ऑटो और बाइक की आमने-सामने भिड़ंत,बाइक सवार 2 लोगों की मौके पर मौत,बाइक सवार महिला,बुजुर्ग की हुई मौत,पटियाली क्षेत्र के दरियावगंज का मामला।
➡कानपुर- चमड़ा फैक्ट्री में लगी भीषण आग,आग लगने से इलाके में मचा हड़कंप,दमकल की 7 गाड़ियां आग बुझाने में जुटी,गोविंद नगर के दादा नगर इलाके का मामला।


✴️कासगंज : प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान दिवस का हुआ आयोजन - जनपद में 613गर्भवतियों की नि:शुल्क जांच की गयी 46 उच्चजोखिम अवस्था वाली महिलाएं मिली ।
-स्वास्थ्य विभाग द्वारा सभी चिकित्सा इकाइयों पर परिवार नियोजन के साधनों को अपनाने पर दिया गया ज़ोर ।
जिले में मंगलवार को सभी स्वास्थ्य इकाइयों में प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान चलाया गया। अभियान के दिन 613 गर्भवती महिलाओं की प्रसव पूर्व जांच की गई और 46 उच्च जोखिम वाली गर्भवती महिलाओं को भी जागरुक किया गया। साथ ही लक्ष्य दंपत्ति को परिवार नियोजन साधनों को उपलब्ध कराए गए और उनकी काउंसलिंग भी हुई।
नेशनल हेल्थ मिशन के नोडल अधिकारी व अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. एसपी सिंह  ने बताया कि मंगलवार को शहरी और ग्रामीण स्वास्थ्य इकाइयों पर प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान दिवस मनाया गया। जिसमें गर्भवती महिलाओं का अल्ट्रासाउंड सहित, यूरिन, हीमोग्लोविन, शुगर, सिफलिस, वजन, ब्लड प्रेशर, ब्लड ग्रुप और एचआईवी और कोविड -19 की जाँच की गई और उच्च जोखिम वाली गर्भवती महिलाओं का चिन्हांकन किया गया।
फैमिली प्लानिंग स्पेशलिस्ट राज तौमर ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान लक्ष्य दंपत्ति को बास्केट ऑफ च्वॉइस की सहायता से परिवार नियोजन साधन अपनाने के लिए प्रेरित किया गया।
डीपीएम पवन कुमार ने बताया कि जनपद में फर्स्ट तिमाही एवं  तृतीय तिमाही गर्भवती महिलाओं की प्रसवपूर्व जांच यूरिन, हीमोग्लोविन, शुगर, सिफलिस, वजन, ब्लड प्रेशर, ब्लड ग्रुप और एचआईवी और कोविड -19 की जाँच की गई।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अशोकनगर अधीक्षक डॉ. आकाश सिंह ने गर्भवतीयों को फल वितरित किए ।  महिला चिकित्सक डॉ मारुती माहेश्वरी ने  बताया कि पीएमएसएमए के तहत हुए एचआरपी डे पर 54गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य का परीक्षण किया गया। 3 उच्च जोखिम अवस्था वाली गर्भवती मिली। उन्होंने बताया कि सभी महिलाओं की एचआईवी सहित सिफलिस, ब्लड इत्यादि की जांच की गई।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डॉ. प्रियम ने बताया कि कोरोना काल में गर्भवती को अपना खास ख्याल रखने की जरूरत है, क्योंकि गर्भावस्था के दौरान आम दिनों की अपेक्षा रोग प्रतिरोधक क्षमता कम हो जाती है। इसलिए कोविड-19 के संक्रमण से बचने के लिए घर पर रहकर अपने स्वास्थ्य का खास ख्याल रखें। खाने पीने का विशेष ध्यान दें, व्यायाम करें और डॉक्टर से संपर्क करती रहे। समय-समय पर अपनी जांच कराती रहे। गर्भवती को कोरोना से डरने की नहीं बल्कि लड़ने की जरूरत है।
कार्यक्रम के दौरान,चिकित्साअधीक्षक डॉ आकाश सिंह, व फैमिली प्लानिंग स्पेशलिस्ट राज तौमर, डॉ प्रियम, परिवार नियोजन कॉउंसलर पूनम सक्सेना, बीपीएम सुनील कुमार, रहे ।

✴️कासगंज : एबीवीपी कासगंज जिला समिति की बैठक हुई सम्पन्न ।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् जनपद कासगंज की एक महत्वपूर्ण बैठक केशव भवन संघ कार्यालय कासगंज में संपन्न हुई। जिसमें क्षेत्रीय संघठन मंत्री मनोज नीखरा एवं प्रांत संगठन मंत्री जयकरन का प्रवास रहा। बैठक का संचालन मुकेश राजपूत ने किया। बैठक में आगामी कार्यक्रम एवं सदस्यता को लेकर चर्चा हुई। जिसमें जिले भर के समस्त कार्यकर्ता उपस्थित रहे। इस मौके पर जिला संगठन मंत्री हर्षित पाराशरी विभाग सह संयोजक गोविन्द तिवारी जिला संयोजक तेजेन्द्र लोधी प्रान्त सह सोशल मिडिया संयोजक अमित गुप्ता जिला सोशल मिडिया संयोजक सिद्धार्थ उपाघ्याय जिला मीडिया संयोजक राहुल वर्मा अनुभव तोमर अंकित पाठक शिवांक नायक अर्जुन रामलोटा करन चरोरे जगदीश कुमार विजय सिंह शिवम् यादव उत्कर्ष उपाध्याय मुकेश राजपूत सौरभ वर्मा हर्षित सोलंकी सौरब पाल शिवम् राजपूत यश मिश्रा हिमांशु लोधी नितीश कुमार अभिषेक कुमार आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।
राहुल वर्मा जिला मीडिया संयोजक
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कासगंज

➡दिल्ली- किसान आंदोलन की पहली बरसी आज,आज सिंघु बार्डर पर 2 बजे बैठक होगी,संयुक्त किसान मोर्चा की बैठक होगी,आंदोलन की पहली बरसी से जुड़े फैसले लिए जाएंगे।
➡लखनऊ- नहाए खाए के साथ शुरू हुआ छठ का त्योहार, महिलाओं ने बेदिया बनाकर छठ की शुरुआत की, आज से 36 घंटे का निर्जला व्रत रखा जाएगा,10-11 नवंबर को लक्ष्मण मेला मैदान में कार्यक्रम, आज कार्यक्रम की शुरुआत लक्ष्मण मेला मैदान में, आज भोजपुरी कलाकार कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे।
➡लखनऊ- 5 वर्षीय मासूम के साथ दुष्कर्म की वारदात,50 वर्षीय अधेड़ ने दिया वारदात को अंजाम,घर के बाहर खेल रही थी मासूम बच्ची, पड़ोसी व्यक्ति ने बनाया हवस का शिकार,पुलिस ने आरोपी व्यक्ति को किया गिरफ्तार,गुडम्बा के चंद्रकुज मैरिज लॉन के पास की घटना।
➡लखनऊ- कांग्रेस नेता नसीमुद्दीन सिद्दीकी की प्रेस वार्ता आज,आज दोपहर 1 बजे पीसी करेंगे नसीमुद्दीन सिद्दीकी,कांग्रेस कार्यालय में प्रेस वार्ता करेंगे नसीमुद्दीन सिद्दीकी।
➡लखनऊ- सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की पीसी आज,9 नवंबर को सपा कार्यालय में होगी प्रेसवार्ता,आज दोपहर 12 बजे सपा कार्यालय में प्रेसवार्ता।
➡लखनऊ- संदिग्ध हालत में कार में लगी भीषण आग,दमकल की गाड़ी ने आग पर पाया काबू,गोमती नगर के फन मॉल के पास की घटना।
➡फर्रुखाबाद- प्रेमिका के घर में प्रेमी की हत्या से हड़कंप,हत्या कर शव को घर के पास दफनाया,प्रेमिका की गुहार पर पुलिस जांच करने पहुंची,खाली पड़े मकान में दफनाया गया था शव,कई दिनों पहले घर से निकला था मृतक,पुलिस ने जमीन खुदवा कर शव बाहर निकाला,पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा,प्रेमिका के परिजनों पर लगाया हत्या का आरोप, प्रेमिका के परिजन घर पर ताला लगाकर फरार,सदर क्षेत्र के पांचालघाट भगुआ नगला का मामला।
➡कानपुर- नाना राव पार्क के पास कार ने मारी टक्कर,फुटपाथ पर गर्भवती महिला को कार ने मारी टक्कर,गर्भवती महिला की हालत गंभीर,अस्पताल में भर्ती,राहगीरों ने गर्भवती महिला को भर्ती कराया,पुलिस ने कार चलाक महिला को लाई थाने, कानपुर के नाना राव पार्क के पास की घटना।
➡बरेली- डीजीपी मुकुल गोयल बरेली जनपद पहुंचे,‘विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर की चर्चा’,शामली से लखनऊ जाते समय बरेली में रुके डीजपी,‘3 साल से जमे अधिकारियों को हटाया जाएगा‘,चुनाव आयोग के निर्देश आना शुरू हो गए हैं-डीजीपी,‘पीएम मोदी और सीएम योगी को मिली धमकी’,ट्विटर पर मिली बम से उड़ाने की धमकी-डीजीपी,ट्विटर एकाउंट को किया जा रहा है ट्रेस-डीजीपी।
➡झांसी- पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों में मारपीट,मारपीट में 2 लोग गंभीर रूप से घायल,उपचार के दौरान युवक की मौत से हड़कंप, नाराज महिलाओं ने गरौठा थाने का किया घेराव,गरौठा थाना क्षेत्र के निपान गांव की घटना।
➡कानपुर- बम्बा रोड पर अपराधी गुटों में जमकर फायरिंग,फायरिंग में गोली लगने से युवक की मौत,कई थानों की पुलिस फ़ोर्स मौके पर मौजूद,फजलगंज थाना क्षेत्र बम्बा रोड का मामला।
➡शाहजहांपुर- सीएम योगी का शाहजहांपुर दौरा आज,दो जनसभाओं को संबोधित करेंगे सीएम,सीएम योगी के आगमन की तैयारियां पूरी, करीब 500 करोड़ की योजनाओं की देंगे सौगात।
➡रायबरेली- एक सप्ताह बाद फिर डेगू ने दी दस्तक,ड़ेंगू के दो पॉजिटिव केस आने से मचा हंडकम्प,अब तक जिले में डेगू के 54 केस आ चुके हैं।
➡दिल्ली- पंढरपुर पैदल जाने वालों को पीएम की सौगात, महाराष्ट्र के पंढरपुर को पीएम मोदी की सौगात, पंढरपुर में 2 हाईवे का शिलान्यास किया गया, श्रद्धालुओं की मदद करेंगे हाईवे- पीएम मोदी, हाईवे से विकास की यात्रा तेज होगी- पीएम, सभी भगवान विट्ठल की संतान हैं- पीएम मोदी।
➡दिल्ली- यूपी में CAA प्रोटेस्ट में नुकसान की भरपाई से जुड़ी खबर, नुकसान की भरपाई के नोटिस को रद्द करने का मामला, नुकसान की भरपाई के नोटिस को रद्द करने का मामला, SC ने याचिकाकर्ता ने हलफनामा दाखिल करने का समय दिया, सुप्रीम कोर्ट में मामले पर 22 नवंबर को होगी सुनवाई।
➡दिल्ली- दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने लॉंन्च की 'श्रमिक मित्र' योजना, श्रमिकों तक योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए योजना लॉंन्च, दिल्ली के 800 'श्रमिक मित्र'  निर्माण श्रमिकों के घर तक पहुंचेंगे, सरकारी योजनाओं से जोड़ने का काम करेंगे 800 'श्रमिक मित्र', जिन्हें कुदरत से कम मिला हो, उन्हें कानून ज्यादा दें-सिसोदिया, रजिस्टर्ड श्रमिकों की संख्या हुई 6 लाख के पार-मनीष सिसोदिया।
➡मुंबई- मुंबई पुलिस ने एंटीलिया के पास सुरक्षा बढ़ाई, मुंबई पुलिस को टैक्सी ड्राइवर का फ़ोन आया था, टैक्सी ड्राइवर ने 2 संदिग्ध लोगों की जानकारी दी थी, बैग लिए 2 लोगों ने एंटीलिया की लोकेशन पूछी थी, टैक्सी ड्राइवर ने तुरंत मुंबई पुलिस को दी जानकारी, मुंबई पुलिस ने इलाक़े में सुरक्षा बढ़ाई और नाकाबंदी की।
➡लखनऊ- RSS सह प्रान्त कार्यवाह संजय की प्रेस कॉन्फ्रेंस, कर्नाटक में RSS कार्यकारिणी मंडल की बैठक पर पीसी, बांग्लादेश में हिंदुओं पर हमलों पर प्रस्ताव पास हुआ, सामाजिक समरसता को लेकर भी चर्चा हुई-संजय, पर्यावरण संरक्षण को लेकर हम काम कर रहे-संजय, कोरोना में संघ की फिजिकल शाखाएं बंद हुई थी, अब फिर से फिजिकल शाखाएं शुरू हो रहीं-संजय,  1274 स्थानों में हम 1800 शाखाएं चल रहीं-संजय, 2023 तक सभी न्याय पंचायत में शाखाएं शुरू करेंगे, आजादी के अमृत महोत्सव पर कार्यक्रम करेंगे-संजय, हम 19 नवम्बर से 16 दिसम्बर तक कार्यक्रम करेंगे, गुरु तेगबहादुर जी के प्रकाश वर्ष पर वैचारिक गोष्ठि होगी, रोहिंग्या देश के लिए बड़ी समस्या-संजय।
➡लखनऊ- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कानपुर का दौरा करेंगे, बढ़ते जीका वायरस को देखते हुए कानपुर जाएंगे CM, सीएम योगी 10 नवम्बर को कानपुर में करेंगे बैठक, KDA हॉल में अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे सीएम, मामले पर सीएम ने स्वास्थ्य विभाग से मंगाई रिपोर्ट, स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह, सुरेश खन्ना बैठक में रहेंगे।
➡लखनऊ- स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह का बयान, यूपी में वैक्सीनेशन का अभियान धीमा हुआ है-मंत्री, वैक्सीनेशन को तेज करने की ज़रूरत-स्वास्थ्य मंत्री, बड़ी संख्या में लोगों ने दूसरी डोज़ नहीं ली- मंत्री, स्वास्थ्य विभाग ने क्लस्टर 2 योजना चलाएगी-मंत्री, गांव गांव जाकर छूटे हुए लोगों को वैक्सीन लगाएंगे, कैम्प लगाकर कोरोना की दूसरी डोज़ लगाई जाएगी, लापरवाही की शिकायत आई जिसे दूर किया जा रहा।
➡लखनऊ- गौरीगंज सपा विधायक के समर्थन में उतरी महिलाएं, बड़ी संख्या में महिलाएं गांधी प्रतिमा पर पहुंची, CM को ज्ञापन देने जा रही महिलाओं को पुलिस ने रोका, 4 दिनों से सपा विधायक सिविल अस्पताल में भर्ती हैं, 6 दिनों से अनशन पर हैं विधायक राकेश प्रताप सिंह।
➡लखनऊ- सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का ट्वीट, नोटबंदी की 5वीं बरसी- अखिलेश यादव, जो कालाधन लेकर विदेश गए उनका खुलासा हो-अखिलेश, विदेश फ़रार होने वालों का भाजपा खुलासा करे-अखिलेश, न कालाधन रुका, न भ्रष्टाचार, न आतंकवाद-अखिलेश, ज़रूरत नोटबंदी की नहीं खोटबंदी की है-अखिलेश।
➡लखनऊ- बीएसपी महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा का ट्वीट, युवाओं की बढ़ रही भागीदारी-सतीश चंद्र मिश्रा, बसपा की है पूरी तैयारी- सतीश चंद्र मिश्रा, जनता के हक में जनता के लिए,जमे हैं, डटें है, तैयार हैं, आनंद प्रकाश और कपिल मिश्रा युवाओं को जोड़ रहे, युवा वर्ग तेजी से बसपा से जुड़ रहा- सतीश चंद्र, अपनी ताकत से अपनी सरकार बनाइए- सतीश चंद्र।
➡लखनऊ- सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का मुजफ्फरनगर दौरा, 11 नवंबर को मुजफ्फरनगर दौरे पर रहेंगे अखिलेश, बुढ़ाना के डीएवी इंटर कॉलेज के मैदान में जनसभा।
➡रामपुर- रामपुर में सीएम योगी का संबोधन, 20 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास-CM, कुछ लोगों ने रामपुर की विरासत को मिटाया-CM, रामपुर की विरासत को मिटाने की कोशिश की गई, भू-माफियाओं को कब्जा नहीं करने देंगे- सीएम, गरीबों की जमीन पर कब्जा नहीं होने देंगे-CM, आज रामपुर विकास की राह पर चल रहा-CM, आज गरीबों को आवास दिए जा रहे हैं-सीएम, आज यूपी में बिना भेदभाव के लाभ दिए जा रहे, यूपी के किसानों का कर्जा माफ किया गया-CM, अयोध्या में राम मंदिर हमारी विरासत-सीएम, सबसे प्राचीन विरासत को हमने बचाया- सीएम, रामपुर में 147 भू-माफियाओं पर कार्रवाई हुई, बिना भेदभाव के योजनाओं को लाभ दिया-CM, हमारी सरकार में चेहरा देखकर काम नहीं होते, अवैध कमाई पर शासन का बुल्डोजर तैयार रहता, शांति बिगाड़ने वालों पर कड़ी कार्रवाई होती है, भू-माफियाओं पर हमारा बुल्डोजर चल रहा है-CM, कोरोना काल में लोगों को फ्री इलाज दिया-सीएम, आपदा प्रबंधन में यूपी ने बेहतर काम किया-CM, आज देश के पैसे का इस्तेमाल गरीब के लिए हो रहा।
➡प्रयागराज- यूपी BJP चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान का बयान, संजय निषाद से कई मुद्दों पर चर्चा हुई-धर्मेंद्र, निषाद पार्टी एनडीए का हिस्सा है- धर्मेंद्र, 'संजय निषाद सहयोगी हैं,मिलकर चुनाव लड़ेंगे', 'मछुआ समाज के कार्यक्रम में गृह मंत्री शामिल होंगे'।
➡प्रयागराज- केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान का बड़ा बयान, ‘यूपी में पिछली बार से ज्यादा सीटें जीतेगी बीजेपी’, यूपी को विकसित राज्य बनाया है- धर्मेंद्र प्रधान, यूपी में कानून व्यवस्था में सुधार हुआ है-धर्मेंद्र प्रधान, कोरोना का कुशल प्रबंधन किया- धर्मेंद्र प्रधान।
➡भदोही- फरियादी ने अपने ऊपर डाला मिट्टी का तेल, फरियादी ने तेल डालकर आत्महत्या की कोशिश की, खेत पर अतिक्रमण का फरियादी ने लगाया आरोप, लेखपाल पर लगाया सुविधा शुल्क मांगने का आरोप, 40 हजार रुपये सुविधा शुल्क मांगने का आरोप, भदोही तहसील क्षेत्र के मर्दनपुर गांव का मामला।
➡मेरठ- बंद पड़े मीट प्लांट में डकैती का खुलासा, मामले में 8 बदमाश हुए गिरफ्तार, बसपा के पूर्व मंत्री के भाई का है प्लांट, याकूब कुरैशी के भाई का है मीट प्लांट, गार्ड को बंधक बनाकर बंदूक,सामान लूटा था, लाइसेंसी,बंदूक,कार,स्कूटी हुई बरामद, खरखौदा पुलिस,सर्विलांस टीम को मिली सफलता।
➡आगरा- गुजरात की दवा फैक्ट्री में हादसे का मामला, आगरा के तीन युवकों की गई थी जान, तीनों युवकों के शव शमशाबाद पहुंचे, दो सगे भाइयों समेत तीन की हुई थी मौत, शव पहुंचते ही परिवार में मचा कोहराम, शमशाबाद के टोला के रहने वाले थे मृतक।
➡सुल्तानपुर- पूर्वांचल एक्सप्रेस पर एयर स्ट्रिप बनकर तैयार, लड़ाकू विमान के उतरने,उड़ान भरने के लिए बनी एयर स्ट्रिप, करीब 3200 मीटर लंबी,64 मीटर चौड़ी है एयर स्ट्रिप, 16 नवंबर को पीएम मोदी कर सकते हैं उद्घाटन, जयसिंहपुर के अरवल कीरी में बनाई गई एयर स्ट्रिप।
➡बरेली- पीस पार्टी की सम्पूर्ण स्वराज यात्रा पहुंची बरेली, प्रदेश प्रभारी मोहम्मद इरफान यात्रा लेकर पहुंचे, यात्रा का बरेली में हुआ जगह जगह स्वागत, यूपी में 300 सीटों पर चुनाव लड़ेगी पीस पार्टी।
➡अलीगढ़- जेब कतरे ने किसान की काटी जेब, जेब में रखे 1.06 लाख किये पार, सूचना पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी, महुआखेड़ा के बोनेर चौराहे की घटना
➡रायबरेली- सवारियों से भरी बस खड़े ट्रक से टकराई, बस सवार एक दर्जन यात्री गंभीर घायल, घायलों को जिला अस्पताल भेजा गया, बछरांवा थाने के पहरावा के पास की घटना।
➡अमेठी- संदिग्ध हालत में विवाहिता की ससुराल में मौत, सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेजा, अमेठी कोतवाली के पुरवा महमदपुर की घटना।
➡सुल्तानपुर- 16 नवंबर को पीएम मोदी का संभावित दौरा, पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का पीएम करेंगे उद्घाटन, जनसभा को भी संबोधित करेंगे पीएम मोदी, जयसिंहपुर क्षेत्र के अरवल कीरी में होगी जनसभा।

Comments

संवाददाता / ब्यूरो चीफ भर्ती प्रक्रिया साक्षात्कार हेतु आवेदन 👉 https://bit.ly/35fVFRt

28 जून 2022

01 अगस्त 2022

08 जून 2022

21 जून 2022

15 जून 2022

06 अगस्त 2022

17 जून 2022

27 जुलाई 2022

03 जून 2022

समाजशास्त्र विभाग ने किया श्रमिक दिवस का आयोजन