समाचार पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें

23 मार्च 2024

Image
➡लखनऊ- सूत्रों के हवाले से खबर,एक दर्जन सीटों पर चुनाव लड़ेगी अपना दल (K),सपा से गठबंधन टूटने के बाद लिया बड़ा फैसला,11 बजे प्रेसवार्ता में पल्लवी पटेल कर सकती हैं घोषणा,अभी तक अपना दल (K) ने 3 सीटों पर प्रत्याशी उतारे,प्रतापगढ़, बांदा, भदोही, प्रयागराज में प्रत्याशी उतार सकती हैं,वाराणसी, चंदौली, राबर्ट्सगंज में प्रत्याशी दे सकती है पार्टी. ➡लखनऊ- भाजपा लगभग 300 रैलियां और सभाएं करेगी,भाजपा चुनाव संचालन समिति में तय हुई जिम्मेदारी,स्वतंत्रदेव सिंह को मिली रैलियों की जिम्मेदारी,जितिन प्रसाद अन्य व्यवस्थाओं पर रखेंगे नजर,मंत्री जेपीएस राठौर बाकी चुनाव प्रबंधन देखेंगे,पीएम मोदी, सीएम योगी की रैली हर क्षेत्र में होगी. ➡ग़ाज़ियाबाद- शातिर चेन स्नेचर मुठभेड़ में हुआ घायल,साहिबाबाद इलाके में महिला से की थी चेन स्नेचिंग,गिरफ्तारी के बाद भागने की कोशिश की थी,असलहा बरामदगी के दौरान भागने की कोशिश की थी,पुलिस की जवाबी कार्रवाई में लगी गोली,साहिबाबाद थाना क्षेत्र में हुई मुठभेड़. ➡ग्रेटर नोएडा- एल्विश यादव के मामले में आज सुनवाई होगी,एल्विश की जमानत याचिका पर आज सुनवाई,NDPS कोर्ट में जमानत याचिका पर आ

18 नवम्बर 2021


✴️मेरठ : मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत ‘ मिशन शक्तिः महिला सशक्तिकरण और लैंगिक न्याय’ विषय पर वेबिनार का आयोजन
आज दिनांक 18.11.2021 को शहीद मंगल पांडे राजकीय स्नातकोत्तर महिला महाविद्यालय मेरठ द्वारा उत्तर प्रदेश सरकार की महत्वपूर्ण योजना 'मिशन शक्ति' के तृतीय चरण के अंतर्गत महाविद्यालय और द्विभाषीय मीडिया जर्नल ‘कम्यूनिकेशन टुडे’ के संयुक्त तत्वावधान में एक ऑनलाइन राष्ट्रीय वेबीनार का आयोजन किया गया जिसका विषय था ‘ मिशन शक्ति और लैंगिक न्याय’। आयोजित वेबीनार की अध्यक्षता महाविद्यालय प्राचार्य प्रो. अंजू सिंह ने की। कार्यक्रम का उद्घाटन मां शारदे की वंदना से आयोजन सचिव डॉ. उषा साहनी ने किया। तत्पश्चात महाविद्यालय प्राचार्य प्रो. अंजू सिंह ने सभी अतिथियों का औपचारिक स्वागत करते हुए अध्यक्षीय उद्बोधन प्रस्तुत किया। विषय प्रवर्तन करते हुए राजस्थान विश्वविद्यालय के जनसंचार केंद्र के पूर्व अध्यक्ष एवं कम्युनिकेशन टुडे के संपादक प्रोफ़ेसर संजीव भाणावत ने कहा कि महिला सुरक्षा लैंगिक असमानता लैंगिक न्याय और महिला सुरक्षा जैसे विषय लंबे समय से चर्चा के विषय बने हुए हैं ।अब समय आ गया है जब हमें महिलाओं के प्रति व्यवहारात्मक परिवर्तन की दृष्टि से पूरे समाज को तैयार करना होगा। राजस्थान महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष प्रो. लाड कुमारी जैन कहा कि हमने महिला को देवी मानते हुए उसे दीन और अबला के रूप में परिवर्तित कर दिया है जो उसके साथ नाइंसाफी है। गर्भ से शमशान तक उसे यह अहसास कराया जाता है कि वह कमजोर और पुरुषों पर आश्रित है । पुत्र प्राप्ति की चाह की सामाजिक मानसिकता को बदलने के लिए हमें व्यापक व्यूह रचना तैयार करनी होगी। आकाशवाणी दिल्ली के सहायक निदेशक जैनेंद्र सिंह ने कहा कि लैंगिक समानता की बात करते समय हम अक्सर थर्ड जेंडर को भूल जाते हैं उन्हें भी मुख्यधारा में लाने के लिए हमें अभी बहुत कुछ करने की आवश्यकता है महिला सशक्तिकरण की दिशा में सार्वजनिक सेवा प्रसारण माध्यमों की भूमिका की उन्होंने विस्तार से व्याख्या की। भारतीय प्रशासनिक सेवाओं की राजस्थान की सेवानिवृत्त पूर्व अधिकारी स्नेह लता पवार ने महिलाओं को स्वतंत्र इकाई के रूप में समझने की आवश्यकता महसूस की। उन्होंने कहा कि अब परिदृश्य में काफी बदलाव हुआ है लेकिन हमें उन्हें आर्थिक स्वावलंबी बनाने के लिए भी तैयारी करनी होगी। इलाहाबाद की युवा एडवोकेट रूपल त्रिपाठी ने हिंदू उत्तराधिकार अधिनियम की बात करते हुए कहा कि अब पुत्र और पुत्री को पैतृक संपत्ति से समान अधिकार दिए गए हैं उन्होंने महिला सुरक्षा के विभिन्न संवैधानिक और कानूनी पहलुओं की चर्चा कर महिलाओं से निर्भीकता से कार्यस्थल पर कार्य करने की अपील की। मिशन शक्ति समन्वयक डॉ. लता कुमार एसोसिएट प्रोफेसर-समाजशास्त्र ने सभी अतिथियों और वक्ताओं का आभार प्रकट किया। कार्यक्रम का संचालन आयोजन सचिव डा. उषा साहनी सहायक प्रोफेसर- अंग्रेज़ी ने किया। गूगल मीट पर आयोजित यह वेबिनार लगभग ढाई घंटे तक संचालित रही जिसमें देश के विभिन्न भागों से लगभग 100 से अधिक विद्वानों, प्राध्यापकों, शोधार्थियों और छात्र-छात्राओं ने पंजीकरण कराया और प्रतिभागिता की।
डा. लता कुमार मीडिया प्रभारी


✴️ उदयपुर : उदयपुर में सेक्टर 14 स्थित निवास पर पूर्व उप मुख्य मंत्री एवम पूर्व पीसीसी अध्यक्ष माननीय सचिन पायलट साहब ने पधारे।
जैन परम्पराओ के अनुसार मेरे परिवार जनों ने मंगल आरती कर स्वागत किया तथा भगवान श्री आदिनाथ के प्रतिमा भेट कर उपरणा धारण करा अभिनंदन किया।इस अवसर पर पधारे मसुदा विधायक श्री राकेश जी पारीक,पीसीसी सचिव महेंद्रसिंह जी खेड़ी,प्रदेश के वरिष्ठ युवा कांग्रेस नेता संग्राम सिंह जी गुर्जर,पीसीसी सदस्य गोवर्धन सिंह जी चौहान एवम अन्य कांग्रेस नेताओं का भी स्वागत किया गया।माननीय पायलट साहब ने मेरे जैसे छोटे कांग्रेस कार्यकर्ता के परिवार के मध्य पधार कर हमारा ही नही हर आम कार्यकर्ता का मनोबल एवम मान सम्मान को बढ़ाया ct है,जिसके लिए मेरे परिवार की ओर से उनका विनम्र भाव से आभार व्यक्त करता हूं।
प्रेषक-बाबुलाल जैन निवर्तमान प्रदेशाध्यक्ष शिक्षक प्रकोष्ठ एवम सदस्य पीसीसी।मु•उदयपुर। रिर्पोट लक्ष्मण गोरण

✴️सरकार द्वारा सीवरेज लाइन के लिए व सेफ्टी टैंक की समस्या को देखते हुए तीन गाड़ी नगर निगम उदयपुर को दी महापौर ने किया तीन सिवरेज वाहनों का उद्घाटन।
नाली एवं सीवरेज लाइन सफाई हेतु होगा उपयोग।
उदयपुर । बजट घोषणा वर्ष 2020-21 में आवंटित सिवरेज वाहनों का नगर निगम महापौर गोविंद सिंह टाक, उप महापौर पारस सिंघवी द्वारा उद्घाटन किया गया।
नगर निगम गैराज समिति अध्यक्ष मनोहर चौधरी ने बताया कि बजट घोषणा वर्ष 2020-21 में आवंटित सिवरेज वाहनों का बुधवार को नगर निगम महापौर गोविंद सिंह टाक एवं उप महापौर पारस सिंघवी के कर कमलों द्वारा उद्घाटन किया गया। निगम को 32.05 लाख रुपए की लागत से सीवरेज जेटिंग कम सक्शन मशीन जिसकी क्षमता 4500 लीटर है एवं 33.20 लाख रुपए की लागत से दो सीवर सक्शन मशीन दो हजार लीटर क्षमता वाले उपलब्ध करवाए गए। इन मशीनों से माध्यम से बड़े बड़े नालों में जमा गंदगी कुछ ही मिनटों में साफ हो जाएगी। यह मशीन बड़े-बड़े पत्थर एवं मिट्टी को भी वैक्यूम के माध्यम से नाली से बाहर निकाल लेगी। मशीन पूरी तरह स्वचालित है। इसी के साथ दो सीवर मशीन भी नगर निगम द्वारा क्रय की गई है। शहर में तो लगभग पूरी तरह से सिवर लाइन लग चुकी है फिर भी शहर के बाहर जहां पर अभी तक सीवर लाइन उपलब्ध नहीं है उन मकानों हेतु मशीन को क्रय किया गया है। यह मशीन भी एडवांस टेक्नोलॉजी पर आधारित है। इन मशीनों के आने के पश्चात अब कर्मचारी को नालों में उतर कर गंदगी साफ नहीं करनी पड़ेगी। चौधरी ने बताया कि तीन मशीनों के साथ दो और मशीन नगर निगम को उपलब्ध करवाई जा रही है जिसका भी जल्द ही उद्घाटन किया जाएगा।
कार्यक्रम में निर्माण समिति अध्यक्ष ताराचंद जैन, अतिक्रमण निरोधक समिति अध्यक्ष छोगालाल भोई, राजस्व समिति अध्यक्ष अरविंद जारोली, कच्ची बस्ती सुधार समिति अध्यक्ष देवेंद्र साहू, भवन अनुमति निर्माण समिति अध्यक्ष श्री आशीष कोठारी, महिला एवं बाल विकास समिति अध्यक्ष रेखा ऊंटवाल, आपदा प्रबंधन समिति अध्यक्ष महेंद्र भगोरा, पार्षद रमेश जैन, शंकर चंदेल, विनोद जैन, डॉक्टर शिल्पा पामेचा, पूनम चद मोर, देवेंद्र पुजारी, हीरा देवी, पूनम सिंह रावत, मुकेश शर्मा, आशा सोनी, कुसुम पंवार, संतोष मेनारिया, माधुरी राठौड़, मोहन गुर्जर, मुकेश गमेती, करण मल जारोली, विद्या भावसार  सहित कई पार्षद एवं नगर निगम गैराज अधीक्षक लखन लाल बैरवा उपस्थित रहे।


✴️मेरठ : छात्राओं को मेंस्ट्रूअल हाइजीन टिप्स एवं ऑटोमेटिक सेनेटरी नैपकिन वेंडिंग मशीन का डेमो दिया ।
आज दिनांक 18 नवंबर 2021 को शहीद मंगल पांडे राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय माधवपुरम मेरठ में छात्राओं को मेंस्ट्रूअल हाइजीन के बारे में टिप्स दिए गए साथ ही महाविद्यालय में उपस्थित ऑटोमेटिक सेनेटरी नैपकिन वेंडिंग मशीन को प्रयोग करने का तरीका बताया गया।
इस मशीन में ₹5 का सिक्का डालने पर इमरजेंसी की के समय में छात्राएं कभी भी सेनेटरी नैपकिन निकालकर इस्तेमाल कर सकती है ।
कार्यक्रम का आयोजन डॉ कुमकुम असिस्टेंट प्रोफेसर जंतु विज्ञान विभाग एवं डॉक्टर गौरी असिस्टेंट प्रोफेसर गृह विज्ञान विभाग के द्वारा किया किया गया। डॉ कुमकुम ने छात्राओं को मासिक धर्म एवं उससे संबंधित स्वच्छता के टिप्स दिए एवं डॉक्टर गौरी ने वेंडिंग मशीन के बारे में बताया तथा उसका डेमो करके दिखाया। महाविद्यालय की प्राचार्य अंजू सिंह ने भी छात्राओं से मेंस्ट्रूअल हाइजीन का ध्यान रखने की अपील की एवं महाविद्यालय में उपस्थित वेंडिंग मशीन का आवश्यकता पड़ने पर उपयोग करने को भी कहा।

➡दिल्ली- ED डायरेक्टर संजय मिश्रा का कार्यकाल बढ़ाया, मोदी सरकार ने ED डायरेक्टर का कार्यकाल बढ़ाया, संजय कुमार मिश्रा का कार्यकाल एक साल बढ़ाया, संजय मिश्रा पिछले तीन सालों से इस पद पर हैं। 

➡लखनऊ- रिटायर्ड IAS अजय जोशी के घर चोरी का मामला, आरोपी नौकरों के पिता को भी किया गया अरेस्ट, सामान बेचने की फिराक में लगा था बाबू राम अरेस्ट, IAS के नौकरों ने की थी 50 लाख से अधिक की चोरी, पुलिस दोनों नौकरों को पहले ही भेज चुकी है जेल, नौकरों ने अपने पिता के पास रखा था चोरी का सामान, गोमतीनगर विस्तार पुलिस ने किया गिरफ्तार। 

➡लखनऊ- भारतीय जनता पार्टी को 4 दलों का समर्थन, हिस्सेदारी मोर्चा के 4 दलों का BJP को समर्थन, स्वतंत्र देव सिंह की मौजूदगी में समर्थन दिया, केवट राम धनी बिंद के नेतृत्व में 4 घटक दल प्रगतिशील समाज पार्टी,सामाजिक न्याय नवलोक पार्टी, राष्ट्रीय जलवंशी क्रांतिदल,मानव क्रांति पार्टी चारों पार्टियों के अध्यक्षों ने अपना समर्थन दिया।

➡लखनऊ- विश्व बैंक की क्षेत्रीय निदेशक की सीएम से मुलाकात, सीएम योगी आदित्यनाथ से मिलीं लिनी शेरबुर्न ब्रेंज, सीएम योगी आदित्यनाथ से शिष्टाचार मुलाकात की, मुख्यमंत्री आवास पर शिष्टाचार मुलाकात की। 

➡लखनऊ- नाबालिग को भगा ले जाने का मामला, पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार, लाखो के जेवरात,7 लाख रुपए बरामद, बहला फुसलाकर भगा ले गए थे आरोपी, गाजीपुर पुलिस ने की गिरफ्तारी।

➡मुजफ्फरनगर-  मुजफ्फरनगर में पुलिस का ऑपरेशन क्लीन जारी, चेकिंग के दौरान पुलिस और गोकशों के बीच मुठभेड़, मुठभेड में 2 गोकश पैर में गोली लगने से घायल, घायल गोकशों पर हत्या, गोकशी के 21 मुकदमे, 1 बाइक,2 तमंचे व 6 कारतूस और गोमांस बरामद, पुलिस ने घायलों को हॉस्पिटल में कराया भर्ती, जानसठ कोतवाली के अहरोड़ा मार्ग पर हुई मुठभेड़। 

➡कानपुर-  चर्चित सैडलरी कारोबारी समीर ऑबेरॉय अरेस्ट, धोखाधड़ी के आरोप में पुलिस ने किया अरेस्ट, बेनाझाबर में बनी फैक्ट्री से गिरफ्तारी की गई, फर्जी वसीयत से हड़पी थी भाई की जायदाद, धोखाधड़ी के शिकार बड़े भाई की सदमे से हुई थी मौत, स्वरूप नगर पुलिस ने की गिरफ्तारी। 

➡मुजफ्फरनगर-  नोएडा के बाद मुजफ्फरनगर में भी स्कूल बंद, वायु प्रदूषण को लेकर स्कूल, कॉलेज बंद किए, वायु प्रदूषण को लेकर जिलाधिकारी का आदेश सरकारी,निजी स्कूलों को बंद करने के आदेश, जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह ने दिया आदेश, बढ़ते वायु प्रदूषण को लेकर डीएम का फैसला, अगले आदेशों तक सभी स्कूल कॉलेज बंद किए। 

➡लखीमपुर खीरी- लखीमपुर खीरी में हिंसा का मामला, न्यायिक आयोग ने जांच शुरू की आयोग अध्यक्ष प्रदीप श्रीवास्तव ने जांच शुरू की, तिकुनिया पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया, घटनास्थल पर पहुंचकर नक्शा तैयार किया, फॉरेंसिक टीम के साथ मौका मुआयना किया, 6 सदस्यीय टीम के साथ न्यायिक आयोग अध्यक्ष पहुंचे।

➡आजमगढ़- आजमगढ़ में अखिलेश यादव की विजय रथ यात्रा, आज़मगढ़ पहुंचते ही अखिलेश का जोरदार स्वागत, पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर चल ही विजय रथ यात्रा, कार्यकर्ताओं ने अखिलेश का जोरदार स्वागत किया, गाजीपुर से लखनऊ आ रही है विजय रथ यात्रा। 

➡कन्नौज- पेशी पर आए बंदी ने सुसाइड की कोशिश की, जिला न्यायालय में आत्महत्या का किया प्रयास, ब्लेड से हाथ की नस काटकर जान देने की कोशिश, पुलिस कर्मियों ने जिला अस्पताल में कराया भर्ती, सदर कोतवाली क्षेत्र के गंगागंज का निवासी है बंदी। 

➡मुरादाबाद- भाजपा की चुनाव प्रबंधन समिति की मीटिंग, मुरादाबाद के पंचायत भवन में बैठक आयोजित, प्रदेश प्रभारी राधा मोहन, सुनील बंसल मौजूद, कैबिनेट मंत्री चौधरी भूपेंद्र सिंह,पदाधिकारी मौजूद, यूपी चुनाव को लेकर भाजपा नेता कर रहे मंथन।

➡रामपुर- जिला प्रशासन ने 30 साल पुराना कब्जा हटवाया, ग्राम समाज की ज़मीन पर कुछ लोगों का कब्जा था, गांव में सचिवालय के लिए नहीं मिल पा रही थी जगह, एसडीएम तहसीलदार ने हटवाया अवैध कब्जा,  थाना पटवाई के ग्राम वीसरी गांव का मामला।

➡सुल्तानपुर- थोड़ी देर में सुल्तानपुर पहुंचेंगे अखिलेश यादव, पूर्व MLA संतोष पांडेय पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पहुंचे, हजारों समर्थकों के साथ अखिलेश का स्वागत करेंगे, एक्सप्रेस-वे पर ढोल नगाड़े के साथ झूम रहे कार्यकर्ता।  

➡गोरखपुर- युवती की हत्या के मामले में गिरफ्तारी, हत्या में वांछित अभियुक्त गिरफ्तार, महाराष्ट्र के पालघर में हत्या कर फरार था, अभियुक्त विशाल सिंह को किया गिरफ्तार, गोरखपुर के रेलवे बस स्टेशन से हुई गिरफ्तारी। 

➡सीतापुर- युवक की गोली मारकर हत्या से सनसनी, बाइक सवार युवक की गोली मारकर हत्या, युवक की हत्या कर आरोपी मौके से फरार, अस्पताल लाते समय युवक की हुईं मौत, इमलिया सुल्तानपुर थाना क्षेत्र की घटना। 

➡बाराबंकी- एनजीटी के सख्त निर्देशों की अनदेखी, कूड़े के ढेर में लगाई जा रही आग, कूड़े के ढेर जलने से फैला प्रदूषण, लगातार बढ़ता जा रहा है वायु प्रदूषण, कोतवाली बदोसराय कस्बे का मामला।

➡बलिया- धान क्रय केंद्र पर भ्रष्टाचार का खेल, खरीदारी नहीं होने पर भड़के किसान, क्रय केंद्र पर पहुंचे जिलाधिकारी, मंडलायुक्त बातचीत के बाद शुरू हुई खरीदारी, रसडा मंडी का मामला।

➡हापुड़- बेखौफ दबंग ने युवक की हत्या की, दबंग ने युवक पर ईंट से किया हमला, हमले में युवक की मौके पर हुई मौत, दबंग युवक हत्या कर मौके से फ़रार, हाफिजपुर के चितौली गांव की घटना। 

➡जौनपुर- किशोरी का शव मिलने से सनसनी, तालाब में पड़ा मिला किशोरी का शव, पुलिस शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा, गौराबादशाहपुर के चोरसंड का मामला। 

➡बुलंदशहर- रोडवेज बस ने बाइक सवार को रौंदा, हादसे में 2 लोगों की मौके पर मौत, मासूम समेत महिला की हुई मौत, हादसे में 1 घायल,अस्पताल में भर्ती, खुर्जा नगर के अलीगढ़ चुंगी के पास की घटना।

➡सीतापुर- तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर नहर में पलटी, कार सवार युवकों ने तैर कर बचाई अपनी जान, सभी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कराया भर्ती, थाना रामपुर मथुरा इलाके का मामला। 

➡बाराबंकी-  एनजीटी के सख्त निर्देशों की अनदेखी, कूड़े के ढेर में लगाई जा रही आग, कूड़े के ढेर जलने से फैला प्रदूषण, लगातार बढ़ता जा रहा है वायु प्रदूषण, कोतवाली बदोसराय कस्बे का मामला।

➡बांदा- युवक की निर्मम हत्या का मामला, पुलिस ने हत्यारोपियों को किया अरेस्ट, हत्यारोपी प्रेमिका समेत 3 लोग अरेस्ट, मटौंध थाना क्षेत्र भूरागढ़ का मामला।

➡आजमगढ़- अखिलेश की विजय रथ यात्रा पहुंची आजमगढ़, अखिलेश यादव के संसदीय क्षेत्र पहुंची रथ यात्रा, रथयात्रा ने आजमगढ़ की सीमा में प्रवेश किया, पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे चल रही है विजय रथ यात्रा ।

Comments

संवाददाता / ब्यूरो चीफ भर्ती प्रक्रिया साक्षात्कार हेतु आवेदन 👉 https://bit.ly/35fVFRt

28 जून 2022

01 अगस्त 2022

08 जून 2022

21 जून 2022

15 जून 2022

06 अगस्त 2022

17 जून 2022

27 जुलाई 2022

03 जून 2022

समाजशास्त्र विभाग ने किया श्रमिक दिवस का आयोजन